Tag: Aaj market girne ka Karan

  • Aaj market girne ka karan: आज मार्केट गिरने का कारण क्या है?

    Aaj market girne ka karan: आज मार्केट गिरने का कारण क्या है?

    Aaj Market Girne ka Karan

    aaj market kyu gir rha hai: शेयर मार्केट जब भी कभी बड़े गेप से गिरता है तो इसके पीछे कोई ना कोई खास वजह होती है, ऐसा नहीं है की मार्केट आज पहली बार गिरा है ऐसे मौके बार-बार आते रहते हैं मार्केट गिरने का सबसे बड़ा कारण मार्केट में मुनाफा वसूली यानी शेयरों की बिकवाली माना जाता है.

    और ऐसा तब होता है जब इन्वेस्टर को लगता है की मार्केट आगे डाउन जा सकती है या जो शेयर हमने खरीदे हैं उनकी कीमत कम हो सकती है आज ही हमें अपने शेयर बेच कर जो प्रॉफिट है उसे निकाल लेना चाहिए।

    ऐसी स्थिति में म्युचुअल फंड, फॉरेन इन्वेस्टर या रिटेल इन्वेस्टर एक साथ लाखों करोड़ों की संख्या में शेयर्स के सेल ऑर्डर लगाते हैं सेल आर्डर लगाने से सभी शेयरों की प्राइस नीचे गिरने शुरू हो जाती है, इसी वजह से मार्केट एकदम नीचे गिर जाती है

    आज शेयर मार्केट गिरने का कारण क्या है?

    आने वाले थोड़े ही दिनों में केंद्र सरकार द्वारा बजट पेश किया जाएगा। बजट में किन -किन सेक्टर पर सरकार का ज्यादा फोकस रहेगा यही चर्चा चलती रहती है। जिन में खास तौर पर रेलवे सेक्टर, एनर्जी सेक्टर, डिफेंस सेक्टर, बैंकिंग सेक्टर आते हैं और बजट से पहले इन्वेस्टर को लगता है कि शायद बजट के बाद इन सेक्टर के शेयर्स में काफी उछाल आ सकता है इसलिए इन शेयरों में जमकर खरीदारी होती है, इसलिए बजट से पहले ही इन शेयरों की कीमत काफी ऊपर चली जाती है।

    लेकिन अगर इनमें से किसी सेक्टर पर सरकार ज्यादा बजट न रखें तो इनकी कीमत वापस नीचे भी गिर जाती है इसी डर के कारण इन्वेस्टर को लगता है कि अभी शेयर की प्राइस काफी ऊपर है तो अपना मुनाफा बजट से पहले ही निकाल लेना चाहिए इसी आशंका में बजट से थोड़े ही समय पहले मुनाफा वसूली होती है। और जब एक साथ बहुत सारे इन्वेस्टर  अपने शेयर बेचना शुरू करते हैं तो मार्केट में अचानक गिरावट आना लाजमी है।

    शेयर मार्केट से रोजाना कमाई कैसे करें? (share market se roj paise kaise kamaye)

    Aaj market girne ka Karan

    साल 2024 में मार्केट के एकदम से ऊपर उठने का और एकदम से नीचे गिरने का रिकॉर्ड 3 जून और 4 जून को बना। इसकी वजह लोकसभा चुनाव 2024 के एग्जिट पोल और चुनाव परिणाम थे। चुनाव के एग्जिट पोल 2 जून को आए थे जिन में मोदी सरकार को पूर्ण बहुमत से शानदार जीत का अनुमान लगाया जा रहा था इससे इन्वेस्टर को उम्मीद थी की 10 सालों से चली आ रही नीतियां ही कायम रहेंगी और शेयर मार्केट में जो कंपनियां है उनका बिजनेस और ज्यादा ग्रोथ करेगा, जिससे सभी शेयरों के प्राइस काफी ऊपर जा सकते हैं

    इसी उम्मीद में 3 जून को शेयर मार्केट में जमकर खरीददारी हुई सभी इन्वेस्टर ने बाय ऑर्डर लगाये और खरीदारी की वजह से मार्केट एकदम से अपने नए शिखर पर पहुंच गया लगभग सभी शेयरों  के प्राइस 5 से लेकर 20 परसेंट तक बढ गए

    आज मार्केट गिरने का क्या कारण है?

    4 जून 2024 को वह दिन था जिस दिन लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम आने थे और सभी को उम्मीद थी कि मोदी सरकार तीसरी बार शानदार जीत हासिल करने जा रही है। लेकिन जैसे-जैसे गणना शुरू हुई परिणाम सामने आए हैं तो उससे लगा कि भाजपा सरकार शायद सरकार नहीं बना पाएगी और जो भी कोई अगली सरकार आएगी बिजनेस के मामले में शायद उसकी नीतियां कैसी हो क्या-क्या नए नियम लागू किए जाएं तो हो सकता है शेयर्स के प्राइस गिर जाए या शेयर मार्केट गिर जाए ।

    share market girne ka reason
    share market girne ka reason

    इसी आशंका में रिटेल इन्वेस्टर , म्युचुअल फंड, और फौरेन इन्वेस्टर ने अपना जो भी प्रॉफिट था बुक करना शुरू कर दिया,या जो भी शेयर होल्डिंग में थे वह कहीं नुकसान में ना चले जाएं इसलिए उन्हें बेचने शुरू कर दिए.उस दिन शेयर मार्केट में बहुत जबरदस्त बिकवाली हुई और एक दिन पहले मार्केट जितना ऊपर गया था उससे कहीं ज्यादा नीचे गिर गया।

    Share Market में कभी नहीं होगा नुकसान, बना लें ये नियम और पाएं तगड़ा रिटर्न

    शाम होते होते मत गणना पूरी हुई तो तस्वीर साफ हो गई कि मोदी सरकार को पूर्ण बहुमत तो नहीं मिला, लेकिन बीजेपी गठबंधन के साथ  तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है. इसी उम्मीद के साथ मार्केट में दोबारा खरीददारी शुरू हुई और अगले दो-तीन दिनों में मार्केट वापस अपने लेवल पर आना शुरू हो गई।

    शेयर मार्केट गिरने का कारण क्या है?| आज शेयर बाजार इतना क्यों गिरा?

    शेयर मार्केट में हमेशा तेजी नहीं रहती है जब कई दिन लगातार खरीददारी होती है तो शेयर मार्केट ऊपर जाती है सभी शेयरों के प्राइस बढ़ते हैं एक समय आता है जब इन्वेस्टर को लगता है अभी प्रॉफिट में चल रहे हैं तो हमें अपने शेयर बेच कर प्रॉफिट निकाल लेना चाहिए उस समय जब भी कोई म्युचुअल फंड या रिटेल इन्वेस्टर्स एक साथ अपने शेयर बेचते हैं तो शेयर मार्केट में गिरावट आ जाती है.

    आज शेयर मार्केट गिरने का कारण (Market girne ka Karan)

    जब ग्लोबल मार्केट यानी विदेशी बाजारों में किसी वजह से गिरावट आती है तो भी भारत की शेयर मार्केट गिरने के चांस बन जाते हैं.

    मार्केट गिरने के कारण (Aaj market girne ka Karan)

    • विदेशी बाजारों के शेयर मार्केट में गिरावट.
    • भारत की बड़ी मार्केट कैप वाली कंपनियों के कमजोर नतीजे आना, या उनके मुनाफे में कमी आना.
    • शेयर मार्केट जब अपने ऑल टाइम हाई पर चल रही हो तो इन्वेस्टर्स द्वारा मुनाफा वसूली या बिकवाली  करना.
    • आने वाले दिनों में मार्केट के नीचे गिरने की अफवाह या किसी भी तरह की आशंका बाजार में फैलना.
    • सरकार द्वारा किसी खास सेक्टर में टैक्स में बदलाव या टैक्स बढ़ोतरी या कोई ऐसा नियम जो कंपनी के बिजनेस प्रॉफिट को नुकसान पहुंचा सके.
    • बड़ी मार्केट वैल्यू वाले बैंकों पर किसी तरह का टैक्स या जुर्माना या उनके मुनाफे में कमी आना.
    • ऐसी कोई भी वजह जिससे इन्वेस्टर को लगे कि शायद यहां से शेयर्स के प्राइस नीचे जा सकते हैं या मार्केट नीचे गिर सकती है इसी अफवाह और इसी आशंका के कारण बिकवाली.

    market girne ka Karan today

    शेयर मार्केट गिरने के कारण यही होते हैं जिनकी वजह से मार्केट एकदम से गिर जाता है। जब मार्केट में खरीदारी और बिकवाली लगभग एक जेसी होती है तो मार्केट थोड़ा ऊपर थोड़ा नीचे जिस साइड वे भी कहा जाता है.

  • Lupine Share Price Target: ₹2400 के पार जाएगा ये फार्मा स्टॉक, होगा जबरदस्त मुनाफा

    Lupine Share Price Target: ₹2400 के पार जाएगा ये फार्मा स्टॉक, होगा जबरदस्त मुनाफा

    Lupine Share Price Target: मार्केट एक्सपर्ट कुलश ने इस फार्मा स्टॉक मे बाय करने की सलाह दी है। मार्केट एक्सपर्ट ने कहा है कि यह स्टॉक अगले 1 साल में शानदार रिटर्न देगा। आइए इसके टारगेट प्राइस के बारे में जानते हैं।

    Lupine News In hindi

    देश की सबसे बड़ी दवा बनाने वाली कंपनी लूपिन ने साल 2024-25 की पहली तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। कंपनी ने तिमाही में 77% की बढ़त के साथ कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 801 करोड़ रुपए दर्ज किया है।

    लूपिन के फंडामेंटल्स ठीक-ठाक है। इस दवा बनाने वाली कंपनी लूपिन का मार्केट कैप 86,951 करोड़ रुपए है और डिविडेंड 0.42% है।

    लूपिन के स्टॉक में 40.98% प्रमोटर्स की हिस्सेदारी है। इसके अलावा 19.32% विदेशी निवेशकों की, 16.23% म्युचुअल फंड्स की और 6.92% रिटेल निवेशकों की हिस्सेदारी है।

    Lupine Share Price Target

    मार्केट एक्सपर्ट कुलश ने लूपिन के स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह दी है। मार्केट एक्सपर्ट ने लूपिन के स्टॉक के लिए ₹2400 का टारगेट प्राइस बताया है। इनका कहना है कि यह फार्मा स्टॉक अगले 1 साल में शानदार रिटर्न दे सकता है।

    Motherson Sumi Wiring Share Price: मोतीलाल ओसवाल ने कहा खरीद ले ये स्टॉक, देगा बंपर रिटर्न

    Lupine Share Price

    लूपिन का शेयर आज लगभग 1% की बढ़त के साथ 2,011 रुपए पर कारोबार कर रहा है। लूपिन का 52 वीक हाई 2,029.95 रुपए और 52 वीक लो 1,064.10 रुपए रहा है।

    Lupine Share Price History

    लूपिन के स्टॉक ने पिछले हफ्ते लगभग 6% का रिटर्न दिया है। इस फार्मा स्टॉक ने पिछले 1 महीने में 13%, 1 साल में 85.84% का रिटर्न दिया है। वहीं अगर इसके पिछले 5 सालों के परफॉर्मेंस देखी जाए तो इसमें 153.81% का शानदार रिटर्न दिया है।

    Lupine के बारे में

    लूपिन लिमिटेड देश की सबसे बड़ी दवा कंपनी है। यह वैश्विक स्तर पर राजस्व के हिसाब से सबसे बड़ी जेनेटिक दवा कंपनियों में से एक है। कंपनी मुख्य रूप से बाल चिकित्सक, हृदय रोग, एंटी इंफेक्टिव, मधुमेह, अस्थमा और एंटी ट्यूबरकुलोसिस की दवा बनती है।

    Aesthetik Engineers IPO: 8 तारीख को खुलेगा 26 करोड़ रुपए का आईपीओ, जानें GMP सहित पूरी डिटेल्स

    Disclaimer

    Bharat Times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर में।

  • Chetana Education IPO: जानें Date, Price, Allotment, Listing और GMP सहित पूरी डिटेल्स!

    Chetana Education IPO: जानें Date, Price, Allotment, Listing और GMP सहित पूरी डिटेल्स!

    Chetana Education IPO: चेतना एजुकेशन आईपीओ 24 जुलाई, 2024 को सदस्यता के लिए खुलेगा और 26 जुलाई, 2024 को बंद होगा। आज हम इस आर्टिकल में Chetana Education IPO GMP, Date, Price, Allotment, Listing आदि के बारे में जानेंगे।

    Chetana Education IPO Review

    अगर आप भी बजट के चलते किसी आईपीओ में निवेश कर कर अच्छा खासा रिटर्न प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको बता दे की चेतना एजुकेशन लिमिटेड कंपनी अपना आईपीओ लेकर आ रही है। चेतना एजुकेशन लिमिटेड का आईपीओ बुधवार, 24 जुलाई, 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और निवेशक इस आईपीओ में शुक्रवार, 26 जुलाई, 2024 तक निवेश कर सकते हैं।

    चेतना एजुकेशन लिमिटेड कंपनी इस आईपीओ के जरिए 45.90 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है और कंपनी इस आईपीओ में 54 लाख नए शेयर जारी करेगी।

    Chetana Education IPO Price

    चेतना एजुकेशन आईपीओ का प्राइस बैंड ₹80 से ₹85 प्रति शेयर किया गया है। आईपीओ में का लाॅट साइज 1600 शेयर का तय किया गया है। रिटेल निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम 136,000 रुपए का निवेश करना होगा। वहीं गैर संस्थागत निवेशकों के लिए कम से कम लाॅट साइज दो लाॅट का है, जिसके लिए उन्हें 272,000 रुपए का निवेश करना होगा।

    RNFI Services IPO : कल से खुल रहा है 70 करोड़ रुपए का आईपीओ, जानें GMP सहित पूरी डिटेल्स!

    Chetana Education IPO Allotment

    चेतना एजुकेशन आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों को शेयर सोमवार, 29 जुलाई, 2024 को अलॉट किए जाएंगे। हेम सिक्योरिटीज लिमिटेड चेतना एजुकेशन आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि लिंक इन टाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार है। चेतना एजुकेशन आईपीओ के लिए मार्केट मेकर हेम फीनलीज है।

    अनिल जयंतीलाल रम्भिया, राकेश जयंतीलाल रम्भिया और शिल्पा अनिल रम्भिया कंपनी के प्रमोटर हैं।

    Chetana Education IPO Listing

    चेतना एजुकेशन आईपीओ की लिस्टिंग एनएसई और एसएमई पर बुधवार, 31 जुलाई, 2024 को होगी।

    कुल ऑफर का 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशंस बार्यस के लिए, 35% हिस्सा रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए और 15% हिस्सा विदेशी निवेशकों के लिए आरक्षित किया गया है।

    Chetana Education IPO GMP

    इन्वेस्टर गेन की रिपोर्ट के अनुसार चेतना एजुकेशन आईपीओ जीएमपी आज 11 रुपए पर है। यानी कि निवेशकों को पहले ही दिन 12% का मुनाफा हो सकता है। इस हिसाब से आईपीओ की लिस्टिंग 96 पर हो सकती है।

    Bank Of Maharashtra Share Price Target: 1 साल में दिया 100% का रिटर्न, अब रॉकेट बनने वाला है शेयर

    Chetana Education LTD के बारे में

    चेतना एजुकेशन लिमिटेड कंपनी की स्थापना 2017 में हुई थी। यह कंपनी K-12 सेगमेंट के लिए सीबीएसई /राज्य बोर्ड पाठ्यक्रम के लिए पाठ्य पुस्तकों और QR कोड के माध्यम से सुलभ शिक्षकों और छात्रों के लिए शैक्षिक वीडियो के लिए शैक्षिक सॉफ्टवेयर प्रकाशित करने में माहिर है।

    चेतना एजुकेशन लिमिटेड कंपनी आईपीओ से जुटाए गए फंड का उपयोग कुछ बकाया उधार चुकाने के लिए, सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों को पूरा करने के लिए और कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए करेगी।

    डिस्क्लेमर

    bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें।

  • Indian Bank Share Price Target: कमाई करने का शानदार मौका, ₹700 तक जा सकता है ये PSU Bank Stock

    Indian Bank Share Price Target: कमाई करने का शानदार मौका, ₹700 तक जा सकता है ये PSU Bank Stock

    Indian Bank Share Price Target: इंडियन बैंक का शेयर आज 1% की बढ़त के साथ 569 पर बंद हुआ है। आईसीआईसीआई डायरेक्टर ने पीएसयू बैंक इंडियन बैंक के स्टॉक को बाय करने की सलाह दी है। मार्केट एक्सपर्ट के मुताबिक यह स्टॉक निवेशकों को 25% का रिटर्न दे सकता है।

    Indian Bank News

    कल 23 तारीख को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देश के आम बजट पेश करेंगे। बजट में ग्रोथ को बढ़ावा देने वाली नीतियों के जारी रहने की उम्मीद है। कई अन्य कारक भी है जो बाजार की दिशा को प्रभावित कर सकते हैं। इनमें कंपनियों के चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के नतीजे, घरेलू और वैश्विक आर्थिक आंकड़े और व्यापक रूप से वैश्विक बाजार का रूख शामिल है। इन सभी फैक्टर को देखते हुए मार्केट एक्सपोर्ट में पीएसयू बैंक (PSU Bank) इंडियन बैंक के स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह दी है।

    Indian Bank Share Price Target

    ब्रोकरेज फर्म ICICI Direct ने पीएसयू बैंक इंडियन बैंक में खरीदारी करने की सलाह दी है। मार्केट एक्सपर्ट में इंडियन बैंक के स्टॉक के लिए ₹700 का टारगेट प्राइस बताया है। मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि मौजूदा बहुत से यह शेयर 25% का रिटर्न दे सकता है।

    ITC Share Price Target: 2-3 दिन में ₹500 तक जा सकता है ये FMCG Stock

    Indian Bank Share Price

    इंडियन बैंक का शेयर आज 2.45% की बढ़त के साथ 575 रुपए पर कारोबार कर रहा है। इंडियन बैंक के शेयर में मार्केट एक्सपर्ट के द्वारा 67 प्रतिशत बाय रेटिंग दी गई है और इस बैंक का मार्केट के 75,524 करोड़ रुपए है। इंडियन बैंक के फंडामेंटल्स काफी मजबूत है।

    इंडियन बैंक का 52 वीक हाई 632.70 रुपए और 52 वीक लो 324.55 रुपए रहा है।

    Indian Bank Share Price History

    इंडियन बैंक के स्टॉक में पिछले हफ्ते 1 प्रतिशत, एक महीने में 6%, 1 साल में 73% का रिटर्न दिया है। वहीं इसके 5 साल के परफॉर्मेंस देखी जाए तो इसमें 159% का रिटर्न दिया है।

    Indian Bank के बारे में

    आईसीआईसीआई डायरेक्ट की रिपोर्ट के अनुसार, इंडियन बैंक भारत के सबसे बड़े और बेहतर प्रदर्शन करने वाले बैंकों में से एक है। जिसका कुल कारोबार 12 लाख करोड़ रुपए से अधिक है। जिसमें आर ए एम अग्रिम का लगभग 62% है।

    India Nippon Electricals Share Price Target: ये स्टॉक निवेशकों को देगा शानदार रिटर्न, देखें टारगेट प्राइस

    ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि डिजिटल ग्राहक अनुभव में सुधार के बीच रिटेल कैटेगरी में बढ़ोतरी से प्रॉफिट में बढ़ोतरी देखी जा रही है। कॉरपोरेट लोन में डिस्ट्रीब्यूशन से बिजनेस ग्रोथ में मदद मिली है। टेक्नोलॉजी इंफ्रास्ट्रक्चर मैनेजमेंट से ग्राहक अनुभव में सुधार के साथ परिचालन दक्षता में विस्तार होने की उम्मीद है।

    डिस्क्लेमर

    bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें।

  • HG Infra Share Price: कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिला 709 करोड़ रुपए का ऑर्डर, बाजार खुलने पर रखे नजर

    HG Infra Share Price: कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिला 709 करोड़ रुपए का ऑर्डर, बाजार खुलने पर रखे नजर

    HG Infra Share price: एचजी इंफ्रा इंजीनियरिंग कंपनी को 709 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है। कंपनी ने 1 साल में निवेशकों को 100% का रिटर्न दिया है। मार्केट एक्सपर्ट ने बाजार खुलने पर इस स्टॉक पर नजर रखने के लिए कहा है।

    HG Infra News In Hindi

    एचजी इंफ्रा इंजीनियरिंग कंपनी ने रविवार को शेयर बाजार को एक बड़ी जानकारी दी है। शेयर बाजार को दी जानकारी के अनुसार, एचडी इंफ्रा को बिहार में 709 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट के लिए पूर्व मध्य रेलवे से पत्र मिला है। मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि ऑर्डर मिलने के बाद एचजी इंफ्रा इंजीनियरिंग के शेयर में तेजी देखने को मिल सकती है।

    HG Infra Order Book 2024

    शेयर मार्केट को दी जानकारी के अनुसार, एचजी इंफ्रा इंजीनियरिंग को प्रोजेक्ट के लिए अप्वाइंटमेंट डेट के संबंध में पूर्व रेलवे मध्य से एक पत्र मिला है। जिसके लिए अप्वाइंटमेंट डेट 22 जुलाई, 2024 रखी गई है। यह प्रोजेक्ट 709.11 करोऊड रुपए का है और कंपनी को इसे 36 महीने के अंदर पूरा करना है।

    Lic Share Price Target: जाने एलआईसी शेयर प्राइस का टारगेट क्या है? | what is the target of LIC share price

    HG Infra Share Price

    एचजी इंफ्रा इंजीनियरिंग के शेयर में शुक्रवार को 2.85 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली और यह 1691.85 रुपए पर बंद हुआ। एचजी इंफ्रा इंजीनियरिंग का 52 वीक हाई 1879 और 52 वीक लो 805 रुपए रहा है। मार्केट एक्सपर्ट ने एचजी इंफ्रा इंजीनियरिंग के स्टॉक में 85% बाय रेटिंग दी है और 15% हॉल्ड रेटिंग दी गई है। कंपनी का मार्केट के 11,049 करोड़ रुपए है।

    एचजी इंफ्रा के स्टॉक ने पिछले हफ्ते लगभग एक प्रतिशत का रिटर्न दिया है। पिछले 1 साल में 85%, पिछले 3 साल में 253 प्रतिशत और 5 साल में 563% का शानदार रिटर्न दिया है।

    HG Infra Engineering Ltd के बारे में

    एचजी इंफ्रा इंजीनियरिंग एक कंस्ट्रक्शन कंपनी है जो की सड़क, पुल, फ्लाईओवर और अन्य इंफ्रास्ट्रक्चर के कॉन्ट्रैक्ट कार्यों के साथ इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण का कारोबार करती है। इसके तहत कंपनी बिहार में पूर्व मध्य रेलवे के डीडीयू डिवीजन में गया सोन नगर खंड में इलेक्ट्रिक टीआरडी सहित 32.5 की एक्सल लोड के लिए मिट्टी का काम, छोटे पुल, बड़े पुल, इलेक्ट्रिफिकेशन वर्क और अन्य विविध कार्य करती है।

    NTPC Share Price Target: देखें एनटीपीसी के शेयर का भविष्य क्या है? क्या दे सकता है तगड़ा रिटर्न?

    डिस्क्लेमर

    bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें।