Afcom Holdings IPO: एफकाॅम होल्डिंग्स आईपीओ आज से सब्सक्रिप्शन के लिए खुला है और 6 अगस्त को बंद होगा। एफकाॅम होल्डिंग्स आईपीओ के जरिए कंपनी 73.83 करोड रुपए जुटाना चाहती है। इस आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों को पहले ही दिन 100% का मुनाफा हो सकता है। आइए इसके बारे में हम विस्तार से जानते हैं।
Afcom Holdings IPO Date
एफकाॅम होल्डिंग्स आईपीओ आज से सब्सक्रिप्शन के लिए खुला है। निवेशक इस आईपीओ में मंगलवार, 6 अगस्त, 2024 तक निवेश कर सकते हैं। एफकाॅम होल्डिंग्स आईपीओ के जरिए कंपनी 73.83 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है और इस आईपीओ में 68.36 लाख नए शेयर जारी किए जाएंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह एक बुक बिल्ट इश्यू है।
Afcom Holdings IPO Price
एफकाॅम होल्डिंग्स आईपीओ का प्राइस बैंड 102 रुपए से 108 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ का लाॅट साइज 1200 शेयर का है। रिटेल निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम 129,600 रुपए का निवेश करना होगा। वहीं गैर संस्थागत निवेशकों के लिए कम से कम लाॅट साइज दो लाॅट का है, जिसके लिए उन्हें 259,200 रुपए का निवेश करना होगा।
Afcom Holdings Allotment
एफकाॅम होल्डिंग्स आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों को शेयर बुधवार, 7 अगस्त, 2024 को अलॉट किए जाएंगे। गुरुवार, 8 अगस्त, 2024 को रिफंड दिया जाएगा।
Afcom Holdings IPO Listing
एफकॉम आईपीओ की लिस्टिंग बीएसई और एसएमई पर होगी और इसके लिस्टिंग की तारीख शुक्रवार, 9 अगस्त, 2024 तय की गई है।
Afcom Holdings IPO GMP
इन्वेस्टर गेन की रिपोर्ट के अनुसार, एफकॉम होल्डिंग्स आईपीओ जीएमपी आज 115 रुपए पर है। यानी कि निवेशकों को पहले ही दिन 106% का मुनाफा हो सकता है। इस हिसाब से आईपीओ की लिस्टिंग 223 रुपए पर हो सकती है।
कंपनी के प्रमोटर
कैप्टन दीपक परशुराम, श्री कन्नन रामकृष्ण, विंग कमांडर जगमोहन मथेना और श्रीमती मंजुला अन्नामलाई कंपनी के प्रमोटर है।
जीवाईआर कैपिटल एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड एफकाॅम होल्डिंग्स आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि लिंक इन टाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार है। एफकॉम होल्डिंग्स आईपीओ के लिए मार्केट मेकर गिरिराज स्टॉक ब्रोकिंग है।
Dhariwalcrop IPO: निवेश करने के लिए हो जाइए तैयार, पहले ही दिन होगा 60% का मुनाफा
आईपीओ का उद्देश्य
एफकॉम होल्डिंग्स कंपनी आईपीओ से जुटाए गए फंड का उपयोग दो नए विमान लेने के लिए, कंपनी के कुछ उधार चुकाने के लिए, कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों को पूरा करने के लिए करेगी।
एमकॉम होल्डिंग्स आईपीओ ने 1 अगस्त को एंकर निवेशकों से 20.48 करोड़ रुपए जुटाए है।
Afcom Holdings Ltd के बारे में
एफकॉम होल्डिंग्स लिमिटेड कंपनी की स्थापना फरवरी 2013 में हुई थी। यह कंपनी हवाई अड्डे से हवाई अड्डे के आधार पर कार्गो परिवहन में शामिल है। कंपनी के भारत हांगकांग, सिंगापुर, थाईलैंड, जापान ,दक्षिण कोरिया ,चीन और ताइवान में सामान्य बिक्री और सेवा एजेंट है।