Tag: Finance

  • L&T Share Price: हैवीवेट कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, इन्वेस्टर्स रखें नजर

    L&T Share Price: हैवीवेट कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, इन्वेस्टर्स रखें नजर

    L&T Share Price: सिविल कंस्ट्रक्शन कंपनी L&T को एक बड़ा ऑर्डर मिला है. आर्डर मिलते ही कंपनी के शेयर में बढ़त देखने को मिली।

    Aaj konsi company ko order mila hai: L&T 

    शेयर बाजार में तेजी के बीच कंस्ट्रक्शन सेक्टर के दिग्गज कंपनी लार्सन ऐंड टुब्रो (Larsen & Toubro) ने एक बड़ी जानकारी दी है. एक्सचेंज फीलिंग के अनुसार, सिविल कंस्ट्रक्शन कंपनी L&T को एक बड़ा ऑर्डर मिला है. यह आर्डर कंपनी को 1000 से 2500  करोड रुपए की रेंज में मिला है. ऑर्डर मिलने की खबर आते हैं ही स्टॉक में बढ़त देखने को मिली।

    L&T Construction Order Details

    स्टॉक एक्सचेंज की सूचना के अनुसार, कंस्ट्रक्शन कंपनी ने कहा है कि उसे शहर के गाचीबोवली में  एक सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के निर्माण के लिए हैदराबाद स्थित एशियन इंस्टीट्यूट आफ गैस्ट्रोएंटरोलॉजी से आर्डर मिला है. इसके दायरे में सिविल स्ट्रक्चर, फिनिश फेकेड, इंटीरियर, एमईपी सेवाएं, पैरामेडिकल और लैंडस्कैपिंग सहित एक्सटर्नल डेवलपमेंट वर्क शामिल है. कुल निर्मित क्षेत्रफल 1.1 मिलियन वर्क फुट है.

    Godawari Power Share Buyback: ₹1100 वाला शेयर कंपनी ₹1400 में कर रही है बायबैक,होगा जबरदस्त मुनाफा

    इसके अलावा एक प्रतिष्ठित ग्राहक से मुंबई में लगभग 13 लाख वर्ग फीट क्षेत्रफल वाले ऑफिस स्पेस के निर्माण का आर्डर मिला है. इसके दायरे में 2B+G+6P+18 ऑफिस फ्लोर के लिए सिविल और कंपोजिट स्टील स्ट्रक्चर शामिल है. यह प्रोजेक्ट 20 महीनो के अंदर पूरा करना है.

    L&T Share Price

    लार्सन ऐंड टुब्रो (Larsen & Toubro) का शेयर आज 18 जून को 3696 पर कारोबार कर रहा है. इसका 52 वीक लो 2349 रुपए रहा है, जबकि 52 वीक हाई 3919 रुपए रहा है.

    हैवीवेट कंस्ट्रक्शन स्टॉक ने 1 साल में 56% से ज्यादा रिटर्न दिया है. दो हफ्ते में स्टॉक ने 9%, साल 2024 में 5%, 6 महीना में 6% और 2 साल में 148% तक का रिटर्न दिया है.

    L&T Share Price को रोजाना अपडेट किया जाएगा।

  • Godawari Power Share Buyback: ₹1100 वाला शेयर कंपनी ₹1400 में कर रही है बायबैक,होगा जबरदस्त मुनाफा

    Godawari Power Share Buyback: ₹1100 वाला शेयर कंपनी ₹1400 में कर रही है बायबैक,होगा जबरदस्त मुनाफा

    Godawari Power Share Buyback: मेटल सेक्टर की कंपनी गोदावरी पावर एंड पावर बैंक का ऐलान किया है. कंपनी वर्तमान शेयर प्राइस के आधार पर 30% प्रीमियम प्राइस ऑफर कर रही है।

    Godawari Power Share Buyback 

    मेटल सेक्टर की कंपनी गोदावरी पावर एंड इस्पात ने शेयर बायबैक करने का ऐलान किया है। गोदावरी पावर एंड इस्पात कंपनी की 15 जून को बोर्ड मीटिंग हुई थी। जिसमें कंपनी ने शेयर बायबैक करने का फैसला लिया है। बोर्ड ने 21.50 लाख शेयर बायबैक करने का फैसला किया है जो टोटल पैड अप इक्विटी शेयर का 1.64% है। प्रत्येक शेयर की फेस वैल्यू 5 रुपए प्रति शेयर तय की गई है।

    Godawari Power Share Buyback 2024 Record Date

    गोदावरी पावर एंड इस्पात के बोर्ड ने शेयर बायबैक के लिए 1400 रुपए का भाव तय किया है। कंपनी कुल 301 करोड रुपए के शेयर बायबैक कर रही है। बोर्ड ने बायबैक के लिए रिकॉर्ड डेट 28 जून, 2024 तय की है।

    HCL Tech Dividend: एचसीएल टेक्नोलॉजीज अपने निवेशकों को दे रही है डिविडेंड का तोहफा

    Buyback Type: Tender Offer
    Buyback Record Date: Jun 28 2024
    Buyback Offer Amount: ₹ 301 Cr.
    Date of Board Meeting approving the proposal: Jun 15 2024
    Date of Public Announcement: Jun 15 2024
    Buyback Offer Size: 1.64%
    Buyback Number of Shares: 21,50,000
    FV: 5
    Buyback Price: ₹ 1400 Per Equity Share

    शेरहोल्डर्स की हिस्सेदारी

    बायबैक ऐलान करने से पहले शेयर होल्डिंग पेटर्न की बात की जाए तो 7 जून 2024 के आधार पर गोदावरी पावर में प्रमोटर्स के पास 63.26%, म्युचुअल फंड के पास 2.05% , फॉरेन पोर्टफोलियो इन्वेस्टर्स के पास 7.12%, पब्लिक शेयर होल्डिंग 22.15% है।

    Godawari Power Share Price

    गोदावरी पावर का शेयर आज मंगलवार को 1115 रूपये पर कारोबार कर रहा है। 14 जून को इसने इंट्राडे में 1100  रुपए का न्यू ऑल टाइम हाई बनाया। इस हफ्ते शेयर में 10%, दो हफ्ते में 11%, एक महीने में 20%, 3 महीने में 15% रिटर्न दिया है। जबकि इस साल में 40%, 6 महीने में 57% और पीछले 1 साल में 145% तक का रिटर्न दिया है।

    Godawari Power Share Price को यहां रोजाना अपडेट किया जाएगा।

    Godawari Power & Ispat Ltd के बारे में

    गोदावरी पावर एंड इस्पात कंपनी एक्रॉस स्टील वैल्यू चैन में ऑपरेट करती है। यह लोहे के खाद्यान्न से निकासी, आयरन और पैलेट और स्टील प्रोडक्ट का प्रोडक्शन करती है। इंडियन स्टील इंडस्ट्री में इसका बड़ा नाम है। यह कंपनी बिजली उत्पादन, लोह अयस्क, खनन और स्पंज आयरन, लोह अयस्क छर्रों, स्टील बिलेट्स, फेरो के निर्माण में लगी हुई है।

    Conart Engineers Share Price: कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, मंगलवार को रखे नजर

    Disclaimer

    Bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले।

  • HCL Tech Dividend: एचसीएल टेक्नोलॉजीज अपने निवेशकों को दे रही है डिविडेंड का तोहफा

    HCL Tech Dividend: एचसीएल टेक्नोलॉजीज अपने निवेशकों को दे रही है डिविडेंड का तोहफा

    HCL tech Dividend: भारत की तीसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजी ने अपने निवेशकों को डिविडेंड देने की घोषणा की है। इसके लिए रिकॉर्ड तिथि भी तय कर दी गई है।

    HCL tech Dividend

    भारतीय आईटी कंपनी ने शुक्रवार,12 जुलाई को अपनी बोर्ड मीटिंग रखी है। जिसमें कंपनी ने 30 जून 2024 को समाप्त तिमाही के वित्तीय प्रणाम जारी करेगी। इसी के साथ कंपनी अंतरिम डिविडेंड देने का भी ऐलान करेगी।

    भारत की तीसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी अपनी निवेशको को डिविडेंड देने जा रही है। इसके लिए रिकॉर्ड तिथि भी तय दी गई है। परंतु अभी यह नहीं बताया गया है कि कितने रुपए प्रति शेयर डिविडेंड दिया जाएगा। जैसे ही जानकारी मिलती है आपको बता दिया जाएगा। 

    HCL Tech Dividend Record Date

    एचसीएल टेक्नोलॉजीज कंपनी ने वित्त वर्ष 24-25 के लिए अपने तिमाही परिणाम या Q1 रिजल्ट की घोषणा करने के लिए शुक्रवार, 12 जुलाई, 2024 को बोर्ड मीटिंग रखी है। जिसमें कंपनी ने अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है और इसके लिए रिकॉर्ड डेट 23 जुलाई, 2024 तय की गई है।

    HCL Tech Dividend History

    एचसीएल टेक्नोलॉजीज लिमिटेड कंपनी अपने निवेशकों को इस साल दो बार डिविडेंड दे चुकी है। कंपनी ने पहला डिविडेंड 19 जनवरी 2024 को 12 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से दिया था और दूसरा डिविडेंड 7 मई, 2024 को 18 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से दिया था।

    Conart Engineers Share Price: कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, मंगलवार को रखे नजर

    एचसीएल टेक्नोलॉजीज की डिविडेंड यील्ड 3.63% है और आने वाले समय में भी इसमें अच्छे डिविडेंड मिलने की संभावना है। इस कंपनी का मार्केट कैप 3.87 लाख करोड़ रुपए है। इस स्टॉक में पिछले दो तिमाही नतीजे के बाद लगातार गिरावट देखने को मिली है और यह अपने 1697 के लेवल से नीचे आया है।

    HCL Tech Share Price

    एचसीएल टेक्नोलॉजीज का शेयर आज मंगलवार को 1435 पर कारोबार कर रहा है। एचसीएल टेक का 52 वीक हाई 1697 रहा है और 52 वीक लो 1087 रुपए रहा है। एचसीएल टेक्नोलॉजीज लिमिटेड कंपनी ने एक सप्ताह में 0.78% एक महीने में 9.17% और 1 साल में 25.05% तक का रिटर्न दिया है।

    HCL Tech Share Price को रोजाना अपडेट किया जाएगा।

    HCL Technologies Ltd के बारे में

    एचसीएल टेक्नोलॉजीज लिमिटेड कंपनी की स्थापना सन 1976 में हुई थी। HCL का पूरा नाम हिंदुस्तान कंप्यूटर्स लिमिटेड है। यह कंपनी लैपटॉप, डेस्कटॉप, टैबलेट, स्मार्टफोन, सर्वर, स्टोरेज डिवाइस, इत्यादि प्रोडक्ट्स बनती है। और यह कंपनी साइबर सुरक्षा सेवाएं डिजिटल और एनालिटिक सेवाएं, सॉफ्टवेयर सेवाऐं ,उद्योग सॉफ्टवेयर सेवाऐं प्रदान करती है।

    Aasaan Loans IPO: आसान लोन्स आईपीओ में निवेश करने से पहले जाने कुछ जरूरी बातें!

    डिस्क्लेमर

    भारत टाइम्स पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है. शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले. और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें।

  • Conart Engineers Share Price: कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, मंगलवार को रखे नजर

    Conart Engineers Share Price: कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, मंगलवार को रखे नजर

    Conart Engineers Share Price: आज छुट्टी वाले दिन सिविल कंस्ट्रक्शन कंपनी को एक बड़ा ऑर्डर मिला है. कंपनी ने एक साल में 235 प्रतिशत तक रिटर्न दिया है. मार्केट एक्सपर्ट की सलाह है कि मंगलवार को बाजार खुलने पर इस स्टॉक पर नजर रखी जाए.

    Conart Engineers Ltd News

    आज सोमवार 17 जून को शेयर मार्केट बकरीद के मौके पर बंद है. इसी बीच छुट्टी के दिन सिविल कंस्ट्रक्शन कंपनी Conart Engineers को एक बड़ा ऑर्डर मिला है. एक्सचेंज फीलिंग के अनुसार, कंस्ट्रक्शन कंपनी को फार्मा कंपनी Amneal Pharmaceuticals से न्यू इंडस्ट्रियल वेयरहाउस बनाने का आर्डर मिला है.

    इस ऑर्डर को 3 महीने के अंदर अंदर पूरा करना है. कंस्ट्रक्शन कंपनी के शेयर ने निवेशको को मल्टीबैगेर रिटर्न दिया है. अगर इसके पिछले 6 महीनो का रिटर्न देखा जाए तो निवेशको को 108 प्रतिशत तक रिटर्न मिला है. आपकी जानकारी के लिए बता दे की पंप बनाने वाली कंपनी रोटो पंप्स को भी एक बड़ा ऑर्डर मिला है.

    Conart Engineers Order Details

    स्टॉक एक्सचेंज बीएसई को दी जानकारी के मुताबिक, कंस्ट्रक्शन कंपनी Conart Engineers को Amneal Pharmaceuticals कंपनी से वेयरहाउस बनाने का आर्डर मिला है. इसके अंदर कंपनी को नए औद्योगिक गोदाम और सॉफ्टी मिस्ट प्लांट का निर्माण करना है। यह आर्डर 3.10 करोड रुपए का है और कंस्ट्रक्शन कंपनी को इस काम को 3 महीनो के अंदर पूरा करना है.

    Best Returnable Share: मोतीलाल ओसवाल ने बताए 5 शेयर, जो 1 साल में दे सकते हैं 24% तक रिटर्न

    Conart Engineers Share Price

    कंस्ट्रक्शन कंपनी का शेयर 1.10 अंक या 0.70% की गिरावट के साथ 142.20 रुपए पर बंद हुआ था. स्टॉक का 52 वीक हाई 157 रुपए और 52 वीक लो ₹34 रहा है. कंपनी का मार्केट कैप 44.65 करोड रुपए है.

    स्टॉक की परफॉर्मेंस देखी जाये तो एक महीने में शेयर ने 22%, 3 महीने में 53% और 6 महीने में 108% तक का रिटर्न दिया है, साल 2024 में स्टॉक का रिटर्न 112% और 1 साल में 235 प्रतिशत जबकि 2 साल में 300% रहा है.

    Conart Engineers Share Price को रोजाना अपडेट किया जाएगा।

    डिस्क्लेमर

    भारत टाइम्स पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है. यह मार्केट एक्सपर्ट के अपने निजी विचार है.  शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले. और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें।

  • Top 10 Penny Stocks: मार्केट खुलने पर इन पेनी स्टॉक्स पर रखे नजर, होगी तगड़ी कमाई

    Top 10 Penny Stocks: मार्केट खुलने पर इन पेनी स्टॉक्स पर रखे नजर, होगी तगड़ी कमाई

    Top 10 Penny Stocks: अगर आप भी टॉप10 पेनी स्टॉक्स में इन्वेस्ट करना चाहते हैं, तो आज आपको हम उन 10 पेनी स्टॉक्स के बारे में बताएंगे जिनमें शुक्रवार को 40% तक का अपर सर्किट लगा था.

    Top 10 Penny Stocks

    सोमवार 17 जून को शेयर मार्केट बकरीद के मौके पर बंद रहेगा. तो इस दौरान मार्केट लगातार तीन दिन बंद रहने के बाद मंगलवार को खुलेगा. तो ऐसे में हम जानते हैं कि मंगलवार को ऐसे कौन से शेयर खरीदे जिसमें हमें मुनाफा हो सकता है.

    आज हम आपको उन 10 पेनी स्टॉक्स के बारे में बता रहे हैं जिनमें शुक्रवार को 40% तक का अपर सर्किट लगा था. शुक्रवार को बाजार के में जेके पेपर, वेदांता लिमिटेड, एसबीआई लाइफ, अशोक लीलैंड, एचडीएफसी बैंक, अशोका  बिल्डकॉन, एशियन पेंट्स और टाटा स्टील टॉप गैनर्स रहे हैं. जबकि आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस ,ओएनजीसी, कोटक महिंद्रा बैंक, विप्रो, टीसीएस, जैसी कंपनियों के शेयर टॉप लूजर्स रहे हैं.

    मार्केट खुलने पर इन स्टॉक पर रखे नजर

    Integra Essentia Ltd

    Integra Essentia Ltd का शेयर शुक्रवार को 1.19 रुपए के लेवल पर पहुंच गया. जबकि इसमें 40% की तेजी देखने को मिली थी.

    Shree Hanuman Sugar 

    श्री हनुमान शुगर एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड का शेयर शुक्रवार को 9.5 रुपए के लेवल पर पहुंच गया था, जबकि इसमें 19.95% की तेजी देखने को मिली.

    Best Stock To Buy: मंगलवार को इन स्टॉक्स में होगी कमाई, मार्केट एक्सपर्ट ने दी राय

    Tranway Technologies Ltd

    Tranway Technologies Ltd का शेयर शुक्रवार को 7.83 रुपए के लेवल पर बंद हुआ है, जबकि इसमें 9.97% की तेजी दर्ज की गई है. मार्केट एक्सपर्ट ने मंगलवार को बाजार खुलने पर इस स्टॉक पर नजर रखने के लिए कहा है.

    Silver Pearl Hospitality & Lxry Spcs Ltd 

    शुक्रवार को इस कंपनी का शेयर 9.74 पर बंद हुआ है और इसमें 9.93% की तेजी दर्ज की गई है. इकोनॉमिक्स टाइम्स के अनुसार मंगलवार को मार्केट खुलने पर स्टॉक पर नजर रखें।

    Diligent Media Corporation Ltd 

    शुक्रवार को इस कंपनी का शेयर 5.04 पर बंद हुआ है. और इस स्टॉक में 9.8% की तेजी देखने को मिली है.

    Stock Market:18 जून को कैसी रह सकती है बाजार की चाल (18 june ko kaisa rahega market)

    Ifl Enterprises Ltd 

    Ifl Enterprises कंपनी का शेयर शुक्रवार को 0.14 रुपए पर बंद हुआ है और इस स्टॉक में 7.69% की तेजी दर्ज की गई है.

    Krishna Filament Industries ltd

    Krishna Filament Industries कंपनी का शेयर शुक्रवार को 2.94 रुपए पर बंद हुआ है, जबकि इसमें 5% की तेजी देखने को मिली है. और मार्केट एक्सपर्ट ने इन सभी स्टॉक पर नजर रखने को कहा है.

    Vas Infrastructure Ltd

    Vas Infrastructure कंपनी का शेयर शुक्रवार को 3.97 रुपए पर बंद हुआ था और इस स्टॉक में 5% की तेजी दर्ज की गई है.

    paras Petrofils Ltd

    paras Petrofils कंपनी का शेयर शुक्रवार को 4.41 रुपए पर बंद हुआ था और इसमें 5% की तेजी देखने को मिली है.

    Virgo Global Ltd

    Virgo Global कंपनी का शेयर शुक्रवार को 7.4 रुपए पर बंद हुआ था और इसमें 5% की तेजी देखने को मिली.

    Virgo Global share price को रोजाना अपडेट किया जाएगा.

    डिस्क्लेमर

    भारत टाइम्स पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है. यह मार्केट एक्सपर्ट के अपने निजी विचार हैं. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले अच्छी तरह से जांच पड़ताल कर ले और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें। यह जोखिम भरा हो सकता है.

  • Best Stock To Buy: मंगलवार को इन स्टॉक्स में होगी कमाई, मार्केट एक्सपर्ट ने दी राय

    Best Stock To Buy: मंगलवार को इन स्टॉक्स में होगी कमाई, मार्केट एक्सपर्ट ने दी राय

    Best Stock To Buy: लगातार तीन दिन मार्केट बंद रहने के बाद अब निवेशकों के मन में यह प्रश्न है कि मंगलवार को कौन सा शेयर खरीदे तो आइये हम जानते हैं कि मंगलवार को खरीदने के लिए बेस्ट स्टॉक कौन से हैं.

    Best Stock To Buy

    कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार को बाजार में तूफानी तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स, निफ्टी की रिकॉर्ड क्लोजिंग हुई. मिडकैप इंडेक्स लगातार चौथे दिन रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए. मिडकैप इंडेक्स में लगातार 8 दिनों की तेजी देखने को मिली।

    शुक्रवार को ऑटो, PSE, रियल्टी इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए. इसके अलावा मेटल और फार्मा शेयर में भी खरीदारी देखने को मिली। मनीकॉन्ट्रोल के अनुसार, मार्केट एक्सपर्ट ने ऐसे स्टॉक में खरीदारी की सलाह दी जिनमे मंगलवार को कमाई हो सकती है.

    Best Stock To Buy: Bharat Forge

     

    manasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने भारत फोर्स के स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह दी है. मानस जायसवाल ने इस स्टॉक को 1729 रुपए पर खरीदने को कहा है. उनके अनुसार इसमें 1785 रुपए तक का टारगेट प्राइस बताया गया है और स्टॉपलॉस 1694 बताया गया है.

    Indian Hotels

    rajeshsatpute.com के राजेश सातपुते ने इंडियन होटल के स्टॉक में निवेश करने की सलाह दी है. उनका कहना है कि इसमें 609 रुपए के स्तर पर खरीदारी करना अच्छा होगा. इसमें ₹600 पर स्टॉपलॉस बताया गया है और उन्होंने कहा है कि Indian Hotels के स्टॉक में 625 से 630 रुपए के स्तर देखने को मिल सकता है.

    Cumins

    मार्केट एक्सपर्ट प्रकाश गाबा ने Cumins के स्टॉक में ₹3828 रुपए के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी है. उनके अनुसार इस स्टॉक में 3900 का लेवल देखने को मिल सकता है और उन्होंने Cumins स्टॉक के लिए 3780 रूपये के लेवल पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह दी है.

    Balkrishna Industries

    जेएम फाइनेंशियल सर्विसेज के सोनी पटनायक ने बालकृष्ण इंडस्ट्रीज में निवेश करने की सलाह दी है. उन्होंने कहा है कि इस स्टॉक में निवेशक 3248 के लेवल पर खरीदारी कर सकते हैं. इसमें 3128 रुपए पर स्टॉपलॉस बताया गया है. और उनका कहना है कि बालकृष्ण इंडस्ट्रीज के स्टॉक में 3300 से 3320 रूपये का लेवल देखने को मिल सकता है.

    Balkrishna Industries Share Price

    Exide

    एंजेल वन की स्नेहा सेठ ने एक्साइड के स्टॉक में 556 रुपए के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी है. उनके अनुसार इसमें 570 रुपए का लेवल देखने को मिल सकता है और इस स्टॉक में 529 के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की भी सलाह दी गई है.

    Stock Market:18 जून को कैसी रह सकती है बाजार की चाल (18 june ko kaisa rahega market)

    Aadhar Housing Finance 

    मार्केट एक्सपर्ट धर्मेश कांत ने आधार हाउसिंग फाइनेंस में निवेश करने की सलाह दी है. उनका कहना है कि इस स्टॉक में 420 के स्तर पर खरीददारी करना अच्छा होगा और उनका कहना है कि इसमें 460 रुपए का लेवल देखने को मिल सकता है.

    डिस्क्लेमर

    भारत टाइम्स पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है. यह मार्केट एक्सपर्ट के अपने निजी विचार हैं. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले अच्छी तरह से जांच पड़ताल कर ले और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें। यह जोखिम भरा हो सकता है.

  • Durlax Top Surface IPO: जानें GMP, Date, Price, Allotment, Listing सहित पूरी डिटेल्स

    Durlax Top Surface IPO: जानें GMP, Date, Price, Allotment, Listing सहित पूरी डिटेल्स

    Durlax Top Surface IPO: डर्लैक्स टॉप सरफेस आईपीओ मंगलवार, 19 जून, 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और शुक्रवार 21 जून को बंद होगा। आज हम इस आर्टिकल में durlax Top Surface IPO GMP, Date, Price, Allotment Listing आदि के बारे में जानेंगे।

    Durlax Top Surface IPO

    आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों के लिए अच्छा मौका है। डर्लैक्स टॉप सरफेस कंपनी अपना आईपीओ लेकर आ रही है, जो कि बुधवार, 19 जून, 2024 को सदस्यता के लिए खुलेगा और निवेशक शुक्रवार, 21 जून, 2024 तक इस आईपीओ में निवेश कर सकते हैं।

    इस आईपीओ में 28.56 करोड़ रुपए के 42 लाख नए शेयर जारी किए जाएंगे। जिसमें से 12.24 करोड़ रुपए के 18 लाख शेयरों को ऑफर फॉर सेल के तहत जारी किया जाएगा।

    IPO Open Date बुधवार 19 जून 2024
    IPO Close Date शुक्रवार,21 जून 2024
    Price Band ₹65 से ₹68 प्रति शेयर
    Lot Size 2000 शेयर
    Fresh Issue 4,200,000 शेयर
    Basis of Allotment सोमवार 24 जून 2024
    Listing Date बुधवार 26 जून 2024
    Face Value ₹10 प्रति शेयर
    Issue Type Book Built Issue IPO
    Listing At NSE, SME

    Durlax Top Surface IPO Price

    डर्लैक्स टॉप सरफेस आईपीओ का प्राइस बैंड 65 रुपए से 68 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ का लाॅट साइज 2000 शेयर का है। खुदरा निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम 136,000 रुपए का निवेश करना होगा। वहीं एचएनआई के लिए न्यूनतम लाॅट साइज निवेश दो लाॅट है, जिसकी राशि 272,000 रुपए है।

    Durlax Top Surface IPO listing

    Durlax Top Surface IPO में निवेश करने वाले निवेशकों को शेयर सोमवार, 24 जून, 2024 को अलॉट किए जाएंगे। वहीं इसके लिस्टिंग की तारीख बुधवार, 26 जून, 2024 तय की गई है। डर्लैक्स टॉप सरफेस आईपीओ एनएसई और एसएमई पर लिस्ट होगा।

    19 तारीख को खुलने वाले आईपीओ।

    लगातार तीन दिन मार्केट बंद रहने के बाद 19 तारीख को एक या दो नहीं बल्कि पांच आईपीओ खुलेंगे। जिसमें निवेशकों के पास निवेश करने का सुनहरा मौका है।

    GEM Enviro IPO  Click Here
    DEE Development Engineers IPO  Click Here
    Falcon Technoprojects India IPO  Click Here
    Durlax Top Surface IPO  Click Here
    Aasaan Loans IPO  Click Here

    Durlax Top Surface IPO GMP

    इन्वेस्टर गेन की रिपोर्ट के अनुसार डर्लैक्स टॉप सरफेस आईपीओ आज मार्केट में ₹17 के प्रीमियर पर कारोबार कर रहा है। यानी कि निवेशकों को पहले ही दिन 25% का मुनाफा हो सकता है। इस हिसाब से आईपीओ की लिस्टिंग ₹50 पर हो सकती है।

    आईपीओ का रिजर्व हिस्सा

    कुल ऑफर का 50% हिस्सा क्यूआईबी निवेशकों के लिए, 35% हिस्सा खुदरा निवेशकों के लिए और बाकी का 15% हिस्सा गैर संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित किया गया है।

    श्री श्रवण सुथार और श्री ललित सुथार कंपनी के प्रमोटर हैं।

    Durlax Top Surface Ltd के बारे में

    डर्लैक्स टॉप सरफेस लिमिटेड कंपनी की स्थापना सन् 2010 में हुई थी। यह कंपनी ठोस सतह सामग्री बनाती है, जो कि पूरे भारत में बेची जाती है। कंपनी के दो ब्रांड है, जिनका नाम है- LUXOR, ASPIRONI LUXOR.

    Disclaimer

    Bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट के सलाह जरूर लें।

  • DEE Development IPO: आ गया है पाइपिंग सिस्टम कंपनी का आईपीओ, जानिए GMP सहित पूरी डिटेल्स!

    DEE Development IPO: आ गया है पाइपिंग सिस्टम कंपनी का आईपीओ, जानिए GMP सहित पूरी डिटेल्स!

    DEE Development IPO: DEE पाइपिंग सिस्टम कंपनी का आईपीओ 19 जून को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 21 जून को बंद होगा। इस आईपीओ में खुदरा निवेशको को कम से कम 14,819 रुपए का निवेश करना होगा। आज हम इस आर्टिकल में DEE Development Engineers IPO GMP,DEE Development Engineers IPO date, Price, Alloment, Listing आदि के बारे में विस्तार से जानेंगे.

    DEE Development IPO Review

    अगर आप भी किसी आईपीओ में निवेश करने के बारे में सोच रहे थे तो आपके पास अच्छा मौका है. DEE डेवलपमेंट कंपनी अपना आईपीओ लेकर आ रही है. DEE Development Engineers ipo बुधवार 19 जून, 2024 को सब्स्क्रिप्शन के लिए खुलेगा और निवेशक शुक्रवार, 21 जून तक इस आईपीओ में निवेश कर सकते है.

    DEE डेवलपमेंट कंपनी आईपीओ के जरिए 418.01 करोड रुपए जुटाना चाहती है. इसके लिए कंपनी 325 करोड रुपए के 1.6 करोड़ नए शेयर जारी करेंगी. वही कंपनी के मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए 93.01 करोड रुपए के 0.40 करोड शेयर बेचेंगे।

    IPO Open Date बुधवार, 19 जून 2024
    IPO Close Date शुक्रवार, 21 जून 2024
    Price Band ₹193 से ₹203 प्रति शेयर
    Lot Size 73 शेयर
    Fresh Issue 16,009,852 शेयर
    Basis of Allotment सोमवार 24 जून 2024
    Listing Date बुधवार 26 जून 2024
    Face Value ₹10 प्रति शेयर
    Issue Type Book Built Issue IPO
    Listing At BSE, NSE

    DEE Development IPO Price

    DEE पाइपिंग सिस्टम आईपीओ का प्राइस बैंड 193 रुपए से 203 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है. आईपीओ का लॉट साइज 73 शेयर का है. खुदरा निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम 14,819 रुपए का निवेश करना होगा।

    DEE Development IPO Listing 

    DEE डेवलपमेंट आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों को शेयर सोमवार, 24 जून, 2024 को अलॉट किए जाएंगे। वहीं इसकी लिस्टिंग की तारीख 26 जून, 2024 तय की गई है. DEE पाइपिंग सिस्टम आईपीओ BSE और NSE पर सूचीबद्ध होगा।

    एसबीआई कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड और इक्विटीज कैपिटल प्राइवेट लिमिटेड DEE पाइपिंग सिस्टम आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर है. जबकि लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड इश्यू का रजिस्ट्रार है.

    Stock Market:18 जून को कैसी रह सकती है बाजार की चाल (18 june ko kaisa rahega market)

    DEE Development IPO GMP 

    इन्वेस्टर गेन की रिपोर्ट के अनुसार DEE डेवलपमेंट आईपीओ आज ग्रे मार्केट में ₹50 के प्रीमियर पर कारोबार कर रहा है. यानी कि निवेशकों को पहले ही दिन 24% का मुनाफा हो सकता है. इस हिसाब से आईपीओ की लिस्टिंग 253 रुपए पर हो सकती है.

    आईपीओ का रिजर्व हिस्सा

    कुल ऑफर का 50% हिस्सा योग्य संस्थागत खरीदारों के लिए, 35% हिस्सा रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए और बाकी का 15% हिस्सा गैर संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित किया गया है.

    DEE Development Engineers के बारे में 

    DEE डेवलपमेंट इंजीनियर लिमिटेड कंपनी की स्थापना 1988 में हुई थी. DEE डेवलपमेंट इंजीनियर लिमिटेड कंपनी एक इंजीनियरिंग कंपनी है, जो इंजीनियरिंग खरीद और विनिर्माण के माध्यम से तेल और गैस, बिजली, रसायन और अन्य प्रक्रिया उद्योगों के लिए विशेष प्रक्रिया पाइप समाधान प्रदान करती हैं.

    यह कंपनी हाई प्रेशर पाइपिंग सिस्टम, पाइपिंग स्पूल, हाई फ्रिकवेंसी इंडक्शन पाइप बैंड, इंडस्ट्रियल पाइप फिटिंग, प्रेशर वेसल्स ,इन माड्यूलर स्किड्स और सहायक उपकरण जैसे बॉयलर सुपरहीटर कॉइल , दी सुपरहिट जैसे पाइपिंग प्रोडक्ट्स बनती है, और सप्लाई करती है.

    अगर कंपनी के वित्तीय स्थिति की बात की जाए तो 31 दिसंबर 2023 को समाप्त 9 महीनो के लिए कंपनी ने 557.86 करोड रुपए का रेवेन्यू और 14.34 करोड रुपए का लाभ कमाया है.

    DEE डेवलपमेंट पाइपिंग सिस्टम कंपनी आईपीओ से जुटाए गए फंड का उपयोग कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए, ऋण चुकाने के लिए और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों को पूरा करने के लिए करेगी.

    Disclaimer

    भारत टाइम्स पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। यह जोखिम भरा हो सकता है कृपया अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें।

  • Roto Pumps Share Price: पंप बनाने वाली कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, बाजार खुलने पर रखें नजर

    Roto Pumps Share Price: पंप बनाने वाली कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, बाजार खुलने पर रखें नजर

    Roto Pumps Share Price: पंप बनाने वाली कंपनी को एक बड़ा ऑर्डर मिला है. रोटो पंप्स कंपनी को यह आर्डर 14.40 करोड रुपए का मिला है. 1 साल में इस कंपनी ने अपने निवेशकों को लगभग 32% तक का रिटर्न दिया है.

    Roto Pumps Share

    रोटो पंप्स कंपनी कंप्रेशर्स, पंप और डीजल इंजन बनाने का काम करती है’ कंपनी की शुरुआत सन 1968 में हुई थी’ कंपनी पंप बनाने का काम करती है और यह कंपनी माइनिंग, मरीन्स, रिन्यूएबल एनर्जी, डिफेंस और वेस्ट वाटर सेगमेंट के लिए भी पंप बनती है.

    Roto Pumps कंपनी 50 से ज्यादा देशों में अपने प्रोडक्ट्स एक्सपोर्ट करती है. इस कंपनी के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है. एक्सचेंज फीलिंग के मुताबिक, पंप बनाने वाली कंपनी को एक बड़ा ऑर्डर मिला है. इस कंपनी ने पिछले 1 साल में निवेशकों को 32% तक का रिटर्न दिया है.

    Roto Pumps Order Details

    स्टॉक एक्सचेंज के अनुसार दी गई सूचना के मुताबिक, Roto Pumps ने बताया है कि उसे जीपीएस रिन्यूएबल प्राइवेट लिमिटेड से बायोगैस प्लांट के लिए प्रोग्रेसिव कैविटी pumps के सप्लाई का ऑर्डर हासिल हुआ है. पंप की सप्लाई चालू वित्त वर्ष में सुचारु रूप से पूरी की जाएगी। पंपों की आपूर्ति के लिए 12 आर्डर है. जिनमें कुल कीमत 14.40 करोड रुपए है.

    17 June Market Holiday: 17 जून को बंद रहेगा शेयर बाजार, जाने क्यों?

    Roto Pumps कंपनी का शेयर शुक्रवार को 3.17% गिरकर 464.70 के लेवल पर बंद हुआ है. स्टॉक का 52 वीक हाई 488 रुपए और 52 वीक लो 300.45 रुपए रहा है. कंपनी का मार्केट कैप 1459.51 करोड रुपए है. रोटो पंप्स स्टॉक एक हफ्ते में 7% , 2 हफ्ते में 10% और 1 महीने में 17% और 3 महीना में 30% से ज्यादा बढ़ा। पिछले 1 साल में शेयर ने 32% , 2 साल में 100% और 3 साल में 364% रिटर्न दिया है.

    Roto Pumps Share Price

    रोटो पंप्स कंपनी का शेयर शुक्रवार को 13.95 अंक या 2.91% की गिरावट के साथ 464.95 रुपए पर बंद हुआ है. Roto Pumps Share Price को रोज अपडेट किया जाएगा।

    Disclaimer

    भारत टाइम्स पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। यह जोखिम भरा हो सकता है. कृपया अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें।

  • GEM Enviro IPO: इस दिन खुलेगा 44 करोड़ रुपए का आईपीओ, पूरी जानकारी

    GEM Enviro IPO: इस दिन खुलेगा 44 करोड़ रुपए का आईपीओ, पूरी जानकारी

    GEM Enviro IPO:  दिल्ली की वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी का आईपीओ 19 जून, 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 21 जून, 2024 को बंद होगा। आज हम इस आर्टिकल में GME Enviro IPO GMP, Date, Price, Allotment, Listing आदि के बारे में जानेंगे।

    GEM Enviro IPO Date

    अगर आप भी किसी आईपीओ में निवेश करना चाहते हैं तो आपको बता दे की GEM Enviro आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए बुधवार,19 जून 2024 को खुलेगा और शुक्रवार, 21 जून 2024 को बंद होगा। 

    GEM Enviro कंपनी इस आईपीओ के जरिए 44.93 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। यह एक बुक बिल्ट इश्यू है। इस आईपीओ में 11.23 करोड़ रुपए के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा 33.70 करोड़ रुपए के शेयर की पेशकश ऑफर फॉर सेल के तहत की जाएगी।

    IPO Open Date बुधवार 19 जून 2024
    IPO Close Date शुक्रवार,21 जून 2024
    Price Band ₹71 से ₹75 प्रति शेयर
    Lot Size 1600 शेयर
    Fresh Issue 1,497,600 शेयर
    Basis of Allotment सोमवार 24 जून 2024
    Listing Date बुधवार 26 जून 2024
    Face Value ₹5 प्रति शेयर
    Issue Type Book Built Issue IPO
    Listing At BSE, SME

    GEM Enviro IPO Price

    GEM Enviro आईपीओ का प्राइस बैंड 71 रुपए से 75 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ का लाॅट साइज 1600 शेयर का है और खुदरा निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम 120,000 रुपए का निवेश करना होगा। वहीं एचएनआई के लिए न्यूनतम लाॅट साइज निवेश दो लाॅट है, जिसकी राशि 240,000 रुपए है।

    17 June Market Holiday: 17 जून को बंद रहेगा शेयर बाजार, जाने क्यों?

    अलॉटमेंट और लिस्टिंग

    GEM एनवायरो आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों को शेयर सोमवार, 24 जून, 2024 को अलॉट किए जाएंगे। वहीं इसके लिस्टिंग की तारीख बुधवार, 26 जून, 2024 तय की गई है। GEM Enviro IPO BSE और SME पर लिस्ट होगा।

    श्री सचिन शर्मा, श्रीमती संगीता पारीख , श्री दिनेश पारीख, श्री सार्थक अग्रवाल और बीएलपी इक्विटी रिसर्च प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के प्रमोटर है।

    GEM Enviro IPO GMP

    इन्वेस्टर गेन की रिपोर्ट के अनुसार, GEM एनवायरो आईपीओ आज ग्रे मार्केट में ₹40 के प्रीमियर पर कारोबार कर रहा है। यानी की निवेशकों को पहले ही दिन 53% का मुनाफा हो सकता है। इस हिसाब से आईपीओ की लिस्टिंग 115 रुपए पर हो सकती है।

    GEM Enviro Management Ltd के बारे में

    GEM Enviro लिमिटेड कंपनी की स्थापना सन् 2013 में हुई थी। यह कंपनी एक वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी है जो की प्लास्टिक कचरे और पैकेजिंग कचरे को रिसाइकल करने का काम करती है।

    कंपनी ने FY23 में 42.80 करोड रुपए की रेवेन्यू पर 10.01 करोड रुपए का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है. जबकि FY22 में 7.45 करोड रुपए का नेट प्रॉफिट और 32.91 करोड रुपए का रेवेन्यू था. दिसंबर 2023 को समाप्त 9 महीना में कंपनी ने 8.40 करोड रुपए का नेट प्रॉफिट और 26.40 करोड रुपए का रेवेन्यू दर्ज किया है.

    GEM Enviro आईपीओ से प्राप्त फंड का उपयोग कंपनी मैनेजमेंट वर्किंग कैपिटल जरूरत को पूरा करने के लिए और सामान्य कार्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों को पूरा करने के लिए करेगी.

    Disclaimer

    भारत टाइम्स पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। यह जोखिम भरा हो सकता है कृपया अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें।

     

  • 17 June Market Holiday: 17 जून को बंद रहेगा शेयर बाजार, जाने क्यों?

    17 June Market Holiday: 17 जून को बंद रहेगा शेयर बाजार, जाने क्यों?

    17 June Market Holiday: शेयर बाजार लगातार तीन दिन से बंद रहने वाला है। जी हां दोस्तों 17 जून को शेयर बाजार बंद रहेगा।

    17 June Market Holiday

    शुक्रवार को मार्केट बंद होने के बाद बहुत से लोगों के मन में यह प्रश्न है कि 17 June ko Market khulega ya nahi. तो आपको हम बता दें कि 17 जून को बकरीद के अवसर पर शेयर बाजार बंद रहेगा। 17 जून को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज दोनों में ही ट्रेडिंग नहीं होगी और इक्विटी, डेरिवेटिव कमोडिटी और डेट सेगमेंट में भी कामकाज नहीं होगा।

    हालांकि कमोडिटी मार्केट में सोमवार को शाम 5:00 बजे से 11:00 बजे के सेशन में ट्रेडिंग होगी।

    लगातार तीन दिन बंद रहेगा शेयर बाजार

    शुक्रवार को मार्केट बंद होने के बाद शेयर बाजार लगातार तीन दिन बंद रहने वाला है। 15 जून शनिवार, 16 जून रविवार और 17 जून सोमवार को शेयर बाजार बंद रहेंगा। 17 जून को बकरीद के दिन शेयर बाजार बंद रहेगा। सोमवार को NSE और BSE दोनों में आप ट्रेंडिंग नहीं कर पाएंगे।

    Share Market लगातार तीन दिन बंद रहने के बाद 18 जून को बाजार की चाल कैसी रहेगी। जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

    Stock Market:18 जून को कैसी रह सकती है बाजार की चाल (18 june ko kaisa rahega market)

    Share Market Holiday

    दिनांक छुट्टियां
    17 जुलाई मुहर्रम
    15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस और फारसी न्यू ईयर
    2 अक्टूबर महात्मा गांधी जयंती
    1 नवंबर दिवाली (मुहूर्त ट्रेडिंग शाम को)
    15 नवंबर गुरुनानक जयंती
    25 दिसंबर क्रिसमस

    क्या 17 जून को शेयर बाजार बंद है?

    जी हां दोस्तों, 17 जून को बकरीद के अवसर पर शेयर बाजार बंद रहेगा।

  • Falcon Technoprojects India IPO: 19 तारीख को खुलेगा ये आईपीओ, प्राइस बैंड 92 रुपए प्रति शेयर

    Falcon Technoprojects India IPO: 19 तारीख को खुलेगा ये आईपीओ, प्राइस बैंड 92 रुपए प्रति शेयर

    Falcon Technoprojects India IPO: फाल्कन टेक्नो प्रोजेक्ट्स इंडिया लिमिटेड का आईपीओ बुधवार 19 जून को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 21 जून को बंद होगा आज हम इस आर्टिकल में Falcon Technoprojects India IPO GMP, Date, Price, Allotment Listing आदि के बारे में जानेंगे।

    Falcon Technoprojects India IPO

    अगर आप भी किसी आईपीओ में निवेश करने के बारे में सोच रहे थे तो यह आपके लिए एक अच्छा मौका है क्योंकि फाल्कन टेक्नोप्रोजेक्ट्स इंडिया लिमिटेड कंपनी अपना आईपीओ लेकर आ रही है। फाल्कन टेक्नो प्रोजेक्ट्स इंडिया का आईपीओ बुधवार, 19 जून 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और निवेशक शुक्रवार, 21 जून, 2024 तक इस आईपीओ में निवेश कर सकते हैं।

    फाल्कन टेक्नो प्रोजेक्ट्स इंडिया आईपीओ के जरिए कंपनी 13.69 करोड रुपए जुटाना चाहती है और इस आईपीओ के जरिए कंपनी 14.88 लाख नए शेयर जारी करेगी।

    Falcon Technoprojects India IPO Price

    फाल्कन टेक्नो प्रोजेक्ट्स इंडिया आईपीओ का प्राइस बैंड 92 रुपए प्रतिशत तय किया गया है। आईपीओ का लाॅट साइज 1200 शेयर का है और खुदरा निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम 110,400 रुपए का निवेश करना होगा। वहीं एचएनआई के लिए न्यूनतम लाॅट साइज निवेश दो लोट है। जिसकी राशि 220,800 रुपए हैं।

    Falcon Technoprojects India IPO Listing

    फाल्कन टेक्नो प्रोजेक्ट इंडिया आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों को शेयर सोमवार, 24 जून, 2024 को अलॉट किए जाएंगे। आईपीओ की लिस्टिंग एनएसई और एसएमई पर बुधवार, 26 जून, 2024 को होगी।

    फाल्कन टेक्नोप्रोजेक्ट्स इंडिया आईपीओ एक एसएमई आईपीओ है। आईपीओ की फेस वैल्यू ₹10 प्रति शेयर तय की गई है।

    Falcon Technoprojects India IPO GMP

    इन्वेस्टर गेन की रिपोर्ट के अनुसार, फाल्कन टेक्नोप्रोजेक्ट्स इंडिया के शेयर ने अभी मार्केट में कारोबार करना शुरू नहीं किया है। इस हिसाब से आईपीओ की लिस्टिंग 92 रुपए पर हो सकती है।

    आईपीओ का रिजर्व हिस्सा

    कुल ऑफर का 50% हिस्सा खुदरा निवेशकों के लिए और 50% हिस्सा अन्य निवेशकों के लिए आरक्षित किया गया है। फाल्कन टेक्नो प्रोजेक्ट्स इंडिया लिमिटेड कंपनी आईपीओ से जुटाए गए फंड का उपयोग कंपनी के कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करने और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों को पूरा करने के लिए करेगी।

    Yes Bank Share Price: अगले 5 साल में मिलेगा बंपर रिटर्न

    Falcon Technoprojects India Ltd के बारे में

    फाल्कन टेक्नो प्रोजेक्ट्स इंडिया लिमिटेड की स्थापना सन 2014 में हुई थी। यह कंपनी भारत में अपने ग्राहकों को मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और प्लंबिंग की सेवाएं उपलब्ध कराती है। इसी के साथ पेट्रोलियम, रिफाइनरीयों, हाउसिंग एस्टेट्स, परमाणु ऊर्जा, निर्माण आदि विभिन्न क्षेत्रों में भी काम करती है।

    Disclaimer

    Bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले किसी मार्केट एक्सपर्ट से सलाह जरूर ले।