Tag: trading

  • HG Infra Share Price Target: 1 महीने में मिलेगा दमदार रिटर्न

    HG Infra Share Price Target: 1 महीने में मिलेगा दमदार रिटर्न

    HG Infra Share price Target: मार्केट एक्सपर्ट में एचजी इंफ्रा के स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह दी है। एक्सपर्ट का कहना है कि अगले एक महीने में यह स्टॉक बंपर रिटर्न देने वाला है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

    HG Infra News In Hindi

    लगातार कुछ दिनों से शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है। इसी गिरावट का फायदा उठाते हुए मार्केट एक्सपर्ट ने एचजी इंफ्रा के स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह दी है। बाजार में इस समय वोलैटिलिटी काफी हाई है तो ऐसे में एक्सिस डायरेक्ट ने अगले 30 दिनों के लिए इस कंस्ट्रक्शन कंपनी के स्टॉक को चुना है।

    एचजी इंफ्रा स्टॉक के फंडामेंटल्स काफी मजबूत है। इस कंस्ट्रक्शन कंपनी का मार्केट कैप 9,598 करोड रुपए हैं और डिविडेंड यील्ड 0.01% है। एचजी इंफ्रा के स्टॉक में 74.53% प्रमोटर्स की हिस्सेदारी है। इसके अलावा 11.30% रिटेल निवेशकों की और 9.3 प्रतिशत म्युचुअल फंड्स की हिस्सेदारी है।

    HPCL Share Price Target: अगले 1 महीने में दमदार रिटर्न देगा, ये Oil PSU Stock

    HG Infra Share Price Target

    मार्केट एक्सपर्ट ने एचजी इंफ्रा के स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह दी है। इस सिविल कंस्ट्रक्शन कंपनी के लिए ब्रोकरेज हाउस में 1720 रुपए का टारगेट प्राइस बताया है। स्टॉक में गिरावट आने पर 1470 रुपए का स्टॉप लॉस रखना है।

    HG Infra Share Price

    एचजी इंफ्रा का शेयर आज 8.65 अंक या 0.53% की गिरावट के साथ 1616 रुपए पर कारोबार कर रहा है। एचजी इंफ्रा का 52 वीक हाई 1879 रुपए और 52 वीक को 805.90 रुपए रहा है।

    HG Infra Share Price History

    HG Infra के स्टॉक ने पिछले हफ्ते 3% से ज्यादा का रिटर्न दिया है। पिछले एक साल में 69%, 3 साल में 169 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। अगर इसके पिछले 5 सालों के परफॉर्मेंस देखी जाए तो स्टॉक ने पिछले 5 साल में 607.49% का रिटर्न दिया है। वहीं पिछले महीने एचजी इंफ्रा के स्टॉक में 8% की गिरावट देखने को मिली है। मार्केट एक्सपर्ट ने कहा है कि यह शेयर लॉन्ग टर्म के लिए सबसे बेस्ट स्टॉक है।

    Balrampur Chini Share Price Target: 2-3 दिन में झमाझम बरसेगा पैसा, मोतीलाल ओसवाल ने बताया टारगेट प्राइस

    HG Infra के बारे में

    एचडी इंफ्रा इंजीनियरिंग लिमिटेड एक इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कंपनी है। यह कंपनी सड़कों, राजमार्गों, पुलों, फ्लाईओवरों के मेंटेनेंस और अन्य इंफ्रास्ट्रक्चर के कॉन्ट्रैक्ट का काम करती है। इसके अलावा यह कंपनी कंस्ट्रक्शन का काम भी करती है।

    Disclaimer

    Bharat Times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

  • Balrampur Chini Share Price Target: 2-3 दिन में झमाझम बरसेगा पैसा, मोतीलाल ओसवाल ने बताया टारगेट प्राइस

    Balrampur Chini Share Price Target: 2-3 दिन में झमाझम बरसेगा पैसा, मोतीलाल ओसवाल ने बताया टारगेट प्राइस

    Balrampur Chini Share Price Target: मोतीलाल ओसवाल ने शुगर सेक्टर की कंपनी बलरामपुर चीनी के स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह दी है। ब्रोकरेज ने कहा है कि यह स्टॉक अगले दो से तीन दिनों में निवेशकों को जबरदस्त मुनाफा देगा।

    Balrampur Chini News In hindi

    लगातार कुछ दिनों से बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है और आज भी बाजार की शुरुआत कमजोर हुई है। इस गिरावट के बीच मार्केट एक्सपर्ट मोतीलाल ओसवाल ने बलरामपुर चीनी के स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह दी है।

    बलरामपुर चीनी के फंडामेंटल्स ठीक-ठाक है। बलरामपुर चीनी का मार्केट कैप 9,933 करोड़ रुपए हैं और डिविडेंड यील्ड 0.61% है। मार्केट एक्सपर्ट ने बलरामपुर चीनी के स्टॉक में 71% बाय रेटिंग दी है।

    बलरामपुर चीनी के स्टॉक में 42.90% प्रमोटर्स की हिस्सेदारी है। 22.34% रिटेल और अन्य निवेशकों की, 20.64% म्युचुअल फंड्स की हिस्सेदारी है।

    Balrampur Chini Share Price Target

    ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने बलरामपुर चीनी के स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह दी है। मार्केट एक्सपर्ट ने बलरामपुर चीनी के स्टॉक के लिए 520 रुपए का टारगेट प्राइस बताया है। आज यह शेयर 493 रुपए पर कारोबार कर रहा है। मौजूदा भाव से शेयर में 5-6% की बढ़त देखने को मिल सकती है। मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि यह स्टॉक अगले 2-3 दिनों में निवेशकों को बंपर रिटर्न देगा।

    Lupine Share Price Target: ₹2400 के पार जाएगा ये फार्मा स्टॉक, होगा जबरदस्त मुनाफा

    Balrampur Chini Share Price

    बलरामपुर चीनी का स्टॉक आज 1.10 अंक या 0.5% की बढ़त के साथ 493.25 रुपए पर कारोबार कर रहा है। बलरामपुर चीनी का 52 वीक हाई 499.75 रुपए है जो कि इसने आज 8 अगस्त को बनाया है और 52 वीक लो 343.50 रुपए है।

    B9alrampur Chini Share Price History

    बलरामपुर चीनी के स्टॉक ने इस साल अब तक 20% का रिटर्न दिया है। वहीं पिछले 6 महीने में स्टॉक में 26%, 3 महीने में 30% और 1 महीने में 16% का रिटर्न दिया है। वहीं पिछले हफ्ते लगभग 2%, पिछले 1 साल में 22% और 3 साल में लगभग 38% का रिटर्न दिया है। अगर इसके पिछले 5 सालों के परफॉर्मेंस देखी जाए तो इसने 285.51% का शानदार रिटर्न दिया है।

    FAQ

    क्या बलरामपुर चीनी खरीदने के लिए एक अच्छा शेयर है?

    मार्केट एक्सपर्ट के द्वारा बलरामपुर चीनी के स्टॉक के लिए 71% बाय रेटिंग दी गई है। मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि यह शेयर लॉन्ग टर्म के लिए बेस्ट स्टॉक है।

    Motherson Sumi Wiring Share Price: मोतीलाल ओसवाल ने कहा खरीद ले ये स्टॉक, देगा बंपर रिटर्न

  • Lupine Share Price Target: ₹2400 के पार जाएगा ये फार्मा स्टॉक, होगा जबरदस्त मुनाफा

    Lupine Share Price Target: ₹2400 के पार जाएगा ये फार्मा स्टॉक, होगा जबरदस्त मुनाफा

    Lupine Share Price Target: मार्केट एक्सपर्ट कुलश ने इस फार्मा स्टॉक मे बाय करने की सलाह दी है। मार्केट एक्सपर्ट ने कहा है कि यह स्टॉक अगले 1 साल में शानदार रिटर्न देगा। आइए इसके टारगेट प्राइस के बारे में जानते हैं।

    Lupine News In hindi

    देश की सबसे बड़ी दवा बनाने वाली कंपनी लूपिन ने साल 2024-25 की पहली तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। कंपनी ने तिमाही में 77% की बढ़त के साथ कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 801 करोड़ रुपए दर्ज किया है।

    लूपिन के फंडामेंटल्स ठीक-ठाक है। इस दवा बनाने वाली कंपनी लूपिन का मार्केट कैप 86,951 करोड़ रुपए है और डिविडेंड 0.42% है।

    लूपिन के स्टॉक में 40.98% प्रमोटर्स की हिस्सेदारी है। इसके अलावा 19.32% विदेशी निवेशकों की, 16.23% म्युचुअल फंड्स की और 6.92% रिटेल निवेशकों की हिस्सेदारी है।

    Lupine Share Price Target

    मार्केट एक्सपर्ट कुलश ने लूपिन के स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह दी है। मार्केट एक्सपर्ट ने लूपिन के स्टॉक के लिए ₹2400 का टारगेट प्राइस बताया है। इनका कहना है कि यह फार्मा स्टॉक अगले 1 साल में शानदार रिटर्न दे सकता है।

    Motherson Sumi Wiring Share Price: मोतीलाल ओसवाल ने कहा खरीद ले ये स्टॉक, देगा बंपर रिटर्न

    Lupine Share Price

    लूपिन का शेयर आज लगभग 1% की बढ़त के साथ 2,011 रुपए पर कारोबार कर रहा है। लूपिन का 52 वीक हाई 2,029.95 रुपए और 52 वीक लो 1,064.10 रुपए रहा है।

    Lupine Share Price History

    लूपिन के स्टॉक ने पिछले हफ्ते लगभग 6% का रिटर्न दिया है। इस फार्मा स्टॉक ने पिछले 1 महीने में 13%, 1 साल में 85.84% का रिटर्न दिया है। वहीं अगर इसके पिछले 5 सालों के परफॉर्मेंस देखी जाए तो इसमें 153.81% का शानदार रिटर्न दिया है।

    Lupine के बारे में

    लूपिन लिमिटेड देश की सबसे बड़ी दवा कंपनी है। यह वैश्विक स्तर पर राजस्व के हिसाब से सबसे बड़ी जेनेटिक दवा कंपनियों में से एक है। कंपनी मुख्य रूप से बाल चिकित्सक, हृदय रोग, एंटी इंफेक्टिव, मधुमेह, अस्थमा और एंटी ट्यूबरकुलोसिस की दवा बनती है।

    Aesthetik Engineers IPO: 8 तारीख को खुलेगा 26 करोड़ रुपए का आईपीओ, जानें GMP सहित पूरी डिटेल्स

    Disclaimer

    Bharat Times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर में।

  • Motherson Sumi Wiring Share Price: मोतीलाल ओसवाल ने कहा खरीद ले ये स्टॉक, देगा बंपर रिटर्न

    Motherson Sumi Wiring Share Price: मोतीलाल ओसवाल ने कहा खरीद ले ये स्टॉक, देगा बंपर रिटर्न

    Motherson Sumi Wiring Share Price: मार्केट एक्सपर्ट मोतीलाल ओसवाल ने मदसन सुमी वायरिंग के स्टॉक को बाय करने की सलाह दी है। मार्केट एक्सपर्ट ने बताया है कि आने वाले समय में यह स्टाॅक शानदार रिटर्न देगा। आइए इसके टारगेट प्राइस के बारे में जानते हैं।

    Motherson Sumi Wiring News in Hindi

    मदरसन सुमी वायरिंग का स्टॉक आज 1.50% की बढ़त के साथ बंद हुआ है। मार्केट एक्सपर्ट मोतीलाल ओसवाल ने बाजार के उतार-चढ़ाव के बीच ऑटो कॉम्पोनेंट्स बनाने वाली कंपनी मदरसन सुमी वायरिंग के स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह दी है। ब्रोकरेज हाउस ने कहा है कि यह स्टॉक आने वाले समय में शानदार रिटर्न देगा।

    मदरसन सुमी वायरिंग कंपनी के फंडामेंटल्स काफी मजबूत है। कंपनी का मार्केट के 32,274 करोड़ रुपए हैं और डिविडेंड यील्ड  1.10% है। मदरसन सुमी वायरिंग कंपनी के स्टॉक में 61.73% प्रमोटर्स की हिस्सेदारी है। इसके अलावा 14.08% म्युचुअल फंड्स की, 11.27% रिटेल निवेशकों की और 10.78% विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी है।

    Motherson Sumi Wiring Share Price Target

    मार्केट एक्सपर्ट ने मदरसन सुमी वायरिंग के स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह दी है। मोतीलाल ओसवाल ने मदरसन सुमी वायरिंग स्टॉक के लिए ₹80 का टारगेट प्राइस बताया है। आज यह स्टॉक ₹70 पर बंद हुआ है। मौजूदा भाव से स्टॉक में 12% की तेजी देखने को मिल सकती है।

    Bharti Airtel Share Price: रॉकेट बनने को तैयार है ये स्टॉक

    Motherson Sumi Wiring Share Price

    मदरसन सुमी वायरिंग का शेयर आज 1.04 अंक या 1.48% की बढ़त के साथ 71.10 रुपए पर बंद हुआ है। मदरसन सुमी वायरिंग का 52 वीक हाई ₹80 और 52 वीक लो 57 रुपए है।

    Motherson Sumi Wiring Share Price History

    मदरसन सुमी वायरिंग कंपनी के स्टॉक ने पिछले 1 साल में 17.45% का रिटर्न दिया है। अगर पिछले 5 सालों की परफॉर्मेंस देखी जाए तो इसने लगभग 54% का रिटर्न दिया है। वहीं पिछले हफ्ते स्टॉक में 5% और पिछले महीने 2% की गिरावट देखने को मिली है।

    Motherson Sumi Wiring Ltd के बारे में

    मदरसन सुमी वायरिंग इंडिया लिमिटेड कंपनी ऑटो के क्षेत्र में कार्य करती है। कंपनी मुख्य रूप से ऑटोमोटिव पैरेंट इक्विपमेंई मैन्युफैक्चरर को कॉम्पोनेंट्स के निर्माण और बिक्री में लगी हुई है।

    HUL Share Price Target: 2-3 दिन में देगा शानदार रिटर्न, देखें टारगेट प्राइस!

    Disclaimer

    Bharat Times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

  • Unicommerce eSolutions IPO: आज से खुला है 227 करोड़ रुपए का आईपीओ, जाने पूरी डिटेल्स!

    Unicommerce eSolutions IPO: आज से खुला है 227 करोड़ रुपए का आईपीओ, जाने पूरी डिटेल्स!

    Unicommerce eSolutions IPO: यूनिकॉमर्स ई सॉल्यूशंस आईपीओ आज से सब्सक्रिप्शन के लिए खुला है और निवेशक इस आईपीओ में 8 अगस्त, 2024 तक निवेश कर सकते हैं। यूनिकॉमर्स ई सॉल्यूशंस आईपीओ का प्राइस बैंड भी तय कर दिया गया है। आइए हम unicommerce eSolutions IPO GMP, Date, Price, Allotment, Listing आदि के बारे में जानते हैं।

    Unicommerce eSolutions IPO Date

    यूनिकॉमर्स ई सॉल्यूशंस आईपीओ आज से यानी मंगलवार,6 अगस्त, 2024 को सदस्यता के लिए खुला है और गुरुवार, 8 अगस्त, 2024 को बंद होगा। यूनिकॉमर्स ई सॉल्यूशंस आईपीओ के जरिए कंपनी 276.57 करोड रुपए जुटाना चाहती है और इस आईपीओ के जरिए कंपनी 2.56 करोड़ नए शेयर जारी करेगी और यह शेयर ऑफर फॉर सेल के तहत जारी किए जाएंगे।

    Unicommerce eSolutions IPO Price

    यूनिकॉमर्स ई सॉल्यूशंस आईपीओ का प्राइस बैंड 102 रुपए से 108 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ का लाॅट साइज 138 शेयर का है। डिटेल निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम 14,904 रुपए का निवेश करना होगा।

    Firstcry IPO में निवेश करने से पहले जानें ये जरूरी बातें

    Unicommerce eSolutions IPO Allotment

    यूनिकॉमर्स ई सॉल्यूशंस आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों को शेयर शुक्रवार, 9 अगस्त, 2024 को अलॉट किया जाएंगे और सोमवार 12 अगस्त, 2024 को रिफंड दिया जाएगा।

    Unicommerce eSolutions IPO Listing

    यूनिकॉमर्स ई सॉल्यूशंस आईपीओ की लिस्टिंग मंगलवार, 13 अगस्त, 2024 को होगी और यह आईपीओ बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होगा।

    कंपनी के प्रमोटर

    एसवेक्टर लिमिटेड, स्टारफिश आई प्राइवेट लिमिटेड, कुणाल बहल और रोहित कुमार बंसल कंपनी के प्रमोटर है।

    आईआईएफएल सिक्योरिटीज लिमिटेड और CLSA इंडिया प्राइवेट लिमिटेड यूनिकॉमर्स ई सॉल्यूशंस आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर है। जबकि लिंक इन टाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड इश्यू का रजिस्ट्रार है।

    यूनिकॉमर्स इस सॉल्यूशंस आईपीओ ने 5 अगस्त को एंकर निवेशकों से 124.46 करोड़ रुपए जुटाए है।

    Unicommerce eSolutions IPO GMP

    इन्वेस्टर गेन की रिपोर्ट के अनुसार, यूनिकॉमर्स ई सॉल्यूशंस आईपीओ जीएमपी आज ₹25 पर है यानी कि निवेशकों को पहले ही दिन 23% का मुनाफा हो सकता है। इस हिसाब से आईपीओ की लिस्टिंग 133 रुपए पर हो सकती है।

    Dabur Share Price Target: लॉन्ग टर्म में बंपर रिटर्न देगा ये स्टॉक, जाने टारगेट प्राइस

    Unicommerce eSolutions LTD के बारे में

    यूनिकॉमर्स ई सॉल्यूशंस लिमिटेड कंपनी की स्थापना फरवरी 2012 में हुई थी। यह एक ई-कॉमर्स सक्षम सॉफ्टवेयर-एज-ए-सर्विस प्लेटफार्म है, जो ब्रांड, विक्रेताओं और लॉजिस्टिक्स प्रोवाइड्स के लिए ई-कॉमर्स ऑपरेशन मैनेज करता है। कंपनी व्यवसाययों को सॉफ्टवेयर प्रोडक्ट की एक रेंज ऑफर करती है जिसमें वह ई कॉमर्स ऑपरेशंस को मैनेज कर पाते हैं। इन प्रोडक्ट्स में एक वेयरहाउस और इन्वेंटरी मैनेजमेंट सिस्टम, एक मल्टी चैनल ऑर्डर मैनेजमेंट सिस्टम, एक ओमनी चैनल रिटेल मैनेजमेंट सिस्टम, मार्केट पैलेस के लिए एक सेलर मैनेजमेंट पैनल, लॉजिस्टिक्स ट्रैकिंग और कूरियर अलोकेशन के लिए पोस्ट ऑर्डर सर्विसेज और एक पेमेंट समाधान सिस्टम शामिल है।

    Disclaimer

    Bharat Times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

  • Piramal Pharma Share Price: गिरते बाजार में कहां लगाएं पैसा, जानें मार्केट एक्सपर्ट की राय

    Piramal Pharma Share Price: गिरते बाजार में कहां लगाएं पैसा, जानें मार्केट एक्सपर्ट की राय

    Piramal Pharma Share Price: आज शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। इसी गिरावट के बीच शॉर्ट टर्म के लिए मार्केट एक्सपर्ट ने Piramal Pharma को चुना है। आईए इसके टारगेट प्राइस के बारे में जानते हैं।

    Piramal Pharma News In hindi

    कारोबारी हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली है। निफ्टी 638 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। इसी बीच मार्केट एक्सपोर्ट ने शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए Piramal Pharma के स्टॉक को चुना है।

    Piramal Pharma का मार्केट कैप 23,095 करोड़ रुपए हैं और डिविडेंड यील्ड 0.06% है। इस फार्मा कंपनी में लगभग 35% हिस्सेदारी प्रमोटर की है। इसके अलावा 31.42% विदेशी निवेशकों की, 20.28% रिटेल निवेशकों की, और 10% म्युचुअल फंड्स की हिस्सेदारी है।

    Piramal Pharma Share Price Target (पीरामल फार्मा शेयर का भविष्य क्या है?)

    मार्केट एक्सपर्ट अंबरीश बालिगा ने शॉर्ट टर्म के लिए Piramal Pharma के स्टॉक को चुना है। मार्केट एक्सपर्ट में पिरामल फार्मा के स्टॉक के लिए 210 रुपए का टारगेट प्राइस बताया है। इस फार्मा कंपनी के जून तिमाही के नतीजे ठीक-ठाक रहे हैं। नतीजे के बाद Piramal Pharma स्टॉक में अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है। गिरावट वाले बाजार में खरीदारी करने का अच्छा मौका है।

    Dabur Share Price Target: लॉन्ग टर्म में बंपर रिटर्न देगा ये स्टॉक, जाने टारगेट प्राइस

    Piramal Pharma Share Price (पीरामल फार्मा शेयर प्राइस)

    पीरामल फार्मा का शेयर आज ₹5.25 या 3% की गिरावट के साथ 169 रुपए पर कारोबार कर रहा है। पिरामल फार्मा का 52 वीक हाई 177.20 रुपए और 52 वीक लो 87.50 रुपए रहा है।

    Piramal Pharma Share Price History

    पीरामल फार्मा के स्टॉक में पिछले हफ्ते लगभग 1%, पिछले 1 महीने में 7% और पिछले 1 साल में 62% का रिटर्न दिया है। अगर इसके पिछले 5 साल के परफॉर्मेंस देखी जाए तो इसमें 13 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है।

    Piramal Pharma Ltd के बारे में

    पिरामल फार्मा लिमिटेड पिरामल समूह की एक कंपनी है जो फ़ार्मास्यूटिकल्स, हेल्थकेयर, और लाइफ़ साइंसेज़ जैसे क्षेत्रों में काम करती है

    BANK OF BARODA share price , BANK OF BARODA RESULTS: 4458 करोड़ का जबरदस्त मुनाफा

    Disclaimer

    Bharat Times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपोर्ट की सलाह जरूर लें।

  • Firstcry IPO में निवेश करने से पहले जानें ये जरूरी बातें

    Firstcry IPO में निवेश करने से पहले जानें ये जरूरी बातें

    Firstcry IPO: फर्स्टक्राई आईपीओ 6 अगस्त 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 8 अगस्त 2024 को बंद होगा। फर्स्टक्राई आईपीओ का प्राइस बैंड भी तय कर दिया गया है। आईए जानते हैं कि इस आईपीओ में निवेश करें या नहीं?

    Firstcry IPO Date

    अगर आप भी किसी आईपीओ में निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं तो यह आपके काम की खबर है। क्योंकि, बच्चों के कपड़े बनाने वाली कंपनी अपना आईपीओ लेकर आ रही है।

    फर्स्टक्राइ आईपीओ मंगलवार, 6 अगस्त, 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और निवेशक इस आईपीओ में गुरुवार, 8 अगस्त, 2024 तक निवेश कर सकते हैं। ब्रेनबीज सॉल्यूशंस (Firstcry) आईपीओ के जरिए कंपनी 4193.73 करोड रुपए जुटाना चाहती है।

    फर्स्टक्राई कंपनी 1666 करोड़ रुपए के 3.58 करोड़ नए शेयर जारी करेगी और 2527.73 करोड़ रुपए के 5.44  करोड़ शेयर ऑफर फॉर सेल के तहत जारी किए जाएगा।

    Firstcry IPO Price

    ब्रेनबीज सॉल्यूशंस (फर्स्टक्राई) आईपीओ का प्राइस बैंड 440 रुपए से 465 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ का लाॅट साइज 32 शेयर का है। रीटेल निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम 14,880 रुपए का निवेश करना होगा।

    Dabur Share Price Target: लॉन्ग टर्म में बंपर रिटर्न देगा ये स्टॉक, जाने टारगेट प्राइस

    Firstcry IPO Allotment

    फर्स्टक्राइ आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों को शेयर शुक्रवार, 9 अगस्त, 2024 को अलॉट किए जाएंगे। वहीं जो निवेशक इस आईपीओ का हिस्सा नहीं बन पाए, उन्हें सोमवार, 12 अगस्त, 2024 को रिफंड दिया जाएगा।

    Firstcry IPO Listing

    फर्स्टक्राइ आईपीओ की लिस्टिंग बीएसई और एनएसई पर होगी। वहीं इसके लिस्टिंग की तारीख मंगलवार, 13 अगस्त, 2024 तय की गई है।

    Firstcry IPO GMP

    इन्वेस्टर गेन की रिपोर्ट के अनुसार फर्स्टक्राई आईपीओ जीएमपी आज ₹70 पर है। यानी कि निवेशकों को पहले ही दिन 15% का मुनाफा हो सकता है। इस हिसाब से आईपीओ की लिस्टिंग 535 रुपए पर हो सकती है।

    फर्स्टक्राई आईपीओ का रिजर्व हिस्सा

    कुल ऑफर का 75% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशंस बायर्स के लिए, 10% हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए और 15% हिस्सा गैर संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित किया गया है।

    CESC Share Price Target:CESC क्या काम करती है?

    आपकी जानकारी के लिए बता दे कि यह एक बुक बिल्ट इश्यू है और फर्स्टक्राई कंपनी के शेयरों की फेस वैल्यू ₹2 प्रति शेयर तय की गई है।

    Firstcry Ltd के बारे में

    फर्स्टक्राइ लिमिटेड कंपनी की स्थापना सन 2010 में हुई थी। यह कंपनी छोटे बच्चों के कपड़ों का ऑनलाइन माध्यम से बचने का व्यापार करती है। फर्स्टक्राइ कंपनी छोटे बच्चों, लेडीज कपड़े और 12 साल तक के बच्चों के लिए हर जरूरी चीज उपलब्ध कराती है। जिसमें परिधान, जूते, बेबी गियर, नर्सरी, डायपर, खिलौने, पर्सनल केयर आदि शामिल है।

    Disclaimer 

    Bharat Times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।