Tag: Best Stock To Buy

  • Bank Stock To Buy: ये शेयर अगले 2-3 दिन में देगा जबरदस्त रिटर्न

    Bank Stock To Buy: ये शेयर अगले 2-3 दिन में देगा जबरदस्त रिटर्न

    Bank Stock To Buy: ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने ICICI Bank के शेयर को टेक्निकल पिक बनाया है। ब्रोकरेज का कहना है कि आईसीआईसीआई बैंक के शेयर में दो से तीन दिन में अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है।

    Bank Stock To Buy

    शेयर बाजार में बुधवार 26 जून को सपाट शुरुआत हुई। बाजार में उतार चढ़ाव है। बाजार में उछाल के बीच ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने हैवीवेट शेयर आईसीआईसीआई बैंक को टेक्निकल पिक बनाया है। ब्रोकरेज का कहना है कि icici back के शेयर में दो-तीन दिनों में तेजी देखने को मिल सकती है और इस शेयर के लिए खरीदारी के सलाह दी गई है।

    घरेलू शेयर बाजार में 26 जून बुधवार को सपाट शुरुआत हुई है। सेंसेक्स 41 अंक गिरकर, 78094 के लेवल पर खुला और अब 78,310 पर कारोबार कर रहा है। बैंक निफ्टी 47 अंक चढ़कर 52,653 पर खुला और अब 52,736 पर कारोबार कर रहा है। आईटी के शेयरों में फिर से खरीददारी आती दिखाई दी। LTIM, TCS में तेजी देखी गई, वहीं अल्ट्राटेक सीमेंट निफ्टी पर टॉप गेनर में रहा।

    Diensten Tech IPO: निवेश करने से पहले जानें ये जरूरी बातें!

    ICICI Bank Share Price Target

    ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने ICICI Bank को 2-3 दिन के लिए बाय करने की सलाह दी है। इसके लिए टारगेट प्राइस 1265 रुपए बताया है। आज 25 जून को यह शेयर 1202 रुपए पर कारोबार कर रहा है। मौजूदा भाव से शेयर में 6 से 7% तक का उछाल देखा जा सकता है।

    ICICI Bank Share Price

    ICICI Bank का शेयर आज 1202.40 रुपए पर कारोबार कर रहा है। आईसीआईसीआई बैंक का 52 वीक हाई 1218 रुपए रहा है, जबकि 52 वीक लो 899 रहा है। यहां पर ICICI Bank Share Price को रोजाना अपडेट किया जाएगा।

    आईसीआईसीआई बैंक ने पिछले 6 महीनों में 20% तक का रिटर्न दिया है और इस साल अब तक 20% रिटर्न दिया। BSE पर शेयर का 52 वीक हाई 1218 रुपए और 52 वीक लो 898 रहा है। कंपनी का मार्केट के 8.42 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा है।

    डिस्क्लेमर

    bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें.

  • RPP Infra Share Price: कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, इन्वेस्टर्स रखें नजर

    RPP Infra Share Price: कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, इन्वेस्टर्स रखें नजर

    RPP Infra Share Price: RPP Infra कंपनी को उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से एक ईपीसी प्रोजेक्ट का बड़ा ऑर्डर मिला है. आर्डर मिलते ही RPP Infra के शेयर में काफी उछाल देखने को मिला।

    RPP Infra News

    सिविल कंस्ट्रक्शन कंपनी आरपीपी इंफ्रा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड के लिए अच्छी खबर सामने आई है। कंस्ट्रक्शन कंपनी ने 24 जून सोमवार को शेयर बाजार को यह जानकारी दी है कि RPP Infra को उत्तर प्रदेश सरकार ने एक ईपीसी प्रोजेक्ट का आर्डर दिया है।

    ऑर्डर मिलने की खबर आते ही कंस्ट्रक्शन कंपनी के शेयरों में जबरदस्त उछाल (RPP Infra Share Price today) देखने को मिला। शेयर धारकों के लिए यह स्टॉक मल्टीबैगर रहा है. पिछले 1 साल में इसने निवेशकों को 178% का दमदार रिटर्न दिया है। 

    Allied Blenders IPO: शराब बनाने वाली कंपनी ला रही है आईपीओ, निवेश करें या नहीं?

    RPP Infra Order Details

    BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, सिविल कंस्ट्रक्शन कंपनी उत्तर प्रदेश सरकार से 152.11 करोड रुपए का ऑर्डर हासिल हुआ है. इसके तहत कंपनी को उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में 1026 क्षमता का नया डिस्ट्रिक जेल का निर्माण करना है.  इस काम को 18 महीनो के अंदर पूरा करना है. इस आर्डर के साथ कंपनी का कुल ऑर्डर बुक 3300 करोड रुपए हो गया है। 

    RPP Infra Share Price

    RPP Infra का शेयर सोमवार 24 जून को 16.52 अंक या 12.72% के वृद्धि के साथ 146.35 पर बंद हुआ है. आज कारोबार के दौरान बीएसई पर यह शेयर 19.6% बढ़कर 155 के स्तर पर पहुंच गया था. आरपीपी इंफ्रा का 52 वीक लो 52.95 रुपए रहा है, जबकि 52 वीक हाई 160 रुपए रहा है. RPP Infra Share Price को रोजाना अपडेट किया जाएगा.

    RPP Infra के स्टॉक की परफॉर्मेंस अच्छी जाए तो यह बीते 1 साल में मल्टीबैगर रहा है. साल भर में शेयर ने 178 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. जबकि इस साल अब तक शेयर धारकों को 24% का रिटर्न दे चुका है. 6 महीनो में आरपीपी इंफ्रा ने 58% का रिटर्न दिया है और 3 महीनो में 41% तक का रिटर्न दिया है.

    The Money Fair IPO के बारे में जाने ये बातें, होगा जबरदस्त मुनाफा

    RPP Infra Projects Ltd के बारे में

    आरपीपी इंफ्रा प्रोजेक्ट लिमिटेड कंपनी एक कंस्ट्रक्शन कंपनी है जो की सड़क, राजमार्ग, पुल, नागरिक निर्माण, सिंचाई, आवास और बिजली परियोजनाओ जैसे काम करती है. इसके अलावा यह कंपनी सिविल निर्माण और बुनियादी ढांचा परियोजना के लिए इंजीनियरिंग खरीद और निर्माण सेवाएं भी देती है. आरपीपी इंफ्रा भारत की तेजी से बढ़ती इंटीग्रेटेड ईपीसी कंपनियों में से एक है.

    डिस्क्लेमर

    bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें.

  • Defence Stocks To Buy: ये शेयर 3 महीने में देगा जबरदस्त रिटर्न, देखें Price Target

    Defence Stocks To Buy: ये शेयर 3 महीने में देगा जबरदस्त रिटर्न, देखें Price Target

    Defence Stocks To Buy: मार्केट एक्सपर्ट में अगले तीन महीनों के लिए Data Patterns के शेयर खरीदने की सलाह दी है. जिसके दिए टारगेट भी बताया गया है. इस शेयर का टारगेट प्राइस जानने के लिए आपको यह आर्टिकल पूरा पढ़ना होगा।

    Defence Stocks To Buy

    डिफेंस एंड एयरोस्पेस सेक्टर की कंपनी डाटा पैटर्न के शेयर में ज़ी बिजनेस की रिपोर्ट के अनुसार, ब्रोकरेज ने अगले 3 महीनो के लिए खरीदारी करने की सलाह दी है. डाटा पैटर्न का शेयर आज 19 जून को 2993 रुपए पर बंद हुआ है.

    यह कंपनी इलेक्ट्रॉनिक हार्डवेयर एंड सॉफ्टवेयर डिजाइन एंड डेवलपमेंट का काम करती है. यह रडार सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक वायफेयर सूट, कम्युनिकेशन, स्मॉल सेटेलाइट्स सेगमेंट में काम करती है, यह कंपनी डिफेंस पीएसयू जैसे HAL, BEL और DRDO, ISRO  जैसे संस्थानों के साथ क्लाजली काम करती है.

    Data Patterns Share Price Target

    HDFC सिक्योरिटी ने डेटा पैटर्न के शेयर में अगले तीन महीनों के लिए खरीदारी करने की सलाह दी है. इस शेयर को 2985 रुपए की रेंज में खरीदने की सलाह दी है. गिरावट आने पर 2835 रुपए की रेंज तक जा सकता है. इस स्टॉक का पहला टारगेट 3265 रुपए और दूसरा टारगेट 3450 रूपये बताया गया है. 21 मई को स्टॉक ने 3444 का 52 वीक हाई और 26 अक्टूबर 2023 को 1735 का 52 वीक लो बनाया था.

    EnNutrica IPO: 20 तारीख को खुलने जा रहा है यह आईपीओ,जाने GMP सहित पूरी डिटेल्स!

    Data Patterns का शेयर क्यों खरीदें?

    ब्रोकरेज ने कहा कि टाइमफ्रेम पर डाटा पैटर्न के शेयर में अपट्रेंड देखने को मिला है. 20 दिनों के एक्स्पोनेंशियल मूविंग एवरेज से शेयर में बाउंस बैंक किया है. वॉल्यूम में तेजी देखी जा रही है, जो अपसाइड ट्रैंड को सपोर्ट कर रहा है. RSI इंडिकेटर भी डेली और वीकली चार्ज पर पॉजिटिव चार्ट की तरफ इशारा कर रहा है. ओवरऑल टेक्निकल स्ट्रक्चर तेजी की तरफ इशारा कर रहा है जो पोजीशनल निवेशकों के लिए एंट्री का अच्छा मौका है.

    Data Patterns Share Price

    19 जून को डाटा पैटर्न का शेयर 3.06% की गिरावट के साथ 2993.50 रुपए पर बंद हुआ है. डाटा पैटर्न के शेयर का 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर 3444 रहा है. पिछले एक हफ्ते में शेयर में लगभग 11%, दो हफ्तों में 21% का रिटर्न दिया है.

    एक महीने में स्टॉक में 10% तक का रिटर्न दिया है. 4 जून को डाटा पैटर्न 2380 रुपए का इस महीने का लो रहा है और 14 फरवरी को 1751 रुपए का इस साल का लो बनाया था. data patterns share price को यहां रोजाना अपडेट किया जाएगा.

    डिस्क्लेमर

    bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है. यह मार्केट एक्सपर्ट के अपने निजी विचार है. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर ले, और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें।

  • Best Returnable Share: मोतीलाल ओसवाल ने बताए 5 शेयर, जो 1 साल में दे सकते हैं 24% तक रिटर्न

    Best Returnable Share: मोतीलाल ओसवाल ने बताए 5 शेयर, जो 1 साल में दे सकते हैं 24% तक रिटर्न

    Best Returnable Share: ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने 5 शेयर बताए हैं जो की आने वाले 1 साल में 24% तक का रिटर्न दे सकते हैं। इन स्टॉक्स के नाम है- HDFC Bank, ONGC, Dalmia Bharat, ITC, L&T.

    Best Returnable Share

    शेयर बाजार में तेजी के बीच लंबे समय के लिए निवेश करने का अच्छा मौका है। ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने ऐसे पांच स्टॉक्स के बारे में बताया है जो की आने वाले 1 साल में 24% तक का रिटर्न दे सकते हैं।

    HDFC Bank

    HDFC Bank के स्टॉक को ब्रोकरेज हाउस ने buy करने की सलाह दी है। इसके लिए टारगेट प्राइस 1950 रुपए दिया गया है। शुक्रवार, 14 जून, 2024 को एचडीएफसी बैंक का शेयर 16.15 अंक या 1.02% की बढ़त के साथ 1596.90 रुपए पर बंद हुआ था। मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि आने वाले 1 साल में एचडीएफसी बैंक मौजूदा भाव से  22% तक और उछल सकता है।

    hdfc bank share price: शुक्रवार, 14 जून, 2024 को एचडीएफसी बैंक का शेयर 16.15 अंक या 1.02% की बढ़त के साथ 1596.90 रुपए पर बंद हुआ था।

    ONGC

    ONGC ब्रोकरेज ने 1 साल से ज्यादा के लिए फंडामेंटल पिक बनाया है। इसके लिए टारगेट प्राइस 340 रुपए दिया गया है। शुक्रवार 14 जून को ओएनजीसी का शेयर 1.15 अंक या 0.42% की गिरावट के साथ 275.40 रुपए पर बंद हुआ था। ओएनजीसी का शेयर मौजूदा भाव से 24% तक और उछल सकता है।

    Top 10 Penny Stocks: मार्केट खुलने पर इन पेनी स्टॉक्स पर रखे नजर, होगी तगड़ी कमाई

    Dalmia Bharat

    Dalmia Bharat का स्टॉक शुक्रवार 14 जून को 19.45 अंक या 1.02% की गिरावट के साथ 1882.35 पर बंद हुआ था। मार्केट एक्सपर्ट ने इसके लिए टारगेट प्राइस 2300 रुपए बताया है, और कहां है कि मौजूदा भाव में यह शेयर आने वाले 1 साल में 22% तक और उछल सकता है।

    ITC

    ITC को ब्रोकरेज हाउस ने 1 साल से ज्यादा के लिए फंडामेंटल पिक बनाया है। इसके लिए टारगेट प्राइस 515 बताया गया है। शुक्रवार 14 जून को यह स्टॉक 0.85 अंक या 0.20% की बढ़त के साथ 431.15 रुपए पर बंद हुआ था। मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि मौजूदा भाव से यह शेयर आने वाले 1 साल में 19% तक और उछल सकता है।

    Best Stock To Buy: मंगलवार को इन स्टॉक्स में होगी कमाई, मार्केट एक्सपर्ट ने दी राय

    L&T

    L&T का शेयर शुक्रवार, 14 जून को 6 अंक या 3.41% के बढ़त के साथ 181.81 रुपए पर बंद हुआ था। इसके लिए टारगेट प्राइस 4400 बताया गया है। और मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि आने वाले 1 साल में यह है 20% तक और उछल सकता है।

    लॉन्ग टर्म के लिए बेस्ट शेयर कौन सा है?

    ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने लंबे समय के लिए ऐसे 5 स्टॉक्स के बारे में बताया है जो की 24% तक का रिटर्न दे सकते हैं। जिनके नाम है- HDFC Bank, ONGC, Dalmia Bharat, ITC, L&T.

    डिस्क्लेमर

    यहां पर शेयर में दी गई खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने दी है। यह भारत टाइम्स के विचार नहीं है। निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें। यह जोखिम भरा हो सकता है और अपने जिम्मेदारी पर ही निवेश करें।

  • Best Stock To Buy: मंगलवार को इन स्टॉक्स में होगी कमाई, मार्केट एक्सपर्ट ने दी राय

    Best Stock To Buy: मंगलवार को इन स्टॉक्स में होगी कमाई, मार्केट एक्सपर्ट ने दी राय

    Best Stock To Buy: लगातार तीन दिन मार्केट बंद रहने के बाद अब निवेशकों के मन में यह प्रश्न है कि मंगलवार को कौन सा शेयर खरीदे तो आइये हम जानते हैं कि मंगलवार को खरीदने के लिए बेस्ट स्टॉक कौन से हैं.

    Best Stock To Buy

    कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार को बाजार में तूफानी तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स, निफ्टी की रिकॉर्ड क्लोजिंग हुई. मिडकैप इंडेक्स लगातार चौथे दिन रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए. मिडकैप इंडेक्स में लगातार 8 दिनों की तेजी देखने को मिली।

    शुक्रवार को ऑटो, PSE, रियल्टी इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए. इसके अलावा मेटल और फार्मा शेयर में भी खरीदारी देखने को मिली। मनीकॉन्ट्रोल के अनुसार, मार्केट एक्सपर्ट ने ऐसे स्टॉक में खरीदारी की सलाह दी जिनमे मंगलवार को कमाई हो सकती है.

    Best Stock To Buy: Bharat Forge

     

    manasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने भारत फोर्स के स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह दी है. मानस जायसवाल ने इस स्टॉक को 1729 रुपए पर खरीदने को कहा है. उनके अनुसार इसमें 1785 रुपए तक का टारगेट प्राइस बताया गया है और स्टॉपलॉस 1694 बताया गया है.

    Indian Hotels

    rajeshsatpute.com के राजेश सातपुते ने इंडियन होटल के स्टॉक में निवेश करने की सलाह दी है. उनका कहना है कि इसमें 609 रुपए के स्तर पर खरीदारी करना अच्छा होगा. इसमें ₹600 पर स्टॉपलॉस बताया गया है और उन्होंने कहा है कि Indian Hotels के स्टॉक में 625 से 630 रुपए के स्तर देखने को मिल सकता है.

    Cumins

    मार्केट एक्सपर्ट प्रकाश गाबा ने Cumins के स्टॉक में ₹3828 रुपए के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी है. उनके अनुसार इस स्टॉक में 3900 का लेवल देखने को मिल सकता है और उन्होंने Cumins स्टॉक के लिए 3780 रूपये के लेवल पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह दी है.

    Balkrishna Industries

    जेएम फाइनेंशियल सर्विसेज के सोनी पटनायक ने बालकृष्ण इंडस्ट्रीज में निवेश करने की सलाह दी है. उन्होंने कहा है कि इस स्टॉक में निवेशक 3248 के लेवल पर खरीदारी कर सकते हैं. इसमें 3128 रुपए पर स्टॉपलॉस बताया गया है. और उनका कहना है कि बालकृष्ण इंडस्ट्रीज के स्टॉक में 3300 से 3320 रूपये का लेवल देखने को मिल सकता है.

    Balkrishna Industries Share Price

    Exide

    एंजेल वन की स्नेहा सेठ ने एक्साइड के स्टॉक में 556 रुपए के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी है. उनके अनुसार इसमें 570 रुपए का लेवल देखने को मिल सकता है और इस स्टॉक में 529 के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की भी सलाह दी गई है.

    Stock Market:18 जून को कैसी रह सकती है बाजार की चाल (18 june ko kaisa rahega market)

    Aadhar Housing Finance 

    मार्केट एक्सपर्ट धर्मेश कांत ने आधार हाउसिंग फाइनेंस में निवेश करने की सलाह दी है. उनका कहना है कि इस स्टॉक में 420 के स्तर पर खरीददारी करना अच्छा होगा और उनका कहना है कि इसमें 460 रुपए का लेवल देखने को मिल सकता है.

    डिस्क्लेमर

    भारत टाइम्स पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है. यह मार्केट एक्सपर्ट के अपने निजी विचार हैं. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले अच्छी तरह से जांच पड़ताल कर ले और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें। यह जोखिम भरा हो सकता है.