Tag: share market news in hindi

  • Subhshree Biofuels Energy IPO: प्राइस बैंड ₹113 से ₹119 रुपए प्रति शेयर, जानें कितने रुपए पर हो सकती है लिस्टिंग

    Subhshree Biofuels Energy IPO: प्राइस बैंड ₹113 से ₹119 रुपए प्रति शेयर, जानें कितने रुपए पर हो सकती है लिस्टिंग

    Subhshree Biofuels Energy IPO: शुभश्री बायोफ्यूल्स एनर्जी आईपीओ सोमवार, 9 सितंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 11 सितंबर को बंद होगा। आज हम इस आर्टिकल में Subhshree Biofuels Energy IPO GMP, Date, Price, Allotment, listing आदि के बारे में जानेंगे।

    Subhshree Biofuels Energy IPO Review

    यह जरूरी नहीं होता है कि हमें सभी आईपीओ मिलेंगे ही। परंतु हम एक अच्छी कंपनी के आईपीओ में निवेश कर कुछ मुनाफा कमा सकते हैं। इसलिए आइए आज हम इस आईपीओ के बारे में विस्तार से जानते हैं।

    शुभश्री बायोफ्यूल्स आईपीओ सोमवार, 9 सितंबर, 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और निवेशक इस आईपीओ में बुधवार, 11 सितंबर, 2024 तक निवेश कर सकते हैं। शुभश्री बायोफ्यूल्स कंपनी इस आईपीओ के जरिए 16.56 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है और कंपनी द्वारा इस आईपीओ में 13.92 लाख नए शेयर जारी किए जाएंगे।

    IPO Open date सोमवार, 9 सितंबर, 2024
    IPO Close Date बुधवार, 11 सितंबर, 2024
    Face Value 10 रूपये प्रति शेयर 
    Price Band ₹113 से ₹119 प्रति शेयर
    Lot Size 1200 शेयर 
    Listing Date सोमवार, 16 सितंबर, 2024
    Basis Of Allotment गुरुवार, 12 सितंबर 2024
    Issue type Book Built Issue IPO
    Listing At NSE SME  
    Fresh issue 1,392,000 शेयर

    Subhshree Biofuels Energy IPO Price

    शुभश्री बायोफ्यूल्स एनर्जी आईपीओ का प्राइस बैंड 113 रुपए से 119 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ का लाॅट साइज 1200 शेयर का है। रिटेल निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम 142,800 रुपए का निवेश करना होगा। वहीं गैर संस्थागत निवेशकों के लिए कम से कम लोट साइज दो लाॅट का है, जिसके लिए उन्हें 285,600 रुपए का निवेश करना होगा।

    Gajanand International IPO: आ गया है कपास का उत्पादन करने वाली कंपनी का आईपीओ, जाने पूरी डिटेल्स

    Subhshree Biofuels Energy IPO Allotment

    शुभश्री बायोफ्यूल्स आईपीओ में दांव लगाने वाले निवेशकों को शेयर गुरुवार, 12 सितंबर, 2024 को अलॉट किए जाएंगे। जिन निवेशकों को यह आईपीओ नहीं मिलेगा उन्हें शुक्रवार, 13 सितंबर, 2024 को रिफंड दिया जाएगा और जिन निवेशकों को यह आईपीओ मिल जाएगा उन्हें भी उसी दिन डिमैट अकाउंट में शेयर दिए जाएंगे।

    Subhshree Biofuels Energy IPO Listing

    शुभश्री बायोफ्यूल्स एनर्जी आईपीओ की लिस्टिंग सोमवार, 16 सितंबर, 2024 को एनएसई और एसएमई पर होगी। हेम सिक्योरिटीज लिमिटेड शुभश्री बायोफ्यूल्स एनर्जी आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार है। शुभश्री बायोफ्यूल्स एनर्जी आईपीओ के लिए मार्केट मेकर हेम फिनलीज है ।

    Subhshree Biofuels Energy IPO GMP

    इन्वेस्टर गेन  की रिपोर्ट के अनुसार, शुभश्री बायोफ्यूल्स एनर्जी आईपीओ जीएमपी आज 0 रुपए पर है। इसका मतलब यह है कि शुभश्री बायोफ्यूल्स एनर्जी आईपीओ ने अभी ग्रे मार्केट में कारोबार करना शुरू नहीं किया है। इस हिसाब से आईपीओ की लिस्टिंग 119 रुपए पर हो सकती है।

    कंपनी के प्रमोटर

    अनुराग अग्रवाल, आस्था अग्रवाल, सागर अग्रवाल और उपासना श्रीवास्तव दत्तानी कंपनी के प्रमोटर हैं। कुल ऑफर का 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशंस बायर्स के लिए, 35% हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए और 15% हिस्सा गैर संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित किया गया है।

    कंपनी के बारे में

    शुभश्री बायोफ्यूल्स एनर्जी लिमिटेड कंपनी की स्थापना 2013 में हुई थी। यह कंपनी रीसाइकलिंग मटेरियल, टैक्सटाइल प्रोसेसिंग, फार्मास्यूटिकल्स, मेटल आदि सेक्टर में काम करने वाले ग्राहकों को बायोमास पेलेट और बिक्रेट सहित बायोमास ईंधन की आपूर्ति करती है। कंपनी ने तीन ब्रैकेटिंग और प्लेटिंग मशीन स्थापित की है। जिनमें से एक कंपनी के स्वामित्व में है और दो को परिसर के साथ पट्टे पर दिया गया है। जिनकी संयुक्त क्षमता 132 टन प्रतिदिन है।

    आईपीओ का उद्देश्य

    शुभश्री बायोफ्यूल्स एनर्जी लिमिटेड कंपनी आईपीओ से जुड़ाए गए फंड का उपयोग निम्नलिखित उद्देश्यों को पूरा करने के लिए करेगी।

    • अतिरिक्त संयंत्र और मशीनरी की स्थापना के लिए पूंजीगत व्यय का वित्तपोषण
    • कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए
    • सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्य.

    Disclaimer

    Bharat Times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.

  • Kross IPO में निवेश करें या नहीं, जानें मार्केट एक्सपर्ट की राय

    Kross IPO में निवेश करें या नहीं, जानें मार्केट एक्सपर्ट की राय

    Kross IPO: 500 करोड़ रुपए का यह आईपीओ 9 सितंबर को सदस्यता के लिए खुलेगा और 11 सितंबर तक खुला रहेगा। आज हम इस आर्टिकल में Kross IPO GMP, date, price, allotment, listing आदि के बारे में जानेंगे।

    Kross IPO Review

    बहुत सी कंपनियां समय-समय पर निवेशकों को आईपीओ का तोहफा देती रहती है। ऐसे में आपकी जानकारी के लिए बता देगी 9 सितंबर को एक या दो नहीं एक साथ 7 आईपीओ आ रहे हैं, जिसमें आप इन्वेस्ट कर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।

    क्रॉस आईपीओ सोमवार, 9 सितंबर, 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और निवेशक इस आईपीओ में बुधवार, 11 सितंबर, 2024 तक निवेश कर सकते हैं। क्रॉस कंपनी इस आईपीओ के जरिए 500 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है और कंपनी के द्वारा इस आईपीओ में 250 करोड़ रुपए के 1.04 करोड़ नए शेयर जारी किया जाएंगे और ₹250 को रुपए के 1.04 करोड़ शेयर को ऑफर फॉर सेल के तहत जारी किया जाएगा।

    IPO Open date सोमवार, 9 सितंबर, 2024
    IPO Close Date बुधवार, 11 सितंबर, 2024
    Face Value 5 रूपये प्रति शेयर 
    Price Band ₹228 से ₹240 प्रति शेयर
    Lot Size 62 शेयर 
    Listing Date सोमवार, 16 सितंबर, 2024
    Basis Of Allotment गुरुवार, 12 सितंबर 2024
    Issue type Book Built Issue IPO
    Listing At BSE NSE  
    Fresh issue 10,416,667 शेयर

    Kross IPO Price

    क्रॉस आईपीओ का प्राइस बैंड 228 रुपए से 240 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ का लाॅट साइज 62 शेयर का है। रिटेल निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम 14,880 रुपए का निवेश करना होगा।

    Vision Infra Equipment Solutions IPO: आ गया है 106.21 करोड रुपए का आईपीओ, जाने पूरी डिटेल्स!

    Kross IPO Allotment

    क्रॉस आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों को शेयर गुरुवार, 12 सितंबर, 2024 को अलाॅट किए जाएंगे। जिन निवेशकों को यह आईपीओ नहीं मिलेगा उन्हें शुक्रवार, 13 सितंबर, 2024 को रिफंड दिया जाएगा और जिन निवेशकों को आईपीओ मिल जाएगा। उन्हें भी उसी दिन डिमैट अकाउंट में शेयर दे दिए जाएंगे।

    Kross IPO Listing

    क्रॉस आईपीओ बीएसई ओर एनएसई पर लिस्ट होगा। इसके लिस्टिंग की तारीख सोमवार, 16 सितंबर, 2024 तय की गई है।

    इक्विरस कैपिटल प्राइवेट लिमिटेड क्रॉस आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि केफिन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार है।

    कंपनी के प्रमोटर

    सुधीर राय और अनिता राय कंपनी के प्रमोटर है। कुल ऑफर का 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशंस बायर्स के लिए, 35% हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए और 15% हिस्सा गैर संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित किया गया है।

    Titan Share Price Target: लॉन्ग टर्म के लिए सबसे शानदार स्टॉक, रखे नजर

    Kross IPO GMP

    इन्वेस्टर गेन की रिपोर्ट के अनुसार, क्रॉस आईपीओ जीएमपी आज 0 रुपए पर है। इसका मतलब यह है कि क्रॉस आईपीओ ने अभी ग्रे मार्केट में कारोबार करना शुरू नहीं किया है। इस हिसाब से आईपीओ की लिस्टिंग 240 रुपए पर हो सकती है।

    Kross limited के बारे में

    क्रॉस लिमिटेड कंपनी की स्थापना 1991 में हुई थी। यह कंपनी ट्रेलर एक्सल और सस्पेंशन तथा मध्यम और भारी वाणिज्यिक वाहनों और कृषि उपकरणों के लिए उच्च प्रदर्शन वाले फोर्ज्ड और सटीक मिशनीक्रत सुरक्षा प्रदान करती है। इसी के साथ क्रॉस कंपनी एक्सल शाफ्ट, कम्पेनियन फ्लैंज, एंटी-रोल बार और स्टेबलाइजर बार असेंबली, सस्पेंशन लिंकेज, डिफरेंशियल स्पाइडर, बेवल गियर, प्लैनेट कैरियर, इंटर-एक्सल किट, रियर-एंड स्पिंडल, पोल व्हील, तथा हाइड्रोलिक लिफ्ट व्यवस्था, पावर टेक-ऑफ (पीटीओ) शाफ्ट और फ्रंट एक्सल स्पिंडल के लिए विभिन्न प्रकार के ट्रैक्टर आदि प्रोडक्ट बनाती है।

    आईपीओ का उद्देश्य

    क्रॉस लिमिटेड कंपनी आईपीओ से जुड़ाए गए फंड का उपयोग निम्नलिखित उद्देश्य के लिए करेगी।

    • मशीनरी और उपकरणों के खरीद के लिए
    • कंपनी के कुछ बकाया उधार चुकाने के लिए
    • कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए
    • सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्य को पूरा करने के लिए।

    Disclaimer

    Bharat Times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.

  • Vision Infra Equipment Solutions IPO: आ गया है 106.21 करोड रुपए का आईपीओ, जाने पूरी डिटेल्स!

    Vision Infra Equipment Solutions IPO: आ गया है 106.21 करोड रुपए का आईपीओ, जाने पूरी डिटेल्स!

    Vision Infra Equipment Solutions IPO: विजन इंफ्रा इक्विपमेंट सॉल्यूशंस आईपीओ आज शुक्रवार को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था और 10 सितंबर तक खुला रहेगा। आज हम इस आर्टिकल में विजन इंफ्रा इक्विपमेंट सॉल्यूशंस आईपीओ के बारे में विस्तार से जानेंगे।

    Vision Infra Equipment Solutions IPO Review

    विजन इंफ्रा इक्विपमेंट सॉल्यूशंस आईपीओ आज शुक्रवार, 6 सितंबर, 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। इस आईपीओ में निवेशकों के पास निवेश करने के लिए अभी भी 4 दिन बाकी है। यह आईपीओ मंगलवार, 10 सितंबर, 2024 को बंद होगा।

    विजन इंफ्रा इक्विपमेंट सॉल्यूशंस कंपनी इस आईपीओ के जरिए 106.21 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है और इस आईपीओ में कंपनी द्वारा 65.16 लाख नए शेयर जारी किए जाएंगे।

    Vision Infra Equipment Solutions IPO Price

    विजन इंफ्रा इक्विपमेंट सॉल्यूशंस आईपीओ का प्राइस बैंड 155 रुपए से 163 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ का लाॅट साइज 800 शेयर का है। रिटेल निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम 130,400 रुपए का निवेश करना होगा। वहीं गैर संस्थागत निवेशकों के लिए कम से कम लाॅट साइज 2 लाॅट का है, जिसके लिए उन्हें 260,800 रुपए का निवेश करना होगा।

    My Mudra Fincorp IPO: कमाई करने के लिए हो जाइए तैयार, अभी बाकी है चार दिन

    Vision Infra Equipment Solutions IPO Allotment

    विजन इंफ्रा इक्विपमेंट सॉल्यूशंस आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों को शेयर बुधवार, 11 सितंबर, 2024 को अलॉट किए जाएंगे। वहीं जिन निवेशकों को इस आईपीओ में हिस्सेदारी नहीं मिलेगी उन्हें गुरुवार, 12 सितंबर, 2024 को रिफंड दिया जाएगा और जिन निवेशकों को हिस्सेदारी मिल जाएगी उन्हें भी उसी दिन डिमैट अकाउंट में शेयर दिए जाएंगे।

    Vision Infra Equipment Solutions IPO listing

    विजन इंफ्रा इक्विपमेंट सॉल्यूशंस आईपीओ एनएसई और एसएमई पर लिस्ट होगा और इसके लिस्टिंग की तारीख शुक्रवार, 13 सितंबर, 2024 तय की गई है। सचिन विनोद गांधी, चेतन विनोद गांधी और समीर संजय गांधी कंपनी के प्रमोटर हैं।

    Vision Infra Equipment Solutions IPO GMP

    इन्वेस्टर गेन की रिपोर्ट के अनुसार विजन इंफ्रा इक्विपमेंट सॉल्यूशंस आईपीओ जीएमपी आज 0 रुपए पर है। यानी कि इस आईपीओ ने अभी ग्रे मार्केट में कारोबार करना शुरू नहीं किया है। इस हिसाब से आईपीओ की लिस्टिंग 163 रुपए पर हो सकती है।

    Inox Green Energy Share Price: शॉर्ट टर्म के लिए खरीदें ये स्टॉक, मिलेगा दमदार मुनाफा

    Vision Infra Equipment Solutions Ltd के बारे में

    विजन इंफ्रा इक्विपमेंट सॉल्यूशंस लिमिटेड कंपनी की स्थापना वर्ष 2015 में हुई थी। यह कंपनी हवाई अड्डा, स्मार्ट शहरों, सिंचाई, इमारत और कारखानों, खनन, रेल मार्ग, आदि के क्षेत्र में सेवा प्रदान करती है। इसी के साथ कंपनी सड़क निर्माण मशीनों का किराया और साथ इन मशीनों का व्यापार और रीकंडीशनिंग का काम भी करती है।

    कंपनी आईपीओ से जुटाए गए फंड का उपयोग कुछ नई मशीनरी के खरीद के लिए, कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों को पूरा करने के लिए करेगी।

    Disclaimer

    Bharat Times पर\दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.

  • Inox Green Energy Share Price: शॉर्ट टर्म के लिए खरीदें ये स्टॉक, मिलेगा दमदार मुनाफा

    Inox Green Energy Share Price: शॉर्ट टर्म के लिए खरीदें ये स्टॉक, मिलेगा दमदार मुनाफा

    Inox Green Energy Share Price: इनॉक्स ग्रीन एनर्जी का मार्केट के 5,721 करोड़ रुपए हैं। यह स्टॉक आज 1.40% की बढ़त के साथ बंद हुआ है। कंपनी और सेक्टर का ग्रोथ आउटलुक दमदार नजर आ रहा है। मार्केट एक्सपर्ट ने इनॉक्स ग्रीन एनर्जी सर्विसेज के स्टॉक में शॉर्ट टर्म के लिए खरीदारी करने की सलाह दी है। आइए इसके टारगेट प्राइस के बारे में जानते हैं।

    Inox Green Energy News in Hindi

    लगातार दो दिनों से शेयर बाजार एक सीमित दायरे में कारोबार कर रहा है। तो ऐसे में मार्केट एक्सपर्ट में इनॉक्स ग्रीन एनर्जी के स्टॉक को बाय करने की सलाह दी है। इस कंपनी के फंडामेंटल शानदार है और कंपनी का मार्केट कैप 5,721 करोड़ रुपए है।

    इनॉक्स ग्रीन एनर्जी के स्टॉक में प्रमोटर्स की 56.35% हिस्सेदारी है। इसके अलावा रिटेल निवेशकों की 31% और विदेशी निवेशकों की 9% हिस्सेदारी है।

    Inox Green Energy Share Price Target

    मार्केट एक्सपर्ट में शॉर्ट टर्म के लिए Inox Green Energy के स्टॉक को चुना है। मार्केट एक्सपर्ट ने इस स्टॉक के लिए 235 रुपए का टारगेट प्राइस बताया है। अगर यह स्टॉक 190 रुपए से ऊपर टिका रहता है तो कुछ ही दिनों में तगड़ा रिटर्न देगा।

    My Mudra Fincorp IPO: कमाई करने के लिए हो जाइए तैयार, अभी बाकी है चार दिन

    Inox Green Energy Share Price

    इनॉक्स ग्रीन एनर्जी का स्टॉक आज 5 सितंबर को 2.75 अंक या 1.9% की बढ़त के साथ 198.39 रुपए पर बंद हुआ है। इनॉक्स ग्रीन एनर्जी का 52 वीक हाई 215.79 रुपए और 52 वीक लो 60.40 रुपए रहा है।

    Inox Green Energy Share Price history

    इनॉक्स ग्रीन एनर्जी ने पिछले 1 महीने में निवेशकों को 14% का रिटर्न दिया है। पिछले 1 साल में 190% और 3 साल में 230 प्रतिशत कषंदा रिटर्न दिया है।

    क्या करती है कंपनी?

    इनॉक्स ग्रीन एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड भारत की एक प्रमुख विंड पावर कंपनी है, जो पवन ऊर्जा संचालन और रखरखाव की सेवा उपलब्ध कराती है। यह कंपनी अक्षय ऊर्जा, मुख्य तौर पर पवन ऊर्जा के क्षेत्र में काम करती है। इसी के साथ कंपनी विंड पावर को लेकर ऑपरेशन एंड मेंटिनेंस का काम करती है।

    Disclaimer

    Bharat Times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.

  • ICICI Pru Life Share Price: 2-3 दिन में देगा बंपर रिटर्न, मोतीलाल ओसवाल ने कहा आज ही खरीदें ये स्टॉक

    ICICI Pru Life Share Price: 2-3 दिन में देगा बंपर रिटर्न, मोतीलाल ओसवाल ने कहा आज ही खरीदें ये स्टॉक

    ICICI Pru Life Share Price: मोतीलाल ओसवाल ने प्राइवेट सेक्टर की कंपनी ICICI Prudential Life Insurance के स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह दी है। ब्रोकरेज ने कहा है कि यह स्टॉक 2-3 दिनों में बंपर रिटर्न देगा। आइए इसके टारगेट प्राइस के बारे में जानते हैं।

    ICICI Pru Life News in Hindi

    भारतीय शेयर बाजार में आज बुधवार को भारी गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत हुई है। ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने प्राइवेट सेक्टर की लाइफ इंश्योरेंस कंपनी आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ के स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह दी है। ब्रोकरेज ने कहा है कि निवेशकों को यह स्टॉक 2 से 3 दिन के नजरिए के लिए अपने पोर्टफोलियो में शामिल करना है।

    आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल फंडामेंटल्स का मार्केट कैप मजबूत है। कंपनी का मार्केट कैप 1,10,121 करोड़ रुपए हैं। मार्केट एक्सपर्ट के द्वारा इस स्टॉक में 73% बाय रेटिंग दी गई है। इस लाइफ इंश्योरेंस के स्टॉक में 73% प्रमोटर्स की हिस्सेदारी है।

    ICICI Pru Life Share Price Target

    ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस के स्टॉक को बाय करने की सलाह दी है। यह स्टॉक अगले 2-3 दिनों में निवेशकों को शानदार रिटर्न देने वाला है। मार्केट एक्सपर्ट ने इसके लिए 810 रुपए का टारगेट प्राइस बताया है। आज बुधवार को यह स्टॉक 761.95 रुपए पर कारोबार कर रहा है। मौजूदा भाव से स्टॉक में 5 से 6% की तेजी देखने को मिल सकती है।

    Mach Conferences And Events IPO: कमाई करने का शानदार मौका, आज से खुला है ये आईपीओ

    ICICI Pru Life Share Price

    आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल का शेयर आज बुधवार को 2 अंक या 0.26 प्रतिशत के गिरावट के साथ 761.70 रुपए पर कारोबार कर रहा है। ICICI prudential का 52 वीक हाई 665.55 रुपए और 52 वीक लो 463.45 रुपए रहा है।

    ICICI Pru Life Share Price History

    इस स्टॉक में निवेशकों को पिछले 1 महीने में 4%, 6 महीने में 38% और 3 महीने में 40% का रिटर्न दिया है। यह स्टॉक पिछले 1 साल में 37% तक उछल चुका है। और साल 2024 में अब तक 43% का रिटर्न दिया है और पिछले 5 सालों में 80% का रिटर्न दिया है।

    Namo eWaste Management IPO: कल से खुल रहा है 51 करोड़ रुपए का आईपीओ, जाने कितने रुपए पर होगा लिस्ट

    Disclaimer

    Bharat Times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.

  • Mach Conferences And Events IPO: कमाई करने का शानदार मौका, आज से खुला है ये आईपीओ

    Mach Conferences And Events IPO: कमाई करने का शानदार मौका, आज से खुला है ये आईपीओ

    Mach Conferences And Events IPO: मेक कॉन्फ्रेंस एंड इवेंट्स आईपीओ आज 4 सितंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल चुका है और 6 सितंबर को बंद होगा। मेक कॉन्फ्रेंस आईपीओ के ग्रे मार्केट में अच्छे संकेत दिखाई दे रहे हैं। यह आईपीओ निवेशकों को पहले ही दिन 88% का मुनाफा दे सकता है। आइए आज हम इस आर्टिकल में मेक कॉन्फ्रेंस एंड इवेंट्स आईपीओ के बारे में विस्तार से जानते हैं।

    Mach Conferences And Events IPO Date

    मेक कॉन्फ्रेंस एंड इवेंट्स आईपीओ आज बुधवार, 4 सितंबर 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला है और निवेशक इस आईपीओ में शुक्रवार, 6 सितंबर, 2024 तक निवेश कर सकते हैं। मेक कॉन्फ्रेंस एंड इवेंट्स आईपीओ के जरिए कंपनी 125.28 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है और कंपनी इस आईपीओ में 50.15 करोड़ रुपए के 22.29 लाख नए शेयर जारी करेगी और 75.13 करोड़ रुपए के 33.39 लाख शेयर को ऑफर फॉर सेल के तहत जारी किया जाएगा।

    Mach Conferences And Events IPO Price

    मेक कॉन्फ्रेंस एंड इवेंट्स आईपीओ का प्राइस बैंड 214 रुपए से ₹225 प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ का लाॅट साइज 600 शेयर का है। रिटेल निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम 135,000 रुपए का निवेश करना होगा। वहीं गैर संस्थागत निवेशकों के लिए कम से कम लाॅट साइज दो लाॅट का है, जिसके लिए उन्हें 270,000 रुपए का निवेश करना होगा।

    Namo eWaste Management IPO: कल से खुल रहा है 51 करोड़ रुपए का आईपीओ, जाने कितने रुपए पर होगा लिस्ट

    Mach Conferences And Events IPO Allotment

    मेक कॉन्फ्रेंस एंड इवेंट्स आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों को शेयर सोमवार, 9 सितंबर, 2024 को अलाॅट किए जाएंगे। वहीं जिन निवेशकों को इस आईपीओ में हिस्सेदारी नहीं मिलेगी उन्हें मंगलवार, 10 सितंबर, 2024 का रिफंड दिया जाएगा और जिन निवेशकों को हिस्सेदारी मिल जाएगी उन्हें भी उसी दिन डिमैट अकाउंट में शेयर दे दिए जाएंगे।

    Mach Conferences And Events IPO listing

    मेक कॉन्फ्रेंस एंड इवेंट्स आईपीओ बीएसई और एसएमई पर लिस्ट होगा और इसके लिस्टिंग की तारीख बुधवार, 11 सितंबर, 2024 तय की गई है। अमित भाटिया और लवीना भाटिया कंपनी के प्रमोटर है।

    Mach Conferences And Events IPO GMP

    इन्वेस्टर गेन की रिपोर्ट के अनुसार मेक कॉन्फ्रेंस एंड इवेंट्स आईपीओ जीएमपी आज ₹200 पर है। यानी कि निवेशकों को पहले ही दिन 89% का मुनाफा हो सकता है। इस हिसाब से आईपीओ की लिस्टिंग 425 रुपए पर हो सकती है।

    Mach Conferences And Events Ltd के बारे में

    मेक कॉन्फ्रेंस एंड इवेंट्स लिमिटेड कंपनी की स्थापना वर्ष 2004 में हुई थी। यह कंपनी बैठकें, प्रोत्साहन, सम्मेलन, प्रदर्शनी और इवेंट क्षेत्र के लिए अनुकूल सेवा प्रदान करती है। कंपनी सम्मेलन प्रबंधन, प्रदर्शनी प्रबंधन और वैश्विक कार्यक्रम नियोजन में माहिर है और विशिष्ट स्तरों पर कार्यक्रमों के सभी रसद पहलुओं का भी ध्यान रखते हैं। अगर कंपनी के वित्तीय स्थिति की बात की जाए तो 31 मार्च 2024 और 31 मार्च 2023 को समाप्त होने वाले वित्तीय वर्ष के बीच में कॉन्फ्रेंस एंड इवेंट्स लिमिटेड के राजस्व में 68% की वृद्धि हुई है और कर के बाद लाभ में 197 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।8520

    Naturewings Holidays IPO: पहले ही दिन होगा 60% का मुनाफा, जाने GMP सहित पूरी डिटेल्स

    मेक कॉन्फ्रेंस और इवेंट्स कंपनी आईपीओ से जुटाए गए फंड का उपयोग कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्य को पूरा करने के लिए करेगी।

    Disclaimer

    Bharat Times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.

  • Indian Hume Pipe Share Price: ऑर्डर के दम पर दौड़ेगा ये Multibagger Stock, रखें नजर

    Indian Hume Pipe Share Price: ऑर्डर के दम पर दौड़ेगा ये Multibagger Stock, रखें नजर

    Indian Hume Pipe Share Price: पाइप बनाने वाली कंपनी Indian Hume Pipe को महाराष्ट्र के जलगांव में सिंचाई प्रोजेक्ट के लिए 859 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है। कंपनी का स्टॉक शुक्रवार को 2% की बढ़त के साथ 537 पर बंद हुआ है।

    Indian Hume Pipe Order Book

    पाइप बनाने वाली कंपनी Indian Hume Pipe के लिए एक अच्छी खबर है, इस हफ्ते कंपनी को एक बड़ा ऑर्डर मिला है। शेयर बाजार को दी जानकारी के अनुसार कंपनी ने बताया है कि उसे महाराष्ट्र के जलगांव में सिंचाई प्रोजेक्ट के लिए 859 करोड रुपए का आर्डर मिला है। कंपनी को यह आर्डर तापी सिंचाई विकास निगम से मिला है।

    Indian Hume Pipe Order Details

    स्टॉक एक्सचेंज से मिली जानकारी के अनुसार, Indian Hume Pipe को तापी सिंचाई विकास निगम जलगांव (धुले सिंचाई परियोजना मंडल), महाराष्ट्र से सिंचाई प्रोजेक्ट के लिए 858.88 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. ऑर्डर के तहत सुलवाडे जामफाल कनोली लिफ्ट सिंचाई परियोजना ताल शिंदखेड़ा, जिला धुले के तहत जामफाल बांध के 26907 हेक्टेयर कमांड क्षेत्र की सिंचाई के लिए ग्रैविटी पाइप डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क की इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (EPC), ट्रायल, टेस्टिंग, कमीशनिंग, जिसमें 5 साल के लिए पूरी प्रणाली का संचालन और रखरखाव शामिल है। कंपनी को यह आर्डर अगले 2 साल में पूरा करना है।

    Bondada Engineering Share Price: 1 साल में दिया 2000% का रिटर्न, मार्केट एक्सपर्ट ने दी Buy की सलाह

    Indian Hume Pipe Share Price

    Indian Hume Pipe कंपनी का स्टॉक शुक्रवार को 10 अंक या 2% की बढ़त के साथ 537.25 रुपए पर बंद हुआ है। स्टॉक का 52 वीक हाई 572.7 रुपए और 52 वीक लो 211.90 रुपए रहा है। कंपनी का मार्केट कैप 2834.54 करोड़ रुपए है और फंडामेंटल्स काफी शानदार है। यह एक मल्टीबैगर स्टॉक है।

    Indian Hume Pipe Share Price History

    Indian Hume Pipe कंपनी ने निवेशकों को पिछले दो हफ्ते में 6%, 3 महीने में 72 प्रतिशत से ज्यादा का रिटर्न दिया है। पिछले 6 महीनों में 83% और साल 2024 में अब तक 120% का शानदार रिटर्न दिया है। पिछले 1 साल में शेयर 91% और 2 साल में 204% तक तेजी दर्ज चुका है।

    Disclaimer

    Bharat Times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

  • Bondada Engineering Share Price: 1 साल में दिया 2000% का रिटर्न, मार्केट एक्सपर्ट ने दी Buy की सलाह

    Bondada Engineering Share Price: 1 साल में दिया 2000% का रिटर्न, मार्केट एक्सपर्ट ने दी Buy की सलाह

    Bondada Engineering Share Price: बोंडाडा इंजीनियरिंग लिमिटेड का पिछले साल आईपीओ आया था और यह स्टॉक ₹75 पर लिस्ट हुआ था और अब 3444 रुपए पर कारोबार कर रहा है। स्टॉक ने पिछले 1 साल में निवेशकों को 2000% से ज्यादा का रिटर्न दिया है। मार्केट एक्सपर्ट ने कहा है कि आगे यह स्टॉक शानदार रिटर्न देने वाला है। आइए इसके टारगेट प्राइस के बारे में जानते हैं।

    Bondada Engineering News in Hindi

    लगातार 12 दिनों से शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल रही है। बाजार रोजाना थोड़ी-थोडी बढ़त के साथ नए हाई पर पहुंच गया है। लेकिन बीएसई पर एसएमई इंडेक्स भी चर्चा में है। इस बीच कुछ लिस्टेड कंपनियों में दमदार एक्शन देखने को मिल रहा है। ऐसी ही लिस्टेड एक कंपनी के बारे में आज हमेशा आर्टिकल में जानेंगे जिसमें पिछले 1 साल में निवेशकों को 2000% से ज्यादा का रिटर्न दिया है।

    बोंडाड़ा इंजीनियरिंग कंपनी का मार्केट कैप 7442 करोड़ रुपए है। कंपनी के फंडामेंटल्स काफी मजबूत है। इस पावर कंपनी के स्टॉक में 63.33 प्रतिशत प्रमोटर्स की हिस्सेदारी है। इसके अलावा 36% रिटेल निवेशकों की और 1 प्रतिशत विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी है।

    Bondada Engineering Share Price Target

    मार्केट एक्सपर्ट ने बोंडाडा इंजीनियरिंग के स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह दी है। मार्केट एक्सपर्ट ने इस स्टॉक के लिए 3550 रुपए का टारगेट प्राइस बताया है।

    CG Power Share Price: कुछ ही दिनों में रॉकेट की तरह दौड़ेगा ये पावर स्टॉक, जान लें टारगेट प्राइस

    Bondada Engineering Share Price

    बोंडाड़ा इंजीनियरिंग का शेयर शुक्रवार को 25.30 अंक या 0.74 प्रतिशत की बढ़त के साथ 3444.95 पर बंद हुआ है। कंपनी का 52 वीक हाई 3,770 रुपए और 52 वीक लो 148 रुपए रहा है।

    बोंडाड़ा इंजीनियरिंग के आईपीओ का लिस्टिंग के एक साल के बाद का सफर हैरान करने वाला है। यह आईपीओ 18 अगस्त 2024 से 22 अगस्त 2024 तक खुला था और उस वक्त इसका प्राइस ₹75 था। यह आईपीओ 30 अगस्त को 142 रुपए पर लिस्ट हुआ था, परन्तु इसमें हैरान करने वाली बात यह है कि ₹75 वाला आईपीओ आज ₹34 पर कारोबार कर रहा है।

    Bondada Engineering Share Price History

    बोंडाड़ा इंजीनियरिंग के स्टॉक ने पिछले हफ्ते एक प्रतिशत पिछले 1 महीने में 16% और 1 साल में 2,092% का शानदार रिटर्न दिया है।

    Bondada Engineering Ltd के बारे में

    Bondada Engineering टेलीकॉम इंफ़्रा टावर मैनेजमेंट में कारोबार करती है. इसके साथ ही ये सोलर पावर प्लांट के EPC में भी काम करती है. कंपनी के पास BSNl, Indus Towers, Reliance Jio, Airtel, Vodafone Idea जैसे बड़े क्लाइंट्स हैं. साथ ही ये सरकारी और प्राइवेट कंपनियों के लिए सोलर ऑर्डर भी पूरे करते हैं. कंपनी का ऑर्डर बुक भी बहुत मजबूत है.

    Zee Business से बातचीत में कंपनी चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर Dr. Bondada Raghavendra Rao और CFO, Director Baratam Satyanarayana ने बताया कि कंपनी के पास मजबूत 3,500 करोड़ की ऑर्डर बुक है. अभी कंपनी को BSNL से रिमोट लोकेशंस पर काम करने के लिए 990Cr का बड़ा ऑर्डर मिला है. अगले 18 महीनों में 2900 करोड़ का ऑर्डर पूरा करना है.

    Disclaimer

    Bharat Times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.

  • CG Power Share Price: कुछ ही दिनों में रॉकेट की तरह दौड़ेगा ये पावर स्टॉक, जान लें टारगेट प्राइस

    CG Power Share Price: कुछ ही दिनों में रॉकेट की तरह दौड़ेगा ये पावर स्टॉक, जान लें टारगेट प्राइस

    CG Power Share Price: मार्केट एक्सपर्ट सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने CG Power के स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह दी है। मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि यह स्टॉक शॉर्ट टर्म में दमदार मुनाफा देने वाला है।

    CG Power News in Hindi

    शेयर बाजार में लगातार 12 दिनों से तेजी देखने को मिल रही है। यह पिछले 31 सालों का रिकॉर्ड है। इस तेजी में ट्रेडर्स को संभालकर पोजीशन लेने की जरूरत है। सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने शेयर बाजार के इस तेजी के बीच शॉर्ट टर्म के लिए सीजी पावर स्टॉक को चुना है।

    सीजी पावर के फंडामेंटल्स शानदार है। कंपनी का मार्केट कैप 1,07,107 करोड़ रुपए हैं और डिविडेंड यील्ड 0.19% है। मार्केट एक्सपर्ट के द्वारा इस पावर स्टॉक में 70% बाय रेटिंग दी गई है। सीजी पावर के स्टॉक में 58% प्रमोटर्स की हिस्सेदारी है। इसके अलावा रिटेल निवेशकों की 16% और विदेशी निवेशकों के 14 % हिस्सेदारी है।

    CG Power Share Price Target

    मार्केट एक्सपर्ट ने सीजी पावर के स्टॉक को बाय करने की सलाह दी है। सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने सीजी पावर स्टॉक के लिए 750 रुपए का टारगेट प्राइस बताया है। शुक्रवार को यह स्टॉक 696 पर बंद हुआ है। मार्केट एक्सपर्ट ने कहा है कि निवेशकों को 650 रुपए के आसपास स्टॉपलॉस रखना है। कंपनी के जून तुम्हारी का रिजल्ट शानदार रहा है और ऑर्डर बुक 7000 करोड़ रुपए का है।

    Bajaj Finserv Share Price Target: शॉर्ट टर्म में बंपर रिटर्न देगा यह स्टॉक, जाने प्राइस टारगेट

    CG Power Share Price

    सीजी पावर का स्टॉक शुक्रवार को 4.70 अंक या 0.87% की गिरावट के साथ 696 रुपए पर बंद हुआ है। सीजी पावर का 52 वीक हाई 783.75 रुपए और 52 वीक लो 360 रुपए रहा है।

    CG Power Share Price History

    सीजी पावर के स्टॉक ने पिछले 1 साल में 69% का रिटर्न दिया है। अगर इसके पिछले 5 सालों के परफॉर्मेंस देखी जाए तो इस पावर स्टॉक में 6,315 प्रतिशत का दमदार रिटर्न दिया है।

    क्या काम करती है कंपनी?

    सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशन लिमिटेड कंपनी बिजली उत्पादन, ट्रांसमिशन और वितरण से जुड़े प्रोडक्ट्स का डिजाइन, निर्माण और मार्केटिंग करती है। यह कंपनी इलेक्ट्रिकल, इंजीनियरिंग के क्षेत्र में प्रमुख है। सीजी पावर भारत और दुनिया भर के कई उद्योगों की जरूरत को पूरा करने के लिए विद्युत और औद्योगिक उपकरणों के प्रोडक्ट समाधान और सेवा उपलब्ध कराती है।

    Disclaimer

    Bharat Times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.

  • Baazar Style Retail IPO: आ गया है 834 करोड़ रुपए का आईपीओ, जानें कितने रुपए पर होगा लिस्ट

    Baazar Style Retail IPO: आ गया है 834 करोड़ रुपए का आईपीओ, जानें कितने रुपए पर होगा लिस्ट

    Baazar Style Retail IPO: बाजार स्टाइल रिटेल आईपीओ आज से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है और निवेशक इस आईपीओ में 3 सितंबर, 2024 तक निवेश कर सकते हैं। आज हम इस आर्टिकल में Baazar Style Retail IPO GMP, Date, Price, Allotment, listing आदि के बारे में जानेंगे।

    Baazar Style Retail IPO Review

    बाजार स्टाइल रिटेल आईपीओ आज शुक्रवार, 30 अगस्त 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला है और निवेशक इस आईपीओ में मंगलवार, 3 सितंबर, 2024 तक बोली लगा सकते हैं। बजाज स्टाइल रिटेल आईपीओ के जरिए कंपनी 834.68 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है।

    बाजार स्टाइल कंपनी इस आईपीओ में 148 करोड़ रुपए के 0.38 करोड़ नए शेयर जारी करेगी और 686.68 करोड़ रुपए के 1.77 शेयर को ऑफर फॉर सेल के तहत जारी किए जाएंगे।

    Baazar Style Retail IPO Price

    बजार स्टाइल रिटेल आईपीओ का प्राइस बैंड 370 रुपए से 389 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ का लाॅट साइज 38 शेयर का है, रिटेल निवेशकों को इस आईपीओ में काम से कम 14,782 रुपए का निवेश करना होगा।

    Boss Packaging Solutions IPO: कल से खुल रहा है पैकेजिंग प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी का आईपीओ

    Baazar Style Retail IPO Allotment

    बाजार स्टाइल रिटेल आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों को शेयर बुधवार, 4 सितंबर, 2024 को अलॉट किए जाएंगे और गुरुवार, 5 सितंबर 2024 को रिफंड दिया जाएगा। जिन लोगों को इस आईपीओ में हिस्सेदारी मिल जाएगी उन्हें भी 5 सितंबर को डिमैट अकाउंट में शेयर दिए जाएंगे।

    Baazar Style Retail IPO Listing

    बाजार स्टाइल रिटेल आईपीओ बीएसई ओर एनएसई पर लिस्ट होगा। इसके लिस्टिंग की तारीख शुक्रवार, 6 सितंबर, 2024 तय किए गई हैं।

    एक्सिस कैपिटल लिमिटेड , इंटेंसिव फिस्कल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड और जेएम फाइनेंशियल लिमिटेड बाजार स्टाइल रिटेल आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं, जबकि लिंक इंटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार है।

    कंपनी के प्रमोटर प्रदीप कुमार अग्रवाल, रोहित केडिया, श्रेयांस सुराणा, भगवान प्रसाद, राजेंद्र कुमार गुप्ता, सबिता अग्रवाल, राजेंद्र कुमार गुप्ता (एचयूएफ) और श्री नरसिंह इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड हैं।

    Baazar Style Retail IPO GMP

    इन्वेस्टर गेन की रिपोर्ट के अनुसार, बाजार स्टाइल रिटेल आईपीओ जीएमपी आज 126 रुपए पर है। यानी कि निवेशकों को पहले ही दिन 32% का मुनाफा हो सकता है। इस हिसाब से आईपीओ की लिस्टिंग 515 रुपए पर हो सकती है।

    Archit Nuwood Industries IPO: इस आईपीओ में पहले ही दिन पैसा होगा डबल, जानें की GMP सहित पूरी डिटेल्स

    Baazar Style Retail Ltd के बारे में

    बाजार स्टाइल रिटेल लिमिटेड कंपनी की स्थापना जून 2013 में हुई थी। यह कंपनी पश्चिम बंगाल और उड़ीसा में संचालित एक फैशन रिटेलर है। यह पुरुषों, महिलाओं, लड़कों, लड़कियों और शिशुओं के लिए ड्रेस और घरेलू सामान जैसे सामान्य सामान प्रदान करती है। बाजार स्टाइल रिटेल कंपनी का उड़ीसा, बिहार, असम, झारखंड, आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश, त्रिपुरा और छत्तीसगढ़ में कारोबार फैला हुआ है।

    कंपनी आईपीओ से जुटाए गए फंड का उपयोग कुछ बकाया उधार चुकाने के लिए और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्य को पूरा करने के लिए करेगी।

    Disclaimer

    Bharat Times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।