Blog

  • Upcoming IPO: ग्रे मार्केट में धूम मचाने आ रहे हैं इन 13 कंपनियों के IPO, निवेशकों के पास कमाई करने का अच्छा मौका

    Upcoming IPO: ग्रे मार्केट में धूम मचाने आ रहे हैं इन 13 कंपनियों के IPO, निवेशकों के पास कमाई करने का अच्छा मौका

    Upcoming IPO: अगर आप शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करते हैं तो आपके लिए यह काम की खबर है। शेयर मार्केट में 13 नई कंपनीयों के आईपीओ आ रहे हैं। इनमें से 4 कंपनियों के आईपीओ SME सेगमेंट के हैं। और बाकी के 8 आईपीओ मेनबोर्ड सेगमेंट के हैं, जो की इस आने वाले सप्ताह में ग्रे मार्केट में धूम मचाने वाले है। इन 12 IPO के अलावा शेयर मार्केट में 8 कंपनियों की लिस्टिंग होने वाली है।

    Upcoming IPO

    शेयर मार्केट में आईपीओ ने इन दिनों धूम मचा रखी है। छोटे से लेकर बड़ी कंपनियों के आईपीओ शेयर मार्केट में लिस्ट हो रहे हैं और निवेशकों को अच्छा प्रीमियम दे रहे हैं। इसी क्रम में इस आने वाले सप्ताह में भी काफी आईपीओ आने वाले हैं। कल यानी कि सोमवार से ही कई IPO सब्सक्रिप्शन के लिए खुल जाएंगे। ऐसे में निवेशकों के लिए निवेश करने का काफी अच्छा मौका हो सकता है।

    ब्रोकरेज 18 दिसंबर से शुरू होने वाले एक हलचल भरे सप्ताह के लिए तैयार है, जिसमें 13 नई कंपनियों के आईपीओ पेश किए जाएंगे। इन आईपीओ के जरिए कंपनियां निवेशकों से 4600 करोड़ रुपए जुटाएगी। वहीं पिछले सप्ताह के दौरान कंपनियों ने 4000 करोड़ पर जुटाए थे।

    Muthoot Microfin IPO

    केरल की नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी मुथूट माइक्रोफिन का आईपीओ सोमवार को ग्रे मार्केट में धूम मचाने वाला है। मुथूट माइक्रोफिन का आईपीओ पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए सोमवार, 18 दिसंबर को खुलेगा और बुधवार, 20 दिसंबर को बंद होगा। कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड ₹270 से 291 रुपए प्रति शेयर तय किया है। मुथूट माइक्रोफिन आईपीओ के लिए लोट साइज 51 शेयरों का है। इसमें रिटेल निवेश को कम से कम 14,841 रुपए का निवेश करना होगा। इस आईपीओ में दांव लगाने वाले निवेशकों को शेयर 21 दिसंबर को अलॉट किए जाएंगे। वहीं कंपनी की BSE और NSE में लिस्टिंग 26 दिसंबर, 2023 को फिक्स की गई है। यह आईपीओ 760 करोड़ रुपए के साइज का है।

    Motisons Jewellers IPO

    मोतीसंस ज्वेलर्स का आईपीओ सोमवार, 18 दिसंबर, 2023 को पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और बुधवार, 20 दिसंबर, 2023 को बंद होगा। मोतीसंस ज्वैलर्स आईपीओ का प्राइस बैंड 52 रुपए से 55 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। यह आईपीओ 151.09 करोड़ रुपए का होगा। मोतीसंस ज्वैलर्स आईपीओ के लिए लोट साइज 250 शेयरों का है। इस आईपीओ में दांव लगाने वाले निवेशकों को शेयर 21 दिसंबर को अलॉट किए जाएंगे। वहीं कंपनी के बीएसई और एनएसई में लिस्टिंग 26 दिसंबर 2023 तय की गई है।

    Read More

    Share Market Today:18 दिसंबर को कैसी रहेगी शेयर बाजार की चाल
    Great Leader President Of Russia: राष्ट्रपति पुतिन ने मांगी अपनी जनता से माफी

    Suraj Estate IPO

    सूरज एस्टेट डेवलपर्स लिमिटेड का आईपीओ 18 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 20 दिसंबर को बंद होगा। कंपनी ने इस आईपीओ का प्राइस में 340 रुपए से 360 रुपए प्रति शेयर तय किया है। कंपनी इस आईपीओ के जरिए 400 करोड़ रुपए जुटाएगी। सूरज एस्टेट आईपीओ का एक लॉट 41 शेयरों का होगा। रिटेल निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम 14,760 रुपए का निवेश करना होगा। कंपनी के शेयर गुरुवार, 21 दिसंबर को अलॉट किए जाएंगे। वहीं इसकी लिस्टिंग की तारीख मंगलवार, 26 दिसंबर, 2023 तय की गई है।

    Upcoming IPO

    Happy Forgings IPO

    हैप्पी फोर्जिंग्स आईपीओ एक बुक बिल्ट इशू है। हैप्पी फोर्जिंग्स का आईपीओ 19 दिसंबर, 2023 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 21 दिसंबर, 2023 को बंद होगा। इस आईपीओ में दांव लगाने वाले निवेशकों को 22 दिसंबर, 2023 को शेयर अलॉट किए जाएंगे। हैप्पी फोर्जिंग्स आईपीओ बीएसई एनएसई पर सूचीबद्ध होगा। वहीं इसकी लिस्टिंग की तारीख बुधवार, 27 दिसंबर तय की गई है। हैप्पी फोर्जिंग आईपीओ का लोट साइज 17 शेयरों का है। इस कंपनी का प्लान मार्केट से 400 करोड़ रुपए जुटाने का है। आईपीओ का प्राइस बैंड 808 रुपए से 850 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है।

    RBZ Jewellers IPO

    अहमदाबाद की ज्वेलर्स कंपनी RBZ Jewellers का इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) 19 दिसंबर, 2023 को खुलेगा और 21 दिसंबर, 2023 को बंद होगा। इस आईपीओ के जरिए यह ज्वेलर्स कंपनी 100 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। RBZ Jewellers कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 95 रुपए से 100 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। इस आईपीओ में दांव लगाने वाले निवेशकों को शेयर 22 दिसंबर, 2023 को अलॉट किए जाएंगे। एंकर निवेशकों के लिए आईपीओ में बोली 18 दिसंबर को लगाई जा सकेगी। इस आईपीओ का लोट साइज 150 शेयरों का है। वहीं इसकी लिस्टिंग की तारीख 27 दिसंबर, 2023 तय की गई है।

    Credo Brands IPO

    क्रेडो ब्रांड्स मार्केटिंग लिमिटेड का आईपीओ 19 दिसंबर, 2023 को सदस्यता के लिए खुलेगा और 21 दिसंबर, 2023 को बंद होगा। कंपनी ने इसका प्राइस बैंड 266 रुपए से 280 रुपए प्रति शेयर तय किया है। कंपनी ने इसका लोट साइज 53 शेयरों का रखा है। इस आईपीओ में निवेश करने के लिए रिटेल निवेशकों को कम से कम 14,840 का निवेश करना होगा। इस आईपीओ की लिस्टिंग की तारीख बुधवार 27 दिसंबर तैयार की गई है। इस आईपीओ का साइज 550 करोड़ रुपए का है।

    Azad Engineering IPO

    तेलंगाना की कंपनी आजाद इंजीनियरिंग लिमिटेड का ipo सब्सक्रिप्शन के लिए 20 दिसंबर, 2023 को खुलेगा और 22 दिसंबर, 2023 को बंद होगा। एंकर निवेशक 19 दिसंबर को बोली लगा सकेंगे। आजाद इंजीनियरिंग आईपीओ का प्राइस बैंड 499 रुपए से 524 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। इस आईपीओ का लोट साइज 28 शेयरों का है। रिटेल निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम 14,672 रुपए का निवेश करना होगा। आजाद इंजीनियरिंग आईपीओ की लिस्टिंग की तारीख गुरुवार, 28 दिसंबर, 2023 तय की गई है। वहीं 26 दिसंबर, 2023 को शेयर अलॉट किए जाएंगे।

    Upcoming IPO

    Innova Captan IPO

    हिमाचल प्रदेश की फार्मास्यूटिकल खुराक फॉर्मूलेशन करने वाली कंपनी इनोवा कैपटैब का आईपीओ 21 दिसंबर, 2023 को खुलेगा और 26 दिसंबर, 2023 को बंद होगा। एंकर निवेशक 30 दिसंबर, 2023 को बोली लगा सकते हैं। इनोवा कैपटैब के आईपीओ का प्राइस बैंड 426 रुपए से 448 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। इस आईपीओ में दांव लगाने वाले निवेशकों को बुधवार, 27 दिसंबर को शेयर अलॉट किए जाएंगे। इनोवा कैपटैब आईपीओ का लोट साइज 33 शेयरों का है। रिटेल निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम 14,784 रुपए का निवेश करना होगा। आईपीओ के लिस्टिंग की तारीख 29 दिसंबर तय की गई है।

    Sahara Maritime IPO

    यह एक एसएमई आईपीओ (SME IPO) है। सहारा मैरीटाइम आईपीओ 18 दिसंबर, 2023 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 20 दिसंबर 2023 को बंद होगा। सहारा मैरीटाइम आईपीओ का प्राइस बैंड 81 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। इस आईपीओ का लोट साइज 1600 शेयर है। रिटेल निवेशकों को आईपीओ में कम से कम 129,600 रुपए का निवेश करना होगा। इस आईपीओ में दांव लगाने वाले निवेशकों को 21 दिसंबर, 2023 को शेयर अलॉट किए जाएंगे। वहीं इसकी लिस्टिंग की तारीख मंगलवार, 26 दिसंबर, 2023 तय की गई है।

    Shanti Spintex ipo

    यह एक SME IPO है। शांति स्पिनटेक्स लिमिटेड आईपीओ सदस्यता के लिए 19 दिसंबर, 2023 को खुलेगा और 21 दिसंबर, 2023 को बंद होगा। कंपनी ने इसका प्राइस बैंड 66 रुपए से 70 रुपए प्रति शेयर तय किया है। शांति स्पिनटेक्स आईपीओ के लिए आवंटन शुक्रवार, 22 दिसंबर, 2023 को अंतिम रूप दिए जाने की उम्मीद है। यह आईपीओ बीएसई एसएमई पर सूचीबद्ध होगा। इसकी लिस्टिंग की तारीख 27 दिसंबर, 2023 तय की गई है। इसका न्यूनतम लोट साइज 2000 शेयर है। रिटेल निवेशकों को कम से कम 140,000 रुपए का निवेश करना होगा।

    Electro Force IPO

    यह भी एक SME IPO है। इलेक्ट्रो फोर्स लिमिटेड आईपीओ 19 दिसंबर, 2023 को सदस्यता के लिए खुलेगा और 21 दिसंबर, 2023 को बंद होगा। इलेक्ट्रो फोर्स इंडिया लिमिटेड आईपीओ में दांव लगाने वाले निवेश को 22 दिसंबर, 2023 को शेयर अलॉट किए जाएंगे। यह आईपीओ NSE SME पर सूचीबद्ध होगा। इसकी लिस्टिंग की तारीख बुधवार, 27 दिसंबर तय की गई है। इलेक्ट्रो फोर्स इंडिया आईपीओ का प्राइस बैंड 93 रुपए प्रति शेयर किया गया है। इस आईपीओ का लोट साइज 1200 शेयर का है। रिटेल निवेशकों को कम से कम 111,600 रुपए का निवेश करना होगा।

    Trident Techlabs IPO

    Trident Techlabs IPO एक SME IPO है। टाइडेंट टैकलैब्स लिमिटेड आईपीओ सदस्यता के लिए 21 दिसंबर, 2023 को खुलेगा और 26 दिसंबर, 2023 को बंद होगा। कंपनी ने इसका प्राइस बैंड ₹33 से ₹35 प्रति शेयर तय किया है। टाइडेंट टैकलैब्स लिमिटेड कंपनी इस आईपीओ के जरिए 16.03 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। इस आईपीओ का लोट साइज 4000 शेयर है। रिटेल निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम 140,000 रुपए का निवेश करना होगा। इस आईपीओ में दांव लगाने वाले निवेशकों को बुधवार, 27 दिसंबर को शेयर अलॉट किए जाएंगे। वहीं इसकी लिस्टिंग की तारीख 29 दिसंबर 2023 तय की गई है।

    इन कंपनियों की होगी लिस्टिंग

    इस आने वाले सप्ताह में आठ कंपनियों की लिस्टिंग होने वाली है। इनमें डोम्स इंडस्ट्रीज, इंडियन शेल्टर फाइनेंस कॉरपोरेशन, प्रेसटॉनिक इंजीनियरिंग, एस जे लॉजिस्टिक, श्री OSFM ई मोबिलिटी, सियाराम रीसाइकलिंग इंडस्ट्रीज, बेंचमार्क कंप्यूटर सॉल्यूशंस और आईनॉक्स इंडिया लिमिटेड के आईपीओ शामिल है।

    Disclaimer

    शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले। भारत टाइम्स पर आपको Educational purposes के माध्यम से जानकारी दी जाती है।

    Read More

    Siyaram Recycling IPO: पहले ही दिन 20 गुना भरा यह IPO, 18 दिसंबर तक है मौका

    SECURITY OF PARLIAMENT 22 साल बाद एक बार फिर हुई संसद पर हमले की कोशिश

  • Great Leader President Of Russia: राष्ट्रपति पुतिन ने मांगी अपनी जनता से माफी

    Great Leader President Of Russia: राष्ट्रपति पुतिन ने मांगी अपनी जनता से माफी

    Great Leader President Of Russia: जो झुक सकता है वह सारी दुनिया को झुकाने की ताकत रखता है।जो झुक सकता है वह कभी टूट नहीं सकता।  माफी मांगने वाला कभी छोटा नहीं होता बल्कि वह देश और दुनियां ही नहीं दिलों पर राज करता है। ये शब्द विश्व के महान व्यक्तियों द्वारा अपने संदेश में कई बार दिए गए हैं।

    Great Leader President Of Russia

    रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भी अपनी महानता का परिचय देते हुए अपनी सरकार की गलतियां मानी है और रूस की जनता से माफी मांगी है। रूस और यूक्रेन के मध्य हुए युद्ध के बाद राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भी कई संकटों से घिर गए हैं। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गुरुवार को राजधानी मॉस्को में सालाना प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया, और इस दौरान उन्होंने देश में बढ़ती महंगाई के कारण अपने देश की जनता से माफी मांगी है।

    दरअसल, एक कनेक्शन आंसर सेशन के दौरान उन्होंने देश में बढ़ती महंगाई और अंडे की ऊंची कीमतों के लिए अपनी की ही सरकार को जिम्मेदार माना और इसके लिए उन्होंने अपनी जनता से माफी मांगी। व्लादिमीर पुतिन ने कहा, मैं अपनी सरकार की विफलता के लिए आप सबसे माफी मांगता हूं।

    रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण रूस में बढ़ी महंगाई

    रूस यूक्रेन के मध्य चल रहे युद्ध के कारण रूस में महंगाई बढ़ती जा रही है, इस बढ़ती महंगाई को लेकर रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने अपनी जनता से माफी मांगी है। यूक्रेन से जारी जंग के बीच रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गुरुवार को अपने सालाना प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा है कि जब तक हमारे लक्ष्य हासिल नहीं हो जाते हैं तब तक यूक्रेन में शांति नहीं आने वाली है। उन्होंने वर्ष के अंत में अपने पारंपरिक प्रेसवार्ता में संकल्प लिया कि यह उद्देश्य परिवर्तन रहेंगे जो एक नेता को सत्ता पर अपनी पकड़ मजबूत करने का अवसर प्रदान करता है।

    यह भी जाने 

    Azad Engineering IPO: कमाई करने का अच्छा मौका,20 दिसंबर को आ रहा है 740 करोड़ का IPO
    Siyaram Recycling IPO: पहले ही दिन 20 गुना भरा यह IPO, 18 दिसंबर तक है मौका

    रूस में 1 साल में ही बहुत मूल्य वृद्धि हुई है। ऐसा बताया जाता है कि अंडों की कीमत में 40% का उछाल आया है। व्लादिमीर पुतिन साल के आखिरी में मीडिया से बात करते हैं इसी बातचीत के दौरान एक बुजुर्ग महिला इरीना अकोपोवा ने अंडे और चिकन की बढ़ती कीमतों को लेकर सवाल किया था। आपको बता दे कि यूक्रेन से युद्ध शुरू होने के बाद कई पश्चिमी देशों ने रूस पर प्रतिबंध लगाए हैं। इसका असर भी साफ दिखाई दे रहा है। रूस में महंगाई तेजी से बढ़ी है।

    भारत का सदा बहार मित्र है रूस

    Great Leader President Of Russia:
    Great Leader President Of Russia

     

    एक समय था जब लगभग आधी दुनिया के देश भारत के खिलाफ थे ,तब अमेरिका सहित दुनिया के कई देश पाकिस्तान के साथ खड़े थे। अमेरिका ने पाकिस्तान की मदद के लिए जापान के करीब अपनी नौसेना को बंगाल की खाड़ी  की तरफ भेज दिया।

    अमेरिका की सेना जब भारत की तरफ बढ़ रही थी तब भारत ने रूस से मदद मांगी रूस ने भारत की मदद के लिए अपनी परमाणु छमता से लैस पनडुब्बियों और जहाजों को प्रशांत महासागर से हिन्द महासागर की और भेज दिया रूस की सेना को देख अमेरिका ने अपनी नौसेना को वापिस बुला लिया और बाकि देश भी पीछे हट गए  उस समय रूस ने अपनी मित्रता निभाई ,इस तरह रूस अकेला ही भारत की सहायता  के लिए आधी दुनिया से लड़ने को तैयार हो गया था। रुस हर परिस्थिति में, हर मोर्चे पर, हर मुद्दे पर हमेशा से भारत के साथ खड़ा रहा है। 

    पुतिन ने बनाया रूस को शक्तिशाली 

    जब व्लादिमीर पुतिन रूस के राष्ट्रपति बने थे उस समय रूस की हालत बहुत अच्छी नहीं थी ,लेकिन पुतिन के आने बाद  रूस ने बहुत तरक्की की है, और आज दुनिया में रूस बहुत ताकतवर देश बन गया है।रूस और भारत की मित्रता को देखते हुए दुनिया के बड़े लीडर भी रूस या भारत के खिलाफ बोलने से पहले हजार बार सोचते है। भारत और रूस के बीच 20 साल की सहयोग संधि पर 9 अगस्त, 1971 को हस्ताक्षर किए गए थे। इस संधि में सप्रभुता के प्रति सम्मान, एक दूसरे के हितों का ध्यान रखना, अच्छा पड़ोसी बनना और शांतिपूर्ण सहअस्तित्व कायम करना शामिल है।

     दोनों देशों के बीच रक्षा, तेल, परमाणु ऊर्जा और अंतरिक्ष अन्वेषण में महत्वपूर्ण सहयोग रहा है। आजादी के ठीक बाद रूस ने भारत के इंडस्ट्रियलाइजेशन में बड़ी भूमिका निभाई, सस्ते ब्याज पर आर्थिक मदद की।

    व्लादिमीर पुतिन के बारे में

    रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का जन्म 7 अक्टूबर, 1952 को सोवियत संघ के लेनीनग्रांड में हुआ था, जिसे सेंट पीटर्सबर्ग कहा जाता है। पुतिन 1999 में पहली बार रूस के राष्ट्रपति बने थे। 2018 में व्लादिमीर पुतिन चौथी बार राष्ट्रपति बन चुके हैं।

    • पुतिन के दादा स्पिरिडोन पुतिन सोवियत नेता व्लादिमीर लेनिन और जोसेफ स्टालिन के पर्सनल कुक थे। पुतिन पिता सोवियत नेवी में और उनकी माता फैक्ट्री में काम किया करती थी।
    • सितंबर 1960 से पुतिन ने अपने घर के पास के ही एक स्कूल से पढ़ाई शुरू की थी। उन्होंने सेंट पीटर्सबर्ग स्टेट यूनिवर्सिटी से कानून की पढ़ाई की।
    • 1975 में पुतिन ने सोवियत संघ की खुफिया एजेंसी KGB को ज्वाइन किया था। 1980 के लगभग उन्हे जर्मनी के ड्रेसडेन में एजेंट के तौर पर तैनात किया गया। यह विदेश में उनकी पहली तैनाती थी।
    • लगभग 16 साल तक जासूस का काम करने के बाद व्लादिमीर पुतिन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया और राजनीति में आ गए।

    Read More 

    SECURITY OF PARLIAMENT 22 साल बाद एक बार फिर हुई संसद पर हमले की कोशिश
    Rajasthan CM: बड़े नामों को पीछे छोड़ भजनलाल शर्मा को ही क्यों मिली राजस्थान की कुर्सी

  • सोमवार को खुलने जा रहा है Muthoot Microfin IPO, यह IPO आपको करेगा मालामाल, जानिए पूरी डिटेल्स

    सोमवार को खुलने जा रहा है Muthoot Microfin IPO, यह IPO आपको करेगा मालामाल, जानिए पूरी डिटेल्स

    Muthoot Microfin IPO : केरल की नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी मुथूट माइक्रोफिन का आईपीओ सोमवार को ग्रे मार्केट में धूम मचाने वाला है। मुथूट माइक्रोफिन आईपीओ के प्राइस बैंड का ऐलान कर दिया गया है। कंपनी ने 270 रुपए से 291 रुपए प्रति शेयर प्राइस बैंड तय किया है। मुथूट माइक्रोफिन कंपनी का आईपीओ 18 दिसंबर को खुलेगा और 20 दिसंबर को बंद होगा।

    Muthoot Microfin IPO Details

    अगर आप शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करते हैं या इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो यह आपके काम की खबर है, क्योंकि मुथूट माइक्रोफिन का आईपीओ सोमवार, 18 दिसंबर 2023 को पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और बुधवार, 20 दिसंबर 2023 को बंद हो जाएगा। मुथूट माइक्रोफिन आईपीओ BSE NSE पर सूचीबद्ध होगा। यह आईपीओ 960.00 करोड़ रुपए का बुक बिल्ट इश्यू है।

    आईपीओ का प्राइस बैंड और लोट साइज

    मुथूट माइक्रोफिन कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 270 रुपए से 291 रुपए प्रति शेयर तय किया है। मुथूट माइक्रोफिन आईपीओ के लिए लोट साइज 51 शेयरों का है। खुदरा निवेशकों को कम से कम 14,841 रुपए का निवेश करना होगा। कोई भी खुदरा निवेशक अधिक से अधिक 13 लॉट पर ही दम लगा सकता है।

    SNII को कम से कम 14 लाॅट का निवेश करना होगा। अर्थात् इनको कम से कम 207,774 रुपए का निवेश करना होगा। वहीं BNII के लिए न्यूनतम लोट साइज 68 लोट है जिसकी राशि 1,009,188 है।

    यह भी जाने 

    Azad Engineering IPO: कमाई करने का अच्छा मौका,20 दिसंबर को आ रहा है 740 करोड़ का IPO
    Siyaram Recycling IPO: पहले ही दिन 20 गुना भरा यह IPO, 18 दिसंबर तक है मौका

    Muthoot Microfin IPO GMP

    मुथूट माइक्रोफिन के आईपीओ की खबर आते ही मुथूट माइक्रोफिन ग्रे मार्केट में अच्छा प्रदर्शन कर रही है। शेयर ब्रोकरेज की रिपोर्ट के अनुसार आज जीएमपी 88 रुपए है। जिस वजह से कंपनी के शेयर बाजारों में लिस्टिंग 291 रुपए के आसपास हो सकती है। अगर जीएमपी का ट्रेंड सही साबित हुआ तो मुथूट माइक्रोफिन निवेशकों को पहले ही दिन 30% से अधिक का फायदा दे सकता है।

    Muthoot Microfin IPO Listing

    मुथूट माइक्रोफिन कंपनी के आईपीओ पर दांव लगाने वाले निवेशकों को शेयर 21 दिसंबर को अलॉट किए जाएंगे। वहीं कंपनी की बीएसई और एनएसई में लिस्टिंग 26 दिसंबर 2023 को तय की गई है। और आपको बता दे कि कर्मचारियों को ₹14 प्रति शेयर का डिस्काउंट भी मिल रहा है।

    मुथूट माइक्रोफिन आईपीओ के जरिए मिलने वाली रकम का इस्तेमाल कंपनी कैपिटल जरूरत को पूरा करने के लिए करने वाली है।

    मुथूट माइक्रोफिन आईपीओ के जरिए जुटाए जाएंगे 960 करोड रुपए

    मुथूट माइक्रोफिन आईपीओ 960 करोड़ रुपए का एक बुक बट इशू है। इस आईपीओ में 760 करोड़ रुपए का फ्रेश इशू और 200 करोड़ रुपए का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है। ओएफएस के तहत प्रमोटर थॉमस जॉन मुथूट, जॉर्ज मुथूट, प्रीति जॉन मुथूट, रेमी थॉमस और निवेशक ग्रेटर पैसिफिक कैपिटल शेयर बेचेंगे।

    घरेलू संस्थागत निवेशकों में ICICI प्रुडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस, HDFC लाइफ इंश्योरेंस, बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस, कोटक सहित बीमा कंपनी शामिल है। प्री आईपीओ प्लेसमेंट में महिंद्रा लाइफ इंश्योरेंस और एसबीआई जनरल लाइफ इंश्योरेंस को शेयर अलाॅट किए जाएंगे।

    कंपनी की प्रोफाइल

     Muthoot Microfin IPO in hindi

    मुथूट माइक्रोफिन कंपनी सेल फोन, सोलर लाइट और घरेलू उपकरणों के लिए ऋण सहित जीवन को बेहतर बनाने के लिए समाधान, स्वास्थ्य और स्वछता ऋण जैसे स्वच्छता सुविधाओं में सुधार के लिए ऋण प्रदान करती है। गोल्ड लोन और हमारे मुथूट स्मॉल एंड एमपी के रूप में सुरक्षित ऋण: बढ़ते व्यवसाय ऋण प्रदान करती है।

    Disclaimer

    किसी भी आईपीओ में निवेश करने से पहले या शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से जरूर सलाह लें।कोई भी वित्तीय नुकसान होने पर भारत टाइम्स इसकी जिम्मेदारी नहीं लेगा।

    Read More

    SECURITY OF PARLIAMENT 22 साल बाद एक बार फिर हुई संसद पर हमले की कोशिश
    Rajasthan CM: बड़े नामों को पीछे छोड़ भजनलाल शर्मा को ही क्यों मिली राजस्थान की कुर्सी

  • Azad Engineering IPO: कमाई करने का अच्छा मौका,20 दिसंबर को आ रहा है 740 करोड़ का IPO

    Azad Engineering IPO: कमाई करने का अच्छा मौका,20 दिसंबर को आ रहा है 740 करोड़ का IPO

    Azad Engineering IPO: तेलंगाना की कंपनी आजाद इंजीनियरिंग लिमिटेड का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 20 दिसंबर, 2023 को खुलेगा और 22 दिसंबर 2023 को बंद होगा। एंकर निवेशक 19 दिसंबर को बोली लगा सकेंगे। इस आर्टिकल में हम आजाद इंजीनियरिंग आईपीओ के बारे में विस्तार से जानेंगे।

    Azad Engineering IPO Details

    तेलंगाना की कंपनी आजाद इंजीनियरिंग लिमिटेड (Azad Engineering) को मार्केट में र्आईपीओ लाने के लिए मार्केट रेगुलेटर Sebi से मंजूरी मिल गई है। इस कंपनी का आईपीओ पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए 20 दिसंबर को खुलेगा और 22 दिसंबर को बंद होगा इस आईपीओ में एंकर निवेशक 19 दिसंबर, 2023 को बोली लगा सकेंगे।

    आजाद इंजीनियरिंग ने आईपीओ लाने के लिए इस साल सितंबर 2023 में सेबी के समक्ष पेपर्स फाइल किए थे। कंपनी को 5 दिसंबर, 2023 को सेबी से ऑब्जरवेशन लेटर मिल गया और इसमें कंपनी ने सूचना दी है कि उसके 740 करोड़ रुपए के आईपीओ को मार्केट रेगुलेटर सेबी ने मंजूरी दे दी है, इसका मतलब यह है कि अब आईपीओ लाने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा सकता है।

    IPO Open date बुधवार, 20 दिसंबर, 2023
    IPO Close Date शुक्रवार, 22 दिसंबर ,2023
    Face Value 2 रूपये प्रति शेयर 
    Price Band 499-524 रुपए प्रति शेयर
    Lot Size 28 शेयर 
    Listing Date गुरुवार, 28 दिसंबर 2023
    Basis Of Allotment मंगलवार, 26 दिसंबर 2023
    Issue type Book Built Issue IPO
    Listing At BSE NSE  
    Fresh issue 240 करोड़ 

     

    Azad Engineering IPO GMP

    मार्केट एक्सपर्ट के मुताबिक, आज आजाद इंजीनियरिंग आईपीओ का जीएमपी ग्रे मार्केट प्रीमियम 0 रुपए पर था। जिसका मतलब यह है कि शेयर ग्रे मार्केट में बिना किसी प्रीमियम या छूट के 524 के अपने निगम मूल्य पर कारोबार कर रहे थे। ग्रे मार्केट प्रीमियम निवेशकों के निर्गम मूल्य से अधिक भुगतान करने की तैयारी को दर्शाता है।

    यह भी जाने 

    Siyaram Recycling IPO: पहले ही दिन 20 गुना भरा यह IPO, 18 दिसंबर तक है मौका
    India Shelter Finance IPO: निवेश करने का अच्छा मौका, कल से खुल रहा है इस फाइनेंस कंपनी का 1200 करोड़ का आईपीओ

    Azad Engineering IPO price band

    आजाद इंजीनियरिंग आईपीओ का प्राइस बैंड 499 रुपए से 524 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। इस आईपीओ का लोट साइज 28 शेयरों का है। खुदरा निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम 14,672 रुपए का निवेश करना होगा। आजाद इंजीनियरिंग का आईपीओ BSE NSE पर सूचीबद्ध होगा। SNII इस के लिए न्यूनतम लोट साइज निवेश 14 लोट है, जिसकी राशि 205,408 है, और BNII के लिए लोट साइज 69 लोट है, जिसकी राशि 1,012,368 है।

    Azad Engineering IPO Listing

    आजाद इंजीनियरिंग आईपीओ की लिस्टिंग की तारीख गुरुवार, 28 दिसंबर, 2023 तय की गई है। आजाद इंजीनियरिंग आईपीओ के लिए आवंटन मंगलवार 26, दिसंबर 2023 को अंतिम रूप दिए जाने की उम्मीद है।

    240 करोड़ रुपए के फ्रेश इश्यू

    आईपीओ के ड्राफ्ट पेपर्स के अनुसार कंपनी के पब्लिक इश्यू में 240 करोड़ रुपए तक के नए शेयर जारी किए जाएंगे, साथ ही प्रमोटर्स और मौजूदा निवेशकों की ओर से 500 करोड़ रुपए तक के शेयरों की बिक्री OFS के माध्यम से की जाएगी। OFS में प्रमोटर राकेश चौपदार 204.97 करोड़ रुपए के शेयर और निवेश पिरामल स्ट्रक्चर क्रेडिट ऑपाॅर्चुनिटीज फंड 260.85 करोड़ रुपए के शेयर बेचेंगे, जबकि अन्य बिक्री शेरधारक शेष 34.18 करोड़ रुपए के शेयरों के लिए डीएमआई फाइनेंस होंगे। क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने इसी साल आजाद इंजीनियरिंग कंपनी में निवेश किया था।

    एक्सिस कैपिटल, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, एसबीआई कैपिटल मार्केट्स और आनंद राठी एडवाइजर्स इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि केफिन टेक्नोलॉजीज ऑफर के रजिस्ट्रार है।

    कंपनी की प्रोफाइल

    आजाद इंजीनियरिंग लिमिटेड एयरस्पेस और डिफेंस एनर्जी और तेल वैकेंसी उद्योगों के ग्लोबल ओरिजिनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर्स और प्रोडक्ट्स की आपूर्ति करती है। आईपीओ में नए शेयरों को जारी करके आए पैसों का इस्तेमाल कंपनी अपने पूंजीगत व्यय की फंडिंग के लिए, कर्ज चुकाने के लिए और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी ।

    30 सितंबर, 2023 तक कंपनी ने ऊर्जा उद्योग के लिए ब्लेड की बिक्री से 1,142.92 मिलियन का राजस्व अर्जित किया था। कंपनी के ग्राहक आधार में संयुक्त राज्य अमेरिका, चीन, यूरोप, मध्य पूर्व और जापान शामिल है।

    read more

    SECURITY OF PARLIAMENT 22 साल बाद एक बार फिर हुई संसद पर हमले की कोशिश

    Rajasthan CM: बड़े नामों को पीछे छोड़ भजनलाल शर्मा को ही क्यों मिली राजस्थान की कुर्सी

    NEW CHIEF MINISTER OF RAJASTHAN राजस्थान के नए मुख्यमंत्री: भजनलाल शर्मा

  • Siyaram Recycling IPO: पहले ही दिन 20 गुना भरा यह IPO, 18 दिसंबर तक है मौका

    Siyaram Recycling IPO: पहले ही दिन 20 गुना भरा यह IPO, 18 दिसंबर तक है मौका

    Siyaram Recycling IPO: सियाराम रीसाइकलिंग इंडस्ट्रीज लिमिटेड का आईपीओ पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए 14 दिसंबर, 2023 को खुला था और 18 दिसंबर, 2023 को बंद होगा। इस SME IPO को पहले ही‌ दिन निवेशकों के द्वारा गजब का रिस्पाॅन्स मिला है। निवेशकों ने इसे पहले ही दिन 20 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब किया। रिटेल इन्वेस्टर्स ने तो 36 गुना से ज्यादा की बुकिंग कर डाली है। निवेशकों के पास इस आईपीओ में निवेश करने के लिए 18 दिसंबर तक मौका है। तो‌‌ आइए हम इस आईपीओ के बारे में विस्तार से जानते हैं।

    Siyaram Recycling IPO Details

    रीसाइक्लिंग इंडस्ट्रीज की अग्रणी कंपनी सियाराम रीसाइकलिंग इंडस्ट्रीज लिमिटेड का SME IPO 14 दिसंबर को पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। निवेशकों के पास इस आईपीओ में निवेश करने के लिए 18 दिसंबर तक मौका है, क्योंकि 18 दिसंबर को यह आईपीओ बंद हो जाएगा। सियाराम रीसाइकलिंग आईपीओ एक SME IPO और एक बुक बट इशू है।

    शेयर बाजार में एक और आईपीओ ने कमाल कर दिया है। पहले ही दिन सियाराम रीसाइकलिंग आईपीओ में पैसे लगाने के लिए निवेशक टूट पड़े। आलम यह रहा कि शाम होते-होते यह आईपीओ 20.07 गुणा भर चुका था। रिटेल निवेशकों ने इसे 36.64 गुना सब्सक्राइब किया था, जबकि क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल ने 0.05 गुण और नॉन इंस्टीट्यूशनल्स बायर्स ने 8.12 गुना सब्सक्राइब किया था।

    IPO Open date वीरवार, 14 दिसंबर, 2023
    IPO Close Date सोमवार, 18 दिसंबर, 2023
    Face Value 10 रुपए प्रति शेयर
    Price Band ₹43से ₹46 प्रति शेयर
    Lot Size 3000 शेयर 
    Listing Date वीरवार, 21 दिसंबर, 2023
    Basis Of Allotment मंगलवार, 19 दिसंबर, 2023
    Issue type Book Built Issue IPO
    Listing At BSE SME
    Fresh issue 4,992,000 shares

     

    प्राइस बैंड और लोट साइज

    सियाराम रीसाइकलिंग आईपीओ का प्राइस बैंड 43 रुपए से 46 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। इस आईपीओ का लोट साइज 3000 शेयरों का है, जिस कारण रिटेल निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम 138,000 का निवेश करना होगा।

    यह भी जाने 

    India Shelter Finance IPO: निवेश करने का अच्छा मौका, कल से खुल रहा है इस फाइनेंस कंपनी का 1200 करोड़ का आईपीओ
    Presstonic Engineering IPO: आज से खुल रहा है यह IPO, प्राइज बैंड 72 रुपए प्रति शेयर

    Siyaram Recycling IPO Listing Date

    Siyaram recycling ipo वीरवार, 14 दिसंबर को खुला था। बोली लगाने की आखिरी तारीख 18 दिसंबर है। इसके शेरों का अलॉटमेंट 19 दिसंबर मंगलवार को हो सकता है जबकि 21 दिसंबर 2023 को BSE SME पर इसकी लिस्टिंग की जाएगी। जिन्हें शेयर आवंटित नहीं होंगे, उन्हें 20 दिसंबर को दिया जाएगा और शेयरों का डिमैट अकाउंट में क्रेडिट भी उसी दिन किया जाएगा।

    Siyaram Recycling IPO GMP

    आईपीओ के लांच होने की तारीख तय होने के बाद से ही ग्रे मार्केट में कंपनी प्रीमियम तेजी से दौड़ रही है। 8 दिसंबर के बाद से प्रीमियम में 14 अंकों का उछाल आ चुका है। 8 दिसंबर को प्रीमियम + 14 के लेवल पर था। कल प्रीमियम ने +28 के लेवल को टच कर लिया। कंपनी की ओर से तय प्राइस और लेटेस्ट जीएमपी के जोड़ के मुताबिक शयरों की लिस्टिंग 74 रुपए हो सकती है, यानी लिस्टिंग पर निवेशकों को 60% से अधिक मुनाफा हो सकता है।

    Siyaram Recycling limited के बारे में

    Siyaram Recycling IPO

     

    सियाराम रीसाइकलिंग इंडस्ट्री लिमिटेड रीसायकल इंडस्ट्री की अग्रणी कंपनी है। कंपनी ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं, जिनमें कई हरित परियोजनाएं शुरू की गई है। कम्युनिटी रीसाइकलिंग सेंटर की स्थापना और अपशिष्ट प्रबंधन जागरूकता शिक्षा कार्यक्रमों की शुरुआत की गई है।

    सियाराम रीसाइकलिंग इंडस्ट्री लिमिटेड ब्रास और कॉपर कंपोनेंट के निर्माण के क्षेत्र में महत्वपूर्ण स्थान रखती है। कंपनी कॉपर मिश्रित साल्लियों, ब्रास एक्सट्रूजन रोड्स, ब्रास फिटिंग्स और बाथ फिटिंग्स का निर्माण करती है।

    31 मार्च, 2023 को समाप्त वित्तीय वर्ष में सियाराम रीसाइकलिंग इंडस्ट्रीज लिमिटेड के राजस्व में 16.75% की वृद्धि हुई थी और कर पश्चात लाभ में 137.36% की वृद्धि हुई थी।

    Disclaimer

    अगर आप शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करते हैं या इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें । भारत टाइम्स पर आपको केवल Educational purposes के माध्यम से जानकारी दी जाती है। शेयर मार्केट में कोई भी नुकसान होने पर भारत टाइम्स इसकी जिम्मेदारी नहीं देगा।

    Read More

    SECURITY OF PARLIAMENT 22 साल बाद एक बार फिर हुई संसद पर हमले की कोशिश

    Rajasthan CM: बड़े नामों को पीछे छोड़ भजनलाल शर्मा को ही क्यों मिली राजस्थान की कुर्सी

    NEW CHIEF MINISTER OF RAJASTHAN राजस्थान के नए मुख्यमंत्री: भजनलाल शर्मा

  • SECURITY OF PARLIAMENT 22 साल बाद एक बार फिर हुई संसद पर हमले की कोशिश

    SECURITY OF PARLIAMENT 22 साल बाद एक बार फिर हुई संसद पर हमले की कोशिश

    SECURITY OF PARLIAMENT : आज से 22 साल पहले 13 दिसंबर 2001 को संसद भवन पर हमला हुआ था और कल फिर 13 दिसंबर को पहले हुए हमले की बरसी पर ही संसद भवन पर हमले की कोशिश की गई है। पन्नू की धमकी से पुलिस अलर्ट पर थी फिर भी 5 लेयर सुरक्षा तोड़कर लोकसभा में घुस गए प्रदर्शनकारी। 

    संसद पर आतंकी हमले की 22वीं बरसी पर कल बुधवार को लोकसभा में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब विजिटर गैलरी से दो युवक अचानक नीचे कूद गए उस समय लोकसभा में बीजेपी सांसद खगेन मुर्मू अपनी बात रख रहे थे युवक सदन की बेंच पर कूदते हुए आगे बढ़े इसी बीच उन्होंने जूते से निकालकर कुछ स्प्रे किया जिससे सदन में पीला धुआं फैलने लगा पूरे सदन में भगदड़ मच गई बता दें कि खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने संसद पर हमले की धमकी दी थी इसके बाद सुरक्षा एजेंसियां और दिल्ली पुलिस अलर्ट पर थी फिर भी दो युवक 5 लेयर सुरक्षा तोड़कर लोकसभा में घुस गए और हंगामा किया।

    संसद के अंदर और बाहर दोनों जगह भारी चूक

    कल बुधवार 13 दिसंबर को संसद भवन के बाहर और भीतर दोनों ही जगह सुरक्षा में बहुत बड़ी चूक हुई है लोकसभा में उस समय काफी अफरा तफरी मच गई जब दो संदिग्ध विजिटर गैलरी से सदन के चेंबर में कूद गए हाउस के चारों ओर भागने लगे दूसरी तरफ संसद के बाहर भी एक महिला और पुरुष को प्रदर्शन करते हुए पकड़ा गया नीली जैकेट पहने यूवक को लोकसभा के अंदर बेंच पर कूदते हुए देखे जाने पर हंगामा मच गया।

    वहां मौजूद सांसदों ने आरोपी को पकड़ा

     

    मौजूद सांसदों और सिक्योरिटी ने शख्स को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया सांसद ने बताया कि यह लोग पीले रंग के धुएं वाली किसी तरह की गैस का छिड़काव कर रहे थे जो संसद भवन के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे यह लोग भी पीले रंग का धुआं छोड़ने वाली कैन लेकर संसद भवन के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे। आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और पूछताछ कर रही है

    सांसद सुरक्षा उल्लंघन मामले में शुरुआती जांच से जानकारी मिली है कि दो लोग नीलम और अमोल परिसर के अंदर संसद भवन के बाहर पकड़े गए उनके पास कोई मोबाइल, बैग या पहचान पत्र नहीं था उनका दावा है कि वह खुद संसद पहुंचे और उन्होंने किसी भी संगठन से जुड़ने से इनकार किया है।

    और जाने 
    Rajasthan CM: बड़े नामों को पीछे छोड़ भजनलाल शर्मा को ही क्यों मिली राजस्थान की कुर्सी
    NEW CHIEF MINISTER OF RAJASTHAN राजस्थान के नए मुख्यमंत्री: भजनलाल शर्मा

    संसद की कार्यवाही स्थगित

    इस घटना के बाद संसद की कार्यवाही कुछ समय के लिए स्थगित कर दी गई लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा संसद की सुरक्षा में चूक को लेकर आज जो घटना हुई वह हम सभी के लिए चिंता का विषय है और गंभीर भी है उन्होंने कहा कि इसकी उच्च स्तरीय जांच की जा रही है उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी और सदन में सुरक्षा को लेकर व्यापक समीक्षा की जाएगी सूत्रों के अनुसार संसद में सांसदों के निजी सहायकों दर्शकों का प्रवेश बंद कर दिया गया है साथ ही सूत्रों ने बताया संसद में दर्शकों का प्रवेश भी बंद कर दिया गया है।

    पन्नू ने दी थी संसद पर हमले की धमकी

    अमेरिका में रहने वाले खालिस्तान आतंकी पन्नू ने वीडियो जारी करके कहा था हम संसद पर हुए हमले की बरसी वाले दिन यानी 13 दिसंबर या इससे पहले संसद की नींव हिला देंगे पन्नू ने संसद पर हमले के दोषी अफजल गुरु के साथ एक पोस्ट भी जारी किया था।

    13 दिसंबर 2001 का दिन

    आज से ठीक 22 साल पहले भी संसद पर आतंकी हमला हुआ था, उस दिन संसद पर हुए आतंकी हमले में संसद भवन के गार्ड दिल्ली पुलिस के जवान समेत कुल नौ लोग शहीद हो गए थे आतंकी एक सफेद एंबेसडर कार में आए थे पांच आतंकवादियों ने 42 मिनट में लोकतंत्र के सबसे बड़े मंदिर को गोलियों से छलनी करके पूरे हिंदुस्तान को दहला दिया था। इस हमले को अंजाम देने वाले सभी पांचो आतंकियों को मार गिराया गया था।आज देश की संसद के अंदर और बाहर जो हुआ उससे नए संसद भवन के सुरक्षा इंतजामों की कमियां उजागर कर दी है। 

    विपक्ष की मांग

    आज जैसे ही स्पीकर ओम बिरला लोकसभा पहुंचे विपक्षी सांसदों ने संसद की सुरक्षा को लेकर हंगामा शुरू कर दिया उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग की। संसद की सुरक्षा में चूक के मामले में विपक्षी सांसद गृहमंत्री के बयान और आरोपियों को संसद में घुसने हेतु पास जारी करने वाले सांसद के खिलाफ एक्शन की मांग कर रहे हैं ओम बिरला ने सभी सांसदों को शांति बनाए रखने को कहा और विश्वास दिलाया की लोकसभा अध्यक्ष होने के नाते सब की सुरक्षा की जिम्मेदारी उनकी है।

    Security Of Parliament: विपक्षी सांसदों का जोरदार हंगामा

    सांसद सुरक्षा में चूक के मामले पर जमकर हंगामा हुआ लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों में विपक्षी नेताओं ने नारेबाजी की हंगामे के चलते दिन में कई बार सदन की कार्यवाही स्थापित करनी पड़ी बार-बार समझाने के बाद भी हंगामा करने पर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने विभिन्न पार्टियों के 14 सांसदों को पूरे सत्र के लिए सस्पेंड कर दिया है इसी बीच 13 दिसंबर को संसद में हुई सुरक्षा चूक को लेकर इंडिया गठबंधन के नेताओं ने राष्ट्रपति से मुलाकात का वक्त मांगा है

    13 दिसंबर को संसद में घुसपैठ करने वाले चारों आरोपियों को पुलिस ने गुरुवार को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया इसके साथ ही सुरक्षा में चूक के चलते संसद सचिवालय ने गुरुवार को आठ सुरक्षा कर्मियों को सस्पेंड कर दिया है

    सुरक्षा में हुई चूक के बाद संसद के अंदर और बाहर की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है गुरुवार को संसद के अंदर जाने वालों के जूते उतरवा कर भी चेकिंग की जा रही है।

    Read More

    India Shelter Finance IPO: निवेश करने का अच्छा मौका, कल से खुल रहा है इस फाइनेंस कंपनी का 1200 करोड़ का आईपीओ

    ARTICLE 370: धारा 370 पर क्या है सुप्रीम कोर्ट का फैसला

  • Rajasthan CM: बड़े नामों को पीछे छोड़ भजनलाल शर्मा को ही क्यों मिली राजस्थान की कुर्सी

    Rajasthan CM: बड़े नामों को पीछे छोड़ भजनलाल शर्मा को ही क्यों मिली राजस्थान की कुर्सी

    Rajasthan CM: 12 दिसंबर को राजस्थान में हुई विधायक दल की बैठक में भजनलाल शर्मा के नाम पर मोहर लगा दी गई। और उन्हें राजस्थान के नए मुख्यमंत्री के तौर पर चुन लिया गया। वह पहली बार जयपुर की सांगानेर विधानसभा से चुनाव जीतकर विधायक बने हैं। भाजपा के संगठन में अहम किरदार निभा रहे भजनलाल शर्मा तीन बार बीजेपी राजस्थान के महामंत्री रह चुके हैं। 

    Rajasthan CM:

    3 दिसंबर को चार राज्यों के चुनाव के रिजल्ट आए थे जिनमें तीन राज्यों में बीजेपी ने शानदार जीत हासिल की इनमें से एक राजस्थान जिसमें बीजेपी ने 115 सीटें जीतकर बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया। लेकिन इसके साथ ही एक नया सस्पेंस बन गया कि राजस्थान का मुख्यमंत्री अबकी बार कौन बनेगा।

    वसुंधरा राजे हुई एक्टिव

    चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद सबसे बड़ा घटनाक्रम वसुंधरा राजे का दिल्ली जाना था हालांकि, अगले दिन खबरें सामने आई कि वह राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर कर रही है। यह अनुमान लगाए जा रहे थे कि वह आलाकमान को यह संदेश देने गई है कि वह सीएम पद की सबसे मजबूत दावेदार है, और भी कई दिग्गज नेताओं के नाम चर्चा में चल रहे थे बाबा बालक नाथ ,अर्जुन राम मेघवाल, दिया कुमारी ,गजेंद्र सिंह शेखावत ऐसे कई चेहरे थे जिनका अंदाजा लगाया जा रहा था कि बीजेपी इनमें से किसी को भी मुख्यमंत्री का पद दे सकती है।

    भजनलाल शर्मा के नाम ने कर दिया हैरान

    लेकिन कल राजस्थान में विधायक दल की बैठक में एक ऐसे नाम पर मोहर लगा दी गई जिसका किसी को अंदाजा भी नहीं था। भजन लाल शर्मा जिन्हें कल मुख्यमंत्री के तौर पर चुना गया है यह नाम ना किसके खयाल में था ना किसी तरह के क्यास लगाए जा रहे थे भाजपा के बड़े नेताओं के चेहरों पर हैरानियत थी खासकर जिन्हें लगा रहा था वह तो इस बार बन ही जाएंगे उन्हें मुख्यमंत्री बनने वाले भजनलाल के इस नाम ने सबको हैरान कर दिया। 

    पहले तर्क दिया गया कि अब तक उत्तर भारत में भाजपा का कोई भी मुख्यमंत्री ब्राह्मण नहीं है इस बात पर मुख्यमंत्री पद के कई दावेदारों के बहुत करीबी भी हंसने लगे लेकिन सुबह होते-होते भजनलाल शर्मा का नाम सोशल मीडिया पर छाने लगा जिस पर शायद ही किसी को एक बार तो भरोसा नहीं हुआ

    Rajasthan CM

    मुख्यमंत्री पद के दावेदारों में कई दिग्गज नेता थे पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ,केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, दिया कुमारी, अर्जुन मेघवाल, ओम बिरला, बाबा बालक नाथ इन सब नामों को नजर अंदाज करना बहुत मुश्किल था। लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने भजन लाल शर्मा को सीएम का पद देकर एक बड़ा संदेश दिया है। 

    यह भी जाने 

    NEW CHIEF MINISTER OF RAJASTHAN राजस्थान के नए मुख्यमंत्री: भजनलाल शर्मा
    India Shelter Finance IPO: निवेश करने का अच्छा मौका, कल से खुल रहा है इस फाइनेंस कंपनी का 1200 करोड़ का आईपीओ

    बीजेपी को चाहिए था पार्टी और जनता की सुनने वाला CM

    पार्टी ने लोकसभा चुनाव के मध्य नजर ये फैसला लिया है उनका कहना है कि इससे पहले सत्ता का सुरूर ऐसा था कि वह उतरने का नाम ही नहीं लेता था उनके आसपास भी पदों की ऐसी खुमारी थी कि पार्टी संगठन के अच्छे-अच्छे लोग बात करने या अपनी बात कहने तक को तरस जाते थे।

    एक कार्यकर्ता ने बताया कि एक बार राष्ट्रीय संघ से जुड़े एक पार्टी नेता को मुख्यमंत्री से मिलना था और वह बहुत कोशिशे करने के बाद भी उनसे नहीं मिल पाए पार्टी के एक पुराने नेता बताते हैं कि उन्हें कभी फुर्सत ही नहीं मिली कि वह हमसे बातचीत कर सकें ऐसे में कई बार भाजपा विधायकों के साथ भी उनके टकराव हुए थे।

    साल 2008 में जब बीजेपी हारी तो राज्य की जिम्मेदारी लेते हुए राज्य के महामंत्री प्रकाश चंद्र ने और अध्यक्ष ओम माथुर ने कुछ दिन बाद ही इस्तीफा दे दिया लेकिन वसुंधरा राजे ने प्रतिपक्ष के पद को लंबे समय तक नहीं छोड़ा और उन्होंने केंद्रीय हाई कमान से भी कोई बात नहीं की

    साल 2017 में आलाकमान ने गजेंद्र सिंह शेखावत को भारतीय जनता पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बनाना चाहा तो उस समय भी वसुंधरा राजे केंद्रीय नेताओं पर भारी पड़ी पार्टी के कुछ नेता बताते हैं की आलाकमान ने तभी सोच लिया था कि उन्हें राजस्थान में भाजपा की सरकार तो बनानी है लेकिन उनका नेतृत्व ऐसे लोगों के हाथ में हो जो आम कार्यकर्ताओं से मिल सके उनसे बात कर सके और शीर्ष पर बैठे अपने नेता को अपनी समस्याओं के बारे में अवगत करा सके। 

    इस बार जो विधायक घमंड में चूर रहते थे लोगों के बीच जाना ही उचित नहीं समझते थे उन्हें भी टिकट नहीं दिए गए। 

    एक पर्ची से हुआ फैसला 

    अशोक गहलोत के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री का पद भाजपा विधायक भजनलाल शर्मा संभालेंगे। राजस्थान में भर्ती परीक्षा में 17 पेपर लीक हुए वहां गहलोत सरकार की विदाई के बाद मुख्यमंत्री पद का फैसला एक पर्ची से हो गया पर्ची में क्या लिखा था इस पर आखिरी वक्त तक सस्पेंस बना रहा इसे ना कोई लीक कर पाया ना ही लीक करवा पाया पर्ची लेने वाली वसुंधरा राजे थी और पर्ची में नाम था भजनलाल शर्मा का पहली बार विधायक चुनकर आए भजन लाल शर्मा जी को राजस्थान का मुख्यमंत्री चुना गया है

    भजनलाल शर्मा ही क्यों

    Rajasthan CM

    भजनलाल ब्राह्मण जाति से हैं राजस्थान में 1990 में हरिदेव जोशी आखिरी ब्राह्मण सीएम थे राजस्थान में बीजेपी ने 35 साल बाद फिर से एक ब्राह्मण चेहरे को मुख्यमंत्री बनाया है उत्तर भारत में अभी राजस्थान पहला राज्य है जहां ब्राह्मण मुख्यमंत्री होगा ऐसे में एक झटके में ब्राह्मण को ही सीएम बना कर या धारना तोड़ दी गई कि डिप्टी सीएम पद से ही ब्राह्मणों को संतोष करना होगा ब्राह्मण वोट का हिसाब देखें उत्तर भारत की बात करें तो राजस्थान में 8 फ़ीसदी ब्राह्मण है यूपी में 10 से 12 फीसदी ब्राह्मण वोट बताए जाते हैं हिमाचल प्रदेश में 18 फीसदी हैं मध्य प्रदेश में 6 बिहार में 4 फीसदी हैं

    जिम्मेदार और सर्वप्रिय सीएम

    राजस्थान के चुनाव से पहले भी मंच की जिम्मेदारी भजनलाल ही संभालते थे कोई भी अध्यक्ष हो,मंच वही संभालते थे राज्य में नेताओं को बुलाते वही थे कोरोना में कांग्रेस की पोल खोली थी तब से भजनलाल लाइमलाइट में थे अमित शाह की खास पसंद है और विधायक पसंद चाहे किसी को भी करते हो लेकिन नाराजगी भजन लाल शर्मा से भी किसी की नहीं है।

    राजस्थान में बीजेपी को एक ऐसे चेहरे की तलाश थी जो नया सोचता हो नए तरीके से काम करता हो बीजेपी ने नई टीम बनाकर जातिगत समीकरण साधा है ब्राह्मण वोट करते आ रहे थे लेकिन कोई सीएम ब्राह्मण नहीं था ब्राह्मण राजस्थान में निर्विवाद होते हैं दूसरी जाति में विरोध नहीं होता साथ में बेरवा और दिया कुमारी का ऐसा समीकरण आया जहां दूसरा दांव चला गया दलित को उपमुख्यमंत्री राजपूत को उपमुख्यमंत्री दलित को इसलिए क्योंकि वह कांग्रेस को वोट देते आ रहे हैं भाजपा अपने पक्ष में लाना चाहती है।

    CM पर फैसला था फिक्स

    राजस्थान भाजपा के नेताओं का मानना है कि भजन लाल शर्मा को चुनाव लड़ाने से पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने उन्हें मुख्यमंत्री बनाने का फैसला कर लिया था क्योंकि सांगानेर की जो विधानसभा सीट से उन्हें चुनाव लड़वाया गया वह पारंपरिक तौर पर भाजपा की पक्की सीट रही है वहां से बीजेपी के विधायक लगातार जीतते रहे है भजनलाल शर्मा को एक बेहद सुरक्षित सीट से चुनावी मैदान में उतारा गया था

    भजन लाल शर्मा 4 बार संगठन के मंत्री रह चुके हैं वह राज्य में पार्टी को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में बड़ी भूमिका अदा कर चुके हैं केंद्र सरकार ने शायद उन्हें इसी काम का इनाम दिया है राज्य चलाने की जिम्मेदारी देकर भाजपा ने यह भी साफ कर दिया कि वह राजस्थान और पड़ोसी राज्यों में संगठन की भूमिका बढ़ाना चाहती है विभिन्न राजनीतिक दल लगातार सनातन और ब्राह्मणों पर जाति को लेकर अपनी राजनीति मजबूत कर रहे थे

    ब्राह्मण वोटरों का सम्मान

    राजस्थान में भी कुछ नेताओं ने इस समुदाय पर कुछ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी जबकि ब्राह्मण भाजपा का कट्टर समर्थक साबित हुआ है और हर मौके पर वह भाजपा के साथ अटूट होकर खड़ा रहा है ऐसे में प्रधानमंत्री मोदी जी ने ब्राह्मणों को छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में उपमुख्यमंत्री बनाकर राजस्थान में मुख्यमंत्री का पद देकर उन्हें सम्मानित करने का काम किया है पार्टी को इसका लाभ मिल सकता है

    चुनाव से पहले 19 मार्च को एक ब्राह्मण महापंचायत हुई थी जिसमें भाजपा के कई दिग्गज नेताओं के अलावा केंद्रीय मंत्रियों ने भी हिस्सा लिया था इस महापंचायत में ब्राह्मण समुदाय के लोगों ने निराशा व्यक्त की थी कि राज्य में उनकी जनसंख्या 85 लाख से अधिक है इसके बावजूद किसी भी राजनीतिक दल ने उन्हें उचित प्रतिनिधित्व का मौका नहीं दिया इसलिए राजस्थान की बागडोर भजनलाल को देखकर भाजपा ने ब्राह्मणों को खुश कर 2024 लोकसभा चुनाव के लिए नया संदेश दिया है

    भजनलाल शर्मा हर एंगल में है फिट

    राजस्थान में अगर किसी राजपूत को सीएम पद के लिए चुना जाता तो पार्टी को लगता है राजस्थान में जाट नाराज हो सकते थे, ब्राह्मण राजस्थान में निर्विवाद है वहीँ भजनलाल शर्मा किसी भी गुट में शामिल नहीं है, लिहाजा उनके नाम पर किसी को भी आपत्ति की गुंजाइश नहीं है। इसके अलावा पार्टी ने एक साधारण कार्यकर्ता को सीएम पद पर बैठाकर सभी कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम किया है।

    अब तक राजस्थान के सीएम के तौर पर जो भी नाम सामने आ रहे थे उन सभी का किसी ने किसी रूप से वसुंधरा राजे से जुड़ाव सामने आता रहा है पार्टी को ऐसे चेहरे की तलाश थी जो कुछ नया सोच सके भजन लाल शर्मा की छवि निर्विवाद पदाधिकारी की है जो हर समय हर परिस्थिति में पार्टी के लिए मोर्चे पर डटा रहा है भजनलाल शर्मा हमेशा से ही पार्टी के और संघ की पसंद बने रहे हैं।

    Read More 

    ARTICLE 370: धारा 370 पर क्या है सुप्रीम कोर्ट का फैसला

    IRAQ UNIVERSITY FIRE: इराक की यूनिवर्सिटी में लगी आग 14 लोगों की मौत

  • NEW CHIEF MINISTER OF RAJASTHAN राजस्थान के नए मुख्यमंत्री: भजनलाल शर्मा

    NEW CHIEF MINISTER OF RAJASTHAN राजस्थान के नए मुख्यमंत्री: भजनलाल शर्मा

    New Chief Minister Of Rajasthan: सांगानेर से विधायक भजन लाल शर्मा को राजस्थान के नए मुख्यमंत्री के तौर पर राजस्थान की कमान सौंपी गई है। बीजेपी की तरफ से विधायक दल की बैठक के बाद इसका ऐलान किया गया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में उनके नाम का ऐलान किया गया है।

    New Chief Minister Of Rajasthan:

    बीजेपी का चौंकाने वाला फैसला

    भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के बाद अब राजस्थान में भी मुख्यमंत्री के नाम पर जारी सस्पेंस को खत्म कर दिया है, मंगलवार को हुई विधायक दल की बैठक में भजनलाल शर्मा को राज्य का नया मुख्यमंत्री चुना गया है।राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, बाबा बालक नाथ, अर्जुन राम मेघवाल, दिया कुमारी जैसे कई दिग्गज नाम चर्चा में थे जिन पर अटकलें चल रही थी कि शायद इनमें से कोई एक मुख्यमंत्री चुना जा सकता है लेकिन ऐसा कहा जाता है कि भारतीय जनता पार्टी की तरफ से कोई चौंकाने वाला फैसला आ सकता है और आखिर वही हुआ।

     

    भजनलाल शर्मा राजस्थान की सांगानेर सीट से विधायक है और बीजेपी के महामंत्री हैं, विधायक दल की बैठक में भजन लाल शर्मा को विधायक दल का नेता चुना गया है पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में सर्वसम्मति से उन्हें चुना गया। भजन लाल शर्मा का निवास स्थान जयपुर के जवाहर सर्किल पर है। वह मूल रूप से भरतपुर के रहने वाले हैं और पार्टी में लंबे समय से कार्यरत हैं और प्रदेश महामंत्री के तौर पर कार्य करते रहे हैं। राजस्थान के नए मुख्यमंत्री की संपत्ति की बात करें तो भजनलाल शर्मा भी करोड़पति हैं उनके पास एक करोड़ से ज्यादा की चल अचल संपत्ति है

    बीजेपी ने उन्हें पहली बार जयपुर की सांगानेर जैसी सुरक्षित सीट से चुनाव लड़ाया था पिछले विधायक को टिकट न देकर भजनलाल शर्मा को प्रत्याशी बनाया गया था। सांगानेर विधानसभा सीट बीजेपी का गढ़ मानी जाती है भजनलाल शर्मा ने कांग्रेस के पुष्पेंद्र भारद्वाज को 48081 वोटो से हराया था।

    दिया कुमारी और प्रेमचंद बेरवा उपमुख्यमंत्री

    विधायक दल की बैठक में राजनाथ सिंह ने दो उपमुख्यमंत्रियों के नाम का भी ऐलान किया उन्होंने कहा कि दिया कुमारी और प्रेमचंद बेरवा डिप्टी सीएम होंगे। और वासुदेव देवनानी विधानसभा के स्पीकर होंगे।इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भजनलाल शर्मा के नाम का प्रस्ताव दिया जिस पर सर्व सम्मति से सहमति बनी

    भजनलाल शर्मा की प्रतिक्रिया

    भजनलाल शर्मा ने कहा कि सबसे पहले माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी, माननीय गृहमंत्री अमित शाह जी, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी  ,वसुंधरा राजे जी , प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी जी , डिप्टी सीएम होने वाली दिया कुमारी जी  ,प्रेमचंद बेरवा जी और स्पीकर वासुदेव देवनानी जी सभी का धन्यवाद देना चाहता हूं। हमारी पूरी टीम पीएम मोदी जी के नेतृत्व में राजस्थान का विकास करेगी।

    भाजपा ने किया तीनों राज्य में नए चेहरे का ऐलान

    मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ दोनों ही राज्यों में आलाकमान ने नए चेहरों को मुख्यमंत्री के रूप में चुना है। राजस्थान में भी यही देखने को मिला है मध्य प्रदेश में मोहन यादव को CM चुना गया है। तो वहीं छत्तीसगढ़ में विष्णु देव साय को राज्य की जिम्मेदारी सौंपी गई है, राजस्थान में जिन नामों की सीएम की रेस में चर्चा हो रही थी उनसे बिल्कुल अलग नाम भजनलाल शर्मा के रूप में चुना गया है।

    Read More

    India Shelter Finance IPO: निवेश करने का अच्छा मौका, कल से खुल रहा है इस फाइनेंस कंपनी का 1200 करोड़ का आईपीओ
    ARTICLE 370: धारा 370 पर क्या है सुप्रीम कोर्ट का फैसला
    Presstonic Engineering IPO: आज से खुल रहा है यह IPO, प्राइज बैंड 72 रुपए प्रति शेयर

  • India Shelter Finance IPO: निवेश करने का अच्छा मौका, कल से खुल रहा है इस फाइनेंस कंपनी का 1200 करोड़ का आईपीओ

    India Shelter Finance IPO: निवेश करने का अच्छा मौका, कल से खुल रहा है इस फाइनेंस कंपनी का 1200 करोड़ का आईपीओ

    India Shelter Finance IPO: निवेशकों के लिए निवेश करने का एक और अच्छा मौका आ गया है। कल से इस फाइनेंस कंपनी का 1200 करोड़ का आईपीओ खुल रहा है। इस आर्टिकल में हम India Shelter Finance IPO के बारे में अच्छी तरह से जानेंगे।

    India Shelter Finance IPO Ditels

    निवेशकों के लिए एक अच्छी खबर आई है, क्योंकि एक फाइनेंस कंपनी का आईपीओ मार्केट में आने वाला है। इस आईपीओ का प्राइस बैंड का भी ऐलान कर दिया गया है। इंडिया शेल्टर फाइनेंस कंपनी का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 13 दिसंबर को खुलेगा और 15 दिसंबर को बंद हो जाएगा। India Shelter Finance IPO पर निवेशकों को 37% से ज्यादा कमाई हो सकती है।

       IPO Open date    बुधवार, 13 दिसंबर, 2023
       IPO Close Date    शुक्रवार, 15 दिसंबर, 2023
       Face Value    5 रुपए प्रति शेयर
       Price Band    ₹469 से ₹493 प्रति शेयर
       Lot Size    30 शेयर 
       Listing Date    बुधवार, 20 दिसंबर, 2023
       Basis Of Allotment   सोमवार , 18 दिसंबर, 2023
       Issue type    Book Built Issue IPO
       Listing At    NSE BSE 
       Fresh issue   16,227,181 shares 

     

    India Shelter Finance IPO Price Band

    इंडिया शेल्टर फाइनेंस कॉर्पोरेशन ने आईपीओ के जरिए 1200 करोड़ रुपए जुटाने का लक्ष्य रखा है। इस आईपीओ के तहत 800 करोड़ रुपए के फ्रेश इशू और 400 करोड़ रुपए के ऑफर फॉर सेल शेयर शामिल है। कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड के तहत 469 रुपए से 493 प्रति शेयर फिक्स किया है। इसका मतलब यह है कि आपको इसके एक शेयर 493 रुपए में मिलेगा।

    India Shelter Finance IPO Allotment

    इंडिया शेल्टर फाइनेंस कंपनी का आईपीओ T+ 3 लिस्टिंग नियम पर लिस्ट होगा। ऐसे में शेयरों का आवंटन 18 दिसंबर, 2023 को होने की संभावना है। आपको बता दे की 1 दिसंबर से T+3 नियम को अनिवार्य कर दिया गया है। जिन लोगों को सब्सक्रिप्शन नहीं मिलेगा, उन्हें 19 दिसंबर को रिफंड दे दिया जाएगा। डीमैट खाते में शेयरों को 19 दिसंबर को ट्रांसफर किया जाएगा। NSE और BSE में शेयरों की लिस्टिंग 20 दिसंबर, 2023 को होगी।

    यह भी जाने 

    Presstonic Engineering IPO: आज से खुल रहा है यह IPO, प्राइज बैंड 72 रुपए प्रति शेयर

    SJ Logistics IPO: इस IPO ने खुलने से पहले ही 40 % का दिया मुनाफा, जानिए पूरी डिटेल्स

    DOMS IPO: खुलने से पहले ही धूम मचा दी इस IPO ने, जानिए पूरी डिटेल्स

    India Shelter Finance IPO GMP

     India Shelter Finance IPO

    Investorgain.com के मुताबिक इंडिया शेल्टर फाइनेंस कॉर्पोरेशन का आईपीओ जीएमपी पर अच्छी कमाई कैसे दे रहा है। इंडिया शेल्टर फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड आईपीओ के लांचिंग की खबर से 9 दिसंबर को ग्रे मार्केट में यह आईपीओ के प्रीमियम ने ₹220 लेवल के लेवल को टच कर लिया था। हालांकि, बीते दो दिनों में शेयरों के प्रीमियम में 35 अंकों की गिरावट आई है और सोमवार को यह 185 के लेवल पर मौजूद था। आईपीओ के प्राइस बैंड और लेटेस्ट प्रीमियम के हिसाब से देखे तो शेयरों की लिस्टिंग 678 रुपए में हो सकती है।

    India Shelter Finance IPO Lot Size

    इंडिया शेल्टर फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड आईपीओ के एक लोट में 30 शेयर शामिल होंगे। निवेशकों को एक लौट के लिए 14790 रुपए खर्च करने होंगे।

    IPO में निवेश कैसे करे 

    क्या करती है कंपनी

    इंडिया शेल्टर फाइनेंस एक वित्तीय कंपनी है, जिसकी स्थापना 1998 में हुई थी। कंपनी आईपीओ के जरिए अपने पैसों की जरूरत को पूरा करेगी, इसके साथ ही अपने कॉर्पोरेट जरूरत को भी आईपीओ के जरिए पूरा किया जाएगा। यह कंपनी घर बनाने, रिनोवेशन, एक्सटेंशन जैसे कामों के लिए लोन देती है। इसके अलावा यह लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी बिजनेस में भी है। कंपनी 500 से 50 लाख का लोन 20 सालों तक के लिए ऑफर करती है।

    कंपनी के ग्राहकों में टियर 2 और 3 शहरों का निम्न और मध्यम वर्गीय आए समूह शामिल है। कंपनी के पास महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, राजस्थान और गुजरात सहित 15 राज्यों में 183 शाखाओं का एक व्यापक नेटवर्क है।

    Disclaimer

    अगर आप शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करना चाहते हैं या इन्वेस्ट करते हैं तो अपने वित्तीय सलाहकार की जरूर सलाह लें। भारत टाइम्स पर आपको केवल Educational purposes के माध्यम से जानकारी दी जाती है।

    Read more

    ARTICLE 370: धारा 370 पर क्या है सुप्रीम कोर्ट का फैसला

    TATAऔर MARUTI SUZUKI लॉन्च कर रही है कम कीमत में 500 KM रेंज तक की इलेक्ट्रिक कारें

  • ARTICLE 370: धारा 370 पर क्या है सुप्रीम कोर्ट का फैसला

    ARTICLE 370: धारा 370 पर क्या है सुप्रीम कोर्ट का फैसला

    article 370: केंद्र सरकार के 5 अगस्त 2019 को लिए गए आर्टिकल 370 को हटाने के बड़े फैसले के खिलाफ दायर की गई याचिकाओं पर आज सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ ने अपना फैसला सुना दिया है। इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई थी लेकिन मोदी सरकार के इस फैसले पर आप सुप्रीम कोर्ट की मोहर लग गई है।

    आज सोमवार 11 दिसंबर 2023 को सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए माना है कि अनुच्छेद 370 एक अस्थाई प्रावधान था सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि संविधान सभा की सिफारिश राष्ट्रपति पर बाध्य नहीं है आर्टिकल 370 का अस्तित्व समाप्त होने की सूचना जारी करने के राष्ट्रपति की शक्ति जम्मू कश्मीर संविधान सभा के भंग होने के बाद भी बनी रहती है।

    जम्मू कश्मीर में कड़ी सुरक्षा

    5 अगस्त 2019 को मोदी सरकार ने आर्टिकल 370 को हटाने का एक महत्वपूर्ण फैसला लिया था लेकिन इस फैसले के खिलाफ जम्मू कश्मीर के कई नेताओं ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की। सीजे आई डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता में पांच जजों की संविधान पीठ ने सुनवाई के बाद 16 दिन तक फैसला सुरक्षित रखा और आज धारा 370 को हटाने का केंद्र सरकार का फैसला सही बताया सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले को देखते हुए जम्मू और कश्मीर में कड़ी सुरक्षा की गई है।

    article 370: क्या है सुप्रीम कोर्ट का फैसला

    सुप्रीम कोर्ट का कहना है राष्ट्रपति को आर्टिकल 370 हटाने का हक संवैधानिक तौर पर सही था संविधान के सभी प्रावधान जम्मू कश्मीर पर लागू होते हैं यह फैसला जम्मू कश्मीर के एकीकरण के लिए था। आर्टिकल 370 को हटाकर नई व्यवस्था से जम्मू कश्मीर को बाकी भारत के साथ जोड़ने की प्रक्रिया मजबूत हुई है। आर्टिकल 370 हटाने में कोई दुर्भावना नहीं थी सेना का काम दुश्मनों से देश की रक्षा करना है न कि उनकी तैनाती राज्य में की जाए । पिछले कई सालों से जम्मू कश्मीर मुश्किल दौर से गुजरा है इसलिए आर्टिकल 370 हटाना एक सही फैसला था। 

    आर्टिकल 370 एक अस्थाई प्रावधान था जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है जम्मू कश्मीर के पास कोई आंतरिक संप्रभुता नहीं थी सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा कि लद्दाख को अलग करने का फैसला वेध था जम्मू कश्मीर में जल्द चुनाव के लिए कदम उठाए जाएं और 30 सितंबर 2024 तक जम्मू कश्मीर में चुनाव करवाने का आदेश दिया है।

    यह भी जाने 

    Presstonic Engineering IPO: आज से खुल रहा है यह IPO, प्राइज बैंड 72 रुपए प्रति शेयर

    TATAऔर MARUTI SUZUKI लॉन्च कर रही है कम कीमत में 500 KM रेंज तक की इलेक्ट्रिक कारें

    बहुजन समाज पार्टी (BSP) को मिला नया वारिस आकाश आनंद

    article 370 क्या है

    भारत के संविधान में 17 अक्टूबर 1949 को अनुच्छेद 370 को जगह दी गई इस कानून ने जम्मू कश्मीर राज्य को भारतीय संविधान से अलग रखने का काम किया इसके तहत राज्य को अधिकार मिले कि वह अपना खुद का संविधान तैयार कर पाए अनुच्छेद 370 के तहत जम्मू कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा मिला हुआ था।

     dhara 370

    धारा 370 के नियमों के अनुसार संसद को जम्मू कश्मीर के बारे में रक्षा विदेश मामले और संचार के विषय में कानून बनाने का अधिकार है लेकिन किसी अन्य विषय से संबंधित कानून को लागू करवाने के लिए केंद्र को राज्य सरकार की मंजुरी चाहिए। यह कानून राज्य को उच्च स्तर की स्वायत्तता देता है जिससे उसे अपना संविधान और राष्ट्रीय ध्वज रखने की अनुमति मिलती है। इस कानून के तहत जम्मू कश्मीर के अंदर भारत के राष्ट्रीय ध्वज या राष्ट्रीय प्रतीकों का अपमान करना अपराधी नहीं माना जाता था।

    भारत के सुप्रीम कोर्ट के आदेश जम्मू कश्मीर के अंदर मान्य नहीं होते थे भारत की संसद को जम्मू कश्मीर के संबंध में सीमित क्षेत्र में कानून बना सकती थी अगर जम्मू कश्मीर की कोई महिला भारत के किसी अन्य राज्य के व्यक्ति से विवाह कर ले तो उस महिला की नागरिकता समाप्त हो जाती थी और यदि वह पाकिस्तान का किसी व्यक्ति से विवाह कर ले तो उस व्यक्ति को भी जम्मू कश्मीर की नागरिकता मिल जाती थी।

    धारा 35 A क्या है

    धारा 35 A धारा 370 का विस्तार है राज्य के स्थानीय निवासियों को परिभाषित करने के लिए जम्मू कश्मीर राज्य की विधायिका को शक्ति प्रदान करता है और उन स्थाई निवासियों को विशेष अधिकार प्रदान करता है तथा जम्मू कश्मीर में अन्य राज्यों के निवासियों को कार्य करने या संपत्ति खरीदने की अनुमति नहीं देता है। इस कानून के अनुसार 1956 से पहले जो कश्मीर में बस गए थे उन्हीं को स्थाई निवासी माना जाता था। इस धारा का उद्देश्य जम्मू कश्मीर की जनसंख्याकीय संरचना की रक्षा करना था।

    क्यों बना Article 370 (dhara 370)

    26 अक्टूबर 1947 को जम्मू और कश्मीर के आखिरी शासक महाराजा हरि सिंह ने भारत में शामिल होने के लिए कई शर्ते रखी जो इस कानून में शामिल है फि विलय पत्र पर हस्ताक्षर किए थे संसद की ओर से वह तीन विषयों पर शासन किए जाने पर सहमत हुए थे और संघ की शक्तियों को विदेशी मामलों रक्षा और संचार तक सीमित कर दिया। उस समय आधे कश्मीर पर पाकिस्तान ने कब्जा कर लिया था आधे लोग उधर फंसे हुए थे और आधे इधर वहां की स्थिति अन्य राज्यों की अपेक्षा अलग थी ऐसे में वहां के लिए फिलहाल नए कानून की जरूरत होगी उन्होंने कहा अभी जम्मू और कश्मीर में पूरा संविधान लागू करना संभव नहीं है

    अतः अस्थाई तौर पर उसके लिए 370 लागू करना होगा और कहा जब वहां हालात सामान्य हो जाएंगे तब इस धारा को भी हटा दिया जाएगा। इसे एक टेंपरेरी कानून बनाया गया और लिखा गया कि भारत का राष्ट्रपति जब भी उचित समझे उन्हे लगे की समस्याओं का हल हो गया है और जनजीवन सामान्य हो गया है तो वह उस धारा को हटा सकते है।

    धारा 370 भारत की संसद लेकर आई थी और इस कानून को बाद में हटाने का प्रावधान भी रखा गया था इस धारा को जम्मू और कश्मीर की विधानसभा या वहां का राजा नहीं लेकर आया था यह धारा इसलिए लाई गई थी क्योंकि तब वहां युद्ध जैसे हालात थे और इधर पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर की जनता इधर पलायन करके आ रही थी ऐसे में वहां भारत के संपूर्ण संविधान को लागू करना उचित नहीं समझा गया

    जब राज्य की जनता का जनजीवन सामान्य हो जाएगा तो बाद में धीरे-धीरे वहां भारत के संविधान के अन्य कानून लागू कर दिए जाएंगे इस प्रक्रिया में सबसे पहले 1952 में नेहरू और शेख अब्दुल्ला के बीच एक एग्रीमेंट हुआ जिसे दिल्ली एग्रीमेंट कहा गया है।

    Read More

    IRAQ UNIVERSITY FIRE: इराक की यूनिवर्सिटी में लगी आग 14 लोगों की मौत
    गेहूं, चीनी और प्याज की कीमतों पर नियंत्रण के लिए सरकार का बड़ा फैसला
    putin praises pm modi: रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने कहा मोदी है तो गारंटी है

  • Presstonic Engineering IPO: आज से खुल रहा है यह IPO, प्राइज बैंड 72 रुपए प्रति शेयर

    Presstonic Engineering IPO: आज से खुल रहा है यह IPO, प्राइज बैंड 72 रुपए प्रति शेयर

    Presstonic Engineering IPO: यह आईपीओ आज यानी कि सोमवार, 11 दिसंबर, 2023 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। निवेशकों के पास प्रेसटॉनिक इंजीनियरिंग आईपीओ में 13 दिसंबर, 2023 तक निवेश करने का मौका होगा। कंपनी के आईपीओ का साइज 23.30 करोड़ रुपए का है। प्रेसटाॅनिक इंजीनियरिंग कंपनी ने आईपीओ के लिए 72 रुपए प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। प्रेसटाॅनिक आईपीओ के लिए 1600 शेयरों का लोट साइज तय किया गया है।

    Presstonic Engineering IPO Details:

    प्रेसटाॅनिक इंजीनियरिंग का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए आज यानी की 11 दिसंबर को खुलेगा और निवेशकों के पास इस आईपीओ में 13 दिसंबर तक निवेश करने का मौका होगा। प्रेसटाॅनिक इंजीनियरिंग कंपनी के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के SME प्लेटफार्म पर सूचीबद्ध होगा। इस आईपीओ के लिए कंपनी ने 72 रुपए प्रति शेयर का प्राइस बैंड क्या किया है।

       IPO Open date   सोमवार, 11 दिसंबर, 2023
       IPO Close Date    बुधवार, 13 दिसंबर, 2023
       Face Value   10 रुपए प्रति शेयर
       Price Band   27 रुपए प्रति शेय
       Lot Size   1600 शेयर 
       Listing Date   सोमवार, 18 दिसंबर, 2023
       Basis Of Allotment   वीरवार, 14 दिसंबर, 2023
       Issue type   Fixed Price Issue IPO
       Listing At    NSE SME
       Fresh issue    3,236,800 shares

     

    Presstonic Engineering IPO Lot Size

    प्रेसटाॅनिक आईपीओ के लिए 1600 शेयरों का लोट साइज फिक्स किया गया है। इस आईपीओ में निवेशक कम से कम 1600 शेयरों के और इसके मल्टीप्ल में बोली लगा सकते हैं। अगर प्राइस बैंड के हिसाब से बात कर तो रिटेल निवेशकों को कम से कम 1,15,200 का निवेश करना होगा। यरमल गिरधर राव और हर्गा पूर्णचंद केदयाल कंपनी के प्रमोटर है।

    Presstonic Engineering IPO Allotment

    कंपनी के शेयरों का अलॉटमेंट 14 दिसंबर, 2023 को किया जाएगा। वहीं असफल निवेशकों को 15 दिसंबर से रिफंड मिलना शुरू हो जाएगा। आईपीओ का 50% हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व किया गया है। वहीं, बाकी का 50% हिस्सा अन्य केटेगरी के लिए आरक्षित किया गया है। आपको बता दे की कंपनी के प्रमोटर्स के पास मौजूदा समय में 99.97% हिस्सा है। जो कि आईपीओ के बाद घटकर 57.99% हो जाएगा।

    और पढ़े 

    SJ Logistics IPO: इस IPO ने खुलने से पहले ही 40 % का दिया मुनाफा, जानिए पूरी डिटेल्स

    DOMS IPO: खुलने से पहले ही धूम मचा दी इस IPO ने, जानिए पूरी डिटेल्स

    Accent Microcell IPO: यह IPO आपको करेगा मालामाल, हर शेयर पर होगा 110 रुपए का मुनाफा

    Presstonic Engineering IPO Listing

    टॉप शेयर ब्रोकरे की रिपोर्ट के अनुसार ग्रे मार्केट में प्रेसटॉनिक इंजीनियरिंग कंपनी का आईपीओ 23 रुपए के प्रीमियर पर ट्रेड कर रहा है। वहीं इस हिसाब से कंपनी की लिस्टिंग 31% के प्रीमियर पर हो सकती है। कंपनी के आईपीओ की लिस्टिंग से NSE SME में होगी। वहीं अगर प्रेसटॉनिक इंजीनियरिंग आईपीओ की लिस्टिंग की तारीख की बात की जाए तो इसकी लिस्टिंग 18 दिसंबर को हो सकती है।

    प्रेसटॉनिक इंजीनियरिंग के बारे में 

    यह कंपनी मेट्रो रेल रोलिंग स्टॉक ,मेट्रो रेल सिगनलिंग सिस्टम और इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोडक्ट्स बनाती है। कंपनी इन प्रोडक्ट्स को रेल और मेट्रो रेल रोलिंग स्टॉक के साथ-साथ सिग्नल इक्विपमेंट्स के मैन्युफैक्चरिंग और सर्विसेज में शामिल ग्लोबल और घरेलू ओरिजिनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर्स को प्रोवाइड करती है मार्च 2023 तक कंपनी के पास 63. 90 करोड रुपए की अन एग्जीक्यूटेड ऑर्डर बुक है इसके बाद 1 अप्रैल 2023 में कंपनी को 4. 57 करोड रुपए का एक्स्ट्रा आर्डर मिल गया है। कंपनी इस आईपीओ से आने वाले फंड से मशीनरी और इक्विपमेंट खरीद के लिए करेगी कर्ज भुगतान और वर्किंग कैपिटल जरूरत के लिए भी इन रूपयो का इस्तेमाल किया जाएगा।

    प्रेस टॉनिक इंजीनियरिंग का इरादा 2030 तक मेट्रो और रेल सब -असेंबली के निर्माण में भारत को अग्रणी बनाना है इसके साथ ही नए कॉम्पोनेंट्स को डेवलप करने के लिए कई क्षेत्रों मे ORM के लिए पहली पसंद बनना चाहती है।

    Disclaimer

    शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले हमें यह जान लेना भी जरूरी है कि शेयर मार्केट में अगर प्रॉफिट होता है तो वहां पर नुकसान होने के चांस भी बने रहते हैं।यह आमतौर पर एक चक्रीय व्यवसाय है इसलिए निवेशकों को निवेश करते समय उनके जोखिमों को भी ध्यान में रखना चाहिए आईपीओ उन निवेशकों के लिए होता है जो अधिक जोखिम ले सकते हैं और लंबी निवेश अवधि के लिए इंतजार कर सकते हैं।

    अगर आप शेयर मार्केट में निवेश करते हैं या शेयर मार्केट में निवेश करना चाहते हैं तो अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें । भारत टाइम्स पर आपको Educational purposes के माध्यम से जानकारी दी जाती है।

    Read More

    TATAऔर MARUTI SUZUKI लॉन्च कर रही है कम कीमत में 500 KM रेंज तक की इलेक्ट्रिक कारें

    बहुजन समाज पार्टी (BSP) को मिला नया वारिस आकाश आनंद

    IRAQ UNIVERSITY FIRE: इराक की यूनिवर्सिटी में लगी आग 14 लोगों की मौत

  • TATAऔर MARUTI SUZUKI लॉन्च कर रही है कम कीमत में 500 KM रेंज तक की इलेक्ट्रिक कारें

    TATAऔर MARUTI SUZUKI लॉन्च कर रही है कम कीमत में 500 KM रेंज तक की इलेक्ट्रिक कारें

    tata or maruti suzuki new car launch: टाटा, मारुति सुजुकी अगले साल 2024 में ऐसी इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च करने जा रही है जो कार ग्राहकों को 500 किलोमीटर तक की रेंज पावरफुल बैटरी के साथ कम कीमत में उपलब्ध होगी।

    टेक्नोलॉजी के लगातार डेवलप होने और इलेक्ट्रिक कारों के बाजार में आने से भारत का ऑटोमोबाइल सेक्टर काफी बदल चुका है। कार निर्माण से जुड़ी सभी बड़ी कंपनियां इलेक्ट्रिक सेगमेंट में अपने कदम मजबूती से बढ़ा रही है साल 2024 में और उसके बाद भी कई इलेक्ट्रिक कारें लांच होने वाली है ग्राहकों ने भी पर्यावरण संरक्षण और पेट्रोल डीजल पर अपने निर्भरता रोकने के लिए इलेक्ट्रिक कारों की और दिलचस्पी दिखानी शुरू की है हालांकि चार्जिंग पॉइंट के कमी के कारण अभी भी इलेक्ट्रिक कारों में ज्यादा तेजी नहीं आई है। लेकिन धीरे-धीरे इलेक्ट्रिक चार्जिंग पॉइंट भी अपने देश में जगह-जगह लगने शुरू हो रहे हैं।

    tata or maruti suzuki new car launch

    MARUTI SUZUKI

    मारुति सुजुकी ने अपनी मोस्ट अवेटेड EVS की टेस्टिंग भारत में शुरू कर दी है 2023 के ऑटो एक्सेस फॉर्म में इसे दिखाया गया था। मारुति EVS कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार डबल इलेक्ट्रिक मोटर सेटअप के साथ आने की उम्मीद है। इसका उत्पादन गुजरात में मारुति सुजुकी प्लांट में किया जाएगा। इस कार में 60 KWH का बैटरी पैक होगा जो 550 किलोमीटर की रेंज तक प्रोवाइड करेगा।

    TATA CURVV EV

    tata or maruti suzuki new car launch

    वैसे तो टाटा मोटर्स ने अब तक भारत में ढेर सारे यूनिक मॉडल लॉन्च किए हैं, उसी क्रम में अब टाटा मोटर्स अगले साल भारतीय बाजार में एक और कार लॉन्च करने जा रही है यह कार Tata curvv ev है इसका डिजाइन बहुत शानदार होगा और उसकी बैटरी फुल चार्ज करने पर 500 किलोमीटर तक चलेगी।

    यह भी जाने 

    बहुजन समाज पार्टी (BSP) को मिला नया वारिस आकाश आनंद

    IRAQ UNIVERSITY FIRE: इराक की यूनिवर्सिटी में लगी आग 14 लोगों की मौत

    TATA PUNCH EV

    टाटा मोटर्स की पॉपुलर माइक्रो SUV देश की टॉप टेन कार है पंच के इलेक्ट्रिक वर्जन का लंबे समय से इंतजार है। और अब इसे अगले साल 2024 में लॉन्च किए जाने की खबरें आ रही है। टाटा इस फीचर में अपने आई सी इंजन मॉडल से काफी हद तक मिलती-जुलती होगी और इसमें पावरफुल बैटरी लगी होगी जिसकी रेंज 300 किलोमीटर से ज्यादा तक होगी टाटा पंच ईवी की स्पीड और फीचर्स कमाल की रहने वाली है।

    tata or maruti suzuki new car launch

    टाटा हैरियर ईवी

    इस साल टाटा मोटर्स ने ऑटो एक्सपो में हैरियर ईवी के इलेक्ट्रिक प्रोटोटाइप को शो किया था और अब अगले साल 2024 में इसे भारत में लॉन्च किया जा सकता है। हैरियर ईवी में 60 किलोवाट से ज्यादा की बैटरी लगी होगी। और इसकी रेंज 500 किलोमीटर से ज्यादा होगी लुक और फीचर्स के मामले में हैरियर ईवी काफी जबरदस्त होगी।

    Hyundai creta Ev

    हुंडई भारत में इलेक्ट्रिक SUV लाने वाली पहली कंपनी थी और अब CRETA EV की प्लानिंग कर रही है जिसे चेन्नई और हरियाणा दोनों में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। हुंडई की आने वाली इलेक्ट्रिक कार 55 से 60 के बैट्री पैक से लैस होगी जो लगभग 550 किलोमीटर की रेंज तक चलेगी इसे कंपनी 2025 में ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित कर सकती है।

    सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कारें

    तेल की बढ़ती कीमतों के कारण ज्यादा से ज्यादा लोग इलेक्ट्रिक कारों का चयन कर रहे हैं ऐसे में आज हम आपको इंडियन मार्केट में बिकने वाली सस्ती कारों के बारे में बताने जा रहे हैं

    Tata tiger ev

    टाटा टाइगर ईवी सस्ती इलेक्ट्रिक कारों में से एक है इसकी कीमत 12.49 लाख से 13.64 लाख रुपए के बीच है रेंज की बात की जाए तो इस इलेक्ट्रिक कार की रेंज 306 किलोमीटर है। जिसे आप वर्तमान में भारत में खरीद सकते हैं।

    Tata Tiago ev

    टाटा टिऐगो इलेक्ट्रिक कार कुल दो बैट्री पैक विकल्प के साथ आती है इसमें एक 19.2 KWH की क्षमता का बैट्री पैक होता है और दूसरे विकल्प के तौर पर 24 KWH की बैटरी का पैक होता है जो कि क्रमशः 250 किलोमीटर और 315 किलोमीटर तक ड्राइविंग का रेंज देती है इसकी कीमत 8.70 लाख रुपए से लेकर 12.4 लाख रुपए के करीब है।

    MG COMET EV

    एमजी मोटर्स ने अप्रैल महीने में इंडियन बाजार में अपनी सबसे सस्ती कार एमजी कॉमेट को पेश किया था। कंपनी की तरफ से भारत में पेश की जाने वाली यह दूसरी कार है। इससे पहले MG EZS को पेश किया गया था ,एमजी मोटर इस कार में 17.3 kwh की क्षमता का बैट्री पैक दे रही है और इसका इलेक्ट्रिक मोटर 41 bhp की पावर और 110 nm का टारक जनरेट करने में सक्षम है।

    कंपनी का दावा है की यह कार सिंगल चार्ज में 230 किलोमीटर तक चलेगी 3.3 kw चार्जर से इसकी बैटरी को चार्जिंग में लगभग 7 घंटे का समय लगता है । इसकी कीमत 7.98 लाख रुपए से लेकर 9.98 लाख रुपए के बीच रखी गई है।

    read more

    गेहूं, चीनी और प्याज की कीमतों पर नियंत्रण के लिए सरकार का बड़ा फैसला

    कांग्रेस सांसद के ठिकानों पर IT की रैड, मिला 100 करोड़ से ज्यादा का कैश

  • बहुजन समाज पार्टी (BSP) को मिला नया वारिस आकाश आनंद

    बहुजन समाज पार्टी (BSP) को मिला नया वारिस आकाश आनंद

    BSP: उत्तर प्रदेश में डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती पर 14 अप्रैल 1984 को कांशीराम जी द्वारा गठित की गई बहुजन समाज पार्टी BSP की सुप्रीमो मायावती ने बसपा की मीटिंग में एक बड़ा फैसला लिया। सूत्रों के मुताबिक मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को अपना उत्तराधिकारी घोषित कर दिया।

    BSP: AKAS AANHAD

    आकाश आनंद ही मायावती की बहुजन समाज पार्टी के राजनीतिक वारिस होंगे।रविवार 10 दिसंबर 2023 को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री ने यह ऐलान कर दिया।उन्होंने दल के बड़े नेताओं के साथ मंथन करने के बाद यह फैसला लिया है। बसपा नेता उदयवीर सिंह ने मीटिंग के बाद इस बात की पुष्टि समाचार एजेंसी ANI से की और बताया बसपा प्रमुख मायावती ने आकाश को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया है।

    बीएसपी (BSP) प्रमुख मायावती के इस निर्णय से इस बात के साफ संकेत भी मिलते हैं कि वह पिछले कुछ सालों में लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव में मिली हार के कारण अगली पीढ़ी को पार्टी की जिम्मेदारी सौंपना चाहती है।

    Untitled design 30

    BSP पार्टी की कमान युवा नेता को

    आकाश आनंद को पार्टी का नया उत्तराधिकारी घोषित करके बीएसपी को आगे बढ़ाने के लिए काम करने की तैयारी कर रहे हैं। आकाश उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड को छोड़कर अन्य राज्यों में बहुजन समाज पार्टी का कामकाज देखेंगे। इन दोनों राज्यों में फिलहाल मायावती ही पार्टी के लिए निर्णय लेंगी। अन्य राज्यों में आकाश आनंद के हाथों में ही पूरी जिम्मेदारी होगी बीएसपी नेता सुरेंद्र सिंह ने कहा कि आकाश आनंद एक युवा चेहरा है जिनके आने से पार्टी को और मजबूती मिलेगी

    मायावती के भतीजे हैं आकाश आनंद

    मायावती आज सुबह बैठक में आकाश आनंद के साथ पहुंची थी।हाल ही में आकाश आनंद को चार राज्यों की जिम्मेदारी बहुजन समाज पार्टी ने सौंपी। पिछले 6 सालों में आकाश की सक्रियता पार्टी में बढ़ती रही है शुरू में मायावती ने अपने साथ आकाश का परिचय मंचों से करवाया था और आकाश आनंद को पार्टी का ऑर्डिनेटर जैसा अहम पद दिया था आकाश आनंद मायावती के छोटे भाई आनंद कुमार के बेटे हैं।

    मायावती के भतीजे आकाश आनंद ने लंदन से मास्टर आफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन MBA की पढ़ाई की है। लगभग 6 साल पहले 2017 में आकाश आनंद की राजनीति में एंट्री हुई थी सहारनपुर रैली में पहली बार मायावती के साथ आकाश मंच पर दिखाई दिए। 2017 में एक बड़ी रैली में आकाश आनंद को राजनीति में लाने का ऐलान किया था आकाश को इससे पहले पार्टी के नेशनल कोआर्डिनेटर की जिम्मेदारी मिली हुई थी और अब मायावती ने उन्हें अपना उत्तराधिकारी घोषित किया है।

    BSP 1

    मिशन लोकसभा चुनाव 2024 

    बहुजन समाज पार्टी में लंबे समय से जिम्मेदारी निभाने वाले एक नेता ने कहा है कि पार्टी का ग्राफ 2012 से लगातार गिरा है। इस दौरान रणनीतिक तौर पर कई फेरबदल और प्रयोग किए गये लेकिन ज्यादातर असफल ही साबित हुए अब आकाश आनंद को यह नई जिम्मेदारी सौंपने से बहुजन समाज पार्टी आने वाले लोकसभा चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करेगी।

    बीएसपी (BSP) का गठन

    बहुजन समाज पार्टी का गठन उस समय के बहुत ही लोकप्रिय नेता कांशीराम द्वारा डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती 14 अप्रैल 1984 को किया गया था। बीएसपी पार्टी का चुनाव चिन्ह हाथी है। बीएसपी के नेता कांशीराम ने सन 2001 में पूर्व स्कूल शिक्षक मायावती को बीएसपी का उत्तराधिकारी घोषित किया था। इसके बाद मायावती ने बीएसपी पार्टी को संभाला और उन्हें दो बार उत्तर प्रदेश में सरकार बनाने का मौका मिला।

    Read More

    IRAQ UNIVERSITY FIRE: इराक की यूनिवर्सिटी में लगी आग 14 लोगों की मौत
    गेहूं, चीनी और प्याज की कीमतों पर नियंत्रण के लिए सरकार का बड़ा फैसला
    कांग्रेस सांसद के ठिकानों पर IT की रैड, मिला 200 करोड़ से ज्यादा का कैश..नोट गिनते-गिनते मशीने हुई खराब

  • IRAQ UNIVERSITY FIRE: इराक की यूनिवर्सिटी में लगी आग 14 लोगों की मौत

    IRAQ UNIVERSITY FIRE: इराक की यूनिवर्सिटी में लगी आग 14 लोगों की मौत

    IRAQ UNIVERSITY FIRE: इराक के उत्तरी शहर इरबिल में विश्वविद्यालय के हॉस्टल में आग लगने की खबर आ रही है इसमें कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई है और 18 लोगों के घायल होने की खबर है। यह अभी तक साफ नहीं हुआ है की मरने वाले सभी छात्र थे या और भी कोई शामिल था।

    IRAQ UNIVERSITY FIRE:

     

    इराक के शहर इरबिल में एक विश्वविद्यालय के हॉस्टल में आग लगने से 14 लोगों की मौत हो गई है और 18 लोग घायल हो गए । यह घटना 8 दिसंबर शुक्रवार की रात 8:15 पर हुई। हालांकि घटना के कुछ घंटे बाद ही आग पर काबू पा लिया गया। सोरेन के स्वास्थ्य निदेशालय के प्रमुख कामरान मुल्ला मोहम्मद के मुताबिक छोटे से शहर सोरेन में एक हॉस्टल में आग लग गई सरकारी मीडिया ने मृतकों की संख्या की पुष्टि की है।

    हादसे में हुए घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उन लोगों का इलाज चल रहा है, इस हादसे ने सोरेन विश्वविद्यालय के सभी टीचर्स और छात्रों को झकझोर कर रख दिया है।

    सोरेन स्वास्थ्य विभाग का बयान

    सोरेन स्वास्थ्य विभाग के एक बयान में कहा गया है कि आग सबसे पहले तीसरी और चौथी मंदिर पर लगी जहां विश्वविद्यालय के छात्र और शिक्षक रहते थे, इसके बाद आग पांच मंजिला पूरी इमारत में फैल गई उन्होंने आगे कहा कि प्रारंभिक जांच से संकेत मिलता है कि आग बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी। हादसे की जांच चल रही है लेकिन आग लगने की असली वजह अभी तक सामने नहीं आई है।

    प्रधानमंत्री मसरूर बरजानी ने जताया दुख

    इराक के प्रधानमंत्री मसरूर बजनी ने इस दर्दनाक घटना पर दुख जताया है, उन्होंने कहा पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है हमने इस व्यापक घटना का जांच का आदेश दिया है

    IRAQ UNIVERSITY FIRE

    इराक में कई बार लगी है आग

    इराक में इमारत में आग लगने की घटनाएं अक्सर कई बार हुई है वहां सुरक्षा नियमों को ताक पर रखकर निर्माण किए जाते हैं इसके अलावा परिवहन क्षेत्र में भी लापरवाही बढ़ती जाती है हालांकि यह घटनाएं किसी भी देश में हो सकती है, लेकिन इराक में ऐसे हादसों में लोगों की जान सबसे ज्यादा जाती है इसी साल सितंबर में उत्तरी इराकी शहर काराकोस में एक समारोह में एक शादी के दौरान आग लगने से लगभग 100 लोगों की मौत हो गई थी।

    इराक का सिविल डिफेंस मीडिया प्रवक्ता गादत अब्दुल रहमान ने बताया कि यह आग पटाखों की वजह से लगी। जिसे हाल के अंदर जलाया जा रहा था। उन्होंने कहा कि हाल के अंदर जलनशील चीजों का इस्तेमाल किया गया था जिससे आज को भड़काने में योगदान किया। इस घटना की जांच में पता चला की इमारत में एमरजैंसी एग्जिट नहीं थे जांच अधिकारियों ने बताया इमारत में सुरक्षा नियमों को नजर अंदाज कर तैयार किया गया था

    इराक में सरकारी व्यवस्था का बुनियादी ढांचा लगातार गिरता जा रहा है, दशकों तक देश भ्रष्टाचार से पीड़ित रहा है जिसका खामियाजा देश की आबादी को भुगतना पड़ रहा है।

    read more

    गेहूं, चीनी और प्याज की कीमतों पर नियंत्रण के लिए सरकार का बड़ा फैसला
    putin praises pm modi: रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने कहा मोदी है तो गारंटी है
    कांग्रेस सांसद के ठिकानों पर IT की रैड, मिला 100 करोड़ से ज्यादा का कैश