Tag: share market

  • क्या 15 अगस्त को मार्केट बंद है? 15 August ko Market khulega ya nahi

    क्या 15 अगस्त को मार्केट बंद है? 15 August ko Market khulega ya nahi

    15 August Market Holiday: शेयर बाजार अक्सर सभी बड़े-बड़े त्योहार पर बंद रहता है। उन्हें में से एक सबसे बड़ा त्योहार 15 अगस्त को हमारे देश में स्वतंत्रता दिवस के रूप में बनाया जाता है। तो ऐसे में निवेशक यह जानना चाहते हैं कि 15 August ko Market khulega ya nahi. क्या 15 अगस्त को मार्केट बंद है? आईए जानते हैं.

    15 August Stock Market Open or Close

    शेयर बाजार आज 14 अगस्त को हरे निशान के साथ बंद हुए हैं। हमारे देश में सभी बड़े त्योहारों पर शेयर बाजार बंद रहता है। तो ऐसे में निवेशक यह जानना चाहते हैं कि 15 अगस्त को मार्केट खुलेगा या नहीं? गुरुवार, 15 अगस्त को पूरे भारतवर्ष में स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा और इस स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर भारतीय शेयर बाजार बंद रहेंगे।

    15 August ko Market khulega ya nahi

    15 अगस्त को भारतीय शेयर बाजार बंद रहेंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दे की गुरुवार, 15 अगस्त 2024 को 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा। और इस दिन बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में कोई कारोबार नहीं होगा। और सभी निवेशक शुक्रवार, 16 अगस्त को फिर से ट्रेडिंग कर सकते हैं।

    इस हफ्ते शेयर मार्केट में तीन छुट्टियां रहने वाली है। 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर और शनिवार और रविवार को।

    Concor Share Price: अगले 1 साल में बंपर रिटर्न देगा ये PSU Stock

    क्या 15 अगस्त को बाजार बंद है?

    जी हां, गुरुवार, 15 अगस्त, 2024 को स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर भारतीय शेयर बाजार बंद रहेंगे और बीएसई और एनएसई में कोई कारोबार नहीं होगा।

    Disclaimer

    Bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

    Apollo Micro Systems Share Price Target: शॉर्ट टर्म में बारिश की तरह बरसेगा पैसा, देखे टारगेट प्राइस!

  • Concor Share Price: अगले 1 साल में बंपर रिटर्न देगा ये PSU Stock

    Concor Share Price: अगले 1 साल में बंपर रिटर्न देगा ये PSU Stock

    Concor Share Price: मार्केट एक्सपर्ट ने लॉन्ग टर्म के लिए एक पीएसयू स्टॉक चुना है जो कि निवेशकों को तगड़ा रिटर्न देगा। यह स्टॉक अपने मौजूदा भाव से 25% का रिटर्न देगा। आइए इसके टारगेट प्राइस के बारे में जानते हैं।

    Concor News in hindi

    उतार-चढ़ाव भरे बाजार में निवेश करने का अच्छा मौका है। चुनाव और बजट के बाद सरकारी शेयरों में अब फिर से तेजी देखने को मिली है। वहीं कुछ स्टॉक  में अभी नर्मी छाई हुई है। लेकिन, अगली तिमाहियों के लिए बढ़िया आउटलुक दिखाई दे रहा है। अगर आप भी लॉन्ग टर्म के लिए किसी स्टॉक की तलाश में थे तो यह आपके काम की खबर है। मार्केट एक्सपर्ट ने एक ऐसे पीएसयू स्टॉक के बारे में जानकारी दी है जो की लॉन्ग टर्म में अच्छा रिटर्न देगा। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

    कंटेनर कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया के फंडामेंटल काफी शानदार है। कंपनी का मार्केट कैप 59,760 करोड़ रुपए है और डिविडेंड यील्ड 0.25% है। कंटेनर कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया के स्टॉक में 55% हिस्सेदारी प्रमोटर्स की है। 16% विदेशी निवेशकों की और 14% म्युचुअल फंड्स की हिस्सेदारी है।

    Concor Share Price Target

    ब्रोकरेज फर्म फिलिप कैपिटल ने कंटेनर कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया के स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह दी है। अभी कुछ हि समय पहले कंपनी ने पहली तिमाही के नतीजे जारी किए हैं, जो की अनुमान से थोड़े कम है। मार्केट एक्सपर्ट ने इस स्टाॅक को 1 साल के लिए अपने पोर्टफोलियो में शामिल करने के लिए कहा है। ब्रोकरेज फर्म ने Concor के लिए 1195 का टारगेट प्राइस बताया है और कहां है कि यह मौजूदा भाव से 25% का रिटर्न दे सकता है।

    Transport Corp Share Price: गिरावट वाले बाजार में कमाई करने का अच्छा मौका, जाने टारगेट प्राइस!

    Concor Share Price

    कंटेनर कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया का शेयर आज 23.35 अंक या 2.38 प्रतिशत की गिरावट के साथ 956.75 पर बंद हुआ है। इस पीएसयू स्टॉक का 52 वीक हाई 1180 रुपए और 52 वीक लो 645 रुपए रहा है।

    कंटेनर कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया ने निवेशकों को पिछले 1 साल में 43%, 3 साल में 42% और 5 साल में 55% का रिटर्न दिया है।

    concor q1 results 2024

    काॅनकोर कंपनी ने हाल ही में अपनी पहली तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। जिसमें 9.3% सालाना बढ़ोतरी के साथ 20.9 अरब रुपए का रेवेन्यू हासिल किया है। हालांकि यह तिमाही आधार पर 9.5% कम रही। कुल मिलाकर कंपनी का शुद्ध लाभ 4.6% बढ़कर 2.55 अरब रुपए हो गया है।

    मैनेजमेंट ने भविष्य में 18% के वृद्धि का अनुमान लगाया है। जिसमें एक्सिम में 15% और घरेलू बाजार में 25% की वृद्धि शामिल है। वित्त वर्ष 2024 में काॅनकोर का कैपेक्स 7.5 बिलियन रुपए था और वित्त वर्ष 2025 में 6.1 बिलियन रुपए को पार करने की उम्मीद है। कंटेनर कॉरपोरेशन कंपनी शिपिंग कंटेनर की हैंडलिंग का काम करती है। कंपनी हर महीने 700 से 800 कंटेनर जोड़ रही है और 500 थोक सीमेंट टैंक कंटेनर का आर्डर दिया है, जो की तीसरी तिमाही से शुरू होगा।

    Aaj market girne ka karan: आज मार्केट गिरने का कारण क्या है?

    Disclaimer

    Bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

  • Transport Corp Share Price: गिरावट वाले बाजार में कमाई करने का अच्छा मौका, जाने टारगेट प्राइस!

    Transport Corp Share Price: गिरावट वाले बाजार में कमाई करने का अच्छा मौका, जाने टारगेट प्राइस!

    Transport Corp Share Price: मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया के स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह दी है। आज कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन बाजार में गिरावट देखने को मिली है। इसी गिरावट का फायदा उठाते हुए शॉर्ट टर्म से लॉन्ग टर्म के लिए आप इस स्टॉक को अपनी पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं।

    Transport Corporation of india News in Hindi

    आज शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ है। इस गिरावट में खरीदारी करने का अच्छा मौका है। ऐसे में मार्केट एक्सपर्ट की सलाह में आप निवेश कर सकते हैं। मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने एक ऐसे स्टॉक के बारे में बताया है जो शॉर्ट टर्म से लॉन्ग टर्म के लिए शानदार रिटर्न दे सकता है। आईए इस स्टॉक के बारे में जान लेते हैं।

    ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया के स्टॉक में मार्केट एक्सपर्ट के द्वारा 100% बाय रेटिंग दी गई है। कंपनी के फंडामेंटल्स काफी शानदार है। ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन का मार्केट कैप 7,905 करोड़ रुपए हैं। और डिविडेंड 0.69% है। कंपनी के स्टॉक में 68.94% प्रमोटर्स की हिस्सेदारी है। इसके अलावा लगभग 16% रिटेल निवेशकों की और 10% म्युचुअल फंड्स की हिस्सेदारी है।

    Transport Corp Share Price Target

    मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन के स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह दी है। एक्सपर्ट ने कहा है कि कंपनी के तिमाही नतीजे दमदार आए हैं। मार्केट एक्सपर्ट ने ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन स्टॉक के लिए पहला 1150 रुपए और दूसरा 1190 रुपए का टारगेट प्राइस बताया है।

    Apollo Micro Systems Share Price Target: शॉर्ट टर्म में बारिश की तरह बरसेगा पैसा, देखे टारगेट प्राइस!

    Transport Corp Share Price

    ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया का स्टॉक आज 11.50 अंक या 1.13% की बढ़त के साथ 1028.30 रुपए पर बंद हुआ है। ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन आफ इंडिया का 52 वीक हाई 1099 रुपए है, जो कि इसने आज 13 अगस्त को बनाया है और 52 वीक लो 757.65 रुपए है।

    Transport Corp Share Price History

    ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया के स्टॉक में निवेशकों को पिछले हफ्ते 6.55% का रिटर्न दिया है। पिछले एक महीने में 10%, 1 साल में 30%, और 3 साल में 135% का रिटर्न दिया है। अगर इसके पिछले 5 साल के परफॉर्मेंस देखी जाए तो इस स्टॉक में 290% का रिटर्न दिया है।

    Transport Corporation of india के बारे में

    ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया कंपनी 1958 में स्थापित हुई थी। यह कंपनी मल्टी पर्पज लॉजिस्टिक प्रोवाइडर कंपनी है। यह कंपनी और एंड 2 एंड सप्लाई चैन सॉल्यूशंस देती है। एक्सपर्ट ने बताया है कि कंपनी की स्ट्रांग क्रेडिट रेटिंग है। इसके अलावा कंपनी पर कर्ज भी बहुत कम है। यह एक मल्टीबैगर स्टॉक है।

    Solve Plastic Products IPO: कल से खुल रहा है ये आईपीओ, देखें कितने रुपए पर होगा लिस्ट!

    Disclaimer

    Bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

  • Apollo Micro Systems Share Price Target: शॉर्ट टर्म में बारिश की तरह बरसेगा पैसा, देखे टारगेट प्राइस!

    Apollo Micro Systems Share Price Target: शॉर्ट टर्म में बारिश की तरह बरसेगा पैसा, देखे टारगेट प्राइस!

    Apollo Micro Systems Share Price Target: उतार-चढ़ाव भरे बाजार में मार्केट एक्सपर्ट में अपोलो माइक्रो सिस्टम्स के स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह दी है। मार्केट एक्सपर्ट ने कहा है कि यह स्टॉक शॉर्ट टर्म में निवेशकों को शानदार रिटर्न देगा। आइए इसके टारगेट प्राइस के बारे में जानते हैं।

    Apollo Micro Systems News in Hindi

    आज कारोबारी हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार हल्की गिरावट के साथ बंद हुआ है। अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च से बाजार में ज्यादा असर नहीं हुआ है। बाजार के इसी हलचल के बीच विकास सेठी ने डिफेंस स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह दी है और मार्केट एक्सपर्ट ने कहा है कि निवेशकों को शॉर्ट टर्म के लिए स्टॉक को अपने पोर्टफोलियो में शामिल करना है।

    अपोलो माइक्रो सिस्टम्स लिमिटेड कंपनी के फंडामेंटल शानदार है। कंपनी का मार्केट कैप 3,457 करोड़ रुपए है। कंपनी ने जून तिमाही में दमदार नतीजे पेश किए हैं। पिछले साल जून तिमाही में कंपनी ने 1.8 करोड रुपए का मुनाफा दर्ज किया था जो इस बार बढ़कर 8.6 करोड़ रुपए हो गया है।

    अपोलो माइक्रो सिस्टम्स कंपनी में 55% प्रमोटर्स की हिस्सेदारी है। इसके अलावा 37% रिटेल निवेशकों की और 7 प्रतिशत विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी है।

    Apollo Micro Systems Share Price Target

    मार्केट एक्सपर्ट विकास सेठी ने डिफेंस सेक्टर की कंपनी अपोलो माइक्रो सिस्टम्स के स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह दी है। मार्केट एक्सपर्ट ने इस डिफेंस स्टॉक के लिए ₹130 का टारगेट प्राइस बताया है। निवेशकों को 105 रुपए पर स्टॉपलॉस रखना है आज यह स्टॉक 110 रुपए पर बंद हुआ है। मौजूदा भाव से स्टॉक में 18% की तेजी देखने को मिल सकती है।

    Solve Plastic Products IPO: कल से खुल रहा है ये आईपीओ, देखें कितने रुपए पर होगा लिस्ट!

    Appolo Micro Systems Share Price

    अपोलो माइक्रो सिस्टम्स का शेयर आज सोमवार को 2.20 रुपए या 1.95% के गिरावट के साथ 110.37 रुपए पर बंद हुआ है। अपोलो माइक्रो सिस्टम्स का 52 वीक हाई 161.70 रुपए और 52 वीक लो 52.60 रुपए रहा है।

    Appolo Micro Systems Share Price History

    अपोलो माइक्रो सिस्टम्स कंपनी ने निवेशकों को पिछले 1 साल में 97% का रिटर्न दिया है और पिछले 5 साल में 1,147 प्रतिशत का बंपर रिटर्न दिया है।

    Appolo Micro Systems Ltd के बारे में

    अपोलो माइक्रो सिस्टम्स लिमिटेड कंपनी की स्थापना 1985 में हुई थी। यह कंपनी लीडिंग इलेक्ट्रॉनिक, इलेक्ट्रो मैकेनिकल डिजाइन सेगमेंट में ऑपरेट करती है। खास तौर पर यह एयरोस्पेस, डिफेंस सेक्टर को सर्विस देती है। डीआरडीओ, भारतीय नौसेना और भारतीय सेवा को पूरा करती है। कंपनी के क्लाइंट में अदानी और एलएनटी आती है। कंपनी का एक 2.5 लाख स्क्वाॅयर फुट का डिफेंस इलेक्ट्रॉनिक्स और इलेक्ट्रोनिक फैसिलिटी हैदराबाद में शुरू होने जा रही है। कंपनी के पास जबरदस्त ऑर्डर बुक है। और कंपनी डिफेंस पर अच्छा खास फोकस कर रही है।

    IRFC Share Price Target: आई आरएफसी शेयर का भविष्य लक्ष्य क्या है?

    Disclaimer

    Bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

  • Solve Plastic Products IPO: कल से खुल रहा है ये आईपीओ, देखें कितने रुपए पर होगा लिस्ट!

    Solve Plastic Products IPO: कल से खुल रहा है ये आईपीओ, देखें कितने रुपए पर होगा लिस्ट!

    Solve Plastic Products IPO: सॉल्व प्लास्टिक प्रोडक्ट्स आईपीओ 13 अगस्त को सदस्यता के लिए खुलेगा और 16 अगस्त को बंद होगा। आईए जानते हैं कि आपको इस आईपीओ में कितना प्रॉफिट हो सकता है। यानी कि यह आईपीओ कितने रुपए पर लिस्ट हो सकता है।

    Solve Plastic Products Ltd कंपनी क्या काम करती है?

    सॉल्व प्लास्टिक प्रोडक्ट्स लिमिटेड कंपनी की स्थापना 1994 में हुई थी। यह कंपनी यूपीवीसी पाइप  (अनप्लास्टिक पॉलिविनाइल क्लोराइड) और कठोर पीवीसी इलेक्ट्रिकल कंडयूट की एक व्यापक रेंज बनाती है और उन्हें बाल्कोपाइप्स ब्रांड के नाम से बेचती है।

    इसके अलावा कंपनी विलायक सीमेंट, पानी की टंकी, बगीचे की नली, कठोर पीवीसी विद्युत केबल, पीवीसी पाइप आदि प्रोडक्ट्स बनाती हैं।

    कंपनी के वित्तीय स्थिति की बात की जाए तो 31 मार्च 2024 और 31 मार्च 2023 को समाप्त होने वाले वित्तीय वर्ष के बीच सॉल्व प्लास्टिक लिमिटेड के राजस्व में 24% की कमी आई है। कर के बाद लाभ में 18.47% वृद्धि हुई है।

    Solve Plastic Products IPO GMP

    इन्वेस्टर गेन की रिपोर्ट के अनुसार सॉल्व प्लास्टिक आईपीओ जीएमपी आज 0 रुपए पर है। यानी की कंपनी ने ग्रे मार्केट में अभी अपना कारोबार करना शुरू नहीं किया है। इस हिसाब से आईपीओ की लिस्टिंग 91 रुपए पर हो सकती है।

    Solve Plastic Products IPO Review

    हर कोई व्यक्ति आईपीओ का लाभ नहीं उठा सकता है। लेकिन हम अप्लाई तो कर सकते हैं। तो आइए हम भी सॉल्व प्लास्टिक प्रोडक्ट्स आईपीओ में अप्लाई करने से पहले कुछ जरूरी बातें जान लेते हैं।

    Paradeep Phosphates Share Price: जानें हिडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद क्या असर होगा स्टॉक पर

    सॉल्व प्लास्टिक प्रोडक्ट्स आईपीओ मंगलवार, 13 अगस्त, 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और निवेशक इस आईपीओ में शुक्रवार, 16 अगस्त, 2024 तक निवेश कर सकते हैं। सॉल्व प्लास्टिक प्रोडक्ट्स आईपीओ के जरिए कंपनी 11.85 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। इस आईपीओ में 13.02 लाख नए शेयर जारी किए जाएंगे।

    Solve Plastic Products IPO Price

    सॉल्व प्लास्टिक प्रोडक्ट्स आईपीओ का प्राइस बैंड 91 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ का लाॅट साइज 1200 शेयर का है। रिटेल निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम 109,200 रुपए का निवेश करना होगा। वहीं गैर संस्थागत निवेशकों के लिए कम से कम लाॅट साइज 2 लाॅट का है। जिसके लिए उन्हें 218,400 रुपए का निवेश करना होगा।

    Solve Plastic Products IPO Allotment

    सॉल्व प्लास्टिक प्रोडक्ट्स आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों को शेयर सोमवार, 19 अगस्त, 2024 को अलॉट किए जाएंगे और जो निवेशक आईपीओ का हिस्सा नहीं बन सकते। उन्हें मंगलवार, 20 अगस्त, 2024 का रिफंड दिया जाएगा।

    Solve Plastic Products IPO Listing

    सॉल्व प्लास्टिक प्रोडक्ट्स आईपीओ एनएसई और एसएमई पर लिस्ट होगा और इसके लिस्टिंग की तारीख बुधवार, 21 अगस्त, 2024 तय की गई है।

    श्री सुधीर कुमार बालकृष्णन नायर, श्री सुशील बालकृष्णन नायर और श्री बालकृष्णन नायर कंपनी के प्रमोटर हैं। कुल ऑफर का 50% हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए और 50% हिस्सा अन्य निवेशकों के लिए आरक्षित किया गया है।

    Disclaimer

    Bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट के सलाह जरूर लें।

  • Paradeep Phosphates Share Price: जानें हिडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद क्या असर होगा स्टॉक पर

    Paradeep Phosphates Share Price: जानें हिडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद क्या असर होगा स्टॉक पर

    Paradeep Phosphates Share Price: ब्रोकरेज हाउस प्रभु दास लिलाधार ने अगले दो महीनों के लिए एक स्टॉक को चुना है जो कि निवेशकों को शानदार रिटर्न दे सकता है। आइए इसके टारगेट प्राइस और स्टॉप लॉस के बारे में जानते हैं।

    Paradeep Phosphates News in Hindi

    अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद शेयर मार्केट पर क्या असर पड़ेगा? यह तो कल मार्केट खुलने पर ही पता लगेगा। परंतु ऐसे में मार्केट एक्सपर्ट प्रभु दास लिलाधार ने Paradeep Phosphates के स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह दी है।

    पारादीप फाॅस्फेट्स के फंडामेंटल शानदार है। कंपनी का मार्केट कैप 70,79 करोड़ रुपए है और डिविडेंड 0.58% है। पारादीप फाॅस्फेट्स के स्टॉक में 56%  प्रमोटर्स की हिस्सेदारी है। इसके अलावा 22.62% म्युचुअल फंड्स की और 15.18% रिटेल इन्वेस्टर्स की हिस्सेदारी है।

    Paradeep Phosphates Share Price Target

    ब्रोकरेज फर्म प्रभु दास लिलाधार ने Paradeep Phosphates के शेयर में खरीदारी करने की सलाह दी है। मार्केट एक्सपर्ट ने इस फर्टिलाइजर स्टॉक के लिए 110 रुपए का टारगेट प्राइस बताया है। शुक्रवार को यह शेयर 87 रुपए पर बंद हुआ है। मौजूदा भाव से इस स्टॉक में 27% की तेजी देखने को मिल सकती है। मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि आपको इस स्टॉक को दो महीने के टारगेट के लिए अपने पोर्टफोलियो में शामिल करना है।

    Lehar Footwears Share Price: फुटवियर कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, मार्केट खुलनें पर रखे नजर

    Paradeep Phosphates Share Price

    Paradeep Phosphates का स्टॉक शुक्रवार को 4.9 अंक या 4.93% की बढ़त के साथ 87 रुपए पर बंद हुआ है  पारादीप फाॅस्फेट्स का 52 वीक हाई 98.35 और 52 वीक लो 58.65 रहा है ।

    Paradeep Phosphates Share price History

    पारादीप फाॅस्फेट्स के स्टॉक में पिछले हफ्ते निवेशकों को लगभग 3 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। पिछले 1 साल में 34%, पिछले 3 साल में 98% और पिछले 5 साल में भी 98% का रिटर्न दिया है। वहीं पिछले एक महीने में 0.57 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है।

    Paradeep Phosphates LTD के बारे में

    पारादीप फाॅस्फेट्स लिमिटेड कंपनी की स्थापना 24 दिसंबर, 1981 को हुई थी। यह भारत की एक प्रमुख उर्वरक कंपनी है। यह फाॅस्फेटिक उर्वरकों और यूरिया के निर्माण और वितरण का कारोबार करती है। इस कंपनी का उद्देश्य पारादीप उड़ीसा में डाई अमोनियम फास्फेट के निर्माण के लिए सुविधाएं स्थापित करना था।

    Broach Lifecare Hospital IPO में निवेश करने से पहले जानें ये 10 बातें

    Disclaimer

    Bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट के सलाह जरूर लें।

  • Broach Lifecare Hospital IPO में निवेश करने से पहले जानें ये 10 बातें

    Broach Lifecare Hospital IPO में निवेश करने से पहले जानें ये 10 बातें

    Broach Lifecare Hospital IPO: ब्रोच लाइफ केयर हॉस्पिटल लिमिटेड कंपनी का आईपीओ 13 अगस्त, 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 16 अगस्त, 2024 को बंद होगा। आज हम इस आर्टिकल में ब्रोच लाइफकेयर हॉस्पिटल आईपीओ के बारे में विस्तार से जानेंगे।

    Broach Lifecare Hospital Ltd के बारे में

    ब्रोच लाइफ केयर हॉस्पिटल लिमिटेड कंपनी की स्थापना सन् 2023 में हुई थी। यह कंपनी हृदय रोग के रोगियों को 24 घंटे में सेवा प्रदान करती है, जिसमें 2D इकोकार्डियोग्राफी, इलेक्ट्रोकार्डियोग्राफी, ट्रेडमिल टेस्ट, होल्डर मॉनिटरिंग, एम्बुलेटरी ब्लड प्रेशर माप, स्ट्रेस टेस्ट और डोबूटामाइन स्ट्रेस इकोकार्डियोग्राफी जैसी गैर इनवेसिव कार्डियोलॉजी सेवाएं शामिल है।

    आईपीओ का उद्देश्य

    ब्रोच लाइफ केयर हॉस्पिटल कंपनी आईपीओ से जुटाए गए फंड का उपयोग मशीनरी के खरीद के लिए, चिकित्सा पर्यटन वेब पोर्टल का विकास करने के लिए और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों को पूरा करने के लिए करेगी। कंपनी पर किसी भी प्रकार का कोई भी कर्ज नहीं है।

    Broach Lifecare Hospital IPO GMP

    इन्वेस्टर गेन की रिपोर्ट के अनुसार ब्रोच लाइफ केयर हॉस्पिटल आईपीओ जीएमपी आज 0 रुपए पर है। इसका मतलब यह है कि ब्रोच लाइफ केयर हॉस्पिटल आईपीओ ने अभी ग्रे मार्केट में कारोबार करना शुरू नहीं किया है। इस हिसाब से इस आईपीओ की लिस्टिंग ₹25 पर हो सकती है।

    Sunlite Recycling Industries IPO: कल से खुल रहा है ये आईपीओ, जानें GMP सहित पूरी डिटेल्स!

    Broach Lifecare Hospital IPO Review

    ब्रोच लाइफ केयर हॉस्पिटल का आईपीओ मंगलवार, 13 अगस्त, 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और निवेशक इस आईपीओ में शुक्रवार, 16 अगस्त, 2024 तक निवेश कर सकते हैं। ब्रोच लाइफ केयर हॉस्पिटल कंपनी इस आईपीओ के जरिए 4.02 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है और इस आईपीओ के जरिए 16.08 लाख नए शेयर जारी किए जाएंगे।

    Broach Lifecare Hospital IPO Price

    ब्रोच लाइफ केयर हॉस्पिटल आईपीओ का प्राइस बैंड ₹25 प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ का लाॅट साइज 6000 शेयर का है। रिटेल निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम 150 हजार रुपए का निवेश करना होगा। वहीं गैर संस्थागत निवेशकों के लिए कम से कम लाॅट साइज दो लाॅट का है, जिसके लिए उन्हें 3 लाख रुपए का निवेश करना होगा।

    Broach Lifecare Hospital IPO Allotment

    ब्रोच लाइफ केयर हॉस्पिटल आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों को शेयर 19 अगस्त, 2024 को अलॉट किए जाएंगे। वहीं जो निवेशक इस आईपीओ का हिस्सा नहीं बन सकते उन्हें मंगलवार, 20 अगस्त, 2016 को रिफंड दिया जाएगा।

    Saraswati Saree IPO GMP: आ गया है साड़ी बनाने वाली कंपनी का आईपीओ, जाने पूरी डिटेल्स

    Broach Lifecare Hospital IPO Listing

    ब्रोच लाइफ केयर हॉस्पिटल आईपीओ बीएसई और एसएमई पर लिस्ट होगा और इसके लिस्टिंग की तारीख बुधवार, 21 अगस्त, 2024 तय गई है। ब्रोच लाइफ केयर हॉस्पिटल आईपीओ का 50% हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए और 50% हिस्सा अन्य निवेशकों के लिए आरक्षित किया गया है।

    कंपनी के प्रमोटर

    डॉ जयकुमार नरेंद्र व्यास, डॉक्टर शचि जयकुमार विकास और श्रीमती ध्यती कृपाश कंपनी के प्रमोटर हैं।

    फेडेक्स सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड ब्रोच लाइफकेयर हॉस्पिटल आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है। जबकि केफिन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार है। ब्रोच लाइफ केयर हॉस्पिटल आईपीओ के लिए मार्केट मेकर आफ्टरट्रेड ब्रोकिंग है।

    Disclaimer

    Bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट के सलाह जरूर लें।

  • Sunlite Recycling Industries IPO: कल से खुल रहा है ये आईपीओ, जानें GMP सहित पूरी डिटेल्स!

    Sunlite Recycling Industries IPO: कल से खुल रहा है ये आईपीओ, जानें GMP सहित पूरी डिटेल्स!

    Sunlite Recycling Industries IPO: तांबे को रिसाइकल कर अलग-अलग तरह के प्रोडक्ट्स बनाने वाले कंपनी का आईपीओ 12 अगस्त से खुल रहा है और 14 अगस्त को बंद होगा। आज हम इस आर्टिकल में Sunlite Recycling IPO GMP, Sunlite Recycling IPO Date,Sunlite Recycling IPO Price,Sunlite Recycling IPO Allotment,Sunlite Recycling IPO listing आदि के बारे में जानेंगे।

    Sunlite Recycling Industries Ltd के बारे में

    सनलाइट रीसाइक्लिंग इंडस्ट्रीज लिमिटेड कंपनी की स्थापना वर्ष 2012 में हुई थी। यह कंपनी विद्युत उत्पादन, वितरण और इलेक्ट्रॉनिक उद्योगों के लिए तांबे के स्क्रेप को रिसाइकल करके तांबे की छड़ें और तार, तांबे के अर्थिंग तार, तांबे की अर्थिंग स्ट्रिप्स, तांबे के कंडक्टर, तांबे के तार की छड़ी आदि बनाती है।

    अगर कंपनी के वित्तीय स्थिति की बात की जाए तो 31 मार्च 2024 और 31 मार्च 2023 को समाप्त होने वाले वित्तीय वर्ष के बीच सनलाइट रीसाइक्लिंग इंडस्ट्रीज लिमिटेड के राजस्व में 1.4 प्रतिशत की वृद्धि हुई है और कर के बात लाभ में 58.19% की वृद्धि हुई है।

    सनलाइट आईपीओ का उद्देश्य

    सनलाइट रीसाइक्लिंग इंडस्ट्रीज कंपनी आईपीओ से जुटाए गए फंड का उपयोग नए केंद्र और मशीनरी की स्थापना के लिए करेगी और कंपनी कुछ फंड का उपयोग बकाया उधर को चुकाने के लिए और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों को पूरा करने के लिए करेगी।

    Saraswati Saree IPO GMP: आ गया है साड़ी बनाने वाली कंपनी का आईपीओ, जाने पूरी डिटेल्स

    Sunlite Recycling Industries IPO GMP

    इन्वेस्टर गेन की रिपोर्ट के अनुसार, सनलाइट रीसाइक्लिंग इंडस्ट्रीज आईपीओ जीएमपी आज ₹20 पर है। यानी कि निवेशकों को पहले ही दिन 19% का मुनाफा हो सकता है। इस हिसाब से आईपीओ की लिस्टिंग 125 रुपए पर हो सकती है।

    Sunlite Recycling Industries IPO Review

    सनलाइट रीसाइक्लिंग इंडस्ट्रीज का आईपीओ सोमवार 12 अगस्त, 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और निवेशक इस आईपीओ में बुधवार, 14 अगस्त, 2022 तक निवेश कर सकते हैं। सनलाइट रीसाइक्लिंग इंडस्ट्रीज कंपनी इस आईपीओ के लिए 30.24 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है और कंपनी इस आईपीओ में 28.8 लाख नए शेयर जारी करेगी।

    IPO Open Date सोमवार 12 अगस्त 2024
    IPO Close Date बुधवार 14 अगस्त 2024
    Price Band ₹100 से ₹105 प्रति शेयर
    Lot Size 1200 शेयर
    Fresh Issue 2,880,000 शेयर
    Basis of Allotment शुक्रवार, 16 अगस्त 2024
    Listing Date मंगलवार 20 अगस्त 2024
    Face Value ₹10 प्रति शेयर
    Issue Type Book Built Issue IPO
    Listing At  NSE, SME

    Sunlite Recycling Industries IPO Price

    सनलाइट रीसाइक्लिंग इंडस्ट्रीज आईपीओ का प्राइस बैंड 100-105 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ का लाॅट साइज 1200 शेयर का है। रिटेल निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम 126,000 रुपए का निवेश करना होगा। वहीं गैर संस्थागत निवेशकों के लिए कम से कम लाॅट साइज दो लाॅट का है, जिसके लिए उन्हें 252,000 रुपए का निवेश करना होगा।

    Sunlite Recycling Industries IPO Allotment

    सनलाइट  रीसाइक्लिंग इंडस्ट्रीज आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों को शेयर 16 अगस्त, 2024 को अलॉट किए जाएंगे। वहीं जिन निवेशकों को यह आईपीओ नहीं मिलेगा, उन्हें सोमवार, 19 अगस्त, 2024 को रिफंड दिया जाएगा।

    Positron Energy IPO: पहले ही दिन होगा 60% का मुनाफा, GMP के है अच्छे संकेत

    Sunlite Recycling Industries IPO listing

    सनलाइट रीसाइक्लिंग इंडस्ट्रीज आईपीओ की लिस्टिंग एनएसई और एसएमई पर मंगलवार, 20 अगस्त, 2024 को होगी। सनलाइट रीसाइक्लिंग इंडस्ट्रीज आईपीओ ने 9 अगस्त, 2024 को एंकर निवेशकों से 8.58 करोड़ रुपए जुटाए है। नितिन कुमार हेड़ा, प्रहादराय रामदयाल हेड़ा और खुशबू मनीष कुमार हेड़ा कंपनी के प्रमोटर है।

    Disclaimer

    Bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट के सलाह जरूर लें।

  • Lehar Footwears Share Price: फुटवियर कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, मार्केट खुलनें पर रखे नजर

    Lehar Footwears Share Price: फुटवियर कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, मार्केट खुलनें पर रखे नजर

    Lehar Footwears Share Price: लहर फुटवियर्स कंपनी को एक सरकारी योजना के तहत 298 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है। मार्केट एक्सपर्ट ने ऑर्डर मिलने के बाद स्टॉक पर नजर रखने के लिए कहा है। आइए इसके बारे में अच्छी तरह से जान लेते हैं।

    Lehar Footwears News in Hindi

    लहर फुटवियर कंपनी के लिए एक अच्छी खबर आई है। शेयर बाजार को दी जानकारी के अनुसार, फुटवियर कंपनी को एक सरकारी योजना के तहत 298 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर कंपनी को पीएम विश्वकर्म योजना के तहत मिला है। फुटवियर कंपनी ने 9 अगस्त को अपनी पहली तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। जिसमें कंपनी ने 2.4 करोड़ रुपए का मुनाफा दर्ज किया है।

    Lehar Footwears Order Details

    एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार फुटवियर कंपनी लहर फुटवियर को नेशनल स्माॅल इंडस्ट्रीज काॅरपोरेशन के साथ 298 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है। इस ऑर्डर के तहत कंपनी ने टूलकिट सप्लाई करने का समझौता किया है‌। समझौते के अनुसार यह टूलकिट पीएम विश्वकर्म योजना के तहत रजिस्टर्ड पंजीकृत कारीगरों और शिल्पकारों के हुनर बढ़ाने में इस्तेमाल किए जाएंगे। यह ऑर्डर कंपनी को 2 वर्ष के अंदर पूरा करना है।

    Saraswati Saree IPO GMP: आ गया है साड़ी बनाने वाली कंपनी का आईपीओ, जाने पूरी डिटेल्स

    Lehar Footwears Q1 Result

    BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, लहर फुटवियर कंपनी ने फाइनेंशियल ईयर 2025 की जून तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। जिसमें कंपनी को 2.3 करोड़ रुपए से बढ़कर 2.4 करोड रुपए का मुनाफा हुआ है। इस दौरान कंपनी के आय 64.7 करोड़ रुपए से घटकर 63.2 करोड़ रुपए पर आ गई है। जून तिमाही में ऑपरेटिंग प्रॉफिट 5.3 करोड़ रुपए से बढ़कर 5.9 करोड़ रुपए हो गया।

    Lehar Footwears Share Price

    लहर फुटवियर का स्टॉक शुक्रवार को 4.75 अंक या 2% के बढ़त के साथ 242.45 रुपए पर बंद हुआ है। और शुक्रवार को लहर फुटवियर के स्टॉक में अपर सर्किट लगा है। लहर फुटवियर्स का 52 वीक हाई 253 रुपए और 52 वीक लो 117.05 रुपए रहा है।

    Lehar Footwears Share Price History

    लहर फुटवियर कंपनी के स्टॉक ने पिछले हफ्ते निवेशकों को लगभग 3 प्रतिशत, पिछले दो हफ्तों में 11%, एक महीने में 18% और 3 महीने में 80% का रिटर्न दिया है। इस साल कंपनी ने अब तक 75%, 1 साल में 80%, पिछले दो साल में 370% और 3 साल में लगभग 450% का रिटर्न दिया है। वहीं अगर इसके पिछले 5 साल के परफॉर्मेंस देखी जाए तो इस स्टॉक ने 1401% का शानदार रिटर्न दिया है। इस स्टॉक ने लान्ग टर्म में निवेशकों को मालामाल कर दिया है।

    Gujarat Gas Share Price Target: कमाई करने का अच्छा मौका, जानें मार्केट एक्सपर्ट की पसंद

    Disclaimer

    Bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

  • Saraswati Saree IPO GMP: आ गया है साड़ी बनाने वाली कंपनी का आईपीओ, जाने पूरी डिटेल्स

    Saraswati Saree IPO GMP: आ गया है साड़ी बनाने वाली कंपनी का आईपीओ, जाने पूरी डिटेल्स

    Saraswati Saree IPO in Hindi: साड़ी बनाने वाली कंपनी सरस्वती साड़ी डिपो का आईपीओ सोमवार 12 अगस्त को सदस्यता के लिए खुलेगा और बुधवार 14 अगस्त को बंद होगा। आइए हम इस आईपीओ के बारे में विस्तार से जानते हैं।

    Saraswati Saree IPO Date

    सरस्वती साड़ी का आईपीओ सदस्यता के लिए सोमवार, 12 अगस्त, 2024 को खुलेगा और निवेशक इस आईपीओ में बुधवार, 14 अगस्त, 2024 तक निवेश कर सकते हैं।

    सरस्वती साड़ी डिपो आईपीओ के जरिए कंपनी 160.01 करोड़ रुपए जुटाना चाहते हैं। इस आईपीओ में 104 करोड़ रुपए के 0.65 लाख नए शेयर जारी किए जाएंगे और 56.2 करोड़ रुपए के 0.35 करोड़ शेयर को ऑफर फॉर सेल के तहत जारी किया जाएगा।

    Saraswati Saree IPO Price

    सरस्वती साड़ी आईपीओ का प्राइस बैंड 152 रुपए से 160 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ का लाॅट साइज 90 शेयर का है। रिटेल निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम 14,400 रुपए का निवेश करना होगा।

    Saraswati Saree IPO Allotment

    सरस्वती साड़ी डिपो आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों को शेयर शुक्रवार, 16 अगस्त, 2024 को अलॉट किए जाएंगे। वही जो निवेशक इस आईपीओ का हिस्सा नहीं बन पाएंगे उन्हें सोमवार, 19 अगस्त, 2024 को रिफंड दिया जाएगा।

    Positron Energy IPO: पहले ही दिन होगा 60% का मुनाफा, GMP के है अच्छे संकेत

    Saraswati Saree IPO Listing

    सरस्वती साड़ी डिपो आईपीओ बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होगा और इसके लिस्टिंग की तारीख मंगलवार, 20 अगस्त, 2024 तय की गई है।

    यूनिस्टोन कैपिटल प्राइवेट लिमिटेड सरस्वती साड़ी डिपो आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है। जबकि बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इश्यू का रजिस्ट्रार है।

    Saraswati Saree IPO GMP

    इन्वेस्टर गेन की रिपोर्ट के अनुसार सरस्वती साड़ी डिपो आईपीओ जीएमपी आज ₹35 पर है यानी कि निवेशकों को पहले ही दिन 21.88% का मुनाफा हो सकता है। इस हिसाब से आईपीओ की लिस्टिंग 195 रुपए पर हो सकते हैं।

    आईपीओ का रिजर्व हिस्सा 

    कुल ऑफर का 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशंस बायर्स के लिए, 35% हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए और 15% हिस्सा गैस संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित किया गया है। 

    श्री शंकर दुल्हानी, श्री महेश दुल्हानी, श्री राजेश दुल्हानी और विनोद दुल्हानी कंपनी के प्रमोटर हैं।

    Saraswati Saree Depot Ltd के बारे में

    सरस्वती साड़ी डिपो लिमिटेड कंपनी की स्थापना 1996 में हुई थी। यह कंपनी मुख्य रूप से साडियों का व्यापार करती है। यह कंपनी बिजनेस टू बिजनेस से जुड़ी हुई है। सरस्वती साड़ी कंपनी महिलाओं के लिए कुर्तियां, ड्रेस मटेरियल, ब्लाउज पीस, लहंगे, बॉटम्स आदि का कारोबार भी करती है।

    Gujarat Gas Share Price Target: कमाई करने का अच्छा मौका, जानें मार्केट एक्सपर्ट की पसंद

    अगर कंपनी के वित्तीय स्थिति की बात की जाए तो 31 मार्च 2024 से 31 मार्च 2023 तक समाप्त होने वाले वित्तीय वर्ष के बीच सरस्वती साड़ी डिपो लिमिटेड के राजस्व में 2% की वृद्धि हुई है और कर के बाद लाभ में 29% की वृद्धि हुई है।

    सरस्वती साड़ी डिपो कंपनी आईपीओ से जुटाए गए फंड का उपयोग कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करने और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों को पूरा करने के लिए करेगी।

    Disclaimer

    Bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

  • Positron Energy IPO: पहले ही दिन होगा 60% का मुनाफा, GMP के है अच्छे संकेत

    Positron Energy IPO: पहले ही दिन होगा 60% का मुनाफा, GMP के है अच्छे संकेत

    Positron Energy IPO: पॉजिट्राॅन एनर्जी का आईपीओ 12 अगस्त को सदस्यता के लिए खुलेगा और 14 अगस्त, 2024 को बंद होगा। पॉजिट्राॅन एनर्जी आईपीओ की जीएमपी में अच्छे संकेत मिल रही है। यानी कि यह आईपीओ निवेशकों को जबरदस्त मुनाफा दे सकता है। आइए इस आईपीओ के बारे में विस्तार से जानते हैं।

    Positron Energy IPO Review

    अगर आप भी किसी अच्छे आईपीओ का इंतजार कर रहे थे तो यह खबर आपके काम की है क्योंकि पॉजिट्राॅन एनर्जी कंपनी के इस आईपीओ में अच्छा रिस्पांस देखने को मिल रहा है। पॉजिट्राॅन एनर्जी आईपीओ सोमवार, 12 अगस्त, 2024 को सदस्यता के लिए खुलेगा और निवेशक इस आईपीओ में बुधवार, 14 अगस्त, 2024 तक निवेश कर सकते हैं।

    पॉजिट्राॅन एनर्जी लिमिटेड कंपनी इस आईपीओ के जरिए 51.21 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है और कंपनी इस आईपीओ में 20.48 लाख नए शेयर जारी करेगी। जिसमें से कुछ शेयर को ऑफर फॉर सेल के तहत पर जारी किया जाएगा

    Positron Energy IPO Price

    पॉजिट्राॅन एनर्जी आईपीओ का प्राइस बैंड 238 रुपए से 250 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ का लाॅट साइज 600 शेयर का है। रिटेल निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम 150,000 रुपए का निवेश करना होगा। वहीं गैर संस्थागत निवेश को इस आईपीओ में कम से कम ₹300,000 रुपए का निवेश करना होगा।

    Aesthetik Engineers IPO: 8 तारीख को खुलेगा 26 करोड़ रुपए का आईपीओ, जानें GMP सहित पूरी डिटेल्स

    Positron Energy IPO Allotment

    पॉजिट्राॅन एनर्जी आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों को शेयर शुक्रवार, 16 अगस्त, 2024 को अलॉट किए जाएंगे। वहीं जिन लोगों को यह आईपीओ नहीं मिलेगा उन्हें सोमवार, 19 अगस्त, 2024 का रिफंड दिया जाएगा।

    Positron Energy IPO Listing

    पॉजिट्राॅन एनर्जी आईपीओ एनएसई और एसएमई पर लिस्ट होगा और इसके लिस्टिंग की तारीख मंगलवार, 26 अगस्त, 2024 तय की गई है।

    श्री राजीव शंकरनकुट्टी मेनन, श्री मानव बाहरी और श्री सुजीत के. सुगाथन कंपनी के प्रमोटर है।

    आईपीओ का रिजर्व हिस्सा

    कुल ऑफर का 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशंस बायर्स के लिए, 35% हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए और 15% हिस्सा गैर संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित किया गया है।

    पॉजिट्राॅन एनर्जी आईपीओ ने 9 अगस्त, 2024 को एंकर निवेशकों से 14.58 करोड़ रुपए जुटाए है।

    Positron Energy IPO GMP

    इन्वेस्टर गेन की रिपोर्ट के अनुसार पॉजिट्राॅन एनर्जी आईपीओ जीएमपी आज 150 रुपए पर है। यानी कि निवेशकों को पहले ही दिन 60% का मुनाफा हो सकता है। इस हिसाब से आईपीओ की लिस्टिंग ₹400 पर हो सकती है।

    Positron Energy Ltd के बारे में

    पॉजिट्राॅन एनर्जी लिमिटेड कंपनी की स्थापना वर्ष 2008 में हुई थी। यह कंपनी भारत में तेल और गैस उद्योग के लिए प्रबंधन और तकनीकी सेवा प्रदान करती है। कंपनी मैनेजमेंट कंसलटेंसी, प्रोजेक्ट मैनेजमेंट तथा ऑपरेशन और मैनेजमेंट सर्विसेज सहित और एंड-टू-एंड गैस डिसटीब्यूशन सर्विस प्रदान करते हैं।

    Railway stock kyo gir rahe hain ,Why Are Railway Stock Falling: रेलवे स्टॉक क्यों गिर रहे हैं?

    31 मार्च 2023 और 31 मार्च 2022 को समाप्त होने वाले वित्तीय वर्ष के बीच पॉजिट्राॅन एनर्जी लिमिटेड के राजस्व में 480.1% की वृद्धि हुई है और कर के बाद लाभ में 257.0 2% की वृद्धि हुई है।

    पॉजिट्राॅन एनर्जी लिमिटेड कंपनी आईपीओ से जुटाए गए फंड का उपयोग कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों को पूरा करने के लिए करेगी।

    Disclaimer

    Bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।