Tag: best share for today buy

  • Bank Stock To Buy: ये शेयर अगले 2-3 दिन में देगा जबरदस्त रिटर्न

    Bank Stock To Buy: ये शेयर अगले 2-3 दिन में देगा जबरदस्त रिटर्न

    Bank Stock To Buy: ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने ICICI Bank के शेयर को टेक्निकल पिक बनाया है। ब्रोकरेज का कहना है कि आईसीआईसीआई बैंक के शेयर में दो से तीन दिन में अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है।

    Bank Stock To Buy

    शेयर बाजार में बुधवार 26 जून को सपाट शुरुआत हुई। बाजार में उतार चढ़ाव है। बाजार में उछाल के बीच ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने हैवीवेट शेयर आईसीआईसीआई बैंक को टेक्निकल पिक बनाया है। ब्रोकरेज का कहना है कि icici back के शेयर में दो-तीन दिनों में तेजी देखने को मिल सकती है और इस शेयर के लिए खरीदारी के सलाह दी गई है।

    घरेलू शेयर बाजार में 26 जून बुधवार को सपाट शुरुआत हुई है। सेंसेक्स 41 अंक गिरकर, 78094 के लेवल पर खुला और अब 78,310 पर कारोबार कर रहा है। बैंक निफ्टी 47 अंक चढ़कर 52,653 पर खुला और अब 52,736 पर कारोबार कर रहा है। आईटी के शेयरों में फिर से खरीददारी आती दिखाई दी। LTIM, TCS में तेजी देखी गई, वहीं अल्ट्राटेक सीमेंट निफ्टी पर टॉप गेनर में रहा।

    Diensten Tech IPO: निवेश करने से पहले जानें ये जरूरी बातें!

    ICICI Bank Share Price Target

    ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने ICICI Bank को 2-3 दिन के लिए बाय करने की सलाह दी है। इसके लिए टारगेट प्राइस 1265 रुपए बताया है। आज 25 जून को यह शेयर 1202 रुपए पर कारोबार कर रहा है। मौजूदा भाव से शेयर में 6 से 7% तक का उछाल देखा जा सकता है।

    ICICI Bank Share Price

    ICICI Bank का शेयर आज 1202.40 रुपए पर कारोबार कर रहा है। आईसीआईसीआई बैंक का 52 वीक हाई 1218 रुपए रहा है, जबकि 52 वीक लो 899 रहा है। यहां पर ICICI Bank Share Price को रोजाना अपडेट किया जाएगा।

    आईसीआईसीआई बैंक ने पिछले 6 महीनों में 20% तक का रिटर्न दिया है और इस साल अब तक 20% रिटर्न दिया। BSE पर शेयर का 52 वीक हाई 1218 रुपए और 52 वीक लो 898 रहा है। कंपनी का मार्केट के 8.42 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा है।

    डिस्क्लेमर

    bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें.

  • RPP Infra Share Price: कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, इन्वेस्टर्स रखें नजर

    RPP Infra Share Price: कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, इन्वेस्टर्स रखें नजर

    RPP Infra Share Price: RPP Infra कंपनी को उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से एक ईपीसी प्रोजेक्ट का बड़ा ऑर्डर मिला है. आर्डर मिलते ही RPP Infra के शेयर में काफी उछाल देखने को मिला।

    RPP Infra News

    सिविल कंस्ट्रक्शन कंपनी आरपीपी इंफ्रा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड के लिए अच्छी खबर सामने आई है। कंस्ट्रक्शन कंपनी ने 24 जून सोमवार को शेयर बाजार को यह जानकारी दी है कि RPP Infra को उत्तर प्रदेश सरकार ने एक ईपीसी प्रोजेक्ट का आर्डर दिया है।

    ऑर्डर मिलने की खबर आते ही कंस्ट्रक्शन कंपनी के शेयरों में जबरदस्त उछाल (RPP Infra Share Price today) देखने को मिला। शेयर धारकों के लिए यह स्टॉक मल्टीबैगर रहा है. पिछले 1 साल में इसने निवेशकों को 178% का दमदार रिटर्न दिया है। 

    Allied Blenders IPO: शराब बनाने वाली कंपनी ला रही है आईपीओ, निवेश करें या नहीं?

    RPP Infra Order Details

    BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, सिविल कंस्ट्रक्शन कंपनी उत्तर प्रदेश सरकार से 152.11 करोड रुपए का ऑर्डर हासिल हुआ है. इसके तहत कंपनी को उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में 1026 क्षमता का नया डिस्ट्रिक जेल का निर्माण करना है.  इस काम को 18 महीनो के अंदर पूरा करना है. इस आर्डर के साथ कंपनी का कुल ऑर्डर बुक 3300 करोड रुपए हो गया है। 

    RPP Infra Share Price

    RPP Infra का शेयर सोमवार 24 जून को 16.52 अंक या 12.72% के वृद्धि के साथ 146.35 पर बंद हुआ है. आज कारोबार के दौरान बीएसई पर यह शेयर 19.6% बढ़कर 155 के स्तर पर पहुंच गया था. आरपीपी इंफ्रा का 52 वीक लो 52.95 रुपए रहा है, जबकि 52 वीक हाई 160 रुपए रहा है. RPP Infra Share Price को रोजाना अपडेट किया जाएगा.

    RPP Infra के स्टॉक की परफॉर्मेंस अच्छी जाए तो यह बीते 1 साल में मल्टीबैगर रहा है. साल भर में शेयर ने 178 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. जबकि इस साल अब तक शेयर धारकों को 24% का रिटर्न दे चुका है. 6 महीनो में आरपीपी इंफ्रा ने 58% का रिटर्न दिया है और 3 महीनो में 41% तक का रिटर्न दिया है.

    The Money Fair IPO के बारे में जाने ये बातें, होगा जबरदस्त मुनाफा

    RPP Infra Projects Ltd के बारे में

    आरपीपी इंफ्रा प्रोजेक्ट लिमिटेड कंपनी एक कंस्ट्रक्शन कंपनी है जो की सड़क, राजमार्ग, पुल, नागरिक निर्माण, सिंचाई, आवास और बिजली परियोजनाओ जैसे काम करती है. इसके अलावा यह कंपनी सिविल निर्माण और बुनियादी ढांचा परियोजना के लिए इंजीनियरिंग खरीद और निर्माण सेवाएं भी देती है. आरपीपी इंफ्रा भारत की तेजी से बढ़ती इंटीग्रेटेड ईपीसी कंपनियों में से एक है.

    डिस्क्लेमर

    bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें.

  • Best Returnable Share: मोतीलाल ओसवाल ने बताए 5 शेयर, जो 1 साल में दे सकते हैं 24% तक रिटर्न

    Best Returnable Share: मोतीलाल ओसवाल ने बताए 5 शेयर, जो 1 साल में दे सकते हैं 24% तक रिटर्न

    Best Returnable Share: ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने 5 शेयर बताए हैं जो की आने वाले 1 साल में 24% तक का रिटर्न दे सकते हैं। इन स्टॉक्स के नाम है- HDFC Bank, ONGC, Dalmia Bharat, ITC, L&T.

    Best Returnable Share

    शेयर बाजार में तेजी के बीच लंबे समय के लिए निवेश करने का अच्छा मौका है। ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने ऐसे पांच स्टॉक्स के बारे में बताया है जो की आने वाले 1 साल में 24% तक का रिटर्न दे सकते हैं।

    HDFC Bank

    HDFC Bank के स्टॉक को ब्रोकरेज हाउस ने buy करने की सलाह दी है। इसके लिए टारगेट प्राइस 1950 रुपए दिया गया है। शुक्रवार, 14 जून, 2024 को एचडीएफसी बैंक का शेयर 16.15 अंक या 1.02% की बढ़त के साथ 1596.90 रुपए पर बंद हुआ था। मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि आने वाले 1 साल में एचडीएफसी बैंक मौजूदा भाव से  22% तक और उछल सकता है।

    hdfc bank share price: शुक्रवार, 14 जून, 2024 को एचडीएफसी बैंक का शेयर 16.15 अंक या 1.02% की बढ़त के साथ 1596.90 रुपए पर बंद हुआ था।

    ONGC

    ONGC ब्रोकरेज ने 1 साल से ज्यादा के लिए फंडामेंटल पिक बनाया है। इसके लिए टारगेट प्राइस 340 रुपए दिया गया है। शुक्रवार 14 जून को ओएनजीसी का शेयर 1.15 अंक या 0.42% की गिरावट के साथ 275.40 रुपए पर बंद हुआ था। ओएनजीसी का शेयर मौजूदा भाव से 24% तक और उछल सकता है।

    Top 10 Penny Stocks: मार्केट खुलने पर इन पेनी स्टॉक्स पर रखे नजर, होगी तगड़ी कमाई

    Dalmia Bharat

    Dalmia Bharat का स्टॉक शुक्रवार 14 जून को 19.45 अंक या 1.02% की गिरावट के साथ 1882.35 पर बंद हुआ था। मार्केट एक्सपर्ट ने इसके लिए टारगेट प्राइस 2300 रुपए बताया है, और कहां है कि मौजूदा भाव में यह शेयर आने वाले 1 साल में 22% तक और उछल सकता है।

    ITC

    ITC को ब्रोकरेज हाउस ने 1 साल से ज्यादा के लिए फंडामेंटल पिक बनाया है। इसके लिए टारगेट प्राइस 515 बताया गया है। शुक्रवार 14 जून को यह स्टॉक 0.85 अंक या 0.20% की बढ़त के साथ 431.15 रुपए पर बंद हुआ था। मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि मौजूदा भाव से यह शेयर आने वाले 1 साल में 19% तक और उछल सकता है।

    Best Stock To Buy: मंगलवार को इन स्टॉक्स में होगी कमाई, मार्केट एक्सपर्ट ने दी राय

    L&T

    L&T का शेयर शुक्रवार, 14 जून को 6 अंक या 3.41% के बढ़त के साथ 181.81 रुपए पर बंद हुआ था। इसके लिए टारगेट प्राइस 4400 बताया गया है। और मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि आने वाले 1 साल में यह है 20% तक और उछल सकता है।

    लॉन्ग टर्म के लिए बेस्ट शेयर कौन सा है?

    ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने लंबे समय के लिए ऐसे 5 स्टॉक्स के बारे में बताया है जो की 24% तक का रिटर्न दे सकते हैं। जिनके नाम है- HDFC Bank, ONGC, Dalmia Bharat, ITC, L&T.

    डिस्क्लेमर

    यहां पर शेयर में दी गई खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने दी है। यह भारत टाइम्स के विचार नहीं है। निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें। यह जोखिम भरा हो सकता है और अपने जिम्मेदारी पर ही निवेश करें।

  • Best Stock To Buy: मंगलवार को इन स्टॉक्स में होगी कमाई, मार्केट एक्सपर्ट ने दी राय

    Best Stock To Buy: मंगलवार को इन स्टॉक्स में होगी कमाई, मार्केट एक्सपर्ट ने दी राय

    Best Stock To Buy: लगातार तीन दिन मार्केट बंद रहने के बाद अब निवेशकों के मन में यह प्रश्न है कि मंगलवार को कौन सा शेयर खरीदे तो आइये हम जानते हैं कि मंगलवार को खरीदने के लिए बेस्ट स्टॉक कौन से हैं.

    Best Stock To Buy

    कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार को बाजार में तूफानी तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स, निफ्टी की रिकॉर्ड क्लोजिंग हुई. मिडकैप इंडेक्स लगातार चौथे दिन रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए. मिडकैप इंडेक्स में लगातार 8 दिनों की तेजी देखने को मिली।

    शुक्रवार को ऑटो, PSE, रियल्टी इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए. इसके अलावा मेटल और फार्मा शेयर में भी खरीदारी देखने को मिली। मनीकॉन्ट्रोल के अनुसार, मार्केट एक्सपर्ट ने ऐसे स्टॉक में खरीदारी की सलाह दी जिनमे मंगलवार को कमाई हो सकती है.

    Best Stock To Buy: Bharat Forge

     

    manasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने भारत फोर्स के स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह दी है. मानस जायसवाल ने इस स्टॉक को 1729 रुपए पर खरीदने को कहा है. उनके अनुसार इसमें 1785 रुपए तक का टारगेट प्राइस बताया गया है और स्टॉपलॉस 1694 बताया गया है.

    Indian Hotels

    rajeshsatpute.com के राजेश सातपुते ने इंडियन होटल के स्टॉक में निवेश करने की सलाह दी है. उनका कहना है कि इसमें 609 रुपए के स्तर पर खरीदारी करना अच्छा होगा. इसमें ₹600 पर स्टॉपलॉस बताया गया है और उन्होंने कहा है कि Indian Hotels के स्टॉक में 625 से 630 रुपए के स्तर देखने को मिल सकता है.

    Cumins

    मार्केट एक्सपर्ट प्रकाश गाबा ने Cumins के स्टॉक में ₹3828 रुपए के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी है. उनके अनुसार इस स्टॉक में 3900 का लेवल देखने को मिल सकता है और उन्होंने Cumins स्टॉक के लिए 3780 रूपये के लेवल पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह दी है.

    Balkrishna Industries

    जेएम फाइनेंशियल सर्विसेज के सोनी पटनायक ने बालकृष्ण इंडस्ट्रीज में निवेश करने की सलाह दी है. उन्होंने कहा है कि इस स्टॉक में निवेशक 3248 के लेवल पर खरीदारी कर सकते हैं. इसमें 3128 रुपए पर स्टॉपलॉस बताया गया है. और उनका कहना है कि बालकृष्ण इंडस्ट्रीज के स्टॉक में 3300 से 3320 रूपये का लेवल देखने को मिल सकता है.

    Balkrishna Industries Share Price

    Exide

    एंजेल वन की स्नेहा सेठ ने एक्साइड के स्टॉक में 556 रुपए के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी है. उनके अनुसार इसमें 570 रुपए का लेवल देखने को मिल सकता है और इस स्टॉक में 529 के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की भी सलाह दी गई है.

    Stock Market:18 जून को कैसी रह सकती है बाजार की चाल (18 june ko kaisa rahega market)

    Aadhar Housing Finance 

    मार्केट एक्सपर्ट धर्मेश कांत ने आधार हाउसिंग फाइनेंस में निवेश करने की सलाह दी है. उनका कहना है कि इस स्टॉक में 420 के स्तर पर खरीददारी करना अच्छा होगा और उनका कहना है कि इसमें 460 रुपए का लेवल देखने को मिल सकता है.

    डिस्क्लेमर

    भारत टाइम्स पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है. यह मार्केट एक्सपर्ट के अपने निजी विचार हैं. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले अच्छी तरह से जांच पड़ताल कर ले और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें। यह जोखिम भरा हो सकता है.

  • Long term investment Share: लंबे समय के लिए खरीदे यह शेयर, मिलेगा बंपर रिटर्न

    Long term investment Share: लंबे समय के लिए खरीदे यह शेयर, मिलेगा बंपर रिटर्न

    Long term investment Share: ब्रोकरेज हाउस शेरखान ने इन टॉप स्टॉक्स को buy करने की सलाह दी है। मार्केट एक्सपर्ट के अनुसार इन शेयरों को बाय करने पर आपको एक साल में बंपर रिटर्न मिल सकता है।

    Long term investment Share

    लोकसभा चुनाव के नतीजें के बाद बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। इसी बीच मार्केट एक्सपर्ट ने राय दी है कि वह इन टॉप स्टॉक्स को खरीद कर लंबे समय में बंपर रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं।

    ब्रोकरेज हाउस शेरखान ने दमदार फंडामेंटल्स वाले 10 स्टॉक को बाय करने की सलाह दी है। ये शेयर है –

    NTPC, HUL, Indian Hotel, Coal India, Bank of Baroda, V Guard, Landmark Cars, HDFC Bank, Affle India, Jk Lakshmi Cement. यह स्टॉक्स अगले 1 साल में निवेशकों को 22% तक का बंपर रिटर्न दे सकते है।

    NTPC

    मार्केट एक्सपर्ट शेरखान ने NTPC के शेयर को बाय करने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 425 रुपए प्रति शेयर बताया गया है। इस भाव से यह शेयर आगे 22% तक का रिटर्न दे सकता है।

    ntpc share price

    Hul

    शेर खान ने Hul पर buy करने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 2910 रुपए प्रति शेयर बताया गया है। आज यह शेयर 2577 रुपए पर कारोबार कर रहा है। लंबे समय में यह स्टॉक 14% तक का रिटर्न दे सकता है।

    Indian Hotel

    इंडियन होटल के शेयर पर शेयरखान ने खरीदारी करने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 679 रुपए प्रति शेयर बताया गया है। आज यह शेयर 587 रुपए पर कारोबार कर रहा है। इस भाव से 1 साल में यह शेयर 16% तक का रिटर्न दे सकता है।

    Coal India

    शेरखान ने कॉल इंडिया के शेयर को Buy करने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 550 रुपए प्रति शेयर बताया गया है। आज यह शेयर 474 रुपए पर कारोबार कर रहा है। इस शेयर में लंबे समय तक इन्वेस्ट करने पर यह 17% तक का रिटर्न दे सकता है।

    Aaj Konsa Share Kharide: जाने क्या है एक्सपर्ट की राय, किस भाव पर करें Buy-Sell

     

    Bank of Baroda

    ब्रोकरेज हाउस शेरखान ने बैंक ऑफ़ बड़ौदा के शेयर को बाय करने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस ₹310 रुपए प्रति शेयर बताया गया है। आज यह शेयर ₹270 पर कारोबार कर रहा है।  यह स्टाॅक आगे आने वाले समय में 16% तक का रिटर्न दे सकता है।

    V Guard

    शेयरखान  ने V Guard पर बाय करने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 440 रुपए प्रति शेयर बताया गया है। आज यह शेयर 391 पर कारोबार कर रहा है। इस भाव से यह शेयर आगे 16% तक का रिटर्न दे सकता है।

    Landmark Cars

    Sharekhan ने landmark cars के शेयर को बाय करने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 939 रुपए प्रति शेयर बताया गया है। 7 जून को यह शेयर 698 पर कारोबार कर रहा है। आगे आने वाले समय में यह शेयर 38% तक का रिटर्न दे सकता है।

    HDFC Bank

    ब्रोकरेज हाउस शेयरखान ने एचडीएफसी बैंक के शेयर को बाय करने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 1900 रुपए प्रति शेयर बताया गया है। 7 जून को यह शेयर 1574 रुपए पर कारोबार कर रहा है। इस भाव से आगे यह 23% तक का रिटर्न दे सकता है।

    Affle india

    Affle India  का शेयर आज 1152 रुपए पर कारोबार कर रहा है और शेयरखान ने इस शेयर को बाय करने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 1535 रुपए प्रति शेयर बताया गया है। यह शेयर आने वाले समय में 40% का रिटर्न दे सकता है।

    Nestle India Dividend: नेस्ले इंडिया निवेशकों को देने जा रही है डिविडेंड का तोहफा

    Jk Lakshmi Cement

    जी बिजनेस पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार Jk Lakshmi Cement पर शेयरखान ने बाय करने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 1100 रुपए प्रति शेयर बताया गया है। 7 जून को यह शेयर 794 पर कारोबार कर रहा है और आगे आने वाले समय में इस भाव से यह 40% तक का रिटर्न दे सकता है।

    Disclaimer

    यहां पर स्टॉक में निवेश करने की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है। यह हमारे निजी विचार नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

  • Aaj Konsa Share Kharide: जाने क्या है एक्सपर्ट की राय, किस भाव पर करें Buy-Sell

    Aaj Konsa Share Kharide: जाने क्या है एक्सपर्ट की राय, किस भाव पर करें Buy-Sell

    Aaj Konsa Share Kharide: लोकसभा चुनाव के  वोटिंग के रिजल्ट के बीच बाजार को देखते हुए ट्रेडर्स और निवेशकों को बाजार में पैसा बनाने का मौका मिल सकता है। मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि इनमें कुछ ऐसे शेयर है जिनमें आप इंट्राडे ट्रेडिंग कर पैसा कमा सकते हैं। तो आइए ऐसे में हम जानते हैं कि आज कौन सा शेयर खरीदे ?

    Aaj Konsa Share Kharide

    मार्केट एक्सपर्ट ने इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए कुछ शेयरों को चुना है, इसी के साथ इसमें आप लॉन्ग टर्म के लिए भी इन्वेस्ट कर सकते हैं। इनमें टारगेट, स्टॉपलॉस, सहित अन्य डिटेल बताई गई है।

    TVS Motor

    मार्केट एक्सपर्ट कुणाल सरावगी ने TVS Motor को Buy करने की सलाह दी है। TVS Motor का टारगेट प्राइस 2400 से 2450 रुपए बताया गया है और इसके लिए स्टॉपलॉस 2315 रुपए पर बताया गया है।

    tvs motor share price

    Torrent Pharma

    विकास सेठी ने Torrent Pharma को बाय करने की सलाह दी है। इसके लिए टारगेट प्राइस 2830 रुपए बताया गया है और स्टॉपलॉस 2760 रुपए बताया गया है।

    HDFC Bank

    मार्केट एक्सपर्ट राकेश बंसल ने एचडीएफसी बैंक के शेयर को बाय करने की सलाह दी है। इसके लिए टारगेट प्राइस 1595 रुपए और स्टॉप लॉस 1521 रुपए बताया गया है।

    Birlasoft Tech

    मार्केट एक्सपर्ट ने Birlasoft को बाय करने की सलाह दी है। इसके लिए टारगेट प्राइस 685 और स्टॉपलॉस 598 बताया गया है।

    Nestle India Dividend: नेस्ले इंडिया निवेशकों को देने जा रही है डिविडेंड का तोहफा

    Balrampur Chini

    जी बिजनेस पर उपलब्ध जानकारी के आधार पर मार्केट एक्सपर्ट ने Balrampur Chini के शेयर को बाय करने की सलाह दी है। इसके लिए टारगेट प्राइस 418 रुपए बताया गया है और स्टॉपलॉस 380 रुपए बताया गया है।

    Indian Oil Corporation

    मार्केट एक्सपर्ट आशीष के अनुसार इंडियन ऑयल कार्पोरेशन के शेयर को बाय करने की सलाह दी है। इसका टारगेट 195 रुपए बताया गया है और यह लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट के लिए बहुत अच्छा शेयर है।

    BSE Ltd

    जी बिजनेस पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार मार्केट एक्सपर्ट ने BSE Ltd को खरीदने की सलाह दी है। इसके लिए टारगेट प्राइस ₹2800 बताया गया है और स्टॉपलॉस ₹2600 बताया गया है।

    Godrej Consumer Products

    मार्केट एक्सपर्ट कुशल जी ने गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के शेयर को खरीदने की सलाह दी है। यह लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट के लिए अच्छा शेयर है। इसका टारगेट प्राइस 1710 रुपए बताया गया है।

    Magenta Lifecare IPO: गद्दे और तकिए बनाने वाले कंपनी का आ गया है आईपीओ, जाने पूरी डिटेल्स!

    Disclaimer

    भारत टाइम्स पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। किसी भी स्टॉक में इन्वेस्ट करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर ले और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें।