Tag: Share Market kya hota hai

  • Share Market में कभी नहीं होगा नुकसान, बना लें ये नियम और पाएं तगड़ा रिटर्न

    Share Market में कभी नहीं होगा नुकसान, बना लें ये नियम और पाएं तगड़ा रिटर्न

    Share Market का गणित (शेयर मार्केट का गणित)

    share market एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां पर हम सोच समझकर इन्वेस्ट करें तो इसमें काफी मुनाफा कमा सकते हैं, लेकिन अगर जल्दबाजी और अज्ञानता बस इसमें इनवेस्ट करेंगे तो हमारा नुकसान भी हो सकता है. बहुत से लोग शेयर मार्केट को एक जुआ मानते हैं। और जो इसमें जुए की तरह पैसा लगाते हैl वही लोग ज्यादा प्रॉफिट के लालच में नुकसान कर बैठते है। लेकिन सही मायने में शेयर मार्केट जुआ नहीं है यह एक बिजनेस है .

    शेयर मार्केट क्या है ? share market kya hota hai

    शेयर मार्केट विभिन्न बड़ी-बड़ी कंपनियों का एक समूह है, जिसमें कंपनी अपना बिजनेस बढ़ाने के लिए आम लोगों से पैसा इकट्ठा करती है और इसमें हम उस कंपनी के भागीदार बन जाते हैं.

    मतलब अगर किसी कंपनी का पूरा प्रोजेक्ट ₹100000 का है और हम उसमें 1000 इन्वेस्ट कर देते हैं तो हम उस कंपनी के 1% के हिस्सेदार बन जाते हैं. इसके बाद अगर कंपनी कमाई करती है और उस कंपनी की वैल्यू जैसे-जैसे बढ़ती है कंपनी के शेयरों की कीमत भी बढ़ती जाती है, और अगर कंपनी मुनाफा कमाने में कामयाब नहीं होती है उसे नुकसान होने लगता है तो उनके शेयरों की कीमत भी कम होने लग जाती है।

    किसी भी शेयर की कीमत का बढ़ने या घटने का मुख्य कारण यही होता है। शेयर मार्केट में मुनाफा कमाने के लिए हम पैसा ऐसी कंपनी में लगाएंगे जिसके प्रोडक्ट की डिमांड बाजार में काफी हो या भविष्य में जिसकी कीमते बढ़ सकती हो।

    सरल शब्दों में शेयर बाजार क्या है? Share Market kya hota hai

    क्या शेयर बाजार में पैसा लगाना ठीक है?

    share market अगर मुनाफा कमाने का जरिया है तो यहां पर नुकसान होने का चांस भी बराबर बना रहता है. यह बात हमेशा हमें ध्यान में रखनी होगी। इसलिए आप जो भी पैसे शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करें किसी से भी कर्जा या लोन लेकर ना करें। आपके पास जो एक्स्ट्रा पैसा हो वही इन्वेस्ट करें।

    शेयर मार्केट का गणित: कहने का मतलब एक टाइम अगर आपको शेयर मार्केट में नुकसान भी हो जाए तो भी आपकी आर्थिक स्थिति पर कोई भी असर न पड़े। कई मामलों में ऐसा देखा गया है कि शेयर मार्केट में एक बार प्रॉफिट हो जाए तो फिर इन्वेस्टर अपना सारा पैसा या किसी से लोन उठाकर शेयर मार्केट में इन्वेस्ट कर देते हैं और ऐसे में कभी नुकसान हो जाए तो उन्हें बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ जाता है। इसलिए शेयर मार्केट में मुनाफे के साथ-साथ नुकसान होने के पॉइंट पर भी बराबर ध्यान देना है।

    क्या शेयर बाजार में पैसा लगाना ठीक है

    क्या शेयर मार्केट से पैसा कमा सकते हैं?

    जी हां दोस्तों Share market से हम पैसा कमा सकते हैं, लेकिन इसके लिए हमें इस पोस्ट पर दिए गए सभी बातों का ध्यान रखना होगा, धैर्य रखना होगा और बहुत ही सोच समझ कर अच्छी तरह से पुख्ता जानकारी लेकर ही इन्वेस्ट करना होगा ,तो हम शेयर मार्केट से जरूर पैसा कमा सकते हैं।

    ऑप्शन ट्रेडिंग क्या है पूरी जानकारी- what is the Option Trading in hindi

    किस कंपनी का शेयर कब बढ़ता है?

    शेयर मार्केट का गणित: किसी कंपनी का शेयर कब खरीदे यही सवाल सभी इन्वेस्टर के मन में रहता है. कौन से शेयर की कीमत बढ़ेगी, इस का अंदाजा लगाने के लिए हमें शेयर मार्केट न्यूज़ पर ध्यान रखना होगा। न्यूज़ से हमें पता लगता है कि कंपनी मुनाफे में चल रही है या घाटे में चल रही है। अगर कंपनी पिछले कई सालों से मुनाफे में चल रही है, पिछले 3 साल या 5 साल का रिकॉर्ड अच्छा है, शेयर की कीमत लगातार बढ़ी है और हाल ही के नतीजो में उसने प्रॉफिट दर्ज किया है या उसे कोई नया बड़ा ऑर्डर मिला है तो उस कंपनी के शेयर की कीमत बढ़ने के बहुत ज्यादा चांस हो जाते हैं।

    क्या शेयर बाजार में पैसा लगाना ठीक है

    किसी कंपनी का शेयर कब गिरता है?

    कंपनी के शेयरों में लगभग उतार-चढ़ाव रहता है. लेकिन कंपनी का शेयर जब अचानक गिरने लग जाए तो उसकी कोई न कोई खास वजह होती है- जैसे कंपनी लगातार अपने नतीजे में घाटा बुक कर रही है या उसका मुनाफा घटता जा रहा है या कंपनी पर किसी तरह की बेईमानी भ्रष्टाचारी का आरोप लग जाता है या किसी तरह का कोई केस हो जाता है या उसे किसी मिले हुए बड़े आर्डर कैंसिल हो जाते हैं तो उसकी डिमांड बाजार में कम हो जाती है और उसके शेयरों में जबरदस्त गिरावट आ जाती है।

    कई बार किसी झूठी अफवाह के कारण भी शेयरों की कीमत में तेजी भी आ सकती है और गिरावट भी आ सकती है. जैसे की 4 जून। इसलिए हमें कई जगह पर अच्छी तरह पूरी जानकारी लेकर ही किसी नतीजे पर पहुंचना चाहिए। 

    शेयर मार्केट से कमाई कैसे करें | share market se paise kaise kamaye

    शेयर मार्केट से कमाई करने के कई तरीके हैं। लेकिन इनमें जितना हम सुरक्षित तरीके से इन्वेस्ट करेंगे उतना ही नुकसान होने के चांस कम होंगे। मुनाफा होने के चांस ज्यादा मिलते हैं। बहुत से लोग म्युचुअल फंड में इन्वेस्ट करते हैं. बड़ी-बड़ी कंपनियों के म्युचुअल फंड है जो लोगों से पैसा इकट्ठा करके शेयर खरीदते हैं।

    म्युचुअल फंड की टीम शेयर मार्केट की कंपनियों की हर तरह की जानकारी रखते हुए उनके शेयर खरीदते हैं। जब उनकी कीमत बढ़ जाती है तो बेच देते हैं। कीमत घटती है तो खरीद लेते हैं। इस तरह जो कमाई उन्हें होती है उनमें से कुछ अपना परसेंटेज काटकर बाकी जिन लोगों का इन्वेस्ट किया होता है उनके अकाउंट में जोड़ देते हैं।

    शेयर मार्केट से रोजाना कमाई कैसे करें? (share market se roj paise kaise kamaye)

    जो टॉप म्युचुअल फंड है उनमें लॉन्ग टाइम के लिए इन्वेस्ट किया जाता है। एक बार इन्वेस्ट करने के बाद उन्हें बार-बार संभालने की जरूरत नहीं होती है म्युचुअल फंड सुरक्षित तरीके का इन्वेस्ट माना जाता है। 

    Share market में दूसरे नंबर पर आता है किसी भी शेयर को होल्डिंग में खरीदना।  होल्डिंग का मतलब है किसी भी कंपनी का हम शेयर खरीद कर अपने पास रख सकते हैं। उसे एक दिन 10 दिन 1 साल, 5 साल, 10 साल जितना भी लंबा समय हम चाहते हैं उसे रख सकते हैं और जब भी उसकी कीमत बढ़ेगी हम उसे बेच सकते हैं. म्युचुअल फंड के बाद यह भी एक सुरक्षित निवेश होता है।

    होल्डिंग में रखने के लिए पहले हमें देखना पड़ता है की कंपनी के पिछले 5 सालों का क्या रिकॉर्ड है? कंपनी मुनाफे में चल रही है, लगातार मुनाफा कमा रही है, नए आर्डर मिल रहे हैं उसे और उसके शेयरों की कीमत लगातार थोड़े-थोड़ा टाइम बाद बढ़ रही है तो हम उस कंपनी के शेयर खरीद कर होल्डिंग में रख सकते हैं. 

    धीरे-धीरे टाइम के साथ उनकी कीमत बढ़ेगी जब भी हमें ठीक लगे हम उन्हें बेचकर अपना मुनाफा निकाल सकते हैं। अगर किसी वक्त उनकी कीमत नीचे भी आ जाए और हमें नुकसान भी हो जाए तो भी हमें घबराने की जरूरत नहीं होती है क्योंकि कंपनी बढ़िया है तो धीरे-धीरे ग्रोथ करेगी वापस इस लेवल पर आएगी तो जरूर शेयर की कीमत बढ़ेगी।

    Disclaimer

    Bharat Times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

  • सरल शब्दों में शेयर बाजार क्या है? Share Market kya hota hai

    सरल शब्दों में शेयर बाजार क्या है? Share Market kya hota hai

    Share market एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां आप देश और दुनिया के जो भी कंपनी Share Market में लिस्टेड है उनमें अपने पैसे इन्वेस्ट करके उन कंपनी के प्रॉफिट और लॉस के हिस्सेदार बन जाते हैं। तो आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे की सरल शब्दों में शेयर बाजार क्या है?

    Share Market kya hota hai

    कुछ लोग शेयर मार्केट को जुआ या सट्टा समझते हैं वह आंख बंद करके शेयर मार्केट में पैसा लगा देते हैं। उन्हें जुआ की तरह पैसे आ सकते हैं और जुआ कि तरह ही पैसे पूरे डूब भी सकते हैं। लेकिन यह एक बिजनेस है और इसे बिजनेस समझ कर पैसा लगाने वाले लोग कभी भी घाटे में नहीं जाते हैं।

    सरल भाषा में, 100 करोड़ के कंपनी में जो एक करोड़ के शेयर खरीद लेता है वह उस कंपनी में 1% का हिस्सेदार बन जाता है। अब अगर वह कंपनी मुनाफा कमाती है तो शेयर प्राइसेज बढ़ते हैं और शेरहोल्डर अपने शेयर बेचकर मुनाफा निकाल सकते हैं। अगर वही कंपनी घाटे में चली जाए तो जो पैसे हमने इन्वेस्ट किए हैं उनकी कीमत भी कम हो जाती है।

    जो शेयर मार्केट में नए है उनके पास बहुत से सवाल है जैसे शेयर मार्केट में पैसे कैसे कमाए, कौन सा शेयर खरीदे, शेयर मार्केट क्या है (what is share Market), शेयर मार्केट में इन्वेस्ट कैसे करें, कौन सी कंपनी में पैसे लगाए, शेयर मार्केट न्यूज़ क्या होती है? Share Market Holiday, Tomorrow Market up or down, Share Market में लॉस क्यो होता है? Share Market Tips, Live Chart, IPO, Option Trading kya hai इस प्रकार के पूछे जाने वाले सभी प्रश्नों का जवाब हम इस आर्टिकल में आपको देंगे और अच्छी तरह से समझाने का प्रयास करेंगे।

    Share Market News आसान शब्दों में

    Share Market News वह होती है जो शेयर मार्केट पर सीधा असर डालती है। मतलब, किसी भी कंपनी की ऐसी न्यूज़ जिससे पता चलता है कि वह कंपनी कितना मुनाफा कमा रही है, कितना लोन उठा रही है, मार्केट में उसकी कितनी मांग है, पिछले समय में उसका प्रदर्शन कैसा है, आने वाले समय में कितना प्रॉफिट कमा सकती है।

    शेयर मार्केट न्यूज से हमें पता चलता है कि कौन सी कंपनी बढ़िया प्रदर्शन कर सकती है, उसी के आधार पर हमें उसमें निवेश करना चाहिए।

    हमारी सरकार RBI, TAX Dipartment, जो फैसला लेते हैं वह किसी कंपनी के फायदे में हो सकता है और कंपनी के लिए घाटे का कारण बन सकते हैं.  यह सब हमे Share Market News से ही पता चलता है।

    आज कौन सा शेयर खरीदे (Aaj konsa Share kharide)

    Add a heading 10.jpg

    इसमें कई विकल्प होते हैं कि हम कितना इन्वेस्ट या निवेश कर सकते हैं। अगर हम थोड़े पैसे लगाकर थोड़ा प्रॉफिट निकालना चाहते हैं और थोड़े टाइम के लिए निवेश करना चाहते हैं तो हमें वह शेयर खरीदना चाहिए जिसके कंपनी डिविडेंड, बोनस शेयर या शेयर स्लिप्ट दे रही हो। क्योंकि जब कोई कंपनी ऐसा ऑफर देती है तो उस कंपनी के शेयर जरूर बढ़ते हैं.  यह पता करने के लिए हमें गूगल की सहायता लेनी पड़ती है और शेयर मार्केट न्यूज़ पर भी ध्यान रखना जरूरी है।

    ऑप्शन ट्रेडिंग क्या है पूरी जानकारी- what is the Option Trading in hindi

    यह टॉप कंपनी दे रही है डिविडेंड

    जब आप डिविडेंड के बारे में गूगल पर सर्च करते हैं तो कुछ इस तरह की पोस्ट हमें दिखाई देती है, वहां पर हमें अच्छी तरह से कई साइट पर चेक करके फिर जहां पर आपका ट्रेडिंग अकाउंट है Groww, Angel One, Zerodha इन app में भी उस कंपनी की डिटेल्स देखकर फिर इन्वेस्ट करें।

    कौन सी कंपनी दे रही है बोनस शेयर

    यह भी हमेशा शेयर मार्केट न्यूज़ के यूट्यूब चैनल या किसी साइट से ही पता चलता है कि कौन सी कंपनी बोनस शेयर दे रही है। जो कंपनी बोनस शेयर या स्लिप्ट शेयर देती है उसके भी शेयर प्राइसेज बढ़ते हैं। थोड़े टाइम के लिए थोड़ा प्रॉफिट हम इस तरह के शेयर में से निकाल सकते हैं।

    बोनस शेयर देने वाली कंपनी

    share market news की जितनी भी साइट है उन पर न्यूज़ देखकर शेयर खरीदने से पहले एक बार अपने ट्रेडिंग करने वाली ऐप पर उस कंपनी के बारे में जरूर जानकारी लेवें ।वहां पर आपको पता चल जाएगा की कंपनी कितने शेयर दे रही है और किस तारीख को दे रही है।

    कौन सी कंपनी डिविडेंड (Dividend) दे रही है

    कौनसी कंपनी दे रही है DIVIDEND.jpg

    जब हम गूगल पर सर्च करते हैं कि कौन सी कंपनी डिविडेंड दे रही है तो शेयर मार्केट न्यूज़ की बहुत सारी साइटे हमारे सामने खुल जाती है। वहां पर हम कई जगह सर्च करके उस कंपनी के शेयर ले सकते हैं जो कंपनी डिविडेंड या बोनस शेयर दे रही है। उसका हमें डिविडेंड भी मिलता है और शेयर प्राइस बढ़ता है तो हमें फायदा होता है।

    Share Market में Loss क्यों होता है

    शेयर मार्केट में लॉस होने के कई कारण है हम बिना सोचे समझे अधूरी जानकारी के साथ मार्केट में पैसा लगा देते हैं। जिस कंपनी में पैसा लगाया है वह कंपनी घाटे में चली जाए, कई बार कोई अफवाह या गलत न्यूज़ बाजार में फैल जाए, तो भी लॉस होने के चांस बन जाते हैं।

    अगर हमने बढ़िया कंपनी में पैसे लगाए है तो इंतजार कीजिए थोड़े समय बाद लोस कवर भी हो जाता है। कुछ भी खरीदने और बेचने से पहले शेयर मार्केट न्यूज़ पर ध्यान रखें क्योंकि शेयर मार्केट की न्यूज़ से ही हमें पता चलता है की मार्केट कहां जा सकती है।

    Share Market गिरने के क्या कारण है?

    Share Market गिरने के ऊपर उठने के मुख्य दो ही कारण होते हैं। जब दुनिया के ज्यादातर शेयर मार्केट गिरती है तो लोगों में यह अफवाह फैलती है कि अपनी मार्केट भी गिरेगी इसलिए बहुत से लोग अपने शेयर बेचना शुरू कर देते हैं। 

    मार्केट गिरने के चांस बन जाते हैं और कोई भी ऐसी न्यूज़ जो बिजनेस के फेवर में ना हो मतलब कंपनी का आर्डर कैंसिल हो जाए, सरकार कोई नया टैक्स लगा दे, जो आर्डर अपने देश के कंपनी को मिलना हो पर विदेशी कंपनी को मिल जाए या ऐसी कोई भी न्यूज़ जिसे बिजनेस में प्रॉफिट कम हो जाए सरल भाषा में कहे तो धंधा मंदा हो जाए तो शेयर मार्केट करने के चांस बन जाते हैं।

    उदाहरण के तौर पर कोरोना कल में 90% बिजनेस ठप्प हो गए थे।पूरी दुनिया की शेयर मार्केट बिल्कुल ही नीचे गिर गई थी। जैसे-जैसे करोना गया बिजनेस शुरू हो गए प्रॉफिट कमाया। शेयर मार्केट वापस ऊपर आनी शुरू हो गई यह सब हमें शेयर मार्केट न्यूज से पता चलता है इसलिए न्यूज़ पर हमेशा ध्यान रखें।

    SHARE MARKET TIPS

    शेयर मार्केट टिप्स से ज्यादा शेयर मार्केट न्यूज़ पर ध्यान रखिए सोच समझकर कई जगह पर कंपनी के बारे में जानकारी लेकर निवेश करें उतना ही पैसे लगाए कि अगर नुकसान भी हो जाए तो भी आपको कोई दिक्कत ना हो।

    लोन या कर्जा लेकर कभी भी पैसे ना लगाए क्योंकि शेयर मार्केट में वही लोग पैसे कमाते हैं जो धैर्य रखते हैं जल्दबाजी नहीं करते हैं। आपकी छोटी सी भूल नुकसान का कारण बन सकती है।

    लंबे समय के लिए कौन सा शेयर खरीदें

    अगर आप लंबे समय के लिए शेयर लेना चाहते हैं तो टॉप कंपनी के शेयर ही खरीदे शेयर के प्राइस मत देखे वह महंगे हो सकते हैं लेकिन लंबे टाइम के साथ वह और महंगे होते जाते हैं. टॉप कंपनी कौन सी है, टाटा,itc, ntpc, एचडीएफसी बैंक, टीसीएस, आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस रॉयल और भी बहुत सी कंपनियां हैं जिन्हें आप गूगल पर सर्च करके देख सकते हैं।

    जिस ऐप पर आप ट्रेडिंग करते हैं उसमें म्युचुअल फंड के विकल्प पर जाएं उनकी होल्डिंग देखिए मतलब हमें पता चलता है कि म्यूचुअल फंड वाले किन कंपनी के शेयर खरीद कर रखते हैं उन कंपनी के शेयर भी अच्छा प्रॉफिट देते हैं क्योंकि जो टॉप म्युचुअल फंड है और वहां बहुत सोच समझकर शेयर खरीदे और बेचे जाते हैं।

    शेयर मार्केट से रोजाना कमाई कैसे करें (share market se roj paise kaise kamaye)

    Share Market Live Chart

    शेयर मार्केट चार्ट आसान शब्दों में चार्ट नक्शा होता है। जिस पर मार्केट चल रही है जब शेयर खरीदने वाले ज्यादा होते हैं तो मार्केट ऊपर जाने के चांस बनते हैं और जब शेयर बेचने वाले ज्यादा होते हैं तो मार्केट नीचे गिरने के चांस बनते हैं। 

    यह प्रक्रिया हर वक़्त बदलती रहती है ऊपर भी जा सकती है नीचे भी जा सकती है और सारा दिन ऊपर नीचे भी चलती रह सकती है। जैसे मार्केट चलती है वैसे इसका एक नक्शा बन जाता है उसे 5 मिनट या 10-15 मिनट में देखा जा सकता है 5-10-15 मिनट का टाइम को कैंडल कहा जाता है सभी कैंडल को एक साथ किया जाए तो चार्ट या ग्राफ कह देते हैं।

    कैंडलस्टिक पैटर्न लाइव चार्ट

    काफी लोगों का यह मानना है कि कैंडल स्टिक या लाइव चार्ट से मार्केट का अंदाजा लगाया जा सकता है उनकी यह बात कुछ हद तक सही भी हो सकती है बहुत से लोग यह सीखाते भी हैं और सीखते भी हैं कुछ लोग कमाते भी हैं और बहुत लोग अपने पैसे लुटाते भी हैं।

    इसमें सोचने वाली बात यह है कि अगर इसी के आधार पर मार्केट का पता चलता तो सभी लोग अमीर हो गए होते। इसका सही अंदाजा लगाना बहुत मुश्किल होता है। कई बार सही लग जाता है प्रॉफिट भी हो जाता है लेकिन जिस दिन अंदाजा गलत हुआ जितना कमाते हैं उससे ज्यादा डूब जाता है।

    इसलिए जो कैंडलेस्टिक चार्ट पेटर्न के बारे में जानते हैं वह खुद पैसा नहीं लगाते हैं लोगों को सिखा कर पैसा कमाते हैं सही मायने में यह क्या होता है यह वह रास्ता है जहां से मार्केट चलकर आई है हम अंदाजा लगा सकते हैं इस तरह चलेगी लेकिन 100% पक्का नहीं होता है। 

    Share Market में Candlestick Pattern से पैसे कैसे कमाए ? 35 candlestick patterns in hindi

    सरल भाषा में जब बादल छाते हैं तो बरसात का अंदाजा होता है लेकिन पक्का नहीं होता है हम जिस रास्ते पर हो चलते हैं जरूरी नहीं है कि हमारे कदम एक ही जगह निशान छोड़ने जाएंगे हर रोज नए निशान बनते हैं इस तरह मार्केट के पिछले समय के रास्ते से अंदाजा तो हो सकता है लेकिन पक्का नहीं होता है हर रोज नए चिन्ह बनते हैं नई कैंडल बनती है इसलिए यह चीज अगर आप सीख भी जाएं तो भी थोड़ा सोच समझकर ही पैसा लगायें।

    शेयर बाजार में कल क्या होगा

    शेयर बाजार में कल क्या होगा.jpg

    शेयर मार्केट में कल क्या होगा यह कोई भी दावे के साथ पक्का नहीं बता सकता है इसका अंदाजा लगाने के लिए दुनिया के मार्केट में क्या चल रहा है SGX निफ़्टी देखिये कहां चल रही है पक्का नहीं होता है लेकिन फिर भी उनके मार्केट से मिलती-जुलती ही अपनी मार्केट चलेंगी क्योंकि कई देशों के शेयर मार्केट अपने देश के शेयर मार्केट से एडवांस चलती है।

    कई कंपनियां है जो विदेशों में भी है और अपने देश में भी उनका बिजनेस है उनके शेयर हैं। इसका असर पड़ सकता है या SHARE MARKET NEWS से इसका अंदाजा लगाया जा सकता है।

    निष्कर्ष

    हमने यह आर्टिकल SHARE MARKET  की जानकारी के लिए बनाया है.  आप जब भी पैसा लगायें, जो भी शेयर खरीदे अच्छी तरह सोच समझ कर न्यूज़ देखकर कंपनी की जानकारी लेकर ही इन्वेस्ट करें। हमारी साइट पर आने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। 

  • शेयर मार्केट कैसे सीखें Book,शेयर मार्केट क्या है और कैसे चलता है,शेयर मार्केट में नुकसान कैसे होता है? (share market me nuksan kaise hota hai)

    शेयर मार्केट कैसे सीखें Book,शेयर मार्केट क्या है और कैसे चलता है,शेयर मार्केट में नुकसान कैसे होता है? (share market me nuksan kaise hota hai)

    शेयर मार्केट क्या है और कैसे काम करता है? शेयर मार्केट में नुकसान कैसे हो सकता है (share market me nuksan kaise hota hai) और शेयर मार्केट में प्रॉफिट कैसे कमाया जा सकता है. इसकी पूरी जानकारी हम इस आर्टिकल में दे रहे हैं.

    शेयर मार्केट क्या है सरल शब्दों में

    शेयर मार्केट को सरल शब्दों में समझे तो हम इसे ऑनलाइन व्यापार भी कह सकते हैं. यहां पर बहुत सी कंपनी के शेयर खरीदे और बेचे जाते हैं. वहां पर शेयर खरीद कर जब उनकी कीमत बढ़ जाती है तो उन्हें बेच दिया जाता है. इस तरह शेयर मार्केट में पैसे कमाए जाते हैं. अगर उन्ही शेयर के प्राइस कम हो जाते हैं तो इन्वेस्टर को नुकसान उठाना पड़ जाता है. ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

    सरल शब्दों में शेयर बाजार क्या है? Share Market kya hota hai

    शेयर मार्केट सीखने के लिए क्या करना पड़ता है?

    शेयर मार्केट सीखने के लिए कई कोर्सेज है, कई बुक है और हमारी साइट पर कई आर्टिकल है जिनके लिंक नीचे दिए गए हैं आप और पर क्लिक करके जानकारी ले सकते हैं.

    शेयर मार्केट कैसे सीखे, शेयर मार्केट क्या है हिंदी में, शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाए?(Share Market Se Paise Kaise Kamaye)

    शेयर मार्केट क्या है और कैसे चलता है?

    शेयर मार्केट एक  ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां पर बहुत सी कंपनी अपने बिजनेस को बढ़ावा देने के लिए पैसों का इंतजाम करती है और वह अपने शेयर इशू करती है. उसके बाद उसे कंपनी के शेयरों की खरीद और बिक्री शेयर मार्केट प्लेटफार्म पर शुरू हो जाती है. कंपनी अगर प्रॉफिट कमाती है तो उन शेयर्स की कीमत बढ़ जाती है और अगर कंपनी प्रॉफिट नहीं कमा पाती है या घाटे में चली जाती है तो उसकी कीमत कम हो जाती है. इसी तरह पैसे लगाने वाले को नफा या नुकसान होता है.

    शेयर मार्केट में नुकसान कैसे होता है? (share market me nuksan kaise hota hai)

    share market me nuksan kaise hota hai: जब हम किसी कंपनी के शेयर खरीद लेते हैं उसके बाद वह कंपनी प्रॉफिट कमाना छोड़ दे या सरकार किसी तरह का उस पर एक्स्ट्रा टैक्स लगा दे , सरकार के किसी नियम का उल्लंघन करती पकड़ी जाए तो सरकार उस कंपनी पर कई तरह की पाबंदियां लगा देती है, कंपनी कर्ज में डूब जाए ऐसी स्थिति में कंपनी का शेयर बूरी तरह टूट जाते हैं और शेयर की कीमत अचानक से नीचे गिरने लग जाती है. अब जिसने महंगी कीमत पर वह शेयर खरीदे होते हैं उन्हें बहुत बड़ा नुकसान हो जाता है.

    शेयर मार्केट में नुकसान कैसे होता है

    शेयर बाजार के नियम

    शेयर बाजार में इन्वेस्ट करके अगर आप पैसे कमाना चाहते हैं , सबसे पहले यह जान लें की शेयर मार्केट में जहां पैसा बनाया जा सकता है वहां पर नुकसान होने (share market me nuksan kaise hota hai) के चांस भी बहुत ज्यादा रहते हैं यहां पर जो सब्र और धैर्य से काम लेता है वही प्रॉफिट कमा सकता है, शेयर बाजार के नियम के अनुसार ऑप्शन ट्रेडिंग या इंट्राडे ट्रेडिंग में ट्रेड करने वाले 90% लोग अपने पैसों का नुकसान कर बैठते हैं और जो लोग शेयर खरीदते हैं स्टॉक में इन्वेस्टमेंट करते हैं होल्डिंग में शेयर रखते है.

    शेयर मार्केट की हर एक न्यूज़ को ध्यान में रखते हुए बढ़िया कंपनी में सोच समझकर इन्वेस्टमेंट करते हैं वही मुनाफा कमा सकते हैं.

    सबसे ज्यादा रिटर्न कौन सी कंपनी देती है?

    वैसे तो शेयर मार्केट में हर एक कंपनी के शेयर में उतार चढ़ाव आते हैं, लेकिन सबसे ज्यादा रिटर्न वह कंपनी देती है जो लगातार कई सालों से प्रॉफिट कमाती आ रही हो और जिनका मार्केट कैप यानी उनकी कुल वैल्यू कई लाख करोड़ में हो, प्रमोटर्स इन्वेस्टमेंट, म्युचुअल फंड की इन्वेस्टमेंट ,और विदेशी इन्वेस्टमेंट उस कंपनी के शेयर्स में हो तो ऐसी कंपनी के शेयर बढ़िया रिटर्न दे सकते हैं.

    कौन सा बैंक शेयर भविष्य में सबसे अच्छा है?

    वर्तमान समय में एक्सपर्ट रेटिंग के अनुसार और ब्रोकरेज हाउस की रेटिंग के अनुसार एचडीएफसी बैंक का शेयर सबसे मजबूत क्वालिटी स्टॉक में गिना जाता है. जिसकी मार्केट वैल्यू सबसे से ज्यादा है. उसके बाद एसबीआई बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, इन बैंकों के शेयर्स में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी म्युचुअल फंड के हिस्सेदारी और कई बैंक शेयर में सरकार और विदेशी इन्वेस्टमेंट भी काफी ज्यादा है. इसी के आधार पर इन बैंक के शेयरों पर विश्वास किया जा सकता है. यह बैंक शेयर भविष्य में अच्छा रिटर्न दे सकते हैं।

    सबसे सुरक्षित शेयर कौन सा है?

    सबसे सुरक्षित शेयर उन कंपनी के माने जाते हैं जिनका मार्केट कैप कई लाख करोड़ में हो मतलब जिनकी कंपनी की वैल्यू ज्यादा हो जैसे टीसीएस, एचडीएफसी बैंक की मार्केट वैल्यू इस समय 12 से 13 लाख करोड़ के करीब है. भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक , एल आई सी और भी कई कंपनी है जिनकी मार्केट वैल्यू 5 से 10 लाख करोड़ के बीच है. ऐसी कंपनी अगर किसी वक्त घाटे में भी चली जाए तो भी वह धीरे-धीरे वक्त के साथ अपना घाटा रिकवर कर लेती है.

    सबसे अच्छा शेयर कौन सा है?

    ऐसी कंपनी में पैसे डूबने का चांस बहुत ही कम होता है. हो सकता है एक बार शेयर की कीमत नीचे आ जाए तो भी घबराने की जरूरत नहीं होती है. लंबे टाइम में धीरे-धीरे यह कंपनी अपने नुकसान (share market me nuksan kaise hota hai) को रिकवर कर लेती है, इसलिए ऐसी कंपनी में प्रमोटर्स इन्वेस्टमेंट,म्युचुअल फंड का इन्वेस्ट, विदेशी इन्वेस्ट और सरकारी इन्वेस्टमेंट भी लगभग ऐसी कंपनियों में ही होती है.

    सबसे अच्छा शेयर कौन सा है?

    शेयर मार्केट में ऐसी कोई भी कंपनी ऐसा कोई भी शेयर नहीं है जो लगातार बढ़ता ही जाए , मार्केट के उतार चढ़ाव के साथ हर एक शेयर में गिरावट भी आती है, लेकिन जो बढ़िया कंपनी होती है जिनका मार्केट कैप बड़ा होता है जो कंपनी लगातार प्रॉफिट कमाती है उस कंपनी का शेयर जितने नीचे गिरते हैं अगले थोड़े ही समय में उससे ज्यादा ऊपर चढ़ जाते हैं. इसलिए उन कंपनी का शेयर साल धीरे-धीरे बढ़ते ही चले जाते हैं.

    कई कंपनी अगर घाटे में चली जाए उनके शेयर नीचे गिर जाए तो उन्हें काफी लंबा वक्त लग जाता है रिकवर करने में और कई कंपनी सरकारी नियम के खिलाफ चले, या कर्ज में डूब जाए या किसी और कारण से एकदम उनके शेयर प्राइस गिर जाए तो वह बहुत लंबे समय तक अपने मूल प्राइस तक पहुंचने में सफल नहीं हो पाते हैं. इसके कई उदाहरण है, यस बैंक, पेटीएम, वोडाफोन आइडिया, रिलायंस पावर जिनके शेयर में लोगों का बहुत नुकसान हुआ और यह काफी लंबे समय के बाद भी अपने नुकसान को रिकवर नहीं कर सके.

    आपको कैसे पता चलेगा कि शेयर की कीमत बढ़ेगी  या घटेगी ?

    जब कोई शेयर अपने ऑल टाइम हाई पर होता है तो उसकी कीमत कभी भी गिर सकती है और उसका सीधा और स्पष्ट कारण है जिनके पास यह शेयर है वो प्रॉफिट कमाने के लिए अपने शेयर कभी भी बेच सकते हैं और म्युचुअल फंड , विदेशी इन्वेस्टर,और रिटेल इन्वेस्टर एक साथ मुनाफा निकालने के लिए शेयर बेचते हैं तो शेयर की कीमत नीचे गिरती है.

    शेयर मार्केट में सभी कंपनी हर 3 महीने बाद अपने रिजल्ट जारी करती है, जिसमें यह बताया जाता है कि उन्होंने क्या प्रॉफिट कमाया है अगर उसमें प्रॉफिट कम हो या कंपनी प्रॉफिट कमाने की बजाय घाटे में चली जाए तो भी उनके शेयर की कीमत कम हो जाती है, शेयर मार्केट में शेयर की कीमत आपूर्ति और मांग पर निर्धारित होती है. अगर मांग ज्यादा है आपूर्ति कम है तो शेयर की कीमत बढ़ती जाएगी, यानी खरीदने वाले ज्यादा है और बेचने वाले कम है तो शेयर की कीमत ऊपर जाएगी और अगर आपूर्ति ज्यादा है मांग कम है मतलब बेचने वाले ज्यादा है और खरीदने वाले बहुत कम है तो शेयर की कीमत नीचे गिरती जायेगी।

    मुझे कैसे पता चलेगा कि कौन सा शेयर ऊपर जाएगा?

    जब किसी कंपनी को कोई बड़ा ऑर्डर मिलता है या उनके प्रॉफिट में बढ़ोतरी होती है तो उन कंपनी के शेयर बहुत से लोग खरीदते हैं तब एक साथ उन शेयर्स को खरीदा जाता है और साथ में कंपनी को ऑर्डर मिलने से उनकी मार्केट वैल्यू बढ़ती है. इसी वजह से उन कंपनी के शेयर की कीमत बढ़ने के चांस बन जाते हैं, जब सरकार बजट पेश करती है और बजट में जिन सेक्टर को ज्यादा फायदा होने के चांस बनते हैं उन सेक्टर की सभी कंपनी के शेयर की कीमत बढ़ेगी।

    उदाहरण के तौर पर अगर बजट में सरकार रेलवे सेक्टर डिफेंस सेक्टर एनर्जी सेक्टर पर ज्यादा फोकस करती है उनके लिए ज्यादा बजट रखा जाता है तो बिजली कंपनियों के शेयर, रेलवे कंपनियों के शेयर्स, डिफेंस सेक्टर यानी सेना व्हीकल बनाने वाले कंपनियों के शेयर की कीमत बढ़ने के चांस बन जाते हैं.

    शेयर कितने दिन तक रख सकते हैं?

    शेयर मार्केट में स्टॉक इन्वेस्टमेंट में जो हम डिलीवरी में शेयर खरीदते हैं उन्हें हम हम अपनी मर्जी के अनुसार लंबे समय तक जब तक चाहे रख सकते हैं, इंट्राडे ट्रेडिंग में जो शेयर हम जिस दिन खरीदते हैं उन्हें उसी दिन शाम 3: 20 से पहले बेचना होता है. अगर हम ऐसा नहीं करते हैं तो वह अपने आप एग्जिट हो जाते हैं. इसके अलावा हमारा टैक्स भी अलग से कटता है, ऑप्शन ट्रेडिंग के शेयर इनकी एक एक्सपायरी डेट होती है. उन्हें हम एक्सपायरी तक रख सकते हैं ,अगर यह शेयर हम ना बेचें तो एक्सपायरी के दिन अपने आप एग्जिट हो जाते हैं.

    क्या मैं ₹500 से शेयर बाजार शुरू कर सकता हूं ?

    जी हां दोस्तों आप ₹500 से भी शेयर बाजार में शुरुआत कर सकते हैं. इसमें आप ऑप्शन ट्रेडिंग, इंट्राडे ट्रेडिंग या किसी स्टॉक में इन्वेस्टमेंट करना चाहे तो भी कर सकते हैं, ध्यान रहे शेयर मार्केट में बाय और सेल टैक्स के अलावा ब्रोकरेज और कई तरह के टैक्स लगते हैं.

    शेयर मार्केट न्यूज़

    शेयर मार्केट न्यूज़ वह होती है जो हमें शेयर मार्केट की जानकारी देती है कौन सी कंपनी ने अपने रिजल्ट में मुनाफा जारी किया है या कौन सी कंपनी ने अपने रिजल्ट में नुकसान की जानकारी दी है या कोई कंपनी ने नया कर्ज उठाया है या किसी ने अपना कर्ज चुकाया है या किसी कंपनी को कोई बड़ा ऑर्डर मिला है या सरकार ने किसी कंपनी पर कोई नई पाबंदी लगाई है.

    share market

    शेयर मार्केट न्यूज़ से हमें पता चलता है की कौन सी खबर कौन सी कंपनी के फेवर में है ,और कौन सी न्यूज़ किस कंपनी के फेवर में नहीं है, जिन कंपनी के लिए अच्छी खबर हो उनके शेयर में तेजी आती है और जिन कंपनी की लिए खबर अच्छी नहीं हो उन कंपनी के शेयर में गिरावट आती है.

    1 दिन में शेयर बाजार में कितना पैसा कमा सकते हैं?

    शेयर बाजार में 1 दिन में पैसा कमाने की कोई लिमिट नहीं है. वह आपके निवेश पर निर्भर करता है कि आपने कितने पैसे किस जगह पर लगाए हैं, शेयर बाजार में ऑप्शन ट्रेडिंग एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां पर एक दिन में ₹1000 के 10 लाख भी बनाए जा सकते हैं. लेकिन अगर गलत इन्वेस्ट हो जाए तो 10 लाख की 0 भी हो जाती है. मतलब पूरा पैसा खत्म होने के चांस भी होते हैं.

    इंट्राडे ट्रेडिंग में भी बहुत जल्दी पैसे कमाए जा सकते हैं, लेकिन वहां पर भी नुकसान होने के चांस काफी ज्यादा होते हैं. स्टॉक में इन्वेस्टमेंट से धीरे-धीरे पैसे कमाए जा सकते हैं वहां पर नुकसान होने के चांस थोड़े कम होते हैं. म्युचुअल फंड में बहुत कम प्रॉफिट बनता है लेकिन वहां पर नुकसान होने के चांस भी बहुत कम होते हैं.

    शेयर मार्केट से रोजाना कमाई कैसे करें (share market se roj paise kaise kamaye)

    शेयर मार्केट में सीधा सा मतलब है कि जितना जल्दी पैसे कमाने के चांस बनते हैं उस प्लेटफार्म पर उतना ही जल्दी नुकसान होने के चांस बनते हैं और जहां जितना धीरे प्रॉफिट बनता हैं वहां पर नुकसान भी उतना ही कम होता है.

    शेयर मार्केट में अच्छी कमाई कैसे करें?

    शेयर मार्केट में बढ़िया कंपनी की अच्छी तरह जानकारी लेकर इन्वेस्ट करके कमाई कर सकते हैं , जो कंपनी बढ़िया मुनाफा कमाती है वह अपने निवेशकों को डिविडेंड का तोहफा भी देती है यानी अपने मुनाफे का कुछ हिस्सा जिनके पास शेयर हैं उनके खाते में सीधा ट्रांसफर किया जाता है और म्युचुअल फंड में इन्वेस्ट करके भी कमाई कर सकते हैं. यहां पर नुकसान होने के चांस कम होते हैं,

    क्या शेयर मार्केट में पैसा लगाना सही है ?

    अगर आप प्रॉफिट कमाने के लिए थोड़ा रिस्क ले सकते हैं तो शेयर मार्केट को अच्छी तरह से समझ कर अपने एक्स्ट्रा पैसे को शेयर मार्केट में निवेश कर सकते हैं, शेयर मार्केट में इन्वेस्ट व्यापार समझकर करें और उतना ही पैसा लगायें जितना कि अगर आपको नुकसान उठाना पड़ जाए तो भी आपकी आर्थिक स्थिति पर कोई असर न पड़े, किसी से लोन या कर्ज उठाकर शेयर मार्केट में इन्वेस्ट ना करें।

    क्या शेयर बाजार एक जुआ है ?

    जी नहीं दोस्तों शेयर बाजार जुआ नहीं है. यह एक ऑनलाइन ट्रेडिंग करने का प्लेटफार्म है जो लोग बिना सोचे समझे जुये की तरह यहां पर पैसा लगा देते हैं उन्हें कई बार तो बड़ा मुनाफा हो जाता है व कई बार भारी नुकसान, इसलिए वह इसे जुआ समझ बैठते हैं, कोई भी काम करते हैं तो पहले उसे सीखते हैं लेकिन यहां पर शेयर मार्केट में ज्यादा लोग जल्दी से जल्दी पैसा कमाने की कोशिश में बिना जानकारी के पैसा लगा देते हैं और उन्हें नुकसान उठाना पड़ जाता है.

    मुझे शेयरों में पैसा कब लगाना चाहिए ?

    शेयर मार्केट न्यूज़ को ध्यान में रखते हुए बढ़िया कंपनी के शेयर जब अपना ऑल टाइम हाई से नीचे गिरते हैं या  मुनाफा वसूली के बाद शेयर के प्राइस कम होते है उस समय उन शेयर में पैसा लगाना चाहिए, कोई कंपनी अपने नतीजे में प्रॉफिट जारी करती है या उन्हें कुछ नए आर्डर मिलते हैं तो उसे समय भी हम उन कंपनी के शेयर में पैसे लगा सकते हैं.

    एक शेयर बेचने पर कितना चार्ज लगता है?

    शेयर मार्केट में शेयर खरीदने और बेचने के चार्ज

    • ₹20 प्रत्येक बाय और सेल आर्डर
    • ₹40 डिलीवरी शेयर ब्रोकरेज होती है.

    इसके अलावा छोटे-बड़े कई और टैक्स होते हैं जो यहां दिखाए गए हैं , यह चार्ज अलग-अलग ट्रेडिंग ऐप में थोड़े कम या ज्यादा हो सकते हैं.

    डिलीवरी शेयर चार्ज

    screenshot 20240625 2157361595905045992022566इंट्राडे ट्रेडिंग चार्ज

    screenshot 20240625 2158168753901788178615215ऑप्शन ट्रेडिंग चार्ज

    screenshot 20240625 2159485643932491866734665

    जब भी आप शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करें तो अच्छी तरह सोच समझ कर इसमें होने वाले जोखिम या वित्तीय नुकसान को ध्यान में रखते हुए करें, प्ले स्टोर पर कुछ टाप की ट्रेडिंग ऐप है उन्ही पर ट्रेड करें,

    भारत में सबसे ज्यादा कस्टमर इन एप्स के हैं grow app, Angel 1, upstock,mstock, zerodha,आजकल सोशल मीडिया पर इंस्टाग्राम फेसबुक ,टेलीग्राम चैनल पर कुछ ऐसे लोग है जो नए इन्वेस्टर को शेयर मार्केट के टिप्स देते हैं, ज्यादा प्रॉफिट का लालच देते हैं और अपनी लोकल ऐप पर ट्रेडिंग करने को बोलते हैं फिर उनका नुकसान करवा देते हैं, किसी के बहकावे में न आएं सावधान रहें ,सतर्क रहें गूगल सर्च पर हर तरफ से हर तरह की जानकारी लेकर ही शेयर मार्केट में काम करें।

    शेयर मार्केट न्यूज के लिए आप हमारी साइट  का नोटिफिकेशन ऑन करें,  इसके अलावा जी बिजनेस, ईटी न्यूज़ , हिन्दुस्तान टाइम्स, सीएनबीसी,आज तक, मनीकॉन्ट्रोल जेसी मशहूर साइटों पर दी गई जानकारी के अनुसार ही  किसी कंपनी के शेयर में इन्वेस्ट करें।

    डिस्क्लेमर

    bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें.

  • शेयर मार्केट कैसे सीखे, शेयर मार्केट क्या है हिंदी में, शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाए?(Share Market Se Paise Kaise Kamaye)

    शेयर मार्केट कैसे सीखे, शेयर मार्केट क्या है हिंदी में, शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाए?(Share Market Se Paise Kaise Kamaye)

    Share Market Se Paise Kaise Kamaye, शेयर मार्केट क्या है, शेयर मार्केट कैसे सीखे, शेयर मार्केट कैसे काम करता है इसकी पूरी जानकारी हमारे इस आर्टिकल में दी गई है.

    शेयर मार्केट क्या है हिंदी में?

    शेयर मार्केट एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां पर घर बैठे अपने लैपटॉप, कंप्यूटर या मोबाइल से जो कंपनी में लिस्टेड है उन कंपनियों में पैसे इन्वेस्ट करके व्यापार किया जा सकता है और यहां पर अपनी सूझबूझ और शेयर मार्केट के बारे में अच्छी तरह जानकारी लेकर अगर हम इन्वेस्ट करते हैं तो अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं,

    शेयर मार्केट कैसे काम करता है?

    जब कोई कंपनी अपने बिजनेस को बढ़ावा देना चाहती है तो उसे पैसों की जरूरत होती है तो वह बैंक से लोन लेती है या किसी और से कर्जा लेती है, अगर कंपनी प्रॉफिट कमाती है तो वह ब्याज भी भर देती है और अपना लोन भी चुका देती है, लेकिन अगर कंपनी घाटे में चली जाए उसका बिज़नेस बढ़िया ना चले तो उसके लिए मुश्किल खड़ी हो जाती है.

    कर्ज चुकाना और उसका ब्याज चुकाना बहुत मुश्किल हो जाता है. लेकिन शेयर मार्केट ऐसा प्लेटफार्म है जहां पर वो खुद को रजिस्टर करके बिना ब्याज के पैसों का इंतजाम कर सकती है, कंपनी अपने बिजनेस को बढ़ावा देती है तो वह अपना एक आईपीओ जारी करती है. मतलब अपने शेयर जारी करती है जिसमें लोग पैसा इन्वेस्ट करते हैं  तो उसके बाद कंपनी उन पैसों को अपने बिजनेस में लगाती है.

    इसके बाद अगर कंपनी बढ़िया बिजनेस करती है बढ़िया प्रॉफिट कमाती है तो शेयर के प्राइस भी बढ़ते जाते हैं और जिन लोगों ने पैसा लगाया है वह अपने शेयर बेचकर मुनाफा कमा सकते हैं. कंपनी के शेयर की प्राइस हमेशा घटती बढ़ती रहती है. लेकिन जो कंपनी लगातार प्रॉफिट कमाती जाती है उन कंपनी के शेयर लगातार धीरे-धीरे बढ़ते रहते हैं. अगर कोई कंपनी का बिजनेस घाटे में चला जाए या उसका प्रॉफिट कम हो जाए तो उनके शेयर की कीमत कम हो जाती है और जिनका पैसा लगा होता है उनके पैसों की वैल्यू भी कम हो जाती है.

    share market se roj paise kaise kamaye

    शेयर मार्केट में पैसे इन्वेस्ट करने का मतलब किसी भी कंपनी में हिस्सेदारी करना होता है. कंपनी अगर बैंक से लोन लेकर या कहीं और से कर्जा लेकर बिजनेस करती है और घाटे में चली जाती है तो वह पूरा घाटा कंपनी को उठाना पड़ता है लेकिन अगर वह share market से पैसे लेकर बिजनेस करती है तो अपने घाटे और मुनाफे की हिस्सेदारी बराबर निवेशकों को देती है।

    इसलिए निवेशकों चाहिए कि किसी भी कंपनी का शेयर खरीदने से पहले उसके बारे में पुखता जानकारी लेनी जरूरी होती है. अगर वह कंपनी प्रॉफिट कमाती है तो निवेशक को भी प्रॉफिट होगा, शेयर की कीमत बढ़ेगी. अगर कंपनी घाटे में चली जाए या उसका बिजनेस प्रॉफिट कम हो जाए तो उसके शेयर की कीमत भी गिर जाती है और निवेशकों को नुकसान उठाना पड़ता है.

    शेयर मार्केट कैसे सीखें Book in Hindi

    शेयर मार्केट कैसे सीखें Book का नाम है शुन्य से सीखें शेयर बाजार, यह बुक आपको अमाजॉन पर ऑनलाइन मिल जाएगी जिसकी कीमत 179 रुपए है, यह पुस्तक बहुत ही ज्ञानवर्धक है और इसमें शेयर मार्केट के बारे में पूरी जानकारी दी गई है,

    शेयर मार्केट कैसे सीखें Pdf in Hindi

    शेयर मार्केट Book Pdf इन हिंदी और इंग्लिश में बहुत सारी किताबें हैं जिनमें से कुछ ज्यादा मशहूर है उनके नाम, शेयर मार्केट में मुनाफे के मंत्र , इंटेलिजेंस इन्वेस्टर, शेयर बाजार में सफल कैसे बने, रिच डैड गाइड टु इन्वेस्टर, इन किताबों की पीडीएफ फाइल आप ऑनलाइन सर्च करके डाउनलोड कर सकते हैं

    शेयर मार्केट कैसे सीखे?

    Share Market Se Paise Kaise Kamaye: हम आज यहां आपको इस लेख में शेयर मार्केट के बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे हैं जो भी किसी भी नये इन्वेस्टर के लिए बहुत जरूरी है, शेयर मार्केट से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले ऐप डाउनलोड करनी होगी इस समय भारत में कई बहुत सारी ट्रेडिंग ऐप चल रही है लेकिन जो बहुत अच्छी प्रोग्रेस पर है। GROWW , UP STOCK, ANGEL ONE,ZARODHA,और भी कई ट्रेडिंग ऐप है जो आपको प्ले स्टोर पर मिल जाएंगे, लेकिन आज के टाइम सबसे ज्यादा लोग ग्रो ऐप पर विश्वास करते हैं। यह ऐप चलाने में नए कस्टमर के लिए बहुत ही आसान है.

    Groww एप डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक से ऐप डाउनलोड करके इस पर अपना अकाउंट बना सकते हैं।

    https://app.groww.in/v3cO/x2ov03kc

    ऐप डाउनलोड करने के बाद यहां पर आपको अपना मोबाइल नंबर, ईमेल ,फोटो, आधार कार्ड, पैन कार्ड , बैंक अकाउंट और भी कई सारी डिटेल्स लगाकर अपना अकाउंट बनाना है, ध्यान रहे जो भी डिटेल्स आप इस अकाउंट में लगा रहे हैं वह आपकी अपनी खुद की होनी चाहिए एक भी आईडी अगर किसी दूसरे व्यक्ति की लगाते हैं तो आपका अकाउंट एक्टिवेट नहीं होगा, यह अकाउंट वेरीफाई होने में 3 से 4 दिन लग जाते हैं. जब आपका अकाउंट एक्टिवेट हो जाए उसके बाद आप शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करना शुरू कर सकते हैं।

    शेयर मार्केट कैसे सीखे course

    शेयर मार्केट में अकाउंट बनाने के बाद अब हमें पता होना चाहिए की पहली बार शेयर कैसे खरीदें, शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाएं ,शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाए,(Share Market Se Paise Kaise Kamaye)

    शेयर मार्केट में पैसे कैसे लगाएं? (Share Market Se Paise Kaise Kamaye)

    stock market में पैसे लगाने के कई ऑप्शन होते हैं. जिनमें हम अच्छी तरह जानकारी लेकर सोच समझकर सही तरीके से इन्वेस्ट करें तो मुनाफा कमा सकते हैं. जैसे डिलीवरी में शेयर खरीदना , इंट्रा-डे ट्रेडिंग, F&O ऑप्शन ट्रेडिंग ,म्युचुअल फंड, आईपीओ.

    डिलीवरी शेयर

    डिलीवरी के शेयर वो होते हैं जिन्हें हम अपनी मर्जी के अनुसार लंबे समय तक होल्ड करके रख सकते हैं और जब भी मुनाफा हो या जब भी हम बेचना चाहें उन्हें बेच सकते हैं. डिलीवरी के शेयर बेचने के लिए होल्डिंग वेरीफाई करनी पड़ती है. जब हम वेरीफाई होल्डिंग करते हैं तो मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर एक T पिन आता है T पिन लगाने के बाद एक ओटीपी हमारे ईमेल और मोबाइल नंबर पर आता है ओटीपी लगाने के बाद होल्डिंग वेरीफाई हो जाती है. उसके बाद हम होल्डिंग में रखे शेयर को सैल कर सकते हैं.

    शेयर मार्केट का गणित: Share market में कभी नहीं होगा नुकसान, बना लें ये नियम

    इंट्राडे शेयर

    इंट्राडे ट्रेडिंग के बारे में जानकारी लेने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

    शेयर मार्केट से रोजाना कमाई कैसे करें (share market se roj paise kaise kamaye)

    म्युचुअल फंड

    share market में इन्वेस्ट करने वाले म्युचुअल फंड में सबसे सुरक्षित निवेश मानते हैं क्योंकि म्युचुअल फंड एक्सपर्ट की ऐक टीम होती है जो आम लोगों से पैसा इकट्ठा करके वह खुद शेयर मार्केट में शेयर खरीदते हैं और बेचते हैं. बहुत सोच समझकर अच्छी तरह जानकारी लेकर शेयर बाय सैल करते हैं और उससे मुनाफा कमाते हैं.

    जब हम म्युचुअल फंड में पैसा लगाते हैं तो उस मुनाफे का कुछ परसेंट रखकर बाकी मुनाफा कस्टमर को देते हैं. इसमें कस्टमर एक मुश्त में पैसा लगा सकते हैं और इसकी महीने पर किस्त भी होती है, अगर किसी वजह से शेयर की कीमत घट जाती है तो हमारा म्युचुअल फंड में लगाया गया पैसा भी कम हो जाता है,

    F&O ऑप्शन ट्रेडिंग

    कॉल और पुट यानी ऑप्शन ट्रेडिंग की संपूर्ण जानकारी के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें.

    ऑप्शन ट्रेडिंग क्या है पूरी जानकारी- what is the Option Trading in hindi

    पहली बार शेयर कैसे खरीदें ,

    अकाउंट एक्टिवेट होने के बाद जब ऐप को ओपन करते हैं तो वहां पर हमें सबसे ऊपर निफ्टी 50 , बैंक निफ़्टी या कुछ इंडेक्स होते हैं. जिनके बारे में जानकारी हमारी साइट पर कुछ पोस्टों में दी गई है. वहां से आप ले सकते हैं. उनके नीचे कुछ शेयर की लिस्ट आती है जो कि उसे ऐप पर सबसे ज्यादा खरीदे या बेचे जा रहे हो, वह सबसे टॉप पर दिखाए जाते हैं.

    ऊपर एक सर्च बार होता है, जहां पर आप अपनी मर्जी से जिस भी कंपनी का नाम लिखेंगे उस कंपनी से रिलेटेड शेयर्स की लिस्ट आ जाती है, जब हम उन पर क्लिक करते हैं तो उस शेयर का चार्ट सामने आ जाता है जहां पर एक तरफ बाय और एक तरफ सेल लिखा होता है. जब हमें कोई शेयर खरीदना है तो पहले बाय पर क्लिक करते हैं वहां पर दो ऑप्शन होते हैं इंट्राडे और डिलीवरी।  

    share market

    डिलीवरी के शेयर वह होते हैं जिन्हें हम अपनी मर्जी के अनुसार जब तक चाहे होल्ड पर अपने पास रख सकते हैं और जब चाहे बेच सकते हैं,  नीचे बाय और सेल के ऑप्शन होते हैं अगर हमें शेयर खरीदना है तो बाय पर क्लिक करें उसके ऊपर ऑप्शन आता है जितने शेयर हमने खरीदने हैं उतनी क्वांटिटी लगायें।

    उसके बाद नीचे फिर दो ऑप्शन होते हैं , मार्केट रेट ओर प्राइस लिमिट, मार्केट रेट का मतलब होता है जिस कीमत पर वह शेयर चल रहा है उसी कीमत पर हमारे अकाउंट में आ जाएगा , और अगर प्राइस लिमिट लगा देते हैं तो जब शेयर का प्राइस हमारे लगाए हुए प्राइस लिमिट पर आएगा तो वह हमारे अकाउंट में अपने आप ऐड हो जाएगा। इस तरह हम शेयर को बाय यानी खरीद सकते हैं। बाद में हम उन शेयर्स की डिटेल होल्डिंग्स ऑप्शन में देख सकते हैं।

    शेयर मार्केट सीखने के लिए क्या करना पड़ता है

    stock market सीखने के लिए हमारी साइट पर कई लेख दिए गए हैं मौजूदा पोस्ट के साथ आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके समझ सकते हैं कि सरल शब्दों में शेयर बाजार क्या है?

    सरल शब्दों में शेयर बाजार क्या है? Share Market kya hota hai

    शेयर बाजार में कितने पैसों से शुरुआत करनी चाहिए

    अगर आप stock market में पहली बार निवेश करने जा रहे हैं तो शेयर मार्केट के बारे में आपको अच्छी तरह जानकारी ले लेनी चाहिए। इसके बाद आप ₹100 से लेकर रू 1000 की इन्वेस्ट करें, जब आप सीख जाएं तो अपनी मर्जी के अनुसार कितना भी पैसा इन्वेस्ट कर सकते हैं, लेकिन शुरुआत कम पैसों से करें, कुछ सीखें उसके बाद इन्वेस्टमेंट बढ़ाएं।

    शेयर मार्केट का फायदा और नुकसान

    share market में इन्वेस्ट करने से पैसे कमाने के चांस बनते हैं तो यहां पर पैसे गंवाने के चांस भी बहुत ज्यादा बनते हैं, शेयर मार्केट के जानकारों के अनुसार शेयर मार्केट से पैसा कमाना आसान नहीं है.

    शेयर मार्केट में जो लोग समझदारी से सभी तरह की जानकारी लेकर सब्र और धैर्य के साथ इन्वेस्ट करते हैं, जो धीरे-धीरे प्रॉफिट कमाना चाहते हैं वही शेयर मार्केट से पैसे कमा सकते हैं. जल्दबाजी और ना समझी में किया हुआ इन्वेस्ट नुकसान का कारण बन जाता है और बहुत से लोग अपने पैसे गंवा बैठते हैं.

    कौन से शेयर खरीदे?

    share market में इन्वेस्ट करने के लिए हमें हमेशा न्यूज़ पर फोकस रहना होगा. कब. कौन सी कंपनी को क्या आर्डर मिला है, वह कितना प्रॉफिट कमा रही है, उस पर कितना कर्ज है, सरकार के किसी का नियम का उल्लंघन तो नहीं कर रही है ऐसी जानकारी हमें रखनी होगी.

    कौन से शेयर देंगे बढ़िया रिटर्न

    किसी भी शेयर खरीदने से पहले उसका चार्ट देखें, डीटेल्स देखें वहां पर चेक करें कि उसका P/E ratio, Industry P/E से कम होना चाहिए और ROE 15% से ऊपर होना चाहिए share holding pettern चेक करें प्रमोटर्स की होल्डिंग्स 50% से ऊपर होनी चाहिए विदेशी इन्वेस्टमेंट(foreign institutional) और म्युचुअल फंड की इन्वेस्टमेंट भी होनी चाहिए ऐसे शेयर प्रॉफिट देने के ज्यादा चांस रखते हैं,

    शेयर खरीदते वक्त शेयर की कीमत मत देखे कि वह कम है या ज्यादा बल्कि उस कंपनी के जानकारी अच्छी तरह से लें,

    शेयर मार्केट में नुकसान कैसे होता है?

    जब कोई कंपनी अचानक घाटे में चली जाए या उस पर किसी नियम का उल्लंघन करने पर सरकार कोई पाबंदी लगा दे तो उस कंपनी का शेयर बहुत नीचे आ जाते हैं और निवेश करने वालों को जबरदस्त नुकसान उठाना पड़ता है.

    PAYTM के शेयर में हुआ जबरदस्त नुकसान

    पेटीएम कंपनी का एक ताजा उदाहरण अभी कुछ ही महीनों पहले का है, जिसमें सरकार ने पेटीएम को कई गाइडलाइंस जारी की थी, लेकिन साल भर तक पेटीएम ने उसे पर कोई गौर नहीं किया तो आखिरकार सरकार ने पेटीएम बैंक पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी और पेटीएम कंपनी को एक ही दिन में करोड़ों रुपए का नुकसान हो गया,

    पेटिएम के शेयर कुछ ही दिनों में ₹1100 से ₹400 तक आ गए जिन इन्वेस्टर मेका इसमें पैसा लगा  था उनके पैसे आधे से भी रह गए इस तरह निवेशकों को जबरदस्त नुकसान उठाना पड़ा।

    सबसे सस्ता शेयर कौन सा है?

    stock market में एक पैसे से लेकर भी शेयर शुरू होते हैं जिन्हें पेनि स्टॉक बोलते हैं, बहुत से नए लोग इन सस्ते शेयर में पैसा लगा देते हैं जब वह शेयर बढते हैं तो बहुत प्रॉफिट देते हैं लेकिन जब गिरने लग जाए तो पूरा पैसा खत्म हो जाता है. पेनि स्टॉक बहुत रिस्की होते हैं इसलिए शेयर की कीमत मत देखें कंपनी की डिटेल्स देख कर ही शेयर खरीदे।

    सबसे सुरक्षित शेयर कौन से हैं?

    सबसे सुरक्षित शेयर उन्हें माना जाता है जिनका मार्केट कैप यानी उन कंपनी की कुल वैल्यू कई लाख करोड़ में हो और वह साल दर साल प्रॉफिट कमा रही हो , म्युचुअल फंड और विदेशी इन्वेस्टमेंट के साथ-साथ सरकार की हिस्सेदारी और खुद कंपनी की मतलब प्रमोटर्स की हिस्सेदारी उसमें हो तो वह शेयर सबसे सुरक्षित माने जाते हैं, बाजार के उतार चढ़ाव में इन शेयर्स में भी गिरावट आ जाती है लेकिन लंबे समय के हिसाब से देखा जाए तो ऐसी कंपनियों के शेयर्स में नुकसान होने के चांस बहुत कम होते हैं.

    टॉप 10 शेयर्स

    1. इंफोसिस
    2. टीसीएस
    3. एचडीएफसी बैंक
    4. आईसीआईसीआई बैंक
    5. एक्सिस बैंक
    6. HAL 
    7. आईटीसी
    8. टाटा मोटर्स
    9. एमआरएफ
    10. अदानी शेयर्स