Tag: aaj market kyu gir raha hai

  • Tunwal E-Motors IPO: कल से खुल रहा है 115 करोड रुपए का आईपीओ, जाने पूरी डिटेल्स

    Tunwal E-Motors IPO: कल से खुल रहा है 115 करोड रुपए का आईपीओ, जाने पूरी डिटेल्स

    Tunwal E-Motors IPO: टुनवाल ई-मोटर्स का आईपीओ 15 जुलाई, 2024 को सदस्यता के लिए खुलेगा और 18 जुलाई, 2024 को बंद होगा। इस आईपीओ के जरिए कंपनी 115 करोड रुपए जुटाना चाहती है. इस आईपीओ में कुछ शेयर ऑफर फॉर सेल के तहत भी जारी किए जाएंगे।आज हम इस आर्टिकल में Tunwal E-Motors IPO GMP, Date, Price, Allotment, Listing आदि के बारे में जानेंगे.

    Tunwal E-Motors IPO Review

    इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली कंपनी टुनवाल ई-मोटर्स का आईपीओ सोमवार, 15 जुलाई, 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और निवेशक इस आईपीओ में गुरुवार,18 जुलाई, 2024 तक निवेश कर सकते हैं. टुनवाल ई-मोटर्स कंपनी इस आईपीओ के जरिए 115.64 करोड रुपए जुटाना चाहती है.

    इलेक्ट्रिकल वाहन बनाने वाली कंपनी इस आईपीओ में 138.5 लाख नए शेयर जारी करेगी। जिसकी कीमत से 81.72 करोड रुपए है. 33.93 करोड रुपए के 57.5 लाख शेयरों को ऑफर फॉर सेल के तहत जारी किया जाएगा।

    IPO Open Date सोमवार 15 जुलाई 2024
    IPO Close Date गुरुवार 18 जुलाई 2024
    Price Band  ₹59 प्रति शेयर
    Lot Size 2000 शेयर
    Fresh Issue 13,850,000 शेयर
    Basis of Allotment शुक्रवार 19 जुलाई 2024
    Listing Date मंगलवार 23 जुलाई 2024
    Face Value ₹2 प्रति शेयर
    Issue Type Fixed Price Issue IPO
    Listing At NSE, SME

    Tunwal E-Motors IPO Price

    टुनवाल ई-मोटर्स आईपीओ का प्राइस बैंड ₹59 प्रति शेयर तय किया गया है. आईपीओ का लॉट साइज 2000 शेयर का है. खुदरा निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम 118,000 रूपये का निवेश करना होगा। वहीं गैर संस्थागत निवेशकों के लिए कम से कम लॉट साइज दो लॉट का है, जिसके लिए उन्हें 236,000 रूपये का निवेश करना होगा।

    Sati Poly Plast IPO: निवेश करने के लिए हो जाइए तैयार, अभी भी बाकी है दो दिन

    Tunwal E-Motors IPO Allotment

    टुनवाल ई-मोटर्स आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों को शेयर शुक्रवार, 19 जुलाई, 2024 को अलॉट किए जाएंगे। वहीं जो लोग आईपीओ का हिस्सा नहीं बन सकते उन्हें सोमवार, 22 जुलाई, 2024 को रिफंड दिया जाएगा।

    कुल ऑफर का 50% हिस्सा खुदरा निवेशकों के लिए और 50% हिस्सा अन्य निवेशकों के लिए आरक्षित किया गया है. टुनवाल ई-मोटर्स कंपनी के शेयरों के फेस वैल्यू ₹2 प्रति शेयर तय की गई है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टुनवाल ई-मोटर्स एक SME आईपीओ है.

    Tunwal E-Motors IPO Listing

    टुनवाल ई-मोटर्स आईपीओ की लिस्टिंग NSE और SME पर मंगलवार, 23 जुलाई, 2024 को होगी। झूमरमल पन्नाराम तुनवाल, अमितकुमार पन्नाराम माली और झूमरमल पन्नाराम तुनवाल एचयूएफ कंपनी के प्रमोटर है.

    Prizor Viztech IPO: 12 तारीख को खुलने जा रहा है सुरक्षा और निगरानी करने वाली कंपनी का आईपीओ

    Tunwal E-Motors IPO GMP

    इन्वेस्टर गेन की रिपोर्ट के अनुसार Tunwal E-Motors IPO GMP 25 रुपए पर है। यानी कि निवेशकों को पहले ही दिन 42% का मुनाफा हो सकता है। इस हिसाब से आईपीओ की लिस्टिंग 84 रुपए पर हो सकती है। आपको बता दें कि जीएमपी घटती या बढ़ती रहती है।

    Tunwal E-Motors Ltd के बारे में

    टुनवाल ई-मोटर्स लिमिटेड की स्थापना दिसंबर 2018 में हुई थी. यह एक इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली कंपनी है, जो उच्च गुणवत्ता के इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहनों के डिजाइन, विकास, निर्माण और वितरण में माहिर है. इस कंपनी ने ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए लोकल मार्केट में 23 से अधिक अलग-अलग प्रकार के मॉडल पेश किए हैं. 19 राज्यों में कंपनी के पास 256 से अधिक डीलरों का नेटवर्क है जो ग्राहकों को रखरखाव, बैटरी मैनेजमेंट, डायग्नोस्टिक्स, सेफ्टी चेक्स जैसी सेवाएं प्रदान करते हैं.

    Disclaimer

    Bharat times कर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें।

  • IREDA Share Price Target: 400 रुपए के पार जाएगा यह स्टॉक, पिछले हफ्ते दिया 22% का रिटर्न

    IREDA Share Price Target: 400 रुपए के पार जाएगा यह स्टॉक, पिछले हफ्ते दिया 22% का रिटर्न

    IREDA Share Price Target: इरेडा का शेयर शुक्रवार को 0.57 अंक या 0.20 प्रतिशत की बढ़त के साथ 284 रुपए पर बंद हुआ था। मार्केट एक्सपर्ट ने अगले 6 महीनो के लिए इरेडा के शेयर का टारगेट 400 रुपए बताया है।

    IREDA Quarterly Results

    भारत सरकार की अक्षय ऊर्जा कंपनी इरेड़ा साल 2025 की पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिए है। इरेड़ा की 12 जुलाई 2024 को बोर्ड मीटिंग हुई थी जिसमें कंपनी ने साल 2025 की पहली तिमाही के नतीजे जारी किए हैं. इस पीएसयू ने तिमाही में 383.69 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जो पिछले साल की समान तिमाही से 30 प्रतिशत अधिक है. यह लाभ मुख्य रूप से उच्च राजस्व के कारण हुआ. पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में इरेडा ने 294.58 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था.

    पिछले वित्त वर्ष की मार्च तिमाही में इरेडा ने कहा था कि उसकी बिक्री 1340 करोड़ रुपए और उसका शुद्ध प्रॉफिट 337.38 करोड़ रुपए हो गया है। साल 2024 की मार्च तिमाही में IREDA ने 23407 करोड़ रुपए के लोन को मंजूरी दी थी जो पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 98.42% अधिक है। इरेडा ने नवंबर में आईपीओ लॉन्च किया था और 29 नवंबर 2023 को कंपनी शेयर बाजार में लिस्ट हुई थी।

    BHEL Share Price: तगड़ा रिटर्न देगा ये महारत्न PSU Stock, अभी Buy करने का है अच्छा मौका

    IREDA Share Price Target

    इरेडा अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में भारत की दिग्गज कंपनियों में से एक है। इरेडा के पहली तिमाही के नतीजे अच्छे आए हैं और आगे पॉजिटिव संकेत मिल रहा है. इसी बीच मार्केट एक्सपोर्ट आशीष माहेश्वरी ने इरेडा के शेयर को बाय करने की सलाह दी है और कहां है कि 30% से ज्यादा का रिटर्न देखने को मिल सकता है. मार्केट एक्सपर्ट ने इरेडा के स्टॉक के लिए अगले 6 महीनो के लिए 400 रुपए का टारगेट प्राइस बताया है.

    Best Stocks To Buy: 5-15 दिनों में ये 5 स्टॉक देंगे जबरदस्त रिटर्न, बजट से पहले बुक करें प्रॉफिट

    IREDA Share Price

    IREDA का शेयर शुक्रवार को 0.57 अंक या 0.20 प्रतिशत की बढ़त के साथ 284 रुपए पर बंद हुआ था इरेडा के शेयर का 52 वीक लो ₹50 और 52 वीक हाई 232 रुपए रहा है। इरेडा के स्टॉक ने पिछले महीने 28% का रिटर्न दिया था और पिछले 6 महीनों में 111% का रिटर्न दिया था। और पिछले पांच दिन में 12% से अधिक का रिटर्न दिया है।

    IREDA Ren. Energy के बारे में

    इरेडा एक ऐसी कंपनी है जो शेयर बाजार के निवेशकों को छोटी और लंबी अवधि में मल्टीबैगर रिटर्न दे सकती है। यह इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी लिमिटेड से जुड़ी हुई कंपनी है जो कि अक्षय ऊर्जा परियोजना के संचालन, रखरखाव और डेवलपमेंट के दिए वित्तीय सहायता एवं अन्य सेवाएं देती है। भारत सरकार के तहत आने वाली इरेड़ा को नवरत्न का दर्जा मिला हुआ है। इरेड़ा का मार्केट कैप 61000 करोड रुपए को छू गया है।

    डिस्क्लेमर

    bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें.

  • Share Market गिरने का क्या कारण है,आज मार्केट क्यों गिर रहा है?

    Share Market गिरने का क्या कारण है,आज मार्केट क्यों गिर रहा है?

    share market girne ka reason: अगर आप शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करते हैं और प्रॉफिट कमाना चाहते हैं तो मार्केट के बारे में अच्छी तरह से जानकारी लेनी चाहिए क्योंकि जब मार्केट गिरता है तो बहुत से लोगों का पैसा डूब जाता है। सवाल यह उठता है मार्केट कब और क्यों गिरता है?

    मार्केट गिरने के क्या कारण है? share market girne ka reason

    मार्केट गिरने का सबसे बड़ा कारण यह होता है जब इन्वेस्टरों को या जिन्होंने शेयर खरीद रखे हैं उन्हें लगता है कि आने वाले समय में मार्केट गिर सकता है या शेयर की कीमत कम हो सकती है, इसलिए हमें जल्दी से जल्दी शेयर बेच देना चाहिए. इस डर के कारण म्युचुअल फंड, रीटेल इन्वेस्टर या विदेशी इन्वेस्टर एक साथ बहुत सारे लोग अपने शेयर बेचने लग जाते हैं. वह एक साथ शेयर बेचते हैं तो शेयर का प्राइस निचे आता है, इसी कारण मार्केट एकदम से क्रेश हो जाता है और नीचे गिर जाता है।

    मार्केट नीचे क्यों गिर रहा है?

    मार्केट कई दिनों से जब लगातार बढ़ता जाता है, शेयर की कीमत लगातार बढ़ती जाती है, तो म्युचुअल फंड वाले रिटेल  इन्वेस्टर या विदेशी इन्वेस्टर उन्हें लगता है कि अब हमें प्रॉफिट निकाल लेना चाहिए. जब म्युचुअल फंड विदेशी इन्वेस्टर एक साथ प्रॉफिट बुकिंग करते हैं और अपने शेयर्स बेच देते हैं लाखों करोड़ों की संख्या के सेल ऑर्डर लगते हैं तो मार्केट एकदम से नीचे गिरता है और जब तक सैल आर्डर लगाते रहते हैं तब तक मार्केट गिरता ही रहता है।

    जब इन्वेस्टर को लगता है कि शेयर की कीमत काफी नीचे आ गई है, अब हमें शेयर बेचने ने की बजाय खरीदने चाहिए तो एक साथ लाखों की संख्या में बाय ऑर्डर लगते हैं तो वही शेयर वापस ऊपर उठने लग जाता है। मार्केट ऊपर उठने का और नीचे गिरने का यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण कारण होता है।

    Nestle India Dividend: नेस्ले इंडिया निवेशकों को देने जा रही है डिविडेंड का तोहफा

    Market kyu gir rha hai today

    इसका ताजा उदाहरण कुछ ही दिन पहले 3 जून और 4 जून 2024 को शेयर मार्केट में देखने को मिला है।

    2 जून को लोकसभा चुनाव 2024 के एग्जिट पोल आए थे जिनमें मोदी सरकार को 350 से लेकर 400 सीटें दिखाई जा रही थी. इसमें सभी इन्वेस्टर को लगा कि मोदी सरकार पूरी मजबूती के साथ पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने जा रही है तो शेयर मार्केट बहुत ज्यादा ग्रोथ करने वाला है, इसलिए एक साथ शेयर खरीदने के लाखों-करोड़ों ऑर्डर लगे इतने खरीददार एक साथ आए तो शेयर मार्केट बहुत तेजी के साथ अपने ऑल टाइम हाई पहुंच गया। कई शेयर के प्राइस 10 से लेकर 30 परसेंट तक चढ़ गए।

    आज मार्केट इतना क्यों गिरा ?

    इसके अगले ही दिन 4 जून को मार्केट एकदम क्रेश हो गया जितना एक दिन पहले हाई पहुंचा था उससे कहीं ज्यादा नीचे गिर गया. इसका साफ और स्पष्ट  कारण यह है की मार्केट अपने ऑल टाइम हाई पर था सभी शेयर्स के प्राइस बहुत ज्यादा थे बहुत से इन्वेस्टर प्राफिट में थे और उन्हें लगा की अभी प्रॉफिट बुक कर लेना चाहिए.

    आज मार्केट इतना क्यों गिरा ?

    दूसरा मुख्य कारण यह था कि जिस तरह से एग्जिट पोल में नतीजे दिखा रहे थे रियल में चुनाव के नतीजे वैसे आते नहीं दिख रहे थे और इन्वेस्टर के मन में डर बैठ गया कि आने वाली सरकार की नीतियां कैसी हो, शेयर के प्राइस पता नहीं कितने नीचे तक जा सकते हैं इसलिए हमें आज ही है बेच देना चाहिए. इसी कारण करोड़ों की संख्या में शेयर के सैल ऑर्डर लग गए एक साथ इतने सैल आर्डर लगने की वजह से मार्केट एकदम क्रेश हो गया और बहुत ज्यादा नीचे गिर गया।

    धीरे-धीरे चुनाव के नतीजों की तस्वीर साफ होती गई, बीजेपी को पूर्ण बहुमत तो नहीं मिला लेकिन बीजेपी गठबंधन को बहुमत मिल गया और अगले दिन ही यह बात साफ हो गई की मोदी जी के नेतृत्व में बीजेपी सरकार बनाने जा रही है. इसी वजह से शेयर मार्केट में खरीदारी दोबारा चालू हो गई और मार्केट दोबारा रिकवर करने लग गयी अगले दो-तीन दिनों में शेयर  प्राइस वापिस उपर आ गये ।

    सरल शब्दों में शेयर बाजार क्या है? Share Market kya hota hai

    शेयर के प्राइस गिरने के क्या कारण है?

    जब कोई कंपनी अचानक घाटे में चली जाए या सरकार उस पर कोई ऐसा नियम  लागू कर दे जिससे कंपनी की कमाई कम हो जाए , या कोई जुर्माना लगा दे, कंपनी को कोई मिला हुआ आर्डर कैंसिल हो जाए, तो कम्पनी का मार्केट कैप कम हो जाता है। इन्वेस्टर इस कंपनी के शेयर बेचने लग जाते हैं। इसकी वजह से शेयर की कीमत गिरने लगी जाती है।

    Disclaimer

    भारत टाइम्स पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें.