Tag: bharat times

  • Aaj market girne ka karan: आज मार्केट गिरने का कारण क्या है?

    Aaj market girne ka karan: आज मार्केट गिरने का कारण क्या है?

    Aaj Market Girne ka Karan

    aaj market kyu gir rha hai: शेयर मार्केट जब भी कभी बड़े गेप से गिरता है तो इसके पीछे कोई ना कोई खास वजह होती है, ऐसा नहीं है की मार्केट आज पहली बार गिरा है ऐसे मौके बार-बार आते रहते हैं मार्केट गिरने का सबसे बड़ा कारण मार्केट में मुनाफा वसूली यानी शेयरों की बिकवाली माना जाता है.

    और ऐसा तब होता है जब इन्वेस्टर को लगता है की मार्केट आगे डाउन जा सकती है या जो शेयर हमने खरीदे हैं उनकी कीमत कम हो सकती है आज ही हमें अपने शेयर बेच कर जो प्रॉफिट है उसे निकाल लेना चाहिए।

    ऐसी स्थिति में म्युचुअल फंड, फॉरेन इन्वेस्टर या रिटेल इन्वेस्टर एक साथ लाखों करोड़ों की संख्या में शेयर्स के सेल ऑर्डर लगाते हैं सेल आर्डर लगाने से सभी शेयरों की प्राइस नीचे गिरने शुरू हो जाती है, इसी वजह से मार्केट एकदम नीचे गिर जाती है

    आज शेयर मार्केट गिरने का कारण क्या है?

    आने वाले थोड़े ही दिनों में केंद्र सरकार द्वारा बजट पेश किया जाएगा। बजट में किन -किन सेक्टर पर सरकार का ज्यादा फोकस रहेगा यही चर्चा चलती रहती है। जिन में खास तौर पर रेलवे सेक्टर, एनर्जी सेक्टर, डिफेंस सेक्टर, बैंकिंग सेक्टर आते हैं और बजट से पहले इन्वेस्टर को लगता है कि शायद बजट के बाद इन सेक्टर के शेयर्स में काफी उछाल आ सकता है इसलिए इन शेयरों में जमकर खरीदारी होती है, इसलिए बजट से पहले ही इन शेयरों की कीमत काफी ऊपर चली जाती है।

    लेकिन अगर इनमें से किसी सेक्टर पर सरकार ज्यादा बजट न रखें तो इनकी कीमत वापस नीचे भी गिर जाती है इसी डर के कारण इन्वेस्टर को लगता है कि अभी शेयर की प्राइस काफी ऊपर है तो अपना मुनाफा बजट से पहले ही निकाल लेना चाहिए इसी आशंका में बजट से थोड़े ही समय पहले मुनाफा वसूली होती है। और जब एक साथ बहुत सारे इन्वेस्टर  अपने शेयर बेचना शुरू करते हैं तो मार्केट में अचानक गिरावट आना लाजमी है।

    शेयर मार्केट से रोजाना कमाई कैसे करें? (share market se roj paise kaise kamaye)

    Aaj market girne ka Karan

    साल 2024 में मार्केट के एकदम से ऊपर उठने का और एकदम से नीचे गिरने का रिकॉर्ड 3 जून और 4 जून को बना। इसकी वजह लोकसभा चुनाव 2024 के एग्जिट पोल और चुनाव परिणाम थे। चुनाव के एग्जिट पोल 2 जून को आए थे जिन में मोदी सरकार को पूर्ण बहुमत से शानदार जीत का अनुमान लगाया जा रहा था इससे इन्वेस्टर को उम्मीद थी की 10 सालों से चली आ रही नीतियां ही कायम रहेंगी और शेयर मार्केट में जो कंपनियां है उनका बिजनेस और ज्यादा ग्रोथ करेगा, जिससे सभी शेयरों के प्राइस काफी ऊपर जा सकते हैं

    इसी उम्मीद में 3 जून को शेयर मार्केट में जमकर खरीददारी हुई सभी इन्वेस्टर ने बाय ऑर्डर लगाये और खरीदारी की वजह से मार्केट एकदम से अपने नए शिखर पर पहुंच गया लगभग सभी शेयरों  के प्राइस 5 से लेकर 20 परसेंट तक बढ गए

    आज मार्केट गिरने का क्या कारण है?

    4 जून 2024 को वह दिन था जिस दिन लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम आने थे और सभी को उम्मीद थी कि मोदी सरकार तीसरी बार शानदार जीत हासिल करने जा रही है। लेकिन जैसे-जैसे गणना शुरू हुई परिणाम सामने आए हैं तो उससे लगा कि भाजपा सरकार शायद सरकार नहीं बना पाएगी और जो भी कोई अगली सरकार आएगी बिजनेस के मामले में शायद उसकी नीतियां कैसी हो क्या-क्या नए नियम लागू किए जाएं तो हो सकता है शेयर्स के प्राइस गिर जाए या शेयर मार्केट गिर जाए ।

    share market girne ka reason
    share market girne ka reason

    इसी आशंका में रिटेल इन्वेस्टर , म्युचुअल फंड, और फौरेन इन्वेस्टर ने अपना जो भी प्रॉफिट था बुक करना शुरू कर दिया,या जो भी शेयर होल्डिंग में थे वह कहीं नुकसान में ना चले जाएं इसलिए उन्हें बेचने शुरू कर दिए.उस दिन शेयर मार्केट में बहुत जबरदस्त बिकवाली हुई और एक दिन पहले मार्केट जितना ऊपर गया था उससे कहीं ज्यादा नीचे गिर गया।

    Share Market में कभी नहीं होगा नुकसान, बना लें ये नियम और पाएं तगड़ा रिटर्न

    शाम होते होते मत गणना पूरी हुई तो तस्वीर साफ हो गई कि मोदी सरकार को पूर्ण बहुमत तो नहीं मिला, लेकिन बीजेपी गठबंधन के साथ  तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है. इसी उम्मीद के साथ मार्केट में दोबारा खरीददारी शुरू हुई और अगले दो-तीन दिनों में मार्केट वापस अपने लेवल पर आना शुरू हो गई।

    शेयर मार्केट गिरने का कारण क्या है?| आज शेयर बाजार इतना क्यों गिरा?

    शेयर मार्केट में हमेशा तेजी नहीं रहती है जब कई दिन लगातार खरीददारी होती है तो शेयर मार्केट ऊपर जाती है सभी शेयरों के प्राइस बढ़ते हैं एक समय आता है जब इन्वेस्टर को लगता है अभी प्रॉफिट में चल रहे हैं तो हमें अपने शेयर बेच कर प्रॉफिट निकाल लेना चाहिए उस समय जब भी कोई म्युचुअल फंड या रिटेल इन्वेस्टर्स एक साथ अपने शेयर बेचते हैं तो शेयर मार्केट में गिरावट आ जाती है.

    आज शेयर मार्केट गिरने का कारण (Market girne ka Karan)

    जब ग्लोबल मार्केट यानी विदेशी बाजारों में किसी वजह से गिरावट आती है तो भी भारत की शेयर मार्केट गिरने के चांस बन जाते हैं.

    मार्केट गिरने के कारण (Aaj market girne ka Karan)

    • विदेशी बाजारों के शेयर मार्केट में गिरावट.
    • भारत की बड़ी मार्केट कैप वाली कंपनियों के कमजोर नतीजे आना, या उनके मुनाफे में कमी आना.
    • शेयर मार्केट जब अपने ऑल टाइम हाई पर चल रही हो तो इन्वेस्टर्स द्वारा मुनाफा वसूली या बिकवाली  करना.
    • आने वाले दिनों में मार्केट के नीचे गिरने की अफवाह या किसी भी तरह की आशंका बाजार में फैलना.
    • सरकार द्वारा किसी खास सेक्टर में टैक्स में बदलाव या टैक्स बढ़ोतरी या कोई ऐसा नियम जो कंपनी के बिजनेस प्रॉफिट को नुकसान पहुंचा सके.
    • बड़ी मार्केट वैल्यू वाले बैंकों पर किसी तरह का टैक्स या जुर्माना या उनके मुनाफे में कमी आना.
    • ऐसी कोई भी वजह जिससे इन्वेस्टर को लगे कि शायद यहां से शेयर्स के प्राइस नीचे जा सकते हैं या मार्केट नीचे गिर सकती है इसी अफवाह और इसी आशंका के कारण बिकवाली.

    market girne ka Karan today

    शेयर मार्केट गिरने के कारण यही होते हैं जिनकी वजह से मार्केट एकदम से गिर जाता है। जब मार्केट में खरीदारी और बिकवाली लगभग एक जेसी होती है तो मार्केट थोड़ा ऊपर थोड़ा नीचे जिस साइड वे भी कहा जाता है.

  • Share Market में Candlestick Pattern से पैसे कैसे कमाए ? 35 candlestick patterns in hindi

    Share Market में Candlestick Pattern से पैसे कैसे कमाए ? 35 candlestick patterns in hindi

    CANDLESTICK CHART PATTERN (मोमबत्ती): कैंडलस्टिक का उपयोग ट्रेडिंग पैटर्न की पहचान करने के लिए किया जाता है, जो तकनीकी निवेशकों को अपना ट्रेड सेट करने में मदद करती है। आज हम अपनी इस पोस्ट में शेयर मार्केट में कैंडलस्टिक चार्ट पेटर्न के बारे में आसान शब्दों में हिंदी में बताने जा रहे हैं।

    शेयर मार्केट में कैंडल स्टिक या चार्ट पेटर्न मार्केट का मैप उसका वह रास्ता कह सकते हैं जिस पर वह चलकर आ रही है, या जिस पर चल रही है। शेयर मार्केट जितना ऊपर या नीचे आती है। उसकी अलग-अलग (CANDLE) मोमबत्ती बन जाती है। वह कैंडल हम 5-10 -15 मिनट के टाइम की अलग-अलग स्थति देख सकते हैं। काफी सारी कैंडल को एक साथ इकट्ठा करते हैं तो उसे चार्ट कहते हैं।
    कैंडलस्टिक और चार्ट पेटर्न को अगर अच्छी तरह से समझ लिया जाए तो तो मार्केट में हम ऑप्शन ट्रेडिंग आसानी से कर सकते हैं।
    SHARE MARKET में सभी 33 कैंडल स्टिक (CANDLESTICK) चार्ट पेटर्न समझाए जा रहे हैं। कैंडलस्टिक का उपयोग ट्रेडिंग पैटर्न की पहचान करने के लिए किया जाता है। जो तकनीकी निवेशकों को अपना ट्रेड सेट करने में मदद करती है। कैंडिस्टिक पैटर्न दो या दो से अधिक CANDLESTICK एक निश्चित तरीके से सम्मोहित करके बनाया जाता है। कभी-कभी केवल एक कैंडलेस्टिक द्वारा भी शक्तिशाली संदेश दिए जा सकते हैं। इस पोस्ट में हम सभी 33 टॉप कैंडलस्टिक पेटर्न पर चर्चा करेंगे। लेकिन उससे पहले यह पढ़े की कैंडलेस्टिक चार्ट को समझा कैसे जाता है।

     

    Read More Holding Stocks: होल्डिंग में रखें शेयरों से कैसे करें एक्स्ट्रा कमाई?

    CANDLESTICK (कैंडलेस्टिक) चार्ट कैसे पढ़ें

    कैंडलस्टिक चार्ट की उत्पत्ति आज से लगभग 100 साल पहले जापान में हुई थी। होम नाम के एक जापानी व्यक्ति ने पाया की आपूर्ति और मांग के बीच एक संबंध था, इसलिए बाजार भी व्यापारियों की भावना से काफी प्रभावित थे।
    1 दिन का कैंडलस्टिक चार्ट दिन के लिए उसकी खुली ऊपर की और नीचे की बंद कीमतों को दिखाता है। कैंडलेस्टिक के चौड़े या आयताकार हिस्से को वास्तविक बॉडी कहा जाता है, जो खुलने और बंद होने की कीमतों के बीच उनका संबंध दिखता है।
    यह उसे दिन के कारोबार की शुरुआत और समाप्ति के बीच की मूल्य की सीमा को दिखाता है। जब वास्तविक बॉडी भारी होती है जिसका रंग लाल है ,तो इसका मतलब है समाप्ति खुले से कम है और इसे बेयरिश कैंडल के रूप में जाना जाता है। इससे पता चलता है कि जब मार्केट ओपन हुई तो शेयर बेचने वालो ने कीमतों को नीचे धकेल दिया और शुरुआती कीमत से कम कीमत पर मार्केट बंद हुआ।
    अगर वास्तविक बॉडी खाली या हरी है तो इसका मतलब है की समाप्ति खुले से अधिक थी जिसे बुलिस कैंडल के रूप में जाना जाता है। इससे पता चलता है की कीमतें खुली तो शेयर खरीदने वाले ज्यादा थे, और उन्होंने कीमतों को ऊपर धकेल दिया और बाजार शुरुआती कीमत से अधिक पर बंद हुआ।
    कैंडल की वास्तविक बॉडी के ऊपर और नीचे की पतली रेखाओं को छाया के रूप में जाना जाता है। जो ट्रेडिंग टाइम की उच्च और निम्न कीमतों का प्रतिनिधित्व करती है।ऊपर की छाया उच्च कीमतों को दर्शाती है, और नीचे की छाया व्यापारिक टाइम के दौरान कम कीमतों को दर्शाती है।
    बुलिश रिवर्सल कैंडलस्टिक (CANDLESTICK PATTRAN )पेटर्न से संकेत मिलता है कि चल रहा डाउन ट्रेंड एक अपटेंड में बदलने जा रहा है। मतलब, मार्केट अगर नीचे की तरफ जा रही है तो बुलिस रिवर्सल कैंडलस्टिक से अंदाजा लगाया जा सकता है कि वहां से मार्केट ऊपर की तरफ जाने शुरू हो जाएगी। नीचे कई प्रकार के बुलिस रिवर्सल कैंडलस्टिक पेटर्न दिए गए।
    Download Buttons Images – Browse 510,426 Stock Photos, Vectors, and Video |  Adobe Stock

    SHARE MARKET में मोमबत्ती कैसे देखें

    CANDLESTICK कैंडलस्टिक पेटर्न के 33 प्रकार

    यह भी जाने Share Market में कभी नहीं होगा नुकसान, बना लें ये नियम और पाएं तगड़ा रिटर्न

    1. HAMMER (हथोड़ा)

    हैमर एक कैंडलस्टिक चार्ट पेटर्न (CANDLESTICK CHART PATTERN)है। जो डाउन ट्रेंड के आखिर में बनता है। और मार्केट के वापस ऊपर जाने का संकेत देता है।इस मोमबत्ती का शरीर छोटा होता है, और निचली छाया थोड़ी लंबी होती है। ऊपर की छाया छोटी या बिल्कुल भी नहीं होती है।
    इसका मतलब पहले मार्केट नीचे गई लंबी मोमबत्ती (CANDLE) बनी फिर खरीददार आए मार्केट को ऊपर ले गए। यह मोमबत्ती हथौड़े का रूप बन गई। यह मोमबत्ती (CANDLE) गिरती हुई मार्केट के ऊपर जाने का संकेत देती है।
    SHARE MARKET में CANDLESTICK CHART PATTERN (मोमबत्ती ) कैसे काम करती है ?

     

    2. गगन भेदी पैटर्न (PIERICING PATTERN)

    दो मोमबत्ती से बनती है। एक डाउन ट्रेड की मोमबत्ती है जो मंदी दिखाती है, दूसरी मोमबत्ती (CANDLE) एक तेजी वाली मोमबत्ती, जो नीचे के अंतर को दिखाती है। लेकिन हरी मोमबत्ती लाल मोमबत्ती को आधे से ज्यादा कवर कर लेती है । यह चार्ट पेटर्न (CHART PATTERN ) भी मार्केट के ऊपर जाने का संकेत देता है।

    SHARE MARKET में CANDLESTICK CHART PATTERN (मोमबत्ती ) कैसे काम करती है ?

    SHARE MARKET में CANDLESTICK CHART PATTERN (मोमबत्ती ) कैसे काम करती है ?

    3. तेजी से कवर करना (BULLISH ENGULIFING)

    यह एक अलग-अलग कैंडलस्टिक चार्ट पेटर्न (CANDLE STICK CHART PATTERN) है। जो गिरती हुई मार्केट मे उलट फेर का संकेत देता है। यह दो कैंडल से बनता है। इसमें लाल कैंडल को हरी कैंडल नीचे से ऊपर तक पूरा कवर कर लेती है। यह दिखाती है बाजार में तेजी वापस आ गई है।
    SHARE MARKET में CANDLESTICK CHART PATTERN (मोमबत्ती ) कैसे काम करती है ?

    4. सुबह का तारा MORNING STAR

    यह भी अलग-अलग (CANDLESTICK CHART PATTERN) कैंडलस्टिक चार्ट पेटर्न है, जो एक डाउन ट्रेंड (गिरती हुई मार्केट) में उलट फेर का संकेत देता है। यह तीन कैंडलस्टिक से बना है। पहले बेयरिश ऊपर जाने वाली, दूसरी दोजी, और तीसरी तेजी वाली मोमबत्ती, पहली मोमबत्ती डाउन ट्रेंड दिखाती है। दूसरी अनिर्णय मतलब कुछ भी हो सकता है। और तीसरी बुलिस कैंडल (CANDLE) बाजार में तेजी वापस आने का संकेत देती है। बीच वाली मोमबत्ती कैंडल दोनों मोमबत्ती के वास्तविक शरीर से बाहर होती है।
    SHARE MARKET में CANDLESTICK CHART PATTERN (मोमबत्ती ) कैसे काम करती है ?

    5. तीन सफेद सैनिक THREE WIGHT SOLDIER

    यह भी एक अलग-अलग कैंडल स्टिक चार्ट पेटर्न (CANDLESTICK CHART PATTERN) है। जो डाउन ट्रेंड के बाद बाजार के ऊपर जाने का संकेत देता है। यह कैंडलस्टिक तीन लंबे तेजी वाले कैंडल (मोमबत्ती) से बनता है। जिनमें लंबी छाया नहीं होती।
    SHARE MARKET में CANDLESTICK CHART PATTERN (मोमबत्ती ) कैसे काम करती है ?

    और पढ़े  शेयर मार्केट से रोजाना कमाई कैसे करें? (share market se roj paise kaise kamaye)

    6. सफेद मारूबोजु (WIGHT MARUBOZU)

    यह एक एकल कैंडल स्टिक पैटर्न है। जिसमें डाउन ट्रेंड के बाद तेजी से उलट फेर का संकेत होता है। इस कैंडलस्टिक में एक लंबी बॉडी होती है। जिसके ऊपर या नीचे कोई छाया नहीं होती ।
    SHARE MARKET में CANDLESTICK CHART PATTERN (मोमबत्ती ) कैसे काम करती है ?

     

    7. तीन अंदर ऊपर (THREE INSIDE UP)

    यह एक विभिन्न कैंडलस्टिक पेटर्न है। यह भी गिरती हुई मार्केट में तेजी से वापस ऊपर जाने का संकेत देती है। इसमें तीन कैंडलस्टिक होते हैं। पहले एक लंबी मंदी वाली कैंडल होती है, दूसरी कैंडल एक छोटी तेजी वाली कैंडल होती है, जो पहले कैंडल की सीमा में होती है, तीसरी कैंडल एक लंबी कैंडल दोनों कैंडल से ऊपर तक निकलती है। यह पेटर्न भी मार्केट के ऊपर जाने का संकेत देती है।

    SHARE MARKET में CANDLESTICK CHART PATTERN (मोमबत्ती ) कैसे काम करती है ?

     

    8. बुलिस हरामी (BULLISH HARAMI)

    बुलिश हरामी अलग-अलग कैंडल से बना हुआ तेजी का संकेत देने वाला पैटर्न है। इसमें दो कैंडलस्टिक चार्ट होते हैं ।पहले मोमबत्ती लंबी और लाल होती है। दूसरी हरि मोमबत्ती छोटी जो पहले मोमबत्ती की रेंज में होनी चाहिए। पहले मोमबत्ती मंदी को दर्शाती है, और दूसरी मोमबत्ती बाजार में वापस तेजी आने के संकेत देती है।
    SHARE MARKET में CANDLESTICK CHART PATTERN (मोमबत्ती ) कैसे काम करती है ?

    9. चिमटी से नचना नीचे (TWEEZER BOTTOM)

    यह भी एक बुलिस कैंडलस्टिक पेटर्न है। जो डाउन ट्रेंड के अंत में बनता है। इसमें दो मोमबत्ती शामिल है। एक मंदी वाली और दूसरी तेजी वाली यह पैटर्न भी गिरती हुई मार्केट में बन जाए तो वापस ऊपर जाने का संकेत बनता है।

     

    SHARE MARKET में CANDLESTICK CHART PATTERN (मोमबत्ती ) कैसे काम करती है ?

    10. उल्टा हथोड़ा (INVERTED HAMMER)

    यह मोमबत्ती डाउन ट्रेड के अंत में उल्टे हथौड़े के आकार की बनती है। इस मोमबत्ती में इसकी बॉडी छोटी और बिल्कुल नीचे होती है। लंबी छाया ऊपर होती है। इसके ऊपर की छाया बॉडी से दुगनी होनी चाहिए।
    SHARE MARKET में CANDLESTICK CHART PATTERN (मोमबत्ती ) कैसे काम करती है ?

    यह भी जाने 

    सरल शब्दों में शेयर बाजार क्या है? Share Market kya hota hai

    11. तीन बार ऊपर (THREE OUTSIDE UP)

    यह तीन मोमबत्ती का पैटर्न गिरती हुई मार्केट में जब बनता है, तो यहां से बाजार वापस ऊपर जाने का संकेत होता है। पहले मोमबत्ती छोटी लाल, उसको पूरी कवर करती हरि मोमबत्ती, एक और हरी मोमबत्ती दोनों से थोड़ा ऊपर यह मोमबत्ती पैटर्न पूरा होने के बाद मार्केट ऊपर जाने के चांस बन जाते है।
    SHARE MARKET में CANDLESTICK CHART PATTERN (मोमबत्ती ) कैसे काम करती है ?

    12. गर्दन पर पैटर्न (NACK PATTERN)

    यह पैटर्न भी डाउनटेंड के बाद बनता है। जब एक लाल रंग की मोमबत्ती के बाद एक लंबी आकार वाली हरी मोमबत्ती बनती है जो खुले में नीचे की ओर अंतराल करती है। लेकिन पिछली मोमबत्ती का नजदीक जाकर बंद हो जाती है। पैटर्न को नेक पेटर्न कहा जाता है, क्योंकि दोनों मोमबत्ती में समापन कीमत लगभग समान होती है। यह भी बाजार में तेजी का संकेत देती है।
    SHARE MARKET में CANDLESTICK CHART PATTERN (मोमबत्ती ) कैसे काम करती है ?

    13. लटका हुआ आदमी (HANGING MAN)

    हैंगिंग मेन एक एकल कैंडलस्टिक पेटर्न है। जो ऊपर जाती हुई मार्केट अप ट्रेड के अंत में बनता है। और बाजार में वापस मंदी आने के संकेत देता है। इस मोमबत्ती का वास्तविक शरीर छोटा होता है। लेकिन नीचे की छाया शरीर के दोगुनी से ज्यादा होनी चाहिए। इस मोमबत्ती का मनोविज्ञान यह कहता है कि बेचने वालों ने कीमतों को नीचे धकेल दिया खरीददार तो बहुत थे, लेकिन वह मार्केट को ऊपर ले जाने में सफल नहीं हुए। इस मोमबत्ती से मार्केट के नीचे जाने के संकेत मिलते हैं।
    SHARE MARKET में CANDLESTICK CHART PATTERN (मोमबत्ती ) कैसे काम करती है ?

    14. काले बादलों का आवरण (DARK CLOUD COVER)

    यह एक अलग-अलग कैंडलस्टिक पैटर्न है, जो UPTRAND के बाद मंदी के संकेत देता है। यह दो कैंडल से बनता है। पहली कैंडल एक बुलिस कैंडल है ,जो मार्केट के ऊपर चलने का संकेत देती है। दूसरी कैंडल एक मंदी वाली कैंडल जो अंतर को खोलती है। लेकिन पिछली कैंडल के वास्तविक शरीर के 50% से अधिक को बंद कर देती है। जो यह दिखाती है कि ऊपर जाते हुए बाजार में वापस मंदी आ सकती है।

     

    SHARE MARKET में CANDLESTICK CHART PATTERN (मोमबत्ती ) कैसे काम करती है ?
    SHARE MARKET NEWS
    जब हम शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने की सोचते हैं तो यह सवाल उठता है कि हम इन्वेस्ट म्युचुअल फंड में करें, ऑप्शन ट्रेडिंग में करें, किसी स्टॉक में करें, इंट्राडे में करें या किसी आईपीओ में लगाए। हमें सभी सवालों के जवाब SHARE MARKET NEWS से मिलते हैं। वहां से हमें पता चलता है कि कौन सी कंपनी बढ़िया प्रॉफिट में चल सकती है। उसके आईपीओ में हम पैसे लगा सकते हैं। न्यूज़ से हमें पता चलता है देश और दुनिया में क्या हो रहा है। मार्केट अप जा सकती है या डाउन जा सकती है। वहां पर हम ऑप्शन ट्रेडिंग में पैसे लगा सकते हैं।
    न्यूज़ से हमें पता चलता है कौन सी कंपनी डिविडेंड या बोनस शेयर दे रही है। हम उस कंपनी का स्टॉक खरीद सकते हैं या इंट्राडे भी कर सकते हैं। जिस म्युचुअल फंड में हम इन्वेस्ट करना चाहते हैं उसके पिछले सालों का रिकॉर्ड देख लेना चाहिए। उसकी होल्डिंग देख लेनी चाहिए। उसके बाद ही म्युचुअल फंड में निवेश करना चाहिए।

    15. मंदी का दौर (BEARES ENGULIFING PATTERN)

    SHARE MARKET में CANDLESTICK CHART PATTERN (मोमबत्ती ) कैसे काम करती है ?

     

    यह भी एक विभिन्न कैंडलस्टिक पेटर्न है, जो अब ट्रेंड में उलट फेर का संकेत देता है। यह दो मोमबत्तियां से बनता है दूसरी मोमबत्ती पहले मोमबत्ती को कवर कर लेती है। पहले मोमबत्ती बुलिस मोमबत्ती है। जो मार्केट के ऊपर जारी रहने का संकेत देती है। दूसरी मोमबत्ती एक लंबी लाल कैंडल है जो पहले कैंडल को पूरी तरह से घेर लेती है और दिखाती है की मार्केट में मंदी वापस आ सकती है।

    16. शाम का तारा (EVENING STAR)

    SHARE MARKET में CANDLESTICK CHART PATTERN (मोमबत्ती ) कैसे काम करती है ?

     

    यह पैटर्न बाजार में तेजी के बाद मंदी का स‌ंकेत देता है। यह तीन कैंडल स्टिक से बनता है। पहले तेजी वाली कैंडल दूसरी दोजी और तीसरी मंदी वाली कैंडल पहली कैंडल अप ट्रे़ंड को दिखाती है। दूसरी कैंडल यह बताती है कि बाजार में ऊपर या नीचे कुछ भी हो सकता है। और तीसरी मंदी वाली कैंडल बाजार में मंदी आने का संकेत देती है। दूसरी कैंडल पहली और तीसरी कैंडल के वास्तविक शरीर से बिल्कुल बाहर होनी चाहिए।

    17. तीन लाल कौवे (THREE RED CROW)

    यह पैटर्न तीन मंदी वाली मोमबत्ती से बनता है, जो ऊपर जाती हुई मार्केट में उलट फेर का संकेत देता है, और मार्केट नीचे जाने के चांस बन जाते हैं।
    SHARE MARKET में CANDLESTICK CHART PATTERN (मोमबत्ती ) कैसे काम करती है ?

    18. मारू बाजू (MARU BOZU)

    यह कैंडल स्टिक पैटर्न भी ऊपर जाते हुए मार्केट में जब बनता है तो मार्केट के नीचे आने के चांस बन जाते हैं। इस कैंडलस्टिक पेटर्न में एक लंबी लाल मोमबत्ती जिसकी उपर या नीचे कोई छाया नहीं होती है। यह दिखाती है कि बाजार में मंदी वापस आने वाली है।
    SHARE MARKET में CANDLESTICK CHART PATTERN (मोमबत्ती ) कैसे काम करती है ?

     

    19. तीन ऊपर नीचे (THREE UP DOWN)

    यह पैटर्न तीन मोमबत्ती से बनता है। जो अप ट्रेड के बाद बनता है। इसमें तीन मोमबत्ती होती है। पहले एक लंबी हरी मोमबत्ती दूसरी एक छोटी लाल मोमबत्ती और तीसरी एक लंबी लाल मोमबत्ती यह पैटर्न भी बाजार के नीचे जाने का संकेत देती है।
    SHARE MARKET में CANDLESTICK CHART PATTERN (मोमबत्ती ) कैसे काम करती है ?

     

    20. मंदी हरामी

    इसमें दो कैंडल स्टिक शामिल है। पहले कैंडल लंबी हरी कैंडल होती है, दूसरी एक छोटी लाल कैंडल होती है। जो पहले कैंडल की सीमा में होनी चाहिए। पहली कैंडल बाजार में तेजी रहने का संकेत देती है, और दूसरी कैंडल यह दिखाती है कि बाजार में मंदी वापस आ सकती है।
    SHARE MARKET में CANDLESTICK CHART PATTERN (मोमबत्ती ) कैसे काम करती है ?

    21. शूटिंग स्टार (SHOOTING STAR)

    यह कैंडलस्टिक पेटर्न भी जब चढ़ते हुए बाजार में बन जाता है तो उलट फेर का संकेत मिलता है। इस कैंडल की ऊपर की छाया इसके शरीर के दुगने से अधिक होनी चाहिए।
    SHARE MARKET में CANDLESTICK CHART PATTERN (मोमबत्ती ) कैसे काम करती है ?

    22. चिमटी से नोचना ऊपर

    स्टैंडर्ड स्टिक में दो मोमबत्ती है ,पहले तेजी वाली और दूसरी मंदी वाली। दोनों मोमबत्ती लगभग समान ऊंचाई पर बनती है। इसमें हरी मोमबत्ती छोटी और लाल मोमबत्ती लंबी दोनों ऊपर से बराबर लेकिन लाल मोमबत्ती नीचे से लंबी यह कैंडलस्टिक पेटर्न भी बाजार के नीचे आने का संकेत देता है।
    SHARE MARKET में CANDLESTICK CHART PATTERN (मोमबत्ती ) कैसे काम करती है ?

     

    23. तीन बाहर नीचे (THREE OUT UNDER)

    यह पैटर्न भी अपट्रेंड के बाद उलट फेर का संकेत देता है। इसमें तीन मोमबत्ती होती है। पहले एक छोटी हरी वाली मोमबत्ती दूसरी लंबी मंदी वाली जो पहली मोमबत्ती को पूरा कवर कर लेती है और तीसरी लंबी मोमबत्ती थोड़ा नीचे बनती है।
    SHARE MARKET में CANDLESTICK CHART PATTERN (मोमबत्ती ) कैसे काम करती है ?

    24. दोजी (DOZI PATTERN)

    यह कैंडलस्टिक पेटर्न अनिर्णय का संकेत देता है। मतलब, इस पैटर्न के बन जाने से बाजार ऊपर या नीचे कहीं भी जा सकता है। इसमें बेचने वाले और खरीदने वाले बराबर होते हैं। वह बाजार को कहीं भी ले जा सकते हैं। इस स्थिति में बाजार का अंदाजा लगाना थोड़ा मुश्किल होता है।
    SHARE MARKET में CANDLESTICK CHART PATTERN (मोमबत्ती ) कैसे काम करती है ?

     

    25. स्पिनिंग टॉप (SPINING TOP)

    SHARE MARKET में CANDLESTICK CHART PATTERN (मोमबत्ती ) कैसे काम करती है ?
    यह कैंडल स्टिक पैटर्न भी दोजी की तरह होता है। फर्क सिर्फ इतना है कि इसका शरीर दोजी से थोड़ा बड़ा होता है। यह पैटर्न बनने के बाद भी बाजार का अंदाजा लगाना मुश्किल हो जाता है।

    26. गिरने के तीन तरीके (FALLING THREE METHODS)

    SHARE MARKET में CANDLESTICK CHART PATTERN (मोमबत्ती ) कैसे काम करती है ?

     

    यह कैंडलस्टिक पेटर्न 5 मोमबत्ती से बना होता है, जो चल रहे डॉ ट्रेंड में रुकावट का संकेत देता है। लेकिन उलट फेर का नहीं ।यह कैंडलस्टिक पेटर्न शुरुआत और अंत में डाउनट्रेड की दिशा में दो लंबे कैंडल से बना है। बीच में तीन छोटे काउंटर ट्रेंड कैंडल स्टिक है।

    27. बढ़ते हुए तीन तरीके (RISING THREE METHODS)

    SHARE MARKET में CANDLESTICK CHART PATTERN (मोमबत्ती ) कैसे काम करती है ?

    यह कैंडल स्टिक पैटर्न 5 कैंडल से बना है, जो चल रहे अपट्रेंड में रुकावट का संकेत देता है। लेकिन उलट फेर का नहीं। कैंडलस्टिक पेटर्न इस मामले में अपट्रेड की दिशा में दो लंबी कैंडलस्टिक से बना है। शुरुआत और अंत में बीच में तीन छोटी काउंटर ट्रेंड कैंडलेस्टिक के साथ।

    28. तेजी से जारी रहने वाला (UP SIDE TASUKI CANDLESTICK PATTERN)

    SHARE MARKET में CANDLESTICK CHART PATTERN (मोमबत्ती ) कैसे काम करती है ?

     

    यह कैंडलस्टिक पेटर्न अप ट्रेड में बनता है। इस पैटर्न में तीन कैंडल होते हैं। पहले इंडस्ट्री के एक लंबी बॉडी वाली तेजी वाली कैंडलस्टिक होती है, और दूसरी कैंडलस्टिक भी अंतराल के बाद बनने वाली तेजी वाली कैंडलस्टिक होती है, तीसरी कैंडलस्टिक एक मंदी वाली कैंडल है। जो इन पहले दो तेजी वाली कैंडल के बीच बने अंतराल में बंद हो जाती है। यह पैटर्न बनने से मार्केट धीरे-धीरे ऊपर जाने का संकेत देती है।

    29. मंदी की निरंतरता वाला कैंडलेस्टिक पेटर्न (DOWN SIDE TASUKI)

    SHARE MARKET में CANDLESTICK CHART PATTERN (मोमबत्ती ) कैसे काम करती है ?

     

    यह कैंडलस्टिक पेटर्न डाउन ट्रेंड में बनता है इस पैटर्न में तीन मोमबत्तियां होती है। पहली मोमबत्ती एक लंबी बॉडी वाली मंदी वाली होती है, और दूसरी मोमबत्ती भी एक मंदी वाली होती है, जो अंतराल के बाद बनती है, तीसरी मोमबत्ती एक तेजी वाली मोमबत्ती है। जो पहले दो मंदी वाली मोमबत्तियां के बीच बने अंतर में बंद हो जाती है। यह कैंडलस्टिक पेटर्न चलते हुए डाउन ट्रेन को लगातार डाउन चलने का संकेत देती है।

    30.मेट होल्ड (MAT HOLD CANDLESTICK PATTERN)

    SHARE MARKET में CANDLESTICK CHART PATTERN (मोमबत्ती ) कैसे काम करती है ?

     

    यह कैंडलस्टिक पेटर्न पूर्व प्रवृत्ति मतलब जिस तरफ मार्केट चल रही है उसी तरफ चलने का संकेत देता है। इस पैटर्न में मंदी या तेजी दोनों हो सकती है। एक तेजी का पैटर्न एक बड़ी तेजी वाली मोमबत्ती से शुरू होता है, जिसके बाद एक ऊंचा अंतराल होता है और तीन छोटी मामबत्तियां नीचे की ओर चलती है।

    31. बढ़ती हुई खिड़की

    इस कैंडलस्टिक पेटर्न में दो तेजी वाली कैंडलस्टिक होती है जिनके बीच एक गैप होता है दो कैंडलस्टिक के उच्च और निम्न के बीच का स्थान है जो उच्च व्यापारिक स्थिरता के कारण होता है यह पैटर्न निरंतरता कैंडलस्टिक पेटर्न है जो बाजार में खरीदारों की मजबूत ताकत का संकेत देता है।

    32. गिरती हुई खिड़की(FALLING WINDOW CANDLESTICK PATTERN)

    इस कैंडलस्टिक पेटर्न में दो मंदी वाली कैंडलस्टिक होती है जिनके बीच एक गैप होता है गैप दो कैंडलस्टिक के ऊंचे और नीचे के बीच का स्थान है यह उच्च व्यापारिक स्थिरता के कारण होता है यह पैटर्न निर्धारित निरंतरता कैंडलस्टिक पेटर्न है जो बाजार में विक्रेताओं की मजबूत ताकत का संकेत है।
    SHARE MARKET में CANDLESTICK CHART PATTERN (मोमबत्ती ) कैसे काम करती है ?

    33. ऊंची लहर (HIGH WAVE CANDLESTICK PATTERN)

    यह कैंडलस्टिक पेटर्न एक अनिर्णय पैटर्न है जो दर्शाता है कि बाजार में न तो तेजी है और ना ही मंदी है यह अधिकतर समर्थन और प्रतिरोध स्तर पर होता है यह वह जगह है जहां कीमत को एक निश्चित दिशा में धकेलने की कोशिश होती है लेकिन सही अंदाजा लगाना मुश्किल होता है। हरी कैंडलस्टिक लंबी निकली छाया और लंबी ऊपर बत्ती के साथ पैटर्न को दर्शाती है इसी तरह उनका शरीर भी छोटे हैं यह पैटर्न यह दर्शाता है कि दी गई अवधि में कीमतों में बड़ी मात्रा में उतार चढ़ाव हुआ लेकिन कीमत शुरुआती कीमत के करीब ही बंद हो गई।
    SHARE MARKET में CANDLESTICK CHART PATTERN (मोमबत्ती ) कैसे काम करती है ?

    निष्कर्ष

    जिन कैंडलस्टिक पेटर्न पर हमने ऊपर चर्चा की है उन्हें हमेशा तकनीकी संकेतों के साथ प्रयोग किया जाना चाहिए क्योंकि कभी-कभी इन पैटर्न द्वारा दिए गए संकेत गलत हो सकते हैं हम आशा करते हैं कि आप हमारी दी गई जानकारी से सन्तुष्ट होंगे .
    SHARE MARKET NEWS
    दोस्तों जब भी हम शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करते हैं तो एक बात हमें हमेशा याद रखनी पड़ेगी चाहे हम कैंडलस्टिक पेटर्न, लाइव चार्ट पेटर्न या और भी बहुत कुछ अच्छी तरह से सीख ले तो भी हमें शेयर मार्केट न्यूज़ पर जरूर‌ ध्यान रखना पड़ेगा.
    SHARE MARKET NEWS से हमें पता चलता है कि देश और दुनिया में क्या हो रहा है कौन सी कंपनी आईपीओ जारी कर रही है कौन सी कंपनी बोनस शेयर दे रही है या कौन सी कंपनी डिविडेंड दे रही है यह सब हमें न्यूज़ से ही पता चलता है इसी के आधार पर शेयर मार्केट ऊपर जाती है और नीचे गिरती है और शेयर मार्केट के ऊपर गिरने या नीचे गिरने से ही यह कैंडल स्टिक बनती है कैंडलस्टिक पेटर्न या चार्ट पेटर्न मार्केट का वह रास्ता है जहां से वह चलकर आ रही है और आगे नया रास्ता कौन सा बनेगा यह हमें SHARE MARKET NEWS से पता चलेगा।
    हमारा ब्लॉग पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद
  • Share Market में कभी नहीं होगा नुकसान, बना लें ये नियम और पाएं तगड़ा रिटर्न

    Share Market में कभी नहीं होगा नुकसान, बना लें ये नियम और पाएं तगड़ा रिटर्न

    Share Market का गणित (शेयर मार्केट का गणित)

    share market एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां पर हम सोच समझकर इन्वेस्ट करें तो इसमें काफी मुनाफा कमा सकते हैं, लेकिन अगर जल्दबाजी और अज्ञानता बस इसमें इनवेस्ट करेंगे तो हमारा नुकसान भी हो सकता है. बहुत से लोग शेयर मार्केट को एक जुआ मानते हैं। और जो इसमें जुए की तरह पैसा लगाते हैl वही लोग ज्यादा प्रॉफिट के लालच में नुकसान कर बैठते है। लेकिन सही मायने में शेयर मार्केट जुआ नहीं है यह एक बिजनेस है .

    शेयर मार्केट क्या है ? share market kya hota hai

    शेयर मार्केट विभिन्न बड़ी-बड़ी कंपनियों का एक समूह है, जिसमें कंपनी अपना बिजनेस बढ़ाने के लिए आम लोगों से पैसा इकट्ठा करती है और इसमें हम उस कंपनी के भागीदार बन जाते हैं.

    मतलब अगर किसी कंपनी का पूरा प्रोजेक्ट ₹100000 का है और हम उसमें 1000 इन्वेस्ट कर देते हैं तो हम उस कंपनी के 1% के हिस्सेदार बन जाते हैं. इसके बाद अगर कंपनी कमाई करती है और उस कंपनी की वैल्यू जैसे-जैसे बढ़ती है कंपनी के शेयरों की कीमत भी बढ़ती जाती है, और अगर कंपनी मुनाफा कमाने में कामयाब नहीं होती है उसे नुकसान होने लगता है तो उनके शेयरों की कीमत भी कम होने लग जाती है।

    किसी भी शेयर की कीमत का बढ़ने या घटने का मुख्य कारण यही होता है। शेयर मार्केट में मुनाफा कमाने के लिए हम पैसा ऐसी कंपनी में लगाएंगे जिसके प्रोडक्ट की डिमांड बाजार में काफी हो या भविष्य में जिसकी कीमते बढ़ सकती हो।

    सरल शब्दों में शेयर बाजार क्या है? Share Market kya hota hai

    क्या शेयर बाजार में पैसा लगाना ठीक है?

    share market अगर मुनाफा कमाने का जरिया है तो यहां पर नुकसान होने का चांस भी बराबर बना रहता है. यह बात हमेशा हमें ध्यान में रखनी होगी। इसलिए आप जो भी पैसे शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करें किसी से भी कर्जा या लोन लेकर ना करें। आपके पास जो एक्स्ट्रा पैसा हो वही इन्वेस्ट करें।

    शेयर मार्केट का गणित: कहने का मतलब एक टाइम अगर आपको शेयर मार्केट में नुकसान भी हो जाए तो भी आपकी आर्थिक स्थिति पर कोई भी असर न पड़े। कई मामलों में ऐसा देखा गया है कि शेयर मार्केट में एक बार प्रॉफिट हो जाए तो फिर इन्वेस्टर अपना सारा पैसा या किसी से लोन उठाकर शेयर मार्केट में इन्वेस्ट कर देते हैं और ऐसे में कभी नुकसान हो जाए तो उन्हें बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ जाता है। इसलिए शेयर मार्केट में मुनाफे के साथ-साथ नुकसान होने के पॉइंट पर भी बराबर ध्यान देना है।

    क्या शेयर बाजार में पैसा लगाना ठीक है

    क्या शेयर मार्केट से पैसा कमा सकते हैं?

    जी हां दोस्तों Share market से हम पैसा कमा सकते हैं, लेकिन इसके लिए हमें इस पोस्ट पर दिए गए सभी बातों का ध्यान रखना होगा, धैर्य रखना होगा और बहुत ही सोच समझ कर अच्छी तरह से पुख्ता जानकारी लेकर ही इन्वेस्ट करना होगा ,तो हम शेयर मार्केट से जरूर पैसा कमा सकते हैं।

    ऑप्शन ट्रेडिंग क्या है पूरी जानकारी- what is the Option Trading in hindi

    किस कंपनी का शेयर कब बढ़ता है?

    शेयर मार्केट का गणित: किसी कंपनी का शेयर कब खरीदे यही सवाल सभी इन्वेस्टर के मन में रहता है. कौन से शेयर की कीमत बढ़ेगी, इस का अंदाजा लगाने के लिए हमें शेयर मार्केट न्यूज़ पर ध्यान रखना होगा। न्यूज़ से हमें पता लगता है कि कंपनी मुनाफे में चल रही है या घाटे में चल रही है। अगर कंपनी पिछले कई सालों से मुनाफे में चल रही है, पिछले 3 साल या 5 साल का रिकॉर्ड अच्छा है, शेयर की कीमत लगातार बढ़ी है और हाल ही के नतीजो में उसने प्रॉफिट दर्ज किया है या उसे कोई नया बड़ा ऑर्डर मिला है तो उस कंपनी के शेयर की कीमत बढ़ने के बहुत ज्यादा चांस हो जाते हैं।

    क्या शेयर बाजार में पैसा लगाना ठीक है

    किसी कंपनी का शेयर कब गिरता है?

    कंपनी के शेयरों में लगभग उतार-चढ़ाव रहता है. लेकिन कंपनी का शेयर जब अचानक गिरने लग जाए तो उसकी कोई न कोई खास वजह होती है- जैसे कंपनी लगातार अपने नतीजे में घाटा बुक कर रही है या उसका मुनाफा घटता जा रहा है या कंपनी पर किसी तरह की बेईमानी भ्रष्टाचारी का आरोप लग जाता है या किसी तरह का कोई केस हो जाता है या उसे किसी मिले हुए बड़े आर्डर कैंसिल हो जाते हैं तो उसकी डिमांड बाजार में कम हो जाती है और उसके शेयरों में जबरदस्त गिरावट आ जाती है।

    कई बार किसी झूठी अफवाह के कारण भी शेयरों की कीमत में तेजी भी आ सकती है और गिरावट भी आ सकती है. जैसे की 4 जून। इसलिए हमें कई जगह पर अच्छी तरह पूरी जानकारी लेकर ही किसी नतीजे पर पहुंचना चाहिए। 

    शेयर मार्केट से कमाई कैसे करें | share market se paise kaise kamaye

    शेयर मार्केट से कमाई करने के कई तरीके हैं। लेकिन इनमें जितना हम सुरक्षित तरीके से इन्वेस्ट करेंगे उतना ही नुकसान होने के चांस कम होंगे। मुनाफा होने के चांस ज्यादा मिलते हैं। बहुत से लोग म्युचुअल फंड में इन्वेस्ट करते हैं. बड़ी-बड़ी कंपनियों के म्युचुअल फंड है जो लोगों से पैसा इकट्ठा करके शेयर खरीदते हैं।

    म्युचुअल फंड की टीम शेयर मार्केट की कंपनियों की हर तरह की जानकारी रखते हुए उनके शेयर खरीदते हैं। जब उनकी कीमत बढ़ जाती है तो बेच देते हैं। कीमत घटती है तो खरीद लेते हैं। इस तरह जो कमाई उन्हें होती है उनमें से कुछ अपना परसेंटेज काटकर बाकी जिन लोगों का इन्वेस्ट किया होता है उनके अकाउंट में जोड़ देते हैं।

    शेयर मार्केट से रोजाना कमाई कैसे करें? (share market se roj paise kaise kamaye)

    जो टॉप म्युचुअल फंड है उनमें लॉन्ग टाइम के लिए इन्वेस्ट किया जाता है। एक बार इन्वेस्ट करने के बाद उन्हें बार-बार संभालने की जरूरत नहीं होती है म्युचुअल फंड सुरक्षित तरीके का इन्वेस्ट माना जाता है। 

    Share market में दूसरे नंबर पर आता है किसी भी शेयर को होल्डिंग में खरीदना।  होल्डिंग का मतलब है किसी भी कंपनी का हम शेयर खरीद कर अपने पास रख सकते हैं। उसे एक दिन 10 दिन 1 साल, 5 साल, 10 साल जितना भी लंबा समय हम चाहते हैं उसे रख सकते हैं और जब भी उसकी कीमत बढ़ेगी हम उसे बेच सकते हैं. म्युचुअल फंड के बाद यह भी एक सुरक्षित निवेश होता है।

    होल्डिंग में रखने के लिए पहले हमें देखना पड़ता है की कंपनी के पिछले 5 सालों का क्या रिकॉर्ड है? कंपनी मुनाफे में चल रही है, लगातार मुनाफा कमा रही है, नए आर्डर मिल रहे हैं उसे और उसके शेयरों की कीमत लगातार थोड़े-थोड़ा टाइम बाद बढ़ रही है तो हम उस कंपनी के शेयर खरीद कर होल्डिंग में रख सकते हैं. 

    धीरे-धीरे टाइम के साथ उनकी कीमत बढ़ेगी जब भी हमें ठीक लगे हम उन्हें बेचकर अपना मुनाफा निकाल सकते हैं। अगर किसी वक्त उनकी कीमत नीचे भी आ जाए और हमें नुकसान भी हो जाए तो भी हमें घबराने की जरूरत नहीं होती है क्योंकि कंपनी बढ़िया है तो धीरे-धीरे ग्रोथ करेगी वापस इस लेवल पर आएगी तो जरूर शेयर की कीमत बढ़ेगी।

    Disclaimer

    Bharat Times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

  • Kalana Ispat IPO: 19 तारीख को खुलेगा ये आईपीओ, जानें पूरी डिटेल्स!

    Kalana Ispat IPO: 19 तारीख को खुलेगा ये आईपीओ, जानें पूरी डिटेल्स!

    Kalana Ispat IPO: कलाना इस्पात आईपीओ 19 सितंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 23 सितंबर को बंद होगा। कलाना इस्पात आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम अच्छा चल रहा है। यह आईपीओ निवेशकों को पहले ही दिन शानदार रिटर्न दे सकता है। आइए इस आईपीओ के बारे में विस्तार से जानते हैं।

    Kalana Ispat IPO Date

    कलाना इस्पात आईपीओ का ग्रे मार्केट में अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। कलाना इस्पात आईपीओ गुरुवार, 19 सितंबर, 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और सोमवार, 23 सितंबर, 2024 को बंद होगा। कलाना इस्पात कंपनी इस आईपीओ से 32.59 करोड़ रुपए जुटाएगी और कंपनी द्वारा इस आईपीओ में 49.38 लाख नए शेयर जारी किए जाएंगे।

    Kalana Ispat IPO Price

    कलाना इस्पात आईपीओ का प्राइस बैंड 66 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ का लाॅट साइज 2000 शेयर का है। रिटेल निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम 132,000 रुपए का निवेश करना होगा। वहीं गैर संस्थागत निवेशकों के लिए कम से कम लाॅट साइज 2 लाॅट का है। जिसके लिए उन्हें 264,000 रुपए का निवेश करना होगा।

    Paramount Speciality Forgings IPO: 17 तारीख को खुलने जा रहा है ये जबरदस्त IPO, जानें GMP सहित पूरी डिटेल्स

    Kalana Ispat IPO Allotment

    कलाना इस्पात आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों को शेयर मंगलवार, 24 सितंबर, 2024 को अलॉट किए जाएंगे। जिन निवेशकों को इस आईपीओ में हिस्सेदारी नहीं मिलेगी उन्हें बुधवार, 25 सितंबर को रिफंड दिया जाएगा और जिन निवेशकों को यह आईपीओ मिल जाएगा उन्हें भी उसी दिन शेयर दिए जाएंगे।

    Kalana Ispat IPO Listing

    कलाना इस्पात आईपीओ एनएसई और एसएमई पर लिस्ट होगा और इसके लिस्टिंग की तारीख गुरुवार, 26 सितंबर, 2024 तय की गई है। जावा कैपिटल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड कलाना इस्पात आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि स्काईलाइन फाइनेंशियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार है।

    Kalana Ispat IPO GMP

    इन्वेस्टर गेन की रिपोर्ट के अनुसार, कलाना इस्पात आईपीओ जीएमपी आज ₹10 पर है। यानी की निवेशकों को पहले ही दिन 15% का मुनाफा हो सकता है। इस हिसाब से आईपीओ की लिस्टिंग ₹76 पर हो सकती है।

    कंपनी के प्रमोटर

    श्री आफताभुसेन एस खंडवाला, श्री वर्गीस जोसेफ पोट्टाकेरी, श्री गुरुबक्सिंग जमीयतसिंह बग्गा और श्री सादिक नान्नाभाई कुरैशी कंपनी के प्रमोटर है। कुल ऑफर का 50% हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए और 50% हिस्सा अन्य निवेशकों के लिए आरक्षित किया गया है।

    Northern Arc Capital IPO में निवेश करने से पहले जानें ये कुछ जरूरी बातें!

    Kalana Ispat Ltd के बारे में

    कलाना इस्पात लिमिटेड कंपनी की स्थापना अक्टूबर 2012 में हुई थी। यह कंपनी विभिन्न ग्रेड के एमएस बिलेट्स और मिश्र धातु इस्पात बिलेट्स के विनिर्माण में शामिल है। कंपनी प्रोडक्ट्स के बिक्री और सर्विसेज की बिक्री करती है। कलाना इस्पात कंपनी पर किसी भी प्रकार का कोई कर्जा नहीं है। यह कंपनी आईपी से जुटाए गए फंड का उपयोग अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए करेगी।

    Disclaimer

    भारत टाइम्स पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें।

  • PNB Housing Finance Share Price: 1-2 महीनों में तगड़ा रिटर्न देगा ये स्टॉक, 1 महीने में दिया 33% का रिटर्न

    PNB Housing Finance Share Price: 1-2 महीनों में तगड़ा रिटर्न देगा ये स्टॉक, 1 महीने में दिया 33% का रिटर्न

    PNB Housing Finance Share Price: मार्केट एक्सपर्ट ने पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस के स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह दी है। बजाज ग्रुप के हाउसिंग फाइनेंस कंपनी बजाज हाउसिंग फाइनेंस के आईपीओ ने ग्रे मार्केट प्रीमियम में धूम मचा रखी है और 63 गुना से ज्यादा का सब्सक्रिप्शन प्राप्त कर चुका है‌ आइए इसी सेक्टर के कंपनी पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस के टारगेट प्राइस के बारे में जानते हैं।

    PNB Housing Finance News in Hindi

    ब्रोकरेज फर्म ने पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस के शेयर में खरीदारी करने की सलाह दी है। मार्केट एक्सपर्ट ने कहा है कि यह स्टॉक निवेशकों को अगले एक से दो महीनों में बंपर रिटर्न देगा। पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस के फंडामेंटल्स काफी मजबूत है। मार्केट एक्सपर्ट के द्वारा स्टॉक में 56% बाय राइटिंग दी गई है। कंपनी का मार्केट कैप 28,793 करोड़ रुपए है।

    पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस के स्टॉक में 43 प्रतिशत रिटेल निवेशकों की हिस्सेदारी है। प्रमोटर्स की 28% और विदेशी निवेशकों की 18% हिस्सेदारी है।

    Zen Technologies Share Price Target: ताबड़तोड़ रिटर्न देने के लिए तैयार है ये Defence Stock, जानें टारगेट प्राइस

    PNB Housing Finance Share Price Target

    केनरा बैंक सिक्योरिटीज ने पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस के स्टॉक को बाय करने की सलाह दी है। मार्केट एक्सपर्ट ने इस स्टॉक के लिए पहला 1173 रुपए और दूसरा 1253 रुपए का टारगेट प्राइस बताया है। एक्सपर्ट का कहना है कि निवेशकों को यह स्टॉक 1090 की रेंज में खरीदना है और गिरावट आने पर 997 रुपए स्टॉपलॉस रखना है। निवेशकों को स्टॉक को एक या दो महीने के नजरिए से अपने पोर्टफोलियो में शामिल करना है।

    PNB Housing Finance Share Price

    पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस का शेयर 12 सितंबर को 0.65 अंक या 0.6% के बढ़त साथ 1109 रुपए पर बंद हुआ था। पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस का 52 वीक हाई 1133.95 रुपए और 52 वीक लो 604 रुपए रहा है।

    PNB Housing Finance Share Price History

    बजाज हाउसिंग फाइनेंस निवेशकों को पिछले हफ्ते 7%, पिछले दो हफ्ते में 17%, 1 महीने में 33%, 3 महीने में 35% और 6 महीने में 70% का रिटर्न दिया है। इस स्टॉक में पिछले 1 साल में 63% और पिछले 3 साल में 104% का रिटर्न दिया है।

    Indian Hotels Share Price Target: 2-3 दिन में रॉकेट की तरह दौड़ेगा ये स्टॉक

    कंपनी के बारे में

    पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस एक हाउसिंग फाइनेंस कंपनी है। जिसका प्रमोटर पंजाब नेशनल बैंक है। यह कंपनी नवंबर 2016 में शेयर बाजार में लिस्ट हुई थी। यह कंपनी हाउसिंग लोन, लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी, रिटेल लोन और कॉरपोरेट लोन्स जैसे फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स बांटती है।

    Disclaimer

    भारत टाइम्स पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें।

  • Northern Arc Capital IPO में निवेश करने से पहले जानें ये कुछ जरूरी बातें!

    Northern Arc Capital IPO में निवेश करने से पहले जानें ये कुछ जरूरी बातें!

    Northern Arc Capital IPO: नॉर्दर्न आर्क कैपिटल कंपनी 770 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। नॉर्दर्न आर्क कैपिटल आईपीओ 16 सितंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 19 सितंबर को बंद होगा। आइए हम जानते हैं कि इस आईपीओ में आपको कितना प्रॉफिट हो सकता है और इसकी जीएमपी कितने रुपए पर चल रही है?

    Northern Arc Capital IPO Date

    अगर आप भी किसी आईपीओ का इंतजार कर रहे थे तो यह आपके काम की खबर है। परंतु किसी भी आईपीओ में निवेश करने से पहले हमें कुछ जरूरी बातों को जान लेना चाहिए। इसके बारे में आज हम इस आर्टिकल में बात करेंगे।

    नॉर्दर्न आर्क कैपिटल आईपीओ सोमवार, 16 सितंबर, 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और निवेशक इस आईपीओ में गुरुवार, 19 सितंबर, 2024 तक बोली लगा सकते हैं। नॉर्दर्न आर्क कैपिटल आईपीओ के जरिए कंपनी 770 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। इस आईपीओ में कंपनी 500 करोड़ रुपए के 1.9 करोड़ नए शेयर जारी करेगी और 270 करोड़ रुपए के 1.05 करोड़ शेयर को ऑफर फॉर सेल के तहत जारी किया जाएगा

    Northern Arc Capital IPO Price

    नॉर्दर्न आर्क कैपिटल आईपीओ का प्राइस बैंड 249 रुपए से 263 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ का लाॅट साइज 57 शेयर का है, रिटेल निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम 14,991 रुपए का निवेश करना होगा।

    Arkade Developers IPO: कमाई करने का अच्छा मौका, आ रहा है ₹410 करोड़ का आईपीओ

    Northern Arc Capital IPO Allotment

    नॉर्दर्न आर्क कैपिटल आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों को शेयर शुक्रवार, 20 सितंबर, 2024 को अलॉट किए जाएंगे। जो निवेशक इस आईपीओ का हिस्सा नहीं बन सकते, उन्हें सोमवार, 23 सितंबर, 2024 को रिफंड दिया जाएगा।

    Northern Arc Capital IPO Listing

    नॉर्दर्न आर्क कैपिटल आईपीओ मंगलवार, 24 सितंबर, 2024 को एनएसई और बीएसई पर लिस्ट होगा। नॉर्दर्न आर्क कैपिटल कंपनी के शेयरों की फेस वैल्यू ₹10 प्रति शेयर रखी गई है।

    Northern Arc Capital IPO GMP

    इन्वेस्टर गेन की रिपोर्ट के अनुसार, नॉर्दर्न आर्क कैपिटल आईपीओ जीएमपी आज 0 रुपए पर है। इसका मतलब यह है कि इस आईपीओ ने अभी ग्रे मार्केट में कारोबार करना शुरू नहीं किया है। इस हिसाब से आईपीओ की लिस्टिंग 263 रुपए पर हो सकती है।

    Northern Arc Capital Ltd के बारे में

    नॉर्दर्न आर्क कैपिटल लिमिटेड कंपनी की स्थापना 2009 में हुई थी। यह कंपनी भारत में वंचित परिवारों और व्यवसायों को रिटेल ऋण प्रदान करती है। कंपनी का व्यवसाय मॉडल विभिन्न पेशकशों, क्षेत्रों ,उत्पादों, भौगोलिक क्षेत्रों और उधारकर्ता श्रेणियां में है।

    अगर कंपनी के वित्तीय स्थिति की बात की जाए तो 31 मार्च 2024 और 31 मार्च 2023 को समाप्त होने वाले वित्तीय वर्ष के बीच नॉर्दर्न आर्क कैपिटल लिमिटेड के राजस्व में 45% की वृद्धि हुई है और कर के बाद लाभ में 31% की वृद्धि हुई है।

    Osel Devices IPO: पहले ही दिन होगा 70% का मुनाफा, जानें पूरी डिटेल्स!

    आईपीओ का उद्देश्य

    कंपनी आईपीओ से जुटाए गए फंड का उपयोग भविष्य में ऋण देने के लिए पूंजीगत आवश्यकता को पूरा करने के लिए करेंगी।

    Disclaimer

    भारत टाइम्स पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें।

  • Arkade Developers IPO: कमाई करने का अच्छा मौका, आ रहा है ₹410 करोड़ का आईपीओ

    Arkade Developers IPO: कमाई करने का अच्छा मौका, आ रहा है ₹410 करोड़ का आईपीओ

    Arkade Developers IPO: अर्केड डेवलपर्स आईपीओ सोमवार, 16 सितंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 19 सितंबर को बंद होगा। यह कंपनी आईपीओ के जरिए 410 करोड़ रुपए जुटाएगी। आर्केड डेवलपर्स आईपीओ ग्रे मार्केट में शानदार प्रदर्शन कर रहा है। आज हम इस आर्टिकल में Arkade Developers IPO GMP, Date, Price, Allotment, Listing आदि के बारे में जानेंगे.

    Arkade Developers IPO Review

    अगर आप भी किसी आईपीओ में निवेश कर अच्छा रिटर्न  पाना चाहते हैं तो आज हम ऐसे ही एक आईपीओ के बारे में इस आर्टिकल में जानेंगे। अर्केड डेवलपर्स आईपीओ सोमवार, 16 सितंबर, 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और निवेशक इस आईपीओ में गुरुवार, 19 सितंबर, 2024 तक बोली लगा सकते हैं। अर्केड डेवलपर्स कंपनी इस आईपीओ से 410 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है और इस आईपीओ में 3.2 करोड़ नए शेयर जारी किए जाएंगे।

    Arkade Developers IPO Price

    अर्केड डेवलपर्स आईपीओ का प्राइस बैंड 121 रुपए से 128 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ का लाॅट साइज 110 शेयर का है। रिटेल निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम 14,080 रुपए का निवेश करना होगा। अर्केड डेवलपर्स के शेयरों की फेस वैल्यू ₹10 प्रति शेयर तय की गई है।

    Western Carriers IPO GMP: FMCG कंपनी ला रही है शानदार आईपीओ, जानें GMP सहित पूरी डिटेल्स!

    Arkade Developers IPO Allotment

    अर्केड डेवलपर्स आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों को शेयर शुक्रवार, 20 सितंबर, 2024 को अलॉट किए जाएंगे और जो निवेशक इस आईपीओ का हिस्सा नहीं बन सकते उन्हें सोमवार, 23 सितंबर, 2024 को रिफंड दिया जाएगा।

    अगर आप पहली बार किसी आईपीओ में निवेश करने जा रहे हैं तो अब बता दें कि आईपीओ सभी निवेशकों को नहीं मिलता है, क्योंकि यह लॉटरी सिस्टम की तरह होता है।

    Arkade Developers IPO Listing

    अर्केड डेवलपर्स आईपीओ एनएसई और बीएसई पर लिस्ट होगा और इसके लिस्टिंग की तारीख मंगलवार, 24 सितंबर, 2024 तय की गई है। यूनिस्टोन कैपिटल प्राइवेट लिमिटेड अर्केड डेवलपर्स आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इश्यू का रजिस्ट्रार है।

    Arkade Developers IPO GMP

    इन्वेस्टर गेन की रिपोर्ट के अनुसार, अर्केड डेवलपर्स आईपीओ जीएमपी आज 48 रुपए पर है। यानी कि निवेशकों को पहले ही दिन 38% का मुनाफा हो सकता है। इस हिसाब से आईपीओ की लिस्टिंग 176 रुपए पर हो सकती है।

    कंपनी के प्रमोटर

    श्री अमित मांगीलाल जैन कंपनी के प्रमोटर है। कुल ऑफर का 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशंस बार्सय के लिए, 35% हिस्सा रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए और 15% हिस्सा गैर संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित किया गया है।

    Osel Devices IPO: पहले ही दिन होगा 70% का मुनाफा, जानें पूरी डिटेल्स!

    Arkade Developers Ltd के बारे में

    अर्केड डेवलपर्स लिमिटेड एक रियल एस्टेट विकास कंपनी है। जो मुंबई, महाराष्ट्र में उच्च स्तरीय, जीवन शैली आवासीय विकास पर केंद्रित है। कंपनी आवासीय भवनों का विकास और निर्माण करती है और मौजूदा इमारतों का पुनर्विकास करती है। अगर कंपनी के वित्तीय स्थिति की बात कीजिए 31 मार्च 2024 और 31 मार्च 2023 को समाप्त होने वाले वित्तीय वर्ष के बीच अर्केड डेवलपर्स लिमिटेड के राजस्व में 184% की वृद्धि हुई है और कर के बदलाव में 142% की वृद्धि हुई है।

    Disclaimer

    भारत टाइम्स पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें।

  • SJVN Divided 2024 Record Date: कंपनी ने किया डिविडेंड का ऐलान, जानें क्या है रिकॉर्ड डेट?

    SJVN Divided 2024 Record Date: कंपनी ने किया डिविडेंड का ऐलान, जानें क्या है रिकॉर्ड डेट?

    SJVN Divided 2024 Record Date: SJVN कंपनी ने निवेशकों को डिविडेंड देने का ऐलान किया है। अगर आप भी इस डिविडेंड का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको इसकी रिकॉर्ड डेट से पहले स्टॉक को खरीदना होगा। आइए हम इसके रिकॉर्ड डेट के बारे में जानते हैं।

    Sjvn News in Hindi

    जब भी कंपनी अपने क्वार्टरली रिजल्ट्स का ऐलान करती है और कंपनी को प्रॉफिट होता है तो वह बाद में अपने निवेशकों को डिविडेंड का तोहफा देती है। कंपनी की 13 अगस्त 2024 को बोर्ड मीटिंग हुई थी, जिसमें कंपनी ने क्वार्टरली रिजल्ट के साथ ही निवेशकों को डिविडेंड देने का ऐलान किया है।

    किसी भी कंपनी के स्टॉक को खरीदने से पहले हमें उस कंपनी के बारे में अच्छी तरह से जानकारी लेनी चाहिए तो ऐसे में आपको बता दें कि एसजेवीएन के फंडामेंटल्स अच्छे हैं। कंपनी का मार्केट के 52,522 करोड़ रुपए हैं और डिविडेंड  1.35% है और इस स्टॉक में लगभग 82% प्रमोटर्स की हिस्सेदारी है।

    SJVN Divided 2024 Record Date

    एसजेवीएन कंपनी ने निवेशकों को 0.65 रुपए प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड देने का ऐलान किया है। एसजेवीएन का यह साल 2024 का दूसरा डिविडेंड है। इस डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 12 सितंबर, 2024 तय की गई है। निवेशकों को इस डिविडेंड का लाभ उठाने के लिए 12 सितंबर 2024 से पहले एसजेवीएन के स्टॉक खरीदने होंगे।

    NTPC Share Price Target: देखें एनटीपीसी के शेयर का भविष्य क्या है? क्या दे सकता है तगड़ा रिटर्न?

    SJVN Divided History

    SJVN के अगर पिछले तीन से चार सालों की हिस्ट्री देखी जाए तो यह स्टॉक 1 साल में दो बार डिविडेंड देता है, और इस साल का यह दूसरा डिविडेंड है। इससे पहले कंपनी ने 21 फरवरी 2024 को 1.15 रुपए प्रति शेयर, 21 सितंबर 2023 को 0.52 रुपए प्रति शेयर, 17 फरवरी 2023 को 1.15 रुपए प्रति शेयर का डिविडेंड दिया था और अगर इससे भी पहले की बात की जाए तो साल 2022 में 21 सितंबर और 21 फरवरी को, साल 2021 में 23 फरवरी और 21 सितंबर को डिविडेंड दिया था।

    SJVN Share Price

    SJVN का शेयर आज 0.61% की गिरावट के साथ 132.80 रुपए पर कारोबार कर रहा है। एसजेवीएन का 52 वीक हाई 170.50 और 52 वीक लो 63.40 रहा है।

    SJVN Share Price History

    एसजेवीएन ने पिछले 1 साल में निवेशकों को 100%, 3 साल में 393 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। वहीं अगर इसके पिछले 5 साल के परफॉर्मेंस देखी जाए तो स्टॉक ने पिछले 5 सालों में 421% का शानदार रिटर्न दिया है।

    Excellent Wires And Packaging IPO: कल से खुल रहा है वायर बनाने वाली कंपनी का आईपीओ, जाने क्या है GMP?

    Disclaimer

    भारत टाइम्स पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें।

  • Sodhani Academy Of Fintech Enablers IPO में जानें Date, price, Allotment, Listing और GMP सहित पूरी डिटेल्स!

    Sodhani Academy Of Fintech Enablers IPO में जानें Date, price, Allotment, Listing और GMP सहित पूरी डिटेल्स!

    Sodhani Academy Of Fintech Enablers IPO: सोधानी एकेडमी ऑफ़ फिनटेक इनेबलर्स का आईपीओ 12 सितंबर 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और निवेशक इस आईपीओ में 17 सितंबर, 2024 तक निवेश कर सकते हैं। आज हम इस आर्टिकल में Sodhani Academy Of Fintech Enablers IPO GMP, Date, Price, Allotment, Listing आदि के बारे में जानेंगे।

    Sodhani Academy Of Fintech Enablers IPO Date

    इस हफ्ते आईपीओ बारिश की तरह बरस रहे हैं। बहुत सी कंपनियां शेयर मार्केट में अपना आईपीओ ला रही है। अभी कुछ दिन पहले ही 9 तारीख को 7 आईपीओ, 10 तारीख को 3 आईपीओ और 11 तारीख को 2 आईपीओ और 12 तारीख को एक IPO ओपन होने जा रहा है।

    सोधानी एकेडमी ऑफ़ फिनटेक इनेबलर्स का आईपीओ गुरुवार, 12 सितंबर, 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और निवेशक इस आईपीओ में मंगलवार, 17 सितंबर, 2024 तक बोली लगा सकते हैं। सोधानी एकेडमी ऑफ़ फिनटेक इनेबलर्स कंपनी इस आईपीओ से 6.12 करोड़ रुपए जुटाएगी और कंपनी इस आईपीओ में 3.88 करोड रुपए के 9.7 लाख नए शेयर जारी करेगी और 2.24 करोड़ रुपए के 5.6 लाख शेयर को ऑफर फॉर सेल के तहत जारी किया जाएगा।

    Sodhani Academy Of Fintech Enablers IPO Price

    सोधानी एकेडमी ऑफ़ फिनटेक इनेबलर्स आईपीओ का प्राइस बैंड ₹40 प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ का लाॅट साइज 3000 शेयर का है, रिटेल निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम 120,000 रुपए का निवेश करना होगा। वहीं गैर संस्थागत निवेशकों के लिए कम से कम लाॅट साइज दो लाॅट का है, जिसके लिए उन्हें 240,000 रुपए का निवेश करना होगा।

    Excellent Wires And Packaging IPO: कल से खुल रहा है वायर बनाने वाली कंपनी का आईपीओ, जाने क्या है GMP?

    Sodhani Academy Of Fintech Enablers IPO Allotment

    सोधानी एकेडमी ऑफ़ फिनटेक इनेबलर्स आईपीओ में निवेशकों को शेयर बुधवार, 18 सितंबर, 2024 को अलॉट किया जाएंगे और गुरुवार, 19 सितंबर, 2024 को रिफंड दिया जाएंगा। जिन निवेशकों को आईपीओ में हिस्सेदारी मिल जाएगी उन्हें भी उसी दिन डिमैट अकाउंट में शेयर दिये जाएंगे।

    Sodhani Academy Of Fintech Enablers IPO Listing

    सोधानी एकेडमी ऑफ़ फिनटेक इनेबलर्स आईपीओ बीएसई और एसएमई पर लिस्ट होगा और इसके लिस्टिंग की तारीख शुक्रवार, 20 सितंबर, 2024 तय की गई है। सृजन अल्फा कैपिटल एडवाइजर्स एलएलपी सोधानी एकेडमी ऑफ़ फिनटेक इनेबलर्स आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि कैमियो कॉरपोरेट सर्विसेज लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार है।

    कंपनी के प्रमोटर

    कंपनी के प्रमोटर श्री राजेश कुमार सोढ़ानी, श्रीमती प्रिया सोढ़ानी और राजेश कुमार सोढ़ानी एचयूएफ हैं। कुल ऑफर का 50% हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए और 50% हिस्सा अन्य निवेशकों के लिए आरक्षित किया गया है।

    Sodhani Academy Of Fintech Enablers IPO GMP

    इन्वेस्टर गेन  की रिपोर्ट के अनुसार, सोधानी एकेडमी ऑफ़ फिनटेक इनेबलर्स आईपीओ जीएमपी आज 0 रुपए पर है। इसका मतलब यह है कि सोधानी एकेडमी ऑफ़ फिनटेक इनेबलर्स आईपीओ ने अभी ग्रे मार्केट में कारोबार करना शुरू नहीं किया है। इस हिसाब से आईपीओ की लिस्टिंग ₹40 पर हो सकती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि किसी भी आईपीओ की जीएमपी समय के साथ घटती या बढ़ती रहती है।

    क्या करती है कंपनी?

    सोधानी एकेडमी ऑफ़ फिनटेक इनेबलर्स लिमिटेड कंपनी की स्थापना सन 2009 में हुई थी‌ यह कंपनी फाइनेंशियल ट्रेनिंग परामर्श और शिक्षक सेवाएं प्रदान करती है। कंपनी मुख्य रूप से वित्तीय शिक्षा और जागरूकता के क्षेत्र पर ध्यान केंद्रित करती है।

    कंपनी आईपीएस से जुटाए गए फंड का उपयोग निम्नलिखित उद्देश्यों को पूरा करने के लिए करेंगी।

    • Building content Studio and Offline training infrastructure;
    • Information Technology (Hardware including Software) Procurement;
    • Content Development for course material;
    • Enhancement of brand visibility and awareness;
    • Learning Management System (LMS) Application development; and
    • General Corporate Purpose.

    Disclaimer

    भारत टाइम्स पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें।