Tag: Share Market News Kya Hai Today

  • Jk Lakshmi Cement Share Price Target: अच्छे नतीजे पर रॉकेट बन सकता है शेयर, देखें टारगेट प्राइस

    Jk Lakshmi Cement Share Price Target: अच्छे नतीजे पर रॉकेट बन सकता है शेयर, देखें टारगेट प्राइस

    Jk Lakshmi Cement Share price Target: कुछ दिन पहले जेके लक्ष्मी सीमेंट ने रिजल्ट जारी किया गया है। रिजल्ट के बाद ब्रोकरेज हाउस ने स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह दी है। आइए हम इसके टारगेट प्राइस के बारे में जानते हैं।

    Jk Lakshmi Cement news in Hindi

    जेके लक्ष्मी सीमेंट ने पिछले हफ्ते जून तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। नतीजे जारी करने के बाद ब्रोकरेज हाउस एक्सिस डायरेक्टर ने इस सीमेंट स्टॉक में बाय करने की सलाह दी है। मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि जेके सीमेंट में कुछ ही दिनों में शानदार तेजी देखने को मिल सकती है।

    जेके लक्ष्मी सीमेंट का मार्केट कैप 9,984 करोड़ रुपए हैं। कंपनी के फंडामेंटल काफी मजबूत है और डिविडेंड 0.77% है। जेके लक्ष्मी सीमेंट के स्टॉक में मार्केट एक्सपर्ट ने 62% बाय रेटिंग दी है और 15% हॉल्ड रेटिंग दी गई है।

    Jk Lakshmi Cement Share price Target

    ब्रोकरेज हाउस एक्सिस डायरेक्टर ने जेके लक्ष्मी सीमेंट के स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह दी है। मार्केट एक्सपर्ट ने जेके लक्ष्मी सीमेंट के स्टॉक के लिए 950 रुपए का टारगेट प्राइस बताया है। शुक्रवार को यह शेयर 848.50 रुपए पर बंद हुआ है। मौजूदा भाव से शेयर में 12% की तेजी देखने को मिल सकती है। मार्केट एक्सपर्ट में स्टॉक को 12 से 18 महीनों के लिए अपने पोर्टफोलियो में शामिल करने के लिए कहा है।

    BANK OF BARODA share price , BANK OF BARODA RESULTS: 4458 करोड़ का जबरदस्त मुनाफा

    Jk Lakshmi Cement Share Price

    जेके लक्ष्मी सीमेंट का स्टॉक शुक्रवार को 13.15 अंक या 1.3% की गिरावट के साथ 848.25 रुपए पर बंद हुआ है। कंपनी का 52 वीक हाई 999.90 रुपए और 52 वीक लो 626.30 रुपए रहा है।

    जेके लक्ष्मी सीमेंट ने पिछले 1 साल में 32.61%, 3 साल में 24.80% का रिटर्न दिया है और पिछले 5 साल के परफॉर्मेंस देखी जाए तो इसने 160.92 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। वहीं पिछले हफ्ते 2% और पिछले 1 महीने में 3% की गिरावट देखने को मिली है।

    Jk Lakshmi Cement Ltd के बारे में

    जेके लक्ष्मी सीमेंट ने प्रदर्शन को बेहतर बनाने के लिए कई प्रमुख पहलो पर ध्यान केंद्रित करने की योजना बनाई है। जिसमें जिओ मैक्स को अनुकूलित करना, ब्लैंडेड सीमेंट का उत्पादन और बिक्री बढ़ाना, ट्रे सेल्स बिक्री का अनुपात बढ़ाना और प्रीमियम और वैल्यू ऐडेड प्रोडक्ट्स को बढ़ावा देना आदि शामिल है।

    KYA Market Girne Wali Hai, Market Mein Giravat Kab Aati Hai: शेयर बाजार की भविष्यवाणी

    Disclaimer 

    Bharat Times पर दी गई जानकारीकोई भी निवेश सलाह नहीं है शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले।

  • Share Market News Kya Hai Today: आज की शेयर मार्केट न्यूज़ हिन्दी

    Share Market News Kya Hai Today: आज की शेयर मार्केट न्यूज़ हिन्दी

    Share Market News Kya Hai Today: शेयर मार्केट से प्रॉफिट कमाने के लिए हर एक इन्वेस्टर को शेयर मार्केट न्यूज़ पर ध्यान देना बहुत जरूरी होता है, शेयर मार्केट न्यूज से हमें पता चलता है कि शेयर मार्केट किस साइड जा सकती है कौन से‌ शेयर की कीमत कम हो सकती है और कौन से शेयर की कीमत बढ़ सकती है।

    Share Market News Kya Hai Today

    आज की शेयर मार्केट न्यूज़ यह है की मार्केट अभी अपने ऑल टाइम हाई पर चल रही है और बहुत ही कंपनियों का शेयर अपने उच्चतम कीमत के आसपास ट्रेड कर रहे हैं और बजट सत्र के दौरान शेयर मार्केट में अभी और तेजी आने की उम्मीद है. लेकिन, बजट सत्र पूरा होने के बाद मुनाफा वसूली हो सकती है और ज्यादा बिकवाली भी मार्केट में भारी गिरावट का कारण बन सकती है.

    IT Stock or Fmcg stock

    बजट के बाद अगर मार्केट में मुनाफा वसूली होती है तो एफएमसीजी सेक्टर और आईटी सेक्टर के शेयर पर कोई ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ने वाला। इस के अलावा मार्केट के बाकी सभी सेक्टर में गिरावट के अनुमान लगाए जा रहे हैं. बजट सत्र के दौरान सबसे ज्यादा उतार-चढ़ाव जिसमें पी एस यू स्टॉक (PSU Stock) मे एनर्जी सेक्टर, रेलवे सेक्टर और डिफेंस सेक्टर आते हैं।

    10 Best Share To Buy Today: ये 10 शेयर देंगे शानदार मुनाफा

    Share Market News Today

    शेयर मार्केट में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं. राजनीतिक उथल-पुथल हो ,देश और दुनिया में कहीं भी कोई अप्रत्याशित घटना हो, चुनाव रिजल्ट हो ,बजट सत्र हो या फिर ग्लोबल मार्केट भी भारतीय शेयर मार्केट पर प्रभाव डाल सकती है। हर रोज शेयर मार्केट की ताजा न्यूज़ के लिए आप हमारी साइट के नोटिफिकेशन आन करें व्हाट्सएप या टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करें।

    share market news kya hoti hai

    शेयर मार्केट न्यूज़ से हमें पता लगता है की शेयर मार्केट ऊपर जाने वाली है या नीचे गिरने वाली है कौन सी कंपनी का शेयर बढ़ सकते हैं और कौन सी कंपनी के शेयर गिर सकते हैं।

    जिस कंपनी को कोई नया ऑर्डर मिला हो उसने अपने नतीजों में प्रॉफिट जारी किया हो तो ऐसी कंपनी का शेयर प्राइस बढ़ने के चांस बनते हैं। और जिस कंपनी पर सरकार ने कोई जुर्माना लगा दिया हो, कंपनी अपने नतीजों में मुनाफा ना कमा पाई हो या घाटे में चली गई हो ऐसी कंपनी के शेयरों में गिरावट आना लाजमी है।

    market kyon gir raha hai शेयर मार्केट गिरने के क्या कारण है?

    शेयर मार्केट टूटने का कारण क्या है?

    मार्केट जब लगातार अपने हाई पर ट्रेड करती है तो शेयर प्राइस की कीमत काफी ऊपर होती है ऐसे में इन्वेस्टर विदेशी इन्वेस्टर या म्यूचुअल फंड उन्हें लगता है कि अभी  मुनाफा निकाल लेना चाहिए तो ऐसे में जब कभी ऐसी स्थिति बनती है की सभी इन्वेस्टर एक साथ प्रॉफिट बुक करते हैं तो बाजार में शेयर बेचने की होड़ सी लग जाती है प्रॉफिट बुकिंग के चलते मार्केट में भारी गिरावट आ जाती है।

    या कोई ऐसा अंदेशा या अफवाह बाजार में फैल जाए की आने वाले दिनों में मार्केट में गिरावट आने वाली है तो इन्वेस्टर उससे पहले ही अपने शेयर बेचना शुरू कर देते हैं इसी वजह से भी मार्केट में गिरावट आ जाती है. 

    शेयर मार्केट कैसे बढता है?

    जब शेयर मार्केट में शेयरों की बिकवाली होती है तो मार्केट में गिरावट आती है गिरावट आने के बाद फिर से जब दोबारा खरीदारी शुरू होती है तो मार्केट में वापस उछाल आता है और मार्केट ऊपर चढ़ने लग जाती है। या इन्वेस्टर को लगता है की आने वाले दिनों में मार्केट काफी ऊपर जाने वाली है तो प्रॉफिट कमाने के लिए वह जमकर खरीदारी करते हैं इसकी वजह से मार्केट में तेजी आती है। मार्केट की इसी तेजी के बीच आप इन Best stock for long term में निवेश कर सकते हैं.

    शेयर मार्केट में नुकसान कैसे होता है ? | शेयर मार्केट में नुकसान से बचने के टिप्स

    शेयर मार्केट मैं मुनाफा कमाने के चांस बनते हैं तो नुकसान होने के चांस भी बन जाते हैं. अगर हम बिना सोचे समझे जल्दबाजी में कोई शेयर खरीद लेते हैं तो हमें नुकसान उठाना पड़ सकता है। शेयर मार्केट में नुकसान से बचने के लिए हमें अच्छी तरह कंपनी के बारे में जानकारी लेकर ही उनके शेयर खरीदने चाहिए।

  • S A Tech Software IPO में निवेश करने से पहले जाने ये कुछ जरूरी बातें

    S A Tech Software IPO में निवेश करने से पहले जाने ये कुछ जरूरी बातें

    S A Tech Software IPO: एसए टेक सॉफ्टवेयर इंडिया आईपीओ 26 जुलाई, 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और निवेशक इस आईपीओ में 30 जुलाई, 2024 तक निवेश कर सकते हैं। एसए टेक सॉफ्टवेयर इंडिया कंपनी 23.01 करोड़ रुपए के 39 लाख नए शेयर जारी करेगी।

    S A Tech Software IPO

    एसए टेक सॉफ्टवेयर इंडिया का आईपीओ 26 जुलाई, 2024 को सदस्यता के लिए खुलेगा और मंगलवार, 30 जुलाई, 2024 को बंद होगा। एसए टेक सॉफ्टवेयर इंडिया कंपनी इस आईपीओ के जरिए 23.01 करोड रुपए जुटाना चाहती है और कंपनी आईपीओ के जरिए 39 लाख नए शेयर जारी करेगी।

    S A Tech Software IPO Price

    एसए टेक सॉफ्टवेयर आईपीओ का प्राइस बैंड 56 रुपए से 59 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ का लाॅट साइज 2000 शेयर का है। रिटेल निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम 118000 का निवेश करना होगा। वहीं गैर संस्थागत निवेशकों के लिए कम से कम लाॅट साइज 2 लाॅट का है, जिसके लिए उन्हें 236,000 का निवेश करना है।

    S A Tech Software IPO Allotment

    एसए टेक सॉफ्टवेयर आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों को शेयर बुधवार, 31 जुलाई, 2024 को अलॉट किए जाएंगे। GYR कैपिटल एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड एसए टेक सॉफ्टवेयर इंडिया आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है। जबकि बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इश्यू का रजिस्ट्रार है। एसए टेक सॉफ्टवेयर इंडिया आईपीओ के लिए मार्केट मेकर गिरिराज स्टॉक ब्रोकिंग है।

    S A Tech Software IPO Listing

    एसए टेक सॉफ्टवेयर इंडिया आईपीओ की लिस्टिंग शुक्रवार 2 अगस्त, 2024 को होगी और यह आईपीओ एनएसई और एसएमई पर लिस्ट होगा।

    एसए टेक सॉफ्टवेयर इंडिया आईपीओ ने आज 25 जुलाई को एंकर निवेशकों से 6.38 करोड़ रुपए जुटाए हैं। एसए टेक्नोलॉजीज इंक, यूएसए , श्री मनोज जोशी और श्रीमती प्रियंका जोशी कंपनी के प्रमोटर है।

    S A Tech Software IPO GMP

    इन्वेस्टर गेन की रिपोर्ट के अनुसार एसए टेक सॉफ्टवेयर इंडिया आईपीओ जीएमपी आज ₹59 पर है। यानी कि निवेशकों को पहले ही दिन 100% का मुनाफा हो सकता है। इस हिसाब से आईपीओ की लिस्टिंग 118 रुपए पर हो सकती है।

    Aprameya Engineering IPO: आ गया है 29 करोड़ रुपए का आईपीओ, जानें पूरी डिटेल्स!

    S A Tech Software Ltd के बारे में

    एसए टेक सॉफ्टवेयर इंडिया लिमिटेड कंपनी की स्थापना 2012 में हुई थी। यह कंपनी एप्लीकेशन डेवलपमेंट, मोबाइल एप डेवलपमेंट, क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर, सॉफ्टवेयर क्वालिटी एश्योरेंस, जेनरेटिव एआई, मशीन लर्निंग, डेटा साइंस और एनालिटिक्स सुविधाएं प्रदान करती है।

    डिस्क्लेमर

    bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें।

  • Esprit Stones IPO: आज से खुल रहा है ये आईपीओ, जाने प्राइस बेड सहित पूरी डिटेल्स

    Esprit Stones IPO: आज से खुल रहा है ये आईपीओ, जाने प्राइस बेड सहित पूरी डिटेल्स

    Esprit Stones IPO: एस्प्रिट स्टोन्स आईपीओ 26 जुलाई, 2024 को सदस्यता के लिए खुलेगा और 30 जुलाई 2024 को बंद होगा। एस्प्रिट स्टोन्स आईपीओ का प्राइस बैंड भी तय कर दिया गया है। आज हम इस आर्टिकल में Esprit Stones IPO GMP, Date, Price Allotment, Listing आदि के बारे में जानेंगे।

    Esprit Stones IPO

    उतार-चढ़ाव भरे बाजार में यह कमाई करने का अच्छा मौका है। एस्प्रिट स्टोन्स का आईपीओ 26 जुलाई, 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और निवेशक इस आईपीओ में 30 जुलाई, 2024 तक निवेश कर सकते हैं। एस्प्रिट स्टोन्स आईपीओ के जरिए कंपनी 50.42 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है और कंपनी इस आईपीओ में 57.95 लाख नए शेयर जारी करेगी.

    Esprit Stones IPO Price

    एस्प्रिट स्टोन्स आईपीओ का प्राइस बैंड 82 रुपए से ₹87 प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ का लाॅट साइज 1600 शेयर का है। खुदरा निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम 149200 रुपए का निवेश करना होगा। वहीं गैर संस्थागत निवेशकों के लिए कम से कम लाॅट साइज 2 लाॅट का है। जिसके लिए उन्हें 278400 रुपए का निवेश करना होगा।

    Esprit Stones IPO Allotment

    एस्प्रिट स्टोन्स आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों को  शेयर बुधवार, 31 जुलाई, 2024 को अलॉट किए जाएंगे। चॉइस कैपिटल एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड और सृजन अल्फा कैपिटल एडवाइजर्स एलएलपी एस्प्रिट स्टोन्स आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर है। जबकि लिंक इन टाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड इश्यू के रजिस्ट्रार है। एस्प्रिट स्टोन्स आईपीओ के लिए मार्केट मेकर चॉइस इक्विटी ब्रोकिंग है।

    Clinitech Laboratory IPO: आज से खुला है हेल्थ टेस्टिंग करने वाली कंपनी का आईपीओ, जानें क्या है GMP ?

    Esprit Stones IPO Listing

    एस्प्रिट स्टोन्स आईपीओ की लिस्टिंग एनएसई और एसएमई पर होगी‌। वहीं इसके लिस्टिंग की तारीख शुक्रवार, 2 अगस्त, 2024 तय की गई है।

    कुल ऑफर का 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशंस बार्यस के लिए, 35% हिस्सा रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए और 15% हिस्सा गैर संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित किया गया है।

    सुनील कुमार लुणावथ, नितिन गट्टानी, प्रदीप कुमार लुणावथ, संगीता गट्टानी, अनुश्री लुणावथ और सिद्धांत लुणावथ कंपनी के प्रमोटर है।

    Esprit Stones IPO GMP

    इन्वेस्टर गेन की रिपोर्ट के अनुसार एस्प्रिट स्टोन्स आईपीओ जीएमपी आज ₹38 पर है। यानी कि निवेशकों को पहले ही दिन 43% का मुनाफा हो सकता है। इस हिसाब से आईपीओ की लिस्टिंग 125 रुपए पर हो सकती है।

    Esprit Stones Ltd के बारे में

    एस्प्रिट स्टोन्स लिमिटेड कंपनी की स्थापना 2016 में हुई थी। यह कंपनी इंजीनियर क्वार्टर्स और संगमरमर सतह का निर्माण करती है। मार्च 2024 तक मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी एक, तीन प्रेसिंग लाइनों और दो पॉलिशिंग लाइनों से सुसज्जित है, जिसकी उत्पादन क्षमता लगभग 72 लाख वर्ग फीट प्रति वर्ष है. मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी दो पर क्वार्ट्ज ग्रिट और क्वार्ट्ज पाउडर का निर्माण होता है इंजीनियर्ड क्वार्ट्ज के निर्माण के लिए प्राइमरी रॉ मटेरियल है. मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी तीन पर कंपनी unsaturated polyester resin बनाती है. 

    Trom Industries IPO: पहले ही दिन होगा 100% मुनाफा, देखें कितने रुपए पर होगी लिस्टिंग

    डिस्क्लेमर

    bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें।

  • SBI Life Insurance share price Target: एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस पर आया बड़ा अपडेट

    SBI Life Insurance share price Target: एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस पर आया बड़ा अपडेट

    SBI Life Insurance share price target: एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी पर सात ब्रोकरेज फर्मों से बहुत बड़ा अपडेट निकल कर आ रहा है. इसका प्राइस टारगेट आने वाले दिनों में 1750 रुपए से लेकर ₹2000 तक रखा गया है और मजबूत खरीद रेटिंग दी गई है.

    SBI Life Insurance share price

    SBI Life Insurance share price पर ब्रोकरेज फर्म और एक्सपर्ट द्वारा टारगेट दिए जाने के पीछे खास वजह है कि एसबीआई लाइफ का चौथी तिमाही का मुनाफा अनुमान से कहीं ज्यादा शानदार रहा है 720 करोड़ रुपए मुनाफे का अनुमान था जबकि 811 करोड़ रुपए मुनाफा दर्ज किया गया है।

    इसलिए सात ब्रोकरेज फर्मो द्वारा एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस प्राइस पर नया अपडेट निकल कर आ रहा है और सभी ने प्राइस टारगेट के साथ मजबूत बाय रेटिंग दी है.

    SBI Life Insurance share price Target

    मार्केट एक्सपर्ट ने एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के लिए पहला 1750 रुपए और दूसरा ₹2000 का टारगेट प्राइस बताया है. इसके अलावा और भी बहुत से मार्केट एक्सपर्ट ने टारगेट प्राइस बताया है जिनके बारे में नीचे जानकारी दी गई है.

    KPIT Technologies Share Price Target: जानें KPIT शेयर का भविष्य क्या है? देख टारगेट प्राइस!

    • Jefferies price target 1740
    • CLSA     price target 1780
    • NOMURA price target 1750
    • HSBC price target  1790
    • CITI  price target 1950
    • Gold man sechs price target 1700
    • Morgan Stanley long term  target 2000

    Is SBI Life Insurance a good share to buy ?

    क्या एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस शेयर खरीदने के लिए अच्छा है?

    एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस शेयर ने पिछले लंबे समय से अच्छा परफॉर्मेंस किया है और इस बार चौथी तिमाही के नतीजे भी अनुमान से बेहतर रहे हैं इस शेयर ने 1 महीने में 16 % एक वीक में 4% और 1 साल में 28% का शानदार रिटर्न दिया है, सभी ब्रोकरेज फॉर्म एक्सपर्ट ने मजबूत खरीद रेटिंग दी है और ग्रो ऐप पर 97% खरीद रेटिंग दी गई है,

    Share holding pattern

    एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस प्रमोटर्स की 55%, विदेशी इन्वेस्टमेंट 24% और म्युचुअल फंड की लगभग 12% के करीब है शेयर होल्डिंग पेटर्न को देखते हुए भी इस शेयर को मजबूत क्वालिटी स्टॉक माना जा सकता है।

    एसबीआई लाइफ प्राइवेट है या सरकारी

    एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस देश की सबसे बड़ी प्राइवेट सेक्टर की इंश्योरेंस (बीमा) कंपनी है.

    IDBI Bank share price target: लंबी छलांग के लिए तैयार है ये बैंक स्टॉक

    डिस्क्लेमर

    bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें।