Tag: share market news

  • Share Market में कभी नहीं होगा नुकसान, बना लें ये नियम और पाएं तगड़ा रिटर्न

    Share Market में कभी नहीं होगा नुकसान, बना लें ये नियम और पाएं तगड़ा रिटर्न

    Share Market का गणित (शेयर मार्केट का गणित)

    share market एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां पर हम सोच समझकर इन्वेस्ट करें तो इसमें काफी मुनाफा कमा सकते हैं, लेकिन अगर जल्दबाजी और अज्ञानता बस इसमें इनवेस्ट करेंगे तो हमारा नुकसान भी हो सकता है. बहुत से लोग शेयर मार्केट को एक जुआ मानते हैं। और जो इसमें जुए की तरह पैसा लगाते हैl वही लोग ज्यादा प्रॉफिट के लालच में नुकसान कर बैठते है। लेकिन सही मायने में शेयर मार्केट जुआ नहीं है यह एक बिजनेस है .

    शेयर मार्केट क्या है ? share market kya hota hai

    शेयर मार्केट विभिन्न बड़ी-बड़ी कंपनियों का एक समूह है, जिसमें कंपनी अपना बिजनेस बढ़ाने के लिए आम लोगों से पैसा इकट्ठा करती है और इसमें हम उस कंपनी के भागीदार बन जाते हैं.

    मतलब अगर किसी कंपनी का पूरा प्रोजेक्ट ₹100000 का है और हम उसमें 1000 इन्वेस्ट कर देते हैं तो हम उस कंपनी के 1% के हिस्सेदार बन जाते हैं. इसके बाद अगर कंपनी कमाई करती है और उस कंपनी की वैल्यू जैसे-जैसे बढ़ती है कंपनी के शेयरों की कीमत भी बढ़ती जाती है, और अगर कंपनी मुनाफा कमाने में कामयाब नहीं होती है उसे नुकसान होने लगता है तो उनके शेयरों की कीमत भी कम होने लग जाती है।

    किसी भी शेयर की कीमत का बढ़ने या घटने का मुख्य कारण यही होता है। शेयर मार्केट में मुनाफा कमाने के लिए हम पैसा ऐसी कंपनी में लगाएंगे जिसके प्रोडक्ट की डिमांड बाजार में काफी हो या भविष्य में जिसकी कीमते बढ़ सकती हो।

    सरल शब्दों में शेयर बाजार क्या है? Share Market kya hota hai

    क्या शेयर बाजार में पैसा लगाना ठीक है?

    share market अगर मुनाफा कमाने का जरिया है तो यहां पर नुकसान होने का चांस भी बराबर बना रहता है. यह बात हमेशा हमें ध्यान में रखनी होगी। इसलिए आप जो भी पैसे शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करें किसी से भी कर्जा या लोन लेकर ना करें। आपके पास जो एक्स्ट्रा पैसा हो वही इन्वेस्ट करें।

    शेयर मार्केट का गणित: कहने का मतलब एक टाइम अगर आपको शेयर मार्केट में नुकसान भी हो जाए तो भी आपकी आर्थिक स्थिति पर कोई भी असर न पड़े। कई मामलों में ऐसा देखा गया है कि शेयर मार्केट में एक बार प्रॉफिट हो जाए तो फिर इन्वेस्टर अपना सारा पैसा या किसी से लोन उठाकर शेयर मार्केट में इन्वेस्ट कर देते हैं और ऐसे में कभी नुकसान हो जाए तो उन्हें बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ जाता है। इसलिए शेयर मार्केट में मुनाफे के साथ-साथ नुकसान होने के पॉइंट पर भी बराबर ध्यान देना है।

    क्या शेयर बाजार में पैसा लगाना ठीक है

    क्या शेयर मार्केट से पैसा कमा सकते हैं?

    जी हां दोस्तों Share market से हम पैसा कमा सकते हैं, लेकिन इसके लिए हमें इस पोस्ट पर दिए गए सभी बातों का ध्यान रखना होगा, धैर्य रखना होगा और बहुत ही सोच समझ कर अच्छी तरह से पुख्ता जानकारी लेकर ही इन्वेस्ट करना होगा ,तो हम शेयर मार्केट से जरूर पैसा कमा सकते हैं।

    ऑप्शन ट्रेडिंग क्या है पूरी जानकारी- what is the Option Trading in hindi

    किस कंपनी का शेयर कब बढ़ता है?

    शेयर मार्केट का गणित: किसी कंपनी का शेयर कब खरीदे यही सवाल सभी इन्वेस्टर के मन में रहता है. कौन से शेयर की कीमत बढ़ेगी, इस का अंदाजा लगाने के लिए हमें शेयर मार्केट न्यूज़ पर ध्यान रखना होगा। न्यूज़ से हमें पता लगता है कि कंपनी मुनाफे में चल रही है या घाटे में चल रही है। अगर कंपनी पिछले कई सालों से मुनाफे में चल रही है, पिछले 3 साल या 5 साल का रिकॉर्ड अच्छा है, शेयर की कीमत लगातार बढ़ी है और हाल ही के नतीजो में उसने प्रॉफिट दर्ज किया है या उसे कोई नया बड़ा ऑर्डर मिला है तो उस कंपनी के शेयर की कीमत बढ़ने के बहुत ज्यादा चांस हो जाते हैं।

    क्या शेयर बाजार में पैसा लगाना ठीक है

    किसी कंपनी का शेयर कब गिरता है?

    कंपनी के शेयरों में लगभग उतार-चढ़ाव रहता है. लेकिन कंपनी का शेयर जब अचानक गिरने लग जाए तो उसकी कोई न कोई खास वजह होती है- जैसे कंपनी लगातार अपने नतीजे में घाटा बुक कर रही है या उसका मुनाफा घटता जा रहा है या कंपनी पर किसी तरह की बेईमानी भ्रष्टाचारी का आरोप लग जाता है या किसी तरह का कोई केस हो जाता है या उसे किसी मिले हुए बड़े आर्डर कैंसिल हो जाते हैं तो उसकी डिमांड बाजार में कम हो जाती है और उसके शेयरों में जबरदस्त गिरावट आ जाती है।

    कई बार किसी झूठी अफवाह के कारण भी शेयरों की कीमत में तेजी भी आ सकती है और गिरावट भी आ सकती है. जैसे की 4 जून। इसलिए हमें कई जगह पर अच्छी तरह पूरी जानकारी लेकर ही किसी नतीजे पर पहुंचना चाहिए। 

    शेयर मार्केट से कमाई कैसे करें | share market se paise kaise kamaye

    शेयर मार्केट से कमाई करने के कई तरीके हैं। लेकिन इनमें जितना हम सुरक्षित तरीके से इन्वेस्ट करेंगे उतना ही नुकसान होने के चांस कम होंगे। मुनाफा होने के चांस ज्यादा मिलते हैं। बहुत से लोग म्युचुअल फंड में इन्वेस्ट करते हैं. बड़ी-बड़ी कंपनियों के म्युचुअल फंड है जो लोगों से पैसा इकट्ठा करके शेयर खरीदते हैं।

    म्युचुअल फंड की टीम शेयर मार्केट की कंपनियों की हर तरह की जानकारी रखते हुए उनके शेयर खरीदते हैं। जब उनकी कीमत बढ़ जाती है तो बेच देते हैं। कीमत घटती है तो खरीद लेते हैं। इस तरह जो कमाई उन्हें होती है उनमें से कुछ अपना परसेंटेज काटकर बाकी जिन लोगों का इन्वेस्ट किया होता है उनके अकाउंट में जोड़ देते हैं।

    शेयर मार्केट से रोजाना कमाई कैसे करें? (share market se roj paise kaise kamaye)

    जो टॉप म्युचुअल फंड है उनमें लॉन्ग टाइम के लिए इन्वेस्ट किया जाता है। एक बार इन्वेस्ट करने के बाद उन्हें बार-बार संभालने की जरूरत नहीं होती है म्युचुअल फंड सुरक्षित तरीके का इन्वेस्ट माना जाता है। 

    Share market में दूसरे नंबर पर आता है किसी भी शेयर को होल्डिंग में खरीदना।  होल्डिंग का मतलब है किसी भी कंपनी का हम शेयर खरीद कर अपने पास रख सकते हैं। उसे एक दिन 10 दिन 1 साल, 5 साल, 10 साल जितना भी लंबा समय हम चाहते हैं उसे रख सकते हैं और जब भी उसकी कीमत बढ़ेगी हम उसे बेच सकते हैं. म्युचुअल फंड के बाद यह भी एक सुरक्षित निवेश होता है।

    होल्डिंग में रखने के लिए पहले हमें देखना पड़ता है की कंपनी के पिछले 5 सालों का क्या रिकॉर्ड है? कंपनी मुनाफे में चल रही है, लगातार मुनाफा कमा रही है, नए आर्डर मिल रहे हैं उसे और उसके शेयरों की कीमत लगातार थोड़े-थोड़ा टाइम बाद बढ़ रही है तो हम उस कंपनी के शेयर खरीद कर होल्डिंग में रख सकते हैं. 

    धीरे-धीरे टाइम के साथ उनकी कीमत बढ़ेगी जब भी हमें ठीक लगे हम उन्हें बेचकर अपना मुनाफा निकाल सकते हैं। अगर किसी वक्त उनकी कीमत नीचे भी आ जाए और हमें नुकसान भी हो जाए तो भी हमें घबराने की जरूरत नहीं होती है क्योंकि कंपनी बढ़िया है तो धीरे-धीरे ग्रोथ करेगी वापस इस लेवल पर आएगी तो जरूर शेयर की कीमत बढ़ेगी।

    Disclaimer

    Bharat Times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

  • PVR Inox Share Price Target: कुछ ही दिनों में रॉकेट की तरह भागेगा यह स्टॉक

    PVR Inox Share Price Target: कुछ ही दिनों में रॉकेट की तरह भागेगा यह स्टॉक

    PVR Inox Share Price Target: मार्केट एक्सपर्ट आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने मल्टीप्लेक्स स्टॉक पीवीआर आईनॉक्स में खरीदारी करने की सलाह दी है। स्त्री 2 की शानदार शुरुआत के बाद इस स्टॉक में भी शानदार तेजी देख गई है।

    PVR Inox Ltd के बारे में

    पीवीआर आईनॉक्स लिमिटेड भारत का सबसे बड़ा सिनेमा ऑपरेटर है। यह कंपनी सिनेमा हॉल में फिल्में दिखाती है उसी के साथ ही खाने पीने का सामान भी बेचती है। पीवीआर आईनॉक्स ने  सिनेमा हाल में कई तरह के सीनेमा फॉर्मेट देखे जा सकते हैं, जैसे कि मेंनस्ट्रीम, गोल्ड क्लास, और डायरेक्टर कट। इसके अलावा पीवीआर इनॉक्स के कुछ ब्रांड नाम में पीवीआर पिक्चर्स, पीवीआर डायरेक्टर कट, पीवीआर आईमैक्स, पीवीआर 4dx, प्ले हाउस और पीवीआर सिनेमैक्स आदेश शामिल है।

    PVR Inox News in Hindi

    राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की हॉरर कॉमेडी फिल्म स्त्री 2 ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। पहले हफ्ते ही फिल्म की कमाई 150 करोड़ रुपए के पास पहुंच गई है। स्त्री 2 की शानदार शुरुआत के बाद ब्रोकरेज हाउस ने पीवीआर आईनॉक्स के स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह दी है। ब्रोकरेज का कहना है कि स्त्री 2 के दमदार शुरुआत मजबूत संकेत देती है। ऐसे में इस मल्टीप्लेक्स स्टॉक में निवेशकों को तगड़ा मुनाफा होने वाला है।

    पीवीआर आईनॉक्स के फंडामेंटल्स ठीक-ठाक है कंपनी का मार्केट के 14728 करोड रुपए है मार्केट एक्सपर्ट के द्वारा स्टॉक में 85% बाय रेटिंग दी गई है। पीवीआर आईनॉक्स के स्टॉक में 34% म्युचुअल फंड, 27% प्रमोटर्स और 18% विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी है।

    Time Technoplast Share Price: 1 साल में 190% का रिटर्न, एक्सपर्ट ने दी खरीदारी की सलाह, देखें टारगेट प्राइस

    PVR Inox Share Price Target

    ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने पीवीआर आईनॉक्स के स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह दी है। मार्केट एक्सपर्ट ने इस मल्टीप्लेक्स स्टॉक के लिए ₹1700 का टारगेट प्राइस बताया है। शुक्रवार को यह स्टॉक 1500 रुपए पर बंद हुआ है। मौजूदा भाव से स्टॉक में 13% की तेजी देखने को मिल सकती है।

    PVR Inox Share Price

    पीवीआर आईनॉक्स का स्टॉक शुक्रवार को 67 अंक या 4.70% की बढ़त के साथ 15 सो रुपए पर बंद हुआ है। पीवीआर आईनॉक्स का 52 वीक हाई 1875 रुपए और 52 वीक लो 1204 रहा है।

    PVR Inox Share Price History

    पीवीआर इनॉक्स के स्टॉक ने पिछले हफ्ते लगभग एक प्रतिशत, पिछले दो हफ्तों में दो प्रतिशत, एक महीने में 4%, 3 महीने में 13% का रिटर्न दिया है। इस साल अब तक 9%, पिछले 1 साल में 12%, दो साल में 24% और पिछले तीन सालों में 8% का रिटर्न दिया है। अगर इसके पिछले 5 साल के परफॉर्मेंस देखी जाए तो स्टॉक ने पिछले 5 सालों में 10% का रिटर्न दिया है। मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि यह शॉर्ट टर्म में कमाई करने के लिए सबसे बेस्ट स्टॉक है। क्योंकि थोड़े थोड़े समय बाद कोई न कोई फिल्म रिलीज होती रहती है।

    Forcas Studio IPO: पहले ही दिन 100% का मुनाफा, देखें कितने रुपए पर होगी लिस्टिंग

    डिस्क्लेमर

    bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें।

  • Forcas Studio IPO: पहले ही दिन 100% का मुनाफा, देखें कितने रुपए पर होगी लिस्टिंग

    Forcas Studio IPO: पहले ही दिन 100% का मुनाफा, देखें कितने रुपए पर होगी लिस्टिंग

    Forcas Studio IPO: फोर्कास स्टूडियो आईपीओ में जीएमपी के अच्छे संकेत मिल रहे हैं। जीएमपी के अनुसार इस आईपीओ में निवेशकों का पैसा पहले ही दिन डबल होने वाला है। फोर्कास स्टूडियो आईपीओ 19 अगस्त को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। आइए इस आईपीओ के बारे में विस्तार से जानते हैं।

    Forcas Studio IPO Review

    जेंट्स कपड़े बनाने वाली कंपनी फोर्कास स्टूडियो का आईपीओ सोमवार, 19 अगस्त, 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और बुधवार, 21 अगस्त, 2024 को बंद होगा। निवेशक इस आईपीओ में 21 अगस्त तक बोली लगा सकते हैं। फोर्कास स्टूडियो आईपीओ के जरिए कंपनी 37.44 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है और इस आईपीओ में कंपनी 40.8 लाख नए शेयर जारी करेगी।

    Forcas Studio IPO Price

    फोर्कास स्टूडियो आईपीओ का प्राइस बैंड ₹70 से ₹80 प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ का लाॅट साइज 16 शेयर का है। रिटेल निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम 128,000 रुपए का निवेश करना होगा। वहीं गैर संस्थागत निवेशकों के लिए कम से कम लाॅट साइज 2 लाॅट का है, जिसके लिए उन्हें 256,000 रुपए का निवेश करना होगा।

    Time Technoplast Share Price: 1 साल में 190% का रिटर्न, एक्सपर्ट ने दी खरीदारी की सलाह, देखें टारगेट प्राइस

    Forcas Studio IPO Allotment

    फोर्कास स्टूडियो आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों को शेयर गुरुवार, 22 अगस्त, 2024 को अलॉट किए जाएंगे। वहीं जिन निवेशकों को इस आईपीओ में हिस्सेदारी नहीं मिलेगी, उन्हें शुक्रवार 23 अगस्त 2024 का रिफंड दिया जाएगा और जिन लोगों को आईपीओ में हिस्सेदारी मिल जाएगी उन्हें भी 23 अगस्त को डिमैट अकाउंट में शेयर दे दिए जाएंगे।

    Forcas Studio IPO Listing

    फोर्कास स्टूडियो आईपीओ एनएसई और एसएमई पर लिस्ट होगा। इसके लिस्टिंग की तारीख सोमवार, 26 अगस्त, 2024 तय की गई है।

    होराइजन मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड फोर्कास स्टूडियो आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि मास सर्विसेज लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार है।

    Forcas Studio IPO GMP

    इन्वेस्टर गेन की रिपोर्ट के अनुसार, फोर्कास स्टूडियो जीएमपी आज ₹80 पर है। यानी कि निवेशकों को पहले ही दिन 100% का मुनाफा हो सकता है। इस हिसाब से आईपीओ की लिस्टिंग 160 रुपए पर हो सकती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जीएमपी घटती या बढ़ती रहती है।

    कंपनी के प्रमोटर

    शैलेश अग्रवाल और सौरव अग्रवाल कंपनी के प्रमोटर है. कुल ऑफर का 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशंस बायर्स के लिए, 35% हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए और 15% हिस्सा गैर संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित किया गया है।

    कंपनी आईपीओ से जुटाए गए फंड का उपयोग गोदाम के लिए, कंपनी के द्वारा लिए गए कुछ सुरक्षित ऋण का भुगतान करने के लिए, कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों को पूरा करने के लिए करेगी।

    Interarch Building Products IPO: जानें Date, Price, Allotment, Listing और GMP सहित पूरी डिटेल्स

    Forcas Studio Ltd के बारे में

    फोर्कास स्टूडियो लिमिटेड कंपनी की स्थापना अप्रैल 2010 में हुई थी। यह कंपनी पुरुषों के कपड़े बेचती है जिसमें शर्ट, जींस, शर्ट ,ट्राउजर, कॉटन पेंट, स्पोर्ट्स वियर, पार्टी वियर, फैशन वियर और बॉक्सर शामिल है। कंपनी पूरे भारत में ग्राहकों को यह प्रोडक्ट्स ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से उपलब्ध कराती है। यह लैंडमार्क ग्रुप, वी-मार्ट रिटेल , वी2 रिटेल, हाईलैंडर, कोंटैल और अन्य जैसे ब्रांडों के लिए व्हाइट लेबलिंग सेवाएं भी प्रदान करता है।

    डिस्क्लेमर

    bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें।

  • 19 अगस्त को रक्षाबंधन पर शेयर बाजार खुलेगा या नहीं? (19 August ko Market band hai kya)

    19 अगस्त को रक्षाबंधन पर शेयर बाजार खुलेगा या नहीं? (19 August ko Market band hai kya)

    19 August ko Market band hai kya: भारत में सभी बड़े-बड़े त्योहारों पर शेयर बाजार बंद रहता है तो ऐसे में निवेशक यह जानना चाहते हैं कि रक्षाबंधन पर 19 अगस्त को शेयर बाजार बंद है या नहीं ? (19 August Market Open Or Close) भाई बहन के इस पवित्र त्यौहार पर शेयर बाजार में कारोबार होगा या नहीं आई जानते हैं।

    Stock Market News Today

    19 अगस्त को रक्षाबंधन का त्यौहार है। भारत में लगभग सभी बड़े त्योहार पर शेयर बाजार बंद रहता है। क्या रक्षाबंधन को भी शेयर बाजार बंद रहेगा? भाई बहन के इस पवित्र त्योहार पर शेयर बाजार में कारोबार होगा या नहीं? इसके बारे में जानने के लिए आपको यह आर्टिकल पूरा पढ़ना होगा.

    19 August ko Market band hai kya

    रक्षाबंधन पर 19 अगस्त को शेयर बाजार में छुट्टी नहीं है। बीएससी और एनएसई दोनों खुले रहेंगे और आप ट्रेडिंग कर पाएंगे। 19 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन आप ट्रेडिंग कर सकते हैं। अगस्त के महीने में शनिवार और रविवार के अलावा केवल एक ही छुट्टी थी जो की 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर थी।

    तो आपको यह जानकारी मिल गई होगी कि 19 अगस्त को शेयर बाजार खुला रहेगा तो आप यह भी सकते हैं कि 19 अगस्त को बाजार की चाल कैसी रह सकती है।

    क्या 19 अगस्त को बाजार खुला है एनएसई?

    जी हां, 19 अगस्त, सोमवार को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज दोनों खुले रहेंगे।

    Interarch Building Products IPO: जानें Date, Price, Allotment, Listing और GMP सहित पूरी डिटेल्स

    क्या कल शेयर बाजार बंद है?

    जी नहीं, कल कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सोमवार, 19 अगस्त को रक्षाबंधन के इस भाई बहन के त्योहार पर शेयर बाजार में कारोबार होगा।

    डिस्क्लेमर

    bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें।

  • Mazagon Dock Shipbuilders Share Price: इस डिफेंस स्टॉक में होगा दमदार मुनाफा, जानें एक्सपर्ट की राय

    Mazagon Dock Shipbuilders Share Price: इस डिफेंस स्टॉक में होगा दमदार मुनाफा, जानें एक्सपर्ट की राय

    Mazagon Dock Shipbuilders Share Price: डिफेंस सेक्टर के सबसे बड़े कंपनी मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह दी गई है। इस कंपनी को नवरत्न का दर्जा भी मिला हुआ है। आइए इसके टारगेट प्राइस के बारे में जानते हैं।

    r

    Mazagon Dock Shipbuilders News in Hindi

    कल 14 अगस्त को कंपनी ने जून तिमाही के शानदार नतीजे जारी किए हैं। जिसके बाद मार्केट एक्सपर्ट ने इस स्टॉप को बाय करने की सलाह दी है। प्रभु दास लिलाधार की टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट वैशाली पारेख ने कहा है कि अच्छे रिजल्ट के बाद स्टॉक में जबरदस्त तेजी देखने को मिल सकती है।

    मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के फंडामेंटल्स जबरदस्त है। कंपनी का मार्केट के 100,786 करोड़ रुपए है और डिविडेंड यील्ड 0.31% है। इस कंपनी के स्टॉक में 84% प्रमोटर्स की हिस्सेदारी है। इसके अलावा 11% रिटेल निवेशकों की और 2% विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी है।

    Mazagon Dock Shipbuilders Share Price Target

    मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स कंपनी ने जून तिमाही के शानदार नतीजे पेश किए हैं। नतीजे आने के बाद मार्केट एक्सपर्ट ने इस डिफेंस स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह दी है। इस कंपनी का आउटलुक काफी मजबूत है। मार्केट एक्सपर्ट ने इस जहाज बनाने वाले कंपनी के लिए पहला 5790 रुपए और दूसरा 63000 का टारगेट प्राइस बताया है। मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि यह स्टॉक मौजूदा भाव से 25 से 26 प्रतिशत का रिटर्न दे सकता है।

    Brace Port Logistics IPO: पहले ही दिन पैसा होगा डबल, जानें GMP सहित पूरी डिटेल्स!

    Mazagon Dock Shipbuilders Share Price

    मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स का स्टॉक 14 अगस्त को 4984.95 रुपए पर बंद हुआ है। मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स का 52 वीक हाई 5860 रुपए और 52 वीक लो 1742 रुपए रहा है।

    इस पीएसयू डिफेंस स्टॉक ने पिछले हफ्ते लगभग 3 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। पिछले 1 साल में 166 प्रतिशत, 3 साल में 1,924% और पिछले 5 साल में 2,225% का शानदार रिटर्न दिया है। वहीं पिछले एक महीने में 7% की गिरावट देखने को मिली है।

    Mazagon Dock Shipbuilders Q1 Results

    BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, जून तिमाही में Mazagon Dock का कंसोलिडेटेड आधार पर रेवेन्यू लगभग 89% के सुधार के साथ 2357 करोड़ रुपए रहा. EBITDA यानी ऑपरेटिंग प्रॉफिट डबल से ज्यादा होकर 404 करोड़ रुपए के मुकाबले 913 करोड़ रुपए रहा. प्रॉफिट बिफोर टैक्स यानी PBT सालाना आधार पर 383 करोड़ रुपए से बढ़कर 889 करोड़ रुपए रहा. मुनाफा 122% उछाल के साथ 696 करोड़ रुपए रहा जो एक साल पहले 314 करोड़ रुपए था. ऑपरेटिंग मार्जिन 7% से बढ़कर 26% पर पहुंच गया जो मार्च तिमाही में 16% था. 30 जून 2i024 के आधार पर कंपनी का ऑर्डर बुक 36839 करोड़ रुपए है.

    क्या करती है कंपनी?

    मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड भारत की सबसे बड़ी शिपयार्ड कंपनी है। कंपनी मुख्य रूप से मुंबई एवं न्हवा यार्ड में उपलब्ध सुविधाओं के आधार पर पनडुब्बियों एवं युद्धपोत का निर्माण करती है। यह कंपनी जहाज का निर्माण और मरम्मत करती है।u

    Gujarat Pipavav Share Price: अगले कुछ महीनों में रॉकेट बन सकता है ये स्टॉक\

    डिस्क्लेमर

    bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें।