Yes Bank Share Price: येस बैंक का शेयर शुक्रवार को 0.35 अंक या 1.42% की बढ़त के साथ 24.97 रुपए पर बंद हुआ है। मार्केट एक्सपर्ट के अनुसार अगले 5 साल में यह स्टॉक निवेशकों को 400% से ज्यादा रिटर्न दे सकता है।
Yes Bank: Best Returnable Share
मार्केट टेक्निकल एनालिटिक्स प्रकाश गाबा का कहना है कि यस बैंक के शेयर को अगले 5 साल तक होल्ड रखने पर निवेशकों को जबरदस्त मुनाफा हो सकता है। मार्केट एक्सपर्ट का मानना है कि yes Bank का शेयर अगले 5 साल में ₹100 तक जा सकता है।
मार्केट एक्सपर्ट प्रकाश गाबा के मुताबिक, यस बैंक के टेक्निकल चार्ट को देखा जाए तो ऐसा लगता है कि यह शेयर फिलहाल बॉटम आउट प्रक्रिया में है, लेकिन सबसे बड़ा प्रश्न है यह उठता है कि आखिर यह पूरी तरह बॉटम आउट कब होगा। इसको लेकर कुछ भी साफ नहीं है। यस बैंक के बाटम ब्रेकआउट की बात की जाए तो उसकी भी शर्त आसान नहीं है।
Yes Bank का शेयर बॉटम से ब्रेकआउट तभी कर पाएगा जब मंथली टाइम फ्रेम पर यह ₹30 से ऊपर बंद हो पाएगा। मार्केट एक्सपर्ट ने कहा है कि जब भी ऐसा होगा मतलब जब भी यस बैंक के शेयर ₹30 से ऊपर ब्रेकआउट करेंगे तो यह ₹100 तक जरूर जाएगा। लेकिन इसमें 5 साल तक का समय लग सकता है।
ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि बैंक का बिजनेस पहले से कुछ बेहतर हुआ है। लेकिन फिलहाल वह इतना भी बेहतर नहीं हुआ है कि व्यू बदला जा सके। बिजनेस के हिसाब से देखा जाए तो मार्च तिमाही में यस बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम 2% बढ़कर 2153 करोड रुपए रही।
अगर यश बैंक के शेयर प्राइस की बात की जाए तो आज यस बैंक का शेयर शुक्रवार को 0.35 अंक या 1.42% की बढ़त के साथ 24.97 रुपए पर बंद हुआ है। यस बैंक का 52 वीक हाई 32.85 रुपए रहा है। जबकि 52 वीक लो 15.70 रुपए रहा है।
पिछले 1 महीने में Yes Bank ने निवेशकों को 6% से अधिक रिटर्न दिया है। इस दौरान इस शेयर ने लगभग 17% तक का रिटर्न दिया है। इस साल अब तक बैंक के शेयर 4% चढ़े हैं। जबकि पिछले 1 साल में इसके निवेशकों को 46% तक का मुनाफा हुआ है।
मार्केट एक्सपर्ट ने यह दावा किया है कि येस बैंक का शेयर अगले 5 साल में ₹100 पर पहुंच सकता है अगर आप इतना लंबा इंतजार कर पाएंगे तो आपको आज के भाव से 400% तक का मुनाफा हो सकता है।
यहां पर Yes Bank Share Price रोजाना अपडेट किया जायेगा।
Disclaimer
Bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Defence Stocks To Buy: मार्केट एक्सपर्ट में अगले तीन महीनों के लिए Data Patterns के शेयर खरीदने की सलाह दी है. जिसके दिए टारगेट भी बताया गया है. इस शेयर का टारगेट प्राइस जानने के लिए आपको यह आर्टिकल पूरा पढ़ना होगा।
Defence Stocks To Buy
डिफेंस एंड एयरोस्पेस सेक्टर की कंपनी डाटा पैटर्न के शेयर में ज़ी बिजनेस की रिपोर्ट के अनुसार, ब्रोकरेज ने अगले 3 महीनो के लिए खरीदारी करने की सलाह दी है. डाटा पैटर्न का शेयर आज 19 जून को 2993 रुपए पर बंद हुआ है.
यह कंपनी इलेक्ट्रॉनिक हार्डवेयर एंड सॉफ्टवेयर डिजाइन एंड डेवलपमेंट का काम करती है. यह रडार सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक वायफेयर सूट, कम्युनिकेशन, स्मॉल सेटेलाइट्स सेगमेंट में काम करती है, यह कंपनी डिफेंस पीएसयू जैसे HAL, BEL और DRDO, ISRO जैसे संस्थानों के साथ क्लाजली काम करती है.
Data Patterns Share Price Target
HDFC सिक्योरिटी ने डेटा पैटर्न के शेयर में अगले तीन महीनों के लिए खरीदारी करने की सलाह दी है. इस शेयर को 2985 रुपए की रेंज में खरीदने की सलाह दी है. गिरावट आने पर 2835 रुपए की रेंज तक जा सकता है. इस स्टॉक का पहला टारगेट 3265 रुपए और दूसरा टारगेट 3450 रूपये बताया गया है. 21 मई को स्टॉक ने 3444 का 52 वीक हाई और 26 अक्टूबर 2023 को 1735 का 52 वीक लो बनाया था.
ब्रोकरेज ने कहा कि टाइमफ्रेम पर डाटा पैटर्न के शेयर में अपट्रेंड देखने को मिला है. 20 दिनों के एक्स्पोनेंशियल मूविंग एवरेज से शेयर में बाउंस बैंक किया है. वॉल्यूम में तेजी देखी जा रही है, जो अपसाइड ट्रैंड को सपोर्ट कर रहा है. RSI इंडिकेटर भी डेली और वीकली चार्ज पर पॉजिटिव चार्ट की तरफ इशारा कर रहा है. ओवरऑल टेक्निकल स्ट्रक्चर तेजी की तरफ इशारा कर रहा है जो पोजीशनल निवेशकों के लिए एंट्री का अच्छा मौका है.
Data Patterns Share Price
19 जून को डाटा पैटर्न का शेयर 3.06% की गिरावट के साथ 2993.50 रुपए पर बंद हुआ है. डाटा पैटर्न के शेयर का 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर 3444 रहा है. पिछले एक हफ्ते में शेयर में लगभग 11%, दो हफ्तों में 21% का रिटर्न दिया है.
एक महीने में स्टॉक में 10% तक का रिटर्न दिया है. 4 जून को डाटा पैटर्न 2380 रुपए का इस महीने का लो रहा है और 14 फरवरी को 1751 रुपए का इस साल का लो बनाया था. data patterns share price को यहां रोजाना अपडेट किया जाएगा.
डिस्क्लेमर
bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है. यह मार्केट एक्सपर्ट के अपने निजी विचार है. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर ले, और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें।
Best Returnable Share: ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने 5 शेयर बताए हैं जो की आने वाले 1 साल में 24% तक का रिटर्न दे सकते हैं। इन स्टॉक्स के नाम है- HDFC Bank, ONGC, Dalmia Bharat, ITC, L&T.
Best Returnable Share
शेयर बाजार में तेजी के बीच लंबे समय के लिए निवेश करने का अच्छा मौका है। ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने ऐसे पांच स्टॉक्स के बारे में बताया है जो की आने वाले 1 साल में 24% तक का रिटर्न दे सकते हैं।
HDFC Bank
HDFC Bank के स्टॉक को ब्रोकरेज हाउस ने buy करने की सलाह दी है। इसके लिए टारगेट प्राइस 1950 रुपए दिया गया है। शुक्रवार, 14 जून, 2024 को एचडीएफसी बैंक का शेयर 16.15 अंक या 1.02% की बढ़त के साथ 1596.90 रुपए पर बंद हुआ था। मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि आने वाले 1 साल में एचडीएफसी बैंक मौजूदा भाव से 22% तक और उछल सकता है।
hdfc bank share price: शुक्रवार, 14 जून, 2024 को एचडीएफसी बैंक का शेयर 16.15 अंक या 1.02% की बढ़त के साथ 1596.90 रुपए पर बंद हुआ था।
ONGC
ONGC ब्रोकरेज ने 1 साल से ज्यादा के लिए फंडामेंटल पिक बनाया है। इसके लिए टारगेट प्राइस 340 रुपए दिया गया है। शुक्रवार 14 जून को ओएनजीसी का शेयर 1.15 अंक या 0.42% की गिरावट के साथ 275.40 रुपए पर बंद हुआ था। ओएनजीसी का शेयर मौजूदा भाव से 24% तक और उछल सकता है।
Dalmia Bharat का स्टॉक शुक्रवार 14 जून को 19.45 अंक या 1.02% की गिरावट के साथ 1882.35 पर बंद हुआ था। मार्केट एक्सपर्ट ने इसके लिए टारगेट प्राइस 2300 रुपए बताया है, और कहां है कि मौजूदा भाव में यह शेयर आने वाले 1 साल में 22% तक और उछल सकता है।
ITC
ITC को ब्रोकरेज हाउस ने 1 साल से ज्यादा के लिए फंडामेंटल पिक बनाया है। इसके लिए टारगेट प्राइस 515 बताया गया है। शुक्रवार 14 जून को यह स्टॉक 0.85 अंक या 0.20% की बढ़त के साथ 431.15 रुपए पर बंद हुआ था। मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि मौजूदा भाव से यह शेयर आने वाले 1 साल में 19% तक और उछल सकता है।
L&T का शेयर शुक्रवार, 14 जून को 6 अंक या 3.41% के बढ़त के साथ 181.81 रुपए पर बंद हुआ था। इसके लिए टारगेट प्राइस 4400 बताया गया है। और मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि आने वाले 1 साल में यह है 20% तक और उछल सकता है।
लॉन्ग टर्म के लिए बेस्ट शेयर कौन सा है?
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने लंबे समय के लिए ऐसे 5 स्टॉक्स के बारे में बताया है जो की 24% तक का रिटर्न दे सकते हैं। जिनके नाम है- HDFC Bank, ONGC, Dalmia Bharat, ITC, L&T.
डिस्क्लेमर
यहां पर शेयर में दी गई खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने दी है। यह भारत टाइम्स के विचार नहीं है। निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें। यह जोखिम भरा हो सकता है और अपने जिम्मेदारी पर ही निवेश करें।
Best Stock To Buy: लगातार तीन दिन मार्केट बंद रहने के बाद अब निवेशकों के मन में यह प्रश्न है कि मंगलवार को कौन सा शेयर खरीदे तो आइये हम जानते हैं कि मंगलवार को खरीदने के लिए बेस्ट स्टॉक कौन से हैं.
Best Stock To Buy
कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार को बाजार में तूफानी तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स, निफ्टी की रिकॉर्ड क्लोजिंग हुई. मिडकैप इंडेक्स लगातार चौथे दिन रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए. मिडकैप इंडेक्स में लगातार 8 दिनों की तेजी देखने को मिली।
शुक्रवार को ऑटो, PSE, रियल्टी इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए. इसके अलावा मेटल और फार्मा शेयर में भी खरीदारी देखने को मिली। मनीकॉन्ट्रोल के अनुसार, मार्केट एक्सपर्ट ने ऐसे स्टॉक में खरीदारी की सलाह दी जिनमे मंगलवार को कमाई हो सकती है.
Best Stock To Buy: Bharat Forge
manasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने भारत फोर्स के स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह दी है. मानस जायसवाल ने इस स्टॉक को 1729 रुपए पर खरीदने को कहा है. उनके अनुसार इसमें 1785 रुपए तक का टारगेट प्राइस बताया गया है और स्टॉपलॉस 1694 बताया गया है.
Indian Hotels
rajeshsatpute.com के राजेश सातपुते ने इंडियन होटल के स्टॉक में निवेश करने की सलाह दी है. उनका कहना है कि इसमें 609 रुपए के स्तर पर खरीदारी करना अच्छा होगा. इसमें ₹600 पर स्टॉपलॉस बताया गया है और उन्होंने कहा है कि Indian Hotels के स्टॉक में 625 से 630 रुपए के स्तर देखने को मिल सकता है.
Cumins
मार्केट एक्सपर्ट प्रकाश गाबा ने Cumins के स्टॉक में ₹3828 रुपए के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी है. उनके अनुसार इस स्टॉक में 3900 का लेवल देखने को मिल सकता है और उन्होंने Cumins स्टॉक के लिए 3780 रूपये के लेवल पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह दी है.
Balkrishna Industries
जेएम फाइनेंशियल सर्विसेज के सोनी पटनायक ने बालकृष्ण इंडस्ट्रीज में निवेश करने की सलाह दी है. उन्होंने कहा है कि इस स्टॉक में निवेशक 3248 के लेवल पर खरीदारी कर सकते हैं. इसमें 3128 रुपए पर स्टॉपलॉस बताया गया है. और उनका कहना है कि बालकृष्ण इंडस्ट्रीज के स्टॉक में 3300 से 3320 रूपये का लेवल देखने को मिल सकता है.
एंजेल वन की स्नेहा सेठ ने एक्साइड के स्टॉक में 556 रुपए के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी है. उनके अनुसार इसमें 570 रुपए का लेवल देखने को मिल सकता है और इस स्टॉक में 529 के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की भी सलाह दी गई है.
मार्केट एक्सपर्ट धर्मेश कांत ने आधार हाउसिंग फाइनेंस में निवेश करने की सलाह दी है. उनका कहना है कि इस स्टॉक में 420 के स्तर पर खरीददारी करना अच्छा होगा और उनका कहना है कि इसमें 460 रुपए का लेवल देखने को मिल सकता है.
डिस्क्लेमर
भारत टाइम्स पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है. यह मार्केट एक्सपर्ट के अपने निजी विचार हैं. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले अच्छी तरह से जांच पड़ताल कर ले और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें। यह जोखिम भरा हो सकता है.
Long term investment Share: ब्रोकरेज हाउस शेरखान ने इन टॉप स्टॉक्स को buy करने की सलाह दी है। मार्केट एक्सपर्ट के अनुसार इन शेयरों को बाय करने पर आपको एक साल में बंपर रिटर्न मिल सकता है।
Long term investment Share
लोकसभा चुनाव के नतीजें के बाद बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। इसी बीच मार्केट एक्सपर्ट ने राय दी है कि वह इन टॉप स्टॉक्स को खरीद कर लंबे समय में बंपर रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं।
ब्रोकरेज हाउस शेरखान ने दमदार फंडामेंटल्स वाले 10 स्टॉक को बाय करने की सलाह दी है। ये शेयर है –
NTPC, HUL, Indian Hotel, Coal India, Bank of Baroda, V Guard, Landmark Cars, HDFC Bank, Affle India, Jk Lakshmi Cement. यह स्टॉक्स अगले 1 साल में निवेशकों को 22% तक का बंपर रिटर्न दे सकते है।
NTPC
मार्केट एक्सपर्ट शेरखान ने NTPC के शेयर को बाय करने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 425 रुपए प्रति शेयर बताया गया है। इस भाव से यह शेयर आगे 22% तक का रिटर्न दे सकता है।
शेर खान ने Hul पर buy करने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 2910 रुपए प्रति शेयर बताया गया है। आज यह शेयर 2577 रुपए पर कारोबार कर रहा है। लंबे समय में यह स्टॉक 14% तक का रिटर्न दे सकता है।
Indian Hotel
इंडियन होटल के शेयर पर शेयरखान ने खरीदारी करने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 679 रुपए प्रति शेयर बताया गया है। आज यह शेयर 587 रुपए पर कारोबार कर रहा है। इस भाव से 1 साल में यह शेयर 16% तक का रिटर्न दे सकता है।
Coal India
शेरखान ने कॉल इंडिया के शेयर को Buy करने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 550 रुपए प्रति शेयर बताया गया है। आज यह शेयर 474 रुपए पर कारोबार कर रहा है। इस शेयर में लंबे समय तक इन्वेस्ट करने पर यह 17% तक का रिटर्न दे सकता है।
ब्रोकरेज हाउस शेरखान ने बैंक ऑफ़ बड़ौदा के शेयर को बाय करने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस ₹310 रुपए प्रति शेयर बताया गया है। आज यह शेयर ₹270 पर कारोबार कर रहा है। यह स्टाॅक आगे आने वाले समय में 16% तक का रिटर्न दे सकता है।
V Guard
शेयरखान ने V Guard पर बाय करने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 440 रुपए प्रति शेयर बताया गया है। आज यह शेयर 391 पर कारोबार कर रहा है। इस भाव से यह शेयर आगे 16% तक का रिटर्न दे सकता है।
Landmark Cars
Sharekhan ने landmark cars के शेयर को बाय करने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 939 रुपए प्रति शेयर बताया गया है। 7 जून को यह शेयर 698 पर कारोबार कर रहा है। आगे आने वाले समय में यह शेयर 38% तक का रिटर्न दे सकता है।
HDFC Bank
ब्रोकरेज हाउस शेयरखान ने एचडीएफसी बैंक के शेयर को बाय करने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 1900 रुपए प्रति शेयर बताया गया है। 7 जून को यह शेयर 1574 रुपए पर कारोबार कर रहा है। इस भाव से आगे यह 23% तक का रिटर्न दे सकता है।
Affle india
Affle India का शेयर आज 1152 रुपए पर कारोबार कर रहा है और शेयरखान ने इस शेयर को बाय करने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 1535 रुपए प्रति शेयर बताया गया है। यह शेयर आने वाले समय में 40% का रिटर्न दे सकता है।
जी बिजनेस पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार Jk Lakshmi Cement पर शेयरखान ने बाय करने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 1100 रुपए प्रति शेयर बताया गया है। 7 जून को यह शेयर 794 पर कारोबार कर रहा है और आगे आने वाले समय में इस भाव से यह 40% तक का रिटर्न दे सकता है।
Disclaimer
यहां पर स्टॉक में निवेश करने की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है। यह हमारे निजी विचार नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Best stock to buy in 2024 for long term: शेयर मार्केट एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां पर हर एक व्यक्ति अच्छा मुनाफा कमाना चाहता है लेकिन आधी अधूरी जानकारी फेसबुक यूट्यूब या सोशल मीडिया से इधर-उधर से टिप्स लेकर अज्ञानता बस किया हुआ इन्वेस्ट नुकसान का कारण बन जाता है।
शेयर मार्केट में हम कोई भी स्टॉक खरीदें तो हमें उसके बारे में पहले पुख्ता जानकारी ले लेनी चाहिए इसलिए हम इस आर्टिकल में 2024 के कुछ टॉप स्टॉक्स जैसे NTPC,BANK OF INDIA,IRCON INTERNATIONAL,BHARAT ELECTRONICS LTD.,GMDC,KPI GREEN ENERGY,COAL INDIA,NHPC,SJVN जो भविष्य में शॉर्ट टर्म में भी और लॉन्ग टर्म में भी अच्छा रिटर्न दे सकते हैं।
NTPC psu power stock
Best stock to buy in 2024 for long term मैं हमारे पहले स्टॉक का नाम है NTPC एक पावर सेक्टर की सरकारी कंपनी है यह भारत की सबसे बड़ी बिजली बनाने वाली कंपनी है। एनटीपीसी का शेयर पिछले दो-तीन सालों में लगातार जबरदस्त रिटर्न दे रहा है और इसका शेयर प्राइस टारगेट₹400 रखा गया है।
फिलहाल एनटीपीसी का शेयर प्राइस 348 से 355 के बीच चल रहा है इसका 52 वीक हाई 359 रुपए है। पावर सेक्टर में पीएसयू स्टॉक में एनटीपीसी सबसे टॉप कंपनी में आती है भविष्य के लिए ये शेयर बहुत अच्छा रिटर्न दे सकते हैं
एनटीपीसी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है इसका परिचालन ग्रीन एनर्जी कैपेसिटी 3.4 गीगा वाट से अधिक है ऊर्जा मंत्रालय के तहत आने वाली एनटीपीसी लिमिटेड भारत की सबसे बड़ी एकीकृत बिजली इकाई है और देश के कुल बिजली उत्पादन में 25% योगदान करती है।
एक्सपर्ट की रेटिंग देखी जाए तो 10 एक्सपर्ट खरीदने की मजबूत रेटिंग दी है और दो एक्सपर्ट इस शेयर को होल्ड करने की रेटिंग दी है। और ब्रोकर्स ने इस स्टॉक के लिए 94% खरीदने की रेटिंग दी है।
Bank of India
Best stock to buy in 2024 for long term मैं हमारे दूसरे स्टॉक का नाम है बैंक ऑफ़ इंडिया जो की पीएसयू स्टॉक है यह कंपनी कई सालों से लगातार प्रॉफिट में चल रही है दिसंबर की तिमाही का रिजल्ट शानदार रहा है।और उसका शेयर भी निवेशकों को लगातार रिटर्न दे रहा है बैंक ऑफ़ इंडिया का शेयर 1 साल में₹65 बढ़त के साथ 145 रुपए पर ट्रेड कर रहा है और उसने हाल ही में एक वीक में ₹8 की तेजी दर्ज की है। एक्सपर्ट नहीं से मजबूत खरीद रेटिंग दी है
Ircon international
Best stock to buy in 2024 for long term मैं हमारे तीसरे स्टॉक का नाम है Ircon international यह एक सरकारी रेलवे कंपनी का स्टॉक है यह एक मल्टीबैगर है जिसे 1 साल में 310 परसेंट और 2 साल में 460 परसेंट का रिटर्न दिया है यह एक इंजीनियरिंग कंपनी है जो मुख्य रूप से रेलवे के लिए काम करती है कंपनी का आर्डर जबरदस्त बुक है और फंडामेंटल भी मजबूत है रेलवे पर सरकार का फोकस भी है कंपनी ने रिन्यूएबल पावर में भी एंट्री ली है एक्सपर्ट ने कहा है कि अभी शेयरों में अच्छा करेक्शन आया है अभी खरीदने का मौका है।।और यह क्वालिटी स्टॉक है लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए अच्छा मौका है।
Bharat electronics limited
BEL डिफेंस सेक्टर की कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के शेयर में गुरुवार 7 मार्च को मजबूत शुरुआत हुई दमदार ऑर्डर बुक और मजबूत रेवेन्यू आउटलुक के दम पर स्टॉक बाजार खुलते ही ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया 2 साल में करीब 200 परसेंट साल भर में पैसे डबल कर चुका डिफेंस स्टॉक अभी और दौड़ने को तैयार है ब्रोकरेज हाउस ने इस स्टॉक पर खरीदारी की सलाह दी है और उसका शेयर प्राइस अभी 215 रुपए पर ट्रेड कर रहा है टारगेट 257 रुपए रखा गया है स्टॉक में जोरदार रिटर्न मिल सकता है।
कंपनी को बाजार की उम्मीद से काफी ज्यादा आर्डर मिले हैं कंपनी को अब तक 30000 करोड़ के आर्डर मिल चुके हैं जबकि उम्मीद 27000 करोड रुपए के ऑर्डर की थी ब्रोकरेज का कहना है कि सरकार का डिफेंस सेक्टर पर लगातार फोकस बना हुआ है इसके चलते ऑर्डर बुक में बढ़त है।
GMDC
जीएमडीसी गुजरात सरकार की कंपनी है और यह कंपनी पूरी तरह कर्ज मुक्ति है यह कंपनी माइनर और पावर सेक्टर में काम करती है जीएमडीसी का शेयर 396 पर बंद हुआ शॉर्ट टर्म टारगेट 420 रुपए रखा गया है कंपनी का फंडामेंटल मजबूत है 52 वीक का हाई 506 रुपए है और वहां से इसके अंदर गिरावट आई है यह एक अच्छा क्वालिटी स्टॉक है जिसमें लॉन्ग टर्म के लिए इन्वेस्ट कर सकते हैं लंबी अवधि के निवेशक इस मौके का फायदा उठा सकते हैं।
KPI GREEN ENERGY
Kpi एनर्जी के लिए एक गुड न्यूज़ है वीकेंड में इस कंपनी को दो बड़े आर्डर मिले हैं आदित्य बिरला ग्रुप की कंपनी से आर्डर मिले हैं kpi ग्रीन एनर्जी का शेयर इस हफ्ते 1725 रुपए पर बंद हुआ 3 महीने में इसने 125 परसेंट का रिटर्न दिया है kpi ग्रीन एनर्जी ने शेयर बाजार में भेजी सूचना में कहा कि उसे सोलर पावर का प्रोजेक्ट मिला है यह आर्डर आदित्य बिरला रिन्यूएबल सब्सिडी लिमिटेड और ABREL प्रोजेक्ट लिमिटेड से मिला है इस साल अब तक स्टॉक में 81 फ़ीसदी और 3 महीने में 125 % का रिटर्न मिला है एक्सपर्ट में और ब्रोकरेज हाउस में से मजबूत खरीद रेटिंग दी है।
Coal India
महारत्न पीएसयू स्टॉक कोल इंडिया ने रिकॉर्ड प्रोडक्शन दर्ज क्या है चालू वित्त वर्ष में 7 मार्च तक कंपनी का प्रोडक्शन रिकॉर्ड 703 मिलियन टन तक पहुंच गया है यह एक दमदार स्टॉक भी है जिसे 1 साल में 100 फीसदी रिटर्न दिया है कोयला मंत्रालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी कॉल इंडिया प्रोडक्शन बढ़ाने पर लगातार फोकस कर रही है.
कोल इंडिया को लेकर ब्रोकरेज हाउस काफी पुलिस है एक्सपर्ट्स ने इसके लिए 561 रुपए का टारगेट दिया है अभी ये शेयर 458 रुपए पर ट्रेड कर रहा है इस साल अब तक स्टॉक में 20 फीस दी 3 महीने में 30 फ़ीसदी और 1 साल में 105 फीसदी का दमदार रिटर्न दिया है। यह स्टॉक लॉन्ग टर्म के लिए काफी अच्छा रिटर्न दे सकता है।
NHPC
Nhpc एक सरकारी पावर कंपनी है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को इस कंपनी की सोलर परियोजना का उद्घाटन किया उत्तर प्रदेश में 780 करोड़ लगाकर सोलर पार्क बनाएगी यह कंपनी ।अभी एनएचसी के शेयर प्राइस 93 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहे हैं nhpc ने शेयर बाजार को सूचना दी कि उत्तर प्रदेश के जालौन जिले के उरई में जालौन अल्ट्रा रिन्यूएबल एनर्जी पावर पार्क को उसकी सहायक कंपनी बुंदेलखंड और ऊर्जा लिमिटेड विकसित करेगी इस पर लगभग 796 करोड रुपए का खर्च आएगा इस परियोजना से हर साल लगभग 240 करोड़ यूनिट बिजली पैदा होगी
हाल ही में डीआरएस इन्वेस्ट के संस्थापक रवि सिंह ने कहा इस शेयर का अगला टारगेट ₹110 पर होगा आनंद राठी के मुताबिक इसकी एक महीने के लिए ट्रेडिंग रेंज ₹85 से 110 रुपए के बीच होगी बता दें कि कंपनी के शेयर पिछले 6 महीने में 74% रिटर्न दे चुके हैं पिछले 1 साल में यह शेयर 133 परसेंट चढ़े हैं और उसका 52 वीक का हाई 115 रुपए है कंपनी का मार्केट कैप 92800 करोड रुपए है।
एक्सपर्ट और ब्रोकरेज हाउस की तरफ से इसकी 82% मजबूत खरीद रेटिंग है
SJVN
एसजेवीएन ग्रीन एनर्जी की कंपनी है कंपनी को मुख्यमंत्री के सोलर कृषि वाहिनी योजना के तहत नासिक सोलापुर अहमदनगर और पुणे में विकसित होने वाली सिचाई 1352 मेगा वाट की सोलर एनर्जी प्रोडक्ट के लिए आर्डर मिला है।
कंपनी ने कहा है यह परियोजनाएं लागत के 30% की अधिकतम केंद्रीय वित्तीय सहायता के लिए पात्र होगी एसजेवीएन बिजली उत्पादन और बिजली उत्पादन के लिए टैरिफ के कारोबार में सक्रिय है कमाई के मोर्चे पर राज्य द्वारा संचालित फॉर्म ने तीसरी तिमाही के दौरान अपने लाभ और राजस्व में गिरावट दर्ज की है कम उत्पादन और क्षमता प्रोत्साहन में मामूली कमी के कारण पिछले वर्ष की तिमाही की तुलना में 155 करोड रुपए की कमी आई है एसजेवीएन एक मल्टीबैगर स्टॉक है पिछले 1 साल में 267 परसेंट का जबरदस्त रिटर्न दिया है इसका 52 वीक हाई 175 रुपए है
मार्केट के जानकारी के मुताबिक 2025 के लिए SJVN का शेयर प्राइस टारगेट 230 से 340 रुपए के बीच देखा जा रहा है।
Desclaimer(Best Stock to Buy in 2024 For Long Term)
भारत टाइम्स1 की ओर से स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं है। यहां पर कुछ टॉप कंपनी के बारे में एक्सपट्र्स और ब्रोकरेज हाउस के आधार पर जानकारी दी गई है निवेश से पहले कंपनी के बारे में अच्छी तरह जानकारी लेकर अपनी जिम्मेदारी पर निवेश करें.