Tag: share market news in hindi

  • 19 अगस्त को रक्षाबंधन पर शेयर बाजार खुलेगा या नहीं? (19 August ko Market band hai kya)

    19 अगस्त को रक्षाबंधन पर शेयर बाजार खुलेगा या नहीं? (19 August ko Market band hai kya)

    19 August ko Market band hai kya: भारत में सभी बड़े-बड़े त्योहारों पर शेयर बाजार बंद रहता है तो ऐसे में निवेशक यह जानना चाहते हैं कि रक्षाबंधन पर 19 अगस्त को शेयर बाजार बंद है या नहीं ? (19 August Market Open Or Close) भाई बहन के इस पवित्र त्यौहार पर शेयर बाजार में कारोबार होगा या नहीं आई जानते हैं।

    Stock Market News Today

    19 अगस्त को रक्षाबंधन का त्यौहार है। भारत में लगभग सभी बड़े त्योहार पर शेयर बाजार बंद रहता है। क्या रक्षाबंधन को भी शेयर बाजार बंद रहेगा? भाई बहन के इस पवित्र त्योहार पर शेयर बाजार में कारोबार होगा या नहीं? इसके बारे में जानने के लिए आपको यह आर्टिकल पूरा पढ़ना होगा.

    19 August ko Market band hai kya

    रक्षाबंधन पर 19 अगस्त को शेयर बाजार में छुट्टी नहीं है। बीएससी और एनएसई दोनों खुले रहेंगे और आप ट्रेडिंग कर पाएंगे। 19 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन आप ट्रेडिंग कर सकते हैं। अगस्त के महीने में शनिवार और रविवार के अलावा केवल एक ही छुट्टी थी जो की 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर थी।

    तो आपको यह जानकारी मिल गई होगी कि 19 अगस्त को शेयर बाजार खुला रहेगा तो आप यह भी सकते हैं कि 19 अगस्त को बाजार की चाल कैसी रह सकती है।

    क्या 19 अगस्त को बाजार खुला है एनएसई?

    जी हां, 19 अगस्त, सोमवार को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज दोनों खुले रहेंगे।

    Interarch Building Products IPO: जानें Date, Price, Allotment, Listing और GMP सहित पूरी डिटेल्स

    क्या कल शेयर बाजार बंद है?

    जी नहीं, कल कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सोमवार, 19 अगस्त को रक्षाबंधन के इस भाई बहन के त्योहार पर शेयर बाजार में कारोबार होगा।

    डिस्क्लेमर

    bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें।

  • MM Forgings Share Price Target: तेजी वाले बाजार में जबरदस्त रिटर्न देगा ये स्टॉक

    MM Forgings Share Price Target: तेजी वाले बाजार में जबरदस्त रिटर्न देगा ये स्टॉक

    MM Forgings Share Price Target: मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने शॉर्ट टर्म से लॉन्ग टर्म के लिए एक जबरदस्त स्टॉक चुना है, जो आने वाले समय में निवेशकों को तगड़ा रिटर्न देगा। आइए इसके टारगेट प्राइस के बारे में जानते हैं।

    MM Forgings News in Hindi

    आज 16 अगस्त को हफ्ते के आखिरी दिन शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल रही है। ऐसे में आपको कहां पैसा लगाना चाहिए यह आप मार्केट एक्सपर्ट से जान सकते हैं। मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने शॉर्ट टर्म से लॉन्ग टर्म के लिए एक अच्छा स्टॉक चुना है, जो कि निवेशकों को दमदार मुनाफा देने वाला है। मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने MM Forgings स्टॉक को बाय करने की सलाह दी है।

    MM Forgings के फंडामेंटल्स काफी शानदार है। कंपनी का मार्केट कैप 2744 करोड़ रुपए है और डिविडेंड 0.70% है। इस कंपनी में 56.34% प्रमोटर्स की हिस्सेदारी है। इसके अलावा रिटेल निवेशकों की 30% और म्युचुअल फंड्स की 9% हिस्सेदारी है।

    MM Forgings Share Price Target

    मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने MM Forgings के स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह दी है। एक्सपर्ट ने इस ऑटो एंसिलरी स्टॉक के लिए पहला 690 रुपए और दूसरा 730 रुपए का टारगेट प्राइस बताया है।

    कंपनी की रिटर्न ऑन इक्विटी 20% है। पिछले 3 साल में सेल्स की ग्रोथ 26-27 प्रतिशत रही है और प्रॉफिट की ग्रोथ 40% रही है। जून 2023 में कंपनी ने 23 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया था और जून 2024 में यह 24 करोड़ रुपए हो गया है।

    Supriya Lifescience Share Price Target: कुछ ही दिनों में ₹578 के पार जाएगा ये Pharma Stock

    MM Forgings Share Price

    MM Forgings का स्टॉक आज 29.15 रुपए या 5% की बढ़त के साथ 596 पर बंद हुआ है। कंपनी का 52 वीक हाई 729 रुपए और 52 वीक लो 412 रुपए रहा है।

    MM Forgings Share Price History

    एमएम फोर्जिंग्स के स्टॉक ने पिछले हफ्ते निवेशकों को 8% का रिटर्न दिया है। पिछले 1 साल में 26% का, 3 साल में 52% का और पिछले 5 सालों में लगभग 231% का रिटर्न दिया है। वहीं पिछले एक महीने में 9% का नेगेटिव रिटर्न दिया है।

    MM Forgings कंपनी के बारे में

    एमएम फोर्जिंग्स कंपनी की स्थापना 1946 में हुई थी। यह कंपनी स्टीव फोर्जिंग्स बनती है। पहले यह कंपनी रॉयल एंड फील्ड के रिटेलर्स में से थी और अब धीरे-धीरे ऑटो एंसिलरी सेक्टर में आ गई है। 1974 में कंपनी ने फोर्जिंग्स प्लांट लगाया था। यह कंपनी एग्रीकल्चर कॉम्पोनेंट्स भी बनती है। इसके अलावा कंपनी ने सरकार द्वारा किसी संपत्ति को अपने अधिकार में लिया है, जिसकी वजह से ग्रोथ आई है।

    Disclaimer

    Bharat Times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

  • Supriya Lifescience Share Price Target: कुछ ही दिनों में ₹578 के पार जाएगा ये Pharma Stock

    Supriya Lifescience Share Price Target: कुछ ही दिनों में ₹578 के पार जाएगा ये Pharma Stock

    Supriya Lifescience Share Price Target: सुप्रिया लाइफसाइंस के स्टॉक ने पिछले एक हफ्ते में 19% का रिटर्न दिया है। कंपनी के फंडामेंटल्स काफी शानदार है। मार्केट एक्सपर्ट में सुप्रिया लाइफसाइंस के स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह दी है और कहा है कि आने वाले समय में यह स्टॉक निवेशकों को शानदार रिटर्न देगा। आइए इसके टारगेट प्राइस के बारे में जानते हैं।

    Supriya Lifescience News in Hindi

    मार्केट एक्सपर्ट का मानना है कि किसी भी स्टॉक में तभी अच्छा रिटर्न का सकते हैं जब उसे सही कीमत पर खरीदा जाए। अगर आप किसी भी स्टॉक को उसके लो वैल्यू पर खरीदते हैं तो आप अच्छा रिटर्न पा सकते हैं। अगर आप भी किसी ऐसे ही स्टॉक के तलाश में है तो मार्केट एक्सपर्ट ने यहां एक शेयर पर नजर रखने के लिए कहा है।

    मार्केट एक्सपर्ट ने सुप्रिया लाइफ साइंस के स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह दी है। सुप्रिया लाइफ साइंस के फंडामेंटल्स काफी अच्छे हैं। कंपनी का मार्केट कैप 4,027 करोड़ रुपए है और डिविडेंड यील्ड 0.16 प्रतिशत है। इस दवा कंपनी के स्टॉक में 68.30% प्रमोटर्स की हिस्सेदारी है। इसके अलावा रिटेल निवेशकों की 21.27%, विदेशी निवेशकों की लगभग 5% हिस्सेदारी है।

    Supriya Lifescience Share Price Target

    ब्रोकरेज फर्म केआर चौकसी ने सुप्रिया लाइफसाइंस के स्टॉक को बाय करने की सलाह दी है। मार्केट एक्सपोर्ट ने इस स्टॉक के लिए 578 का टारगेट प्राइस बताया है। 14 अगस्त को यह स्टॉक 501 रुपए पर बंद हुआ है। मौजूदा भाव से स्टॉक में 15% की तेजी देखने को मिल सकती है।

    ब्रोकरेज फर्म ने कहा है कि सुप्रिया लाइफ साइंस का रेवेन्यू उनके अनुमान के मुताबिक रहा है। कंपनी का रेवेन्यू फाइनेंशियल ईयर 2025 की पहली तिमाही के सालाना आधार पर 21.7% बढ़ा है। जून तिमाही में कंपनी ने 160.63 करोड़ रुपए का रेवेन्यू दर्ज किया है, जो कि पिछले साल के समान तिमाही में 132.0 करोड रुपए था।

    Mazagon Dock Shipbuilders Share Price: इस डिफेंस स्टॉक में होगा दमदार मुनाफा, जानें एक्सपर्ट की राय

    Supriya Lifescience Share Price

    सुप्रिया लाइफ साइंस का शेयर 14 अगस्त को 17.50 अंक या 3.37% की गिरावट के साथ 501.40 रुपए पर बंद हुआ था। कंपनी का 52 वीक हाई 539.85 रुपए और 52 वीक लो 234.90 रुपए रहा है।

    Supriya Lifescience Share Price History

    सुप्रिया लाइफ साइंस के स्टॉक ने पिछले हफ्ते निवेशकों को 19% का रिटर्न दिया है। पिछले 1 महीने में 25% का, 6 महीने में 34%, पिछले 1 साल में 84% का रिटर्न दिया है। इस साल अब तक कंपनी ने 18% का रिटर्न दिया है।

    क्या करती है कंपनी?

    सुप्रिया लाइफ साइंस लिमिटेड एक जेनेटिक दवा कंपनी है, जो की विभिन्न बीमारियों और संक्रमणों के रोगियों का इलाज करती है।

    Gujarat Pipavav Share Price: अगले कुछ महीनों में रॉकेट बन सकता है ये स्टॉक

    Disclaimer

    Bharat Times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

  • Gujarat Pipavav Share Price: अगले कुछ महीनों में रॉकेट बन सकता है ये स्टॉक

    Gujarat Pipavav Share Price: अगले कुछ महीनों में रॉकेट बन सकता है ये स्टॉक

    Gujarat Pipavav Share Price: मार्केट एक्सपर्ट ने गुजरात पीपावाव के स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह दी है। मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि यह स्टॉक अगले कुछ महीनो में 30% का शानदार रिटर्न दे सकता है। आइए इसके टारगेट प्राइस के बारे में जानते हैं।

    Gujarat Pipavav News in Hindi

    शेयर बाजार में अभी कुछ दिनों से भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। कई सारे फैक्टर का असर दिखाई दे रहा है। निफ्टी 24150 की रेंज में बना हुआ है। इसी माहौल में ब्रोकरेज फर्म एचडीएफसी सिक्योरिटीज में शॉर्ट टर्म के लिए देश के पहले प्राइवेट पोर्ट गुजरात पीपावाव के स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह दी है। मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि अगले 3 महीने में यह स्टॉक 30% का रिटर्न दे सकता है।

    गुजरात पीपावाव का फंडामेंटल्स काफी शानदार है। कंपनी का मार्केट के 11,496 करोड़ रुपए है और डिविडेंड 3.07% है। देश के पहले प्राइवेट पोर्ट के स्टॉक में 44% प्रमोटर्स की हिस्सेदारी है। इसके अलावा 20.40% रिटेल निवेशकों की 18.53% विदेशी निवेशकों की और लगभग 15% म्युचुअल फंड्स की हिस्सेदारी है।

    Gujarat Pipavav Share Price Target

    ब्रोकरेज फर्म ने गुजरात पीपावाव के स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह दी है। मार्केट एक्सपर्ट ने इस प्राइवेट पोर्ट स्टॉक के लिए 265 रुपए का पहला और ₹300 का दूसरा टारगेट प्राइस बताया है। ब्रोकरेज फर्म ने कहा है कि निवेशकों गिरावट आने पर 223 रुपए पर स्टॉपलॉस रखना है।

    Transport Corp Share Price: गिरावट वाले बाजार में कमाई करने का अच्छा मौका, जाने टारगेट प्राइस!

    HDFC सिक्योरिटीज ने अपने रिपोर्ट में कहा कि डेली चार्ट पर स्टॉक ने ब्रेकआउट दिया है. विकली और डेली टाइम फ्रेम पर बुलिश पैटर्न बनता दिखाई दे रहा है जो तेजी का संकेत दे रहा है. मोमेंटम इंडिकेटर्स जैसे RSI, MACD भी स्टॉक में तेजी की तरफ इशारा कर रहा है. कुल मिलाकर अपट्रेंड की बड़ी संभावना है.  ऐसे में शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए यह खरीदारी का सही मौका है.

    Gujarat Pipavav Share Price

    गुजरात पीपावाव का स्टॉक आज 14 अगस्त को 11.7 अंक या 4.88% की गिरावट के साथ 226.33 रुपए पर बंद हुआ है। गुजरात पीपावाव का 52 वीक हाई 250.70 रुपए और 52 वीक लो 115.55 रुपए रहा है।

    Gujarat Pipavav Share Price History

    गुजरात पीपावाव के स्टॉक ने पिछले हफ्ते निवेशकों को 4% और पिछले 1 साल में 90% का रिटर्न दिया है। अगर इसके पिछले 5 सालों के परफॉर्मेंस देखें तो इस स्टॉक ने 183% का रिटर्न दिया है। वहीं पिछले एक महीने में 2% की गिरावट देखने को मिली है।

    Disclaimer

    Bharat Times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें. 

  • Concor Share Price: अगले 1 साल में बंपर रिटर्न देगा ये PSU Stock

    Concor Share Price: अगले 1 साल में बंपर रिटर्न देगा ये PSU Stock

    Concor Share Price: मार्केट एक्सपर्ट ने लॉन्ग टर्म के लिए एक पीएसयू स्टॉक चुना है जो कि निवेशकों को तगड़ा रिटर्न देगा। यह स्टॉक अपने मौजूदा भाव से 25% का रिटर्न देगा। आइए इसके टारगेट प्राइस के बारे में जानते हैं।

    Concor News in hindi

    उतार-चढ़ाव भरे बाजार में निवेश करने का अच्छा मौका है। चुनाव और बजट के बाद सरकारी शेयरों में अब फिर से तेजी देखने को मिली है। वहीं कुछ स्टॉक  में अभी नर्मी छाई हुई है। लेकिन, अगली तिमाहियों के लिए बढ़िया आउटलुक दिखाई दे रहा है। अगर आप भी लॉन्ग टर्म के लिए किसी स्टॉक की तलाश में थे तो यह आपके काम की खबर है। मार्केट एक्सपर्ट ने एक ऐसे पीएसयू स्टॉक के बारे में जानकारी दी है जो की लॉन्ग टर्म में अच्छा रिटर्न देगा। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

    कंटेनर कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया के फंडामेंटल काफी शानदार है। कंपनी का मार्केट कैप 59,760 करोड़ रुपए है और डिविडेंड यील्ड 0.25% है। कंटेनर कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया के स्टॉक में 55% हिस्सेदारी प्रमोटर्स की है। 16% विदेशी निवेशकों की और 14% म्युचुअल फंड्स की हिस्सेदारी है।

    Concor Share Price Target

    ब्रोकरेज फर्म फिलिप कैपिटल ने कंटेनर कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया के स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह दी है। अभी कुछ हि समय पहले कंपनी ने पहली तिमाही के नतीजे जारी किए हैं, जो की अनुमान से थोड़े कम है। मार्केट एक्सपर्ट ने इस स्टाॅक को 1 साल के लिए अपने पोर्टफोलियो में शामिल करने के लिए कहा है। ब्रोकरेज फर्म ने Concor के लिए 1195 का टारगेट प्राइस बताया है और कहां है कि यह मौजूदा भाव से 25% का रिटर्न दे सकता है।

    Transport Corp Share Price: गिरावट वाले बाजार में कमाई करने का अच्छा मौका, जाने टारगेट प्राइस!

    Concor Share Price

    कंटेनर कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया का शेयर आज 23.35 अंक या 2.38 प्रतिशत की गिरावट के साथ 956.75 पर बंद हुआ है। इस पीएसयू स्टॉक का 52 वीक हाई 1180 रुपए और 52 वीक लो 645 रुपए रहा है।

    कंटेनर कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया ने निवेशकों को पिछले 1 साल में 43%, 3 साल में 42% और 5 साल में 55% का रिटर्न दिया है।

    concor q1 results 2024

    काॅनकोर कंपनी ने हाल ही में अपनी पहली तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। जिसमें 9.3% सालाना बढ़ोतरी के साथ 20.9 अरब रुपए का रेवेन्यू हासिल किया है। हालांकि यह तिमाही आधार पर 9.5% कम रही। कुल मिलाकर कंपनी का शुद्ध लाभ 4.6% बढ़कर 2.55 अरब रुपए हो गया है।

    मैनेजमेंट ने भविष्य में 18% के वृद्धि का अनुमान लगाया है। जिसमें एक्सिम में 15% और घरेलू बाजार में 25% की वृद्धि शामिल है। वित्त वर्ष 2024 में काॅनकोर का कैपेक्स 7.5 बिलियन रुपए था और वित्त वर्ष 2025 में 6.1 बिलियन रुपए को पार करने की उम्मीद है। कंटेनर कॉरपोरेशन कंपनी शिपिंग कंटेनर की हैंडलिंग का काम करती है। कंपनी हर महीने 700 से 800 कंटेनर जोड़ रही है और 500 थोक सीमेंट टैंक कंटेनर का आर्डर दिया है, जो की तीसरी तिमाही से शुरू होगा।

    Aaj market girne ka karan: आज मार्केट गिरने का कारण क्या है?

    Disclaimer

    Bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

  • Transport Corp Share Price: गिरावट वाले बाजार में कमाई करने का अच्छा मौका, जाने टारगेट प्राइस!

    Transport Corp Share Price: गिरावट वाले बाजार में कमाई करने का अच्छा मौका, जाने टारगेट प्राइस!

    Transport Corp Share Price: मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया के स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह दी है। आज कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन बाजार में गिरावट देखने को मिली है। इसी गिरावट का फायदा उठाते हुए शॉर्ट टर्म से लॉन्ग टर्म के लिए आप इस स्टॉक को अपनी पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं।

    Transport Corporation of india News in Hindi

    आज शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ है। इस गिरावट में खरीदारी करने का अच्छा मौका है। ऐसे में मार्केट एक्सपर्ट की सलाह में आप निवेश कर सकते हैं। मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने एक ऐसे स्टॉक के बारे में बताया है जो शॉर्ट टर्म से लॉन्ग टर्म के लिए शानदार रिटर्न दे सकता है। आईए इस स्टॉक के बारे में जान लेते हैं।

    ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया के स्टॉक में मार्केट एक्सपर्ट के द्वारा 100% बाय रेटिंग दी गई है। कंपनी के फंडामेंटल्स काफी शानदार है। ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन का मार्केट कैप 7,905 करोड़ रुपए हैं। और डिविडेंड 0.69% है। कंपनी के स्टॉक में 68.94% प्रमोटर्स की हिस्सेदारी है। इसके अलावा लगभग 16% रिटेल निवेशकों की और 10% म्युचुअल फंड्स की हिस्सेदारी है।

    Transport Corp Share Price Target

    मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन के स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह दी है। एक्सपर्ट ने कहा है कि कंपनी के तिमाही नतीजे दमदार आए हैं। मार्केट एक्सपर्ट ने ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन स्टॉक के लिए पहला 1150 रुपए और दूसरा 1190 रुपए का टारगेट प्राइस बताया है।

    Apollo Micro Systems Share Price Target: शॉर्ट टर्म में बारिश की तरह बरसेगा पैसा, देखे टारगेट प्राइस!

    Transport Corp Share Price

    ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया का स्टॉक आज 11.50 अंक या 1.13% की बढ़त के साथ 1028.30 रुपए पर बंद हुआ है। ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन आफ इंडिया का 52 वीक हाई 1099 रुपए है, जो कि इसने आज 13 अगस्त को बनाया है और 52 वीक लो 757.65 रुपए है।

    Transport Corp Share Price History

    ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया के स्टॉक में निवेशकों को पिछले हफ्ते 6.55% का रिटर्न दिया है। पिछले एक महीने में 10%, 1 साल में 30%, और 3 साल में 135% का रिटर्न दिया है। अगर इसके पिछले 5 साल के परफॉर्मेंस देखी जाए तो इस स्टॉक में 290% का रिटर्न दिया है।

    Transport Corporation of india के बारे में

    ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया कंपनी 1958 में स्थापित हुई थी। यह कंपनी मल्टी पर्पज लॉजिस्टिक प्रोवाइडर कंपनी है। यह कंपनी और एंड 2 एंड सप्लाई चैन सॉल्यूशंस देती है। एक्सपर्ट ने बताया है कि कंपनी की स्ट्रांग क्रेडिट रेटिंग है। इसके अलावा कंपनी पर कर्ज भी बहुत कम है। यह एक मल्टीबैगर स्टॉक है।

    Solve Plastic Products IPO: कल से खुल रहा है ये आईपीओ, देखें कितने रुपए पर होगा लिस्ट!

    Disclaimer

    Bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

  • Apollo Micro Systems Share Price Target: शॉर्ट टर्म में बारिश की तरह बरसेगा पैसा, देखे टारगेट प्राइस!

    Apollo Micro Systems Share Price Target: शॉर्ट टर्म में बारिश की तरह बरसेगा पैसा, देखे टारगेट प्राइस!

    Apollo Micro Systems Share Price Target: उतार-चढ़ाव भरे बाजार में मार्केट एक्सपर्ट में अपोलो माइक्रो सिस्टम्स के स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह दी है। मार्केट एक्सपर्ट ने कहा है कि यह स्टॉक शॉर्ट टर्म में निवेशकों को शानदार रिटर्न देगा। आइए इसके टारगेट प्राइस के बारे में जानते हैं।

    Apollo Micro Systems News in Hindi

    आज कारोबारी हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार हल्की गिरावट के साथ बंद हुआ है। अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च से बाजार में ज्यादा असर नहीं हुआ है। बाजार के इसी हलचल के बीच विकास सेठी ने डिफेंस स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह दी है और मार्केट एक्सपर्ट ने कहा है कि निवेशकों को शॉर्ट टर्म के लिए स्टॉक को अपने पोर्टफोलियो में शामिल करना है।

    अपोलो माइक्रो सिस्टम्स लिमिटेड कंपनी के फंडामेंटल शानदार है। कंपनी का मार्केट कैप 3,457 करोड़ रुपए है। कंपनी ने जून तिमाही में दमदार नतीजे पेश किए हैं। पिछले साल जून तिमाही में कंपनी ने 1.8 करोड रुपए का मुनाफा दर्ज किया था जो इस बार बढ़कर 8.6 करोड़ रुपए हो गया है।

    अपोलो माइक्रो सिस्टम्स कंपनी में 55% प्रमोटर्स की हिस्सेदारी है। इसके अलावा 37% रिटेल निवेशकों की और 7 प्रतिशत विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी है।

    Apollo Micro Systems Share Price Target

    मार्केट एक्सपर्ट विकास सेठी ने डिफेंस सेक्टर की कंपनी अपोलो माइक्रो सिस्टम्स के स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह दी है। मार्केट एक्सपर्ट ने इस डिफेंस स्टॉक के लिए ₹130 का टारगेट प्राइस बताया है। निवेशकों को 105 रुपए पर स्टॉपलॉस रखना है आज यह स्टॉक 110 रुपए पर बंद हुआ है। मौजूदा भाव से स्टॉक में 18% की तेजी देखने को मिल सकती है।

    Solve Plastic Products IPO: कल से खुल रहा है ये आईपीओ, देखें कितने रुपए पर होगा लिस्ट!

    Appolo Micro Systems Share Price

    अपोलो माइक्रो सिस्टम्स का शेयर आज सोमवार को 2.20 रुपए या 1.95% के गिरावट के साथ 110.37 रुपए पर बंद हुआ है। अपोलो माइक्रो सिस्टम्स का 52 वीक हाई 161.70 रुपए और 52 वीक लो 52.60 रुपए रहा है।

    Appolo Micro Systems Share Price History

    अपोलो माइक्रो सिस्टम्स कंपनी ने निवेशकों को पिछले 1 साल में 97% का रिटर्न दिया है और पिछले 5 साल में 1,147 प्रतिशत का बंपर रिटर्न दिया है।

    Appolo Micro Systems Ltd के बारे में

    अपोलो माइक्रो सिस्टम्स लिमिटेड कंपनी की स्थापना 1985 में हुई थी। यह कंपनी लीडिंग इलेक्ट्रॉनिक, इलेक्ट्रो मैकेनिकल डिजाइन सेगमेंट में ऑपरेट करती है। खास तौर पर यह एयरोस्पेस, डिफेंस सेक्टर को सर्विस देती है। डीआरडीओ, भारतीय नौसेना और भारतीय सेवा को पूरा करती है। कंपनी के क्लाइंट में अदानी और एलएनटी आती है। कंपनी का एक 2.5 लाख स्क्वाॅयर फुट का डिफेंस इलेक्ट्रॉनिक्स और इलेक्ट्रोनिक फैसिलिटी हैदराबाद में शुरू होने जा रही है। कंपनी के पास जबरदस्त ऑर्डर बुक है। और कंपनी डिफेंस पर अच्छा खास फोकस कर रही है।

    IRFC Share Price Target: आई आरएफसी शेयर का भविष्य लक्ष्य क्या है?

    Disclaimer

    Bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

  • Solve Plastic Products IPO: कल से खुल रहा है ये आईपीओ, देखें कितने रुपए पर होगा लिस्ट!

    Solve Plastic Products IPO: कल से खुल रहा है ये आईपीओ, देखें कितने रुपए पर होगा लिस्ट!

    Solve Plastic Products IPO: सॉल्व प्लास्टिक प्रोडक्ट्स आईपीओ 13 अगस्त को सदस्यता के लिए खुलेगा और 16 अगस्त को बंद होगा। आईए जानते हैं कि आपको इस आईपीओ में कितना प्रॉफिट हो सकता है। यानी कि यह आईपीओ कितने रुपए पर लिस्ट हो सकता है।

    Solve Plastic Products Ltd कंपनी क्या काम करती है?

    सॉल्व प्लास्टिक प्रोडक्ट्स लिमिटेड कंपनी की स्थापना 1994 में हुई थी। यह कंपनी यूपीवीसी पाइप  (अनप्लास्टिक पॉलिविनाइल क्लोराइड) और कठोर पीवीसी इलेक्ट्रिकल कंडयूट की एक व्यापक रेंज बनाती है और उन्हें बाल्कोपाइप्स ब्रांड के नाम से बेचती है।

    इसके अलावा कंपनी विलायक सीमेंट, पानी की टंकी, बगीचे की नली, कठोर पीवीसी विद्युत केबल, पीवीसी पाइप आदि प्रोडक्ट्स बनाती हैं।

    कंपनी के वित्तीय स्थिति की बात की जाए तो 31 मार्च 2024 और 31 मार्च 2023 को समाप्त होने वाले वित्तीय वर्ष के बीच सॉल्व प्लास्टिक लिमिटेड के राजस्व में 24% की कमी आई है। कर के बाद लाभ में 18.47% वृद्धि हुई है।

    Solve Plastic Products IPO GMP

    इन्वेस्टर गेन की रिपोर्ट के अनुसार सॉल्व प्लास्टिक आईपीओ जीएमपी आज 0 रुपए पर है। यानी की कंपनी ने ग्रे मार्केट में अभी अपना कारोबार करना शुरू नहीं किया है। इस हिसाब से आईपीओ की लिस्टिंग 91 रुपए पर हो सकती है।

    Solve Plastic Products IPO Review

    हर कोई व्यक्ति आईपीओ का लाभ नहीं उठा सकता है। लेकिन हम अप्लाई तो कर सकते हैं। तो आइए हम भी सॉल्व प्लास्टिक प्रोडक्ट्स आईपीओ में अप्लाई करने से पहले कुछ जरूरी बातें जान लेते हैं।

    Paradeep Phosphates Share Price: जानें हिडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद क्या असर होगा स्टॉक पर

    सॉल्व प्लास्टिक प्रोडक्ट्स आईपीओ मंगलवार, 13 अगस्त, 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और निवेशक इस आईपीओ में शुक्रवार, 16 अगस्त, 2024 तक निवेश कर सकते हैं। सॉल्व प्लास्टिक प्रोडक्ट्स आईपीओ के जरिए कंपनी 11.85 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। इस आईपीओ में 13.02 लाख नए शेयर जारी किए जाएंगे।

    Solve Plastic Products IPO Price

    सॉल्व प्लास्टिक प्रोडक्ट्स आईपीओ का प्राइस बैंड 91 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ का लाॅट साइज 1200 शेयर का है। रिटेल निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम 109,200 रुपए का निवेश करना होगा। वहीं गैर संस्थागत निवेशकों के लिए कम से कम लाॅट साइज 2 लाॅट का है। जिसके लिए उन्हें 218,400 रुपए का निवेश करना होगा।

    Solve Plastic Products IPO Allotment

    सॉल्व प्लास्टिक प्रोडक्ट्स आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों को शेयर सोमवार, 19 अगस्त, 2024 को अलॉट किए जाएंगे और जो निवेशक आईपीओ का हिस्सा नहीं बन सकते। उन्हें मंगलवार, 20 अगस्त, 2024 का रिफंड दिया जाएगा।

    Solve Plastic Products IPO Listing

    सॉल्व प्लास्टिक प्रोडक्ट्स आईपीओ एनएसई और एसएमई पर लिस्ट होगा और इसके लिस्टिंग की तारीख बुधवार, 21 अगस्त, 2024 तय की गई है।

    श्री सुधीर कुमार बालकृष्णन नायर, श्री सुशील बालकृष्णन नायर और श्री बालकृष्णन नायर कंपनी के प्रमोटर हैं। कुल ऑफर का 50% हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए और 50% हिस्सा अन्य निवेशकों के लिए आरक्षित किया गया है।

    Disclaimer

    Bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट के सलाह जरूर लें।

  • Paradeep Phosphates Share Price: जानें हिडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद क्या असर होगा स्टॉक पर

    Paradeep Phosphates Share Price: जानें हिडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद क्या असर होगा स्टॉक पर

    Paradeep Phosphates Share Price: ब्रोकरेज हाउस प्रभु दास लिलाधार ने अगले दो महीनों के लिए एक स्टॉक को चुना है जो कि निवेशकों को शानदार रिटर्न दे सकता है। आइए इसके टारगेट प्राइस और स्टॉप लॉस के बारे में जानते हैं।

    Paradeep Phosphates News in Hindi

    अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद शेयर मार्केट पर क्या असर पड़ेगा? यह तो कल मार्केट खुलने पर ही पता लगेगा। परंतु ऐसे में मार्केट एक्सपर्ट प्रभु दास लिलाधार ने Paradeep Phosphates के स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह दी है।

    पारादीप फाॅस्फेट्स के फंडामेंटल शानदार है। कंपनी का मार्केट कैप 70,79 करोड़ रुपए है और डिविडेंड 0.58% है। पारादीप फाॅस्फेट्स के स्टॉक में 56%  प्रमोटर्स की हिस्सेदारी है। इसके अलावा 22.62% म्युचुअल फंड्स की और 15.18% रिटेल इन्वेस्टर्स की हिस्सेदारी है।

    Paradeep Phosphates Share Price Target

    ब्रोकरेज फर्म प्रभु दास लिलाधार ने Paradeep Phosphates के शेयर में खरीदारी करने की सलाह दी है। मार्केट एक्सपर्ट ने इस फर्टिलाइजर स्टॉक के लिए 110 रुपए का टारगेट प्राइस बताया है। शुक्रवार को यह शेयर 87 रुपए पर बंद हुआ है। मौजूदा भाव से इस स्टॉक में 27% की तेजी देखने को मिल सकती है। मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि आपको इस स्टॉक को दो महीने के टारगेट के लिए अपने पोर्टफोलियो में शामिल करना है।

    Lehar Footwears Share Price: फुटवियर कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, मार्केट खुलनें पर रखे नजर

    Paradeep Phosphates Share Price

    Paradeep Phosphates का स्टॉक शुक्रवार को 4.9 अंक या 4.93% की बढ़त के साथ 87 रुपए पर बंद हुआ है  पारादीप फाॅस्फेट्स का 52 वीक हाई 98.35 और 52 वीक लो 58.65 रहा है ।

    Paradeep Phosphates Share price History

    पारादीप फाॅस्फेट्स के स्टॉक में पिछले हफ्ते निवेशकों को लगभग 3 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। पिछले 1 साल में 34%, पिछले 3 साल में 98% और पिछले 5 साल में भी 98% का रिटर्न दिया है। वहीं पिछले एक महीने में 0.57 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है।

    Paradeep Phosphates LTD के बारे में

    पारादीप फाॅस्फेट्स लिमिटेड कंपनी की स्थापना 24 दिसंबर, 1981 को हुई थी। यह भारत की एक प्रमुख उर्वरक कंपनी है। यह फाॅस्फेटिक उर्वरकों और यूरिया के निर्माण और वितरण का कारोबार करती है। इस कंपनी का उद्देश्य पारादीप उड़ीसा में डाई अमोनियम फास्फेट के निर्माण के लिए सुविधाएं स्थापित करना था।

    Broach Lifecare Hospital IPO में निवेश करने से पहले जानें ये 10 बातें

    Disclaimer

    Bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट के सलाह जरूर लें।

  • Broach Lifecare Hospital IPO में निवेश करने से पहले जानें ये 10 बातें

    Broach Lifecare Hospital IPO में निवेश करने से पहले जानें ये 10 बातें

    Broach Lifecare Hospital IPO: ब्रोच लाइफ केयर हॉस्पिटल लिमिटेड कंपनी का आईपीओ 13 अगस्त, 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 16 अगस्त, 2024 को बंद होगा। आज हम इस आर्टिकल में ब्रोच लाइफकेयर हॉस्पिटल आईपीओ के बारे में विस्तार से जानेंगे।

    Broach Lifecare Hospital Ltd के बारे में

    ब्रोच लाइफ केयर हॉस्पिटल लिमिटेड कंपनी की स्थापना सन् 2023 में हुई थी। यह कंपनी हृदय रोग के रोगियों को 24 घंटे में सेवा प्रदान करती है, जिसमें 2D इकोकार्डियोग्राफी, इलेक्ट्रोकार्डियोग्राफी, ट्रेडमिल टेस्ट, होल्डर मॉनिटरिंग, एम्बुलेटरी ब्लड प्रेशर माप, स्ट्रेस टेस्ट और डोबूटामाइन स्ट्रेस इकोकार्डियोग्राफी जैसी गैर इनवेसिव कार्डियोलॉजी सेवाएं शामिल है।

    आईपीओ का उद्देश्य

    ब्रोच लाइफ केयर हॉस्पिटल कंपनी आईपीओ से जुटाए गए फंड का उपयोग मशीनरी के खरीद के लिए, चिकित्सा पर्यटन वेब पोर्टल का विकास करने के लिए और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों को पूरा करने के लिए करेगी। कंपनी पर किसी भी प्रकार का कोई भी कर्ज नहीं है।

    Broach Lifecare Hospital IPO GMP

    इन्वेस्टर गेन की रिपोर्ट के अनुसार ब्रोच लाइफ केयर हॉस्पिटल आईपीओ जीएमपी आज 0 रुपए पर है। इसका मतलब यह है कि ब्रोच लाइफ केयर हॉस्पिटल आईपीओ ने अभी ग्रे मार्केट में कारोबार करना शुरू नहीं किया है। इस हिसाब से इस आईपीओ की लिस्टिंग ₹25 पर हो सकती है।

    Sunlite Recycling Industries IPO: कल से खुल रहा है ये आईपीओ, जानें GMP सहित पूरी डिटेल्स!

    Broach Lifecare Hospital IPO Review

    ब्रोच लाइफ केयर हॉस्पिटल का आईपीओ मंगलवार, 13 अगस्त, 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और निवेशक इस आईपीओ में शुक्रवार, 16 अगस्त, 2024 तक निवेश कर सकते हैं। ब्रोच लाइफ केयर हॉस्पिटल कंपनी इस आईपीओ के जरिए 4.02 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है और इस आईपीओ के जरिए 16.08 लाख नए शेयर जारी किए जाएंगे।

    Broach Lifecare Hospital IPO Price

    ब्रोच लाइफ केयर हॉस्पिटल आईपीओ का प्राइस बैंड ₹25 प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ का लाॅट साइज 6000 शेयर का है। रिटेल निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम 150 हजार रुपए का निवेश करना होगा। वहीं गैर संस्थागत निवेशकों के लिए कम से कम लाॅट साइज दो लाॅट का है, जिसके लिए उन्हें 3 लाख रुपए का निवेश करना होगा।

    Broach Lifecare Hospital IPO Allotment

    ब्रोच लाइफ केयर हॉस्पिटल आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों को शेयर 19 अगस्त, 2024 को अलॉट किए जाएंगे। वहीं जो निवेशक इस आईपीओ का हिस्सा नहीं बन सकते उन्हें मंगलवार, 20 अगस्त, 2016 को रिफंड दिया जाएगा।

    Saraswati Saree IPO GMP: आ गया है साड़ी बनाने वाली कंपनी का आईपीओ, जाने पूरी डिटेल्स

    Broach Lifecare Hospital IPO Listing

    ब्रोच लाइफ केयर हॉस्पिटल आईपीओ बीएसई और एसएमई पर लिस्ट होगा और इसके लिस्टिंग की तारीख बुधवार, 21 अगस्त, 2024 तय गई है। ब्रोच लाइफ केयर हॉस्पिटल आईपीओ का 50% हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए और 50% हिस्सा अन्य निवेशकों के लिए आरक्षित किया गया है।

    कंपनी के प्रमोटर

    डॉ जयकुमार नरेंद्र व्यास, डॉक्टर शचि जयकुमार विकास और श्रीमती ध्यती कृपाश कंपनी के प्रमोटर हैं।

    फेडेक्स सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड ब्रोच लाइफकेयर हॉस्पिटल आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है। जबकि केफिन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार है। ब्रोच लाइफ केयर हॉस्पिटल आईपीओ के लिए मार्केट मेकर आफ्टरट्रेड ब्रोकिंग है।

    Disclaimer

    Bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट के सलाह जरूर लें।