Tag: Share Market Today

  • Aarti Pharmalabs Share Price: लॉन्ग टर्म के लिए खरीदे ये स्टॉक, देगा दमदार मुनाफा

    Aarti Pharmalabs Share Price: लॉन्ग टर्म के लिए खरीदे ये स्टॉक, देगा दमदार मुनाफा

    Aarti Pharmalabs Share Price: मार्केट एक्सपर्ट ने लान्ग टर्म के लिए आरती फार्मालैब्स के स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह दी है। एक्सपर्ट का कहना है कि 1 से 2 साल में यह स्टॉक निवेशकों को बंपर रिटर्न देगा। आइए इसके टारगेट प्राइस के बारे में जानते हैं।

    Aarti Pharmalabs News in Hindi

    आज बाजार में तेजी देखने को मिल रही है। इसी तेजी के बीच मार्केट एक्सपर्ट ने लान्ग टर्म के लिए एक फार्मा स्टॉक चुना है। जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने लान्ग टर्म के लिए आरती फार्मालैब्स के स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह दी है। इस शेयर में हर 10% की गिरावट आने पर sip करनी है और निवेशकों को 1 से 2 साल के नजरिए के लिए अपने पोर्टफोलियो में शामिल करना है।

    आरती फार्मालैब्स के फंडामेंटल्स काफी मजबूत है। कंपनी का मार्केट कैप 5,925 करोड़ रुपए हैं और डिविडेंड यील्ड 0.40% है। इस फार्मा स्टॉक में 46.46% प्रमोटर्स की हिस्सेदारी है। 35% रिटेल निवेशकों की ओर 7% विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी है।

    Travels And Rentals IPO में निवेश करें या नहीं? जानें पूरी डिटेल्स!

    Aarti Pharmalabs Share Price Target

    मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने आरती फर्मालैब्स के स्टॉक को बाय करने की सलाह दी है। इस स्टॉक के लिए मार्केट एक्सपर्ट ने 800, 950 और ₹1100 का टारगेट प्राइस बताया है। और इस स्टॉक को 1 से 2 साल के लिए अपने पोर्टफोलियो में शामिल करने के लिए कहा है।

    Aarti Pharmalabs Share Price

    आरती फार्मालैब्स का स्टॉक आज 40.7 अंक या 7.11% की बढ़त के साथ 702.25 रुपए पर कारोबार कर रहा है। आरती फार्मालैब्स का 52 वीक हाई 721.70 रुपए और 52 वीक लो 371.10 रुपए रहा है।

    Aarti Pharmalabs Share Price History

    आरती फार्मालैब्स के स्टॉक ने पिछले एक हफ्ते में 8% का रिटर्न दिया है। पिछले 1 महीने में 16%, 1 साल में 74% और पिछले 5 साल में 134% का रिटर्न दिया है।

    Aarti Pharmalabs के बारे में

    आरती फार्मालैब्स कंपनी जेनरेजिक API और इंटरमीडिएटव्‍स के बिजनेस में है. Xanthine डेरिवेटिव्‍स मैन्‍युफैक्‍चर करती है. CDMO/CMO सर्विसेज भी उपलब्‍ध कराती है. कॉन्‍ट्रैक्‍टमैन्‍युफैक्‍चरिंग करती है. Xanthine में कंपनी का ग्‍लोबल मार्केट शेयर 15-20 फीसदी है. कंपनी में लगातार घरेलू फंड्स का हिस्‍सा बढ़ रहा है.  जून में DIIs ने हिस्‍सा 9.97 फीसदी से बढ़ाकर 11.47  फीसदी किया है. 

    Aeron Composite IPO पहले ही दिन भरा 3 गुना, जानें कितने रुपए पर होगी लिस्टिंग!

    Disclaimer

    भारत टाइम्स पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपोर्ट की सलाह जरूर लें।

  • Aeron Composite IPO पहले ही दिन भरा 3 गुना, जानें कितने रुपए पर होगी लिस्टिंग!

    Aeron Composite IPO पहले ही दिन भरा 3 गुना, जानें कितने रुपए पर होगी लिस्टिंग!

    Aeron Composite IPO: एरोन कंपोजिट आईपीओ आज 28 अगस्त को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था और पहले ही दिन आईपीओ तीन गुना भर चुका है। आज हम इस आर्टिकल में Aeron Composite IPO GMP,Date, Price, Allotment, Listing आदि के बारे में जानेंगे।

    Aeron Composite IPO Review

    अगर आप भी किसी आईपीओ में निवेश करने के बारे में सोच रहे थे तो आपको बता दें कि यह आईपीओ आज से खुल चुका है और इस आईपीओ में निवेश करने के लिए अभी भी 2 दिन बाकी है।

    एरोन कंपोजिट आईपीओ आज से यानी कि बुधवार 28 अगस्त को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था और 30 अगस्त 2024 तक खुला रहेगा। एरोन कंपोजिट कंपनी इस आईपीओ के जरिए 56.10 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है और इस आईपीओ में 44.88 लाख नए शेयर जारी करेगी।

    Aeron Composite IPO Price

    एरोन कंपोजिट आईपीओ का प्राइस बैंड 121 रुपए से 125 प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ का लाॅट साइज 1000 शेयर का है। रिटेल निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम 125,000 रुपए का निवेश करना होगा। वहीं गैर संस्थागत निवेशकों के लिए कम से कम लाॅट साइज दो लाॅट का है, जिसके लिए उन्हें 250,000 रुपए का निवेश करना होगा।

    Trent Share Price: तगड़ा रिटर्न देने के लिए तैयार है ये स्टॉक, चेक करें टारगेट प्राइस!

    Aeron Composite IPO Allotment

    एरोन कंपोजिट आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों को शेयर 2 सितंबर, 2024 को अलॉट किए जाएंगे। वहीं जिन निवेशकों को इस आईपीओ में हिस्सेदारी नहीं मिलेगी उन्हें मंगलवार, 3 सितंबर 2024 का रिफंड दिया जाएगा और जिन लोगों को हिस्सेदारी मिल जाएगी, उन्हें भी उसी दिन डीमेट अकाउंट में शेयर दे दिए जाएंगे।

    हेम सिक्योरिटीज लिमिटेड एरोन कम्पोजिट आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि माशितला सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार है। एरोन कम्पोजिट आईपीओ के लिए मार्केट मेकर हेम फिनलीज है ।

    Aeron Composite IPO Listing

    एरोन कंपोजिट आईपीओ एनएसई और एसएमई पर लिस्ट होगा और इसके लिस्टिंग की तारीख बुधवार, 4 सितंबर, 2024 तय की गई है। दिलीपकुमार रतिलाल पटेल, चिराग चंदूलाल पटेल, पंकज शांतिलाल दधनिया, रवि पंकजकुमार पटेल और ए. इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के प्रमोटर हैं।

    कंपनी आईपीओ से जुटाए गए फंड का उपयोग अतिरिक्त विनिर्माण इकाई की स्थापना के पूंजीगत व्यय की आवश्यकता को पूरा करने के लिए और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों को पूरा करने के लिए करेगी।

    Aeron Composite IPO GMP

    इन्वेस्टर गेन की रिपोर्ट के अनुसार, आरोन कंपोजिट आईपीओ जीएमपी आज 0 रुपए पर है। इसका मतलब यह है कि इस कंपनी ने अभी ग्रे मार्केट में कारोबार करना शुरू नहीं किया है। इस हिसाब से आईपीओ की लिस्टिंग 125 रुपए पर हो सकती है।

    Aeron Composite Ltd के बारे में

    एरोन कंपोजिट लिमिटेड कंपनी की स्थापना वर्ष 2011 में हुई थी। यह कंपनी ग्लास फाइबर पॉलीमर प्रोडक्ट्स यानी कि एफआरपी प्रोडक्ट्स के निर्माण और आपूर्ति में लगी हुई है। जिसमें विभिन्न औद्योगिक अनुप्रयोगों के लिए एफआरपी पुलट्रूडेड उत्पाद, एफआरपी मोल्डेड ग्रेटिंग्स और एफआरपी रॉड शामिल हैं।

    Paramatrix Technologies IPO: कमाई करने का अच्छा मौका अभी बाकी है तीन दिन, जानें GMP सहित पूरी डिटेल्स!

    Disclaimer

    भारत टाइम्स पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपोर्ट की सलाह जरूर लें।

  • Trent Share Price: तगड़ा रिटर्न देने के लिए तैयार है ये स्टॉक, चेक करें टारगेट प्राइस!

    Trent Share Price: तगड़ा रिटर्न देने के लिए तैयार है ये स्टॉक, चेक करें टारगेट प्राइस!

    Trent Share Price Target: मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने Trent के स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह दी है। मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि यह स्टॉक कुछ ही दिनों में तगड़ा रिटर्न देगा। आइए इसके टारगेट प्राइस के बारे में जानते हैं।

    Trent News in Hindi 

    ग्लोबल मार्केट मजबूत है। Flls की लगातार 16 दिनों की खरीदारी पर ब्रेक लगा है। कल भी कैश, स्टॉक, इंडेक्स फ्यूचर्स को मिलाकर 8000 करोड़ रुपए की दमदार खरीदारी की गई। इन सभी सेंटीमेंट के बीच जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने आज ‘स्टॉक ऑफ द डे’ में Trent को चुना है। टेंट के फ्यूचर में बाय करने की सलाह दी है, जबकि बीएसई को कैश में खरीदना है।

    Trent का फंडामेंटल्स काफी मजबूत है, कंपनी का मार्केट कैप 2,44,362 रुपए हैं और डिविडेंड 0.05% है। मार्केट एक्सपर्ट के द्वारा trent के स्टॉक में 56% बाय रेटिंग दी गई है। कंपनी के स्टॉक में 37% प्रमोटर्स की हिस्सेदारी है, इसके अलावा 28% विदेशी निवेशकों की और 22% रिटेल निवेशकों की हिस्सेदारी है।

    Trent Share Price Target

    मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने टाटा ग्रुप के शेयर Trent को बाय करने की सलाह दी है और मार्केट एक्सपर्ट ने इस स्टॉक के फ्यूचर में खरीदारी करने के लिए 6820 पर स्टॉपलॉस और 6940 का पहला, 6965 रुपए का दूसरा और 6985 का तीसरा टारगेट प्राइस बताया है।

    मार्केट एक्सपर्ट ने इस स्टॉक के लिए 8100 रुपए का टारगेट प्राइस बताया है और कहा है कि यह स्टॉक अगले कुछ दिनों में बंपर रिटर्न दे सकता है।

    BHEL Share Price: तगड़ा रिटर्न देगा ये महारत्न PSU Stock, अभी Buy करने का है अच्छा मौका

    Trent Share Price

    Trent का शेयर आज 287.40 अंक या 4.18% की बढ़त के साथ 7157.30 रुपए पर कारोबार कर रहा है। Trent का 52 वीक हाई 7,170 रुपए और 52 वीक लो 1,945 रुपए रहा है।

    Trent Share Price history

    Trent स्टॉक ने पिछले हफ्ते निवेशकों को 6% का रिटर्न दिया है। स्टॉक ने पिछले 1 महीने में 33% और पिछले 1 साल में 256 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। वहीं अगर इसके पिछले 5 सालों के परफॉर्मेंस देखी जाए तो स्टॉक में पिछले 5 सालों में 1,456 % का जबरदस्त रिटर्न दिया है।

    कंपनी के बारे में

    ट्रेंट कंपनी भारत में आम लोगों के लिए परिधान, जूते, सामान, खिलौने, खेल आदि प्रोडक्ट्स बनती है और व्यापार करती है। यह वेस्टसाइट, ‘लैंडमार्क’ जुडियो के माध्यम से संचालित होती है।

    Paramatrix Technologies IPO: कमाई करने का अच्छा मौका अभी बाकी है तीन दिन, जानें GMP सहित पूरी डिटेल्स!

    Disclaimer

    भारत टाइम्स पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपोर्ट की सलाह जरूर लें।

  • Paramatrix Technologies IPO: कमाई करने का अच्छा मौका अभी बाकी है तीन दिन, जानें GMP सहित पूरी डिटेल्स!

    Paramatrix Technologies IPO: कमाई करने का अच्छा मौका अभी बाकी है तीन दिन, जानें GMP सहित पूरी डिटेल्स!

    Paramatrix Technologies IPO: पैरामेट्रिक्स टेक्नोलॉजीज आईपीओ आज से यानी की 27 अगस्त को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला है और 30 अगस्त को बंद होगा। आज हम इस आर्टिकल में Parametrix Technologies IPO GMP, Date, Price, Allotment और Listing आदि के बारे में जानेंगे।

    Paramatrix Technologies IPO Review

    पैरामेट्रिक्स टेक्नोलॉजीज आईपीओ आज मंगलवार 27 अगस्त, 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला है और निवेशक इस आईपीओ में शुक्रवार, 30 अगस्त, 2024 तक निवेश कर सकते हैं। पैरामेट्रिक्स टेक्नोलॉजीज आईपीओ के जरिए कंपनी 33.84 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है और इस आईपीओ में कंपनी के 27.59 लाख नए शेयर जारी करेगी और 3.50 करोड़ रुपए के 3.18 लाख शेयर को ऑफर फॉर सेल के तहत जारी किया जाएगा।

    Paramatrix Technologies IPO Price

    पैरामेट्रिक्स टेक्नोलॉजीज आईपीओ का प्राइस बैंड 110 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ का लाॅट साइज 1200 शेयर का है। रिटेल निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम 132,000 रुपए का निवेश करना होगा। वहीं गैर संस्थागत निवेशकों के लिए कम से कम लाॅट साइज 2 लाॅट का है, जिसके लिए उन्हें 264,000 रुपए का निवेश करना होगा।

    Paramatrix Technologies IPO Allotment

    पैरामेट्रिक्स टेक्नोलॉजीज आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों को शेयर सोमवार, 2 सितंबर, 2024 को अलॉट किए जाएंगे। जिन निवेशकों को इस आईपीओ में हिस्सेदारी नहीं मिलेगी उन्हें मंगलवार, 3 सितंबर, 2024 को रिफंड दिया जाएगा और जिन निवेशकों को हिस्सेदारी मिल जाएगी उन्हें उसी दिन डिमैट अकाउंट में शेयर दे दिए जाएंगे।

    Jay Bee Laminations IPO: ये आईपीओ ग्रे मार्केट में दे रहा है अच्छे संकेत, जानें प्राइस बैंड सहित पूरी डिटेल्स!

    Paramatrix Technologies IPO Listing

    पैरामेट्रिक्स टेक्नोलॉजीज आईपीओ एनएसई और बीएसई पर लिस्ट होगा और इसके लिस्टिंग की तारीख बुधवार, 4 सितंबर, 2024 तय की गई है।

    पैरामैट्रिक्स टेक्नोलॉजीज आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर इनवेंचर मर्चेंट बैंकर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड है, जबकि इस इश्यू के लिए रजिस्ट्रार बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड है। पैरामैट्रिक्स टेक्नोलॉजीज आईपीओ के लिए मार्केट मेकर एसवीसीएम सिक्योरिटीज है ।

    Paramatrix Technologies IPO GMP

    इन्वेस्टर गेन की रिपोर्ट के अनुसार, पैरामेट्रिक्स टेक्नोलॉजी आईपीओ जीएमपी आज 0 रुपए पर है। इसका मतलब यह है कि इस आईपीओ ने अभी ग्रे मार्केट में कारोबार करना शुरू नहीं किया है। इस हिसाब से आईपीओ की लिस्टिंग ₹110 पर हो सकती है ।

    Paramatrix Technologies Ltd के बारे में

    पैरामेट्रिक्स टेक्नोलॉजीज लिमिटेड कंपनी की स्थापना सन् 2004 में हुई थी। यह कंपनी बड़ी और मध्यम आकार की कंपनियों के सॉफ्टवेयर अनुप्रयोग और प्रतियोगिकी के समाधान प्रदान करती है। कंपनी डिजिटल परिवर्तन सेवाएं एप्लीकेशन विकास और एडीएम की सेवाएं उपलब्ध करवाते हैं।

    कंपनी आईपीओ से जुटाए गए फंड का उपयोग बुनियादी ढांचे का निर्माण के लिए, सेवा पेशकश को बढ़ाने के लिए, मध्य पूर्व और पूर्वी एशिया में भौगोलिक विस्तार करने के लिए और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्य को पूरा करने के लिए करेगी।

    Disclaimer

    Bharat Times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

  • Jay Bee Laminations IPO: ये आईपीओ ग्रे मार्केट में दे रहा है अच्छे संकेत, जानें प्राइस बैंड सहित पूरी डिटेल्स!

    Jay Bee Laminations IPO: ये आईपीओ ग्रे मार्केट में दे रहा है अच्छे संकेत, जानें प्राइस बैंड सहित पूरी डिटेल्स!

    Jay Bee Laminations IPO: जय बी लेमिनेशन का आईपीओ कल से सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और निवेशक इस आईपीओ में 29 अगस्त, 2024 तक निवेश कर सकते हैं। आज हम इस आर्टिकल में jay Bee Laminations IPO GMP, Date, Price, Allotment,Listing आदि के बारे में जानेंगे।

    Jay Bee Laminations IPO Review

    27 तारीख को एक या दो नहीं एक साथ चार आईपीओ आ रहे है। उन्हें में से एक आईपीओ के बारे में आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे। जय बी लेमिनेशन का आईपीओ मंगलवार, 27 अगस्त, 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और निवेशक इस आईपीओ में 29 अगस्त, 2024 तक निवेश कर सकते हैं।

    जय बी लेमिनेशन आईपीओ के जरिए कंपनी 81.89 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है और इस आईपीओ में कंपनी 64.72 करोड़ रुपए के 45.7 लाख नए शेयर जारी करेगी और 22.24 को रुपए के 15.23 लाख शेयर को ऑफर फॉर सेल के तहत जारी किया जाएगा।

    Jay Bee Laminations IPO Price

    जय बी लेमिनेशन आईपीओ का प्राइस बैंड 138 रुपए से 146 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ का लाॅट साइज 1000 शेयर का है। रिटेल निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम 146,000 रुपए का निवेश करना होगा, वहीं गैर संस्थागत निवेशकों के लिए कम से कम लाॉट साइज 2 लाॅट का है, जिसके लिए उन्हें 292,000 रुपए का निवेश करना होगा।

    Premier Energies IPO: पहले ही दिन होगा तगड़ा मुनाफा, जानें GMP सहित पूरी डिटेल्स!

    Jay Bee Laminations IPO Allotment

    जय बी लेमिनेशन आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों को शेयर शुक्रवार, 30 अगस्त, 2024 को अलॉट किए जाएंगे। जिन निवेशकों को इस आईपीओ में हिस्सेदारी नहीं मिलेगी उन्हें सोमवार 2 सितंबर, 2024 को रिफंड दिया जाएगा और जिन निवेशकों को हिस्सेदारी मिल जाएगी उन्हें भी उसी दिन डिमैट अकाउंट में शेयर दे दिए जाएंगे।

    कुल ऑफर का 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशंस बार्यस के लिए, 35% हिस्सा रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए और 15% हिस्सा गैर संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित किया गया है।

    Jay Bee Laminations IPO Listing

    जय बी लेमिनेशन आईपीओ एनएसई और एसएमई पर लिस्ट होगा और इसके लिस्टिंग की तारीख मंगलवार, 3 सितंबर, 2024 तय की गई है।

    कंपनी के प्रमोटर श्री मुनीश कुमार अग्रवाल, श्री मुदित अग्रवाल और श्रीमती सुनीता अग्रवाल हैं।

    Jay Bee Laminations IPO Gmp

    इन्वेस्टर गेन की रिपोर्ट के अनुसार जय भीम लेमिनेशन आईपीओ जीएमपी आज 85 रुपए पर है। यानी कि निवेशकों को पहले ही दिन 58% का मुनाफा हो सकता है। इस हिसाब से आईपीओ की लिस्टिंग 231 रुपए पर हो सकती है।

    Vdeal System IPO में निवेश करने से पहले जानें ये कुछ जरूरी बातें!

    Jay Bee Laminations Ltd के बारे में

    जय बी लेमिनेशन लिमिटेड कंपनी की स्थापना 1988 में हुई थी। यह कंपनी कोल्ड रोल्ड ग्रेन ओरिएंटेड सिलिकॉन स्टील कोर और कोल्ड रोल्ड नॉन ग्रीन ओरिएंटेड स्टील कोर्ट की आपूर्ति करती है। कंपनी विद्युत उद्योग में अंतिम उद्योग के लिए ट्रांसफार्मर, यूपीएस और इनवर्टर में अनुप्रयोगों के लिए कोल्ड रोड ग्रीन ओरिएंट सिलिकॉन स्टील और कोल्ड रोल्ड नॉन ग्रीन ओरिएंटेड स्टील में इलेक्ट्रिकल लेमिनेशन स्लाॅटेड काॅइल और असेंबल कोर सहित प्रोडक्ट्स का निर्माण करती है।

    कंपनी आईपीओ से जुटाए गई फंड का उपयोग कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करने और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों को पूरा करने के लिए करेगी।

    Disclaimer

    Bharat Times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें।

  • CIE Automotive India Share Price: तगड़ी कमाई के लिए मार्केट एक्सपोर्ट ने चुना ये स्टॉक, दी Buy की सलाह

    CIE Automotive India Share Price: तगड़ी कमाई के लिए मार्केट एक्सपोर्ट ने चुना ये स्टॉक, दी Buy की सलाह

    CIE Automotive India Share Price: मार्केट एक्सपर्ट अंबरीश बलिगा ने ऑटो कॉम्पोनेंट्स सेक्टर की कंपनी Cie Automotive के स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह दी है। मार्केट एक्सपर्ट ने कहा है कि यह stock अगले कुछ ही दिनों में शानदार रिटर्न देगा। आइए इसके टारगेट प्राइस के बारे में जानते हैं।

    CIE Automotive India News in Hindi

    आज कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शेयर बाजार सपाट बंद हुआ है। इसी बीच मार्केट एक्सपर्ट ने CIE आटोमोटिव इंडिया के स्टॉक को बाय करने की सलाह दी है। यह स्टॉक अपने मौजूदा भाव से 25% का रिटर्न दे सकता है।

    मार्केट एक्सपर्ट के द्वारा इस स्टॉक में 83% बाय रेटिंग दी गई है। कंपनी के फंडामेंटल्स काफी मजबूत है और मार्केट कैप 21,686 करोड़ रुपए हैं। सीआईई ऑटोमोटिव कंपनी की डिविडेंड यील्ड 0.87% है। इस आटोमोटिव सेक्टर की कंपनी में 65.70% प्रमोटर्स की हिस्सेदारी है। इसके अलावा म्युचुअल फंड्स की 18.45% और रिटेल इन्वेस्टर्स के 9.82% हिस्सेदारी है।

    CIE Automotive India Share Price Target

    मार्केट एक्सपर्ट ने सीआईई आटोमोटिव इंडिया के स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह दी है और एक्सपर्ट ने इस स्टॉक के लिए 714 का टारगेट प्राइस बताया है। आज यह स्टॉक 567.50 रुपए पर बंद हुआ है। मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि मौजूदा भाव से इस स्टॉक में 25% की तेजी देखने को मिल सकती है।

    Stock Market: 26 अगस्त को कैसी रह सकती है बाजार की चाल (26 August ko Market kaisa Rahega)

    CIE Automotive India Share Price

    Cie Automotive का शेयर आज शुक्रवार को एक अंक या 0.18 प्रतिशत के बढ़त के साथ 573.40 रुपए पर बंद हुआ है। CIE Automotive का 52 वीक हाई 622.40 रुपए और 52 वीक लो 406.80 रुपए रहा है।

    CIE Automotive India Share Price History

    Cie Automotive के स्टॉक ने पिछले हफ्ते निवेशकों को 6% का रिटर्न दिया है। पिछले 1 साल में 12%, पिछले 3 साल में 143 प्रतिशत और 5 साल में 294 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।

    क्या करती है कंपनी?

    CIE आटोमोटिव इंडिया लिमिटेड भारत और विदेशों में आटोमोटिव प्रोडक्ट्स की बिक्री करती है। यह कंपनी पहले महिंद्रा की थी। यह एक ऑटो एंसिलरिज है जो फोर्जिंग, स्टैपिंग, कास्टिंग्स, लाइट, व्हीकल के लिए कम्पोजिट्स टू और थ्री व्हीलर्स मीडिया और कमर्शियल व्हीकल्स के लिए बनाती है। कंपनी के भारत और यूरोप में बिजनेस है। लगभग 60% रेवेन्यू भारत से आता है और बाकी यूरोप से, लगभग 55% नए ऑर्डर्स यूरोप से आ रहे हैं। कंपनी के पास मजबूत ऑपरेटिंग कैश फ्लो है। इसके क्लाइंट लिस्ट में महिंद्रा ऐंड महिंद्रा, मारुति, बजाज, टीवीएस, फोर्ड जैसी कई बड़ी कंपनियां शामिल है।

    Vedanta Share Price Target: कुछ ही दिनों में रॉकेट की तरह दौड़ेगा का ये स्टॉक, जान लें टारगेट प्राइस

    Disclaimer

    Bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट के सलाह जरूर लें।

  • Ideal Technoplast Industries IPO: प्लास्टिक पैकेजिंग प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी का आ गया है आईपीओ, जानें पूरी डिटेल्स!

    Ideal Technoplast Industries IPO: प्लास्टिक पैकेजिंग प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी का आ गया है आईपीओ, जानें पूरी डिटेल्स!

    Ideal Technoplast Industries IPO: आइडियल टेक्नोप्लास्ट इंडस्ट्रीज आईपीओ 21 अगस्त को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 23 अगस्त को बंद होगा। यह प्लास्टिक पैकेजिंग प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी के जीएमपी में अच्छे संकेत मिल रहे है। आईए इस आईपीओ के बारे में विस्तार से जानते हैं।

    Ideal Technoplast Industries Ltd के बारे में

    आइडियल टेक्नोप्लास्ट इंडस्ट्रीज लिमिटेड की स्थापना सन् 2012 में हुई थी। यह कंपनी एक कठोर प्लास्टिक पैकेजिंग प्रोडक्ट्स बनती है जो अपने प्रॉडक्ट्स को घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों बाजारों में पेश करता है। आइडियल टेक्नोप्लास्ट पैंट, कृषि रसायन, सौंदर्य, चिपकाने वाले पदार्थ, स्नेहक, खाद्य और खाद्य तेल जैसे उद्योगों के लिए गोल और चौकोर कंटेनर, ट्वीस्ट कंटेनर और बोतलों सहित औद्योगिक पैकेजिंग समाधान प्रदान करता है।

    29 फरवरी, 2024 को समाप्त अवधि में कंपनी का रेवेन्यू 9.10 करोड़ रुपए और प्रॉफिट आफ्टर टैक्स 1.35 करोड़ रुपए था।

    Ideal Technoplast industries IPO Review

    आइडियल टेक्नोप्लास्ट इंडस्ट्रीज का आईपीओ बुधवार, 21 अगस्त, 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और निवेशक इस आईपीओ में शुक्रवार, 23 अगस्त, 2024 तक बोली लगा सकते हैं। आइडियल टेक्नोप्लास्ट इंडस्ट्रीज कंपनी इस आईपीओ के जरिए 16.03 करोड़ रुपए चुकाना चाहती है और इस आईपीओ में कंपनी 13.25 लाख नए शेयर जारी करेगी।

    Orient Technologies IPO: ग्रे मार्केट में धूम मचा रहा ये आईपीओ, जाने पूरी डिटेल्स!

    Ideal Technoplast Industries IPO Price

    आइडियल टेक्नोप्लास्ट इंडस्ट्रीज आईपीओ का प्राइस बैंड 121 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ का लाॅट साइज 1000 शेयर का है। रिटेल निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम 121,000 रुपए का निवेश करना होगा। वहीं गैर संस्थागत निवेशकों के लिए कम से कम लाॅट साइज दो लाॅट का है। जिसके लिए उन्हें 242,000 रुपए का निवेश करना होगा।

    Ideal Technoplast industries IPO Allotment

    आइडियल टेक्नोप्लास्ट इंडस्ट्रीज आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों को शेयर सोमवार, 26 अगस्त, 2024 को अलॉट किए जाएंगे। वहीं जिन निवेशकों को यह आईपीओ नहीं मिलेगा। उन्हें मंगलवार, 27 अगस्त, 2024 को रिफंड दिया जाएगा और जिन निवेशकों को इस आईपीओ में हिस्सेदारी मिल जाएगी उन्हें भी उसी दिन डिमैट अकाउंट में शेयर दे दिए जाएंगे।

    Ideal Technoplast Industries IPO Listing

    आइडियल टेक्नोप्लास्ट इंडस्ट्रीज आईपीओ एनएसई और एसएमई पर लिस्ट होगा और इसके लिस्टिंग की तारीख बुधवार, 28 अगस्त, 2024 तय की गई है।

    कुल ऑफर का 50% हिस्सा रीटेल निवेशकों के लिए और 50% हिस्सा अन्य निवेशकों के लिए आरक्षित किया गया है।

    Ideal Technoplast industries IPO GMP

    इन्वेस्टर गेन की रिपोर्ट के अनुसार आइडियल टेक्नोप्लास्ट इंडस्ट्रीज आईपीओ जीएमपी आज 15 रुपए पर है। यानी कि निवेशकों को पहले ही दिन 12% का मुनाफा हो सकता है। इस हिसाब से आईपीओ की लिस्टिंग 136 रुपए पर हो सकती है।

    कंपनी के प्रमोटर

    श्री प्रफुल्लभाई करशनभाई वघासिया, श्रीमती वैष्णवी प्रफुल्लभाई वघासिया, श्री विपुलभाई दुलाभाई मेंदापारा, श्रीमती मितुलाबेन विपुलभाई मेंदापारा, श्री गौरवभाई छगनभाई गोपानी और श्रीमती आशाबेन गौरवभाई गोपानी कंपनी के प्रमोटर है।

    आइडियल टेक्नोप्लास्ट इंडस्ट्रीज लिमिटेड कंपनी आईपीओ से जुटाए गए फंड का उपयोग पूंजीगत व्यय को पूरा करने के लिए और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों को पूरा करने के लिए करेगी।

    Disclaimer

    bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें।

  • Stock Market Holiday: 22 जनवरी को शेयर बाजार खुलेगा या नहीं

    Stock Market Holiday: 22 जनवरी को शेयर बाजार खुलेगा या नहीं

    Stock Market Holiday: 22 जनवरी को प्रभु श्री राम के जन्म भूमि अयोध्या में बने नवनिर्मित राम मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। इस दिन का पूरी दुनिया को बेसब्री से इंतजार है। पूरे भारत में चारों ओर बड़े ही धूमधाम से प्रभु श्री राम जी के स्वागत की तैयारी की जा रही है। इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि 22 जनवरी को शेयर बाजार खुलेगा या नहीं।

    Stock Market Holiday: 22 जनवरी को बंद रहेगा शेयर बाजार

    अयोध्या में कल यानी की 22 जनवरी को रामलला की मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा होगी। भगवान श्री राम जी की मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर शेयर बाजार खुलेगा या नहीं, सभी लोगों के मन में यह प्रश्न है कि 22 january ko market band hai kya? लेकिन हम आपको बता दे कि भारतीय शेयर बाजार सोमवार, 22 जनवरी को राम मंदिर उद्घाटन के विशेष अवसर पर बंद रहेंगे। कल यानी कि सोमवार को शेयर बाजार में कोई कारोबार नहीं होगा। 23 जनवरी को शेयर बाजार में फिर से कारोबार शुरू होगा।

    बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर 22 जनवरी को कोई भी कारोबार नहीं होगा। अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के चलते 22 जनवरी को शेयर मार्केट में अवकाश घोषित किया गया है। हालांकि इसकी जगह शनिवार को शेयर बाजार में पूरे दिन ट्रेडिंग हुई थी।

    बंद रहेंगे बैंक

    इससे पहले कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने केंद्रीय संस्थानों और केंद्रीय औद्योगिक प्रतिष्ठानों के संबंध में आदेश जारी किया था कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक बीमा कंपनी और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में 22 जनवरी को आधे दिन का अवकाश रहेगा। 22 जनवरी के इस शुभ अवसर पर केवल भारत में ही नहीं विदेशों में भी अवकाश घोषित किया गया है।

    read more
    Ram Mandir Udghatan: हिंदू कर्मचारियों को 22 जनवरी को मॉरीशस सरकार‌ देगी 2 घंटे की स्पेशल छुट्टी
    500 Rupee Note: लाल किले की जगह राम मंदिर की तस्वीर के साथ RBI जारी कर रहा ₹500 के नए सीरीज वाले नोट!

    22 जनवरी को नहीं बदले जाएंगे 2000 के नोट

    22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के समारोह पर भारतीय रिजर्व बैंक के ऑफिसों में भी 2000 के नोट बदलने या जमा करने की सुविधा नहीं होगी। भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से 22 जनवरी को छुट्टी का ऐलान किया गया है। इस दिन सभी आरबीआई (RBI) ऑफिस पूरे दिन बंद रहेंगे।

    महाराष्ट्र सरकार ने किया छुट्टी का ऐलान

    महाराष्ट्र सरकार ने राम मंदिर उद्घाटन के चलते 22 जनवरी को प्रदेश में सार्वजनिक छुट्टी का ऐलान किया है। सरकार ने कहा था कि राज्य में सभी सरकारी ऑफिस और स्कूल इस दिन बंद रहेंगे। महाराष्ट्र सरकार के ऐलान के बाद मनी मार्केट में 22 जनवरी को कारोबार के बंद रहने का ऐलान हुआ था।

    आपको बता दे की महाराष्ट्र से पहले उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गोवा, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, असम, राजस्थान, हरियाणा की सरकार पहले ही 22 जनवरी को सार्वजनिक छुट्टी का ऐलान कर चुकी है।

    read more

    आज से खुल रहा है Konstelec Engineers का IPO, कमाई करने के लिए हो जाइए तैयार
    Qualitek Labs IPO: आज से खुल रहा है 19.14 करोड़ रुपए का आईपीओ, जानिए पूरी डिटेल्स
    Share market में कभी नहीं होगा नुकसान बना लें ये नियम,कैसे होगी होल्डिंग में रखे शेयरों से एक्स्ट्रा कमाई