Tag: Finance

  • Firstcry IPO में निवेश करने से पहले जानें ये जरूरी बातें

    Firstcry IPO में निवेश करने से पहले जानें ये जरूरी बातें

    Firstcry IPO: फर्स्टक्राई आईपीओ 6 अगस्त 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 8 अगस्त 2024 को बंद होगा। फर्स्टक्राई आईपीओ का प्राइस बैंड भी तय कर दिया गया है। आईए जानते हैं कि इस आईपीओ में निवेश करें या नहीं?

    Firstcry IPO Date

    अगर आप भी किसी आईपीओ में निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं तो यह आपके काम की खबर है। क्योंकि, बच्चों के कपड़े बनाने वाली कंपनी अपना आईपीओ लेकर आ रही है।

    फर्स्टक्राइ आईपीओ मंगलवार, 6 अगस्त, 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और निवेशक इस आईपीओ में गुरुवार, 8 अगस्त, 2024 तक निवेश कर सकते हैं। ब्रेनबीज सॉल्यूशंस (Firstcry) आईपीओ के जरिए कंपनी 4193.73 करोड रुपए जुटाना चाहती है।

    फर्स्टक्राई कंपनी 1666 करोड़ रुपए के 3.58 करोड़ नए शेयर जारी करेगी और 2527.73 करोड़ रुपए के 5.44  करोड़ शेयर ऑफर फॉर सेल के तहत जारी किए जाएगा।

    Firstcry IPO Price

    ब्रेनबीज सॉल्यूशंस (फर्स्टक्राई) आईपीओ का प्राइस बैंड 440 रुपए से 465 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ का लाॅट साइज 32 शेयर का है। रीटेल निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम 14,880 रुपए का निवेश करना होगा।

    Dabur Share Price Target: लॉन्ग टर्म में बंपर रिटर्न देगा ये स्टॉक, जाने टारगेट प्राइस

    Firstcry IPO Allotment

    फर्स्टक्राइ आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों को शेयर शुक्रवार, 9 अगस्त, 2024 को अलॉट किए जाएंगे। वहीं जो निवेशक इस आईपीओ का हिस्सा नहीं बन पाए, उन्हें सोमवार, 12 अगस्त, 2024 को रिफंड दिया जाएगा।

    Firstcry IPO Listing

    फर्स्टक्राइ आईपीओ की लिस्टिंग बीएसई और एनएसई पर होगी। वहीं इसके लिस्टिंग की तारीख मंगलवार, 13 अगस्त, 2024 तय की गई है।

    Firstcry IPO GMP

    इन्वेस्टर गेन की रिपोर्ट के अनुसार फर्स्टक्राई आईपीओ जीएमपी आज ₹70 पर है। यानी कि निवेशकों को पहले ही दिन 15% का मुनाफा हो सकता है। इस हिसाब से आईपीओ की लिस्टिंग 535 रुपए पर हो सकती है।

    फर्स्टक्राई आईपीओ का रिजर्व हिस्सा

    कुल ऑफर का 75% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशंस बायर्स के लिए, 10% हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए और 15% हिस्सा गैर संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित किया गया है।

    CESC Share Price Target:CESC क्या काम करती है?

    आपकी जानकारी के लिए बता दे कि यह एक बुक बिल्ट इश्यू है और फर्स्टक्राई कंपनी के शेयरों की फेस वैल्यू ₹2 प्रति शेयर तय की गई है।

    Firstcry Ltd के बारे में

    फर्स्टक्राइ लिमिटेड कंपनी की स्थापना सन 2010 में हुई थी। यह कंपनी छोटे बच्चों के कपड़ों का ऑनलाइन माध्यम से बचने का व्यापार करती है। फर्स्टक्राइ कंपनी छोटे बच्चों, लेडीज कपड़े और 12 साल तक के बच्चों के लिए हर जरूरी चीज उपलब्ध कराती है। जिसमें परिधान, जूते, बेबी गियर, नर्सरी, डायपर, खिलौने, पर्सनल केयर आदि शामिल है।

    Disclaimer 

    Bharat Times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

  • Dabur Share Price Target: लॉन्ग टर्म में बंपर रिटर्न देगा ये स्टॉक, जाने टारगेट प्राइस

    Dabur Share Price Target: लॉन्ग टर्म में बंपर रिटर्न देगा ये स्टॉक, जाने टारगेट प्राइस

    Dabur Share Price Target: डाबर भारत के जाने-माने आयुर्वेदिक कंपनियों में से एक है। डाबर के फंडामेंटल्स काफी मजबूत है। मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि यह स्टॉक लॉन्ग टर्म में दमदार रिटर्न दे सकता है। आइए इसके टारगेट प्राइस के बारे में जानते हैं।

    Dabur India Ltd के बारे में

    डाबर इंडिया भारत के प्रमुख आयुर्वेदिक कंपनियां में से एक है। डाबर इंडिया लिमिटेड की स्थापना 1884 में हुई थी। यह एक आयुर्वेदिक कंपनी है जो स्वास्थ्य सेवा, बाल सेवा, बाल सेवा, त्वचा सेवा, गृह सेवा, स्वच्छता और खाद्य एवं पेय पदार्थ जैसे प्रोडक्ट्स बनती है। डाबर कंपनी के 7.7  मिलियन दुकाने हैं। डाबर के एफएमसीजी पोर्टफोलियो में आज भारत में 8 विशिष्ट पावर प्लांट शामिल है।

    Dabur News in Hindi

    एफएमसीजी स्टॉक डाबर ने गुरुवार को पहली तिमाही के नतीजे जारी किए गए हैं, जिसमें कंपनी को 8% का शुद्ध मुनाफा हुआ है। डाबर इंडिया लिमिटेड कंपनी ने पहली तिमाही में 500 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ दर्ज किया है, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह 463 करोड़ रुपए था।

    डाबर इंडिया के अच्छे नतीजे आने पर मार्केट एक्सपर्ट ने स्टॉक को बाय करने की सलाह दी है। डाबर इंडिया के फंडामेंटल्स काफी मजबूत है और मार्केट एक्सपर्ट ने 64% बाय रेटिंग दी है और 31% हॉल्ड रेटिंग दी है। डाबर इंडिया का मार्केट कैप 1,11,170 करोड़ रुपए है और डिविडेंड यील्ड 0.88% है।

    Jk Lakshmi Cement Share Price Target: अच्छे नतीजे पर रॉकेट बन सकता है शेयर, देखें टारगेट प्राइस

    डाबर इंडिया के स्टॉक में 66.24% हिस्सेदारी प्रमोटर्स की है जो इसके मजबूत स्थिति को बताता है। इसके अलावा 14.18 प्रतिशत विदेशी निवेशकों की, 6.25 प्रतिशत म्युचुअल फंड्स की और 7% अन्य निवेशकों की हिस्सेदारी है।

    Dabur share Price Target

    अच्छे तिमाही नतीजे आने पर मार्केट एक्सपर्ट ने डाबर इंडिया के स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह दी है। जी बिजनेस की रिपोर्ट के अनुसार, मार्केट एक्सपोर्ट कुशल ने डाबर के स्टॉक के लिए 720 रुपए का टारगेट प्राइस बताया है और 1 साल के लिए अपने पोर्टफोलियो में शामिल करने के लिए कहा है।

    Dabur Share Price

    डाबर का शेयर शुक्रवार को 15.95 या 2.48% की गिरावट के साथ 627.55 में रुपए पर बंद हुआ है। डाबर इंडिया का 52 वीक हाई 662.35 और  52 वीक लो 489.20 रुपए रहा है।

    Dabur Share Price History

    डाबर इंडिया के स्टॉक ने निवेशकों को पिछले महीने 3.81 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। वहीं पिछले 1 साल में 11% और 5 सालों में लगभग 48% का रिटर्न दिया है।

    KYA Market Girne Wali Hai, Market Mein Giravat Kab Aati Hai: शेयर बाजार की भविष्यवाणी

    Disclaimer

    Bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

  • Jk Lakshmi Cement Share Price Target: अच्छे नतीजे पर रॉकेट बन सकता है शेयर, देखें टारगेट प्राइस

    Jk Lakshmi Cement Share Price Target: अच्छे नतीजे पर रॉकेट बन सकता है शेयर, देखें टारगेट प्राइस

    Jk Lakshmi Cement Share price Target: कुछ दिन पहले जेके लक्ष्मी सीमेंट ने रिजल्ट जारी किया गया है। रिजल्ट के बाद ब्रोकरेज हाउस ने स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह दी है। आइए हम इसके टारगेट प्राइस के बारे में जानते हैं।

    Jk Lakshmi Cement news in Hindi

    जेके लक्ष्मी सीमेंट ने पिछले हफ्ते जून तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। नतीजे जारी करने के बाद ब्रोकरेज हाउस एक्सिस डायरेक्टर ने इस सीमेंट स्टॉक में बाय करने की सलाह दी है। मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि जेके सीमेंट में कुछ ही दिनों में शानदार तेजी देखने को मिल सकती है।

    जेके लक्ष्मी सीमेंट का मार्केट कैप 9,984 करोड़ रुपए हैं। कंपनी के फंडामेंटल काफी मजबूत है और डिविडेंड 0.77% है। जेके लक्ष्मी सीमेंट के स्टॉक में मार्केट एक्सपर्ट ने 62% बाय रेटिंग दी है और 15% हॉल्ड रेटिंग दी गई है।

    Jk Lakshmi Cement Share price Target

    ब्रोकरेज हाउस एक्सिस डायरेक्टर ने जेके लक्ष्मी सीमेंट के स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह दी है। मार्केट एक्सपर्ट ने जेके लक्ष्मी सीमेंट के स्टॉक के लिए 950 रुपए का टारगेट प्राइस बताया है। शुक्रवार को यह शेयर 848.50 रुपए पर बंद हुआ है। मौजूदा भाव से शेयर में 12% की तेजी देखने को मिल सकती है। मार्केट एक्सपर्ट में स्टॉक को 12 से 18 महीनों के लिए अपने पोर्टफोलियो में शामिल करने के लिए कहा है।

    BANK OF BARODA share price , BANK OF BARODA RESULTS: 4458 करोड़ का जबरदस्त मुनाफा

    Jk Lakshmi Cement Share Price

    जेके लक्ष्मी सीमेंट का स्टॉक शुक्रवार को 13.15 अंक या 1.3% की गिरावट के साथ 848.25 रुपए पर बंद हुआ है। कंपनी का 52 वीक हाई 999.90 रुपए और 52 वीक लो 626.30 रुपए रहा है।

    जेके लक्ष्मी सीमेंट ने पिछले 1 साल में 32.61%, 3 साल में 24.80% का रिटर्न दिया है और पिछले 5 साल के परफॉर्मेंस देखी जाए तो इसने 160.92 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। वहीं पिछले हफ्ते 2% और पिछले 1 महीने में 3% की गिरावट देखने को मिली है।

    Jk Lakshmi Cement Ltd के बारे में

    जेके लक्ष्मी सीमेंट ने प्रदर्शन को बेहतर बनाने के लिए कई प्रमुख पहलो पर ध्यान केंद्रित करने की योजना बनाई है। जिसमें जिओ मैक्स को अनुकूलित करना, ब्लैंडेड सीमेंट का उत्पादन और बिक्री बढ़ाना, ट्रे सेल्स बिक्री का अनुपात बढ़ाना और प्रीमियम और वैल्यू ऐडेड प्रोडक्ट्स को बढ़ावा देना आदि शामिल है।

    KYA Market Girne Wali Hai, Market Mein Giravat Kab Aati Hai: शेयर बाजार की भविष्यवाणी

    Disclaimer 

    Bharat Times पर दी गई जानकारीकोई भी निवेश सलाह नहीं है शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले।

  • KYA Market Girne Wali Hai, Market Mein Giravat Kab Aati Hai: शेयर बाजार की भविष्यवाणी

    KYA Market Girne Wali Hai, Market Mein Giravat Kab Aati Hai: शेयर बाजार की भविष्यवाणी

    KYA MARKET GIRNE WALI HAI: ग्लोबल मार्केट की खबरों के आधार पर एक्सपर्ट और विशेषज्ञों की राय के अनुसार भारतीय शेयर मार्केट में शॉर्ट टर्म यानी थोड़े दिनों के लिए गिरने की संभावना जताई जा रही है। वह भी श्योर नहीं है क्योंकि मार्केट में लंबे समय के लिए ज्यादा गिरावट आने की कोई बड़ी वजह नहीं है।

    MARKET MEIN GIRAVAT KAB AATI HAI /मार्केट में गिरावट कब आती है?

    ऐसा पहली बार नहीं है की मार्केट गिरने की खबरें आ रही है। इससे पहले भी समय-समय पर अलग-अलग सूत्रों से खबरें आती रहती है की मार्केट गिरने वाली है। मार्केट में बहुत मंदी आने वाली है या मार्केट क्रेश होने वाला है। और ऐसा बहुत बार हुआ भी है और मार्केट में गिरावट आई भी है।

    मार्केट गिरने की खबरें तब चर्चा में आती है जब या तो लगातार मार्केट अपने हाई पर चल रहा हो बहुत से शेयरों के प्राइस ऊंचे लेवल पर चल रहे हो या आर्थिक मंदी, टैक्स स्लैब में बदलाव आरबीआई द्वारा लोन संबंधी नियमों में बदलाव, राजनीतिक उथल-पुथल दुनिया में कहीं भी कोई मजबूत देशों में युद्ध के हालात, कोरोना जैसी महामारी या ग्लोबल मार्केट में ज्यादा गिरावट आने की संभावना।

    ये कुछ खास वजह है जिससे भारतीय मार्केट में गिरावट आ जाती है। लेकिन इस समय मार्केट में ज्यादा गिरावट आने का ऐसा कोई बड़ा कारण नहीं है।

    Kya market girne wali hai? (क्या मार्केट गिरने वाली है?)

    मार्केट में ज्यादा गिरावट आने का ऐसा कोई बड़ा कारण फिलहाल नहीं है। लेकिन, फिर भी ऐसी खबरों के चलते इन्वेस्टरों के मन में मार्केट गिरने का डर बैठ जाता है। और मार्केट में जबरदस्त बिकवाली देखने को मिलती है। विदेशी इन्वेस्टर, रिटेल इन्वेस्टर म्युचुअल फंड्स अपने स्टॉक बेचने लगते हैं। ताकि जो प्रॉफिट है उसे बुक कर लिया जाए या उन्हें नुकसान ना हो जाए। परिणाम क्या होता है गिरावट आने की आशंका में ही मार्केट में जबरदस्त बिकवाली होती है और जोरदार बिकवाली ही मार्केट में जबरदस्त गिरावट का कारण बन जाती है।

    ONGC Share Price: अगले 1 महीने में शानदार रिटर्न देगा ये PSU Stock

    Market Main Giravat Kab Aati Hai

    कई बार सिर्फ ऐसी खबरों के चलते ही मार्केट में बिना किसी ठोस वजह के गिरावट आ जाती है और उसका सबसे बड़ा कारण है इन्वेस्टरों के मन में मार्केट गिरने का डर बैठ जाता है। इसी डर के कारण मार्केट में शेयरों की बिकवाली होती है और इसी बिकवाली के चलते मार्केट में जबरदस्त गिरावट आती है।

    When Did The Market Decline

    many Times, just because of such news, the market falls without any concrete reason and the biggest reason of this is the fear of the market falling in the minds of investors. Due to this fear. there is selling of stocks in the market and due to this selling. there is a huge Decline in the market

    शेयर मार्केट में नुकसान कैसे होता है?

    जब मार्केट अपने हाइ पर होता है शेयरों के प्राइस ऊंचे होते हैं तो विदेशी इन्वेस्टर या म्यूचुअल फंड्स एकदम से हजारों करोड़ रुपए के शेयर मुनाफा निकालने के लिए बेच देते हैं। रिटेल इन्वेस्टर शेयर प्राइस के और ऊपर जाने की उम्मीद में शेयर खरीदते रहते हैं, लेकिन खरीदार कम होते हैं और विक्रेता ज्यादा होते हैं तो इतनी बड़ी बिकवाली एक साथ होने के कारण मार्केट में 1-2% तक की गिरावट आ जाती है।

    रिटेल इन्वेस्टर सोचता है आज मार्केट गिरने का कारण क्या है? मार्केट में अचानक इतनी बड़ी गिरावट क्यों आई है। जब कभी बिना किसी वजह के सिर्फ मुनाफा वसूली या बिकवाली के कारण जब मार्केट गिरता है तो इसमें सबसे ज्यादा रिटेल इन्वेस्टर का नुकसान होता है। वह डर जाते हैं की मार्केट में ओर गिरावट आने वाली है, चाहे नुकसान हो या प्रॉफिट फटाफट अपने शेयर बेच देते हैं। रिटेल इन्वेस्टर मार्केट गिरने के डर से नुकसान में ही सस्ते रेट में अपने शेयर बेचते हैं।

    Power Mech Share Price: कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, 5 साल में दिया 554% का रिटर्न

    इसका फायदा प्रमोटर्स,म्युचुअल फंड्स और विदेशी इन्वेस्टर उठा लेते हैं वह सस्ते रेट में करोड़ों की संख्या में फिर से शेयर खरीद लेते हैं।

    जब वे इतनी बड़ी संख्या में शेयरों की खरीदारी करते हैं तो इसी वजह से मार्केट थोड़े ही समय में वापस ऊपर चढ़ना शुरू हो जाता है। ऐसे में रिटेल इन्वेस्टर को लगता है कि शायद अब मार्केट ऊपर जाएगा तो वह अपने ही  सस्ते रेट में बेचे हुए शेयर वापस महंगे रेट में खरीद लेते हैं। प्रमोटर्स विदेशी इन्वेस्टर्स और म्युचुअल फंड्स बाजार के उतार चढ़ाव में प्रमुख भूमिका निभाते हैं और इसी प्रक्रिया में रिटेल इन्वेस्टर को नुकसान हो जाता है।

    Kya market girne wali hai (Is The Market Going To Fall)

    at present, there is no major reason for the hug decline in the market but do to sach news the fear of the market,falling in the minds of investors and huge selling is seen in the market foreign investors retail investors and mutual funds start selling their stocks.so that the profit is booked or they do not suffer loss. what is the result ? there is strong selling in the market only when there is a fear of a fall and strong selling itself becomes the reason for a huge fall in the market.

    Market Main Giravat Kab Aati (शेयर बाजार में गिरावट का मुख्य कारण क्या है)

    शेयर बाजार में गिरावट क्यों आई?

    शेयर बाजार में गिरावट का मुख्य कारण शेयरों की खरीदारी और बिकवाली पर ही निर्भर करता है, शेयर बाजार मांग और आपूर्ति पर काम करता है आमतौर पर बाजार में जिस चीज की मांग ज्यादा है आपूर्ति कम है उसकी कीमत बढ़ जाती है ओर जिस चीज की आपूर्ति अधिक है और मांग बहुत कम है उसकी कीमत नीचे गिर जाती है। शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव खास तौर से इसी बात पर निर्भर करता है।

    Share Market गिरने का क्या कारण है,आज मार्केट क्यों गिर रहा है?

    दूसरा सबसे बड़ा कारण है की कंपनी की बिजनेस ग्रोथ या उसकी मार्केट वैल्यू बढ़ जाए, जब कंपनी का मुनाफा बढ़ता है उसकी मार्केट वैल्यू बढ़ती है तो उसका शेयर प्राइस भी बढ जाता है अगर कंपनी नुकसान में चली जाए कर्ज में डूब जाए उसे नुकसान हो जाए तो उसकी मार्केट वैल्यू कम हो जाती है उसका शेयर प्राइस भी कम हो जाता है।

  • Ashoka Buildcon Share Price: ऑर्डर के दम पर शानदार रिटर्न देगा ये स्टॉक, रखे नजर

    Ashoka Buildcon Share Price: ऑर्डर के दम पर शानदार रिटर्न देगा ये स्टॉक, रखे नजर

    Ashoka Buildcon Share Price: कंस्ट्रक्शन एंड इंफ्रास्ट्रक्चर की सबसे बड़ी कंपनी अशोक बिल्डकॉन को एक बड़ा ऑर्डर मिला है। ऑर्डर मिलने पर मार्केट एक्सपोर्ट में स्टॉक पर नजर रखने के लिए कहा है। आइए इसके ऑर्डर के बारे में जानते हैं।

    Ashoka Buildcon News In hindi

    कंस्ट्रक्शन सेक्टर की सबसे बड़ी कंपनी अशोक बिल्डकॉन को मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन डेवलपमेंट अथॉरिटी यानी की MMRD से एक बड़ा ऑर्डर मिला है। फिलहाल कंपनी को l1 बिडर चुना गया है‌ मार्केट एक्सपर्ट ने कहा है कि यह स्टॉक ऑर्डर के दम पर निवेशकों को शानदार रिटर्न दे सकता है। अशोक बिल्डकॉन के स्टॉक के फंडामेंटल्स काफी मजबूत है और इस स्टाॅक के लिए मार्केट एक्सपर्ट ने 70% बाय राइटिंग दी है।

    Ashoka Buildcon Order Details

    मुंबई मेट्रोपोलिटन रीजन की तरफ से अशोक बिल्डकॉन को दो बड़े-बड़े प्रोजेक्ट के लिए l1 बिडर चुना गया है। कंपनी को यह प्रोजेक्ट 289.60 का मिला है और इस कंपनी को 42 महीनों के अंदर अंदर पूरा करना है। वहीं दूसरा प्रोजेक्ट 991.20 करोड रुपए का है। जिसे 36 महीनों के अंदर पूरा करना है। इस तरह कंपनी को कुल 1281 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट के लिए L1 बिडर चुना गया है।

    Power Mech Share Price: कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, 5 साल में दिया 554% का रिटर्न

    मार्च तिमाही के रिजल्ट के साथ कंपनी ने कहा था कि उसका आर्डर बुक 11697 करोड रुपए से अधिक का है। उसके बाद कंपनी को कई बड़े आर्डर मिल चुके हैं। इससे पहले जून के महीने में कंपनी को 18.50 मिलियन यूरो का एक इंटरनेशनल प्रोजेक्ट मिला था। 1 जून को महाराष्ट्र स्टेट रोड डेवलपमेंट से 1358 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला था।

    Ashoka Buildcon Share Price

    अशोक बिल्डकॉन का शेयर शुक्रवार को 1.10 रुपए या 0.40% की गिरावट के साथ 252.60 रूपए पर बंद हुआ है। अशोक बिल्डकॉन का 52 वीक हाई 271.90 रुपए रहा है और 52 वीक को 88.95 रुपए रहा है।

    Ashoka Buildcon Share Price History 

    अशोक बिल्डकॉन ने इस साल अब तक 85% और 1 साल में 142% का रिटर्न दिया है। अगर इसके पिछले 5 सालों के परफॉर्मेंस देख जाए तो इसने 111% का रिटर्न दिया है। वहीं पिछले हफ्ते इस स्टॉक में 3% की गिरावट देखने को मिली है।

    Ashoka Buildcon Ltd के बारे में

    अशोक बिल्डकॉन फॉर्च्यून इंडिया 500 की कंपनी है जो  देश की टॉप हाइवे डेवलपर्स में से एक है. कंपनी EPC, BOT और HAM तीनों तरह का प्रोजेक्ट्स करती है. कंस्ट्रक्शन और इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट को लेकर लगभग 3 दशक का अनुभव है. 20 से अधिक राज्यों में यह कंपनी प्रोजक्ट्स कर चुकी है.

    BANK OF BARODA share price , BANK OF BARODA RESULTS: 4458 करोड़ का जबरदस्त मुनाफा

    Disclaimer 

    Bharat Times पर दी गई जानकारीकोई भी निवेश सलाह नहीं है शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूरले।

  • Power Mech Share Price: कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, 5 साल में दिया 554% का रिटर्न

    Power Mech Share Price: कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, 5 साल में दिया 554% का रिटर्न

    Power Mech Share Price: कंस्ट्रक्शन कंपनी Power Mech को एक बड़ा ऑर्डर मिला है। ऑर्डर मिलने के बाद मार्केट एक्सपर्ट ने स्टॉक पर नजर रखने के लिए कहा है।

    Power Mech News In hindi

    सिविल कंस्ट्रक्शन की सबसे बड़ी कंपनी पावर मेक के लिए एक अच्छी खबर है। पावर मेक कंपनी को 142.5 करोड़ रुपए का एक बड़ा ऑर्डर मिला है। कंपनी को यह आर्डर मीनाक्षी एनर्जी लिमिटेड से मिला है जो कि आंध्र प्रदेश की कंपनी है।

    Power Mech Order Details

    पावर मेक कंपनी ने शेयर बाजार को सूचना दी है कि उसे 142.5 करोड़ रुपए का आर्डर मिला है। कंपनी को यह ऑर्डर अगले 8 महीनों के अंदर पूरा करना है। इससे पहले कंपनी को 22 जुलाई को उत्तराखंड में एक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल बनाने का ऑर्डर मिला था। यह ऑर्डर 594 करोड रुपए का था।

    उससे पहले 18 जुलाई 2024 को कंपनी को हिंदुस्तान जिंक ने 209.5 करोड़ रुपए का आर्डर दिया था। हिंदुस्तान जिंक वेदांता ग्रुप की कंपनी है। पावर मेक को लगातार ऑर्डर मिल रहे हैं। 31 मार्च, 2024 के आधार पर कंपनी का ऑर्डर बुक 57053 करोड़ रुपए का है।

    BANK OF BARODA share price , BANK OF BARODA RESULTS: 4458 करोड़ का जबरदस्त मुनाफा

    Power Mech Share Price

    पावर मेक का शेयर शुक्रवार को 81.70 अंक या 1.33% की गिरावट के साथ 6051.15  रुपए पर बंद हुआ है। पावर मेक का 52 वीक हाई 6501 और 52 वीक लो 3364.95 रुपए रहा है। पावर मेक ने पिछले 5 सालों में निवेशकों को 554% का शानदार रिटर्न दिया है। कंपनी के फंडामेंटल्स काफी मजबूत है और डिविडेंड 0.03% है। कंपनी का मार्केट कैप 9562 करोड़ रुपए हैं।

    Power Mech Ltd के बारे में

    Power Mech एक कंस्ट्रक्शन एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी है। जो पावर एंड इन्फ्रा सेक्टर को कवर करती है. कंपनी का बिजनेस भारत के बाहर यूगांडा, सूडान, केन्या, मोरक्को, इराक और कतर जैसे देशों में फैला हुआ है. BHEL, टाटा पावर, अडानी, वेदांता जैसी कंपनियां इसके क्लाइंट हैं. RITES, रेल विकास निगम लिमिटेड जैसी कंपनियों के साथ स्ट्रैटिजिक पार्टनरशिप है.

    Swaraj Engines Share Price: डीजल इंजन बनाने वाली कंपनी देगी शानदार रिटर्न, देखें टारगेट प्राइस

    Disclaimer

    Bharat Times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

  • BANK OF BARODA share price , BANK OF BARODA RESULTS: 4458 करोड़ का जबरदस्त मुनाफा

    BANK OF BARODA share price , BANK OF BARODA RESULTS: 4458 करोड़ का जबरदस्त मुनाफा

    Bank of Baroda result में अपने तिमाही नतीजे घोषित कर दिए हैं। नतीजों के अनुसार BOB को जून तिमाही में 4458 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हुआ है। बैंक ऑफ़ बड़ौदा का मुनाफा पिछले साल की समान अवधि के अनुसार 9% से अधिक बढ़ा है।

    Bank of Baroda share price (बैंक ऑफ़ बड़ोदा शेयर प्राइस)

    Bank of Baroda के शेयर ने पिछले 1 साल में 21% का रिटर्न दिया है। शेयर का 52 वीक हाई 299 रुपए है और अभी बैंक ऑफ़ बड़ौदा का शेयर 243 रुपए से 257 के बीच ट्रेड कर रहा है। बैंक के तिमाही नतीजों के बाद मार्केट एक्सपर्ट का कहना है की बैंक ऑफ़ बड़ौदा का शेयर 300 तक जा सकता है।

    Bank of Baroda share price target

    Bank of Baroda एक पीएसयू स्टॉक है। यानी इस बैंक में सरकार की आधे से ज्यादा इनवेस्टमेंट है। बैंक की पिछले सालों की परफॉर्मेंस, तिमाही नतीजों में शानदार मुनाफा, रेवेन्यू ,प्रॉफिट और नेट वर्थ में लगातार बढ़ोतरी इसी के आधार पर ब्रोकरेज हाउस और मार्केट एक्सपर्ट की तरफ से बैंक ऑफ़ बड़ौदा शेयर प्राइस टारगेट ₹300 रखा गया है।

    ONGC Share Price: अगले 1 महीने में शानदार रिटर्न देगा ये PSU Stock

    IS Bank of Baroda good bye for long term

    क्या बैंक ऑफ़ बड़ोदा शेयर लॉन्ग टर्म के लिए अच्छा है

    Bank of Baroda सरकार के नियंत्रण में आता है। बैंक का फंडामेंटल मजबूत है। इसकी मार्केट वैल्यू 1,29,905 करोड़ रुपए है और बैंक ने अपने पिछले सालों में नेटवर्थ रेवेन्यू और प्रॉफिट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकरेज हाउस की तरफ से बैंक ऑफ़ बड़ौदा के शेयर को मजबूत खरीद रेटिंग दी गई है।

    BANK OF BARODA SHARE PRICE TARGET

    Bank of Baroda is a PSU stock that is the government has more than half of the investment in this Bank , Bank of Baroda share price target has been kept at the 300 rupees by the brokerage house and market experts on the basic of the banks performance, excellent profit in the quarterly results, continue in increase revenue profit and networth

    ITC Result date 2024: दिग्गज FMCG कम्पनी ने जारी किया 4917 करोड़ का मुनाफा

    बैंक ऑफ़ बड़ोदा सरकारी है या प्राइवेट ?

    Bank of Baroda में आधे से ज्यादा इन्वेस्टमेंट सरकार की है। इसलिए इसे सरकारी बैंक भी कहा जा सकता है। यह बैंक पीएसयू  स्टॉक लिस्ट (PSU STOCK) में आता है।

    Disclaimer

    Bharat Times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

  • Afcom Holdings IPO: पहले ही दिन 100% का होगा मुनाफा, देखें कितने रुपए पर होगी लिस्टिंग

    Afcom Holdings IPO: पहले ही दिन 100% का होगा मुनाफा, देखें कितने रुपए पर होगी लिस्टिंग

    Afcom Holdings IPO: एफकाॅम होल्डिंग्स आईपीओ आज से सब्सक्रिप्शन के लिए खुला है और 6 अगस्त को बंद होगा। एफकाॅम होल्डिंग्स आईपीओ के जरिए कंपनी 73.83 करोड रुपए जुटाना चाहती है। इस आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों को पहले ही दिन 100% का मुनाफा हो सकता है। आइए इसके बारे में हम विस्तार से जानते हैं।

    Afcom Holdings IPO Date

    एफकाॅम होल्डिंग्स आईपीओ आज से सब्सक्रिप्शन के लिए खुला है। निवेशक इस आईपीओ में मंगलवार, 6 अगस्त, 2024 तक निवेश कर सकते हैं। एफकाॅम होल्डिंग्स आईपीओ के जरिए कंपनी 73.83 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है और इस आईपीओ में 68.36 लाख नए शेयर जारी किए जाएंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह एक बुक बिल्ट इश्यू है।

    Afcom Holdings IPO Price

    एफकाॅम होल्डिंग्स आईपीओ का प्राइस बैंड 102 रुपए से 108 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ का लाॅट साइज 1200 शेयर का है। रिटेल निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम 129,600 रुपए का निवेश करना होगा। वहीं गैर संस्थागत निवेशकों के लिए कम से कम लाॅट साइज दो लाॅट का है, जिसके लिए उन्हें 259,200 रुपए का निवेश करना होगा।

    Afcom Holdings Allotment

    एफकाॅम होल्डिंग्स आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों को शेयर बुधवार, 7 अगस्त, 2024 को अलॉट किए जाएंगे। गुरुवार, 8 अगस्त, 2024 को रिफंड दिया जाएगा।

    Coal India Share Price Target: कुछ ही दिनों में 15% का रिटर्न दे सकता है ये स्टाॅक, देखें टारगेट प्राइस

    Afcom Holdings IPO Listing

    एफकॉम आईपीओ की लिस्टिंग बीएसई और एसएमई पर होगी और इसके लिस्टिंग की तारीख शुक्रवार, 9 अगस्त, 2024 तय की गई है।

    Afcom Holdings IPO GMP

    इन्वेस्टर गेन की रिपोर्ट के अनुसार, एफकॉम होल्डिंग्स आईपीओ जीएमपी आज 115 रुपए पर है। यानी कि निवेशकों को पहले ही दिन 106% का मुनाफा हो सकता है। इस हिसाब से आईपीओ की लिस्टिंग 223 रुपए पर हो सकती है।

    कंपनी के प्रमोटर

    कैप्टन दीपक परशुराम, श्री कन्नन रामकृष्ण, विंग कमांडर जगमोहन मथेना और श्रीमती मंजुला अन्नामलाई कंपनी के प्रमोटर है।

    जीवाईआर कैपिटल एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड एफकाॅम होल्डिंग्स आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि लिंक इन टाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार है। एफकॉम होल्डिंग्स आईपीओ के लिए मार्केट मेकर गिरिराज स्टॉक ब्रोकिंग है।

    Dhariwalcrop IPO: निवेश करने के लिए हो जाइए तैयार, पहले ही दिन होगा 60% का मुनाफा

    आईपीओ का उद्देश्य

    एफकॉम होल्डिंग्स कंपनी आईपीओ से जुटाए गए फंड का उपयोग दो नए विमान लेने के लिए, कंपनी के कुछ उधार चुकाने के लिए, कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों को पूरा करने के लिए करेगी।

    एमकॉम होल्डिंग्स आईपीओ ने 1 अगस्त को एंकर निवेशकों से 20.48 करोड़ रुपए जुटाए है।

    Afcom Holdings Ltd के बारे में

    एफकॉम होल्डिंग्स लिमिटेड कंपनी की स्थापना फरवरी 2013 में हुई थी। यह कंपनी हवाई अड्डे से हवाई अड्डे के आधार पर कार्गो परिवहन में शामिल है। कंपनी के भारत हांगकांग, सिंगापुर, थाईलैंड, जापान ,दक्षिण कोरिया ,चीन और ताइवान में सामान्य बिक्री और सेवा एजेंट है।

  • Coal India Share Price Target: कुछ ही दिनों में 15% का रिटर्न दे सकता है ये स्टाॅक, देखें टारगेट प्राइस

    Coal India Share Price Target: कुछ ही दिनों में 15% का रिटर्न दे सकता है ये स्टाॅक, देखें टारगेट प्राइस

    Coal India Share Price Target: PSU Stock कोल इंडिया ने बुधवार को पहली तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। नतीजे आने के बाद मार्केट एक्सपोर्ट ने स्टॉक को बाय करने की सलाह दी है और मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि आने वाले समय में यह शानदार रिटर्न दे सकता है।

    Coal India News In hindi

    कोल इंडिया ने बुधवार को पहली तिमाही के नतीजे जारी किए हैं और गुरुवार को कॉल इंडिया के स्टॉक में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। मार्केट एक्सपर्ट ने नतीजे अच्छे आने के बाद कॉल इंडिया के स्टॉक में बाय करने की सलाह दी है।

    कोल इंडिया के फंडामेंटल्स बहुत मजबूत है। और डिविडेंड यील्ड 4.88% है। मार्केट एक्सपर्ट ने कोल इंडिया के स्टॉक के लिए 73% बाय रेटिंग दी है। कोल इंडिया का मार्केट कैप 3,21787 करोड़ रुपए हैं।

    Coal India Share Price Target

    ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने कोल इंडिया के स्टॉक को बाय करने की सलाह दी है। मार्केट एक्सपर्ट ने कॉल इंडिया के स्टॉक के लिए ₹600 का टारगेट प्राइस बताया है। यह स्टाॅक मौजूदा भाव से 15% का रिटर्न दे सकता है।

    ITC Result date 2024: दिग्गज FMCG कम्पनी ने जारी किया 4917 करोड़ का मुनाफा

    Coal India Share Price

    Coal India का शेयर कल 18.20 रुपए या 3% के बढ़त के साथ 540 रुपए पर बंद हुआ है। कोल इंडिया का 52 वीक हाई 542.25 रुपए है जो कि इसने 1 अगस्त को बनाया है। 52 वीक लो 226.85 रुपए रहा है।

    Coal India Q1 Result

    कोल इंडिया का पहली तिमाही (Q1FY25) में कंसोलिडेटेड ऑपरेशनल रेवेन्यू 1% बढ़कर 36,464 करोड़ रुपये हो गया. नेट प्रॉफिट 4 फीसदी बढ़कर 10,944 करोड़ रुपये हो गया. कोल प्रोडक्शन में 8 फीसदी और ऑफटेक में 6% (YoY) ग्रोथ रही. 

    कोल इंडिया ने शेयर बाजार को बताया कि कंपनी का कामकाजी मुनाफा (EBITDA) 5.6% उछाल के साथ 14338 करोड़ रुपये रहा. एबिटा मार्जिन 37.7% से बढ़कर 39.3% रहा. बुक वैल्यु पर शेयर 13% उछाल के साथ 152.11 रुपये रहा. इस तिमाही में कंपनी ने 3331 करोड़ रुपये का कैपेक्स किया है. 

    Swaraj Engines Share Price: डीजल इंजन बनाने वाली कंपनी देगी शानदार रिटर्न, देखें टारगेट प्राइस

    Coal India Ltd के बारे में

    कोल इंडिया लिमिटेड कंपनी की स्थापना सन 1975 में हुई थी। यह कंपनी दुनिया की सबसे बड़ी कोयला उत्पादक कंपनियों में से एक है।

    Disclaimer

    Bharat Times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने से पहले मार्केट एक्सपोर्ट की सलाह जरूर ले।

  • Dhariwalcrop IPO: निवेश करने के लिए हो जाइए तैयार, पहले ही दिन होगा 60% का मुनाफा

    Dhariwalcrop IPO: निवेश करने के लिए हो जाइए तैयार, पहले ही दिन होगा 60% का मुनाफा

    Dhariwalcrop IPO: धारीवाल काॅर्प आईपीओ आज से सब्सक्रिप्शन के लिए खुला है और निवेशक 5 अगस्त, 2022 तक इस आईपीओ में निवेश कर सकते हैं। आज हम इस आर्टिकल में Dhariwalcrop IPO GMP, Date, Price, Allotment, Listing आदि के बारे में जानेंगे।

    Dhariwalcrop IPO Review

    निवेशकों के पास अभी भी चार दिन बाकी है वह इस आईपीओ में निवेश कर सकते हैं और दमदार रिटर्न पा सकते हैं। धारीवाल काॅर्प आईपीओ आज से यानी की 1 अगस्त 2024 से सब्सक्रिप्शन के लिए खुला है और सोमवार, 5 अगस्त, 2024 को बंद होगा।

    धारीवाल काॅर्प लिमिटेड कंपनी इस आईपीओ के जरिए 25.15 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है और कंपनी इस आईपीओ में 23.72 लाख नए शेयर जारी करेगी। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि यह एक बुक बिल्ट इश्यू है और इसके शेयरों के फेस वैल्यू ₹10 प्रति शेयर तय की गई है।

    Dhariwalcrop IPO Price

    धारीवाल काॅर्प आईपीओ का प्राइस बैंड 102 रुपए से 106 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ का लाॅट साइज 1200 शेयर का है। रिटेल निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम 127,200 का निवेश करना होगा। वहीं गैर संस्थागत निवेशकों के लिए कम से कम लाॅट साइज दो लाॅट का है, जिसके लिए उन्हें 256,400 रुपए का निवेश करना होगा।

    Swaraj Engines Share Price: डीजल इंजन बनाने वाली कंपनी देगी शानदार रिटर्न, देखें टारगेट प्राइस

    Dhariwalcrop IPO Allotment

    धारीवाल कॉर्प आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों को शेयर मंगलवार, 6 अगस्त, 2024 को अलॉट किए जाएंगे। वहीं जो निवेशक इस आईपीओ का हिस्सा नहीं बन पाए उन्हें बुधवार, 7 अगस्त, 2024 को रिफंड दिया जाएगा।

    Dhariwalcrop IPO Listing

    धारीवाल काॅर्प आईपीओ की लिस्टिंग एनएसई और एसएमई पर होगी और इसके लिस्टिंग की तारीख गुरुवार, 8 अगस्त, 2024 तय की गई है।

    कंपनी के प्रमोटर

    श्री मनीष धारीवाल, सुश्री साक्षी धारीवाल और श्री दिलीप धारीवाल कंपनी के प्रमोटर हैं।

    GAIL Share Price Target: अगले 3 महीने में देगा बंपर रिटर्न, देखें टारगेट प्राइस

    श्रेणी शेयर्स लिमिटेड धारीवाल काॅर्प आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार है। धारीवाल  आईपीओ के लिए मार्केट मेकर श्रेनी शेयर्स है।

    धारीवाल काॅर्प आईपीओ ने 31 जुलाई, 2024 को एंकर निवेश को से 7 करोड़ रुपए जुटाए है।

    आईपीओ का उद्देश्य

    धारीवाल काॅर्प लिमिटेड कंपनी आईपीओ से जुटाए गए फंड का उपयोग गोदाम के निर्माण के लिए, पूंजीगत व्यय के लिए, कंपनी के कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों को पूरा करने के लिए करेगी।

    Dhariwalcrop IPO GMP

    इन्वेस्टर गेन की रिपोर्ट के अनुसार धारीवाल काॅर्प आईपीओ जीएमपी आज 98 रुपए पर है। यानी कि निवेशकों को पहले ही दिन 54% का मुनाफा हो सकता है। इस हिसाब से आईपीओ की लिस्टिंग 164 रुपए पर हो सकती है।

    Dhariwalcrop Ltd के बारे में

    धारीवाल काॅर्प लिमिटेड कंपनी की स्थापना 2020 में हुई थी। यह कंपनी मॉम, औद्योगिक रसायन और पेट्रोलियम जेली बनती है। कंपनी विभिन्न प्रकार के मॉम का प्रसंस्करण, खरीद, बिक्री, आयात और व्यापार करती है, जिसमें पैराफिन वैक्स ,माइक्रो वैक्स, सिलेक्ट वैक्स, कार्बोनेट, पीला मॉम, हाइड्रोकार्बन वैक्स आदि शामिल है।

    Disclaimer 

    Bharat Times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।