HAL Share Price Target 2024: HAL (Hindustan aeronautics limited) भारत सरकार का एक मजबूत फंडामेंटल डिफेंस स्टॉक है, इस कंपनी का मार्केट कैप 3,71,000 करोड़ के करीब है. ब्रोकरेज हाउस और एक्सपर्ट की रेटिंग के अनुसार HAL का शेयर प्राइस टारगेट 2024 के आखिर तक 6000 + रखा गया है.
क्या एच ऐ एल शेयर खरीदने के लायक एक अच्छा शेयर है? (Is Hal a good share to buy)
Hal भारत सरकार का मजबूत क्वालिटी स्टॉक है, यह कम्पनी भारतीय सेना के लिए हेलीकॉप्टर बनाने का काम करती है , इस कंपनी के शेयर ने एक महीने में 11% और 1 साल में 184% का जबरदस्त रिटर्न दिया है. पिछले 5 साल का परफॉर्मेंस देखते हुए ,एक्सपर्ट और ब्रोकरेज हाउस की रेटिंग के अनुसार यह लॉन्ग टर्म में के लिए बहुत ही बढ़िया स्टॉक है.
HAL share price target 2025 in hindi
मोदी सरकार लगातार रक्षा संसाधनों के सुधार पर निरंतर प्रयास करती रहती है, इसीलिए डिफेंस सेक्टर में अच्छा खासा बजट रखा जाता है, कंपनी के फंडामेंटल और परफॉर्मेंस को देखते हुए HAL का शेयर प्राइस 2025 में 6000 से 7000 के बीच रहने का अनुमान लगाया जा रहा है।
HAL शेयर प्राइस टारगेट के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
what is the target price of HAL share in 2024, what is the target price of HAL in 2025, HAL share price target 2024, HAL share price target 2025, HAL share price target 2030, HAL share price target 2040.
Nifty 50 Share Price: क्या बाजार में देखने को मिल सकती है तेजी? जाने निफ़्टी का टारगेट
किसी भी कंपनी के शेयर प्राइस का टारगेट उसके फंडामेंटल, प्रॉफिट, रिवेन्यू, इंडस्ट्री पी, आर ओ ई, और पी ई रेशों , उसकी वॉल्यूम म्युचुअल फंड इन्वेस्टमेंट फॉरेन इन्वेस्टमेंट और कंपनी के पिछले वर्षों के परफॉर्मेंस के आधार पर लगाया जाता है, जो टारगेट इस कंपनी के दिए जा रहे थे उस टारगेट से एच ऐ एल के शेयर प्राइस काफी ऊपर निकल चुके हैं और आने वाले लंबे समय तक का सही और सटीक अनुमान लगाना आसान नहीं होता है।
Hindustan aeronautics limited क्या है?
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड भारत सरकार की डिफेंस कंपनी है. इसका पूर्ण नियंत्रण रक्षा मंत्रालय के अधीन है. यह कंपनी भारतीय सेना के लिए विमान, हेलीकॉप्टर उनके इंजन संचार साधन जैसे उपकरण बनाने का और उनकी मरम्मत करने का काम करती है.
एच ऐ एल सरकारी है या निजी?
एच ऐ एल भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के नियन्त्रण में पूर्ण स्वामित्व वाली सरकारी कंपनी है, जिसे पीएसयू भी कहा जाता है.
Deep Industries Share Price: स्मॉल कैप कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, मार्केट खुलने पर रखे नजर
एच ऐ एल कंपनी क्या काम करती है?
Hal कंपनी भारतीय सेना और बाजार के लिए विमान और हेलीकॉप्टर का निर्माण करती है. इसके साथ ही एयर इंजन उनके सहायक उत्पाद, डिजाइन,मरम्मत, विमान में सहायता प्रदान करने वाले उपकरण बनाने का करने का काम करती है।
एच ऐ एल खरीदना है या बेचना है? (is Hal buy or sell)
HAL पिछले 5 साल की परफॉर्मेंस के आधार पर एक्सपर्ट और ब्रोकरेज हाउस की तरफ से लॉन्ग टर्म के लिए मजबूत खरीद रेटिंग दी गई है.
आज शेयर मार्केट गिरने का कारण क्या है
एच ऐ एल शेयर निचे क्यों गिर रहा है?
शेयर मार्केट में कोई भी शेयर लगातार ऊपर नहीं जाता है जब वह अपने हाई प्राइस पर होता है तो इन्वेस्टर प्रॉफिट बुक करने के लिए शेयर को सैल कर देते हैं और जब म्युचुअल फंड फॉरेन इन्वेस्टमेंट या रिटेलर कभी एक साथ सेल आर्डर लगा देते हैं तो ज्यादा बिकवाली के कारण शेयर में गिरावट का कारण बनती है. इसी तरह कई कंपनी के शेयर में प्रॉफिट बुकिंग होती है तो पूरी शेयर मार्केट नीचे गिरनी शुरू हो जाती है.
डिस्क्लेमर
bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें।