KEC International Order Book: KEC इंटरनेशनल के शेयर में आज अच्छी बढ़त देखने को मिली। सिविल कंस्ट्रक्शन कंपनी KEC इंटरनेशनल को बड़ा ऑर्डर मिला है। मार्केट एक्सपर्ट ने इस कंपनी के स्टॉक पर नजर रखने के लिए कहा है। कंस्ट्रक्शन स्टॉक ने इस साल 45% का रिटर्न दिया है।
KEC International News In Hindi
सिविल कंस्ट्रक्शन के मल्टी नेशनल कंपनी KEC इंटरनेशनल को एक बड़ा ऑर्डर मिला है। आज कंपनी को ऑर्डर मिलने के बाद शेयर में तेजी देखने को मिली और इसने 899.60 रुपए के लेवल को टच किया और 885 रुपए पर बंद हुआ। कंपनी ने बताया है कि उसे 1422 करोड़ रुपए का ट्रांसमिशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन आर्डर मिला है।
KEC International Order Book
शेयर बाजार को दी सूचना के अनुसार, KEC इंटरनेशनल ने बताया है कि उसे ट्रांसमिशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन का आर्डर भारत सरकार और अमेरिका के लिए मिला है। 765 kV और 400 kV का ट्रांसमिशन लाइन आर्डर कंपनी को पावर ग्रिड कॉरपोरेशन आफ इंडिया से मिला है। इसके अलावा अमेरिका में कंपनी को सब स्टेशन स्ट्रक्चर डेवलपमेंट करने को लेकर आर्डर मिला है। इन दोनों ऑर्डर की वैल्यू 1422 करोड़ रुपए हैं। इस साल अब तक कंपनी को 7500 करोड़ रुपए के आॅर्डर मिल चुके हैं जो की सालाना आधार पर यह 70% ज्यादा है।
KEC International Share Price
KEC International का शेयर आज 5 अंक या 0.57% की बढ़त के साथ 885.50 रुपए पर बंद हुआ है. KEC International का 52 वीक लो 550.05 रुपए रहा है, जबकि 52 वीक हाई 968.80 रुपए रहा है. KEC International Share Price को यहां रोजाना अपडेट किया जाएगा।
KEC International कंपनी ने पिछले 1 महीने में 10.58% का रिटर्न दिया है और पिछले 1 साल में 55.67% का रिटर्न दिया है और इस साल अब तक कंपनी ने 40% रिटर्न दिया है.
KEC International Ltd के बारे में
KEC इंटरनेशनल लिमिटेड की शुरुआत 18 मार्च 2005 में हुई थी. यह कंपनी दुनिया की सबसे बड़ी पावर ट्रांसमिशन कंपनी है. KEC इंटरनेशनल कंपनी मुख्य रूप से इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण व्यवसाय में लगी हुई है. जो बुनियादी ढांचे के साथ-साथ उत्पादों, परियोजनाओं और बिजली के लिए सिस्टम से संबंधित है. यह कंपनी पावर ट्रांसमिशन, डिस्ट्रीब्यूशन, रेलवे, सिविल, अर्बन इंफ्रा, सोलर सेक्टर में EPC प्रोजेक्ट्स करती है. इसके अलावा केबल बिजनेस में भी है.
budget 2024 highlights : budget on income tax,future & option, share market,other
डिस्क्लेमर
bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें.