Tag: आज शेयर मार्केट गिरने का कारण क्या है

  • Aaj market girne ka karan: आज मार्केट गिरने का कारण क्या है?

    Aaj market girne ka karan: आज मार्केट गिरने का कारण क्या है?

    Aaj Market Girne ka Karan

    aaj market kyu gir rha hai: शेयर मार्केट जब भी कभी बड़े गेप से गिरता है तो इसके पीछे कोई ना कोई खास वजह होती है, ऐसा नहीं है की मार्केट आज पहली बार गिरा है ऐसे मौके बार-बार आते रहते हैं मार्केट गिरने का सबसे बड़ा कारण मार्केट में मुनाफा वसूली यानी शेयरों की बिकवाली माना जाता है.

    और ऐसा तब होता है जब इन्वेस्टर को लगता है की मार्केट आगे डाउन जा सकती है या जो शेयर हमने खरीदे हैं उनकी कीमत कम हो सकती है आज ही हमें अपने शेयर बेच कर जो प्रॉफिट है उसे निकाल लेना चाहिए।

    ऐसी स्थिति में म्युचुअल फंड, फॉरेन इन्वेस्टर या रिटेल इन्वेस्टर एक साथ लाखों करोड़ों की संख्या में शेयर्स के सेल ऑर्डर लगाते हैं सेल आर्डर लगाने से सभी शेयरों की प्राइस नीचे गिरने शुरू हो जाती है, इसी वजह से मार्केट एकदम नीचे गिर जाती है

    आज शेयर मार्केट गिरने का कारण क्या है?

    आने वाले थोड़े ही दिनों में केंद्र सरकार द्वारा बजट पेश किया जाएगा। बजट में किन -किन सेक्टर पर सरकार का ज्यादा फोकस रहेगा यही चर्चा चलती रहती है। जिन में खास तौर पर रेलवे सेक्टर, एनर्जी सेक्टर, डिफेंस सेक्टर, बैंकिंग सेक्टर आते हैं और बजट से पहले इन्वेस्टर को लगता है कि शायद बजट के बाद इन सेक्टर के शेयर्स में काफी उछाल आ सकता है इसलिए इन शेयरों में जमकर खरीदारी होती है, इसलिए बजट से पहले ही इन शेयरों की कीमत काफी ऊपर चली जाती है।

    लेकिन अगर इनमें से किसी सेक्टर पर सरकार ज्यादा बजट न रखें तो इनकी कीमत वापस नीचे भी गिर जाती है इसी डर के कारण इन्वेस्टर को लगता है कि अभी शेयर की प्राइस काफी ऊपर है तो अपना मुनाफा बजट से पहले ही निकाल लेना चाहिए इसी आशंका में बजट से थोड़े ही समय पहले मुनाफा वसूली होती है। और जब एक साथ बहुत सारे इन्वेस्टर  अपने शेयर बेचना शुरू करते हैं तो मार्केट में अचानक गिरावट आना लाजमी है।

    शेयर मार्केट से रोजाना कमाई कैसे करें? (share market se roj paise kaise kamaye)

    Aaj market girne ka Karan

    साल 2024 में मार्केट के एकदम से ऊपर उठने का और एकदम से नीचे गिरने का रिकॉर्ड 3 जून और 4 जून को बना। इसकी वजह लोकसभा चुनाव 2024 के एग्जिट पोल और चुनाव परिणाम थे। चुनाव के एग्जिट पोल 2 जून को आए थे जिन में मोदी सरकार को पूर्ण बहुमत से शानदार जीत का अनुमान लगाया जा रहा था इससे इन्वेस्टर को उम्मीद थी की 10 सालों से चली आ रही नीतियां ही कायम रहेंगी और शेयर मार्केट में जो कंपनियां है उनका बिजनेस और ज्यादा ग्रोथ करेगा, जिससे सभी शेयरों के प्राइस काफी ऊपर जा सकते हैं

    इसी उम्मीद में 3 जून को शेयर मार्केट में जमकर खरीददारी हुई सभी इन्वेस्टर ने बाय ऑर्डर लगाये और खरीदारी की वजह से मार्केट एकदम से अपने नए शिखर पर पहुंच गया लगभग सभी शेयरों  के प्राइस 5 से लेकर 20 परसेंट तक बढ गए

    आज मार्केट गिरने का क्या कारण है?

    4 जून 2024 को वह दिन था जिस दिन लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम आने थे और सभी को उम्मीद थी कि मोदी सरकार तीसरी बार शानदार जीत हासिल करने जा रही है। लेकिन जैसे-जैसे गणना शुरू हुई परिणाम सामने आए हैं तो उससे लगा कि भाजपा सरकार शायद सरकार नहीं बना पाएगी और जो भी कोई अगली सरकार आएगी बिजनेस के मामले में शायद उसकी नीतियां कैसी हो क्या-क्या नए नियम लागू किए जाएं तो हो सकता है शेयर्स के प्राइस गिर जाए या शेयर मार्केट गिर जाए ।

    share market girne ka reason
    share market girne ka reason

    इसी आशंका में रिटेल इन्वेस्टर , म्युचुअल फंड, और फौरेन इन्वेस्टर ने अपना जो भी प्रॉफिट था बुक करना शुरू कर दिया,या जो भी शेयर होल्डिंग में थे वह कहीं नुकसान में ना चले जाएं इसलिए उन्हें बेचने शुरू कर दिए.उस दिन शेयर मार्केट में बहुत जबरदस्त बिकवाली हुई और एक दिन पहले मार्केट जितना ऊपर गया था उससे कहीं ज्यादा नीचे गिर गया।

    Share Market में कभी नहीं होगा नुकसान, बना लें ये नियम और पाएं तगड़ा रिटर्न

    शाम होते होते मत गणना पूरी हुई तो तस्वीर साफ हो गई कि मोदी सरकार को पूर्ण बहुमत तो नहीं मिला, लेकिन बीजेपी गठबंधन के साथ  तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है. इसी उम्मीद के साथ मार्केट में दोबारा खरीददारी शुरू हुई और अगले दो-तीन दिनों में मार्केट वापस अपने लेवल पर आना शुरू हो गई।

    शेयर मार्केट गिरने का कारण क्या है?| आज शेयर बाजार इतना क्यों गिरा?

    शेयर मार्केट में हमेशा तेजी नहीं रहती है जब कई दिन लगातार खरीददारी होती है तो शेयर मार्केट ऊपर जाती है सभी शेयरों के प्राइस बढ़ते हैं एक समय आता है जब इन्वेस्टर को लगता है अभी प्रॉफिट में चल रहे हैं तो हमें अपने शेयर बेच कर प्रॉफिट निकाल लेना चाहिए उस समय जब भी कोई म्युचुअल फंड या रिटेल इन्वेस्टर्स एक साथ अपने शेयर बेचते हैं तो शेयर मार्केट में गिरावट आ जाती है.

    आज शेयर मार्केट गिरने का कारण (Market girne ka Karan)

    जब ग्लोबल मार्केट यानी विदेशी बाजारों में किसी वजह से गिरावट आती है तो भी भारत की शेयर मार्केट गिरने के चांस बन जाते हैं.

    मार्केट गिरने के कारण (Aaj market girne ka Karan)

    • विदेशी बाजारों के शेयर मार्केट में गिरावट.
    • भारत की बड़ी मार्केट कैप वाली कंपनियों के कमजोर नतीजे आना, या उनके मुनाफे में कमी आना.
    • शेयर मार्केट जब अपने ऑल टाइम हाई पर चल रही हो तो इन्वेस्टर्स द्वारा मुनाफा वसूली या बिकवाली  करना.
    • आने वाले दिनों में मार्केट के नीचे गिरने की अफवाह या किसी भी तरह की आशंका बाजार में फैलना.
    • सरकार द्वारा किसी खास सेक्टर में टैक्स में बदलाव या टैक्स बढ़ोतरी या कोई ऐसा नियम जो कंपनी के बिजनेस प्रॉफिट को नुकसान पहुंचा सके.
    • बड़ी मार्केट वैल्यू वाले बैंकों पर किसी तरह का टैक्स या जुर्माना या उनके मुनाफे में कमी आना.
    • ऐसी कोई भी वजह जिससे इन्वेस्टर को लगे कि शायद यहां से शेयर्स के प्राइस नीचे जा सकते हैं या मार्केट नीचे गिर सकती है इसी अफवाह और इसी आशंका के कारण बिकवाली.

    market girne ka Karan today

    शेयर मार्केट गिरने के कारण यही होते हैं जिनकी वजह से मार्केट एकदम से गिर जाता है। जब मार्केट में खरीदारी और बिकवाली लगभग एक जेसी होती है तो मार्केट थोड़ा ऊपर थोड़ा नीचे जिस साइड वे भी कहा जाता है.

  • Tata Power Share Price: 1 साल में दिया 100% का रिटर्न, देखें टारगेट प्राइस

    Tata Power Share Price: 1 साल में दिया 100% का रिटर्न, देखें टारगेट प्राइस

    Tata Power Share Price: टाटा ग्रुप की दिग्गज कंपनी टाटा पावर ने शुक्रवार को निवेशकों को 5% का शानदार रिटर्न दिया है। शुक्रवार को यह स्टॉक 444 रुपए पर बंद हुआ है। इस दमदार मुनाफे को देखते हुए मार्केट एक्सपर्ट में टाटा पावर के स्टॉक को बाय करने की सलाह दी है।

    Tata Power News in Hindi

    टाटा ग्रुप के दिग्गज कंपनी टाटा पावर के शेयर में शुक्रवार को शानदार तेजी देखने को मिली है। यह स्टॉक 5% की बढ़त के साथ 444.70 रुपए पर बंद हुआ है। ऐसे में ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस UBS ने टाटा पावर के स्टॉक को बाय करने की सलाह दी है। मार्केट एक्सपर्ट कहना है कि टाटा मोटर्स का स्टॉक शेयर धारकों के बेल्थ डबल कर चुका है।

    टाटा पावर का मार्केट कैप 1,33,038 करोड़ रुपए है। वहीं इसकी डिविडेंड 0.48 प्रतिशत है। टाटा पावर का फंडामेंटल्स काफी मजबूत है। इसके इंडस्ट्री पीई और पीई रेश्यो एकदम परफेक्ट है। टाटा पावर के स्टॉक में 46.86% प्रमोटर की हिस्सेदारी है जो इसकी मजबूती को बताता है। इसके अलावा 27.82 प्रतिशत रिटेल इन्वेस्टर्स की और 9.51प्रतिशत विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी है।

    Tata Power Share Price Target

    UBS ने टाटा पावर स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह दी है। ब्रोकरेज हाउस ने टाटा पावर के स्टॉक के लिए 510 रुपए का टारगेट प्राइस बताया है। शुक्रवार को यह स्टॉक 444 रुपए पर बंद हुआ है। मौजूदा भाव से स्टॉक में 20% की तेजी देखने को मिल सकती है।

    HAL Share Price Target: 6000 के पार जाएगा यह स्टॉक, देखें टारगेट प्राइस

    Tata Power Share Price

    टाटा पावर का शेयर शुक्रवार को 21.35 अंक या 5% की बढ़त के साथ 444.70 रुपए पर बंद हुआ था। टाटा पावर का 52 वीक हाई 464 रुपए है जो कि इसमें शुक्रवार को बनाया था और 52 वीक लो 219 रुपए रहा है।

    Tata Power Share Price History

    टाटा पावर ने पिछले हफ्ते निवेशकों को 7%, 1 महीने में लगभग 3%, 1 साल में 100% और 3 साल में 262% का रिटर्न दिया है। वहीं अगर टाटा पावर स्टॉक के पिछले पांच साल की परफॉर्मेंस देखी जाए तो इसने निवेश को 613% का शानदार रिटर्न दिया है।

    SBI Life Insurance share price Target: एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस पर आया बड़ा अपडेट

    Tata Power Ltd के बारे में

    टाटा पावर कंपनी लिमिटेड भारतीय बिजली उत्पादन और विद्युत उत्पादन कंपनी है. यह टाटा समूह का एक हिस्सा है. टाटा पावर भारत की सबसे बड़ी एकीकृत बिजली कंपनियों में से एक है. इसकी स्थापित बिजली उत्पादन क्षमता 14707 मेगावाट है, जिसमें से 5847 मेगावाट हरित ऊर्जा स्रोत से है, बाकी बिजली थर्मल से आती है. टाटा पावर कंपनी पारंपरिक और गैनवीकरणीय ऊर्जा बिजली सेवाएं और सौर रूफटॉप, एव चार्जिंग स्टेशन और होम ऑटोमेशन सहित बिजली के हर क्षेत्र में काम करती है.

    डिस्क्लेमर

    bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें।

  • Trident Share Price Target: 5 साल में दिया 516% का रिटर्न, देख टारगेट प्राइस

    Trident Share Price Target: 5 साल में दिया 516% का रिटर्न, देख टारगेट प्राइस

    Trident Share Price Target: ट्राइडेंट ने पिछले 5 सालों में निवेशकों को 516% का शानदार रिटर्न दिया है। मार्केट एक्सपर्ट ने ट्राइडेंट के शेयर को बाय करने की सलाह दी है और इसके लिए टारगेट प्राइस भी बताया है।

    Trident News in Hindi

    ट्राइडेंट के स्टॉक ने लंबे समय में निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। आज 19 जुलाई को बाजार में मुनाफा वसूली देखने को मिली। बजट से पहले ही निवेशकों ने प्रॉफिट बुक कर लिया है। निफ्टी और सेंसेक्स दोनों लाल निशान में बंद हुए। तो इसी बीच मार्केट एक्सपर्ट ने ट्राइडेंट के स्टॉक को बाय करने की सलाह दी है। ट्राइडेंट का मार्केट कैप 19151 करोड रुपए हैं। ट्राइडेंट के स्टॉक में 73.29% प्रमोटर्स की हिस्सेदारी है. इसके अलावा 24.12% रिटेल निवेशकों की और 2.63% फॉरेन इंस्टीट्यूशंस के हिस्सेदारी है।

    Trident Share Price Target

    ट्राइडेंट के स्टॉक में आज 1% की गिरावट देखने को मिली।इसी बीच मार्केट एक्सपर्ट में स्टॉक को बाय करने की सलाह दी है। मार्केट एक्सपर्ट में ट्राइडेंट के स्टॉक के लिए पहला 49 रुपए और दूसरा 57 रुपए टारगेट प्राइस बताया है।

    Infosys Share Price Target: गिरते बाजार में रॉकेट बना शेयर, रखे नजर

    Trident Share Price

    ट्राइडेंट का शेयर आज 0.58 अंक या 1.54% की गिरावट के साथ 36.98 पर बंद हुआ है। ट्राइडेंट का 52 वीक हाई 52.90 रुपए और 52 वीक लो 31.7 रुपए रहा है। स्टॉक की डिविडेंड यील्ड 0.96% है।

    Trident Share Price History

    ट्राइडेंट ने पिछले 1 साल में 12%, 3 साल में लगभग 111% और 5 साल में 516% का रिटर्न दिया है। वहीं ट्राइडेंट के स्टॉक में एक हफ्ते में 2%, एक महीने में 5% की गिरावट देखने को मिली है।

    Trident Ltd के बारे में

    Trident Ltd एक भारतीय कंपनी है। जो कपड़ा, कागज, धागा और रसायन बनाने का काम करती है। यह कंपनी टेरी टॉवल का सबसे बड़ा निर्माता है और दुनिया के सबसे बड़े होम टैक्सटाइल निर्माताओं में से एक है।

    Chambal Fertilisers Share Price Target: कमाई करने का शानदार मौका, 522 रुपए पर जा सकता है चंबल फर्टिलाइजर्स

    डिस्क्लेमर

    bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें।

  • Infosys Share Price Target: गिरते बाजार में रॉकेट बना शेयर, रखे नजर

    Infosys Share Price Target: गिरते बाजार में रॉकेट बना शेयर, रखे नजर

    Infosys Share Price Target: इंफोसिस का शेयर आज गिरते बाजार में ₹47 के बढ़त के साथ 1805 रुपए पर कारोबार कर रहा है। इंफोसिस ने पहली तिमाही के नतीजे जारी किए थे, जिसका असर आज इसके स्टॉक पर देखने को मिल रहा है।

    Infosys News In Hindi

    आज बाजार में मुनाफा वसूली देखने को मिल रही है। 23 तारीख को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगे जिसके चलते निवेशक पहले ही प्रॉफिट बुकिंग कर रहे हैं। निफ्टी और सेंसेक्स दोनों में गिरावट देखने को मिली है और इसी आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी इन्फोसिस के शेयर में आज शुक्रवार को जोरदार तेजी देखने को मिली है। शुरुआत में स्टॉक में लगभग 5% का उछाल आया‌।

    कंपनी ने कल 18 जुलाई, 2024 को जून तिमाही के नतीजे जारी किए हैं, जिसका परिणाम आज शेयर में देखने को मिल रहा है। नतीजे के बाद इंफोसिस के शेयर में अच्छी खासी बढ़त देखने को मिली है।

    Infosys Share Price Target

    मार्केट एक्सपर्ट ने कहा है कि इन्फोसिस के नतीजे अनुमान से अच्छे आए हैं। तिमाही आधार पर कंपनी ने 3.6% का दमदार रेवेन्यू ग्रोथ हासिल की है। जी बिजनेस की रिपोर्ट के अनुसार मार्केट एक्सपोर्ट जैफरीफ ने इंफोसिस के स्टॉक के लिए 2040 रुपए का टारगेट प्राइस बताया है और गोल्डमैन सैक्स ने 1870 रुपए का टारगेट प्राइस बताया है। दोनों मार्केट एक्सपर्ट ने शॉर्ट टर्म से लॉन्ग टर्म के लिए टारगेट प्राइस बताया है।

    Infosys Share Price

    इंफोसिस का शेयर आज 2% की बढ़त के साथ 1793 रुपए पर कारोबार कर रहा है। इन्फोसिस का 52 वीक हाई 1844 रुपए और 52 वीक लो 1305 रुपए रहा है। इंफोसिस ने पिछले हफ्ते निवेशकों को 7.40%, पिछले 1 महीने में लगभग 20%, 1 साल में 21%, 3 साल में 17% और 5 साल में 129% का रिटर्न दिया है।

    ONGC Share Price Target: आपके बजट में सस्ता शेयर, अगले बजट तक देगा तगड़ा रिटर्न

    Infosys Q1 Results 2024 Date

    देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी Infosys के जून तिमाही के नतीजे काफी अच्छे रहे हैं। कंपनी को 6368 करोड रुपए का मुनाफा हुआ है और कंपनी ने 6300 करोड़ रुपए का अनुमान लगाया था। कंपनी को कामकाजी मुनाफा 8228 करोड़ रुपए का हुआ है जो की 7925 करोड़ रुपए के अनुमान से ज्यादा है। इंफोसिस में लगातार वृद्धि देखने को मिली है। इंफोसिस का मार्केट कैप 7,30,404 करोड़ रुपए है।

    इंफोसिस के स्टॉक में 34.10% फॉरेन इंस्टीट्यूशंस की ,17.97% अदर इंस्टीट्यूशंस की और 17.93% म्युचुअल फंड्स की हिस्सेदारी है।

    डिस्क्लेमर

    bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें।

  • DB Corp Share Price Target: शॉर्ट टर्म में कमाई करने का अच्छा मौका, देखे टारगेट प्राइस

    DB Corp Share Price Target: शॉर्ट टर्म में कमाई करने का अच्छा मौका, देखे टारगेट प्राइस

    DB Corp Share Price Target: इस स्मॉल कैप शेयर ने साल भर में लगभग 100% का रिटर्न दिया है| मार्केट एक्सपर्ट ने DB Corp Share में खरीदारी करने की सलाह दी है और मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि यह शॉर्ट टर्म में शानदार रिटर्न दे सकता है|

    DB Corp News in hindi

    आज 18 जुलाई को शेयर बाजार कमजोरी के साथ खुला, परंतु बाद में बाजार में बढत देखने को मिली| अगर आप भी बाजार में खरीदारी कर अच्छा मुनाफा कमाना चाहते हैं तो यह स्टॉक आपके लिए बेस्ट है|मार्केट एक्सपर्ट ने DB Corp में खरीदारी करने की सलाह दी है और शॉर्ट टर्म से लॉन्ग टर्म के लिहाज से अपने पोर्टफोलियो में शामिल करने के लिए कहा है| यह शेयर आज 1.49% के गिरावट के साथ 362 रुपए पर बंद हुआ है, यानी की खरीदारी का अच्छा मौका है.

    DB Corp Share Price Target 

    मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने DB Corp के स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह दी है| मार्केट एक्सपर्ट ने DB Corp शेयर के लिए 410 रुपये से 430 रुपये का टारगेट प्राइस बताया है| मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि स्टॉक के फंडामेंटल्स काफी मजबूत है| कंपनी की क्रेडिट रेटिंग भी अच्छी है| कंपनी का मैनेजमेंट भी शानदार है| स्टॉक का पी मल्टीपल 14% है और डिविडेंड यील्ड 3.5 प्रतिशत है|

    कंपनी में प्रमोटर्स के हिस्सेदारी 72 प्रतिशत है जो की काफी मजबूत है. कंपनी में फॉरेन इंस्टीट्यूशंस की 13.34% और रिटेल निवेशकों की 9.99% हिस्सेदारी है|

    Reliance Power Share Price Target: कमाई करने का अच्छा मौका, 5 साल में दिया 621% का रिटर्न

    DB Corp Share Price

    DB Corp का शेयर आज 5.50 अंक या 1.49 प्रतिशत की गिरावट के साथ 362 रुपए पर बंद हुआ है. DB Corp का 52 वीक हाई 403 रुपए और 52 वीक लो 183 रुपए रहा है| कंपनी के पीई रेटियो और इंडस्ट्री पीई एकदम परफेक्ट है| और कंपनी का मार्केट कैप 6538 करोड़ रुपए हैं|

    DB Corp Share Price History

    DB Corp कंपनी ने पिछले महीने 13%, 1 साल में लगभग 90%, 3 साल में 226.71% और 5 साल में लगभग 111% का रिटर्न दिया है|वहीं पिछले हफ्ते स्टॉक में 5% की गिरावट देखी गई है|

    DB Corp Ltd के बारे में

    DB Corp लिमिटेड भारत की एकमात्र प्रिंट मीडिया कंपनी है| यह कंपनी प्रिंटिंग, प्रकाशन, रेडियो और डिजिटल का काम करती है| यह कंपनी गुजराती, मराठी, हिंदी में दैनिक समाचार पत्र प्रकाशित करती है|

    NHPC Share Price Target: देखें आपके बजट में सस्ता शेयर, शॉर्ट टर्म में देगा तगड़ा रिटर्न

    डिस्क्लेमर

    bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें।

  • Tata Power Share Price Target: टाटा पावर ने NHPC से मिलाया हाथ, स्टॉक में देखने को मिल सकती है जबरदस्त तेजी

    Tata Power Share Price Target: टाटा पावर ने NHPC से मिलाया हाथ, स्टॉक में देखने को मिल सकती है जबरदस्त तेजी

    Tata Power Share Price Target: टाटा पावर कंपनी ने पीएम सूर्य घर योजना के अंतर्गत केंद्र शासित प्रदेशों की सरकारी इमारत पर रूफटॉप सोलर पैनल लगाने के लिए NHPC से हाथ मिलाया है. तो ऐसे में यह शेयर रॉकेट बन सकता है और निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दे सकता है|

    Tata Power News In Hindi

    टाटा पावर के शेयर ने पिछले 5 सालों में निवेशकों को लगभग 518% का रिटर्न दिया है|टाटा पावर कंपनी का मार्केट कैप 1,39,604 करोड रुपए है| टाटा पावर कंपनी में 40.86% हिस्सेदारी प्रमोटर की है| 27.91% रिटेल निवेशकों की और अन्य निवेशकों की 10.19% हिस्सेदारी है.

    टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा पावर और सरकारी कंपनी एनएचपीसी ने एक बड़ी डील की है. दोनों कंपनियों ने केंद्रीय मंत्रालय और राज्य व केंद्र शासित प्रदेश की सरकारी इमारत पर रूफटॉप सोलर पैनल लगाने के लिए समझौता किया गया है. इससे टाटा पावर और एनएचपीसी के शेयर में तेजी देखने को मिल सकती है. यह पहल पीएम सूर्य घर योजना के अंतर्गत की गई है.

    Vodafone Idea Share Price Target: ₹25 पर जाएगा वोडाफोन आइडिया का शेयर, 1 साल में दिया 127% का रिटर्न

    Tata Power Share Price Target

    मार्केट एक्सपर्ट ने टाटा पावर के स्टॉक के लिए 490 का टारगेट प्राइस बताया है. टाटा पावर और एनएचपीसी के बीच डील होने के कारण दोनों शेयरों में तेजी देखने को मिल सकती है. इसी बीच टाटा पावर के स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह दी गई है. आज टाटा पावर का शेयर 429 रूपये पर बंद हुआ है, यह खरीद का अच्छा मौका है.

    Tata Power Share Price

    टाटा पावर कंपनी का शेयर आज 6.95 अंक या 1.59% की गिरावट के साथ 429.95 रुपए पर बंद हुआ है. टाटा पावर का 52 वीक हाई 464.20 रूपये और 52 वीक लो 216.75 रूपये रहा है.

    Tata Power Share Price History

    टाटा पावर ने एक साल में लगभग 92%, 3 साल में 250% और 5 साल में 518% का शानदार रिटर्न दिया है. वही टाटा पावर के स्टॉक में पिछले हफ्ते लगभग 2%, 1 महीने में 4% की गिरावट देखने को मिली है.

    HAL Share Price Target: 6000 के पार जाएगा यह स्टॉक, देखें टारगेट प्राइस

    Tata Power के बारे में

    टाटा पावर कंपनी लिमिटेड भारतीय बिजली उत्पादन और विद्युत उत्पादन कंपनी है. यह टाटा समूह का एक हिस्सा है. टाटा पावर भारत की सबसे बड़ी एकीकृत बिजली कंपनियों में से एक है. इसकी स्थापित बिजली उत्पादन क्षमता 14707 मेगावाट है, जिसमें से 5847 मेगावाट हरित ऊर्जा स्रोत से है, बाकी बिजली थर्मल से आती है. टाटा पावर कंपनी पारंपरिक और गैनवीकरणीय ऊर्जा बिजली सेवाएं और सौर रूफटॉप, एव चार्जिंग स्टेशन और होम ऑटोमेशन सहित बिजली के हर क्षेत्र में काम करती है.

    डिस्क्लेमर

    bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें।

  • IREDA Share Price Target: 400 रुपए के पार जाएगा यह स्टॉक, पिछले हफ्ते दिया 22% का रिटर्न

    IREDA Share Price Target: 400 रुपए के पार जाएगा यह स्टॉक, पिछले हफ्ते दिया 22% का रिटर्न

    IREDA Share Price Target: इरेडा का शेयर शुक्रवार को 0.57 अंक या 0.20 प्रतिशत की बढ़त के साथ 284 रुपए पर बंद हुआ था। मार्केट एक्सपर्ट ने अगले 6 महीनो के लिए इरेडा के शेयर का टारगेट 400 रुपए बताया है।

    IREDA Quarterly Results

    भारत सरकार की अक्षय ऊर्जा कंपनी इरेड़ा साल 2025 की पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिए है। इरेड़ा की 12 जुलाई 2024 को बोर्ड मीटिंग हुई थी जिसमें कंपनी ने साल 2025 की पहली तिमाही के नतीजे जारी किए हैं. इस पीएसयू ने तिमाही में 383.69 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जो पिछले साल की समान तिमाही से 30 प्रतिशत अधिक है. यह लाभ मुख्य रूप से उच्च राजस्व के कारण हुआ. पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में इरेडा ने 294.58 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था.

    पिछले वित्त वर्ष की मार्च तिमाही में इरेडा ने कहा था कि उसकी बिक्री 1340 करोड़ रुपए और उसका शुद्ध प्रॉफिट 337.38 करोड़ रुपए हो गया है। साल 2024 की मार्च तिमाही में IREDA ने 23407 करोड़ रुपए के लोन को मंजूरी दी थी जो पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 98.42% अधिक है। इरेडा ने नवंबर में आईपीओ लॉन्च किया था और 29 नवंबर 2023 को कंपनी शेयर बाजार में लिस्ट हुई थी।

    BHEL Share Price: तगड़ा रिटर्न देगा ये महारत्न PSU Stock, अभी Buy करने का है अच्छा मौका

    IREDA Share Price Target

    इरेडा अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में भारत की दिग्गज कंपनियों में से एक है। इरेडा के पहली तिमाही के नतीजे अच्छे आए हैं और आगे पॉजिटिव संकेत मिल रहा है. इसी बीच मार्केट एक्सपोर्ट आशीष माहेश्वरी ने इरेडा के शेयर को बाय करने की सलाह दी है और कहां है कि 30% से ज्यादा का रिटर्न देखने को मिल सकता है. मार्केट एक्सपर्ट ने इरेडा के स्टॉक के लिए अगले 6 महीनो के लिए 400 रुपए का टारगेट प्राइस बताया है.

    Best Stocks To Buy: 5-15 दिनों में ये 5 स्टॉक देंगे जबरदस्त रिटर्न, बजट से पहले बुक करें प्रॉफिट

    IREDA Share Price

    IREDA का शेयर शुक्रवार को 0.57 अंक या 0.20 प्रतिशत की बढ़त के साथ 284 रुपए पर बंद हुआ था इरेडा के शेयर का 52 वीक लो ₹50 और 52 वीक हाई 232 रुपए रहा है। इरेडा के स्टॉक ने पिछले महीने 28% का रिटर्न दिया था और पिछले 6 महीनों में 111% का रिटर्न दिया था। और पिछले पांच दिन में 12% से अधिक का रिटर्न दिया है।

    IREDA Ren. Energy के बारे में

    इरेडा एक ऐसी कंपनी है जो शेयर बाजार के निवेशकों को छोटी और लंबी अवधि में मल्टीबैगर रिटर्न दे सकती है। यह इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी लिमिटेड से जुड़ी हुई कंपनी है जो कि अक्षय ऊर्जा परियोजना के संचालन, रखरखाव और डेवलपमेंट के दिए वित्तीय सहायता एवं अन्य सेवाएं देती है। भारत सरकार के तहत आने वाली इरेड़ा को नवरत्न का दर्जा मिला हुआ है। इरेड़ा का मार्केट कैप 61000 करोड रुपए को छू गया है।

    डिस्क्लेमर

    bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें.