Tag: share market news in hindi

  • Bata India Dividend 2024: जूते-चप्पल बनाने वाली कंपनी ने किया डिविडेंड का ऐलान, जानें रिकॉर्ड डेट!

    Bata India Dividend 2024: जूते-चप्पल बनाने वाली कंपनी ने किया डिविडेंड का ऐलान, जानें रिकॉर्ड डेट!

    Bata India Dividend 2024: जूते चप्पल बनाने वाली कंपनी ने 6 अगस्त को अपनी पहली तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। नतीजों के साथ ही कंपनी ने निवेशकों को अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया है। बाटा इंडिया कंपनी ने इसके लिए रिकॉर्ड डेट और पेंमेंट डेट भी तय कर दी है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

    Bata India Dividend 2024

    बाटा इंडिया लिमिटेड कंपनी की 6 अगस्त, 2024 को बोर्ड मीटिंग हुई थी, जिसमें कंपनी ने अपनी पहली तिमाही के नतीजे जारी किए हैं और निवेशकों को डिविडेंड का तोहफा भी दिया है। बाटा इंडिया लिमिटेड कंपनी शेयरधारकों को 200% का अंतरिम डिविडेंड देगी।

    Bata India Dividend Record Date 2024

    शेयर बाजार को दी जानकारी के अनुसार, कंपनी ने प्रत्येक इक्विटी शेयर पर 10 रुपये (200%) का अंतरिम डिविडेंड देने की घोषणा की है। बाटा इंडिया लिमिटेड कंपनी ने डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 16 अगस्त, 2024 तय की है। और अंतरिम डिविडेंड का भुगतान 2 सितंबर, 2024 को किया जाएगा.

    Aesthetik Engineers IPO: 8 तारीख को खुलेगा 26 करोड़ रुपए का आईपीओ, जानें GMP सहित पूरी डिटेल्स

    Bata India Dividend History

    बाटा इंडिया का यह साल 2024 का दूसरा डिविडेंड है। इससे पहले कंपनी ने 31 जुलाई, 2024 को 12 रुपए प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड दिया था। साल 2022 में कंपनी ने दो बार डिविडेंड दिया था। दोनों डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट 4 अगस्त, 2022 थी, जिसमें से एक स्पेशल डिविडेंड था।

    Bata India Q1 Result 2024

    एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबित, वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 63% बढ़कर 174 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. एक साल पहले इसी तिमाही में मुनाफा 1,068.92 करोड़ रुपये था. अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी की आय 1.5 फीसदी घटकर 9,44.6 करोड़ रुपये हो गई. पिछले साल समान तिमाही में आय 958.15 करोड़ रुपये थी.

    Bata India Share price

    बाटा इंडिया का शेयर बुधवार को 49.15 अंक या 3.24% की गिरावट के साथ 1465 रुपए पर बंद हुआ है। बाटा इंडिया का 52 वीक हाई 1771.45 रुपए रहा है और 52 वीक लो 1269 रुपए रहा है। बाटा इंडिया के स्टॉक में पिछले 5 सालों में 11% का रिटर्न दिया है।

    HUL Share Price Target: 2-3 दिन में देगा शानदार रिटर्न, देखें टारगेट प्राइस!

    Disclaimer

    Bharat Times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपोर्ट की सलाह जरूर लें।

  • Aesthetik Engineers IPO: 8 तारीख को खुलेगा 26 करोड़ रुपए का आईपीओ, जानें GMP सहित पूरी डिटेल्स

    Aesthetik Engineers IPO: 8 तारीख को खुलेगा 26 करोड़ रुपए का आईपीओ, जानें GMP सहित पूरी डिटेल्स

    Aesthetik Engineers IPO: एस्थेटिक इंजीनियर्स आईपीओ 8 अगस्त को सदस्यता के लिए खुलेगा और 12 अगस्त को बंद होगा। एस्थेटिक इंजीनियर्स आईपीओ के जरिए कंपनी 26.47 करोड रुपए जुटाना चाहती है। आइए आज हम इस आर्टिकल में Aesthetik Engineers IPO GMP, Date, Price, Allotment, Listing आदि के बारे में जानते हैं।

    Aesthetik Engineers IPO Review

    अगर आप भी किसी आईपीओ में इन्वेस्ट करने के बारे में सोच रहे थे तो यह आपके काम की खबर है। एस्थेटिक इंजीनियर्स आईपीओ गुरुवार, 8 अगस्त, 2024 को सदस्यता के लिए खुलेगा और निवेशक इस आईपीओ में सोमवार, 12 अगस्त, 2024 तक निवेश कर सकते हैं।

    एसथेटिक इंजीनियर आईपीओ के जरिए कंपनी 26.47 करोड रुपए जुटाना चाहती है और कंपनी इस आईपीओ में 45.64 लाख शेयरों को ऑफर सेल के तहत जारी करेगी।

    Aesthetik Engineers IPO Price

    एस्थेटिक इंजीनियर्स आईपीओ का प्राइस बैंड ₹55 से 58 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ का लाॅट साइज 2000 शेयर का है। रिटेल निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम 116,000 रुपए का निवेश करना होगा। वहीं गैर संस्थागत निवेशकों के लिए कम से कम लाॅट साइज 2 लाॅट का है, जिसके लिए उन्हें 232,000 रुपए का निवेश करना होगा.

    Aesthetik Engineers IPO Allotment

    एस्थेटिक इंजीनियर्स आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों को शेयर मंगलवार, 13 अगस्त, 2024 को अलॉट किए जाएंगे। वहीं जो निवेशक इस आईपीओ का हिस्सा नहीं बन पाए, उन्हें 14 अगस्त, 2024 को रिफंड दिया जाएगा।

    Unicommerce eSolutions IPO: आज से खुला है 227 करोड़ रुपए का आईपीओ, जाने पूरी डिटेल्स!

    Aesthetik Engineers IPO Listing

    एस्थेटिक इंजीनियर्स आईपीओ की लिस्टिंग शुक्रवार, 16 अगस्त, 2024 को होगी। यह आईपीओ एनएसई और एसएमई पर लिस्ट होगा।

    Aesthetik Engineers IPO GMP

    इन्वेस्टर गेन की रिपोर्ट के अनुसार एस्थेटिक इंजीनियर्स आईपीओ जीएमपी आज ₹38 पर है। यानी कि निवेशकों को पहले ही दिन 65% का मुनाफा हो सकता है। इस हिसाब से आईपीओ की लिस्टिंग 96 रुपए पर हो सकती है।

    कंपनी के प्रमोटर

    श्री अविनाश अग्रवाल, सुश्री श्रीति अग्रवाल, सुश्री मनीषा सुरेका और मेसर्स अविनाश अग्रवाल (एचयूएफ) कंपनी के प्रमोटर हैं।

    नारनोलिया फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड एस्थेटिक इंजीनियर्स आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि स्काईलाइन फाइनेंशियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार है। एस्थेटिक इंजीनियर्स आईपीओ के लिए मार्केट मेकर निकुंज स्टॉक ब्रोकर्स है ।

    आईपीओ का रिजर्व हिस्सा

    कुल ऑफर का 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशंस बायर्स के लिए, 35% हिस्सा रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए और 15% हिस्सा गैर संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित किया गया है। एस्थेटिक इंजीनियर्स आईपीओ ने एंकर निवेशकों से 7.52 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

    Firstcry IPO में निवेश करने से पहले जानें ये जरूरी बातें

    Aesthetik Engineers Ltd के बारे में

    एस्थेटिक इंजीनियर्स लिमिटेड कंपनी की स्थापना वर्ष 2003 में हुई थी। यह कंपनी इंटीरियर डिजाइन सेवाएं प्रदान करता है और अंदरुनी प्रणालियों के डिजाइन, निर्माण और स्थापना में शामिल है।

    कंपनी आतिथ्य, आवासीय, वाणिज्यिक और बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के लिए वास्तुशिल्प अग्रभाग, एल्यूमीनियम दरवाजे और खिड़कियों के साथ-साथ रेलिंग, सीढ़ियों और ग्लासफाइबर प्रबलित कंक्रीट (जीएफआरसी) की डिजाइन, इंजीनियरिंग, निर्माण और स्थापना प्रदान करती है।

    Disclaimer

    Bharat times कर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

  • Unicommerce eSolutions IPO: आज से खुला है 227 करोड़ रुपए का आईपीओ, जाने पूरी डिटेल्स!

    Unicommerce eSolutions IPO: आज से खुला है 227 करोड़ रुपए का आईपीओ, जाने पूरी डिटेल्स!

    Unicommerce eSolutions IPO: यूनिकॉमर्स ई सॉल्यूशंस आईपीओ आज से सब्सक्रिप्शन के लिए खुला है और निवेशक इस आईपीओ में 8 अगस्त, 2024 तक निवेश कर सकते हैं। यूनिकॉमर्स ई सॉल्यूशंस आईपीओ का प्राइस बैंड भी तय कर दिया गया है। आइए हम unicommerce eSolutions IPO GMP, Date, Price, Allotment, Listing आदि के बारे में जानते हैं।

    Unicommerce eSolutions IPO Date

    यूनिकॉमर्स ई सॉल्यूशंस आईपीओ आज से यानी मंगलवार,6 अगस्त, 2024 को सदस्यता के लिए खुला है और गुरुवार, 8 अगस्त, 2024 को बंद होगा। यूनिकॉमर्स ई सॉल्यूशंस आईपीओ के जरिए कंपनी 276.57 करोड रुपए जुटाना चाहती है और इस आईपीओ के जरिए कंपनी 2.56 करोड़ नए शेयर जारी करेगी और यह शेयर ऑफर फॉर सेल के तहत जारी किए जाएंगे।

    Unicommerce eSolutions IPO Price

    यूनिकॉमर्स ई सॉल्यूशंस आईपीओ का प्राइस बैंड 102 रुपए से 108 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ का लाॅट साइज 138 शेयर का है। डिटेल निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम 14,904 रुपए का निवेश करना होगा।

    Firstcry IPO में निवेश करने से पहले जानें ये जरूरी बातें

    Unicommerce eSolutions IPO Allotment

    यूनिकॉमर्स ई सॉल्यूशंस आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों को शेयर शुक्रवार, 9 अगस्त, 2024 को अलॉट किया जाएंगे और सोमवार 12 अगस्त, 2024 को रिफंड दिया जाएगा।

    Unicommerce eSolutions IPO Listing

    यूनिकॉमर्स ई सॉल्यूशंस आईपीओ की लिस्टिंग मंगलवार, 13 अगस्त, 2024 को होगी और यह आईपीओ बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होगा।

    कंपनी के प्रमोटर

    एसवेक्टर लिमिटेड, स्टारफिश आई प्राइवेट लिमिटेड, कुणाल बहल और रोहित कुमार बंसल कंपनी के प्रमोटर है।

    आईआईएफएल सिक्योरिटीज लिमिटेड और CLSA इंडिया प्राइवेट लिमिटेड यूनिकॉमर्स ई सॉल्यूशंस आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर है। जबकि लिंक इन टाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड इश्यू का रजिस्ट्रार है।

    यूनिकॉमर्स इस सॉल्यूशंस आईपीओ ने 5 अगस्त को एंकर निवेशकों से 124.46 करोड़ रुपए जुटाए है।

    Unicommerce eSolutions IPO GMP

    इन्वेस्टर गेन की रिपोर्ट के अनुसार, यूनिकॉमर्स ई सॉल्यूशंस आईपीओ जीएमपी आज ₹25 पर है यानी कि निवेशकों को पहले ही दिन 23% का मुनाफा हो सकता है। इस हिसाब से आईपीओ की लिस्टिंग 133 रुपए पर हो सकती है।

    Dabur Share Price Target: लॉन्ग टर्म में बंपर रिटर्न देगा ये स्टॉक, जाने टारगेट प्राइस

    Unicommerce eSolutions LTD के बारे में

    यूनिकॉमर्स ई सॉल्यूशंस लिमिटेड कंपनी की स्थापना फरवरी 2012 में हुई थी। यह एक ई-कॉमर्स सक्षम सॉफ्टवेयर-एज-ए-सर्विस प्लेटफार्म है, जो ब्रांड, विक्रेताओं और लॉजिस्टिक्स प्रोवाइड्स के लिए ई-कॉमर्स ऑपरेशन मैनेज करता है। कंपनी व्यवसाययों को सॉफ्टवेयर प्रोडक्ट की एक रेंज ऑफर करती है जिसमें वह ई कॉमर्स ऑपरेशंस को मैनेज कर पाते हैं। इन प्रोडक्ट्स में एक वेयरहाउस और इन्वेंटरी मैनेजमेंट सिस्टम, एक मल्टी चैनल ऑर्डर मैनेजमेंट सिस्टम, एक ओमनी चैनल रिटेल मैनेजमेंट सिस्टम, मार्केट पैलेस के लिए एक सेलर मैनेजमेंट पैनल, लॉजिस्टिक्स ट्रैकिंग और कूरियर अलोकेशन के लिए पोस्ट ऑर्डर सर्विसेज और एक पेमेंट समाधान सिस्टम शामिल है।

    Disclaimer

    Bharat Times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

  • Piramal Pharma Share Price: गिरते बाजार में कहां लगाएं पैसा, जानें मार्केट एक्सपर्ट की राय

    Piramal Pharma Share Price: गिरते बाजार में कहां लगाएं पैसा, जानें मार्केट एक्सपर्ट की राय

    Piramal Pharma Share Price: आज शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। इसी गिरावट के बीच शॉर्ट टर्म के लिए मार्केट एक्सपर्ट ने Piramal Pharma को चुना है। आईए इसके टारगेट प्राइस के बारे में जानते हैं।

    Piramal Pharma News In hindi

    कारोबारी हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली है। निफ्टी 638 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। इसी बीच मार्केट एक्सपोर्ट ने शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए Piramal Pharma के स्टॉक को चुना है।

    Piramal Pharma का मार्केट कैप 23,095 करोड़ रुपए हैं और डिविडेंड यील्ड 0.06% है। इस फार्मा कंपनी में लगभग 35% हिस्सेदारी प्रमोटर की है। इसके अलावा 31.42% विदेशी निवेशकों की, 20.28% रिटेल निवेशकों की, और 10% म्युचुअल फंड्स की हिस्सेदारी है।

    Piramal Pharma Share Price Target (पीरामल फार्मा शेयर का भविष्य क्या है?)

    मार्केट एक्सपर्ट अंबरीश बालिगा ने शॉर्ट टर्म के लिए Piramal Pharma के स्टॉक को चुना है। मार्केट एक्सपर्ट में पिरामल फार्मा के स्टॉक के लिए 210 रुपए का टारगेट प्राइस बताया है। इस फार्मा कंपनी के जून तिमाही के नतीजे ठीक-ठाक रहे हैं। नतीजे के बाद Piramal Pharma स्टॉक में अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है। गिरावट वाले बाजार में खरीदारी करने का अच्छा मौका है।

    Dabur Share Price Target: लॉन्ग टर्म में बंपर रिटर्न देगा ये स्टॉक, जाने टारगेट प्राइस

    Piramal Pharma Share Price (पीरामल फार्मा शेयर प्राइस)

    पीरामल फार्मा का शेयर आज ₹5.25 या 3% की गिरावट के साथ 169 रुपए पर कारोबार कर रहा है। पिरामल फार्मा का 52 वीक हाई 177.20 रुपए और 52 वीक लो 87.50 रुपए रहा है।

    Piramal Pharma Share Price History

    पीरामल फार्मा के स्टॉक में पिछले हफ्ते लगभग 1%, पिछले 1 महीने में 7% और पिछले 1 साल में 62% का रिटर्न दिया है। अगर इसके पिछले 5 साल के परफॉर्मेंस देखी जाए तो इसमें 13 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है।

    Piramal Pharma Ltd के बारे में

    पिरामल फार्मा लिमिटेड पिरामल समूह की एक कंपनी है जो फ़ार्मास्यूटिकल्स, हेल्थकेयर, और लाइफ़ साइंसेज़ जैसे क्षेत्रों में काम करती है

    BANK OF BARODA share price , BANK OF BARODA RESULTS: 4458 करोड़ का जबरदस्त मुनाफा

    Disclaimer

    Bharat Times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपोर्ट की सलाह जरूर लें।

  • Firstcry IPO में निवेश करने से पहले जानें ये जरूरी बातें

    Firstcry IPO में निवेश करने से पहले जानें ये जरूरी बातें

    Firstcry IPO: फर्स्टक्राई आईपीओ 6 अगस्त 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 8 अगस्त 2024 को बंद होगा। फर्स्टक्राई आईपीओ का प्राइस बैंड भी तय कर दिया गया है। आईए जानते हैं कि इस आईपीओ में निवेश करें या नहीं?

    Firstcry IPO Date

    अगर आप भी किसी आईपीओ में निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं तो यह आपके काम की खबर है। क्योंकि, बच्चों के कपड़े बनाने वाली कंपनी अपना आईपीओ लेकर आ रही है।

    फर्स्टक्राइ आईपीओ मंगलवार, 6 अगस्त, 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और निवेशक इस आईपीओ में गुरुवार, 8 अगस्त, 2024 तक निवेश कर सकते हैं। ब्रेनबीज सॉल्यूशंस (Firstcry) आईपीओ के जरिए कंपनी 4193.73 करोड रुपए जुटाना चाहती है।

    फर्स्टक्राई कंपनी 1666 करोड़ रुपए के 3.58 करोड़ नए शेयर जारी करेगी और 2527.73 करोड़ रुपए के 5.44  करोड़ शेयर ऑफर फॉर सेल के तहत जारी किए जाएगा।

    Firstcry IPO Price

    ब्रेनबीज सॉल्यूशंस (फर्स्टक्राई) आईपीओ का प्राइस बैंड 440 रुपए से 465 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ का लाॅट साइज 32 शेयर का है। रीटेल निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम 14,880 रुपए का निवेश करना होगा।

    Dabur Share Price Target: लॉन्ग टर्म में बंपर रिटर्न देगा ये स्टॉक, जाने टारगेट प्राइस

    Firstcry IPO Allotment

    फर्स्टक्राइ आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों को शेयर शुक्रवार, 9 अगस्त, 2024 को अलॉट किए जाएंगे। वहीं जो निवेशक इस आईपीओ का हिस्सा नहीं बन पाए, उन्हें सोमवार, 12 अगस्त, 2024 को रिफंड दिया जाएगा।

    Firstcry IPO Listing

    फर्स्टक्राइ आईपीओ की लिस्टिंग बीएसई और एनएसई पर होगी। वहीं इसके लिस्टिंग की तारीख मंगलवार, 13 अगस्त, 2024 तय की गई है।

    Firstcry IPO GMP

    इन्वेस्टर गेन की रिपोर्ट के अनुसार फर्स्टक्राई आईपीओ जीएमपी आज ₹70 पर है। यानी कि निवेशकों को पहले ही दिन 15% का मुनाफा हो सकता है। इस हिसाब से आईपीओ की लिस्टिंग 535 रुपए पर हो सकती है।

    फर्स्टक्राई आईपीओ का रिजर्व हिस्सा

    कुल ऑफर का 75% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशंस बायर्स के लिए, 10% हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए और 15% हिस्सा गैर संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित किया गया है।

    CESC Share Price Target:CESC क्या काम करती है?

    आपकी जानकारी के लिए बता दे कि यह एक बुक बिल्ट इश्यू है और फर्स्टक्राई कंपनी के शेयरों की फेस वैल्यू ₹2 प्रति शेयर तय की गई है।

    Firstcry Ltd के बारे में

    फर्स्टक्राइ लिमिटेड कंपनी की स्थापना सन 2010 में हुई थी। यह कंपनी छोटे बच्चों के कपड़ों का ऑनलाइन माध्यम से बचने का व्यापार करती है। फर्स्टक्राइ कंपनी छोटे बच्चों, लेडीज कपड़े और 12 साल तक के बच्चों के लिए हर जरूरी चीज उपलब्ध कराती है। जिसमें परिधान, जूते, बेबी गियर, नर्सरी, डायपर, खिलौने, पर्सनल केयर आदि शामिल है।

    Disclaimer 

    Bharat Times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

  • Dabur Share Price Target: लॉन्ग टर्म में बंपर रिटर्न देगा ये स्टॉक, जाने टारगेट प्राइस

    Dabur Share Price Target: लॉन्ग टर्म में बंपर रिटर्न देगा ये स्टॉक, जाने टारगेट प्राइस

    Dabur Share Price Target: डाबर भारत के जाने-माने आयुर्वेदिक कंपनियों में से एक है। डाबर के फंडामेंटल्स काफी मजबूत है। मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि यह स्टॉक लॉन्ग टर्म में दमदार रिटर्न दे सकता है। आइए इसके टारगेट प्राइस के बारे में जानते हैं।

    Dabur India Ltd के बारे में

    डाबर इंडिया भारत के प्रमुख आयुर्वेदिक कंपनियां में से एक है। डाबर इंडिया लिमिटेड की स्थापना 1884 में हुई थी। यह एक आयुर्वेदिक कंपनी है जो स्वास्थ्य सेवा, बाल सेवा, बाल सेवा, त्वचा सेवा, गृह सेवा, स्वच्छता और खाद्य एवं पेय पदार्थ जैसे प्रोडक्ट्स बनती है। डाबर कंपनी के 7.7  मिलियन दुकाने हैं। डाबर के एफएमसीजी पोर्टफोलियो में आज भारत में 8 विशिष्ट पावर प्लांट शामिल है।

    Dabur News in Hindi

    एफएमसीजी स्टॉक डाबर ने गुरुवार को पहली तिमाही के नतीजे जारी किए गए हैं, जिसमें कंपनी को 8% का शुद्ध मुनाफा हुआ है। डाबर इंडिया लिमिटेड कंपनी ने पहली तिमाही में 500 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ दर्ज किया है, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह 463 करोड़ रुपए था।

    डाबर इंडिया के अच्छे नतीजे आने पर मार्केट एक्सपर्ट ने स्टॉक को बाय करने की सलाह दी है। डाबर इंडिया के फंडामेंटल्स काफी मजबूत है और मार्केट एक्सपर्ट ने 64% बाय रेटिंग दी है और 31% हॉल्ड रेटिंग दी है। डाबर इंडिया का मार्केट कैप 1,11,170 करोड़ रुपए है और डिविडेंड यील्ड 0.88% है।

    Jk Lakshmi Cement Share Price Target: अच्छे नतीजे पर रॉकेट बन सकता है शेयर, देखें टारगेट प्राइस

    डाबर इंडिया के स्टॉक में 66.24% हिस्सेदारी प्रमोटर्स की है जो इसके मजबूत स्थिति को बताता है। इसके अलावा 14.18 प्रतिशत विदेशी निवेशकों की, 6.25 प्रतिशत म्युचुअल फंड्स की और 7% अन्य निवेशकों की हिस्सेदारी है।

    Dabur share Price Target

    अच्छे तिमाही नतीजे आने पर मार्केट एक्सपर्ट ने डाबर इंडिया के स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह दी है। जी बिजनेस की रिपोर्ट के अनुसार, मार्केट एक्सपोर्ट कुशल ने डाबर के स्टॉक के लिए 720 रुपए का टारगेट प्राइस बताया है और 1 साल के लिए अपने पोर्टफोलियो में शामिल करने के लिए कहा है।

    Dabur Share Price

    डाबर का शेयर शुक्रवार को 15.95 या 2.48% की गिरावट के साथ 627.55 में रुपए पर बंद हुआ है। डाबर इंडिया का 52 वीक हाई 662.35 और  52 वीक लो 489.20 रुपए रहा है।

    Dabur Share Price History

    डाबर इंडिया के स्टॉक ने निवेशकों को पिछले महीने 3.81 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। वहीं पिछले 1 साल में 11% और 5 सालों में लगभग 48% का रिटर्न दिया है।

    KYA Market Girne Wali Hai, Market Mein Giravat Kab Aati Hai: शेयर बाजार की भविष्यवाणी

    Disclaimer

    Bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

  • Ashoka Buildcon Share Price: ऑर्डर के दम पर शानदार रिटर्न देगा ये स्टॉक, रखे नजर

    Ashoka Buildcon Share Price: ऑर्डर के दम पर शानदार रिटर्न देगा ये स्टॉक, रखे नजर

    Ashoka Buildcon Share Price: कंस्ट्रक्शन एंड इंफ्रास्ट्रक्चर की सबसे बड़ी कंपनी अशोक बिल्डकॉन को एक बड़ा ऑर्डर मिला है। ऑर्डर मिलने पर मार्केट एक्सपोर्ट में स्टॉक पर नजर रखने के लिए कहा है। आइए इसके ऑर्डर के बारे में जानते हैं।

    Ashoka Buildcon News In hindi

    कंस्ट्रक्शन सेक्टर की सबसे बड़ी कंपनी अशोक बिल्डकॉन को मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन डेवलपमेंट अथॉरिटी यानी की MMRD से एक बड़ा ऑर्डर मिला है। फिलहाल कंपनी को l1 बिडर चुना गया है‌ मार्केट एक्सपर्ट ने कहा है कि यह स्टॉक ऑर्डर के दम पर निवेशकों को शानदार रिटर्न दे सकता है। अशोक बिल्डकॉन के स्टॉक के फंडामेंटल्स काफी मजबूत है और इस स्टाॅक के लिए मार्केट एक्सपर्ट ने 70% बाय राइटिंग दी है।

    Ashoka Buildcon Order Details

    मुंबई मेट्रोपोलिटन रीजन की तरफ से अशोक बिल्डकॉन को दो बड़े-बड़े प्रोजेक्ट के लिए l1 बिडर चुना गया है। कंपनी को यह प्रोजेक्ट 289.60 का मिला है और इस कंपनी को 42 महीनों के अंदर अंदर पूरा करना है। वहीं दूसरा प्रोजेक्ट 991.20 करोड रुपए का है। जिसे 36 महीनों के अंदर पूरा करना है। इस तरह कंपनी को कुल 1281 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट के लिए L1 बिडर चुना गया है।

    Power Mech Share Price: कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, 5 साल में दिया 554% का रिटर्न

    मार्च तिमाही के रिजल्ट के साथ कंपनी ने कहा था कि उसका आर्डर बुक 11697 करोड रुपए से अधिक का है। उसके बाद कंपनी को कई बड़े आर्डर मिल चुके हैं। इससे पहले जून के महीने में कंपनी को 18.50 मिलियन यूरो का एक इंटरनेशनल प्रोजेक्ट मिला था। 1 जून को महाराष्ट्र स्टेट रोड डेवलपमेंट से 1358 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला था।

    Ashoka Buildcon Share Price

    अशोक बिल्डकॉन का शेयर शुक्रवार को 1.10 रुपए या 0.40% की गिरावट के साथ 252.60 रूपए पर बंद हुआ है। अशोक बिल्डकॉन का 52 वीक हाई 271.90 रुपए रहा है और 52 वीक को 88.95 रुपए रहा है।

    Ashoka Buildcon Share Price History 

    अशोक बिल्डकॉन ने इस साल अब तक 85% और 1 साल में 142% का रिटर्न दिया है। अगर इसके पिछले 5 सालों के परफॉर्मेंस देख जाए तो इसने 111% का रिटर्न दिया है। वहीं पिछले हफ्ते इस स्टॉक में 3% की गिरावट देखने को मिली है।

    Ashoka Buildcon Ltd के बारे में

    अशोक बिल्डकॉन फॉर्च्यून इंडिया 500 की कंपनी है जो  देश की टॉप हाइवे डेवलपर्स में से एक है. कंपनी EPC, BOT और HAM तीनों तरह का प्रोजेक्ट्स करती है. कंस्ट्रक्शन और इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट को लेकर लगभग 3 दशक का अनुभव है. 20 से अधिक राज्यों में यह कंपनी प्रोजक्ट्स कर चुकी है.

    BANK OF BARODA share price , BANK OF BARODA RESULTS: 4458 करोड़ का जबरदस्त मुनाफा

    Disclaimer 

    Bharat Times पर दी गई जानकारीकोई भी निवेश सलाह नहीं है शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूरले।

  • Power Mech Share Price: कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, 5 साल में दिया 554% का रिटर्न

    Power Mech Share Price: कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, 5 साल में दिया 554% का रिटर्न

    Power Mech Share Price: कंस्ट्रक्शन कंपनी Power Mech को एक बड़ा ऑर्डर मिला है। ऑर्डर मिलने के बाद मार्केट एक्सपर्ट ने स्टॉक पर नजर रखने के लिए कहा है।

    Power Mech News In hindi

    सिविल कंस्ट्रक्शन की सबसे बड़ी कंपनी पावर मेक के लिए एक अच्छी खबर है। पावर मेक कंपनी को 142.5 करोड़ रुपए का एक बड़ा ऑर्डर मिला है। कंपनी को यह आर्डर मीनाक्षी एनर्जी लिमिटेड से मिला है जो कि आंध्र प्रदेश की कंपनी है।

    Power Mech Order Details

    पावर मेक कंपनी ने शेयर बाजार को सूचना दी है कि उसे 142.5 करोड़ रुपए का आर्डर मिला है। कंपनी को यह ऑर्डर अगले 8 महीनों के अंदर पूरा करना है। इससे पहले कंपनी को 22 जुलाई को उत्तराखंड में एक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल बनाने का ऑर्डर मिला था। यह ऑर्डर 594 करोड रुपए का था।

    उससे पहले 18 जुलाई 2024 को कंपनी को हिंदुस्तान जिंक ने 209.5 करोड़ रुपए का आर्डर दिया था। हिंदुस्तान जिंक वेदांता ग्रुप की कंपनी है। पावर मेक को लगातार ऑर्डर मिल रहे हैं। 31 मार्च, 2024 के आधार पर कंपनी का ऑर्डर बुक 57053 करोड़ रुपए का है।

    BANK OF BARODA share price , BANK OF BARODA RESULTS: 4458 करोड़ का जबरदस्त मुनाफा

    Power Mech Share Price

    पावर मेक का शेयर शुक्रवार को 81.70 अंक या 1.33% की गिरावट के साथ 6051.15  रुपए पर बंद हुआ है। पावर मेक का 52 वीक हाई 6501 और 52 वीक लो 3364.95 रुपए रहा है। पावर मेक ने पिछले 5 सालों में निवेशकों को 554% का शानदार रिटर्न दिया है। कंपनी के फंडामेंटल्स काफी मजबूत है और डिविडेंड 0.03% है। कंपनी का मार्केट कैप 9562 करोड़ रुपए हैं।

    Power Mech Ltd के बारे में

    Power Mech एक कंस्ट्रक्शन एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी है। जो पावर एंड इन्फ्रा सेक्टर को कवर करती है. कंपनी का बिजनेस भारत के बाहर यूगांडा, सूडान, केन्या, मोरक्को, इराक और कतर जैसे देशों में फैला हुआ है. BHEL, टाटा पावर, अडानी, वेदांता जैसी कंपनियां इसके क्लाइंट हैं. RITES, रेल विकास निगम लिमिटेड जैसी कंपनियों के साथ स्ट्रैटिजिक पार्टनरशिप है.

    Swaraj Engines Share Price: डीजल इंजन बनाने वाली कंपनी देगी शानदार रिटर्न, देखें टारगेट प्राइस

    Disclaimer

    Bharat Times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

  • BANK OF BARODA share price , BANK OF BARODA RESULTS: 4458 करोड़ का जबरदस्त मुनाफा

    BANK OF BARODA share price , BANK OF BARODA RESULTS: 4458 करोड़ का जबरदस्त मुनाफा

    Bank of Baroda result में अपने तिमाही नतीजे घोषित कर दिए हैं। नतीजों के अनुसार BOB को जून तिमाही में 4458 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हुआ है। बैंक ऑफ़ बड़ौदा का मुनाफा पिछले साल की समान अवधि के अनुसार 9% से अधिक बढ़ा है।

    Bank of Baroda share price (बैंक ऑफ़ बड़ोदा शेयर प्राइस)

    Bank of Baroda के शेयर ने पिछले 1 साल में 21% का रिटर्न दिया है। शेयर का 52 वीक हाई 299 रुपए है और अभी बैंक ऑफ़ बड़ौदा का शेयर 243 रुपए से 257 के बीच ट्रेड कर रहा है। बैंक के तिमाही नतीजों के बाद मार्केट एक्सपर्ट का कहना है की बैंक ऑफ़ बड़ौदा का शेयर 300 तक जा सकता है।

    Bank of Baroda share price target

    Bank of Baroda एक पीएसयू स्टॉक है। यानी इस बैंक में सरकार की आधे से ज्यादा इनवेस्टमेंट है। बैंक की पिछले सालों की परफॉर्मेंस, तिमाही नतीजों में शानदार मुनाफा, रेवेन्यू ,प्रॉफिट और नेट वर्थ में लगातार बढ़ोतरी इसी के आधार पर ब्रोकरेज हाउस और मार्केट एक्सपर्ट की तरफ से बैंक ऑफ़ बड़ौदा शेयर प्राइस टारगेट ₹300 रखा गया है।

    ONGC Share Price: अगले 1 महीने में शानदार रिटर्न देगा ये PSU Stock

    IS Bank of Baroda good bye for long term

    क्या बैंक ऑफ़ बड़ोदा शेयर लॉन्ग टर्म के लिए अच्छा है

    Bank of Baroda सरकार के नियंत्रण में आता है। बैंक का फंडामेंटल मजबूत है। इसकी मार्केट वैल्यू 1,29,905 करोड़ रुपए है और बैंक ने अपने पिछले सालों में नेटवर्थ रेवेन्यू और प्रॉफिट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकरेज हाउस की तरफ से बैंक ऑफ़ बड़ौदा के शेयर को मजबूत खरीद रेटिंग दी गई है।

    BANK OF BARODA SHARE PRICE TARGET

    Bank of Baroda is a PSU stock that is the government has more than half of the investment in this Bank , Bank of Baroda share price target has been kept at the 300 rupees by the brokerage house and market experts on the basic of the banks performance, excellent profit in the quarterly results, continue in increase revenue profit and networth

    ITC Result date 2024: दिग्गज FMCG कम्पनी ने जारी किया 4917 करोड़ का मुनाफा

    बैंक ऑफ़ बड़ोदा सरकारी है या प्राइवेट ?

    Bank of Baroda में आधे से ज्यादा इन्वेस्टमेंट सरकार की है। इसलिए इसे सरकारी बैंक भी कहा जा सकता है। यह बैंक पीएसयू  स्टॉक लिस्ट (PSU STOCK) में आता है।

    Disclaimer

    Bharat Times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।