Tag: aaj market kyu gira

  • Nestle India Share price Target: गिरावट वाले बाजार में तगड़ा रिटर्न दे सकता है ये शेयर, नोट करें टारगेट प्राइस

    Nestle India Share price Target: गिरावट वाले बाजार में तगड़ा रिटर्न दे सकता है ये शेयर, नोट करें टारगेट प्राइस

    Nestle India Share price Target: नेस्ले इंडिया कंपनी के फंडामेंटल्स काफी मजबूत है। कंपनी का मार्केट कैप 2,53,111 करोड़ रुपए है। इन सभी को देखते हुए मार्केट एक्सपर्ट ने नेस्ले इंडिया के शेयर को बाय करने की सलाह दी है।

    Nestle India News in Hindi

    अगले हफ्ते बजट पेश किया जाएगा। बजट से पहले शेयर बाजार में मुनाफा वसूली देखने को मिली है। आज 19 जुलाई को भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली। इसी बीच मार्केट एक्सपर्ट ने नेस्ले इंडिया के शेयर को बाय करने की सलाह दी है।

    नेस्ले इंडिया स्टॉक के फंडामेंटल्स काफी मजबूत है और इस कंपनी का मार्केट के 2,53,111 करोड़ रुपए हैं। नेस्ले इंडिया के स्टॉक में 62.76% प्रमोटर्स के हिस्सेदारी है जो कि इसके मजबूत फंडामेंटल्स को दर्शाता है। इसके अलावा 16.09% रिटेल निवेशकों की 12.10% फॉरेन इंस्टीट्यूशंस की और 4.7% अदर निवेशकों की और 4.45% म्युचुअल फंड्स की हिस्सेदारी है।

    NHPC Share Price Target: देखें आपके बजट में सस्ता शेयर, शॉर्ट टर्म में देगा तगड़ा रिटर्न

    Nestle India Share Price Target

    मैगी, चॉकलेट बनाने वाली कंपनी नेस्ले इंडिया के स्टॉक को मार्केट एक्सपर्ट में बाय करने की सलाह दी है। मार्केट एक्सपर्ट ने नेस्ले इंडिया स्टॉक के लिए ₹3100 का टारगेट प्राइस बताया है।

    Nestle India Share price

    नेशनल इंडिया का शेयर आज 28.20 अंक या 1.11% की गिरावट के साथ 2597.85 रुपए पर बंद हुआ है। नेस्ले इंडिया का 52 वीक हाई 2769 रुपए रहा है और 52 वीक लो 2145 रहा है।

    नेस्ले इंडिया के शेयर ने पिछले एक महीने में लगभग दो प्रतिशत, तीन साल में 13% और 5 साल में 122% का रिटर्न दिया है। वहीं पिछले एक महीने में 0.29% की गिरावट देखने को मिली है।

    Nestle India Ltd के बारे में

    नेशनल इंडिया लिमिटेड कंपनी की स्थापना 1956 में हुई थी। यह कंपनी डेयरी उत्पाद, पोषण संबंधी उत्पाद, पेय पदार्थ, पैकेजिंग पदार्थ, तैयार व्यंजन जैसे मैगी, मैक्रोनी, पास्ता और खाना पकाने में सहायक सामग्री, चॉकलेट और कन्फेक्शनरी प्रोडक्ट बनाती है।

    Infosys Share Price Target: गिरते बाजार में रॉकेट बना शेयर, रखे नजर

    FAQ

    क्या मुझे नेस्ले इंडिया का स्टॉक खरीदना चाहिए?

    किसी भी स्टॉक को खरीदने से पहले हमें उसके फंडामेंटल्स को देखना चाहिए और उस कंपनी के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए। हमें यह ध्यान रखना होगा की वह स्टॉक अपने हाई पर ना हो, अगर हम किसी स्टॉक को उसके हाई पर खरीद लेते हैं तो हमें प्रॉफिट होने का चांस बहुत कम हो जाता है।

    क्या नेस्ले एक अच्छा स्टॉक है?

    कंपनी के मजबूत फंडामेंटल्स, डिविडेंड, ऑर्डर, बोनस और मार्केट कैप को देखकर हम यह पता कर सकते हैं कि कौन सा स्टॉक अच्छा है, इसलिए हमें किसी भी स्टॉक में इन्वेस्ट करने से पहले इन सभी चीजों पर ध्यान देना चाहिए और उस कंपनी से जुड़ी न्यूज़ पर भी ध्यान देना चाहिए।

    डिस्क्लेमर

    bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें।

  • Trident Share Price Target: 5 साल में दिया 516% का रिटर्न, देख टारगेट प्राइस

    Trident Share Price Target: 5 साल में दिया 516% का रिटर्न, देख टारगेट प्राइस

    Trident Share Price Target: ट्राइडेंट ने पिछले 5 सालों में निवेशकों को 516% का शानदार रिटर्न दिया है। मार्केट एक्सपर्ट ने ट्राइडेंट के शेयर को बाय करने की सलाह दी है और इसके लिए टारगेट प्राइस भी बताया है।

    Trident News in Hindi

    ट्राइडेंट के स्टॉक ने लंबे समय में निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। आज 19 जुलाई को बाजार में मुनाफा वसूली देखने को मिली। बजट से पहले ही निवेशकों ने प्रॉफिट बुक कर लिया है। निफ्टी और सेंसेक्स दोनों लाल निशान में बंद हुए। तो इसी बीच मार्केट एक्सपर्ट ने ट्राइडेंट के स्टॉक को बाय करने की सलाह दी है। ट्राइडेंट का मार्केट कैप 19151 करोड रुपए हैं। ट्राइडेंट के स्टॉक में 73.29% प्रमोटर्स की हिस्सेदारी है. इसके अलावा 24.12% रिटेल निवेशकों की और 2.63% फॉरेन इंस्टीट्यूशंस के हिस्सेदारी है।

    Trident Share Price Target

    ट्राइडेंट के स्टॉक में आज 1% की गिरावट देखने को मिली।इसी बीच मार्केट एक्सपर्ट में स्टॉक को बाय करने की सलाह दी है। मार्केट एक्सपर्ट में ट्राइडेंट के स्टॉक के लिए पहला 49 रुपए और दूसरा 57 रुपए टारगेट प्राइस बताया है।

    Infosys Share Price Target: गिरते बाजार में रॉकेट बना शेयर, रखे नजर

    Trident Share Price

    ट्राइडेंट का शेयर आज 0.58 अंक या 1.54% की गिरावट के साथ 36.98 पर बंद हुआ है। ट्राइडेंट का 52 वीक हाई 52.90 रुपए और 52 वीक लो 31.7 रुपए रहा है। स्टॉक की डिविडेंड यील्ड 0.96% है।

    Trident Share Price History

    ट्राइडेंट ने पिछले 1 साल में 12%, 3 साल में लगभग 111% और 5 साल में 516% का रिटर्न दिया है। वहीं ट्राइडेंट के स्टॉक में एक हफ्ते में 2%, एक महीने में 5% की गिरावट देखने को मिली है।

    Trident Ltd के बारे में

    Trident Ltd एक भारतीय कंपनी है। जो कपड़ा, कागज, धागा और रसायन बनाने का काम करती है। यह कंपनी टेरी टॉवल का सबसे बड़ा निर्माता है और दुनिया के सबसे बड़े होम टैक्सटाइल निर्माताओं में से एक है।

    Chambal Fertilisers Share Price Target: कमाई करने का शानदार मौका, 522 रुपए पर जा सकता है चंबल फर्टिलाइजर्स

    डिस्क्लेमर

    bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें।

  • Share Market गिरने का क्या कारण है,आज मार्केट क्यों गिर रहा है?

    Share Market गिरने का क्या कारण है,आज मार्केट क्यों गिर रहा है?

    share market girne ka reason: अगर आप शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करते हैं और प्रॉफिट कमाना चाहते हैं तो मार्केट के बारे में अच्छी तरह से जानकारी लेनी चाहिए क्योंकि जब मार्केट गिरता है तो बहुत से लोगों का पैसा डूब जाता है। सवाल यह उठता है मार्केट कब और क्यों गिरता है?

    मार्केट गिरने के क्या कारण है? share market girne ka reason

    मार्केट गिरने का सबसे बड़ा कारण यह होता है जब इन्वेस्टरों को या जिन्होंने शेयर खरीद रखे हैं उन्हें लगता है कि आने वाले समय में मार्केट गिर सकता है या शेयर की कीमत कम हो सकती है, इसलिए हमें जल्दी से जल्दी शेयर बेच देना चाहिए. इस डर के कारण म्युचुअल फंड, रीटेल इन्वेस्टर या विदेशी इन्वेस्टर एक साथ बहुत सारे लोग अपने शेयर बेचने लग जाते हैं. वह एक साथ शेयर बेचते हैं तो शेयर का प्राइस निचे आता है, इसी कारण मार्केट एकदम से क्रेश हो जाता है और नीचे गिर जाता है।

    मार्केट नीचे क्यों गिर रहा है?

    मार्केट कई दिनों से जब लगातार बढ़ता जाता है, शेयर की कीमत लगातार बढ़ती जाती है, तो म्युचुअल फंड वाले रिटेल  इन्वेस्टर या विदेशी इन्वेस्टर उन्हें लगता है कि अब हमें प्रॉफिट निकाल लेना चाहिए. जब म्युचुअल फंड विदेशी इन्वेस्टर एक साथ प्रॉफिट बुकिंग करते हैं और अपने शेयर्स बेच देते हैं लाखों करोड़ों की संख्या के सेल ऑर्डर लगते हैं तो मार्केट एकदम से नीचे गिरता है और जब तक सैल आर्डर लगाते रहते हैं तब तक मार्केट गिरता ही रहता है।

    जब इन्वेस्टर को लगता है कि शेयर की कीमत काफी नीचे आ गई है, अब हमें शेयर बेचने ने की बजाय खरीदने चाहिए तो एक साथ लाखों की संख्या में बाय ऑर्डर लगते हैं तो वही शेयर वापस ऊपर उठने लग जाता है। मार्केट ऊपर उठने का और नीचे गिरने का यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण कारण होता है।

    Nestle India Dividend: नेस्ले इंडिया निवेशकों को देने जा रही है डिविडेंड का तोहफा

    Market kyu gir rha hai today

    इसका ताजा उदाहरण कुछ ही दिन पहले 3 जून और 4 जून 2024 को शेयर मार्केट में देखने को मिला है।

    2 जून को लोकसभा चुनाव 2024 के एग्जिट पोल आए थे जिनमें मोदी सरकार को 350 से लेकर 400 सीटें दिखाई जा रही थी. इसमें सभी इन्वेस्टर को लगा कि मोदी सरकार पूरी मजबूती के साथ पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने जा रही है तो शेयर मार्केट बहुत ज्यादा ग्रोथ करने वाला है, इसलिए एक साथ शेयर खरीदने के लाखों-करोड़ों ऑर्डर लगे इतने खरीददार एक साथ आए तो शेयर मार्केट बहुत तेजी के साथ अपने ऑल टाइम हाई पहुंच गया। कई शेयर के प्राइस 10 से लेकर 30 परसेंट तक चढ़ गए।

    आज मार्केट इतना क्यों गिरा ?

    इसके अगले ही दिन 4 जून को मार्केट एकदम क्रेश हो गया जितना एक दिन पहले हाई पहुंचा था उससे कहीं ज्यादा नीचे गिर गया. इसका साफ और स्पष्ट  कारण यह है की मार्केट अपने ऑल टाइम हाई पर था सभी शेयर्स के प्राइस बहुत ज्यादा थे बहुत से इन्वेस्टर प्राफिट में थे और उन्हें लगा की अभी प्रॉफिट बुक कर लेना चाहिए.

    आज मार्केट इतना क्यों गिरा ?

    दूसरा मुख्य कारण यह था कि जिस तरह से एग्जिट पोल में नतीजे दिखा रहे थे रियल में चुनाव के नतीजे वैसे आते नहीं दिख रहे थे और इन्वेस्टर के मन में डर बैठ गया कि आने वाली सरकार की नीतियां कैसी हो, शेयर के प्राइस पता नहीं कितने नीचे तक जा सकते हैं इसलिए हमें आज ही है बेच देना चाहिए. इसी कारण करोड़ों की संख्या में शेयर के सैल ऑर्डर लग गए एक साथ इतने सैल आर्डर लगने की वजह से मार्केट एकदम क्रेश हो गया और बहुत ज्यादा नीचे गिर गया।

    धीरे-धीरे चुनाव के नतीजों की तस्वीर साफ होती गई, बीजेपी को पूर्ण बहुमत तो नहीं मिला लेकिन बीजेपी गठबंधन को बहुमत मिल गया और अगले दिन ही यह बात साफ हो गई की मोदी जी के नेतृत्व में बीजेपी सरकार बनाने जा रही है. इसी वजह से शेयर मार्केट में खरीदारी दोबारा चालू हो गई और मार्केट दोबारा रिकवर करने लग गयी अगले दो-तीन दिनों में शेयर  प्राइस वापिस उपर आ गये ।

    सरल शब्दों में शेयर बाजार क्या है? Share Market kya hota hai

    शेयर के प्राइस गिरने के क्या कारण है?

    जब कोई कंपनी अचानक घाटे में चली जाए या सरकार उस पर कोई ऐसा नियम  लागू कर दे जिससे कंपनी की कमाई कम हो जाए , या कोई जुर्माना लगा दे, कंपनी को कोई मिला हुआ आर्डर कैंसिल हो जाए, तो कम्पनी का मार्केट कैप कम हो जाता है। इन्वेस्टर इस कंपनी के शेयर बेचने लग जाते हैं। इसकी वजह से शेयर की कीमत गिरने लगी जाती है।

    Disclaimer

    भारत टाइम्स पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें.