Tag: Kl Market kaisa rahega

  • Conart Engineers Share Price: कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, मंगलवार को रखे नजर

    Conart Engineers Share Price: कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, मंगलवार को रखे नजर

    Conart Engineers Share Price: आज छुट्टी वाले दिन सिविल कंस्ट्रक्शन कंपनी को एक बड़ा ऑर्डर मिला है. कंपनी ने एक साल में 235 प्रतिशत तक रिटर्न दिया है. मार्केट एक्सपर्ट की सलाह है कि मंगलवार को बाजार खुलने पर इस स्टॉक पर नजर रखी जाए.

    Conart Engineers Ltd News

    आज सोमवार 17 जून को शेयर मार्केट बकरीद के मौके पर बंद है. इसी बीच छुट्टी के दिन सिविल कंस्ट्रक्शन कंपनी Conart Engineers को एक बड़ा ऑर्डर मिला है. एक्सचेंज फीलिंग के अनुसार, कंस्ट्रक्शन कंपनी को फार्मा कंपनी Amneal Pharmaceuticals से न्यू इंडस्ट्रियल वेयरहाउस बनाने का आर्डर मिला है.

    इस ऑर्डर को 3 महीने के अंदर अंदर पूरा करना है. कंस्ट्रक्शन कंपनी के शेयर ने निवेशको को मल्टीबैगेर रिटर्न दिया है. अगर इसके पिछले 6 महीनो का रिटर्न देखा जाए तो निवेशको को 108 प्रतिशत तक रिटर्न मिला है. आपकी जानकारी के लिए बता दे की पंप बनाने वाली कंपनी रोटो पंप्स को भी एक बड़ा ऑर्डर मिला है.

    Conart Engineers Order Details

    स्टॉक एक्सचेंज बीएसई को दी जानकारी के मुताबिक, कंस्ट्रक्शन कंपनी Conart Engineers को Amneal Pharmaceuticals कंपनी से वेयरहाउस बनाने का आर्डर मिला है. इसके अंदर कंपनी को नए औद्योगिक गोदाम और सॉफ्टी मिस्ट प्लांट का निर्माण करना है। यह आर्डर 3.10 करोड रुपए का है और कंस्ट्रक्शन कंपनी को इस काम को 3 महीनो के अंदर पूरा करना है.

    Best Returnable Share: मोतीलाल ओसवाल ने बताए 5 शेयर, जो 1 साल में दे सकते हैं 24% तक रिटर्न

    Conart Engineers Share Price

    कंस्ट्रक्शन कंपनी का शेयर 1.10 अंक या 0.70% की गिरावट के साथ 142.20 रुपए पर बंद हुआ था. स्टॉक का 52 वीक हाई 157 रुपए और 52 वीक लो ₹34 रहा है. कंपनी का मार्केट कैप 44.65 करोड रुपए है.

    स्टॉक की परफॉर्मेंस देखी जाये तो एक महीने में शेयर ने 22%, 3 महीने में 53% और 6 महीने में 108% तक का रिटर्न दिया है, साल 2024 में स्टॉक का रिटर्न 112% और 1 साल में 235 प्रतिशत जबकि 2 साल में 300% रहा है.

    Conart Engineers Share Price को रोजाना अपडेट किया जाएगा।

    डिस्क्लेमर

    भारत टाइम्स पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है. यह मार्केट एक्सपर्ट के अपने निजी विचार है.  शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले. और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें।