Nephro Care India IPO: नेफ्रो केयर इंडिया आईपीओ 28 जून, 2024 को सदस्यता के लिए खुलेगा और निवेशक इस आईपीओ में 2 जुलाई, 2024 तक निवेश कर सकते हैं। आज हम इस आर्टिकल में Nephro Care India IPO GMP, Date, Price, Allotment, Listing आदि के बारे में जानेंगे।
Nephro Care India IPO Review
अगर आप भी किसी आईपीओ में निवेश करना चाहते हैं तो आपको बता दें कि नेफ्रो केयर इंडिया लिमिटेड कंपनी अपना आईपीओ लेकर आ रही है। हेल्थ से जुड़ी कंपनी नेफ्रो केयर इंडिया का आईपीओ शुक्रवार,28 जून, 2024 को सदस्यता के लिए खुलेगा और मंगलवार, 2 जुलाई, 2024 को बंद होगा।
नेफ्रोकेयर इंडिया कंपनी आईपीओ के जरिए 41.26 करोड रुपए जुटाना चाहती है और कंपनी आईपीओ में 45.84 लाख नए शेयर जारी करेगी।
IPO Open Date
शुक्रवार, 28 जून 2024
IPO Close Date
मंगलवार, 2 जुलाई 2024
Price Band
₹85 से ₹90 प्रति शेयर
Lot Size
1600 शेयर
Fresh Issue
4,584,000 शेयर
Basis of Allotment
बुधवार, 3 जुलाई, 2024
Listing Date
शुक्रवार, 5 जुलाई, 2024
Face Value
₹10 प्रति शेयर
Issue Type
बुक बिल्ट इश्यू आईपीओ
Listing At
NSE, SME
Nephro Care India IPO Price
नेफ्रो केयर इंडिया आईपीओ का प्राइस बैंड 85 रुपए से 90 रुपए प्रति किया गया है। आईपीओ का लाॅट साइज 1600 शेयर का है। खुदरा निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम 144,000 रुपए का निवेश करना होगा। वहीं एचएनआई के लिए न्यूनतम लाॅट साइज निवेश 2 लाॅट है, जिसकी राशि 288,000 रुपए है। यानी की गैर संस्थागत निवेशकों को कम से कम 288,000 रुपए का निवेश करना होगा।
Nephro Care India IPO Allotment
नेफ्रो केयर आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों को शेयर बुधवार, 3 जुलाई, 2024 को अलॉट किए जाएंगे। वहीं जो लोग इस आईपीओ का हिस्सा नहीं बन पाए हैं। उन्हें गुरुवार 4 जुलाई, 2024 को रिफंड दिया जाएगा।
कॉर्पोरेट कैपिटल वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इश्यू के रजिस्ट्रार है।
नेफ्रो केयर आईपीओ की लिस्टिंग NSE और SME पर शुक्रवार, 5 जुलाई, 2024 को होगी। नेफ्रोकेयर इंडिया आईपीओ ने एंकर निवेशकों से 27 जुलाई को 11.15 करोड़ रुपए जुटाए है। डॉ प्रीतम सेन गुप्ता कंपनी के प्रमोटर है।
Nephro Care India IPO GMP
इन्वेस्टर गेन की रिपोर्ट के अनुसार नेफ्रो केयर आईपीओ की जीएमपी ₹20 है। यानी कि निवेशकों को पहले ही दिन 22% का मुनाफा हो सकता है। इस हिसाब से आईपीओ की लिस्टिंग 110 रुपए पर हो सकती है।
नेफ्रो केयर आईपीओ का रिजर्व हिस्सा
कुल ऑफर का 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशंस बायर्स के लिए, 35% हिस्सा खुदरा निवेशकों के लिए और शेष 15% हिस्सा के संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित किया गया है।
कंपनी आईपीओ से जुटाए गए फंड का उपयोग पश्चिम बंगाल के कोलकाता के मध्य ग्राम में विवासिटी मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल की स्थापना के लिए करेगी। बाकी पुंजी का उपयोग सामान्य कॉर्पोरेट कार्यों को पूरा करने के लिए किया जाएगा।
Nephro Care India Ltd के बारे में
नेफ्रोकेयर इंडिया लिमिटेड कंपनी की शुरुआत 2014 में हुई थी। यह कंपनी एक मल्टीमेंशनल पेशेंट इंगेज्मेंट फ्रेमवर्क पर काम करती है। कंपनी का कोलकाता में एक बड़ा उपचार केंद्र है, जो रोगियों के लिए क्लीनिकल और जीवनशैली समाधानों के साथ-साथ गुर्दे सम्बधी बीमारियों का इलाज करता है।
कंपनी के वित्तीय स्थिति की बात की जाए तो वित्त वर्ष 2023-24 के पहले 9 महीनों के दौरान नेफ्रो केयर इंडिया लिमिटेड ने 19.90 करोड़ रुपए का राजस्व अर्जित किया है। वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी का रेवेन्यू 1.94 करोड़ रुपए रहा। वहीं 1.94 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ है।
डिस्क्लेमर
bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें.
KEC international Dividend: KEC इंटरनेशनल कंपनी ने अपने निवेशकों को 200% का फाइनल डिविडेंड देने का ऐलान किया है। आपको बता दे की कंपनी को एक बड़ा ऑर्डर भी मिला है। इसलिए कंपनी के शेयर में तेजी देखने को मिल सकती है।
KEC International Dividend 2024
सभी कंपनियां समय-समय पर अपने निवेशकों को डिविडेंड का तोहफा देती रहती है। उन्ही में से एक कंपनी के KEC इंटरनेशनल ने डिविडेंड देने की घोषणा की है। KEC International कंपनी के 7 में 2024 को बोर्ड मीटिंग हुई थी। जिसमें कंपनी ने क्वार्टरली रिजल्ट के साथ ही फाइनल डिविडेंड देने का ऐलान किया है। KEC International कंपनी 4 रुपए प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड देगी।
KEC International Dividend Record Date
KEC international कंपनी ने निवेशकों को 200% का फाइनल डिविडेंड देने का ऐलान किया है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट अभी तय नहीं की गई है।
KEC International Ltd कंपनी का यह साल 2024 का पहला डिविडेंड है। इससे पहले कंपनी ने 25 जुलाई 2023 को 3 रुपए प्रति शेयर, 15 जुलाई 2022 को ₹4 प्रति शेयर और 19 जुलाई 2021 को ₹4% का फाइनल डिविडेंड दिया था। 13 फरवरी 2020 को 3.40 रुपए प्रति शेयर, 15 जुलाई 2019 को 2.70 रुपए प्रति शेयर का डिविडेंड दिया था।
मार्च 2024 को समाप्त तिमाही में के KEC इंटरनेशनल लिमिटेड का राजस्व 6,172.16 करोड़ रुपए था। पिछले तिमाही से सालाना आधार पर मुनाफे में 11.61% की वृद्धि हुई है।
KEC International Share Price
KEC International का शेयर आज 910 रुपए पर कारोबार कर रहा है. KEC International का 52 वीक लो 548.05 रुपए रहा है, जबकि 52 वीक हाई 947.80 रुपए रहा है. KEC International Share Price को यहां रोजाना अपडेट किया जाएगा।
KEC International कंपनी ने पिछले 1 महीने में 10.58% का रिटर्न दिया है और पिछले 1 साल में 55.67% का रिटर्न दिया है और इस साल अब तक कंपनी ने 40% रिटर्न दिया है.
KEC International Ltd के बारे में
KEC इंटरनेशनल लिमिटेड की शुरुआत 18 मार्च 2005 में हुई थी. यह कंपनी दुनिया की सबसे बड़ी पावर ट्रांसमिशन कंपनी है. KEC इंटरनेशनल कंपनी मुख्य रूप से इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण व्यवसाय में लगी हुई है. जो बुनियादी ढांचे के साथ-साथ उत्पादों, परियोजनाओं और बिजली के लिए सिस्टम से संबंधित है. यह कंपनी पावर ट्रांसमिशन, डिस्ट्रीब्यूशन, रेलवे, सिविल, अर्बन इंफ्रा, सोलर सेक्टर में EPC प्रोजेक्ट्स करती है. इसके अलावा केबल बिजनेस में भी है.
डिस्क्लेमर
bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें.
ITD Cementation Share Price: आज 26 जून को बाजार बंद होने के बाद इस कंस्ट्रक्शन कंपनी को एक बड़ा ऑर्डर मिला है और आज यह स्टॉक 4% की बढ़त के साथ 517 रुपए पर बंद हुआ है. मार्केट एक्सपर्ट ने गुरुवार को मार्केट खुलने पर स्टॉक पर नजर रखने के लिए कहा है.
ITD Cementation India Ltd News
बुधवार 26 जून को बाजार बंद होने के बाद ITD Cementation के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. कंस्ट्रक्शन कंपनी ITD Cementation को 1082 करोड रुपए का आर्डर मिला है और गुरुवार को मार्केट एक्सपर्ट ने इस स्टॉक पर नजर रखने के लिए कहा है. आपको बता दें कि आज एक नहीं बल्कि दो कंपनियों को आर्डर मिले हैं उनमें से एक कंपनी का नाम है kec international Ltd.
ITD Cementation Order Details
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, ITD Cementation को 1082 करोड़ रुपए का आर्डर मिला है. कंपनी को यह आर्डर मरीन कॉन्ट्रैक्ट मिला है. गुजरात के दहेज LNG टर्मिनल पर जेटी का निर्माण करना है. 31 मार्च 2024 के आधार पर कंपनी का ऑर्डर बुक 20000 करोड़ रुपए का है. FY25 में कंपनी को 8000-10000 करोड़ के ऑर्डर मिलने की उम्मीद है.
ITD Cementation का स्टॉक आज 22.15 अंक या 4.47% की बढ़त के साथ 517.50 rs पर बंद हुआ है. इस साल अब तक कंपनी ने 80% रिटर्न दिया है. ITD Cementation Share price को यहां रोजाना अपडेट किया जाएगा.
ITD Cementation ने पिछले 1 महीने में 30.82%, 1 साल में 224.39 प्रतिशत और पिछले 3 साल में 522.75% का रिटर्न दिया है.
ITD Cementation India Ltd के बारे में
ITD Cementation देश की लीडिंग इंजीनियरिंग एंड कंस्ट्रक्शन कंपनी है. यह कंपनी हैवी सिविल इंफ्रास्ट्रक्चर और ईपीसी बिजनेस करती है. यह कंपनी मैरिटाइम स्ट्रक्चर, मास रैपिड ट्रांजिट सिस्टम, एयरपोर्ट, हाइड्रो इलेक्ट्रिक पावर, टनल, डैम एंड इरीगेशन, हाइवे, ब्रिज, फ्लाईओवर बनाने का काम करती है. इसी के साथ यह कंपनी समुद्री संरचनाओं, परिवहन प्रणालियों, हवाई अड्डे, सुरंगो, बांधों और सिंचाई, राजमार्गों, पुलों और फ्लायओवरो और विशेष इंजीनियरिंग में लगी हुई है.
डिस्क्लेमर
bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें.
KEC International Share Price: KEC इंटरनेशनल का शेयर आज ₹6 की बढ़त के साथ 863 रुपए पर बंद हुआ है. बाजार बंद होने के बाद सिविल कंस्ट्रक्शन की दिग्गज कंपनी को एक बड़ा ऑर्डर मिला है. मार्केट एक्सपर्ट ने गुरुवार को स्टॉक पर नजर रखने के लिए कहा है.
KEC International News
सिविल कंस्ट्रक्शन कंपनी KEC International के लिए एक अच्छी खबर आई है। बाजार बंद होने के बाद इस कंपनी को 1025 करोड रुपए का बड़ा ऑर्डर मिला है. 26 बुधवार को यह स्टॉक 863 रुपए पर बंद हुआ है और इस साल अब तक स्टॉक ने 40% से ज्यादा रिटर्न दिया है. मार्केट एक्सपर्ट ने गुरुवार को बाजार खुलने पर स्टॉक पर नजर रखने के लिए कहा है.
KEC International Order Details
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, KEC International को 1025 करोड रुपए का बड़ा ऑर्डर मिला है. यह आर्डर कंपनी को ट्रांसमिशन एंड डिसटीब्यूशन बिजनेस के लिए मिला है. इस साल अब तक कंपनी को 4000 करोड रुपए के आर्डर मिल चुके हैं. सालाना आधार पर यह 70% ज्यादा है।
KEC International का शेयर आज 6.5 अंक या 0.72% की बढ़त के साथ 863.40 रुपए पर बंद हुआ है. KEC International का 52 वीक लो 548.05 रुपए रहा है, जबकि 52 वीक हाई 947.80 रुपए रहा है. KEC International Share Price को यहां रोजाना अपडेट किया जाएगा।
KEC International कंपनी ने पिछले 1 महीने में 10.58% का रिटर्न दिया है और पिछले 1 साल में 55.67% का रिटर्न दिया है और इस साल अब तक कंपनी ने 40% रिटर्न दिया है.
KEC International Ltd के बारे में
KEC इंटरनेशनल लिमिटेड की शुरुआत 18 मार्च 2005 में हुई थी. यह कंपनी दुनिया की सबसे बड़ी पावर ट्रांसमिशन कंपनी है. KEC इंटरनेशनल कंपनी मुख्य रूप से इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण व्यवसाय में लगी हुई है. जो बुनियादी ढांचे के साथ-साथ उत्पादों, परियोजनाओं और बिजली के लिए सिस्टम से संबंधित है. यह कंपनी पावर ट्रांसमिशन, डिस्ट्रीब्यूशन, रेलवे, सिविल, अर्बन इंफ्रा, सोलर सेक्टर में EPC प्रोजेक्ट्स करती है. इसके अलावा केबल बिजनेस में भी है.
डिस्क्लेमर
bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें.
Stock Market: आज 26 जून को शेयर बाजार में फिर से रिकॉर्ड बना है. शेयर मार्केट आज नई ऊंचाइयों पर बंद हुआ है. निफ्टी आज 23850 के ऊपर जाता दिखाई दिया तो ऐसे में Kl Market kaisa rahega. आइए जानते हैं कि 27 June ko Market kaisa rahega.
Stock Market
लगातार दूसरे दिन बाजार ने आज नया रिकॉर्ड बनाया है. भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स 26 जून को रिकॉर्ड ऊंचाइयों पर बंद हुए हैं. सभी प्रमुख इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए तो ऐसे में kl share market kaisa rahega. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 620.73 अंक या 0.80% की बढ़त के साथ 78,674.25 पर बंद हुआ है. और निफ्टी 147.50 अंक या 0.62% की बढ़त के साथ 23,868.80 पर बंद हुआ है. वही आज बैंक निफ्टी 264.50 अंक या 0.50% की बढ़त के साथ 52,870.50 पर बंद हुआ है.
निफ्टी में आज रिलायंस इंडस्ट्रीज, अल्ट्राटेक सीमेंट, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, और ग्रासिम इंडस्ट्रीज टॉप गैनर्स रहे हैं. जबकि अपोलो हॉस्पिटल्स, बजाज ऑटो, एम&एम, टाटा स्टील और हिंडाल्को इंडस्ट्रीज टॉप लूजर्स रहे हैं.
आज लगभग 1634 शेयरों में तेजी देखने को मिली। 1763 शेयरों में गिरावट आई. वहीं 85 शहरों में कोई बदलाव नहीं हुआ. सेक्टोरल इंडेक्सो की बात की जाए तो बैंक, तेल और गैस, टेलीकॉम, मीडिया और एफएमसीजी में 0.3-2% की तेजी देखने को मिली, जबकि मेटल और रियल्टी में 0.7 से 1.5% की गिरावट आई. बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 0.30% की गिरावट देखने को मिली, जबकि स्मॉल कैप इंडेक्स में कोई बदलाव नहीं हुआ.
27 जून को कैसी रह सकती है बाजार की चाल (27 June ko Market kaisa rahega)
प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर ने कहा है कि हैवीवेट रिलायंस और बैंकिंग काउंटर में आज आई रैली ने सेंसेक्स, निफ्टी को एक नई हाई पर बंद होने में मदद की. सेक्टोरल इंडेक्सो की बात की जाए तो मीडिया में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली। उसके बाद एनर्जी का नंबर रहा. दूसरी तरफ मेटल और रियल्टी ने अपना खराब प्रदर्शन जारी रखा.
खरीदारों की दिलचस्पी केवल इंडेक्स स्टॉक में रही. इसी वजह से मिडकैप और स्मॉल कैप का भी खराब प्रदर्शन देखने को मिला। इंडेक्स उम्मीद के मुताबिक ही प्रदर्शन कर रहा है. लेकिन मार्केट एक्सपर्ट का मानना है कि इसमें मुनाफा वसूली की स्थिति बनी रह सकती है. क्योंकि जारी तेजी कमजोर है और मुख्य रूप से चुनिंदा दिग्गज शेयरों तक ही सीमित है.
एलकेपी सिक्योरिटीज के कुणाल शाह ने कहा है कि बैंक निफ़्टी इंडेक्स ने आज अपनी तेजी जारी रखी. अब यह 53000 के निशान से थोड़ा ही पीछे है. जहां ताजा कॉल राइटिंग देने को मिली है. इंडेक्स का अंडरटोन तेजी का बना हुआ है. बैंक निफ्टी के लिए 52500-52400 पर सपोर्ट है. कुणाल शाह ने कहा है कि बैंक निफ्टी में गिरावट पर रणनीति अपनानी चाहिए। इंडेक्स में निचले स्तरों पर पुट राइटिंग देखने को मिली है जो मजबूत सपोर्ट का संकेत है.
bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें.
Polycab India Dividend: केबल बनाने वाली कंपनी पॉलीकैब इंडिया ने 300% का फाइनल डिविडेंड देने का ऐलान किया है। मिली जानकारी के अनुसार, पाॅलीकैब इंडिया कंपनी अपने इतिहास में सबसे बड़ा डिविडेंड देने जा रही है। जिसकी रिकॉर्ड डेट भी तय कर दी गई है।
Polycab India Dividend 2024
पॉलीकैब इंडिया कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में 28.5% का मुनाफा दर्ज किया है। पॉलीकैब इंडिया का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 5.40 अरब रुपए हो चुका है। पॉलीकैब इंडिया कंपनी की 10 मई 2024 को बोर्ड मीटिंग हुई थी। जिसमें कंपनी ने क्वार्टरली रिजल्ट के साथ ही फाइनल डिविडेंड देने का भी ऐलान किया है।
पॉलीकैब इंडिया लिमिटेड कंपनी निवेशकों को ₹30 प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड देगी। यह डिविडेंड 30 दिनों के अंदर निवेशकों के खाते में भेज दिया जाएगा। इसकी रिकॉर्ड डेट भी तय कर दी गई है।
Polycab India Dividend Record Date
पॉलीकैब इंडिया लिमिटेड कंपनी ₹10 की फेस वैल्यू पर 30 रुपए प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड देने का ऐलान किया है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 9 जुलाई, 2024 तय की गई है।
पॉलीकैब इंडिया लिमिटेड कंपनी का साल 2024 का यह पहला डिविडेंड है। इससे पहले कंपनी ने 21 जून, 2023 को ₹20 प्रति शेयर के हिसाब से डिविडेंड दिया था। 21 जून 2022 को 14 रुपए प्रति शेयर, 12 जून 2021 को 10 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से फाइनल डिविडेंड दिया था। इससे पहले कंपनी 12 मार्च, 2020 को ₹7 प्रति शेयर और 18 जून, 2019 को 3 रु प्रति शेयर का डिविडेंड दे चुकी है।
Polycab India Share Price
पॉलीकैब इंडिया का शेयर आज 0.05% की गिरावट के साथ 7224 पर कारोबार कर रहा है। यहां Polycab India Share Price को रोज अपडेट किया जाएगा।
पॉलीकैब इंडिया का 52 वीक हाई 7331.45 रहा है, जबकि 52 वीक लो 3416 रुपए रहा है। कंपनी ने पिछले एक महीने में निवेशको को 7%, 1 साल में 110% और पिछले तीन सालों में 265% का शानदार रिटर्न दिया है।
Polycab India Ltd के बारे में
पॉलीकैब इंडिया लिमिटेड कंपनी बिजली के तार और केबल, यूपीवीसी कंडिट्स, लग्स, पंखा, लाइटिंग, स्विच, सोलर और पंप जैसे इलेक्ट्रिकल प्रोडक्ट्स बनती है।
bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें.
शेयर मार्केट क्या है और कैसे काम करता है? शेयर मार्केट में नुकसान कैसे हो सकता है (share market me nuksan kaise hota hai) और शेयर मार्केट में प्रॉफिट कैसे कमाया जा सकता है. इसकी पूरी जानकारी हम इस आर्टिकल में दे रहे हैं.
शेयर मार्केट क्या है सरल शब्दों में
शेयर मार्केट को सरल शब्दों में समझे तो हम इसे ऑनलाइन व्यापार भी कह सकते हैं. यहां पर बहुत सी कंपनी के शेयर खरीदे और बेचे जाते हैं. वहां पर शेयर खरीद कर जब उनकी कीमत बढ़ जाती है तो उन्हें बेच दिया जाता है. इस तरह शेयर मार्केट में पैसे कमाए जाते हैं. अगर उन्ही शेयर के प्राइस कम हो जाते हैं तो इन्वेस्टर को नुकसान उठाना पड़ जाता है. ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
शेयर मार्केट एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां पर बहुत सी कंपनी अपने बिजनेस को बढ़ावा देने के लिए पैसों का इंतजाम करती है और वह अपने शेयर इशू करती है. उसके बाद उसे कंपनी के शेयरों की खरीद और बिक्री शेयर मार्केट प्लेटफार्म पर शुरू हो जाती है. कंपनी अगर प्रॉफिट कमाती है तो उन शेयर्स की कीमत बढ़ जाती है और अगर कंपनी प्रॉफिट नहीं कमा पाती है या घाटे में चली जाती है तो उसकी कीमत कम हो जाती है. इसी तरह पैसे लगाने वाले को नफा या नुकसान होता है.
शेयर मार्केट में नुकसान कैसे होता है? (share market me nuksan kaise hota hai)
share market me nuksan kaise hota hai: जब हम किसी कंपनी के शेयर खरीद लेते हैं उसके बाद वह कंपनी प्रॉफिट कमाना छोड़ दे या सरकार किसी तरह का उस पर एक्स्ट्रा टैक्स लगा दे , सरकार के किसी नियम का उल्लंघन करती पकड़ी जाए तो सरकार उस कंपनी पर कई तरह की पाबंदियां लगा देती है, कंपनी कर्ज में डूब जाए ऐसी स्थिति में कंपनी का शेयर बूरी तरह टूट जाते हैं और शेयर की कीमत अचानक से नीचे गिरने लग जाती है. अब जिसने महंगी कीमत पर वह शेयर खरीदे होते हैं उन्हें बहुत बड़ा नुकसान हो जाता है.
शेयर बाजार के नियम
शेयर बाजार में इन्वेस्ट करके अगर आप पैसे कमाना चाहते हैं , सबसे पहले यह जान लें की शेयर मार्केट में जहां पैसा बनाया जा सकता है वहां पर नुकसान होने (share market me nuksan kaise hota hai) के चांस भी बहुत ज्यादा रहते हैं यहां पर जो सब्र और धैर्य से काम लेता है वही प्रॉफिट कमा सकता है, शेयर बाजार के नियम के अनुसार ऑप्शन ट्रेडिंग या इंट्राडे ट्रेडिंग में ट्रेड करने वाले 90% लोग अपने पैसों का नुकसान कर बैठते हैं और जो लोग शेयर खरीदते हैं स्टॉक में इन्वेस्टमेंट करते हैं होल्डिंग में शेयर रखते है.
शेयर मार्केट की हर एक न्यूज़ को ध्यान में रखते हुए बढ़िया कंपनी में सोच समझकर इन्वेस्टमेंट करते हैं वही मुनाफा कमा सकते हैं.
सबसे ज्यादा रिटर्न कौन सी कंपनी देती है?
वैसे तो शेयर मार्केट में हर एक कंपनी के शेयर में उतार चढ़ाव आते हैं, लेकिन सबसे ज्यादा रिटर्न वह कंपनी देती है जो लगातार कई सालों से प्रॉफिट कमाती आ रही हो और जिनका मार्केट कैप यानी उनकी कुल वैल्यू कई लाख करोड़ में हो, प्रमोटर्स इन्वेस्टमेंट, म्युचुअल फंड की इन्वेस्टमेंट ,और विदेशी इन्वेस्टमेंट उस कंपनी के शेयर्स में हो तो ऐसी कंपनी के शेयर बढ़िया रिटर्न दे सकते हैं.
कौन सा बैंक शेयर भविष्य में सबसे अच्छा है?
वर्तमान समय में एक्सपर्ट रेटिंग के अनुसार और ब्रोकरेज हाउस की रेटिंग के अनुसार एचडीएफसी बैंक का शेयर सबसे मजबूत क्वालिटी स्टॉक में गिना जाता है. जिसकी मार्केट वैल्यू सबसे से ज्यादा है. उसके बाद एसबीआई बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, इन बैंकों के शेयर्स में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी म्युचुअल फंड के हिस्सेदारी और कई बैंक शेयर में सरकार और विदेशी इन्वेस्टमेंट भी काफी ज्यादा है. इसी के आधार पर इन बैंक के शेयरों पर विश्वास किया जा सकता है. यह बैंक शेयर भविष्य में अच्छा रिटर्न दे सकते हैं।
सबसे सुरक्षित शेयर कौन सा है?
सबसे सुरक्षित शेयर उन कंपनी के माने जाते हैं जिनका मार्केट कैप कई लाख करोड़ में हो मतलब जिनकी कंपनी की वैल्यू ज्यादा हो जैसे टीसीएस, एचडीएफसी बैंक की मार्केट वैल्यू इस समय 12 से 13 लाख करोड़ के करीब है. भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक , एल आई सी और भी कई कंपनी है जिनकी मार्केट वैल्यू 5 से 10 लाख करोड़ के बीच है. ऐसी कंपनी अगर किसी वक्त घाटे में भी चली जाए तो भी वह धीरे-धीरे वक्त के साथ अपना घाटा रिकवर कर लेती है.
ऐसी कंपनी में पैसे डूबने का चांस बहुत ही कम होता है. हो सकता है एक बार शेयर की कीमत नीचे आ जाए तो भी घबराने की जरूरत नहीं होती है. लंबे टाइम में धीरे-धीरे यह कंपनी अपने नुकसान (share market me nuksan kaise hota hai) को रिकवर कर लेती है, इसलिए ऐसी कंपनी में प्रमोटर्स इन्वेस्टमेंट,म्युचुअल फंड का इन्वेस्ट, विदेशी इन्वेस्ट और सरकारी इन्वेस्टमेंट भी लगभग ऐसी कंपनियों में ही होती है.
सबसे अच्छा शेयर कौन सा है?
शेयर मार्केट में ऐसी कोई भी कंपनी ऐसा कोई भी शेयर नहीं है जो लगातार बढ़ता ही जाए , मार्केट के उतार चढ़ाव के साथ हर एक शेयर में गिरावट भी आती है, लेकिन जो बढ़िया कंपनी होती है जिनका मार्केट कैप बड़ा होता है जो कंपनी लगातार प्रॉफिट कमाती है उस कंपनी का शेयर जितने नीचे गिरते हैं अगले थोड़े ही समय में उससे ज्यादा ऊपर चढ़ जाते हैं. इसलिए उन कंपनी का शेयर साल धीरे-धीरे बढ़ते ही चले जाते हैं.
कई कंपनी अगर घाटे में चली जाए उनके शेयर नीचे गिर जाए तो उन्हें काफी लंबा वक्त लग जाता है रिकवर करने में और कई कंपनी सरकारी नियम के खिलाफ चले, या कर्ज में डूब जाए या किसी और कारण से एकदम उनके शेयर प्राइस गिर जाए तो वह बहुत लंबे समय तक अपने मूल प्राइस तक पहुंचने में सफल नहीं हो पाते हैं. इसके कई उदाहरण है, यस बैंक, पेटीएम, वोडाफोन आइडिया, रिलायंस पावर जिनके शेयर में लोगों का बहुत नुकसान हुआ और यह काफी लंबे समय के बाद भी अपने नुकसान को रिकवर नहीं कर सके.
आपको कैसे पता चलेगा कि शेयर की कीमत बढ़ेगी या घटेगी?
जब कोई शेयर अपने ऑल टाइम हाई पर होता है तो उसकी कीमत कभी भी गिर सकती है और उसका सीधा और स्पष्ट कारण है जिनके पास यह शेयर है वो प्रॉफिट कमाने के लिए अपने शेयर कभी भी बेच सकते हैं और म्युचुअल फंड , विदेशी इन्वेस्टर,और रिटेल इन्वेस्टर एक साथ मुनाफा निकालने के लिए शेयर बेचते हैं तो शेयर की कीमत नीचे गिरती है.
शेयर मार्केट में सभी कंपनी हर 3 महीने बाद अपने रिजल्ट जारी करती है, जिसमें यह बताया जाता है कि उन्होंने क्या प्रॉफिट कमाया है अगर उसमें प्रॉफिट कम हो या कंपनी प्रॉफिट कमाने की बजाय घाटे में चली जाए तो भी उनके शेयर की कीमत कम हो जाती है, शेयर मार्केट में शेयर की कीमत आपूर्ति और मांग पर निर्धारित होती है. अगर मांग ज्यादा है आपूर्ति कम है तो शेयर की कीमत बढ़ती जाएगी, यानी खरीदने वाले ज्यादा है और बेचने वाले कम है तो शेयर की कीमत ऊपर जाएगी और अगर आपूर्ति ज्यादा है मांग कम है मतलब बेचने वाले ज्यादा है और खरीदने वाले बहुत कम है तो शेयर की कीमत नीचे गिरती जायेगी।
मुझे कैसे पता चलेगा कि कौन सा शेयर ऊपर जाएगा?
जब किसी कंपनी को कोई बड़ा ऑर्डर मिलता है या उनके प्रॉफिट में बढ़ोतरी होती है तो उन कंपनी के शेयर बहुत से लोग खरीदते हैं तब एक साथ उन शेयर्स को खरीदा जाता है और साथ में कंपनी को ऑर्डर मिलने से उनकी मार्केट वैल्यू बढ़ती है. इसी वजह से उन कंपनी के शेयर की कीमत बढ़ने के चांस बन जाते हैं, जब सरकार बजट पेश करती है और बजट में जिन सेक्टर को ज्यादा फायदा होने के चांस बनते हैं उन सेक्टर की सभी कंपनी के शेयर की कीमत बढ़ेगी।
उदाहरण के तौर पर अगर बजट में सरकार रेलवे सेक्टर डिफेंस सेक्टर एनर्जी सेक्टर पर ज्यादा फोकस करती है उनके लिए ज्यादा बजट रखा जाता है तो बिजली कंपनियों के शेयर, रेलवे कंपनियों के शेयर्स, डिफेंस सेक्टर यानी सेना व्हीकल बनाने वाले कंपनियों के शेयर की कीमत बढ़ने के चांस बन जाते हैं.
शेयर कितने दिन तक रख सकते हैं?
शेयर मार्केट में स्टॉक इन्वेस्टमेंट में जो हम डिलीवरी में शेयर खरीदते हैं उन्हें हम हम अपनी मर्जी के अनुसार लंबे समय तक जब तक चाहे रख सकते हैं, इंट्राडे ट्रेडिंग में जो शेयर हम जिस दिन खरीदते हैं उन्हें उसी दिन शाम 3: 20 से पहले बेचना होता है. अगर हम ऐसा नहीं करते हैं तो वह अपने आप एग्जिट हो जाते हैं. इसके अलावा हमारा टैक्स भी अलग से कटता है, ऑप्शन ट्रेडिंग के शेयर इनकी एक एक्सपायरी डेट होती है. उन्हें हम एक्सपायरी तक रख सकते हैं ,अगर यह शेयर हम ना बेचें तो एक्सपायरी के दिन अपने आप एग्जिट हो जाते हैं.
क्या मैं ₹500 से शेयर बाजार शुरू कर सकता हूं ?
जी हां दोस्तों आप ₹500 से भी शेयर बाजार में शुरुआत कर सकते हैं. इसमें आप ऑप्शन ट्रेडिंग, इंट्राडे ट्रेडिंग या किसी स्टॉक में इन्वेस्टमेंट करना चाहे तो भी कर सकते हैं, ध्यान रहे शेयर मार्केट में बाय और सेल टैक्स के अलावा ब्रोकरेज और कई तरह के टैक्स लगते हैं.
शेयर मार्केट न्यूज़
शेयर मार्केट न्यूज़ वह होती है जो हमें शेयर मार्केट की जानकारी देती है कौन सी कंपनी ने अपने रिजल्ट में मुनाफा जारी किया है या कौन सी कंपनी ने अपने रिजल्ट में नुकसान की जानकारी दी है या कोई कंपनी ने नया कर्ज उठाया है या किसी ने अपना कर्ज चुकाया है या किसी कंपनी को कोई बड़ा ऑर्डर मिला है या सरकार ने किसी कंपनी पर कोई नई पाबंदी लगाई है.
शेयर मार्केट न्यूज़ से हमें पता चलता है की कौन सी खबर कौन सी कंपनी के फेवर में है ,और कौन सी न्यूज़ किस कंपनी के फेवर में नहीं है, जिन कंपनी के लिए अच्छी खबर हो उनके शेयर में तेजी आती है और जिन कंपनी की लिए खबर अच्छी नहीं हो उन कंपनी के शेयर में गिरावट आती है.
1 दिन में शेयर बाजार में कितना पैसा कमा सकते हैं?
शेयर बाजार में 1 दिन में पैसा कमाने की कोई लिमिट नहीं है. वह आपके निवेश पर निर्भर करता है कि आपने कितने पैसे किस जगह पर लगाए हैं, शेयर बाजार में ऑप्शन ट्रेडिंग एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां पर एक दिन में ₹1000 के 10 लाख भी बनाए जा सकते हैं. लेकिन अगर गलत इन्वेस्ट हो जाए तो 10 लाख की 0 भी हो जाती है. मतलब पूरा पैसा खत्म होने के चांस भी होते हैं.
इंट्राडे ट्रेडिंग में भी बहुत जल्दी पैसे कमाए जा सकते हैं, लेकिन वहां पर भी नुकसान होने के चांस काफी ज्यादा होते हैं. स्टॉक में इन्वेस्टमेंट से धीरे-धीरे पैसे कमाए जा सकते हैं वहां पर नुकसान होने के चांस थोड़े कम होते हैं. म्युचुअल फंड में बहुत कम प्रॉफिट बनता है लेकिन वहां पर नुकसान होने के चांस भी बहुत कम होते हैं.
शेयर मार्केट में सीधा सा मतलब है कि जितना जल्दी पैसे कमाने के चांस बनते हैं उस प्लेटफार्म पर उतना ही जल्दी नुकसान होने के चांस बनते हैं और जहां जितना धीरे प्रॉफिट बनता हैं वहां पर नुकसान भी उतना ही कम होता है.
शेयर मार्केट में अच्छी कमाई कैसे करें?
शेयर मार्केट में बढ़िया कंपनी की अच्छी तरह जानकारी लेकर इन्वेस्ट करके कमाई कर सकते हैं , जो कंपनी बढ़िया मुनाफा कमाती है वह अपने निवेशकों को डिविडेंडका तोहफा भी देती है यानी अपने मुनाफे का कुछ हिस्सा जिनके पास शेयर हैं उनके खाते में सीधा ट्रांसफर किया जाता है और म्युचुअल फंड में इन्वेस्ट करके भी कमाई कर सकते हैं. यहां पर नुकसान होने के चांस कम होते हैं,
क्या शेयर मार्केट में पैसा लगाना सही है ?
अगर आप प्रॉफिट कमाने के लिए थोड़ा रिस्क ले सकते हैं तो शेयर मार्केट को अच्छी तरह से समझ कर अपने एक्स्ट्रा पैसे को शेयर मार्केट में निवेश कर सकते हैं, शेयर मार्केट में इन्वेस्ट व्यापार समझकर करें और उतना ही पैसा लगायें जितना कि अगर आपको नुकसान उठाना पड़ जाए तो भी आपकी आर्थिक स्थिति पर कोई असर न पड़े, किसी से लोन या कर्ज उठाकर शेयर मार्केट में इन्वेस्ट ना करें।
क्या शेयर बाजार एक जुआ है ?
जी नहीं दोस्तों शेयर बाजार जुआ नहीं है. यह एक ऑनलाइन ट्रेडिंग करने का प्लेटफार्म है जो लोग बिना सोचे समझे जुये की तरह यहां पर पैसा लगा देते हैं उन्हें कई बार तो बड़ा मुनाफा हो जाता है व कई बार भारी नुकसान, इसलिए वह इसे जुआ समझ बैठते हैं, कोई भी काम करते हैं तो पहले उसे सीखते हैं लेकिन यहां पर शेयर मार्केट में ज्यादा लोग जल्दी से जल्दी पैसा कमाने की कोशिश में बिना जानकारी के पैसा लगा देते हैं और उन्हें नुकसान उठाना पड़ जाता है.
मुझे शेयरों में पैसा कब लगाना चाहिए ?
शेयर मार्केट न्यूज़ को ध्यान में रखते हुए बढ़िया कंपनी के शेयर जब अपना ऑल टाइम हाई से नीचे गिरते हैं या मुनाफा वसूली के बाद शेयर के प्राइस कम होते है उस समय उन शेयर में पैसा लगाना चाहिए, कोई कंपनी अपने नतीजे में प्रॉफिट जारी करती है या उन्हें कुछ नए आर्डर मिलते हैं तो उसे समय भी हम उन कंपनी के शेयर में पैसे लगा सकते हैं.
एक शेयर बेचने पर कितना चार्ज लगता है?
शेयर मार्केट में शेयर खरीदने और बेचने के चार्ज
₹20 प्रत्येक बाय और सेल आर्डर
₹40 डिलीवरी शेयर ब्रोकरेज होती है.
इसके अलावा छोटे-बड़े कई और टैक्स होते हैं जो यहां दिखाए गए हैं , यह चार्ज अलग-अलग ट्रेडिंग ऐप में थोड़े कम या ज्यादा हो सकते हैं.
डिलीवरी शेयर चार्ज
इंट्राडे ट्रेडिंग चार्ज
ऑप्शन ट्रेडिंग चार्ज
जब भी आप शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करें तो अच्छी तरह सोच समझ कर इसमें होने वाले जोखिम या वित्तीय नुकसान को ध्यान में रखते हुए करें, प्ले स्टोर पर कुछ टाप की ट्रेडिंग ऐप है उन्ही पर ट्रेड करें,
भारत में सबसे ज्यादा कस्टमर इन एप्स के हैं grow app, Angel 1, upstock,mstock, zerodha,आजकल सोशल मीडिया पर इंस्टाग्राम फेसबुक ,टेलीग्राम चैनल पर कुछ ऐसे लोग है जो नए इन्वेस्टर को शेयर मार्केट के टिप्स देते हैं, ज्यादा प्रॉफिट का लालच देते हैं और अपनी लोकल ऐप पर ट्रेडिंग करने को बोलते हैं फिर उनका नुकसान करवा देते हैं, किसी के बहकावे में न आएं सावधान रहें ,सतर्क रहें गूगल सर्च पर हर तरफ से हर तरह की जानकारी लेकर ही शेयर मार्केट में काम करें।
शेयर मार्केट न्यूज के लिए आप हमारी साइट का नोटिफिकेशन ऑन करें, इसके अलावा जी बिजनेस, ईटी न्यूज़ , हिन्दुस्तान टाइम्स, सीएनबीसी,आज तक, मनीकॉन्ट्रोल जेसी मशहूर साइटों पर दी गई जानकारी के अनुसार ही किसी कंपनी के शेयर में इन्वेस्ट करें।
डिस्क्लेमर
bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें.
Bank Stock To Buy: ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने ICICI Bank के शेयर को टेक्निकल पिक बनाया है। ब्रोकरेज का कहना है कि आईसीआईसीआई बैंक के शेयर में दो से तीन दिन में अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है।
Bank Stock To Buy
शेयर बाजार में बुधवार 26 जून को सपाट शुरुआत हुई। बाजार में उतार चढ़ाव है। बाजार में उछाल के बीच ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने हैवीवेट शेयर आईसीआईसीआई बैंक को टेक्निकल पिक बनाया है। ब्रोकरेज का कहना है कि icici back के शेयर में दो-तीन दिनों में तेजी देखने को मिल सकती है और इस शेयर के लिए खरीदारी के सलाह दी गई है।
घरेलू शेयर बाजार में 26 जून बुधवार को सपाट शुरुआत हुई है। सेंसेक्स 41 अंक गिरकर, 78094 के लेवल पर खुला और अब 78,310 पर कारोबार कर रहा है। बैंक निफ्टी 47 अंक चढ़कर 52,653 पर खुला और अब 52,736 पर कारोबार कर रहा है। आईटी के शेयरों में फिर से खरीददारी आती दिखाई दी। LTIM, TCS में तेजी देखी गई, वहीं अल्ट्राटेक सीमेंट निफ्टी पर टॉप गेनर में रहा।
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने ICICI Bank को 2-3 दिन के लिए बाय करने की सलाह दी है। इसके लिए टारगेट प्राइस 1265 रुपए बताया है। आज 25 जून को यह शेयर 1202 रुपए पर कारोबार कर रहा है। मौजूदा भाव से शेयर में 6 से 7% तक का उछाल देखा जा सकता है।
ICICI Bank Share Price
ICICI Bank का शेयर आज 1202.40 रुपए पर कारोबार कर रहा है। आईसीआईसीआई बैंक का 52 वीक हाई 1218 रुपए रहा है, जबकि 52 वीक लो 899 रहा है। यहां पर ICICI Bank Share Price को रोजाना अपडेट किया जाएगा।
आईसीआईसीआई बैंक ने पिछले 6 महीनों में 20% तक का रिटर्न दिया है और इस साल अब तक 20% रिटर्न दिया। BSE पर शेयर का 52 वीक हाई 1218 रुपए और 52 वीक लो 898 रहा है। कंपनी का मार्केट के 8.42 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा है।
डिस्क्लेमर
bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें.
Stock Market: शेयर बाजार में आज जबरदस्त तेजी देखने को मिली. बाजार नहीं ऊंचाई को छूते हुए हरे निशान में बंद हुआ. निफ्टी, सेंसेक्स और बैंक निफ़्टी तीनों ने ही आज लाइफ हाई बनाया है तो ऐसे में Kl Market kaisa rahega. आइए जानते हैं कि 26 June ko Market kaisa rahega.
Stock Market
घरेलू शेयर बाजार में मंगलवार 25 जून को मजबूत शुरुआत हुई और कारोबार के अंत में सभी प्रमुख इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए तो ऐसे में kl share market kaisa rahega. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 712.44 अंक या 0.92% की बढ़त के साथ 78,053.52 पर बंद हुआ है. और निफ्टी 183.45 अंक या 0.78% की बढ़त के साथ 23721.30 पर बंद हुआ है. वही आज बैंक निफ्टी 902.05 अंक या 1.74% की बढ़त के साथ 52606.00 पर बंद हुआ है.
आज निफ्टी में टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज, एचसीएल टेक्नोलॉजी, एलटीआईमाइंडट्री ,ग्रासिम इंडस्ट्रीज, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, अपोलो हॉस्पिटल्स एंटरप्राइजेज, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंफोसिस, विप्रो, और टेक महिंद्रा टॉप गैनर्स रहे हैं. जबकि भारत पैट्रोलियम कॉरपोरेशन, अदानी टोटल गेस, अदानी पावर ग्रिड कॉरपोरेशन और टाटा स्टील निफ्टी के टॉप लूजर्स रहे हैं.
बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 16 शेयरों में बढ़त देखने को मिली और 14 शेयरों में गिरावट आई.
26 जून को कैसी रह सकती है बाजार की चाल (26 June ko Market kaisa rahega
जिओ जीत फाइनेंशियल सर्विसेज के विनोद नायर ने कहा है कि आज घरेलू बाजार में फाइनेंशियल सेक्टर की लीडरशिप में तेजी देखने को मिली। इस रैली में मुख्य भागीदारी निजी बैंकों की रही. इसके चलते निफ़्टी बैंक एक नए हाई पर बंद हुआ और सेंसेक्स 78000 को पार कर गया. हालांकि रियल्टी, पावर, मेटल और मिड कैप सेक्टर में मुनाफा वसूली देखने को मिली, मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि बजट से जुड़ी उम्मीदों के कारण बाजार ऊपर की ओर बढ़ रहा है.
कोटक सिक्योरिटीज के हेड इक्विटी रिसर्च श्रीकांत चौहान ने कहा कि आज बेंचमार्क इंडेक्सन ने नया ऑल टाइम हाई बनाया है. निफ्टी 183 अंक ऊपर बंद हुआ है. जबकि सेंसेक्स 712 अंक ऊपर बंद हुआ. डेली चार्ट पर बुलिश कैंडल और इंट्राडे चार्ट पर हायर बॉटम फॉर्मेशन निकट भविष्य में तेजी जारी रहने का संकेत है.
ट्रेंड फॉलो करने वाले ट्रेडर्स के लिए 23600 से 77500 का लेवल डिसाइड लेवल के रूप में काम करेगा। जब तक इंडेक्स इसके ऊपर कारोबार कर रहा है तब तक तेजी देखने को मिल सकती है. निफ्टी के लिए ऊपर की तरफ 23835-23900 का रेजिस्टेंस बताया गया है और सेंसेक्स के लिए 78500 से 78700 पर रेजिस्टेंस बताया गया है. हालांकि निफ्टी के लिए नीचे की तरफ 23600 और सेंसेक्स के लिए नीचे की ओर 77500 पर सपोर्ट बताया है. इसके नीचे जाने पर बाजार में गिरावट देखने को मिल सकती है.
एलकेपी सिक्योरिटीज के कुणाल चौहान ने कहा है कि बैंक निफ़्टी इंडेक्स आज 52000 को पार कर गया. जहां कॉल साइट पर सबसे ज्यादा ओपन इंटरेस्ट बना हुआ था. बैंक निफ़्टी डेली चार्ट पर हायर हाय और हायर लो के साथ एक मजबूत अपट्रेंड में कारोबार कर रहा है. इसके लिए अब 52000 पर सपोर्ट है. किसी इंट्राडे टिप्स को 53000 से 53500 के लेवल के लिए खरीदारी के मौके के रूप में इस्तेमाल किया जाना चाहिए।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज केनागराज शेट्टी ने कहा है कि आज डेली चार्ट पर एक लॉन्ग बुक कैंडल बना है, जो 23600 से 23700 के स्तर पर बाजार के दायरे से बाहर निकलकर तेजी पकड़ने की संभावना के संकेत दे रहा है. ऐसे में शॉर्ट टर्म में तेजी बनने की उम्मीद की जा सकती है.
डिस्क्लेमर
bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें.
Diensten Tech IPO: डिएनस्टेन टेक आईपीओ 26 जून, 2024 को सदस्यता के लिए खुलेगा और निवेशक इस आईपीओ में 28 जून, 2024 तक निवेश कर सकते हैं। आज हम इस आर्टिकल में Diensten Tech IPOGMP, Date, Price, Allotment, Listing आदि के बारे में जानेंगे।
Diensten Tech IPO Date
डिएनस्टेन टेक आईपीओ बुधवार, 26 जून, 2024 को सदस्यता के लिए खुलेगा और शुक्रवार, 28 जून, 2016 को बंद होगा। डिएनस्टेन टेक आईपीओ के जरिए कंपनी 22.08 करोड़ों रुपए जुटाना चाहती है और इस आईपीओ में 22.08 लाख नए शेयर जारी किए जाएंगे। आपको बता दे कि यह एक बुक बिल्ट इश्यू है।
IPO Open Date
बुधवार, 26 जून 2024
IPO Close Date
शुक्रवार, 28 जून 2024
Price Band
₹95 से ₹100 प्रति शेयर
Lot Size
1200 शेयर
Fresh Issue
2,208,000 शेयर
Basis of Allotment
सोमवार, 1 जुलाई 2024
Listing Date
बुधवार, 3 जुलाई, 2024
Face Value
₹10 प्रति शेयर
Issue Type
बुक बिल्ट इश्यू आईपीओ
Listing At
NSE, SME
Diensten Tech IPO Price
डिएनस्टेन टेक आईपीओ का प्राइस बैंड 95 रुपए से 100 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ का लाॅट साइज 1200 शेयर का है। खुदरा निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम 120,000 रुपए का निवेश करना होगा। वहीं गैर संस्थागत निवेशकों के लिए कम से कम लाॅट साइज दो लाॅट है, जिसके लिए उन्हें 240,000 रुपए का निवेश करना होगा।
डिएनस्टेन टेक आईपीओ में दांव लगाने वाले निवेशकों को शेयर सोमवार, 1 जुलाई, 2024 को अलॉट किए जाएंगे। जेके ट्रेडर्स लिमिटेड, श्री अभिषेक सिंघानिया, श्री विपुल प्रकाश और सुश्री टीना प्रकाश कंपनी के प्रमोटर है।डिएनस्टेन टेक आईपीओ ने आज 25 जून को एंकर निवेशकों से 6.28 करोड़ रुपए जुटाए है।
Diensten Tech IPO Listing
डिएनस्टेन टेक आईपीओ NSE, SME पर लिस्ट होगा और इसकी लिस्टिंग की तारीख बुधवार, 3 जुलाई, 2024 तय की गई है. कुल ऑफर का 50% हिस्सा योग्य संस्थागत खरीदारों के लिए, 35% हिस्सा रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए और बाकी का 15% हिस्सा गैर संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित है.
Diensten Tech IPO GMP
इन्वेस्टर गेन की रिपोर्ट के अनुसार न स्टैंडटेक आईपीओ आज मार्केट में जीरो रुपए पर है इसका मतलब है कि कंपनी ने अभी शेयर मार्केट में अपना कारोबार करना शुरू नहीं किया है इस हिसाब से आईपीओ की लिस्टिंग ₹100 पर हो सकती है।
डिएनस्टेन टेक लिमिटेड की शुरुआत सन 2007 में हुई थी. इसे पहले ‘जेकेटी कंसल्टिंग लिमिटेड’ के नाम से जाना जाता था. यह कंपनी IT प्रोफेशनल संसाधन, आईटी परामर्श, आईटी प्रशिक्षण और सॉफ्टवेयर एएमसी सेवाएं प्रदान करती है. कंपनी आईपीओ से जुटाए गए फंड का उपयोग उधार चुकाने के लिए, कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों को पूरा करने के लिए करेगी।
डिस्क्लेमर
bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें.
Remedium Lifecare Share Price: एक्सचेंज फीलिंग के मुताबिक, कंपनी को ब्रिटेन के एक फार्मास्यूटिकल डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी से 175 करोड़ रुपए का आर्डर मिला है। ऑर्डर मिलते ही कंपनी के शेयर में काफी तेजी देखने को मिली है और मार्केट एक्सपर्ट ने स्टॉक पर नजर रखने के लिए कहा है।
Remedium Lifecare News
शेयर बाजार में 25 जून मंगलवार को तेजी बनी हुई है। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों बढत के साथ कारोबार कर रहे हैं। बैंक निफ्टी ने पहली बार 52000 के लेवल को पार किया है। बाजार में उछाल के बीच रेमेडियम लाइफ केयर को एक बड़ा ऑर्डर मिला है। एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, रिमेडियम लाइफ केयर कंपनी को ब्रिटेन की एक फार्मास्यूटिकल डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी से 175 करोड़ रुपए का आर्डर मिला है।
स्टॉक एक्सचेंज बीएसई की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, Remedium Lifecare को ब्रिटेन की कंपनी Aster Biotech Ltd से एक बड़ा ऑर्डर मिला है। यह आर्डर कई वर्षों के लिए है। यह ऑर्डर जुलाई 2024 से जून 2027 तक मिला है।
इसके तहत कंपनी को एक्टिव फार्मास्यूटिकल इंटीग्रेडेंट्स (APIs) इंटर मीडियम एंड स्पेशलिटी केमिकल्स सप्लाई करने हैं। जुलाई 2024 और जून 2025 के बीच सप्लाई की वैल्यू 175 करोड़ रुपए है।
रिमेडियम लाइफ केयर कंपनी को आर्डर मिलते ही एक बार तो कंपनी के शेयर में बढ़त देखने को मिली ,परंतु कारोबार के आखिरी घंटे में रिमेडियम लाइफ केयर के शेयर में 1 प्रतिशत की गिरावट (Remedium Lifecare Share Price Today) देखने को मिली।
Remedium Lifecare के शेयर की परफॉर्मेंस देखी जाए तो 2024 में शेयर का खराब प्रदर्शन रहा है। साल 2024 में स्टॉक ने 30%, 3 महीनों में 35% और 1 साल में 50% की गिरावट दर्ज की है। हालांकि 2 साल में इसने शेयर धारकों को 1323% का मल्टीमीटर रिटर्न दिया है।
रिमेडियम लाइफ केयर लिमिटेड एक फार्मास्यूटिकल कंपनी है जो उत्पाद और सेवाओं दोनों क्षेत्रों में काम करती है। रिमेडियम लाइफ केयर लिमिटेड की शुरुआत 1988 में हुई थी। यह कंपनी ड्रग मैन्युफैक्चरिंग के लिए मिडिलमैन का काम करती है। कंपनी एपीआई और खरीदने बेचने का काम करती है। यह कोर केमिकल है जो दवा बनाने में काम आता है।
डिस्क्लेमर
bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें.