Tag: trading

  • Man Industries Share Price: कंपनी को मिला इतिहास का सबसे बड़ा ऑर्डर,रखें नजर

    Man Industries Share Price: कंपनी को मिला इतिहास का सबसे बड़ा ऑर्डर,रखें नजर

    Man Industries Share Price: मैनइंडस्ट्रीज का शेयर आज 4% की बढ़त के साथ 483.75 पर बंद हुआ है. मैनइंडस्ट्रीज कंपनी को लगभग 1850 करोड रुपए का API लाइन पाइप का ऑर्डर मिला है. यह कंपनी के इतिहास में सबसे बड़ा सिंगल ऑर्डर है.

    Man Industries Order Book

    बाजार में उतार-चढ़ाव भरे कारोबारी स्तर में आयरन एंड स्टील प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी मैनइंडस्ट्रीज ने एक बड़ी जानकारी दी है. शेयर बाजार को दी जानकारी के अनुसार,कंपनी ने बताया है कि मैनइंडस्ट्रीज को लगभग 1850 करोड रुपए का API लाइन पाइप का आर्डर मिला है, जो अब तक का सबसे बड़ा सिंगल आर्डर है, ऑर्डर मिलने की खबर से स्टॉक में काफी तेजी देखने को मिली है. BSE पर यह स्टॉक 10.6% चढ़कर 513 के लेवल पर पहुंच गया है. यह स्टॉक का ऑल टाइम हाई है.

    Man Industries Order Details

    स्टॉक एक्सचेंज BSE को दी जानकारी के अनुसार, कंपनी को अंतरराष्ट्रीय ग्राहक से ऑर्डर मिला है. ऑर्डर के तहत कंपनी को अलग-अलग प्रकार के पाइपों के सप्लाई करनी है. यह ऑर्डर1850 करोड रुपए का है, जो कंपनी के इतिहास का सबसे बड़ा सिंगल ऑर्डर है. इस ऑर्डर को कंपनी को अगले 12 से 18 महीनो के अंदर पूरा करना है.

    कंपनी ने कहा, सबसे प्रतिष्ठित ऑयल एंड गैस अंतर्राष्ट्रीय कंपनियों में से एक ने इस मेगा ऑफशोर (ऑयल एंड गैस) प्रोजेक्ट के लिए API5L ग्रेड के हाई वैल्यू-एडेड लाइन पाइप की सप्लाई के लिए मैन इंडस्ट्रीज ऑर्डर दिया है. यह ऑर्डर अगले 12 से 18 महीनों के अंदर पूरा करना है. कंपनी के पास कुल ऑर्डर बुक 4,000 करोड़ रुपये का है.

    Stock Market: 9 जुलाई को कैसी रह सकती है बाजार की चाल (9 July ko Market kaisa rahega)

    Man Industries Share Price

  • IREDA Share Price Target: 400 रुपए के पार जाएगा यह स्टॉक, पिछले हफ्ते दिया 22% का रिटर्न

    IREDA Share Price Target: 400 रुपए के पार जाएगा यह स्टॉक, पिछले हफ्ते दिया 22% का रिटर्न

    IREDA Share Price Target: इरेडा का शेयर शुक्रवार को 0.57 अंक या 0.20 प्रतिशत की बढ़त के साथ 284 रुपए पर बंद हुआ था। मार्केट एक्सपर्ट ने अगले 6 महीनो के लिए इरेडा के शेयर का टारगेट 400 रुपए बताया है।

    IREDA Quarterly Results

    भारत सरकार की अक्षय ऊर्जा कंपनी इरेड़ा साल 2025 की पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिए है। इरेड़ा की 12 जुलाई 2024 को बोर्ड मीटिंग हुई थी जिसमें कंपनी ने साल 2025 की पहली तिमाही के नतीजे जारी किए हैं. इस पीएसयू ने तिमाही में 383.69 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जो पिछले साल की समान तिमाही से 30 प्रतिशत अधिक है. यह लाभ मुख्य रूप से उच्च राजस्व के कारण हुआ. पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में इरेडा ने 294.58 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था.

    पिछले वित्त वर्ष की मार्च तिमाही में इरेडा ने कहा था कि उसकी बिक्री 1340 करोड़ रुपए और उसका शुद्ध प्रॉफिट 337.38 करोड़ रुपए हो गया है। साल 2024 की मार्च तिमाही में IREDA ने 23407 करोड़ रुपए के लोन को मंजूरी दी थी जो पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 98.42% अधिक है। इरेडा ने नवंबर में आईपीओ लॉन्च किया था और 29 नवंबर 2023 को कंपनी शेयर बाजार में लिस्ट हुई थी।

    BHEL Share Price: तगड़ा रिटर्न देगा ये महारत्न PSU Stock, अभी Buy करने का है अच्छा मौका

    IREDA Share Price Target

    इरेडा अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में भारत की दिग्गज कंपनियों में से एक है। इरेडा के पहली तिमाही के नतीजे अच्छे आए हैं और आगे पॉजिटिव संकेत मिल रहा है. इसी बीच मार्केट एक्सपोर्ट आशीष माहेश्वरी ने इरेडा के शेयर को बाय करने की सलाह दी है और कहां है कि 30% से ज्यादा का रिटर्न देखने को मिल सकता है. मार्केट एक्सपर्ट ने इरेडा के स्टॉक के लिए अगले 6 महीनो के लिए 400 रुपए का टारगेट प्राइस बताया है.

    Best Stocks To Buy: 5-15 दिनों में ये 5 स्टॉक देंगे जबरदस्त रिटर्न, बजट से पहले बुक करें प्रॉफिट

    IREDA Share Price

    IREDA का शेयर शुक्रवार को 0.57 अंक या 0.20 प्रतिशत की बढ़त के साथ 284 रुपए पर बंद हुआ था इरेडा के शेयर का 52 वीक लो ₹50 और 52 वीक हाई 232 रुपए रहा है। इरेडा के स्टॉक ने पिछले महीने 28% का रिटर्न दिया था और पिछले 6 महीनों में 111% का रिटर्न दिया था। और पिछले पांच दिन में 12% से अधिक का रिटर्न दिया है।

    IREDA Ren. Energy के बारे में

    इरेडा एक ऐसी कंपनी है जो शेयर बाजार के निवेशकों को छोटी और लंबी अवधि में मल्टीबैगर रिटर्न दे सकती है। यह इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी लिमिटेड से जुड़ी हुई कंपनी है जो कि अक्षय ऊर्जा परियोजना के संचालन, रखरखाव और डेवलपमेंट के दिए वित्तीय सहायता एवं अन्य सेवाएं देती है। भारत सरकार के तहत आने वाली इरेड़ा को नवरत्न का दर्जा मिला हुआ है। इरेड़ा का मार्केट कैप 61000 करोड रुपए को छू गया है।

    डिस्क्लेमर

    bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें.

  • Budget 2024 Date: बजट की तारीख का किया गया ऐलान, कौन कब करेगा बजट पेश, जाने पूरी डिटेल्स!

    Budget 2024 Date: बजट की तारीख का किया गया ऐलान, कौन कब करेगा बजट पेश, जाने पूरी डिटेल्स!

    Budget 2024 Date: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 23 जुलाई को बजट पेश करेंगे. संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजिजू ने शनिवार 6 जुलाई को बताया है कि संसद का बजट स्तर 22 जुलाई से 12 अगस्त के बीच आयोजित किया जाएगा.

    Budget 2024 Date

    साल 2024-25 का बजट पेश करने की फाइनल तारीख सामने आ चुकी है. राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू ने भारत सरकार की सिफारिश पर बजट स्तर 2024 के लिए संसद के दोनों सदनों को 22 जुलाई से 12 अगस्त तक बुलाने के प्रस्ताव को मंजूरी देती है.

    एनडीए की सरकार बनने के बाद लोगों को वित्त वर्ष 2024-25 के पहले पूर्ण बजट का इंतजार था और अब यह इंतजार खत्म हो चुका है. साल 2024-25 का बजट 23 जुलाई को लोकसभा में पेश किया जाएगा। किरण रिजिजू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट कर यह जानकारी दी है.

    यह मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट होगा। इससे पहले राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू नई संसद के दोनों स्तरों को संबोधित करते हुए कहा था कि Budget 2024-25 में कई ऐतिहासिक कदम उठाए जाएंगे। उनके इस बयान के बाद लोगों को बजट से उम्मीदें और बढ़ गई है. माना जा रहा है कि इस बजट में आम लोगों के लिए टैक्स को लेकर बड़ी घोषणा हो सकती है.

    Fertiliser Stocks to BUY: बजट से पहले खरीदे यह स्टॉक, होगा जबरदस्त मुनाफा

    वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 23 जुलाई को लोकसभा में आम Budget 2024-25 पेश करेंगे। इसी के साथ वह सातवीं बार बजट पेश करेंगे। इससे पहले वित्त मंत्री 5 पूर्ण बजट और एक अंतरिम बजट पेश कर चुकी है.

    23 जुलाई को बजट पेश होने का मतलब है कि एक दिन पहले 22 जुलाई को इकोनॉमिक सर्वे पेश किया जाएगा. 22 जुलाई को ही संसद का मॉनसून सत्र (Monsoon Session) शुरू होने जा रहा है. ऐसे में सत्र के पहले दिन इकोनॉमिक सर्वे और दूसरे दिन बजट पेश किया जाएगा.

  • Thermax Order Book: इस कंपनी को मिला ₹513 करोड़ का ऑर्डर, 1 साल में दिया 148% का रिटर्न, रखें नजर

    Thermax Order Book: इस कंपनी को मिला ₹513 करोड़ का ऑर्डर, 1 साल में दिया 148% का रिटर्न, रखें नजर

    Thermax Order Book: शुक्रवार को Thermax का शेयर 7% की बढ़त के साथ बंद हुआ है। एक महीने में इस कंपनी ने 8% का रिटर्न दिया है और पिछले एक साल में 148 % का रिटर्न दिया है। कंपनी को 513 करोड रुपए का आर्डर मिला है। जिसके बारे में आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे।

    Thermax News

    हैवी इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनी Thermax Ltd के शेयरों में शुक्रवार को तेजी देखने को मिली। कारोबार के दौरान बीएसई पर शेयर 6.90% की बढ़त के साथ बंद हुआ। शुक्रवार को ऑर्डर मिलते ही Thermax Ltd कंपनी के शेयर में तेजी देखने को मिली। एक्सचेंज फीलिंग के अनुसार, Thermax ग्रुप की सब्सिडियरी को 513 करोड़ रुपए का आर्डर मिला है। यह ऑर्डर कंपनी को दक्षिण अफ्रीका की एक कंपनी से मिला है। कंपनी के शेयर ने शेयर धारकों को एक साल में 148 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।

    Thermax Order Book

    शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने बताया है कि उसकी सब्सिडियरी Thermax Babcock & Wilcox Energy Soln Ltd (TBWES) को Jindal Energy Botswana Pty Ltd से ऑर्डर मिला है. इसके तहत कंपनी को दक्षिण अफ्रीका के बोत्सवाना में 600 MW का ग्रीनफिल्ड एनर्जी प्रोजेक्ट सेटअप करना है. इस ऑर्डर की वैल्यू 513 करोड़ रुपये (लगभग 61.464 मिलियन डॉलर) है. 2X 550 TPH बॉयलर की सप्लाई के लिए ऑर्डर है. इसे 23 महीनों में पूरा करना है.

    Stock Market: 8 जुलाई को कैसी रह सकती है बाजार की चाल (8 July ko Market kaisa rahega)

    फाइलिंग में कहा गया है कि TBWES प्रोजेक्ट के लिए डिजाइनिंग, इंजीनियरिंग, विनिर्माण, परीक्षण, आपूर्ति, स्थापना और कमीशनिंग का पर्यवेक्षण व प्रदर्शन परीक्षण का काम करेगी. Thermax ने एक बयान में कहा कि उत्पादित बिजली का उद्देश्य देश की बढ़ती बिजली जरूरतों को पूरा करने के लिए राष्ट्रीय उपयोगिता बिजली कंपनी को बेचना है.

    Thermax Share Price

    Thermax Ltd का शेयर शुक्रवार को NSE पर 6.47% के बढ़त के साथ 5631.05 रुपए पर बंद हुआ है। Thermax Share Price को यहां रोजाना अपडेट किया जाएगा।

    Thermax का 52 वीक हाई 5789 रुपए और 52 वीक लो 2231.85 रुपए रहा है।

    Thermax Share Price History

    अगर इस कंपनी के स्टॉक रिटर्न की बात की जाए तो पिछले तीन महीनों में 21%, 6 महीनों में 70% का रिटर्न दिया है। और पिछले 1 साल में स्टॉक में 148 प्रतिशत, 2 साल में 170% का रिटर्न दिया है। कंपनी का मार्केट कैप 66841.32 करोड़ रुपए हैं।

    Fertiliser Stocks to BUY: बजट से पहले खरीदे यह स्टॉक, होगा जबरदस्त मुनाफा

    डिस्क्लेमर

    bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें.

  • Fertiliser Stocks to BUY: बजट से पहले खरीदे यह स्टॉक, होगा जबरदस्त मुनाफा

    Fertiliser Stocks to BUY: बजट से पहले खरीदे यह स्टॉक, होगा जबरदस्त मुनाफा

    Fertiliser Stocks to BUY: JM फाइनेंशियल के तेजस शाह ने बजट से पहले शॉर्ट टर्म के लिए फर्टिलाइजर स्टॉक RCF में खरीदारी की सलाह दी है और लॉन्ग टर्म के लिए Fine Organics के स्टॉक में खरीदारी की सलाह दी है. आज हम इस आर्टिकल में इन दोनों स्टॉक्स के टारगेट और स्टॉपलॉस के बारे में जानेंगे।

    Fertiliser Stocks to BUY

    आज हफ्ते का आखिरी कारोबारी सत्र है और आज बाजार में प्रॉफिट बुकिंग देखा जा रहा है. सेंसेक्स 80 हजार के नीचे आ चुका है. हालांकि, मिडकैप्स में अभी भी तेजी देखी जा रही है. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स ने पहली बार 57,000 का स्तर पार किया है. इस उठापटक वाले बाजार में JM फाइनेंशियल के तेजस शाह ने बजट से पहले शॉर्ट टर्म के लिए Rashtriya Chemicals Fertilisers और लॉन्ग टर्म के लिए Fine Organics स्टॉक्स को चुना है.

    Fine Organics Share Price 

    Fine Organics का शेयर हफ्ते के आखिरी दिन 27.35 अंक या 0.51% की बढ़त के साथ 5342.70 रुपए पर बंद हुआ है. यह स्टॉक स्पेशिएलिटी केमिकल स्पेस से है. 2018-2022 के बीच इस शेयर में तगड़ा बुल रन देखा गया था. उसके बाद से इस स्टॉक में करेक्शन और कंसोलिडेशन देखा जा रहा है. हाल ही में इसने 5200 रुपए के ऊपर ब्रेकआउट दिया है.

    Fine Organics का 52 वीक हाई 5423.45 रुपए रहा है, जबकि 52 वीक लो 4021 रुपए रहा है.

    Sahaj solar IPO : जानें Date, Price, Allotment, Listing और GMP सहित पूरी डिटेल्स!

    Fine Organics Share Price Target

    इमीडिएट आधार पर 5100 रुपए के स्तर पर सपोर्ट है और 4900 रुपए की रेंज में बेस बना हुआ है. अगले 6-12 महीने के लिहाज से 5800 रुपए का पहला और 6200 रुपए का दूसरा टारगेट है. 4850 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है.

    RCF Share Price Target

    बजट और मानसून से पहले फर्टिलाइजर सेक्टर फोकस में है. मार्केट एक्सपर्ट ने RCF यानी राष्ट्रीय केमिकल फर्टिलाइजर को शॉर्ट टर्म में खरीदारी के लिए चुना है. यह शेयर 200-205 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है. 21 जून को शेयर ने 228 रुपए का लाइफ हाई बनाया. वहां से थोड़ा करेक्शन आया है. एकबार फिर यहां वॉल्यूम के साथ तेजी देखी जा रही है. 192 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 215 रुपए का पहला और 225 रुपए का दूसरा टारगेट दिया गया है.

    RCF Share Price

    RCF का शेयर आज 5 जुलाई को 1.51 अंक या 0.75% के बढ़त के साथ 203.94 रुपए पर बंद हुआ है. राष्ट्रीय केमिकल फर्टिलाइजर का 52 वीक लो 105 रुपए और 52 वीक हाई 227 रुपए रहा है.

    Effwa Infra And Research IPO: पहले ही दिन पैसा हो सकता है डबल, जाने क्या है GMP?

    डिस्क्लेमर

    bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें.

  • Sahaj solar IPO : जानें Date, Price, Allotment, Listing और GMP सहित पूरी डिटेल्स!

    Sahaj solar IPO : जानें Date, Price, Allotment, Listing और GMP सहित पूरी डिटेल्स!

    Sahaj solar IPO : सहज सोलर आईपीओ 11 जुलाई, 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 15 जुलाई, 2024 को बंद होगा। सहज सोलर लिमिटेड कंपनी इस आईपीओ के जरिए 52.56 करोड रुपए जुटाना चाहती है. आज हम इस आर्टिकल में Sahaj solar IPO GMP, Date, Price, Allotment, Listing आदि के बारे में जानेंगे।

    Sahaj solar IPO Date 

    अगर आप भी किसी आईपीओ में निवेश करने के बारे में सोच रहे थे तो आपको बता दे की सहज सोलर लिमिटेड कंपनी अपना आईपीओ लेकर आ रही है. जिसके बारे में आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे. सहज सोलर आईपीओ गुरुवार, 11 जुलाई, 2024 को सदस्यता के लिए खुलेगा और निवेशक इस आईपीओ में सोमवार, 15 जुलाई, 2024 तक निवेश कर सकते हैं.

    सहज सोलर लिमिटेड कंपनी इस आईपीओ के जरिए 52.56 करोड रुपए जुटाना चाहती है और कंपनी 29.2 लाख नए शेयर जारी करेगी. आपको बता दे की इस आईपीओ में ऑफर फॉर सेल के तहत कोई पेशकश नहीं होगी.

    Sahaj solar IPO Price

    सहज सोलर आईपीओ का प्राइस बैंड171 रुपए से 180 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है. आईपीओ का लॉट साइज 800 शेयर का है. खुदरा निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम 144,000 रूपये का निवेश करना होगा। वहीं गैर संस्थागत निवेशकों के लिए कम से कम लॉट साइज दो लॉट का है, जिसके लिए उन्हें 288,000 रुपए का निवेश करना होगा।

    RVNL Share Price Target: RVNL ने दिल्ली मेट्रो के साथ किया समझौता, शुक्रवार को रखे नजर, मिल सकता है जबरदस्त रिटर्न

    Sahaj solar IPO Allotment

    सहज सोलर आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों को शेयर मंगलवार, 16 जुलाई, 2024 को अलॉट किए जाएंगे। वहीं जो निवेशक इस आईपीओ का हिस्सा नहीं बन पाए हैं उन्हें गुरुवार, 18 जुलाई, 2024 को रिफंड दिया जाएगा।

    कुंवरजी फिनस्टॉक प्राइवेट लिमिटेड सहज सोलर आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि केफिन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार है।

    Sahaj solar IPO Listing

    सहज सोलर आईपीओ की लिस्टिंग NSE और SME  पर शुक्रवार 19 जुलाई 2024 को होगी। प्रमित भरतकुमार ब्रह्मभट्ट, वर्ना प्रमित ब्रह्मभट्ट और मनन भरतकुमार ब्रह्मभट्ट कंपनी के प्रमोटर हैं।

    कुल ऑफर का 50% हिस्सा योग्य संस्थागत खरीदारों के लिए, 35% हिस्सा रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए और बाकी का 15% हिस्सा गैर संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित किया गया है।

    Effwa Infra And Research IPO: पहले ही दिन पैसा हो सकता है डबल, जाने क्या है GMP?

    Sahaj solar IPO GMP

    इन्वेस्टर गेन के रिपोर्ट के अनुसार Sahaj solar IPO GMP आज 0 रुपए पर है। इस हिसाब से आईपीओ की लिस्टिंग 180 रुपए पर हो सकती है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि किसी भी कंपनी की जीएमपी लिस्टिंग तक घट या बढ़ सकती है.

    Sahaj solar Ltd के बारे में

    सहज सोलर लिमिटेड कंपनी की शुरुआत 2010 में हुई थी. यह कंपनी अक्षय ऊर्जा समाधान प्रदान करती है. यह कंपनी मुख्य रूप से तीन क्षेत्र में कार्य करती है- पीवी माड्यूल निर्माण करती है. सौर जल पंपिंग प्रणालियों का प्रावधान और अखिल भारतीय ग्राहकों और ईपीसी सेवाएं प्रदान करती है.

    कंपनी आईपीओ से जुटाए गए फंड का उपयोग कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों को पूरा करने के लिए करेगी।

    डिस्क्लेमर

    bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें.

  • Effwa Infra And Research IPO: पहले ही दिन पैसा हो सकता है डबल, जाने क्या है GMP?

    Effwa Infra And Research IPO: पहले ही दिन पैसा हो सकता है डबल, जाने क्या है GMP?

    Effwa Infra And Research IPO: एफ्वा इंफ्रा एंड रिसर्च लिमिटेड कंपनी का आईपीओ 5 जुलाई 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 9 जुलाई 2024 को बंद होगा। आज हम इस आर्टिकल में Effwa Infra And Research IPO GMP, Date, Price, Allotment, Listing आदि के बारे में जानेंगे।

    Effwa Infra And Research IPO Review

    एफ्वा इंफ्रा एंड रिसर्च आईपीओ शुक्रवार, 5 जुलाई, 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और निवेशक इस आईपीओ में मंगलवार, 9 जुलाई, 2024 तक निवेश कर सकते हैं। एफ्वा इंफ्रा एंड रिसर्च लिमिटेड इस आईपीओ के ज़रीए 51.27 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। आपको बता दे कि यह एक बुक बिल्ट इश्यू है।

    एफ्वा इंफ्रा एंड रिसर्च कंपनी इस आईपीओ में 43.60 करोड रुपए के 53.17 लाख नए शेयर जारी करेगी। और 7.68 करोड़ रुपए के 9.36 लाख शेयरों को ऑफर फॉर सेल के तहत जारी किया जाएगा।

    Effwa Infra And Research IPO Price

    एफ्वा इंफ्रा एंड रिसर्च आईपीओ का प्राइस बैंड 78 रुपए से 82 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ का लाॅट साइज 1600 शेयर का है। खुदरा निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम 131,200 रुपए का निवेश करना होगा। वहीं गैर संस्थागत निवेशकों के लिए कम से कम लाॅट साइज दो लाॅट का है, जिसके लिए उन्हें 262,400 रुपए का निवेश करना होगा।

    Ganesh Green Bharat IPO में निवेश करने से पहले जाने ये जरूरी बातें!

    Effwa Infra And Research IPO Allotment

    एफ्वा इंफ्रा एंड रिसर्च आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों को शेयर बुधवार, 10 जुलाई, 2024 को अलॉट किए जाएंगे। वहीं जो लोग इस आईपीओ का हिस्सा नहीं बन पाए हैं उन्हें गुरुवार, 11 जुलाई, 2024 को रिफंड दिया जाएगा।

    श्रेणी शेयर्स लिमिटेड एफ्वा इंफ्रा एंड रिसर्च आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार है। एफ्वा इंफ्रा एंड रिसर्च आईपीओ के लिए मार्केट मेकर रिखव सिक्योरिटीज है।

    Effwa Infra And Research IPO Listing

    एफ्वा इंफ्रा एंड रिसर्च आईपीओ की लिस्टिंग एनएसई और एसएमई पर शुक्रवार, 12 जुलाई, 2024 को होगी। एफ्वा इंफ्रा एंड रिसर्च आईपीओ ने 4 जुलाई को एंकर निवेश को से 14.34 करोड़ रुपए जुटाए हैं। डॉ वर्षा सुभाष कमल और श्री सुभाष रामावतार कमल कंपनी के प्रमोटर है।

    Effwa Infra And Research IPO GMP

    इन्वेस्टर गेन के रिपोर्ट के अनुसार Effwa Infra And Research IPO GMP आज 115 रुपए पर है। यानी कि निवेशकों को पहले ही दिन 140% का मुनाफा हो सकता है। इस हिसाब से आईपीओ की लिस्टिंग 197 रुपए पर हो सकती है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि किसी भी कंपनी की जीएमपी लिस्टिंग तक घट या बढ़ सकती है.

    Ambey Laboratories IPO: केमिकल्स बनाने वाली कंपनी का आ गया आईपीओ, जाने GMP सहित पूरी डिटेल्स!

    Effwa Infra And Research Ltd के बारे में

    एफ्वा इंफ्रा एंड रिसर्च लिमिटेड की शुरुआत 2014 में हुई थी। यह कंपनी जल प्रदूषण नियंत्रण के क्षेत्र में इंजीनियरिंग, परामर्श, खरीद, निर्माण और एकीकृत परियोजना प्रबंधन सेवाएं प्रदान करती है। जिसमें अपशिष्ट जल और अपशिष्ट उपचार निपटान, खतरनाक अपशिष्ट प्रबंधन और जल उपचार संयंत्र शामिल है।

    वाटर मैनेजमेंट सिस्टम के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर में प्रोजेक्ट का डिजाइन, कंस्ट्रक्शन, कच्चे माल के खरीद, जिसमें पंप हाउस सहित कुओं की स्थापना, पाइपलाइनो का बिछाना, इलेक्ट्रो मैकेनिकल कार्य, परियोजनाओं के चालू होने तक समग्र परियोजना प्रबंधन शामिल है।

    एफ्वा इंफ्रा एंड रिसर्च आईपीओ का उद्देश्य

    कंपनी आईपीओ से जुटाए गए फंड का उपयोग कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए,ऑफिस के उपकरण खरीद के लिए, कंपनी के पूंजीगत व्यय आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्य को पूरा करने के लिए करेगी।

    कुल ऑफर का 50% हिस्सा योग्य संस्थागत खरीदारों के लिए, 35% हिस्सा रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए और बाकी का 15% हिस्सा गैर संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित किया गया है।

    डिस्क्लेमर

    bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें.

  • Ganesh Green Bharat IPO में निवेश करने से पहले जाने ये जरूरी बातें!

    Ganesh Green Bharat IPO में निवेश करने से पहले जाने ये जरूरी बातें!

    Ganesh Green Bharat IPO: एनर्जी सेक्टर से जुड़ी गणेश ग्रीन भारत कंपनी का आईपीओ 5 जुलाई को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 9 जुलाई को बंद होगा। आपको बता दे कि आज हम इस आर्टिकल में Ganesh Green Bharat IPO GMP, Date, Price, Allotment, Listing आदि के बारे में जानेंगे।

    Ganesh Green Bharat IPO Review

    इलेक्ट्रिकल कांट्रैक्टिंग सर्विसेज कंपनी गणेश ग्रीन भारत का आईपीओ शुक्रवार, 5 जुलाई, 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और निवेशक इस आईपीओ में मंगलवार, 9 जुलाई, 2024 तक निवेश कर सकते हैं। गणेश ग्रीन भारत कंपनी इस आईपीओ के जरिए 125.23 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। यह कंपनी आईपीओ में 65.91 लाख नए शेयर जारी करेगी।

    Ganesh Green Bharat IPO Price

    गणेश ग्रीन भारत आईपीओ का प्राइस बैंड 181 रुपए से 190 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ का लाॅट साइज 600 शेयर का है। खुदरा निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम 114,000 रुपए का निवेश करना होगा। वहीं गैर संस्थागत निवेशकों के लिए कम से कम लाॅट साइज दो लाॅट का है। इसके लिए निवेशकों को 228,000 रुपए का निवेश करना होगा।

    Ganesh Green Bharat IPO Allotment

    गणेश ग्रीन भारत आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों को शेयर बुधवार 10 जुलाई 2024 को अलॉट किए जाएंगे। वही जो भी निवेशक इस आईपीओ का हिस्सा नहीं बन पाए हैं उन्हें गुरुवार, 11 जुलाई, 2024 को रिफंड दिया जाएगा।

    हेम सिक्योरिटीज लिमिटेड गणेश ग्रीन भारत आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि केफिन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार है। गणेश ग्रीन भारत आईपीओ के लिए मार्केट मेकर हेम फिनलीज है।

    Ambey Laboratories IPO: केमिकल्स बनाने वाली कंपनी का आ गया आईपीओ, जाने GMP सहित पूरी डिटेल्स!

    Ganesh Green Bharat IPO Listing

    गणेश ग्रीन भारत आईपीओ की लिस्टिंग एनएसई और एसएमई पर शुक्रवार, 12 जुलाई, 2024 को होगी। गणेश ग्रीन भारत आईपीओ में ऑफर फॉर सेल के तहत कोई बिक्री नहीं होगी। गणेश ग्रीन भारत के शेयरों की फेस वैल्यू ₹10 प्रति शेयर तय की गई है।

    गणेश ग्रीन भारत कंपनी के प्रमोटर

    केतनभाई नरसिंहभाई पटेल, राजेंद्रकुमार नरसिंहभाई पटेल, नीरवकुमार सुरेशभाई पटेल और शिल्पाबेन केतनभाई पटेल कंपनी के प्रमोटर है।

    कुल ऑफर का 50% हिस्सा योग्य संस्थागत खरीदारों के लिए, 35% हिस्सा रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए और बाकी का 15% हिस्सा गैर संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित किया गया है।

    Ganesh Green Bharat IPO GMP

    इन्वेस्टर गेन के रिपोर्ट के अनुसार Ganesh Green Bharat IPO GMP आज 210 रुपए पर है। यानी कि निवेशकों को पहले ही दिन 110% का मुनाफा हो सकता है। इस हिसाब से आईपीओ की लिस्टिंग 400 रुपए पर हो सकती है।

    Bansal Wire IPO: वायर बनाने वाली कंपनी का आ गया आईपीओ, जाने सब कुछ!

    Ganesh Green Bharat Ltd के बारे में

    गणेश ग्रीन भारत लिमिटेड कंपनी की शुरुआत अप्रैल 2016 में हुई थी। यह एक इलेक्ट्रिक कांट्रैक्टिंग सेवा कंपनी है। यह सौय पीवी माड्यूल मैन्युफैक्चरर, विद्युत ठेका सेवाओं और जलापूर्ति योजना परियोजनाओं पर काम करती है। आपको बता दे की कंपनी सौभाग्य योजना, कुसुम योजना और सौर सुजला योजना कुछ सरकारी पहल है जिनके तहत गणेश ग्रीन भारत लिमिटेड ने सफलतापूर्वक परियोजनाएं पूरी की है।

    कंपनी हर घर जल और मुख्यमंत्री निश्चय गुणवत्ता प्रभावित योजना जैसी जल आपूर्ति परियोजनाओं को डिजाइन, निर्माण, स्थापित, संचालित और रख रखाव भी करती है।

    कंपनी आईपीएस से जुटाए गए फंड का उपयोग सामान्य बिजनेस ऑब्जेक्टिव, वर्किंग कैपिटल जरूरतों, कारखाने में नए इक्विपमेंट और मशीनरी की स्थापना के लिए कैपिटल एक्सपेंडिचर और कुछ मौजूद बाॅरोइंग के पूर्ण या आशिक री-पेमेंट के लिए करेगी।

    डिस्क्लेमर

    bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें.
  • Ambey Laboratories IPO: केमिकल्स बनाने वाली कंपनी का आ गया आईपीओ, जाने GMP सहित पूरी डिटेल्स!

    Ambey Laboratories IPO: केमिकल्स बनाने वाली कंपनी का आ गया आईपीओ, जाने GMP सहित पूरी डिटेल्स!

    Ambey Laboratories IPO: कृषि रसायन बनाने वाली अम्बे लैबोरेटरीज का आईपीओ 4 जुलाई, 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और निवेशक इस आईपीओ में 8 जुलाई, 2024 तक निवेश कर सकते हैं. आज हम इस आर्टिकल में Ambey Laboratories IPO GMP, Price, Allotment, Listing आदि के बारे में जानेंगे.

    Ambey Laboratories IPO Review

    अगर आप भी किसी आईपीओ में निवेश करना चाहते हैं तो आपको बता दे की अम्बे लैबोरेटरीज अपना आईपीओ लेकर आ रही है. अम्बे लैबोरेटरीज लिमिटेड कंपनी का आईपीओ गुरुवार, 4 जुलाई, 2024 को सदस्यता के लिए खुलेगा और निवेशक इस आईपीओ में सोमवार, 8 जुलाई, 2024 तक निवेश कर सकते हैं. कंपनी इस आईपीओ के जरिए 44.68 करोड रुपए जुटाना चाहती है.

    अम्बे लैबोरेटरीज कंपनी इस आईपीओ के जरिए 42.55 करोड रुपए के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी करेगी. इसके अलावा 2.12 करोड रुपए के शेयरों को ऑफर फॉर सेल के तहत जारी किया जाएगा.

    Ambey Laboratories IPO Price

    अम्बे लैबोरेटरीज आईपीओ का प्राइस बैंड 65 रूपये से 68 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है. आईपीओ का लोट साइज 2000 शेयर का है. खुदरा निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम 136,000 रूपये का निवेश करना होगा। वहीं गैर संस्थागत निवेशकों के लिए कम से कम लॉट साइज दो लॉट का है, जिसके लिए उन्हें 272,000 रुपये का निवेश करना होगा।

    Ambey Laboratories IPO Allotment

    अम्बे लैबोरेटरीज आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों को शेयर मंगलवार, 9 जुलाई, 2024 को अलॉट किए जाएंगे। फास्ट ट्रैक फिनसेक प्राइवेट लिमिटेड अम्बे लैबोरेटरीज आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है. जबकि लिंक इन टाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार है. अम्बे लैबोरेटरीज आईपीओ के लिए मार्केट मेकर निकुंज स्टॉक ब्रोकर है.

    Bansal Wire IPO: वायर बनाने वाली कंपनी का आ गया आईपीओ, जाने सब कुछ!

    Ambey Laboratories IPO Listing

    अम्बे लैबोरेटरीज आईपीओ की लिस्टिंग NSE और SME  पर गुरुवार, 11 जुलाई, 2024 को होगी। अर्चित गुप्ता, अर्पित गुप्ता, सरीना गुप्ता और ऋषिदा गुप्ता कंपनी के प्रमोटर है. अम्बे लैबोरेटरीज आईपीओ ने आज 3 जुलाई को एंकर निवेशको से 12.73 करोड रुपए जुटाए है. अम्बे लैबोरेटरीज के शेयरों की फेस वैल्यू ₹10 प्रति शेयर तय की गई है.

    Ambey Laboratories IPO GMP

    इन्वेस्टर गेन के रिपोर्ट के अनुसार Ambey Laboratories IPO GMP आज 27 रुपए पर है। यानी कि निवेशकों को पहले ही दिन 39% का मुनाफा हो सकता है। इस हिसाब से आईपीओ की लिस्टिंग 95 रुपए पर हो सकती है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि किसी भी कंपनी की जीएमपी लिस्टिंग तक घट या बढ़ सकती है.

    Ambey Laboratories LTD के बारे में

    अम्बे लैबोरेटरीज लिमिटेड कंपनी की शुरुआत 1985 में हुई थी यह कंपनी फसल सुरक्षा के लिए कृषि रसायन उत्पाद बनाती है. यह कंपनी लगभग 4 दशकों से एग्रो केमिकल सेक्टर में काम कर रही है. कंपनी 2-4 डी  बेस्ट केमिकल्स बनती है और सप्लाई करती है.

    कंपनी वर्तमान में अपने ग्राहक आधार के लिए उत्पाद बनाती है, जिसमें एरोमेटिक रसायन प्राइवेट लिमिटेड, जेआर जिंदल इंफ्राप्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड और एससी फॉर्म्युलेटर कंपनी लिमिटेड जैसी बड़ी कंपनियां शामिल हैं. कंपनी की मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी राजस्थान में स्थित है.

    Emcure Pharma IPO: कमाई करने का मौका, आ गया है फार्मा कंपनी का आईपीओ

    अम्बे लैबोरेटरीज आईपीओ का उद्देश्य

    आईपीओ से जुटाए गए फंड का उपयोग कंपनी कारोबार की वर्किंग कैपिटल आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों को पूरा करने के लिए करेगी।

    कुल ऑफर का 50% हिस्सा योग्य संस्थागत खरीदारों के लिए, 35% हिस्सा रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए और बाकी का 15% हिस्सा गैर संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित किया गया है।

    डिस्क्लेमर

    bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें.

  • Emcure Pharma IPO: कमाई करने का मौका, आ गया है फार्मा कंपनी का आईपीओ

    Emcure Pharma IPO: कमाई करने का मौका, आ गया है फार्मा कंपनी का आईपीओ

    Emcure Pharma IPO: महाराष्ट्र की फार्मास्यूटिकल कंपनी को मार्केट रेगुलेटर सेबी से आईपीओ लाने की मंजूरी मिल गई है। कंपनी आईपीओ में 800 करोड़ रुपए के नए शेयर जारी करेगी और 1.14 करोड़ शेयर को ऑफर फॉर सेल के तहत जारी किया जाएगा।

    Emcure Pharma IPO Review

    बैन कैपिटल समर्थित फार्मा कंपनी एमक्योर फार्मा का आईपीओ अगले हफ़्ते आ रहा है। कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, एमक्योर फार्मा का आईपीओ 3 जुलाई, 2024 को सदस्यता के लिए खुलेगा और निवेशक इस आईपीओ में 5 जुलाई, 2024 तक निवेश कर सकते हैं।

    एंकर निवेशक एमक्योर आईपीओ में 2 जुलाई को बोली लगा सकते हैं। एमक्योर आईपीओ में 800 करोड़ रुपए के नए शेयर जारी किए जाएंगे और 1.14 करोड शेयर की बिक्री पेशकश शामिल है।

    सेबी ने 10 जुन को एमक्योर आईपीओ पर ऑब्जर्वेशन लेटर जारी किया है। किसी भी कंपनी के लिए आईपीओ लाने से पहले ऑब्जरवेशन लेटर हासिल करना जरूरी होता है। एमक्योर फार्मा ने 9 दिसंबर 2023 में सेबी के पास अपने आईपीओ के लिए कागजात दाखिल किए थे।

    Emcure Pharma IPO Price

    एमक्योर फार्मा आईपीओ का प्राइस बैंड 960 रुपए से 1008 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है. आईपीओ का लॉट  साइज 14 शेयर का है. खुदरा निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम 14112 रुपए का निवेश करना होगा।

    Emcure Pharma IPO Listing

    एमक्योर फार्मा आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों को शेयर सोमवार, 8 जुलाई,2024 को अलॉट किए जाएंगे। वहीं जो लोग इस आईपीओ का हिस्सा नहीं बन पाए हैं उन्हें मंगलवार, 9 जुलाई, 2024 को रिफंड कर दिया जाएगा। एमक्योर फार्मा आईपीओ की लिस्टिंग BSE और NSE पर 10 जुलाई 2024 को होगी।

    Emcure Pharma IPO GMP

    इन्वेस्टर गेन की रिपोर्ट के अनुसार एमक्योर फार्मा आईपीओ की जीएमपी ₹285 है। यानी कि निवेशकों को पहले ही दिन 28% का मुनाफा हो सकता है। इस हिसाब से आईपीओ की लिस्टिंग 1293 रुपए पर हो सकती है।

    Emcure Pharma IPO का रिजर्व हिस्सा

    कुल ऑफर का 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशंस बायर्स के लिए, 35% हिस्सा खुदरा निवेशकों के लिए और शेष 15% हिस्सा के संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित किया गया है। सतीश मेहता और सुनील मेहता कंपनी के प्रमोटर हैं।

    IRFC Share Price Target: आई आरएफसी शेयर का भविष्य लक्ष्य क्या है?

    Emcure Pharma Ltd के बारे में

    एमक्योर फार्मा लिमिटेड की शुरुआत 1981 में हुई थी. यह एक फार्मास्यूटिकल कंपनी है जो की चिकित्सा क्षेत्र में फार्मास्यूटिकल प्रोडक्ट्स की एक विस्तृत श्रृंखला के विकास, निर्माण और ग्लोबल मार्केटिंग में लगी हुई है. एमक्योर फार्मास्यूटिकल कि भारत में 13 मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी है जो दवा और बायो फार्मास्यूटिकल उत्पादों का उत्पादन करती है जिनमें गोलियां, तरल पदार्थ ,इंजेक्शन और जटिल सामग्री शामिल है. 

    कंपनी आईपीओ से जुटाए गए फंड का उपयोग बकाया उधार चुकाने के लिए और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों को पूरा करने के लिए करेगी।

    डिस्क्लेमर

    bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें.