Tag: Share Market News Today

  • Namo eWaste Management IPO: कल से खुल रहा है 51 करोड़ रुपए का आईपीओ, जाने कितने रुपए पर होगा लिस्ट

    Namo eWaste Management IPO: कल से खुल रहा है 51 करोड़ रुपए का आईपीओ, जाने कितने रुपए पर होगा लिस्ट

    Namo eWaste Management IPO: नमो ईवेस्ट मैनेजमेंट आईपीओ कल 4 सितंबर, 2024 को सदस्यता के लिए खुलेगा और 6 सितंबर, 2024 को बंद होगा। यह आईपीओ ग्रे मार्केट में अच्छे संकेत दे रहा है। नमो ईवेस्ट मैनेजमेंट आईपीओ में निवेशकों को पहले ही दिन 60% का मुनाफा हो सकता है। आइए आज हम इस आर्टिकल में नमो ई-वेस्ट मैनेजमेंट आईपीओ के बारे में विस्तार से जानते हैं।

    Namo eWaste Management IPO Date

    नमो ई-वेस्ट मैनेजमेंट आईपीओ बुधवार 4 सितंबर, 2024 को सदस्यता के लिए खुलेगा और निवेशक इस आईपीओ में शुक्रवार, 6 सितंबर, 2024 तक बोली लगा सकते हैं। ईवेस्ट मैनेजमेंट कंपनी इस आईपीओ के जरिए 51.20 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है और कंपनी इस आईपीओ में 60.24 लाख नए शेयर जारी करेगी। परंतु आपको बता दे कि इस आईपीओ में ऑफर फॉर सेल के तहत कोई पेशकश नहीं होगी।

    Namo eWaste Management IPO Price

    नमो ईवेस्ट मैनेजमेंट आईपीओ का प्राइस बेंड ₹80 से ₹85 प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ का लाॅट साइज 1600 शेयर का है। रिटेल निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम 136,000 रुपए का निवेश करना होगा। वहीं गैर संस्थागत निवेशकों के लिए कम से कम लाॅट साइज दो लाॅट का है, जिसके लिए उन्हें 272,000 रुपए का निवेश करना होगा।

    Naturewings Holidays IPO: पहले ही दिन होगा 60% का मुनाफा, जाने GMP सहित पूरी डिटेल्स

    Namo eWaste Management IPO Allotment

    नमो ई-वेस्ट मैनेजमेंट आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों को शेयर सोमवार 9 सितंबर, 2024 को अलॉट किए जाएंगे। जिन निवेशकों को इस आईपीओ में हिस्सेदारी नहीं मिलेगी। उन्हें मंगलवार, 10 सितंबर ,2024 को रिफंड दिया जाएगा और जिन निवेशकों को यह आईपीओ मिल जाएगा उन्हें भी उसी दिन डिमैट अकाउंट में शेयर दे दिया जाएंगे।

    Namo eWaste Management IPO Listing

    नमो ईवेस्ट मैनेजमेंट आईपीओ एनएसई और एसएमई पर लिस्ट होगा और इसके लिस्टिंग की तारीख बुधवार, 11 सितंबर, 2024 तय की गई है।

    हेम सिक्योरिटीज लिमिटेड नमो ई-वेस्ट मैनेजमेंट आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि माशितला सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार है।

    Namo eWaste Management IPO GMP

    इन्वेस्टर गेन की रिपोर्ट के अनुसार नमो ईवेस्ट मैनेजमेंट आईपीओ जीएमपी आज ₹50 पर है। यानी कि निवेशकों को पहले ही दिन 58% का मुनाफा हो सकता है। इस हिसाब से आईपीओ की लिस्टिंग 135 रुपए पर हो सकती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि किसी भी आईपीओ की जीएमपी समय के साथ घटती या बढ़ती रहती है।

    कंपनी के प्रमोटर

    अक्षय जैन और रचना जैन कंपनी के प्रमोटर है। कुल ऑफर का 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशंस बार्यस के लिए, 35% हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए और 15% हिस्सा गैर संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित किया गया है।

    कंपनी आईपीओ से जुटाए गए फंड का उपयोग नासिक में एक नई फैक्ट्री की स्थापना करने के लिए, कार्यशील पूंजी आवश्यकता को पूरा करने के लिए और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों को पूरा करने के लिए करेंगी।

    Gala Precision Engineering IPO: जानें Date, Price, Allotment, Listing और GMP सहित पूरी डिटेल्स!

    Namo eWaste Management ltd के बारे में

    नमो ई वेस्ट मैनेजमेंट लिमिटेड कंपनी की स्थापना 2014 में हुई थी। यह कंपनी ई-कचरे के संग्रहण, निपटान और रीसाइकलिंग के लिए सेवा प्रदान करती है। इसी के साथ कंपनी इलेक्ट्रॉनिक रीसायकल और नवीनीकरण भी करती है।

    अगर कंपनी के वित्तीय स्थिति की बात की जाए तो 31 मार्च 2024 और 31 मार्च, 2023 को समाप्त होने वाले वित्तीय वर्ष के बीच नमो ई-वेस्ट मैनेजमेंट लिमिटेड के राजस्व में 73% की वृद्धि हुई है और कर के बाद लाभ में 183 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

    Disclaimer

    Bharat Times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.

  • MM Forgings Share Price Target: तेजी वाले बाजार में जबरदस्त रिटर्न देगा ये स्टॉक

    MM Forgings Share Price Target: तेजी वाले बाजार में जबरदस्त रिटर्न देगा ये स्टॉक

    MM Forgings Share Price Target: मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने शॉर्ट टर्म से लॉन्ग टर्म के लिए एक जबरदस्त स्टॉक चुना है, जो आने वाले समय में निवेशकों को तगड़ा रिटर्न देगा। आइए इसके टारगेट प्राइस के बारे में जानते हैं।

    MM Forgings News in Hindi

    आज 16 अगस्त को हफ्ते के आखिरी दिन शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल रही है। ऐसे में आपको कहां पैसा लगाना चाहिए यह आप मार्केट एक्सपर्ट से जान सकते हैं। मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने शॉर्ट टर्म से लॉन्ग टर्म के लिए एक अच्छा स्टॉक चुना है, जो कि निवेशकों को दमदार मुनाफा देने वाला है। मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने MM Forgings स्टॉक को बाय करने की सलाह दी है।

    MM Forgings के फंडामेंटल्स काफी शानदार है। कंपनी का मार्केट कैप 2744 करोड़ रुपए है और डिविडेंड 0.70% है। इस कंपनी में 56.34% प्रमोटर्स की हिस्सेदारी है। इसके अलावा रिटेल निवेशकों की 30% और म्युचुअल फंड्स की 9% हिस्सेदारी है।

    MM Forgings Share Price Target

    मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने MM Forgings के स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह दी है। एक्सपर्ट ने इस ऑटो एंसिलरी स्टॉक के लिए पहला 690 रुपए और दूसरा 730 रुपए का टारगेट प्राइस बताया है।

    कंपनी की रिटर्न ऑन इक्विटी 20% है। पिछले 3 साल में सेल्स की ग्रोथ 26-27 प्रतिशत रही है और प्रॉफिट की ग्रोथ 40% रही है। जून 2023 में कंपनी ने 23 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया था और जून 2024 में यह 24 करोड़ रुपए हो गया है।

    Supriya Lifescience Share Price Target: कुछ ही दिनों में ₹578 के पार जाएगा ये Pharma Stock

    MM Forgings Share Price

    MM Forgings का स्टॉक आज 29.15 रुपए या 5% की बढ़त के साथ 596 पर बंद हुआ है। कंपनी का 52 वीक हाई 729 रुपए और 52 वीक लो 412 रुपए रहा है।

    MM Forgings Share Price History

    एमएम फोर्जिंग्स के स्टॉक ने पिछले हफ्ते निवेशकों को 8% का रिटर्न दिया है। पिछले 1 साल में 26% का, 3 साल में 52% का और पिछले 5 सालों में लगभग 231% का रिटर्न दिया है। वहीं पिछले एक महीने में 9% का नेगेटिव रिटर्न दिया है।

    MM Forgings कंपनी के बारे में

    एमएम फोर्जिंग्स कंपनी की स्थापना 1946 में हुई थी। यह कंपनी स्टीव फोर्जिंग्स बनती है। पहले यह कंपनी रॉयल एंड फील्ड के रिटेलर्स में से थी और अब धीरे-धीरे ऑटो एंसिलरी सेक्टर में आ गई है। 1974 में कंपनी ने फोर्जिंग्स प्लांट लगाया था। यह कंपनी एग्रीकल्चर कॉम्पोनेंट्स भी बनती है। इसके अलावा कंपनी ने सरकार द्वारा किसी संपत्ति को अपने अधिकार में लिया है, जिसकी वजह से ग्रोथ आई है।

    Disclaimer

    Bharat Times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

  • Jk Lakshmi Cement Share Price Target: अच्छे नतीजे पर रॉकेट बन सकता है शेयर, देखें टारगेट प्राइस

    Jk Lakshmi Cement Share Price Target: अच्छे नतीजे पर रॉकेट बन सकता है शेयर, देखें टारगेट प्राइस

    Jk Lakshmi Cement Share price Target: कुछ दिन पहले जेके लक्ष्मी सीमेंट ने रिजल्ट जारी किया गया है। रिजल्ट के बाद ब्रोकरेज हाउस ने स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह दी है। आइए हम इसके टारगेट प्राइस के बारे में जानते हैं।

    Jk Lakshmi Cement news in Hindi

    जेके लक्ष्मी सीमेंट ने पिछले हफ्ते जून तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। नतीजे जारी करने के बाद ब्रोकरेज हाउस एक्सिस डायरेक्टर ने इस सीमेंट स्टॉक में बाय करने की सलाह दी है। मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि जेके सीमेंट में कुछ ही दिनों में शानदार तेजी देखने को मिल सकती है।

    जेके लक्ष्मी सीमेंट का मार्केट कैप 9,984 करोड़ रुपए हैं। कंपनी के फंडामेंटल काफी मजबूत है और डिविडेंड 0.77% है। जेके लक्ष्मी सीमेंट के स्टॉक में मार्केट एक्सपर्ट ने 62% बाय रेटिंग दी है और 15% हॉल्ड रेटिंग दी गई है।

    Jk Lakshmi Cement Share price Target

    ब्रोकरेज हाउस एक्सिस डायरेक्टर ने जेके लक्ष्मी सीमेंट के स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह दी है। मार्केट एक्सपर्ट ने जेके लक्ष्मी सीमेंट के स्टॉक के लिए 950 रुपए का टारगेट प्राइस बताया है। शुक्रवार को यह शेयर 848.50 रुपए पर बंद हुआ है। मौजूदा भाव से शेयर में 12% की तेजी देखने को मिल सकती है। मार्केट एक्सपर्ट में स्टॉक को 12 से 18 महीनों के लिए अपने पोर्टफोलियो में शामिल करने के लिए कहा है।

    BANK OF BARODA share price , BANK OF BARODA RESULTS: 4458 करोड़ का जबरदस्त मुनाफा

    Jk Lakshmi Cement Share Price

    जेके लक्ष्मी सीमेंट का स्टॉक शुक्रवार को 13.15 अंक या 1.3% की गिरावट के साथ 848.25 रुपए पर बंद हुआ है। कंपनी का 52 वीक हाई 999.90 रुपए और 52 वीक लो 626.30 रुपए रहा है।

    जेके लक्ष्मी सीमेंट ने पिछले 1 साल में 32.61%, 3 साल में 24.80% का रिटर्न दिया है और पिछले 5 साल के परफॉर्मेंस देखी जाए तो इसने 160.92 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। वहीं पिछले हफ्ते 2% और पिछले 1 महीने में 3% की गिरावट देखने को मिली है।

    Jk Lakshmi Cement Ltd के बारे में

    जेके लक्ष्मी सीमेंट ने प्रदर्शन को बेहतर बनाने के लिए कई प्रमुख पहलो पर ध्यान केंद्रित करने की योजना बनाई है। जिसमें जिओ मैक्स को अनुकूलित करना, ब्लैंडेड सीमेंट का उत्पादन और बिक्री बढ़ाना, ट्रे सेल्स बिक्री का अनुपात बढ़ाना और प्रीमियम और वैल्यू ऐडेड प्रोडक्ट्स को बढ़ावा देना आदि शामिल है।

    KYA Market Girne Wali Hai, Market Mein Giravat Kab Aati Hai: शेयर बाजार की भविष्यवाणी

    Disclaimer 

    Bharat Times पर दी गई जानकारीकोई भी निवेश सलाह नहीं है शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले।

  • Power Mech Share Price: कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, 5 साल में दिया 554% का रिटर्न

    Power Mech Share Price: कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, 5 साल में दिया 554% का रिटर्न

    Power Mech Share Price: कंस्ट्रक्शन कंपनी Power Mech को एक बड़ा ऑर्डर मिला है। ऑर्डर मिलने के बाद मार्केट एक्सपर्ट ने स्टॉक पर नजर रखने के लिए कहा है।

    Power Mech News In hindi

    सिविल कंस्ट्रक्शन की सबसे बड़ी कंपनी पावर मेक के लिए एक अच्छी खबर है। पावर मेक कंपनी को 142.5 करोड़ रुपए का एक बड़ा ऑर्डर मिला है। कंपनी को यह आर्डर मीनाक्षी एनर्जी लिमिटेड से मिला है जो कि आंध्र प्रदेश की कंपनी है।

    Power Mech Order Details

    पावर मेक कंपनी ने शेयर बाजार को सूचना दी है कि उसे 142.5 करोड़ रुपए का आर्डर मिला है। कंपनी को यह ऑर्डर अगले 8 महीनों के अंदर पूरा करना है। इससे पहले कंपनी को 22 जुलाई को उत्तराखंड में एक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल बनाने का ऑर्डर मिला था। यह ऑर्डर 594 करोड रुपए का था।

    उससे पहले 18 जुलाई 2024 को कंपनी को हिंदुस्तान जिंक ने 209.5 करोड़ रुपए का आर्डर दिया था। हिंदुस्तान जिंक वेदांता ग्रुप की कंपनी है। पावर मेक को लगातार ऑर्डर मिल रहे हैं। 31 मार्च, 2024 के आधार पर कंपनी का ऑर्डर बुक 57053 करोड़ रुपए का है।

    BANK OF BARODA share price , BANK OF BARODA RESULTS: 4458 करोड़ का जबरदस्त मुनाफा

    Power Mech Share Price

    पावर मेक का शेयर शुक्रवार को 81.70 अंक या 1.33% की गिरावट के साथ 6051.15  रुपए पर बंद हुआ है। पावर मेक का 52 वीक हाई 6501 और 52 वीक लो 3364.95 रुपए रहा है। पावर मेक ने पिछले 5 सालों में निवेशकों को 554% का शानदार रिटर्न दिया है। कंपनी के फंडामेंटल्स काफी मजबूत है और डिविडेंड 0.03% है। कंपनी का मार्केट कैप 9562 करोड़ रुपए हैं।

    Power Mech Ltd के बारे में

    Power Mech एक कंस्ट्रक्शन एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी है। जो पावर एंड इन्फ्रा सेक्टर को कवर करती है. कंपनी का बिजनेस भारत के बाहर यूगांडा, सूडान, केन्या, मोरक्को, इराक और कतर जैसे देशों में फैला हुआ है. BHEL, टाटा पावर, अडानी, वेदांता जैसी कंपनियां इसके क्लाइंट हैं. RITES, रेल विकास निगम लिमिटेड जैसी कंपनियों के साथ स्ट्रैटिजिक पार्टनरशिप है.

    Swaraj Engines Share Price: डीजल इंजन बनाने वाली कंपनी देगी शानदार रिटर्न, देखें टारगेट प्राइस

    Disclaimer

    Bharat Times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

  • Suprajit Engineering Share Price Target: थोड़े ही दिनों में मिलेगा तगड़ा मुनाफा

    Suprajit Engineering Share Price Target: थोड़े ही दिनों में मिलेगा तगड़ा मुनाफा

    Suprajit Engineering Share price target: मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन के मुताबिक  Suprajit Engineering Share थोड़े ही दिनों में अपना नया हाई बना सकता है। एक्सपर्ट के मुताबिक यह शेयर 570 के लेवल को टच कर सकता है।

    Suprajit Engineering Share Price 

    Suprajit Engineering Share ने पिछले 1 साल में 25% का शानदार रिटर्न दिया है। 29 जुलाई को शेयर ने 556 का नया हाई बनाया उसके बाद प्रॉफिट बुकिंग के कारण इस में थोड़ी गिरावट आई है, पर अब एक्सपर्ट इसे खरीदने की सलाह दे रहे हैं।

    Suprajit Engineering Share के बारे में

    सुप्रजीत इंजीनियरिंग कंपनी मुख्य रूप से केबल बनाने का कारोबार करती है। कम्पनी का पिछले सालों का परफॉर्मेंस बहुत अच्छा रहा है। साल दर साल रेवेन्यू, प्रॉफिट और नेटवर्थ में लगातार बढ़ोतरी हुई है। कंपनी के शेयर में होल्डिंग पेटर्न देखें तो प्रमोटर्स की होल्डिंग लगभग 44%, म्युचुअल फंड की होल्डिंग 16%, रिटेल  इन्वेस्टर्स की होल्डिंग 32% और विदेशी इन्वेस्टमेंट लगभग 5% के करीब है। म्युचुअल फंड की होल्डिंग्स देखते हुए इसे एक क्वालिटी स्टॉक माना जा सकता है।

    Bulkcorp International IPO: GMP के है अच्छे संकेत, निवेशकों को पहले ही दिन मिल सकता है तगड़ा रिटर्न

    राहुल गांधी की भी है 16 लाख की इन्वेस्टमेंट

    Suprajit Engineering Share में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की इन्वेस्टमेंट 16 लाख रुपए के करीब है जो कि उन्होंने चुनावों के वक्त अपनी संपत्ति का ब्यौरा देते हुए बताया था।

    Suprajit Engineering Share dividend 

    कंपनी ने 2024 में 26 फरवरी को डिविडेंड की एक्सपायर डेट घोषित की थी। उसके बाद अभी कोई डिविडेंड की घोषणा नहीं की गई है। उस समय कंपनी ने ₹1.40  प्रति शेयर पर डिविडेंड का भुगतान किया था।

    Suprajit Engineering to buy for long term | क्या सुप्रजीत इंजीनियरिंग एक अच्छी खरीद है

    Suprajit Engineering Share पर मार्केट एक्सपर्ट, ब्रोकरेज हाउस द्वारा मजबूत खरीद रेटिंग दी गई है और ग्रो ऐप पर 86% Buy रेटिंग दी गई है। कंपनी की पिछले सालों की परफॉर्मेंस, मजबूत फंडामेंटल, P/E ratio, इंडस्ट्री P/E ,ROE, होल्डिंग पेटर्न इन तमाम चीजों को देखते हुए एक्सपर्ट ने Suprajit Engineering Share को लॉन्ग टर्म के लिए अच्छी खरीद माना है।

    Ashapura Logistics IPO: क्या निवेशकों का पैसा होगा डबल? देखें GMP सहित पूरी डिटेल्स!

    Suprajit Engineering Share price target

    मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन के मुताबिक Suprajit Engineering Share आने वाले थोड़े ही दिनों में 570 का लेवल टच करेगा।

    Disclaimer

    Bharat Times पर गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले।

  • Rajputana Industries IPO: आज से खुल रहा है 23 करोड़ रुपए का आईपीओ, जानें कितने रुपए पर होगी लिस्टिंग

    Rajputana Industries IPO: आज से खुल रहा है 23 करोड़ रुपए का आईपीओ, जानें कितने रुपए पर होगी लिस्टिंग

    Rajputana Industries IPO: राजपूताना इंडस्ट्रीज आईपीटी 30 जुलाई, 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और निवेशक इस आईपीओ में 1 अगस्त, 2024 तक निवेश कर सकते हैं। आज हम इस आर्टिकल में Rajputana Industries IPO GMP, Date, Price, Allotment, Listing आदि के बारे में जानेंगे।

    Rajputana Industries IPO 

    राजपूताना इंडस्ट्रीज आईपीओ के जरिए कंपनी 23.88 करोड रुपए जुटाना चाहते हैं। इस आईपीओ में 62.85 लाख नए शेयर जारी किए जाएंगे। राजपूताना इंडस्ट्रीज आईपीओ मंगलवार, 30 जुलाई, 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और गुरुवार, 1 अगस्त, 2024 को बंद होगा।

    राजपूताना इंडस्ट्रीज आईपीओ में ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत कोई पेशकश नहीं होगी। राजपूताना इंडस्ट्रीज के शेयरों की फेस वैल्यू ₹10 प्रति शेयर तय की गई है।

    Rajputana Industries IPO Price

    राजपूताना इंडस्ट्रीज आईपीओ का प्राइस बैंड ₹36 से ₹38 प्रति शेयर तय किया गया है। Rajputana Industries IPO एक SME आईपीओ है।

    राजपूताना इंडस्ट्रीज आईपीओ ने 29 जुलाई, 2024 को एंकर निवेश को से 6.12 करोड़ रुपए जुटाए है।

    Rajputana Industries IPO Lot Size

    राजपूताना इंडस्ट्रीज आईपीओ का लाॅट साइज 3000 शेयर का है। रिटेल निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम 114000 का निवेश करना होगा। वहीं गैर संस्थागत निवेशकों के लिए कम से कम लाॅट साइज 2 लाॅट का है , जिसके लिए उन्हें 228,000 रुपए का निवेश करना होगा।

    Sathlokhar Synergys E and C Global IPO: कंस्ट्रक्शन कंपनी का आ गया है आईपीओ, जानें क्या है प्राइस बैंड?

    Rajputana Industries IPO Allotment

    राजपूताना इंडस्ट्रीज आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों को शेयर शुक्रवार, 2 अगस्त, 2024 को आलाॅट किए जाएंगे और सोमवार, 5 अगस्त, 2024 को रिफंड दिया जाएगा।

    होलानी कंसल्टेंट्स प्राइवेट लिमिटेड राजपूताना इंडस्ट्रीज आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है। जबकि बिग शेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार है। राजपूताना इंडस्ट्रीज आईपीओ के लिए मार्केट मेकर होलानी कंसल्टेंट्स है।

    Rajputana Industries IPO Listing

    राजपूताना इंडस्ट्रीज आईपीओ एनएसई और एसएमई पर लिस्ट होगा। वहीं इसके लिस्टिंग की तारीख मंगलवार, 6 अगस्त, 2024 तय की गई है।

    कुल ऑफर का 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशंस बार्यस के लिए, 35% हिस्सा खुदरा निवेशकों के लिए और 15% हिस्सा गैर संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित किया गया है।

    Rajputana Industries IPO GMP

    इन्वेस्टर गेन की रिपोर्ट के अनुसार राजपूताना इंडस्ट्रीज आईपीओ जीएमपी आज ₹43 पर है, यानी कि निवेशकों को पहले ही दिन 113% का मुनाफा हो सकता है। इस हिसाब से आईपीओ की लिस्टिंग 81 रुपए पर हो सकती है।

    Rajputana Industries Ltd के बारे में

    राजपूताना इंडस्ट्रीज लिमिटेड की स्थापना 2011 में हुई थी। यह कंपनी स्क्रैप धातु से तांबा, अल्युमिनियम, पीतल और विभिन्न मिश्र धातुओं में अलौह धातु उत्पादों की एक विस्तृत श्रृंखला बनती है। कंपनी खुले बाजारों से खरीदे गए स्क्रैप मेटल से अल्युमिनियम, कॉपर या पीतल आदि धातु के मिश्रण बनाती है।

    Ashapura Logistics IPO: क्या निवेशकों का पैसा होगा डबल? देखें GMP सहित पूरी डिटेल्स!

    Disclaimer

    Bharat Times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट के सलाह जरूर ले।

  • Ideaforge Share Price Target: देश की सबसे बड़ी ड्रोन बनाने वाली कंपनी देगी शानदार रिटर्न, देखें टारगेट

    Ideaforge Share Price Target: देश की सबसे बड़ी ड्रोन बनाने वाली कंपनी देगी शानदार रिटर्न, देखें टारगेट

    Ideaforge Share Price Target: ड्रोन बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी के स्टॉक में मार्केट एक्सपर्ट ने बाय करने की सलाह दी है। मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि यह शेयर शॉर्ट टर्म में निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दे सकता है। आइए हम इसके शेयर प्राइस टारगेट के बारे में जानते हैं।

    Ideaforge News in Hindi

    लगातार पांच दिनों की गिरावट के बाद कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। निफ्टी 429 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ और इंट्राडे में नया और टाइम हाई बनाया तो ऐसे में मार्केट एक्सपर्ट ने शॉर्ट टर्म के लिए एक स्टॉक चुना है, जिसका नाम है Ideaforge Technology.

    Ideaforge Technology स्टॉक का मार्केट कैप 3,493 करोड़ रुपए हैं। कंपनी के फंडामेंटल ठीक-ठाक है। आइडियाफोर्स टेक्नोलॉजी के स्टॉक में रिटेल इन्वेस्टर्स की हिस्सेदारी 64.34% है। इसके अलावा 29.33 प्रतिशत प्रमोटर्स की और 2.93% विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी है।

    Ideaforge Share Price Target

    मार्केट एक्सपर्ट ने Ideaforge Technology के स्टॉक में बाय करने की सलाह दी है। मार्केट एक्सपर्ट ने Ideaforge Technology के स्टॉक के लिए 850 रुपए का टारगेट प्राइस बताया है। आइडिया फोर्स टेक्नोलॉजी के मार्च तिमाही के नतीजे शानदार थे। जिस कारण स्टॉक में तेजी देखने को मिल रही है। इसके फंडामेंटल्स भी काफी अच्छे बताई जा रहे हैं और रिटर्न रेशों भी अच्छा है।

    Ideaforge Share Price

    Ideaforge Technology का शेयर शुक्रवार को 34.75 अंक या 4.38% की बढ़त के साथ 828.55 रुपए पर बंद हुआ था। आइडिया फोर्स टेक्नोलॉजी का 52 वीक हाई 1188 रुपए और 52 वीक लो 618 रुपए रहा है।

    S A Tech Software IPO में निवेश करने से पहले जाने ये कुछ जरूरी बातें

    Ideaforge Share Price History

    Ideaforge Technology के स्टॉक ने पिछले हफ्ते 5% का रिटर्न दिया है। वही आइडिया फोर्स टेक्नोलॉजी ने पिछले एक महीने में 3% का रिटर्न दिया है। कंपनी के स्टॉक में पिछले 1 साल में 29%, 3 साल में 36% और 5 साल में 36% की गिरावट देखने को मिली है।

    Ideaforge Technology के बारे में

    Ideaforge Technology लिमिटेड देश के सबसे बड़ी ड्रोन बनाने वाली कंपनियों में से एक है। यह कंपनी सिक्योरिटीज और सिविल दोनों तरह के इस्तेमाल के लिए ड्रोन बनती है। आइडिया फोर्स ड्रोन का इस्तेमाल रेलवे के बुनियादी ढांचे का निरीक्षण करने, परियोजना की प्रगति की निगरानी करने और जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए किया जाता है। कंपनी के पास आर्मी डीआरडीओ और राज्य की पुलिस विभाग के लिए ड्रोन बनाने के आर्डर है।

    Stock Market: कल शेयर बाजार की भविष्यवाणी (29 July ko Market Kaisa Rahega)

    डिस्क्लेमर

    bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें।

  • Share Market News Kya Hai Today: आज की शेयर मार्केट न्यूज़ हिन्दी

    Share Market News Kya Hai Today: आज की शेयर मार्केट न्यूज़ हिन्दी

    Share Market News Kya Hai Today: शेयर मार्केट से प्रॉफिट कमाने के लिए हर एक इन्वेस्टर को शेयर मार्केट न्यूज़ पर ध्यान देना बहुत जरूरी होता है, शेयर मार्केट न्यूज से हमें पता चलता है कि शेयर मार्केट किस साइड जा सकती है कौन से‌ शेयर की कीमत कम हो सकती है और कौन से शेयर की कीमत बढ़ सकती है।

    Share Market News Kya Hai Today

    आज की शेयर मार्केट न्यूज़ यह है की मार्केट अभी अपने ऑल टाइम हाई पर चल रही है और बहुत ही कंपनियों का शेयर अपने उच्चतम कीमत के आसपास ट्रेड कर रहे हैं और बजट सत्र के दौरान शेयर मार्केट में अभी और तेजी आने की उम्मीद है. लेकिन, बजट सत्र पूरा होने के बाद मुनाफा वसूली हो सकती है और ज्यादा बिकवाली भी मार्केट में भारी गिरावट का कारण बन सकती है.

    IT Stock or Fmcg stock

    बजट के बाद अगर मार्केट में मुनाफा वसूली होती है तो एफएमसीजी सेक्टर और आईटी सेक्टर के शेयर पर कोई ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ने वाला। इस के अलावा मार्केट के बाकी सभी सेक्टर में गिरावट के अनुमान लगाए जा रहे हैं. बजट सत्र के दौरान सबसे ज्यादा उतार-चढ़ाव जिसमें पी एस यू स्टॉक (PSU Stock) मे एनर्जी सेक्टर, रेलवे सेक्टर और डिफेंस सेक्टर आते हैं।

    10 Best Share To Buy Today: ये 10 शेयर देंगे शानदार मुनाफा

    Share Market News Today

    शेयर मार्केट में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं. राजनीतिक उथल-पुथल हो ,देश और दुनिया में कहीं भी कोई अप्रत्याशित घटना हो, चुनाव रिजल्ट हो ,बजट सत्र हो या फिर ग्लोबल मार्केट भी भारतीय शेयर मार्केट पर प्रभाव डाल सकती है। हर रोज शेयर मार्केट की ताजा न्यूज़ के लिए आप हमारी साइट के नोटिफिकेशन आन करें व्हाट्सएप या टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करें।

    share market news kya hoti hai

    शेयर मार्केट न्यूज़ से हमें पता लगता है की शेयर मार्केट ऊपर जाने वाली है या नीचे गिरने वाली है कौन सी कंपनी का शेयर बढ़ सकते हैं और कौन सी कंपनी के शेयर गिर सकते हैं।

    जिस कंपनी को कोई नया ऑर्डर मिला हो उसने अपने नतीजों में प्रॉफिट जारी किया हो तो ऐसी कंपनी का शेयर प्राइस बढ़ने के चांस बनते हैं। और जिस कंपनी पर सरकार ने कोई जुर्माना लगा दिया हो, कंपनी अपने नतीजों में मुनाफा ना कमा पाई हो या घाटे में चली गई हो ऐसी कंपनी के शेयरों में गिरावट आना लाजमी है।

    market kyon gir raha hai शेयर मार्केट गिरने के क्या कारण है?

    शेयर मार्केट टूटने का कारण क्या है?

    मार्केट जब लगातार अपने हाई पर ट्रेड करती है तो शेयर प्राइस की कीमत काफी ऊपर होती है ऐसे में इन्वेस्टर विदेशी इन्वेस्टर या म्यूचुअल फंड उन्हें लगता है कि अभी  मुनाफा निकाल लेना चाहिए तो ऐसे में जब कभी ऐसी स्थिति बनती है की सभी इन्वेस्टर एक साथ प्रॉफिट बुक करते हैं तो बाजार में शेयर बेचने की होड़ सी लग जाती है प्रॉफिट बुकिंग के चलते मार्केट में भारी गिरावट आ जाती है।

    या कोई ऐसा अंदेशा या अफवाह बाजार में फैल जाए की आने वाले दिनों में मार्केट में गिरावट आने वाली है तो इन्वेस्टर उससे पहले ही अपने शेयर बेचना शुरू कर देते हैं इसी वजह से भी मार्केट में गिरावट आ जाती है. 

    शेयर मार्केट कैसे बढता है?

    जब शेयर मार्केट में शेयरों की बिकवाली होती है तो मार्केट में गिरावट आती है गिरावट आने के बाद फिर से जब दोबारा खरीदारी शुरू होती है तो मार्केट में वापस उछाल आता है और मार्केट ऊपर चढ़ने लग जाती है। या इन्वेस्टर को लगता है की आने वाले दिनों में मार्केट काफी ऊपर जाने वाली है तो प्रॉफिट कमाने के लिए वह जमकर खरीदारी करते हैं इसकी वजह से मार्केट में तेजी आती है। मार्केट की इसी तेजी के बीच आप इन Best stock for long term में निवेश कर सकते हैं.

    शेयर मार्केट में नुकसान कैसे होता है ? | शेयर मार्केट में नुकसान से बचने के टिप्स

    शेयर मार्केट मैं मुनाफा कमाने के चांस बनते हैं तो नुकसान होने के चांस भी बन जाते हैं. अगर हम बिना सोचे समझे जल्दबाजी में कोई शेयर खरीद लेते हैं तो हमें नुकसान उठाना पड़ सकता है। शेयर मार्केट में नुकसान से बचने के लिए हमें अच्छी तरह कंपनी के बारे में जानकारी लेकर ही उनके शेयर खरीदने चाहिए।

  • Budget 2024 Highlights : budget on income tax,future & option, share market,other

    Budget 2024 Highlights : budget on income tax,future & option, share market,other

    [web_stories_embed url=”https://bharattimes1.com/web-stories/budget-2024-highlights/” title=”budget 2024 highlights : budget on income tax,future & option, share market,other” poster=”https://bharattimes1.com/wp-content/uploads/2024/07/cropped-BUDGET-HIGHLIGHTS.jpg” width=”360″ height=”600″ align=”none”]