Stock Market: भारतीय शेयर बाजार में लगातार 2 दिन से गिरावट देखने को मिल रही है। तो वहीं इजरायल ईरान युद्ध के चलते ऑयल स्पेसिफिक स्टॉक में शानदार तेजी देखने को मिल सकती है। तो ऐसे में Kl Market kaisa rahega. आईए जानते हैं कि 3 October ko Market Kaisa Rahega.
Stock Market
1 अक्टूबर मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए तो ऐसे में kl share market kaisa rahega. मंगलवार को कारोबारी स्तर के अंत में सेंसेक्स 33.49 अंक या 0.04% की गिरावट के साथ 84,264.29 रुपए पर बंद हुआ है और निफ्टी 13.90 अंक या 0.05% की गिरावट के साथ 25796.90 रुपए पर बंद हुआ है।
मंगलवार को लगभग 2210 शेयर में तेजी देखने को मिली। 1587 शेयर में गिरावट आई और 90 शेयर में कोई बदलाव नहीं हुआ।
1 अक्टूबर को निफ्टी में टेक महिंद्रा, एम&एम, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, अडानी एंटरप्राइजेज और इन्फोसिस टॉप गैनर्स रहे हैं। जबकि इंडसइंड बैंक, ओएनजीसी, एशियन पेंट्स, बजाज ऑटो और टाइटन निफ्टी के टॉप लूजर्स रहें है।
सेक्टोरल इंडेक्स की बात की जाए तो मीडिया, ऑटो, आईटी में खरीदारी देखने को मिली। जबकि टेलीकॉम, पावर, एफएमसीजी, तेल और गैस ,रियलिटी में बिकवाली रही। बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.3% और स्मॉल कैप इंडेक्स 0.5% बढ़कर बंद हुआ है।
3 October ko Market Kaisa Rahega
प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर ने कहा है कि भारतीय शेयर बाजार की मंगलवार को शुरुआत मजबूती के साथ हुई परंतु कारोबार के अंत में बाजार लाल निशान में बंद हुआ। बाजार पूरे दिन एक सीमित दायरे में ही कारोबार करता रहा और अंत में गिरावट के साथ बंद हुआ।
सेक्टोरल इंडेक्स में मीडिया और आईटी टॉप गैनर्स रहे। जबकि एनर्जी में सबसे ज्यादा गिरावट रही। मिडकैप और स्मॉल कैप में 0.34% और 0.79% की बढ़त के साथ फ्रंटलाइन इंडेक्स में आगे निकलते दिखें। मार्केट एक्सपर्ट ने कहा है की अगर निफ्टी 25,910 रुपए से ऊपर रहने में कामयाब होता है तो इसमें 26,000 तक की बढ़त देखने को मिल सकती है, वहीं दूसरी तरफ 25,700 से नीचे आने पर इसमें 25,575 का स्तर भी देखने को मिल सकता है।
Shakti Pumps कंपनी 1 शेयर पर दे रही है 5 शेयर फ्री, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, तूफानी तेजी के संकेत
एलकेपी सिक्योरिटीज के रूपक डे ने कहां है की निफ्टी ने डेली चार्ट पर लॉन्ग अपर शैडो के साथ एक पैटर्न बनाया है। यह बाजार की दिशाहीनता को बताता है। निफ़्टी में 25,800 पर भारी कॉल राइटिंग से पता चलता है कि अगर यह इस लेवल पर मजबूती दिखता है तो इसमें आगे तेजी देखने को मिलेगी। निफ्टी के लिए 25,750 पर तत्काल सपोर्ट है। अगर निफ्टी इससे नीचे जाता है तो इसमें 25,500 का स्तर देखने को मिल सकता है। वहीं ऊपर की तरफ इसके लिए 25,800 पर रेजिस्टेंस है।
मार्केट एक्सपर्ट की राय के अनुसार कल 3 अक्टूबर को मार्किट में जबरदस्त गिरावट देखने को मिलेगी।
Disclaimer
Bharat Times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।