Tag: Finance

  • Kay cee Energy IPO खुलने से पहले ही निवेशक हुए मालामाल, प्राइस बैंड ₹51 से ₹54 रुपए प्रति शेयर

    Kay cee Energy IPO खुलने से पहले ही निवेशक हुए मालामाल, प्राइस बैंड ₹51 से ₹54 रुपए प्रति शेयर

    Kay cee Energy IPO: के सी एनर्जी एंड इंफ्रा का आईपीओ कल से यानी की 28 दिसंबर, 2023 को ओपन होगा। निवेशक इस आईपीओ में 2 जनवरी, 2024 तक पैसा लगा सकते हैं। Kay cee Energy & infra limited के बारे में यदि ग्रे मार्केट के एक्सपर्ट का अनुमान सही निकला तो आईपीओ सब्सक्राइब करने वाले निवेशक मात्र 8 दिनों में मालामाल हो जाएंगे।

    Kay cee Energy IPO Details

    दिसंबर का महीना आईपीओ (IPO) के लिहाज से काफी व्यस्त है। इस महीने में बहुत सी बड़ी कंपनियों के आईपीओ लॉन्च हुए हैं। अगर आप भी किसी आईपीओ में पैसे लगाने के बारे में सोच रहे हैं तो यह आपके लिए काम की खबर है। के सी एनर्जी आईपीओ (Kay cee Energy IPO) सब्सक्रिप्शन के लिए 28 दिसंबर, 2023 को खुलेगा और 2 जनवरी, 2024 को बंद होगा के सी एनर्जी लिमिटेड कंपनी इस आईपीओ के जरिए 15.93 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है।

    IPO Open date वीरवार, 28 दिसंबर, 2023
    IPO Close Date मंगलवार, 2 जनवरी, 2024
    Face Value 10 रूपये प्रति शेयर 
    Price Band 51 रुपए से 54 रुपए प्रति शेयर
    Lot Size 2000 शेयर 
    Basis Of Allotment बुधवार, 3 जनवरी, 2024 
    Listing Date शुक्रवार, 5 जनवरी 2024
    Issue type Book Built Issue IPO
    Listing At NSE  SME 
    Fresh issue 2,950,000 shares

     

    आईपीओ का प्राइस बैंड और लाॅट साइज

    के सी एनर्जी एंड इंफ्रा कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड 51 रुपए से 54 रुपए प्रति शेयर तय किया है। के सी एनर्जी एंड इंफ्रा के आईपीओ का लाॅट साइज 2000 शेयर है। इसके लिए निवेशक मिनिमम 2000 शेयरों के लिए और उसके गुना में बोली लगा सकते हैं। के सी एनर्जी आईपीओ NSE पर लिस्ट होगा।

    रिटेल निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम 108,000 रुपए का निवेश करना होगा। एचएनआई के लिए न्यूनतम लाॅट साइज निवेश 2 लाॅट है, जिसकी राशि 216,000 रुपए हैं।

    Kay cee Energy IPO Listing Date

    के सी एनर्जी एंड इंफ्रा आईपीओ के लिए आवंटन बुधवार, 3 जनवरी, 2024 को अंतिम रूप दिए जाने की उम्मीद है। के सी एनर्जी एंड इंफ्रा आईपीओ की लिस्टिंग शुक्रवार, 5 जनवरी 2024 को NSE SME पर होगी। के सी एनर्जी एंड इंफ्रा आईपीओ 15.93 करोड़ रुपए का बुक बिल्ट इश्यू है। यह इश्यू पूरी तरह से 29.5 लाख शेयरों का ताजा इश्यू है।

    READ MORE

    HRH Next Services IPO: कमाई करने के लिए रहिए तैयार आ गया है एक ओर IPO
    Akanksha Power and Infrastructure IPO:2023 के आखिरी हफ्ते में आपको मालामाल कर देगा यह IPO
    Manoj Ceramic IPO: कल से खुल रहा है यह IPO जानिए पूरी डिटेल्स

    Kay cee Energy IPO GMP

    यह आईपीओ 28 तारीख को ओपन होगा तब तक ग्रे मार्केट में प्रीमियम की राशि में परिवर्तन हो सकते हैं। परंतु यदि हम बात करें कल की यानी की 26 दिसंबर को प्रीमियम को आधार मानकर कैलकुलेटर करें तो जो भी व्यक्ति 28 दिसंबर को के से एनर्जी एंड इंफ्रा का आईपीओ सब्सक्राइब करने के लिए निवेश करेगा उसे 5 जनवरी को 74.07% मुनाफा होने की संभावना है।

    Kay cee Energy limited के बारे में

    के एनर्जी एंड इंफ्रा लिमिटेड कंपनी सन् 2015 में कोटा राजस्थान में स्थापित की गई थी। इसके प्रमोटर श्री लोकेंद्र जैन और श्रीमती शालिनी जैन है। यह कंपनी सरकारी इलेक्ट्रिसिटी प्रोजेक्ट पर काम करती है। के सी एनर्जी एंड इंफ्रा एक इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन कंपनी है। यह ओवरहेड और भूमिगत लाइनों, सब्सटेशन निर्माण, ऑटोमेशन आदि सहित बिजली ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूटर सिस्टम का निर्माण और कमिशनिंग की विशेष सेवाएं प्रदान करती है।

    कंपनी में प्रमोटर की हिस्सेदारी फिलहाल 96.12% है। हालांकि, आईपीओ में शेयरों की फ्रेश इश्यू के बाद प्रमोटर इक्विटी होल्डिंग शेयर 70.25% तक कम हो जाएगी। के सी एनर्जी एंड इंफ्रा लिमिटेड कंपनी पूरे इलेक्ट्रिसिटी प्रोजेक्ट को हैंडल करती है। हाई वोल्टेज लाइन, सब स्टेशन इत्यादि का निर्माण और मेंटेनेंस का काम करती है। प्रमोटर्स का दांवा है कि 30 सितंबर, 2023 की स्थिति में कंपनी के पास लगभग 55 करोड़ रुपए मूल्य के 15 परियोजनाएं चल रही है।

    31 मार्च, 2023 को समाप्त वित्तीय वर्ष और 31 मार्च, 2022 के बीच के सी एनर्जी एंड इंफ्रा लिमिटेड के राजस्व में 22.33% की वृद्धि हुई और कर पश्चात लाभ (PAT) में 70.62% की वृद्धि हुई। के सी एनर्जी एंड इंफ्रा आईपीओ का मार्केट कैप 59.18 करोड़ रुपए है।

    Disclaimer

    शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से जरूर सलाह लें। शेयर मार्केट में जब आप कोई भी इन्वेस्ट करते हैं और उसमें कोई भी नुकसान होता है तो उसके जिम्मेदार आप स्वयं होते हैं। भारत टाइम्स पर केवल Educational purposes के माध्यम से जानकारी दी जाती है।

    READ MORErtf4

    India Mach List 2024 भारत के आने वाले मैच की लिस्ट

    Share Market में Candlestick Pattern से पैसे कैसे कमाए ? 35 candlestick patterns in hindi

  • HRH Next Services IPO: कमाई करने के लिए रहिए तैयार आ गया है एक ओर IPO

    HRH Next Services IPO: कमाई करने के लिए रहिए तैयार आ गया है एक ओर IPO

    HRH Next Services IPO: एचआरएच नेक्स्ट सर्विसेज का आईपीओ आज यानी की 27 दिसंबर, 2023 को सदस्यता के लिए खुला है और 29 दिसंबर, 2023 को बंद होगा। क्रिसमिस के बाद बहुत सी कंपनियों ने ग्रे मार्केट में अपने आईपीओ जारी किए हैं। निवेशकों के पास कमाई करने का एक और अच्छा मौका आ गया है। साल के इस आखिरी हफ्ते में आईपीओ से कमाई करने का एक अच्छा मौका है।

    HRH Next Services IPO Details

    एचआरएच नेक्स्ट सर्विसेज आईपीओ 9.57 करोड़ों रुपए का निश्चित मूल्य वाला इश्यू है। यह इश्यू पूरी तरह से 26.58 लाख शेयरों का ताजा इश्यू है। एचआरएच नेक्स्ट सर्विसेज आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 27 दिसंबर 2023 को खुला है और 29 दिसंबर 2023 को बंद होगा। एचआरएच नेक्स्ट सर्विसेज लिमिटेड आईपीओ एक SME आईपीओ है, और यह NSE SME पर सूचीबद्ध होगा। इस IPO के जरिए कंपनी 9.57 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है।

    IPO Open date बुधवार, 27 दिसंबर, 2023
    IPO Close Date शुक्रवार, 29 दिसंबर ,2023
    Face Value 10 रूपये प्रति शेयर 
    Price Band 36 रुपए प्रति शेयर
    Lot Size 3000 शेयर 
    Listing Date बुधवार, 3 जनवरी, 2024 
    Basis Of Allotment सोमवार, 1 जनवरी 2024
    Issue type Fixed Price Issue IPO
    Listing At NSE SME 
    Fresh issue 2,658,000 shares

     

    HRH Next Services IPO price band

    एचआरएच नेक्स्ट सर्विसेज आईपीओ का प्राइस बैंड कंपनी ने 36 प्रति शेयर किया है।

    यह भी जाने 
    Akanksha Power and Infrastructure IPO:2023 के आखिरी हफ्ते में आपको मालामाल कर देगा यह IPO
    Manoj Ceramic IPO: कल से खुल रहा है यह IPO जानिए पूरी डिटेल्स

    HRH Next Services IPO Lot Size

    एचआरएच नेक्स्ट सर्विसेज आईपीओ का लाॅट साइज 3000 शेयरों का है। रिटेल निवेशक को इस आईपीओ में दांव लगाने के लिए कम से कम 108,000 रुपए का निवेश करना होगा। एचएनआई के लिए न्यूनतम लाॅट साइज निवेश 2 लाॅट है, जिसकी राशि 216,000 रुपए हैं।

    HRH Next Services IPO Listing Date

    एचआरएच नेक्स्ट सर्विसेज आईपीओ के लिए आवंटन सोमवार 1 जनवरी, 2024 को अंतिम रूप दिए जाने की उम्मीद है। एचआरएच नेक्स्ट सर्विसेज आईपीओ के लिस्टिंग के बात की जाए तो इसकी लिस्टिंग 3 जनवरी, 2024 को NSE SME पर होगी।

    HRH Next Services IPO GMP

    ग्रे मार्केट ट्रैक करने वाली वेबसाइट के अनुसार, एचआरएच नेक्स्ट सर्विसेज आईपीओ के शेयर कल ग्रे मार्केट में 8 रूपए प्रति शेयर के प्रीमियर पर ट्रेड कर रहे थे।

    कंपनी की प्रोफाइल

    HRH Next Services limited एक बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग सर्विसेज प्रोवाइडर है, जो की चैट सपोर्ट, बैकएंड सपोर्ट, वॉयस सपोर्ट और ईमेल सपोर्ट जैसी सेवाएं प्रदान करती है। कंपनी की स्थापना फरवरी सन् 2007 में हुई थी। कंपनी के वर्तमान व्यवसायिक ग्राहक टेलीकॉम, फूडटेक, ऑटोटेक, ई-कॉमर्स, फिनटेक, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, सरकार, बैंकिंग आदि से संबंधित है।

    कंपनी ने 31 मार्च, 2023 को समाप्त वित्तीय वर्ष और 31 मार्च, 2022 के बीच राजस्व में 15.73% की वृद्धि और प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (PAT) में 273.85% की वृद्धि दर्ज की है। इश्यू का लगभग 50% खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित है। जबकि, अन्य 50% अन्य निवेशकों के लिए आरक्षित है। कंपनी के प्रमोटर अंकित संजय शाह, परीक्षित पंकज शाह और तारा संजय शाह है। कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप 33.14 करोड़ रुपए है।

    Disclaimer

    हमारे द्वारा दी गई कोई भी जानकारी वित्तीय सलाह नहीं है। भारत टाइम्स आपको पैसों से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह लेने का सुझाव देता है।

    Read More

    India Mach List 2024 भारत के आने वाले मैच की लिस्ट

    Share Market में Candlestick Pattern से पैसे कैसे कमाए ? 35 candlestick patterns in hindi

    ऑप्शन ट्रेडिंग क्या है पूरी जानकारी- what is the Option Trading in hindi

    शेयर मार्केट से रोजाना कमाई कैसे करें (share market se roj paise kaise kamaye)

  • Akanksha Power and Infrastructure IPO:2023 के आखिरी हफ्ते में आपको मालामाल कर देगा यह IPO

    Akanksha Power and Infrastructure IPO:2023 के आखिरी हफ्ते में आपको मालामाल कर देगा यह IPO

    Akanksha Power and Infrastructure IPO: आकांक्षा पावर एंड इंफ्रास्ट्रक्चर का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 27 दिसंबर, 2023 को खुलेगा और 29 दिसंबर, 2023 को बंद होगा। आकांक्षा पावर एंड इंफ्रास्ट्रक्चर आईपीओ का प्राइस बैंड 52 रुपए से 55 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है।

    Akanksha Power and Infrastructure IPO

    अगर आप शेयर बाजार में निवेश करते हैं या शेयर बाजार में निवेश करना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। आकांक्षा पावर एंड इंफ्रास्ट्रक्चर का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 27 दिसंबर, 2023 को खुलेगा और निवेशकों के पास इस आईपीओ में निवेश करने के लिए 29 दिसंबर, 2023 तक का मौका रहेगा।

    आकांक्षा पावर एंड इंफ्रास्ट्रक्चर आईपीओ 27.49 करोड़ रुपए का बुक बिल्ट इश्यू है। यह इशू पूरी तरह से 49.98 लाख शेयरों का ताजा इश्यू है।

    IPO Open date बुधवार, 27 दिसंबर, 2023
    IPO Close Date शुक्रवार, 29 दिसंबर ,2023
    Face Value 10 रूपये प्रति शेयर 
    Price Band 52 रुपए से 55 रुपए प्रति शेयर
    Lot Size 2000 शेयर 
    Listing Date बुधवार, 3 जनवरी, 2024 
    Basis Of Allotment सोमवार, 1 जनवरी 2024
    Issue type Book Built Issue IPO
    Listing At NSE  SME 
    Fresh issue 4,998,000 shares

     

    यह भी जानें

    Manoj Ceramic IPO: कल से खुल रहा है यह IPO जानिए पूरी डिटेल्स
    India Mach List 2024 भारत के आने वाले मैच की लिस्ट
    ऑप्शन ट्रेडिंग क्या है पूरी जानकारी- what is the Option Trading in hindi

    प्राइस बैंड और लाॅट साइज

    आकांक्षा पावर और इंफ्रास्ट्रक्चर आईपीओ का प्राइस बैंड 52 रुपए से 55 प्रति शेयर तय किया गया है। इस आईपीओ का लाॅट साइज 2000 शेयरों का है, जिस वजह से किसी भी निवेशक को इस आईपीओ में कम से कम 1,10,000 रुपए का निवेश करना होगा। कोई भी निवेशक अधिक से अधिक एक ही लाॅट पर दांव लगा सकता है। एचएनआई के लिए न्यूनतम लाॅट साइज निवेश 2 लाॅट है, जिसकी राशि 220,000 रुपए है।

    Akanksha Power and Infrastructure IPO Listing 

    इस आईपीओ में दांव लगाने वाले निवेशकों को शेयरो का अलॉटमेंट 1 जनवरी, 2024 को किया जाएगा। एंकर निवेशक इस एसएमई आईपीओ पर 26 दिसंबर, 2023 को दांव लगा पाएंगे। वहीं अगर आकांक्षा पावर एंड इंफ्रास्ट्रक्चर आईपीओ के लिस्टिंग की बात की जाए तो इसकी लिस्टिंग की तारीख बुधवार, 3 जनवरी, 2024 तय की गई है।

     Akanksha Power and Infrastructure IPO GMP

    आकांक्षा पावर एंड इंफ्रास्ट्रक्चर का आईपीओ ग्रे मार्केट में अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। 23 तारीख को कंपनी ₹15 के जीएमपी पर ट्रेड कर रही थी। यानी अगर इसी ट्रेड के हिसाब से कंपनी की लिस्टिंग हुई तो निवेशकों को पहले दिन 27% से अधिक का मुनाफा हो सकता है।

    कंपनी ने आईपीओ का 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए आरक्षित किया है रिटेल निवेशकों के लिए 35% हिस्सा रिजर्व रखा गया है। कंपनी में प्रमोटर्स की शेयर होल्डिंग 83.28% की है जो कि आईपीओ के बाद घटकर 60.81% हो जाएगी।

    कंपनी की प्रोफाइल

    आकांक्षा पावर एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड कंपनी जुलाई सन् 2008 में स्थापित हुई थी। आकांक्षा पावर एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड संस्थानों ,उद्योगों और उपयोगिताओं के लिए स्विच बोर्ड, ट्रांसफार्मर और वैक्यूम कॉन्टैक्टर जैसे विद्युत उपकरण बनाती है।

    कंपनी के उत्पाद पोर्टफोलियो में सीटी-पीटी, मीटरिंग यूनिट, क्यूबिक ऑटोमेटिक पावर करेक्शन पैनल, फिक्स्ड कैपेसिटर बैंक, मोटर कंट्रोल सेंटर पावर कंट्रोल सेंटर का निर्माण और आपूर्ति शामिल है। कंपनी ऊर्जा प्रबंधन प्रणाली और स्मार्ट ऊर्जा भी प्रदान करती है। इसके अलावा कंपनी इंजीनियरिंग को ऑफर करती है।

    Disclaimer

    शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें। भारत टाइम्स पर केवल Educational purposes के माध्यम से जानकारी दी जाती है।

    Read More

    Share Market में Candlestick Pattern से पैसे कैसे कमाए ? 35 candlestick patterns in hindi

    शेयर मार्केट से रोजाना कमाई कैसे करें (share market se roj paise kaise kamaye)

    सरल शब्दों में शेयर बाजार क्या है? Share Market kya hota hai

  • Manoj Ceramic IPO: कल से खुल रहा है यह IPO जानिए पूरी डिटेल्स

    Manoj Ceramic IPO: कल से खुल रहा है यह IPO जानिए पूरी डिटेल्स

    Manoj Ceramic IPO: मनोज सेरेमिक लिमिटेड का आईपीओ सदस्यता के लिए 27 दिसंबर, 2023 को खुलेगा। निवेशकों के पास शुक्रवार, 29 दिसंबर 2023 तक इस आईपीओ में निवेश करने का मौका है। रिटेल निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम 1,24,000 का निवेश करना होगा। इस आर्टिकल में हम मनोज सेरेमिक आईपीओ के बारे में विस्तार से जानेंगे। 

    Manoj Ceramic IPO Details

    अगर आप भी शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करते हैं तो यह आपके लिए काम की खबर है। मनोज सेरेमिक लिमिटेड का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 27 दिसंबर, 2023 को खुलेगा और 29 दिसंबर, 2023 को बंद होगा। यह आईपीओ 14.47 करोड़ रुपए का एक निश्चित मूल्य वाला इश्यू है। यह पूरी तरह से 23.34 लाख शेयरों का ताजा इश्यू है।

    IPO Open date बुधवार, 27 दिसंबर, 2023
    IPO Close Date शुक्रवार, 29 दिसंबर ,2023
    Face Value 10 रूपये प्रति शेयर 
    Price Band 62 रुपए प्रति शेयर
    Lot Size 2000 शेयर 
    Listing Date बुधवार, 29 दिसंबर 2023
    Basis Of Allotment बुधवार, 3 जनवरी 2024
    Issue type Fixed Price Issue IPO
    Listing At BSE  SME 
    Fresh issue 2,334,000 shares (14.47 करोड़ रुपए )

     

    प्राइज बैंड और लाॅट साइज

    मनोज सेरेमिक आईपीओ का प्राइस बैंड 62 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। मनोज सेरेमिक आईपीओ का लाॅट साइज 2000 शेयर का है। खुदरा निवेशकों के लिए आवश्यक निवेश की न्यूनतम राशि 124,000 रुपए है। वहीं एचएनआई के लिए न्यूनतम लाॅट साइज निवेश 2 लोट है, जिसकी राशि 248,000 रुपए है।

    और जाने 

    India Mach List 2024 भारत के आने वाले मैच की लिस्ट
    Share Market में Candlestick Pattern से पैसे कैसे कमाए ? 35 candlestick patterns in hindi

    Manoj Ceramic IPO Listing

    मनोज सेरेमिक आईपीओ में दांव लगाने वाले निवेशकों को शेयर सोमवार, 1 जनवरी, 2024 को अलॉट किए जाएंगे। मनोज सेरेमिक आईपीओ बीएसई एसएमई पर सूचीबद्ध होगा। जिसकी लिस्टिंग की तारीख बुधवार, 3 जनवरी 2024 तय की गई है।

    शुद्ध इश्यू का लगभग 50% खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित है और अन्य 50% इश्यू दूसरों के लिए आरक्षित है।

    मनोज सेरेमिक लिमिटेड कंपनी के बारे में

    मनोज सेरेमिक लिमिटेड कंपनी सेरेमिक टाइल्स और टाइल चिपकाने वाले पदार्थ का कारोबार करती है। सेरेमिक कंपनी अपने डीलर नेटवर्क, खुदरा शोरूम, निर्यात और b2b बिक्री के माध्यम से आर्किटेक्ट, बिल्डर और ठेकेदारों जैसे विभिन्न अंतिम उपयोगकर्ताओं को विभिन्न आकार, रंग और आकार में पहले प्रदान करने का कार्य करती है। मनोज सेरेमिक लिमिटेड कंपनी तीसरे पक्ष के निर्माता के द्वारा टाइल्स का निर्माण करती है और वह समय उनका उत्पादन नहीं करती है।

    मनोज सेरेमिक लिमिटेड कंपनी के पास भारत के पश्चिमी और दक्षिणी क्षेत्र मुख्य रूप से महाराष्ट्र, गोवा, तमिलनाडु और कर्नाटक में डीलरों का एक नेटवर्क है।

    स्वराज शेयर्स एंड सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड एमसीपीएल आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि पूर्वा शेयरजिस्ट्री इंडिया प्राइवेट लिमिटेड इश्यू का रजिस्ट्रार है। एमसीपीएल आईपीओ के लिए बाजार निर्माता श्रेनी शेयर्स है।

    31 मार्च, 2023 को समाप्त वित्तीय वर्ष और 31 मार्च, 2022 के बीच मनोज सेरेमिक आईपीओ के राजस्व में 66.54% की वृद्धि हुई और कर पश्चात लाभ (PAT) में 283.52% की वृद्धि हुई।

    मनोज सेरेमिक आईपीओ के उद्देश्य

    मनोज सेरेमिक लिमिटेड कंपनी इस आईपीओ के जरिए निम्नलिखित उद्देश्यों को पूरा करना चाहती है।

    • कार्यशील पूंजी व्यय को पूरा करने के लिए
    • सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्य को पूरा करने के लिए

    Disclaimer

    शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें। भारत टाइम्स पर केवल Educational purposes के माध्यम से जानकारी दी जाती है।

    Read Moret

    ऑप्शन ट्रेडिंग क्या है पूरी जानकारी- what is the Option Trading in hindi
    Sameera Agro IPO: अभी भी बाकी है 6 दिन, निवेशकों के पास कमाई करने का है अच्छा मौका
    सरल शब्दों में शेयर बाजार क्या है? Share Market kya hota hai
    शेयर मार्केट से रोजाना कमाई कैसे करें (share market se roj paise kaise kamaye)

  • ऑप्शन ट्रेडिंग क्या है पूरी जानकारी- what is the Option Trading in hindi

    ऑप्शन ट्रेडिंग क्या है पूरी जानकारी- what is the Option Trading in hindi

    Option Trading: शेयर मार्किट में ऑप्शन ट्रेडिंग पैसे डबल करने वाली स्ट्रेटेजी है। इसमें लॉस और प्रॉफिट बहुत तेजी से होता है ,एक ही दिन में ये शेयर 200% तक ऊपर या निचे आ सकते है इसे ऑप्शन ट्रेडिंग कहते है। 

    ऑप्शन ट्रेडिंग सीखने के लिए पहले हमे इसके बारे में अच्छी तरह से जान लेना बहुत जरुरी है। हमारा मकसद इस लेख के जरिये आपको ऑप्शन ट्रेडिंग के बारे में समझाना है। 

    इसमें चार तरह के विकल्प होते है।

    1.कॉल खरीदना 

    2. पुट खरीदना 

    3. कॉल बेचना 

    4. पुट  बेचना 

    कॉल खरीदना :

    कॉल हम तब खरीदते है जब मार्किट के ऊपर जाने के चांस होते है क्योकि जब मार्किट ऊपर जाती है तो कॉल के रेट बढ़ते है तो हमे फायदा होता है। 

    पुट खरीदना :

    पुट के रेट तब बढ़ते है जब मार्किट निचे जाती है और हमे फायदा होता है। 

    कॉल बेचना :

    इसे SHORT SELLING भी कहते है, जिसमे हम कुछ खरीदने से पहले यह शेयर बेच सकते है। जब मार्किट निचे आती है तो कॉल के प्राइस टूट जाते है। प्राइस टूटने के बाद हम इन्हे कम रेट में खरीद लेते है। मतलब हमने महंगे रेट में बेचा था और कम रेट में खरीद रहे है तो हमे फायदा होता है। 

    पुट बेचना :  

    इसमें हम पुट ऑप्शन पहले बेचते है ,जब मार्किट ऊपर जाती है तो पुट की कीमत टूट जाती है। प्राइस कम होने पर हम इन्हे खरीद लेते है। मतलब हमने पुट ऑप्शन महंगे रेट में बेचा और सस्ते रेट में खरीद लिया इससे हमे फायदा होता है।

    स्ट्राइक प्राइस और एक्सपायरी डेट  

    स्ट्राइक प्राइस और एक्सपायरी डेट -इनमे एक अहम् चीज होती है। ज्यादातर कम्पनी की एक्सपायरी डेट हर महीने के आखिरी गुरुवार को होती है। निफ़्टी ,बैंक निफ्टी ,इनकी ऑप्शन एक्सपायरी हर गुरुवार को होती है और फिन निफ़्टी की एक्सपायरी हर मंगलवार को होती है इनमे अगर अवकाश का दिन हो तो एक्सपायरी उससे पहले दिन हो जाती है। 

    अब हम समझेंगे की स्ट्राइक प्राइस और एक्सपायरी अहम् क्यों है ? क्यों की कॉल और पुट के शेयर इन्ही के आधार पर ट्रेड करते है। 

    Read More

    PM Modi Latest news: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने काशी की महिला को दिया चुनाव लड़ने का ऑफर,2 करोड़ महिलाओं को लखपति बनाने का है सपना
    Upcoming IPO: ग्रे मार्केट में धूम मचाने आ रहे हैं इन 13 कंपनियों के IPO, निवेशकों के पास कमाई करने का अच्छा मौका

    स्ट्राइक प्राइस :

    स्ट्राइक प्राइस उसे कहते है जिस प्राइस पर निफ़्टी या किसी भी कम्पनी का शेयर ट्रेडिंग कर रहा है ,या जिस लेवल पर मार्किट या शेयर चल रहा है। स्ट्राइक प्राइस के नजदीक के कॉल और पुट  के शेयर बहुत ही जल्दी ऊपर या निचे होते है। 

    ये शेयर जितने स्ट्राइक प्राइस से दूर होते जायेंगे इनकी कीमत कम या ज्यादा होने की स्पीड धीरे होती जाएगी मतलब ये शेयर स्ट्राइक प्राइस के नजदीक के शेयर के मुकाबले बहुत धीरे -धीरे ऊपर या निचे होंगे। 

    एक्सपायरी:

    एक्सपायरी वो दिन होता है जिसमे अगर सही ऑप्शन लिए जाये तो प्रॉफिट 0 से HERO बन जाता है ,इसमें भी दो विकल्प होते है ,पहला होता है जो ऑप्शन स्ट्राइक प्राइस के अंदर आ जाये उसे INTHE MONEY कहते है ,और जो ऑप्शन स्ट्राइक प्राइस से बाहर रह जाये वो OUT OF MONEY मतलब 0 हो जाता है। 

    उदाहरण के तौर पर एक स्टॉक 500 रूपये के प्राइस पर ट्रेड कर रहा है,और हम उसका कॉल ऑप्शन 505 की स्ट्राइक प्राइस पर BUY करते है अगर वह स्टॉक 505 रुपये या उससे ऊपर जाता है तो हमारा कॉल ऑप्शन IN THE MONEY होगा मतलब उसकी कीमत 0 नहीं होती ,और वो स्टॉक 505 रुपये से जितना ऊपर जाता जायेगा हमारे कॉल ऑप्शन की कीमत उतनी ही बढ़ती जाएगी और अगर वह स्टॉक एक्सपायरी डे एन्ड पर 504 रूपये पर भी रुक गया तो हमारा वही कॉल ऑप्शन 0 हो जायेगा भले ही हमने वो ऑप्शन कितना भी महंगा क्यों न खरीदा हो। 

    अगर हम पुट ऑप्शन खरीदते है तो मान लो स्टॉक 500 रूपये के प्राइस पर ट्रैड कर रहा है और हम 495 के स्ट्राइक प्राइस पर पुट ऑप्शन खरीदते है अगर डे एन्ड तक स्टॉक की कीमत 495 या उससे निचे रुकती है तो हमारा पुट ऑप्शन 0 नहीं होगा मतलब IN THE MONEY होगा ,और वह स्टॉक 495 से जितना ज्यादा निचे जायेगा हमारे पुट ऑप्शन की कीमत उतनी ही बढ़ती जाएगी, लेकिन अगर वह स्टॉक एक्सपायरी डे एन्ड पर 495 से एक रुपया भी ऊपर रुक गया तो हमारा ऑप्शन 0 हो जायेगा। निफ़्टी 50 ,बैंक निफ़्टी और फिन निफ़्टी इन सब मे भी यही फार्मूला होता है ,जिस पॉइंट पर यह ट्रैड कर रहे होते है उसे स्ट्राइक प्राइस कहते है।  

    ऑप्शन के प्राइज घटने के क्या -क्या कारण होते है 

     Option Trading kya hai

    ऑप्शन ट्रेडिंग में ऑप्शन की कीमत बढ़ने के जितने कारण होते है ,उससे कई गुना ज्यादा घटने के कारण होते है। 

    1. अगर इंडेक्स (निफ्टी 50 ,बैंक निफ्टी ,फिन निफ्टी ) या वो स्टॉक जिसमे हम ऑप्शन ट्रेडिंग कर  रहे है ,हमारे अंदाजे से विपरीत चला जाये मतलब हमने पुट  BUY किया है और निफ़्टी ऊपर चली जाये तो पुट ऑप्शन की कीमत गिर जाएगी इसी तरह अगर हमने कॉल ऑप्शन लिया है और निफ्टी निचे आने लग जाये तो कॉल ऑप्शन की कीमत गिर जाएगी 
    2. अगर इंडेक्स या स्टॉक हमारे अंदाजे से विपरीत चला जाये और कुछ देर बाद वापस उसी लेवल पर आये तो भी ऑप्शन की कीमत जितनी निचे गिरती है उतनी वापस ऊपर नहीं आती है। सरल भाषा में समझा जाये मान लो निफ्टी 17000 पर ट्रेड कर रही है और हम कॉल ऑप्शन 100 रूपये प्रति शेयर का LOT BUY करते है, उसी समय निफ्टी डाउन आनी शुरू हो जाती है। 
     
    कॉल ऑप्शन की कीमत भी गिरने लग जाती है। निफ्टी 16900 पर ब्रेक करती है मन लो कॉल ऑप्शन की कीमत 60 रूपये पर ब्रेक करती है अब यहां से निफ्टी मूव MOVE करती है वापिस 17000 पर आती है तो कॉल ऑप्शन की कीमत वापिस 100 रूपये नहीं होती है।स्ट्राइक प्राइस के दूर या नजदीक के ऑप्शन पर अलग अलग असर होता है। 
    यह भी जाने  
     
     यह इस बात पर निर्भर करता है की निफ्टी डाउन जाकर वापिस उसी लेवल में आने में कितना समय लेती है ,जितना ज्यादा समय उसे अपने लेवल में आने में लगेगा ऑप्शन की कीमत उतनी ही ज्यादा गिरेगी। इसमें सबसे बड़ा फेक्टर है TIME DECAY  मतलब एक्सपायरी का नजदीक आना।  
    3. जब मार्किट SIDEWAY होती है तो भी ऑप्शन की कीमत निचे गिरती है ,SIDEWAY का मतलब होता है निफ़्टी या कोई भी स्टॉक थोड़ा सा ऊपर फिर थोड़ा सा निचे ,बैंक निफ़्टी में 10 से 20 पॉइंट कभी ऊपर कभी निचे ,हम सोचते है मार्किट लगभग एक लेवल में ट्रेड  कर रही है न ऊपर गई  है न निचे आयी है, फिर ऑप्शन की कीमत क्यों गिर रही है इसमें भी वही फेक्टर है TIME DECAY मतलब एक्सपायरी का नजदीक आना। 
     
    4.अगर मार्किट हमारे ऑप्शन के अनुसार पॉज़िटिव चल रही है तो भी ऑप्शन की कीमत गिरने के चांस रहते है ,उदाहरण के तौर पर मार्किट इंडेक्स निफ़्टी 50 इस समय 17000 से   मूव यानि ऊपर जा रही है लेकिन उसकी स्पीड बहुत स्लो है,और हम कॉल ऑप्शन 17100 का लेते है अगर दूर की एक्सपायरी है तो कॉल ऑप्शन स्लो स्पीड में ऊपर जायेंगे ,जैसे -जैसे एक्सपायरी नजदीक आती जाएगी कॉल ऑप्शन की ऊपर जाने की स्पीड काम होती जाएगी और फिर मार्किट तो ऊपर जा रही होगी लेकिन ऑप्शन की कीमत एक ही लेवल पर रुक जाएगी क्यों की मार्किट कॉल ऑप्शन को जितना ऊपर ले जाएगी ,एक्सपायरी डेट कॉल ऑप्शन की  कीमत उतनी ही कम  करती जाएगी। 
     
    इस तरह अगर हमारा कॉल ऑप्शन स्ट्राइक प्राइस से थोड़ा सा भी दूर होता है और एक्सपायरी का दिन है तो कॉल ऑप्शन की कीमत गिरनी शुरू हो जाएगी ,तो हमें लगता है की मार्किट तो मूव कर रही है लेकिन फिर भी कॉल ऑप्शन की कीमत कम क्यों हो रही है ,इसका कारण  ये है की जब एक्सपायरी डेट दूर थी तब ऐसा लगता था की मार्किट की स्पीड बढ़ सकती है और स्ट्राइक प्राइस कॉल ऑप्शन 17100 को क्रॉस कर सकती है। 
    लेकिन मार्किट की स्पीड इतनी स्लो है और एक्सपायरी का टाइम बहुत कम  रह गया है,इतने कम टाइम में 17100 को क्रॉस करना बहुत मुश्किल है,अगर इंडेक्स 17099 पर भी एक्सपायरी का डे एन्ड हो जाता है तो वह कॉल ऑप्शन out of money  हो जायेगा मतलब  इंडेक्स 99 पॉइंट मूव करने बाद भी हमारा कॉल ऑप्शन 0 हो जाता है। same यही समीकरण पुट ऑप्शन में बन जाता  है जब इंडेक्स slow mode में निचे गिरती है।   

    ऑप्शन के प्राइज बढ़ने के क्या -क्या कारण होते है 

    ऑप्शन ट्रेडिंग में जिस तरह प्रॉफिट तेजी से होता है ,उसी तरह लॉस भी बहुत तेजी से हो जाता है। इसलिए हमे यह जानना बहुत जरूरी है की ऑप्शन के प्राइज बढ़ने करे क्या -क्या कारण होते है। 
     
    उदाहरण के तौर पर निफ़्टी ,बैंक निफ़्टी ,फिन निफ़्टी  या कोई स्टॉक जिसमे हम ऑप्शन ट्रेडिंग कर रहे है ,वह स्टॉक तेजी से ऊपर जाता है ,और वो कॉल ऑप्शन जो स्ट्राइक प्राइस के नजदीक होते है उनके प्राइस भी तेजी से बढ़ते है ,जैसे -जैसे  कॉल ऑप्शन स्ट्राइक प्राइस से दूर होते जाते है तो उनकी कीमत भी धीरे -धीरे बढ़ती है। और जो कॉल ऑप्शन स्ट्राइक प्राइस से काफी दूर होते है उनकी कीमत पर भी कुछ खास असर नहीं पड़ता है। बल्कि अगर एक्सपायरी नजदीक आ रही हो तो INDEX या स्टॉक ऊपर जाने के बावजूद भी OUT  OF MONEY  CALL कॉल ऑप्शन के प्राइज गिरने लग जाते है। 
     
    इसी तरह निफ़्टी ,बैंक निफ़्टी ,फिन निफ़्टी INDEX या स्टॉक एक दम तेजी से निचे आते है तो यही समीकरण पुट ऑप्शन में बन जाता है। ऑप्शन की कीमत बढ़ने के मुख्य दो ही कारण होते है अगर एक्सपायरी दूर की है तो INDEX या STOCK धीरे -धीरे  मूव करते है तो ही कॉल ऑप्शन की कीमत बढ़ती है। 
     
    लेकिन अगर एक्सपायरी नजदीक है तो STOCK तेजी से MOVE करता है तो ही कॉल ऑप्शन की कीमत बढ़ती है। एक बात ध्यान रखने योग्य है की अगर एक्सपायरी दूर की है तो स्ट्राइक प्राइस से दूर के OUT -OF -MONEY  कॉल ऑप्शन है ,उन पर भी पॉजिटिव प्रभाव पड़ता है। जैसे -जैसे एक्सपायरी नजदीक आती है स्ट्राइक प्राइज के दूर के ऑप्शन स्थिर हो जाते है और एक्सपायरी वाले दिन दूर के out -of -money option पर नेगेटिव प्रभाव पड़ने लगता है। 
     
    मतलब चाहे मार्किट UP  जा रही हो चाहे DOWN जा रही हो ,स्ट्राइक प्राइस से दूर आउट ऑफ़ मनी के कॉल और पुट दोनों ऑप्शन की कीमत गिरने लग जाती है। सिर्फ स्ट्राइक प्राइज के नजदीक के ऑप्शन पर ही UP या DOWN का पॉजिटिव असर होता है।  

     

    Option Trading में ऑप्शन buy करने के profit और Loss 

    ऑप्शन को Buy करने में सबसे खास बात यह होती है की इसमें 0 से hero बनने के चांस होते है। एक्सपायरी वाले दिन या उससे एक दिन पहले हम 1000 रूपये से भी कम रूपये में हम ट्रेडिंग कर सकते है। इसमें अगर हमारा loss होता है तो जितने रूपये हम लगाते है ,उतने ही पैसो का हमे loss  होता है। और अगर प्रॉफिट होता है तो कई गुना हो जाता है। इसलिए ज्यादातर लोग ऑप्शन buy करने में दिलचश्पी रखते है। लेकिन प्रॉफिट वही लोग निकलते है,जो ऑप्शन ट्रेडिंग के सभी नियम ध्यान में रखकर ट्रेड लेते है। 
     
    हम आपको कुछ बाते ऐसी यहां पर बता रहे है जिनको अगर आप ध्यान में रखकर ट्रेड करते है तो आप प्रॉफिट भी प्रॉफिट निकाल सकते है। 

     

    Blue%20Modern%20Cryptocurrency%20Instagram%20Post

     

     
    1. हमारी इस साईट पर दिए गए ऑप्शन ट्रेडिंग लेख को पूरी तरह ध्यान से पढ़े समझे ,और हर रोज हर रोज सभी न्यूज़ को अच्छी तरह से पढ़े ,क्योंकि जिस कम्पनी के फेवर में न्यूज़ आएगी उस कम्पनी के शेयरों की कीमत बढ़ने के चांस हो जाते है। निफ्टी 50 ,बैंक निफ़्टी ,फिन निफ़्टी इनमे जो कम्पनी हैऔर उनके फ़ेवर में जो न्यूज़ आती है उनसे इनके शेयर प्राइज बढ़ सकते है। जब इनके शेयर बढ़ते है तो इंडेक्स के point भी बढ़ते है ,और इसी के आधार पर कॉल ऑप्शन के प्राइज भी बढ़ते है। 
     
    2. जब किसी कम्पनी के परफॉर्मेंस में गिरावट दर्ज की जाती है ,या सरकार कोई ऐसा नियम लागु कर  दे।  जिससे उन कम्पनी का अपने business में प्रॉफिट कमाना मुश्किल हो जाये ,या कोई टेक्स लागु कर दे, तो इन कम्पनी के शेयरों की कीमत निचे गिरने के चांस हो जाते है। और ऑप्शन ट्रेडिंग में पुट  ऑप्शन की कीमत बढ़ने के चांस बढ़ जाते है।     
     
    3. अगर हम ऑप्शन को Buy करते है तो ध्यान रखे जितना हो सके स्ट्राइक प्राइज के नजदीक के ऑप्शन को ही Buy करना चाहिए।  क्योंकि ऑप्शन इंडेक्स या स्टॉक की कीमत के साथ -साथ बहुत ही जल्दी ऊपर निचे होते है ,इन ऑप्शन की कीमत तो ज्यादा होती है ,लेकिन इनमे प्रॉफिट होने के चांस भी ज्यादा होते है। कोई भी जल्दबाजी न करे 
     
    4.मार्केट के माहौल का ध्यान रखते हुए ही कॉल या पुट का चयन करे ,अगर मार्केट sideway हो तो थोड़ा ऊपर व थोड़ा निचे ट्रेड ना ले। क्योंकि इसमें  loss होने के चांस ज्यादा होते है। कॉल और पुट दोनों के प्राइज कम होते रहते है। 
    5. हम कोई भी ऑप्शन लेते है तो उसमे stop loss जरूर लगाए। वहां पर एक ऑप्शन होता है जिसे sell triger कहते है ,जिसमे हमारे ऑप्शन की कीमत अगर एक दम से गिरने लग जाये तो जो कीमत हम stop loss में सेट करेंगे वहां पर आते ही हमारे ऑप्शन अपने आप बिक जायेंगे और हम ज्यादा loss में नहीं जायेंगे।   
     
    6. stop loss लगाने का एक और फायदा है की मन लो हम 50 रूपये के प्राइज पर पुट Buy करते है ,और 45 रूपये पर stop loss लगते है ,अब अगर ऑप्शन की कीमत बढ़ती है तो हम stop loss  को भी साथ के साथ बढ़ाते जायेंगे। मतलब ऑप्शन की कीमत से हम अपनी इच्छा के अनुसार मार्किट के ट्रेड को देखते हुए 5-10 रूपये इससे पीछे चलेंगे।
     
    इसका फायदा ये होगा की जब तक ऑप्शन की कीमत ऊपर जाएगी हमारा प्रॉफिट बढ़ता जायेगा ,और जब भी मार्किट ब्रेक करेगी ऑप्शन की कीमत निचे आएगी। हमारा stop loss हिट (hit )हो जायेगा और हम प्रॉफिट निकल कर ट्रेड से बाहर हो जायेगे। 

     

    7. अपना माइंडसेट मजबूत रखे ,ज्यादा प्रॉफिट के लालच में loss हो जाता है प्रॉफिट का टारगेट रखे ,loss का टारगेट रखे ,एक ही दिन में ज्यादा ट्रेड न ले। एक ट्रेड Buy और Sell करने में लगभग 50 रूपये ब्रोकरेज लगती है। बाकि हमारे लगाए गए रुपयों के हिसाब से छोटे बड़े टेक्स और भी लगते है। इसलिए जब भी ट्रेडिंग करे ,सोच समझकर करे और अपनी जिम्मेदारी पर करे। 
     

    Short Selling ऑप्शन को पहले SELL करने के LOSS और PROFIT 

    ऑप्शन को पहले SELL करने में यह खास बात होती है की इसमें सही ट्रेड लिए जाये तो प्रॉफिट होने के चांस ज्यादा होते है। लेकिन प्रॉफिट लिमिट में होता है। और Loss होने का चांस कम होते है।  

    लेकिन जब Loss होता है तो अनलिमिटेड हो सकता है। Short Selling में इन्वेस्ट के लिए लगभग 50,000 रूपये से शुरू करे तो ही प्रॉफिट के चांस बनते है इसलिए बहुत कम लोग Short Selling में ट्रेड करते है। लेकिन जो भी इसमें ट्रेड करते है लगभग फिट में ही जाते है। 

    उदाहरण के तौर पर अगर हम बैंक निफ़्टी का 25 ऑप्शन का एक lot 20 रूपये के प्राइज पर sell करते है। जब ऑप्शन की कीमत 0 हो जाती है,तो हम उसे Buy कर लेते है। मतलब 20 x 25 =500 में Sell किया और 0 में Buy किया और हमे 500 रूपये प्रॉफिट हुआ। 

    हम जितने प्राइज पर ऑप्शन sell करते है ,हमे उससे ज्यादा प्रॉफिट नहीं हो सकता है। और अगर ऑप्शन की कीमत 20 रूपये से ऊपर जाएगी तो हमे loss होगा। एक्सपायरी day end पर सभी ऑप्शन अपने आप sell और buy हो जाते है, चाहे वो किसी भी कीमत पर हो। 

    20  रूपये के ऑप्शन की कीमत जितनी ऊपर जाएगी हमे उतना ही loss होगा ,इसलिए हमे 500 रूपये के प्रॉफिट के लिए इन ऑप्शन के लगभग 50,000 + लगाने पड़ते है अगर प्रॉफिट होता है तो हमारा fund हमे प्रॉफिट के साथ मिल जाता है। अगर loss होता है तो हमारे फंड में से loss  कटकर वापिस मिल जाता है।

    इसमें कुछ नियम follow करते है तो 99%  प्रॉफिट के चांस बन सकते है। 

    1. स्ट्राइक प्राइज से दूर का ऑप्शन sell करे जंहा तक मार्किट के क्रॉस करने का चांस ही न हो वो ऑप्शन 100%  out of money हो जायेगा।  
    2. मार्किट के मूड का अंदाजा रखें एक्सपायरी के एक या दो दिन पहले मन लो इंडेक्स 500 point से ज्यादा निचे नहीं गिरेगी या 500 पॉइंट से ज्यादा ऊपर नहीं जाएगी तो हम उससे आगे की स्ट्राइक प्राइज का ऑप्शन sell करते है।  
    3. मार्किट side way है तो call और put दोनों की कीमत निचे गिरेगी और हमे प्रॉफिट होगा। 
    4. अगर हम कम पैसा लगाना चाहते है तो दूर की एक्सपायरी के ऑप्शन sell कर  सकते है।
    5. दूर की एक्सपायरी पर ट्रेड लेते है तो स्ट्राइक प्राइज से भी दूर के ऑप्शन ही sell  करें ,क्योंकि लम्बे टाइम में मार्किट कहीं भी जा सकती है।
    6. facebook ,whatsapp ,telegram ,पर ऑप्शन Buy में प्रॉफिट कर पाने वाले बहुत है ,ट्रेड पूछने वाले भी बहुत है लेकिन जो पहले ही समझदारी से सेल करते है उन्हें कंही जाने की जरूरत नहीं पड़ती। 
    7. हमारी साइट पर ऑप्शन ट्रेडिंग की सभी पोस्ट ध्यान  से पड़े ,अपनी जिम्मेदारी पर ट्रेड करे ,हमारा लेख अगर आपको पसंद आये तो आप हमारी साइट का link जरूर शेयर करे।  

    Read More

    Great Leader President Of Russia: राष्ट्रपति पुतिन ने मांगी अपनी जनता से माफ
    Azad Engineering IPO: कमाई करने का अच्छा मौका,20 दिसंबर को आ रहा है 740 करोड़ का IPO
  • Sameera Agro IPO: अभी भी बाकी है 6 दिन, निवेशकों के पास कमाई करने का है अच्छा मौका

    Sameera Agro IPO: अभी भी बाकी है 6 दिन, निवेशकों के पास कमाई करने का है अच्छा मौका

    Sameera Agro IPO: समीरा एग्रो आईपीओ 21 दिसंबर, 2023 को सदस्यता के लिए खुला था और 27 दिसंबर, 2023 को बंद होगा। अगर आप भी शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करते हैं तो यह आपके काम की खबर है। समीरा एग्रो आईपीओ में अभी भी 6 दिन बाकी है। निवेशकों के पास इस आईपीओ से कमाई करने का अच्छा मौका है। अगर आप भी चाहते हैं इस आईपीओ में निवेश करना तो इस आर्टिकल में आपको आईपीओ के बारे में सब कुछ बताया गया है।

    Sameera Agro IPO Details

    समीरा एग्रो आईपीओ गुरुवार, 21 दिसंबर, 2023 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला और बुधवार, 27 दिसंबर, 2023 को बंद होगा। समीरा एग्रो आईपीओ 62.64 करोड़ रुपए का एक निश्चित मूल्य वाला इशू है। यह पूरी तरह से 34.8 लाख शेयरों का ताजा इशू है। समीरा एग्रो आईपीओ एनएसई एसएमई पर सूचीबद्ध होगा।

    IPO Open date गुरुवार, 21 दिसंबर, 2023
    IPO Close Date बुधवार, 27 दिसंबर, 2023
    Face Value 10 रूपये प्रति शेयर 
    Price Band 180 रुपए प्रति शेयर
    Lot Size 800 शेयर 
    Listing Date सोमवार, 1 जनवरी, 2024
    Basis Of Allotment गुरुवार, 28 दिसंबर, 2023
    Issue type Fixed Price Issue IPO
    Listing At NSE  SME 
    Fresh issue 3,480,000 shares (62.64 करोड़ रुपए )

     

    Sameera Agro IPO price band or lot size

    समीरा एग्रो आईपीओ का प्राइस बैंड ₹180 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। समीरा एग्रो आईपीओ का लोट साइज 800 शेयर का है। इसका मतलब यह है कि समीरा एग्रो आईपीओ में निवेशकों को कम से कम 1.26 लाख रुपए का निवेश करना होगा।

    एचएनआई के लिए न्यूनतम लोट साइज निवेश 2 लोट है, जिसकी राशि 288,000 रुपए है। समीरा एग्रो के शेयर का ग्रे मार्केट प्रीमियम 35 रुपए प्रति शेयर चल रहा है जो कि लगभग 20% प्रीमियम दिख रहा है।

    Sameera Agro IPO Allotment

    समीरा एग्रो आईपीओ के लिए आवंटन गुरुवार, 28 दिसंबर, 2023 को अंतिम रूप दिए जाने की उम्मीद है।

    यह भी जाने 

    I.N.D.I.A गठबंधन का प्रस्ताव मल्लिकार्जुन खड़गे होंगे भारत के अगले प्रधानमंत्री
    Covid 19: हो जाइए सावधान, कोरोना का नया खतरनाक वेरिएंट JN.1 covid भारत में

    Sameera Agro IPO Listing

    समीरा एग्रो आईपीओ 21 दिसंबर, 2023 को खुला था। नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के SME प्लेटफार्म पर समीरा एग्रो लिमिटेड के शेयरों की लिस्टिंग होगी। जीएमपी के हिसाब से उम्मीद की जानी चाहिए कि समीरा एग्रो के आईपीओ की लिस्टिंग लगभग 20% प्रीमियम पर हो सकती है। समीरा एग्रो कामकाज के विस्तार और रणनीतिक गतिविधियों के लिए शेयर बाजार में लिस्टिंग और फंड जुटाने की योजना के लिहाज से बाजार में आ रही है। वहीं इसमें समीरा एग्रो आईपीओ के लिस्टिंग की तारीख सोमवार, 1 जनवरी, 2024 तय की गई है।

    sameera agro ipo in hindi

    Sameera Agro Limited के बारे में

    समीरा एग्रो लिमिटेड कंपनी को पहले समीरा होम्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम से जाना जाता था। यह एक बुनियादी ढांचा विकास और निर्माण कंपनी है।

    समीरा एग्रो लिमिटेड कंपनी आवासीय और वाणिज्य स्थान, बहुमंजिला परिसरों अपार्टमेंट, टाउनशिप, वाणिज्य स्थान, गेटेड समुदायों, परिदृश्य, पुल, फ्लावर, सबवे, गलियों, औद्योगिक पार्क, पानी की पाइपलाइन बिछाने, गैस पाइपलाइन और अन्य संबंधित कार्यों की योजना विकास और निर्माण कार्य करती है।

    सन् 2021 में समीरा एग्रो लिमिटेड कंपनी ने अपनी व्यावसायिक गतिविधियों में वृद्धि की और दालों, अनाजों जैसे कि उड़द दाल, मूंग दाल, तुहर दाल, चना दाल आदि छिलके वाली कृषि वस्तुओं के प्रसंस्करण, सूखने, बिक्री, खरीद, विपणन और वितरण में कदम बढ़ाया और बिना छिलके वाली मूंग दाल, काली दाल, हरा चना, मूंग, लाल मसूर, पीली दाल, विभाजित पीली मटर आदि में भी अपना कारोबार शुरू किया।

    समीरा एग्रो आईपीओ के उद्देश्य

    समीरा एग्रो लिमिटेड कंपनी का इस आईपीओ से निम्नलिखित उद्देश्य है।

    1. चालू परियोजनाओं का निर्माण करना
    2. नए मल्टीप्लेक्स का निर्माण करना
    3. कृषि व्यवसाययों के लिए मौजूदा कार्यशील पूंजी की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए और
    4. सामान्य कॉर्पोरेट व्यय के लिए।

    Disclaimer

    शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें। भारत टाइम्स पर केवल Educational purposes के माध्यम से जानकारी दी जाती है।

    Read More

    Azad Engineering IPO: कमाई करने का अच्छा मौका,20 दिसंबर को आ रहा है 740 करोड़ का IPO
    Upcoming IPO: ग्रे मार्केट में धूम मचाने आ रहे हैं इन 13 कंपनियों के IPO, निवेशकों के पास कमाई करने का अच्छा मौका

  • Supreme Power Equipment IPO: ग्रे मार्केट में तूफान मचाने आ रहा है यह IPO, ₹61 से ₹65 प्रति शेयर प्राइस बैंड

    Supreme Power Equipment IPO: ग्रे मार्केट में तूफान मचाने आ रहा है यह IPO, ₹61 से ₹65 प्रति शेयर प्राइस बैंड

    Supreme Power Equipment IPO: सुप्रीम पावर इक्विपमेंट आईपीओ 21 दिसंबर, 2023 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और निवेशक इसमें 26 दिसंबर, 2023 तक निवेश कर पाएंगे। कंपनी ने इस आईपीओ का प्राइस बैंड 61 रुपए से 65 रुपए प्रति शेयर तय किया है। सुप्रीम पावर इक्विपमेंट आईपीओ 40.67 करोड़ रुपए का एक बुक बिल्ट इश्यू है। यह आईपीओ NSE SME पर सूचीबद्ध होगा।

    Supreme Power Equipment IPO Details

    यह एक SME IPO है। सुप्रीम पावर इक्विपमेंट लिमिटेड का आईपीओ सदस्यता के लिए 21 दिसंबर, 2023 को खुलेगा और 26 दिसंबर, 2023 को बंद होगा। यह आईपीओ ₹10 प्रति शेयर की फेस वैल्यू के साथ खुलेगा। सुप्रीम पावर इक्विपमेंट आईपीओ एनएसई और एसएमई पर सूचीबद्ध होगा। यह आईपीओ 40.67 करोड़ रुपए का बुक बट इश्यू है। यह इश्यू पूरी तरह से 71.8 लाख शेयरों का ताजा इशू है।

    IPO Open date वीरवार, 21 दिसंबर, 2023
    IPO Close Date मंगलवार, 26 दिसंबर ,2023
    Face Value 10 रूपये प्रति शेयर 
    Price Band 61-65 रुपए प्रति शेयर
    Lot Size 2000 शेयर 
    Listing Date शुक्रवार, 29 दिसंबर 2023
    Basis Of Allotment बुधवार, 27 दिसंबर, 2023
    Issue type Book Built Issue IPO
    Listing At NSE  SME 
    Fresh issue 7,180,000 shares (40.67 करोड़ रुपए )

     

    प्राइस बैंड और लोट साइज

    सुप्रीम पावर इक्विपमेंट आईपीओ का प्राइस बैंड 61 रुपए से 65 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। सुप्रीम पावर इक्विपमेंट आईपीओ में निवेशक न्यूनतम 2000 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं। इसका मतलब यह है कि इस आईपीओ का लोट साइज 2000 शेयरों का है। इस आईपीओ में निवेशकों को कम से कम 130,000 रुपए का निवेश करना होगा। HNII के लिए न्यूनतम लोट साइज निवेश दो लोट है, जिसकी राशि 260,000 रुपए है।

    Supreme Power Equipment IPO Listing

    सुप्रीम पावर इक्विपमेंट आईपीओ में दांव लगाने वाले निवेशकों को शेयर बुधवार, 27 दिसंबर, 2023 को अलॉट किए जाएंगे। आईपीओ के लिस्टिंग की तारीख शुक्रवार, 29 दिसंबर 2023 तय की गई है।

    सुप्रीम पावर इक्विपमेंट आईपीओ एंकर निवेशकों से 12.16 करोड रुपए जुटाना चाहती है। सुप्रीम पावर इक्विपमेंट आईपीओ में एंकर निवेशक 20 दिसंबर, 2023 तक बोली लगा सकते हैं।

    और जाने 

    Akanksha Power and Infrastructure IPO:2023 के आखिरी हफ्ते में आपको मालामाल कर देगा यह IPO
    Azad Engineering IPO: कमाई करने का अच्छा मौका,20 दिसंबर को आ रहा है 740 करोड़ का IPO

    Supreme Power Equipment के बारे में

    Supreme Power Equipment IPO

    सुप्रीम पावर इक्विपमेंट कंपनी वर्तमान में पावर ट्रांसफर, जनरेटर ट्रांसफर, विंडमिल ट्रांसफर, वितरण ट्रांसफर, आइसोलेशन ट्रांसफर, सोलर ट्रांसफर, ऊर्जा कुशल ट्रांसफर, कनवर्टर और रेक्टिफायर ट्रांसफर से लेकर ट्रांसफार्मर के निर्माण, उन्नयन और नवीनीकरण के क्षेत्रों में काम करती है।

    यह ट्रांसफार्मर के डिजाइन, निर्माण, सेवा और आपूर्ति के क्षेत्र में आईएसओ कंपनी है। सुप्रीम पावर इक्विपमेंट कंपनी के पास ट्रांसफार्मर के डिजाइन, निर्माण, सेवाओं और आपूर्ति के क्षेत्र में प्रमाणपत्र भी है। कंपनी ट्रांसफार्मर के डिजाइन, निर्माण, सेवाओं और आपूर्ति के क्षेत्र में आईएसओ प्रमाणित है।

    नरनोलिया फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड सुप्रीम पावर इक्विपमेंट आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है। जबकि पूर्व शेयररजिस्ट्री इंडिया प्राइवेट लिमिटेड इश्यू का रजिस्ट्रार है। सुप्रीम पावर इक्विपमेंट आईपीओ के लिए बाजार निर्माता शेयर इंडिया सिक्योरिटीज है।

    सुप्रीम पावर इक्विपमेंट आईपीओ के उद्देश्य

    • पूंजीगत व्यय को पूरा करने के लिए
    • कंपनी की कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए
    • सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों को पूरा करने के लिए और
    • निगम व्यय को पूरा करने के लिए।

    Disclaimer

    शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें। भारत टाइम्स पर केवल Educational purposes के माध्यम से जानकारी दी जाती है।

    Read More

    Covid 19: हो जाइए सावधान, कोरोना का नया खतरनाक वेरिएंट JN.1 covid भारत में
    PM Modi Latest news: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने काशी की महिला को दिया चुनाव लड़ने का ऑफर,2 करोड़ महिलाओं को लखपति बनाने का है सपना

  • Siyaram Recycling IPO: पहले ही दिन 20 गुना भरा यह IPO, 18 दिसंबर तक है मौका

    Siyaram Recycling IPO: पहले ही दिन 20 गुना भरा यह IPO, 18 दिसंबर तक है मौका

    Siyaram Recycling IPO: सियाराम रीसाइकलिंग इंडस्ट्रीज लिमिटेड का आईपीओ पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए 14 दिसंबर, 2023 को खुला था और 18 दिसंबर, 2023 को बंद होगा। इस SME IPO को पहले ही‌ दिन निवेशकों के द्वारा गजब का रिस्पाॅन्स मिला है। निवेशकों ने इसे पहले ही दिन 20 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब किया। रिटेल इन्वेस्टर्स ने तो 36 गुना से ज्यादा की बुकिंग कर डाली है। निवेशकों के पास इस आईपीओ में निवेश करने के लिए 18 दिसंबर तक मौका है। तो‌‌ आइए हम इस आईपीओ के बारे में विस्तार से जानते हैं।

    Siyaram Recycling IPO Details

    रीसाइक्लिंग इंडस्ट्रीज की अग्रणी कंपनी सियाराम रीसाइकलिंग इंडस्ट्रीज लिमिटेड का SME IPO 14 दिसंबर को पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। निवेशकों के पास इस आईपीओ में निवेश करने के लिए 18 दिसंबर तक मौका है, क्योंकि 18 दिसंबर को यह आईपीओ बंद हो जाएगा। सियाराम रीसाइकलिंग आईपीओ एक SME IPO और एक बुक बट इशू है।

    शेयर बाजार में एक और आईपीओ ने कमाल कर दिया है। पहले ही दिन सियाराम रीसाइकलिंग आईपीओ में पैसे लगाने के लिए निवेशक टूट पड़े। आलम यह रहा कि शाम होते-होते यह आईपीओ 20.07 गुणा भर चुका था। रिटेल निवेशकों ने इसे 36.64 गुना सब्सक्राइब किया था, जबकि क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल ने 0.05 गुण और नॉन इंस्टीट्यूशनल्स बायर्स ने 8.12 गुना सब्सक्राइब किया था।

    IPO Open date वीरवार, 14 दिसंबर, 2023
    IPO Close Date सोमवार, 18 दिसंबर, 2023
    Face Value 10 रुपए प्रति शेयर
    Price Band ₹43से ₹46 प्रति शेयर
    Lot Size 3000 शेयर 
    Listing Date वीरवार, 21 दिसंबर, 2023
    Basis Of Allotment मंगलवार, 19 दिसंबर, 2023
    Issue type Book Built Issue IPO
    Listing At BSE SME
    Fresh issue 4,992,000 shares

     

    प्राइस बैंड और लोट साइज

    सियाराम रीसाइकलिंग आईपीओ का प्राइस बैंड 43 रुपए से 46 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। इस आईपीओ का लोट साइज 3000 शेयरों का है, जिस कारण रिटेल निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम 138,000 का निवेश करना होगा।

    यह भी जाने 

    India Shelter Finance IPO: निवेश करने का अच्छा मौका, कल से खुल रहा है इस फाइनेंस कंपनी का 1200 करोड़ का आईपीओ
    Presstonic Engineering IPO: आज से खुल रहा है यह IPO, प्राइज बैंड 72 रुपए प्रति शेयर

    Siyaram Recycling IPO Listing Date

    Siyaram recycling ipo वीरवार, 14 दिसंबर को खुला था। बोली लगाने की आखिरी तारीख 18 दिसंबर है। इसके शेरों का अलॉटमेंट 19 दिसंबर मंगलवार को हो सकता है जबकि 21 दिसंबर 2023 को BSE SME पर इसकी लिस्टिंग की जाएगी। जिन्हें शेयर आवंटित नहीं होंगे, उन्हें 20 दिसंबर को दिया जाएगा और शेयरों का डिमैट अकाउंट में क्रेडिट भी उसी दिन किया जाएगा।

    Siyaram Recycling IPO GMP

    आईपीओ के लांच होने की तारीख तय होने के बाद से ही ग्रे मार्केट में कंपनी प्रीमियम तेजी से दौड़ रही है। 8 दिसंबर के बाद से प्रीमियम में 14 अंकों का उछाल आ चुका है। 8 दिसंबर को प्रीमियम + 14 के लेवल पर था। कल प्रीमियम ने +28 के लेवल को टच कर लिया। कंपनी की ओर से तय प्राइस और लेटेस्ट जीएमपी के जोड़ के मुताबिक शयरों की लिस्टिंग 74 रुपए हो सकती है, यानी लिस्टिंग पर निवेशकों को 60% से अधिक मुनाफा हो सकता है।

    Siyaram Recycling limited के बारे में

    Siyaram Recycling IPO

     

    सियाराम रीसाइकलिंग इंडस्ट्री लिमिटेड रीसायकल इंडस्ट्री की अग्रणी कंपनी है। कंपनी ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं, जिनमें कई हरित परियोजनाएं शुरू की गई है। कम्युनिटी रीसाइकलिंग सेंटर की स्थापना और अपशिष्ट प्रबंधन जागरूकता शिक्षा कार्यक्रमों की शुरुआत की गई है।

    सियाराम रीसाइकलिंग इंडस्ट्री लिमिटेड ब्रास और कॉपर कंपोनेंट के निर्माण के क्षेत्र में महत्वपूर्ण स्थान रखती है। कंपनी कॉपर मिश्रित साल्लियों, ब्रास एक्सट्रूजन रोड्स, ब्रास फिटिंग्स और बाथ फिटिंग्स का निर्माण करती है।

    31 मार्च, 2023 को समाप्त वित्तीय वर्ष में सियाराम रीसाइकलिंग इंडस्ट्रीज लिमिटेड के राजस्व में 16.75% की वृद्धि हुई थी और कर पश्चात लाभ में 137.36% की वृद्धि हुई थी।

    Disclaimer

    अगर आप शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करते हैं या इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें । भारत टाइम्स पर आपको केवल Educational purposes के माध्यम से जानकारी दी जाती है। शेयर मार्केट में कोई भी नुकसान होने पर भारत टाइम्स इसकी जिम्मेदारी नहीं देगा।

    Read More

    SECURITY OF PARLIAMENT 22 साल बाद एक बार फिर हुई संसद पर हमले की कोशिश

    Rajasthan CM: बड़े नामों को पीछे छोड़ भजनलाल शर्मा को ही क्यों मिली राजस्थान की कुर्सी

    NEW CHIEF MINISTER OF RAJASTHAN राजस्थान के नए मुख्यमंत्री: भजनलाल शर्मा