Tag: share market open today

  • 2 October Market Open: 2 अक्टूबर को मार्केट खुलेगा या रहेगा बंद, जाने पूरी डिटेल्स!

    2 October Market Open: 2 अक्टूबर को मार्केट खुलेगा या रहेगा बंद, जाने पूरी डिटेल्स!

    2 October Market Open: 2 अक्टूबर बुधवार को ‘गांधी जयंती’ के शुभ अवसर पर शेयर बाजार खुलेगा या नहीं? आइए जानते हैं।

    2 October Market Open

    हमारे भारत देश में सभी त्योहारों को बड़े ही धूमधाम से बनाया जाता है और लगभग सभी बड़े त्योहारों पर शेयर बाजार बंद रहता है। कल 2 अक्टूबर को गांधी जयंती है, तो ऐसे में निवेशक यह जानना चाहते हैं कि गांधी जयंती पर 2 अक्टूबर को बाजार खुलेगा या नहीं या 2 October Market Open Or Closed.

    क्या 2 अक्टूबर को शेयर बाजार बंद है?

    कल बुधवार 2 अक्टूबर 2024 को देशभर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती मनाई जाएगी। गांधी जयंती पर देश भर में आधिकारिक छुट्टी होती है और शेयर बाजार में सभी बड़े त्यौहार व दिवस के कारण बाजार बंद रहते हैं। गांधी जयंती पर कल 2 अक्टूबर को शेयर बाजार बंद रहने वाला है।

    शेयर बाजार में इक्विटी, इक्विटी डेरिवेटिव, करेंसी डेरिवेटिव और इंट्रेस्ट डेरिवेटिव में कारोबार नहीं होगा। इसके अलावा अक्टूबर में नवरात्रि, दशहरा और दीवाली जैसे त्यौहार भी आ रहे हैं। हालांकि दिवाली में मुहूर्त ट्रेडिंग पर कुछ घंटे के लिए शेयर बाजार खुला रहता है।

    कल 2 अक्टूबर 2024 को गांधी जयंती पर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और बाॅम्बे स्टॉक एक्सचेंज दोनों बंद रहने वाले हैं। यानी कि शेयर बाजार में कारोबार नहीं होगा।

    Shakti Pumps कंपनी 1 शेयर पर दे रही है 5 शेयर फ्री, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, तूफानी तेजी के संकेत

    आज कैसा रहा शेयर बाजार?

    भारतीय शेयर बाजार आज लगातार दूसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुआ है। निफ्टी 13.95 अंक या 0.5% की गिरावट के साथ 25,796.90 पर बंद हुआ है। सेंसेक्स 33.49 अंक या 0.04% की गिरावट के साथ 84,266.29 हुआ है। वहीं बैंक निफ़्टी 0.10% की गिरावट के साथ 52,922.60 रुपए पर बंद हुआ है।

    इन दिनों पर एशियन स्टॉक मार्केट रहेंगे बंद

    आपको बता दें कि अक्टूबर महीने के पहले हफ्ते में एशिया के ज्यादातर बाजार बंद ही रहेंगे। 2 अक्टूबर को भारतीय शेयर बाजार बंद रहेगा। वहीं दूसरी तरफ चीन में राष्ट्रीय दिवस को इस हफ्ते सेलिब्रेट किया जाएगा, जिस वजह से चीन का शेयर बाजार बंद रहेगा और इसके अलावा एशिया का एक और मार्केट हांगकांग आज 1 अक्टूबर को बंद था।

    गिरावट वाले बाजार में भी ज़बरदस्त तेजी देखने को मिली इस Private Bank Stock में, ये रहा टारगेट..

  • Share Market Today: 3 जनवरी को कैसी रह सकती है बाजार की चाल

    Share Market Today: 3 जनवरी को कैसी रह सकती है बाजार की चाल

    Share Market Today: आज हम जानेंगे की 3 जनवरी को कैसी रह सकती है बाजार की चाल। मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के चलते प्रमुख इंडेक्स जैसे सेंसेक्स, निफ़्टी, बैंक निफ़्टी,फिन निफ़्टी सभी लाल निशान में बंद हुए हैं। सेंसेक्स 379.46 अंक या 0.53% गिरकर 71,892 पर बंद हुआ। निफ़्टी भी 76.10 अंक या 0.35% गिरकर 21,665.80 पर बंद हुआ है।

    Share Market Today

    2 जनवरी को शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ है। निफ्टी 21,665 के आसपास बंद हुआ है। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 379.46 अंक या 0.53% गिरकर 71,892.48 पर और निफ्टी 76.10 अंक या 0.35 प्रतिशत गिरकर 21,665.80 पर बंद हुआ है। आज लगभग 1691 शेयर में बढ़ोतरी देखने को मिली है। 1631 शेयर गिरे हैं। जबकि 72 शेयरों में कोई भी बदलाव नहीं हुआ है।

    आयशर मोटर्स, एम&एम, अल्ट्राटेक सीमेंट, एलएंडटी और कोटक महिंद्रा बैंक आज निफ्टी के टॉप लूज रहे हैं। जबकि कोल इंडिया, अदानी पोर्ट्स, सन फार्मा, डिविस लैब्स और सिल्पा निफ्टी के टॉप गेनर रहे हैं। सेक्टरोल इंडेक्सों पर नजर डालें तो फार्मा इंडेक्स 2.5% ऊपर बंद हुआ है। जबकि ऑटो, रियल्टी, कैपिटल गुड्स, बैंक और आईटी में 1% की गिरावट आई है। बीएसई मिडकैप और स्मॉल कैप इंडेक्स सपाट नोट पर बंद हुए हैं।

    3 जनवरी को कैसी रह सकती है बाजार की चाल

    एलकेपी सिक्योरिटीज के रूपक डे का कहना है कि डेली निफ़्टी चार्ट पर एक बियरिश कैंडल बना है जो निकट की अवधि में कमजोर बने रहने का संकेत दे रहा है। जब तक निफ्टी 21,750 से नीचे रहेगा कमजोरी का ट्रेंड बने रहने की उम्मीद है। अगर निफ्टी 21,750 के ऊपर जाती है तो यह जोश भर सकता है। निफ़्टी नीचे की तरफ के लिए 21500 पर सपोर्ट दिख रहा है।

    एलकेपी सिक्योरिटीज के कुणाल शाह का कहना है कि बैंक निफ़्टी पर पूरे कारोबारी दिन लगातार मंदी का दबाव देखने को मिला है। जिस कारण बैंक निफ़्टी 48000 के अहम सपोर्ट से नीचे लाल निशान में बंद हुआ है। नई तेजी पकड़ने के लिए बैंक निफ्टी के 48300 के रेजिस्टेंस के ऊपर एक ब्रेकआउट की जरूरत है। ऐसा होने पर बैंक निफ्टी में 49000 या 50000 का टारगेट हासिल हो सकता है। बैंक निफ्टी के लिए 47600 पर तत्काल सपोर्ट दिख रहा है। जो कि इसके 20 डे मूविंग एवरेज के आसपास ही है। अगर यह सपोर्ट टूट जाता है तो फिर गिरावट बढ़ सकती है।

    रिलीगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा का कहना है कि कंसोलिडेशन के बीच बड़े बैंकिंग शेयरों में खराब प्रदर्शन देखने को मिला है। जो की काफी हद तक बाजार पर दबाव बना रहा है। अगर निफ्टी 21,800 के ऊपर मजबूती के साथ बंद होने में कामयाब होती तो ही बाजार में तेजी आएगी। इस समय एफएमसीजी और फार्मा जैसे डिफेंसिव शेयरों और सेक्टरों पर ही फोकस करने में समझदारी बताई गई है।

    Disclaimer

    Bharat Times दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने से पहले सर्टिस्फाइड एक्सपर्ट या अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें।

    Read More
    Hit And Run New Law: क्या है नया ‘हिट एंड रन’ कानून, पूरे देशभर में ड्राइवर क्यों कर रहे हैं चक्का जाम
    Dividend stocks 2024: इन 10 कंपनियों ने Stock Split, Bonus share और Dividend देने का किया ऐलान
    Japan Earthquake Today: नए साल पर कांप उठा जापान,7.5 तीव्रता से आया भूकंप

  • Market Outlook: 2 जनवरी को कैसी रह सकती है शेयर बाजार की चाल

    Market Outlook: 2 जनवरी को कैसी रह सकती है शेयर बाजार की चाल

    Market Outlook: शेयर बाजार ने नए साल की शुरुआत धीमी गति के साथ की। लेकिन PSU बैंक को और आईटी शेयरों ने बढ़त बनाई और सूचकांक को नुकसान से उभरने में मदद की। मिडकैप और स्मॉल कैप ने अपनी सुबह की बढ़त को आगे बढ़ाया और फ्रंटलाइन इंडेक्स से बेहतर प्रदर्शन किया। तो दोस्तों आज हम जानेंगे कि 2 जनवरी को शेयर बाजार की चाल कैसी रह सकती है।

    Share Market News

    मार्केट में भारी उतार-चढ़ाव भरे कारोबारी सत्र में भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स आज 1 जनवरी को हल्की बढ़त के साथ सपार्ट बंद हुए हैं। बाजार में रिकॉर्ड तेजी के बाद मुनाफा वसूली हुई। जिसके चलते आज सेंसेक्स, निफ्टी, ऊपरी स्तर से फिसल गए। हालांकि बाजार मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ है। निफ्टी पर नेस्ले इंडिया, अदानी एंटरप्राइजेज, अदानी पोर्ट्स टेक महिंद्रा और विप्रो आज के टॉप गेनर रहे है। जबकि आयशर मोटर्स, भारती एयरटेल, एम&एम, बजाज ऑटो और एचडीएफसी बैंक निफ्टी के टॉप लूजर रहे हैं। सेक्टरोल इंडेक्सों पर नजर डालें तो हेल्थ केयर, FMCG, तेल और गैस, PSU बैंक हरे निशान में बंद हुए हैं। जबकि ऑटो और बैंकिंग में कुछ बिकवाली देखने को मिली है।

    बीएसई मिडकैप और स्मॉल कैप में 0.5% की बढ़त के साथ ब्राॅडर इंडेक्सों ने सेंसेक्स निफ्टी से बेहतर प्रदर्शन किया है। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 31.68 अंक या 0.04% की हल्की बढ़त के साथ 72,271.94 पर और निफ्टी 10.50 अंक या 0.05 प्रतिशत बढ़कर 21,741.90 पर बंद हुआ है। आज करीब 2394 शेयर बढ़े हैं। 1015 शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। जबकि 160 शेयरों में कोई भी बदलाव देखने को नहीं मिला है।

    Read More

    Japan Earthquake Today: नए साल पर कांप उठा जापान,7.5 तीव्रता से आया भूकंप
    New year Rules Change: नए साल पर गैस सिलेंडर हुआ इतना सस्ता… किया गया नियमों में बदलाव

    2 जनवरी को कैसी रह सकती है शेयर बाजार की चाल

    एलकेपी सिक्योरिटीज के रूपक डे का कहना है कि पूरे कारोबारी सत्र के दौरान निफ्टी में उतार-चढ़ाव बना रहा, क्योंकि ट्रेडर्स अनिर्णय स्थिति में रहे। ओवरली चार्ट पर निफ्टी हरे निशान में बंद होने से पहले इंट्राडे में 20 ईएमए से नीचे गिर गया। अब अगर निफ्टी 21,650 से नीचे आता है तो फिर इसमें और कमजोरी देखने को मिल सकती है। वहीं अगर निफ्टी ऊपर के तरफ यह 21,750 से ऊपर बंद होने में कामयाब रहता है तो फिर इसमें और तेजी आ सकती है।

    प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर का कहना है कि बाजार ने नए साल की शुरुआत धीमी गति के साथ की है। लेकिन PSU बैंकों और आईटी शेयरों ने बढ़त बनाए रखी, और सूचकांक को नुकसान होने से बचाने में मदद की। मिडकैप और स्मॉल कैप ने अपनी सुबह की बढ़त को आगे बढ़ाया और फ्रंटलाइन इंडेक्स से बेहतर प्रदर्शन किया।

    डेली चार्ट पर निफ्टी ने एक ग्रेवस्टोन डोजी कैंडलेस्टिक पेटर्न बनाया है जो ऊपरी स्तरों पर बिकवाली का संकेत है। बियरिश डायवर्जेस की संभावना अभी भी बनी हुई है और अगर इसकी पुष्टि हो जाती है, तो हमें 21,500 तक का कलेक्शन देखने को मिल सकता है। वहीं, अगर निफ्टी 21,800 से ऊपर से जाकर मजबूती दिखता है तो फिर इसमें और तेजी आ सकती है।

    ब्याज दरों में कटौती, ग्लोबल स्तर पर महंगाई में कमी और बॉन्ड यील्ड में नरमी के चलते शेयर बाजार में तेजी का माहौल बना है। लेकिन ऊपरी स्तरों पर मुनाफावसूली दिखाई दे रही है क्योंकि लाल सागर में हूती आतंकवादियों की हरकतें ग्लोबल सप्लाई चैन को लेकर चिंताएं बढ़ा रही है। इस हफ्ते बाजार की नजरें FOMC के मिनट्स पर भी रहेगी। इससे साल 2024 में दर में कटौती के लिए जानकारी मिल सकती है। अच्छे मेक्रो-आउटलुक के दाम पर मिडकैप और स्मॉल कैप में मजबूती बनी हुई है। हालांकि, निजी बैंकों में कमजोरी देखने को मिली है।

    Disclaimer

    Bharat Times पर दी गई जानकारी केवल Educational purposes के माध्यम से दी जाती है। शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से जरूर सलाह लें।

    Read More

    New year Stock Picks: नए साल में कौन से शेयर खरीदे
    नए साल से शनिवार को पहली बार Disaster Recovery Site की टेस्टिंग के लिए होगी ट्रेडिंग

  • नए साल से शनिवार को पहली बार Disaster Recovery Site की टेस्टिंग के लिए होगी ट्रेडिंग

    नए साल से शनिवार को पहली बार Disaster Recovery Site की टेस्टिंग के लिए होगी ट्रेडिंग

    Disaster Recovery Site: शनिवार, 20 जनवरी, 2024 को पहली बार शेयर मार्केट में ट्रेडिंग होने जा रही है यह ट्रेडिंग डिजास्टर रिकवरी साइट की टेस्टिंग के लिए होगी। जी हां अपने सही सुना,20 January, Saturday ko Market open hoga.

    शनिवार, 20 जनवरी को मार्केट खुलेगा या नहीं

    डिजास्टर रिकवरी साइट (Disaster Recovery Site) की टेस्टिंग के लिए 20 जनवरी दिन शनिवार को पहली बार शेयर मार्केट खुलने जा रहा है। शेयर मार्केट में शनिवार और रविवार को छुट्टी होती है। जबकि, इस बार ऐसा नहीं हुआ है। इस बार शनिवार को भी मार्केट खुलेगा, और आप NSE और BSE दोनों में ट्रेडिंग कर पाएंगे।

    शनिवार को ट्रेडिंग का टाइम क्या रहेगा

    20 जनवरी, शनिवार को NSE में एक लाइव ट्रेडिंग सेशन होगा। डिजास्टर रिकवरी साइट की टेस्टिंग के लिए ट्रेडिंग होगी। कैश और F&O सेगमेंट में भी ट्रेडिंग होगी।

    शनिवार, 20 जनवरी को होने वाली इस ट्रेडिंग में दो सेशन होंगे। पहला सेशन 9 से 10 होगा, जिसमें पहले 15 मिनट प्री ओपनिंग होगी। जिसका मतलब यह है कि 9:15 से 10 बजे तक आप ट्रेडिंग कर पाएंगे। दूसरा सेशन 11:30 से 12:30 होगा। 11:15 प्री ओपनिंग होगी। तो इस प्रकार शनिवार, 20 जनवरी, 2024 को आधे दिन आप ट्रेडिंग कर पाएंगे।

    Disaster Recovery Site:  ट्रेडिंग का क्या है मकसद

    दरअसल ,इस ट्रेडिंग सेशन के जरिए स्टॉक एक्सचेंज डिजास्टर रिकवरी साइट का ट्रायल करेगा। इसका विशेष मकसद यह है कि विभिन्न परिस्थितियों में बिना किसी बाधा के ट्रेडिंग को जारी रख सके। आसान शब्दों में कहा जाए तो किसी साइबर अटैक, सर्वर क्रैश या अन्य विषम परिस्थितियों में ट्रेडिंग डिजास्टर साइट पर की जा सकेगी। इससे मार्केट और निवेशकों में स्थिरता बनी रहेगी।

    22 जनवरी 2024 को रामलाल की है प्राण प्रतिष्ठा

    अयोध्या में भगवान श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को होगी। 20 जनवरी शनिवार को NSE BSE में लाइव ट्रेडिंग सेशन होने की खबर ने सभी को चोका दिया है। शेयर मार्केट ब्रोकर्स और मार्केट एक्सपर्ट्स अयोध्या जाने की टिकटें भी बुक करवा चुके थे, लेकिन अभी-अभी एक खबर आई है। इस खबर के दौरान 20 जनवरी को शेयर बाजार खुलेगा और ब्रोकरेज को मार्केट में काम करना होगा।

    Read More

    Kaushalya Logistics IPO: आ गया है इस साल का आखिरी आईपीओ, प्राइस बैंड 71-75 रुपए प्रति शेयर
    Kay cee Energy IPO खुलने से पहले ही निवेशक हुए मालामाल, प्राइस बैंड ₹51 से ₹54 रुपए प्रति शेयर
    Akanksha Power and Infrastructure IPO:2023 के आखिरी हफ्ते में आपको मालामाल कर देगा यह IPO
    HRH Next Services IPO: कमाई करने के लिए रहिए तैयार आ गया है एक ओर IPO