Tag: Finance

  • United Cotfab IPO में निवेश करने से पहले जानें यह कुछ जरूरी बातें!

    United Cotfab IPO में निवेश करने से पहले जानें यह कुछ जरूरी बातें!

    United Cotfab IPO: उच्च क्वालिटी का ओपन एंड यार्न बनाने वाली कंपनी United Cotfab का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 13 जून 2024 को खुलेगा और 19 जून 2024 को बंद होगा।

    आज हम इस आर्टिकल में United Cotfab IPO GMP, Date, Price, Allotment, Listing आदि के बारे में जानेंगे।

    United Cotfab IPO

    यूनाइटेड काॅटफैब लिमिटेड कंपनी 36.29 करोड़ रुपए का आईपीओ लेकर आ रही है। यह कंपनी आईपीओ के जरिए 51.84 लाख नए शेयर जारी करेगी। यूनाइटेड काॅटफैब का आईपीओ 13 जून 2024 को सदस्यता के लिए खुलेगा और निवेशक 19 जून 2024 तक इस आईपीओ में निवेश कर सकते हैं।

    IPO Open Date 13 जून, 2024
    IPO Close Date 19 जून, 2024
    Price Band ₹70 प्रति शेयर
    Lot Size 2000 शेयर
    Fresh Issue 5,184,000 shares
    Basis of Allotment 20 जून, 2024
    Listing Date 24 जून, 2024
    Face Value ₹10 प्रति शेयर
    Issue Type Fixed Price Issue IPO
    Listing At BSE, SME

    United Cotfab IPO Price

    यूनाइटेड काॅटफैब आईपीओ का प्राइस बैंड 70 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ का लाॅट साइज 2000 शेयर का है। खुदरा निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम 140,000 रुपए का निवेश करना होगा। वहीं एचएनआई के लिए न्यूनतम लाॅट साइज दो लाॅट है, जिसकी राशि 280,000 रुपए हैं।

    United Cotfab IPO एक एसएमई आईपीओ है।

    United Cotfab IPO Listing

    यूनाइटेड काॅटफैब आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों को शेयर गुरुवार, 20 जून, 2024 को अलॉट किए जाएंगे। यूनाइटेड काॅटफैब आईपीओ की लिस्टिंग 24 जून, 2024 को BSE और SME पर होगी।

    Ixigo IPO: आ गया है ट्रैवल कंपनी का आईपीओ, जाने प्राइस बैंड, लाॅट साइज, लिस्टिंग, GMP सहित पूरी डिटेल्स

    यूनाइटेड काॅटफैब आईपीओ का रिजर्व हिस्सा

    यूनाइटेड काॅटफैब आईपीओ का 50% हिस्सा खुदरा निवेशकों के लिए और 50% हिस्सा निवेश को के लिए आरक्षित किया गया है।

    श्री निर्मल कुमार मंगल चंद मित्तल और श्री गगन निर्मल कुमार मित्तल कंपनी के प्रमोटर हैं।

    बिलाइन कैपिटल एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड यूनाइटेड आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है। जबकि पूर्वा शेयर रजिस्ट्री इंडिया प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार है। यूनाइटेड काॅटफैब आईपीओ के लिए मार्केट मेकर स्प्रेड एक्स सिक्योरिटी है।

    United Cotfab IPO GMP

    इन्वेस्टर गेन की रिपोर्ट के अनुसार यूनाइटेड काॅटफैब आईपीओ आज ₹15 के प्रीमियर पर कारोबार कर रहा है। इसका मतलब यह है कि निवेशकों को पहले ही दिन 21% का मुनाफा हो सकता है। इस हिसाब से आईपीओ की लिस्टिंग 85 रुपए पर हो सकती हैं।

    United Cotfab Ltd के बारे में

    यूनाइटेड काॅटफैब लिमिटेड कंपनी की स्थापना सन् 2015 में हुई थी। यह कंपनी कपड़ा उद्योग के लिए उच्च गुणवत्ता वाले ओपन एंड यार्न का निर्माण करती है।

    इसके क्लाइंट में टैक्सटाइल मैन्युफैक्चरर्स, गवर्नमेंट एक्सपोर्ट्स और डिसटीब्युटेड शामिल है।मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी गुजरात के अहमदाबाद के तालुका में है।

    कंपनी के वित्तीय स्थिति की बात की जाए तो वित्त वर्ष 2023 में 3305.32% की वृद्धि के साथ 64.05 लाख रुपए रिवेन्यू रहा था।

    Disclaimer

    भारत टाइम्स पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। यह जोखिम भरा हो सकता है कृपया अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें।

  • Ixigo IPO: आ गया है ट्रैवल कंपनी का आईपीओ, जाने प्राइस बैंड, लाॅट साइज, लिस्टिंग, GMP सहित पूरी डिटेल्स

    Ixigo IPO: आ गया है ट्रैवल कंपनी का आईपीओ, जाने प्राइस बैंड, लाॅट साइज, लिस्टिंग, GMP सहित पूरी डिटेल्स

    Ixigo IPO: ट्रैवल कंपनी ixigo अगले सप्ताह अपना आईपीओ लेकर आ रही है। Ixigo का आईपीओ 10 जून को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 12 जून को बंद होगा।

    आज हम इस आर्टिकल में Ixigo IPO GMP, Date, price, allotment, listing आदि के बारे में जानेंगे।

    Ixigo IPO Date

    नई सरकार बनने के बाद अगर आप भी किसी आईपीओ में निवेश करना चाहते हैं तो अब आपके पास शानदार मौका है। ऑनलाइन ट्रैवल कंपनी ट्रैवलन्यूज टेक्नोलॉजी 10 जून 2024 को अपना आईपीओ लेकर आ रही है। निवेशक 12 जून 2024 तक इस आईपीओ में निवेश कर सकते हैं।

    IPO Open date 10 जून, 2024
    IPO Close Date 12 जून, 2024
    Face Value ₹1 प्रति शेयर
    Price Band ₹88 से ₹93 प्रति शेयर
    Lot Size 161शेयर 
    Basis Of Allotment 13 जून, 2024
    Listing Date 18 जून, 2024
    Issue type Book Built Issue IPO
    Listing At BSE, NSE
    Fresh issue 12,903,226 shares

     

    इक्सिगो कंपनी इस आईपीओ के जरिए 740 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। आईपीओ में 120 करोड़ रुपए के नए शेयर जारी किए गए हैं। और 620 करोड रुपए के शेयर ऑफर फॉर सेल के तहत जारी किए गए हैं।

    ऑफर फॉर सेल के तहत, सैफ पार्टनर्स, पीक XV पार्टनर्स, आलोक वाजपेयी, रजनीश कुमार, माइक्रोमैक्स इनफॉर्मेटिक्स और प्लासिड होल्डिंग्स अपनी हिस्सेदारी का कुछ हिस्सा बेचेंगे।

    Ixigo IPO Price

    इक्सिगो आईपीओ का प्राइस बैंड 88 रुपए से 93 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। इक्सिगो आईपीओ एक बुक बिल्ट इशू है।

    इक्सिगो आईपीओ का लाॅट साइज 161 शेयर का है। खुदरा निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम 14,973 रुपए का निवेश करना होगा. वहीं एचएनआई के लिए न्यूनतम लाॅट साइज निवेश दो लाॅट है, जिसकी राशि 209,622 रुपए है।

    Ixigo IPO Listing

    इक्सिगो आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों को शेयर 13 जून, 2024 को अलॉट किए जाएंगे। इक्सिगो आईपीओ की लिस्टिंग 18 जून 2024 को BSE‌ और NSE पर होगी।

    इक्सिगो आईपीओ ने 7 जून, 2024 को एंकर निवेशकों से 333.05 करोड़ रुपए जूटाए आए हैं।

    IPO का रिजर्व हिस्सा

    कुल ऑफर का 75% हिस्सा योग्य संस्थागत खरीदारों के लिए, 15% हिस्सा गैर संस्थागत निवेशकों के लिए और बचा हुआ 10% हिस्सा रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व किया गया है। कंपनी आईपीओ से जुटाए गए फंड का उपयोग वित्तीय आवश्यकताओं को पूरा करने, टेक्नोलॉजी में इन्वेस्टमेंट, टेकओवर और अन्य माध्यमों से कंपनी के विकास के लिए इस्तेमाल करेगी।

    Ixigo IPO GMP

    इन्वेस्टर गेन की रिपोर्ट के अनुसार इक्सिगो आईपीओ आज ग्रे मार्केट में ₹28 के प्रीमियर पर कारोबार कर रहा है। यानी कि निवेशकों को पहले ही दिन 30% का मुनाफा हो सकता है। इस हिसाब से आईपीओ की लिस्टिंग 121 रुपए पर हो सकती है।

    Le Travenues Technology Ltd

    ले ट्रैवेन्यूज टेक्नोलॉजी लिमिटेड की स्थापना सन 2006 में हुई थी। इक्सिगो के ब्रांड नाम वाली ली  ट्रैवेन्यूज़ टेक्नोलॉजी लिमिटेड एक टेक कंपनी है जो ट्रेन, व फ्लाइट की टिकट ऑनलाइन बुक करने की सुविधा प्रदान करती है। इसी के साथ इक्सिगो बस टिकट व होटल बुक करने की सुविधा भी देती है।

    Stock Market: 10 जून को कैसी रह सकती है बाजार की चाल (10 June ko Market kaisa rahega)

    इसके अलावा Ixigo App से ट्रेन सीट अवेलेबिलिटी अलर्ट, ट्रेन रनिंग स्टेटस, फ्लाइट स्टेटस, पीएनआर स्टेटस और कंफर्मेशन प्रिडिक्शन, ऑटोमेटेड वेब चेकिंग सहित कई फीचर्स की जानकारी मिलती है।

    Disclaimer

    भारत टाइम्स पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें।

  • Share Market गिरने का क्या कारण है,आज मार्केट क्यों गिर रहा है?

    Share Market गिरने का क्या कारण है,आज मार्केट क्यों गिर रहा है?

    share market girne ka reason: अगर आप शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करते हैं और प्रॉफिट कमाना चाहते हैं तो मार्केट के बारे में अच्छी तरह से जानकारी लेनी चाहिए क्योंकि जब मार्केट गिरता है तो बहुत से लोगों का पैसा डूब जाता है। सवाल यह उठता है मार्केट कब और क्यों गिरता है?

    मार्केट गिरने के क्या कारण है? share market girne ka reason

    मार्केट गिरने का सबसे बड़ा कारण यह होता है जब इन्वेस्टरों को या जिन्होंने शेयर खरीद रखे हैं उन्हें लगता है कि आने वाले समय में मार्केट गिर सकता है या शेयर की कीमत कम हो सकती है, इसलिए हमें जल्दी से जल्दी शेयर बेच देना चाहिए. इस डर के कारण म्युचुअल फंड, रीटेल इन्वेस्टर या विदेशी इन्वेस्टर एक साथ बहुत सारे लोग अपने शेयर बेचने लग जाते हैं. वह एक साथ शेयर बेचते हैं तो शेयर का प्राइस निचे आता है, इसी कारण मार्केट एकदम से क्रेश हो जाता है और नीचे गिर जाता है।

    मार्केट नीचे क्यों गिर रहा है?

    मार्केट कई दिनों से जब लगातार बढ़ता जाता है, शेयर की कीमत लगातार बढ़ती जाती है, तो म्युचुअल फंड वाले रिटेल  इन्वेस्टर या विदेशी इन्वेस्टर उन्हें लगता है कि अब हमें प्रॉफिट निकाल लेना चाहिए. जब म्युचुअल फंड विदेशी इन्वेस्टर एक साथ प्रॉफिट बुकिंग करते हैं और अपने शेयर्स बेच देते हैं लाखों करोड़ों की संख्या के सेल ऑर्डर लगते हैं तो मार्केट एकदम से नीचे गिरता है और जब तक सैल आर्डर लगाते रहते हैं तब तक मार्केट गिरता ही रहता है।

    जब इन्वेस्टर को लगता है कि शेयर की कीमत काफी नीचे आ गई है, अब हमें शेयर बेचने ने की बजाय खरीदने चाहिए तो एक साथ लाखों की संख्या में बाय ऑर्डर लगते हैं तो वही शेयर वापस ऊपर उठने लग जाता है। मार्केट ऊपर उठने का और नीचे गिरने का यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण कारण होता है।

    Nestle India Dividend: नेस्ले इंडिया निवेशकों को देने जा रही है डिविडेंड का तोहफा

    Market kyu gir rha hai today

    इसका ताजा उदाहरण कुछ ही दिन पहले 3 जून और 4 जून 2024 को शेयर मार्केट में देखने को मिला है।

    2 जून को लोकसभा चुनाव 2024 के एग्जिट पोल आए थे जिनमें मोदी सरकार को 350 से लेकर 400 सीटें दिखाई जा रही थी. इसमें सभी इन्वेस्टर को लगा कि मोदी सरकार पूरी मजबूती के साथ पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने जा रही है तो शेयर मार्केट बहुत ज्यादा ग्रोथ करने वाला है, इसलिए एक साथ शेयर खरीदने के लाखों-करोड़ों ऑर्डर लगे इतने खरीददार एक साथ आए तो शेयर मार्केट बहुत तेजी के साथ अपने ऑल टाइम हाई पहुंच गया। कई शेयर के प्राइस 10 से लेकर 30 परसेंट तक चढ़ गए।

    आज मार्केट इतना क्यों गिरा ?

    इसके अगले ही दिन 4 जून को मार्केट एकदम क्रेश हो गया जितना एक दिन पहले हाई पहुंचा था उससे कहीं ज्यादा नीचे गिर गया. इसका साफ और स्पष्ट  कारण यह है की मार्केट अपने ऑल टाइम हाई पर था सभी शेयर्स के प्राइस बहुत ज्यादा थे बहुत से इन्वेस्टर प्राफिट में थे और उन्हें लगा की अभी प्रॉफिट बुक कर लेना चाहिए.

    आज मार्केट इतना क्यों गिरा ?

    दूसरा मुख्य कारण यह था कि जिस तरह से एग्जिट पोल में नतीजे दिखा रहे थे रियल में चुनाव के नतीजे वैसे आते नहीं दिख रहे थे और इन्वेस्टर के मन में डर बैठ गया कि आने वाली सरकार की नीतियां कैसी हो, शेयर के प्राइस पता नहीं कितने नीचे तक जा सकते हैं इसलिए हमें आज ही है बेच देना चाहिए. इसी कारण करोड़ों की संख्या में शेयर के सैल ऑर्डर लग गए एक साथ इतने सैल आर्डर लगने की वजह से मार्केट एकदम क्रेश हो गया और बहुत ज्यादा नीचे गिर गया।

    धीरे-धीरे चुनाव के नतीजों की तस्वीर साफ होती गई, बीजेपी को पूर्ण बहुमत तो नहीं मिला लेकिन बीजेपी गठबंधन को बहुमत मिल गया और अगले दिन ही यह बात साफ हो गई की मोदी जी के नेतृत्व में बीजेपी सरकार बनाने जा रही है. इसी वजह से शेयर मार्केट में खरीदारी दोबारा चालू हो गई और मार्केट दोबारा रिकवर करने लग गयी अगले दो-तीन दिनों में शेयर  प्राइस वापिस उपर आ गये ।

    सरल शब्दों में शेयर बाजार क्या है? Share Market kya hota hai

    शेयर के प्राइस गिरने के क्या कारण है?

    जब कोई कंपनी अचानक घाटे में चली जाए या सरकार उस पर कोई ऐसा नियम  लागू कर दे जिससे कंपनी की कमाई कम हो जाए , या कोई जुर्माना लगा दे, कंपनी को कोई मिला हुआ आर्डर कैंसिल हो जाए, तो कम्पनी का मार्केट कैप कम हो जाता है। इन्वेस्टर इस कंपनी के शेयर बेचने लग जाते हैं। इसकी वजह से शेयर की कीमत गिरने लगी जाती है।

    Disclaimer

    भारत टाइम्स पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें.

  • Long term investment Share: लंबे समय के लिए खरीदे यह शेयर, मिलेगा बंपर रिटर्न

    Long term investment Share: लंबे समय के लिए खरीदे यह शेयर, मिलेगा बंपर रिटर्न

    Long term investment Share: ब्रोकरेज हाउस शेरखान ने इन टॉप स्टॉक्स को buy करने की सलाह दी है। मार्केट एक्सपर्ट के अनुसार इन शेयरों को बाय करने पर आपको एक साल में बंपर रिटर्न मिल सकता है।

    Long term investment Share

    लोकसभा चुनाव के नतीजें के बाद बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। इसी बीच मार्केट एक्सपर्ट ने राय दी है कि वह इन टॉप स्टॉक्स को खरीद कर लंबे समय में बंपर रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं।

    ब्रोकरेज हाउस शेरखान ने दमदार फंडामेंटल्स वाले 10 स्टॉक को बाय करने की सलाह दी है। ये शेयर है –

    NTPC, HUL, Indian Hotel, Coal India, Bank of Baroda, V Guard, Landmark Cars, HDFC Bank, Affle India, Jk Lakshmi Cement. यह स्टॉक्स अगले 1 साल में निवेशकों को 22% तक का बंपर रिटर्न दे सकते है।

    NTPC

    मार्केट एक्सपर्ट शेरखान ने NTPC के शेयर को बाय करने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 425 रुपए प्रति शेयर बताया गया है। इस भाव से यह शेयर आगे 22% तक का रिटर्न दे सकता है।

    ntpc share price

    Hul

    शेर खान ने Hul पर buy करने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 2910 रुपए प्रति शेयर बताया गया है। आज यह शेयर 2577 रुपए पर कारोबार कर रहा है। लंबे समय में यह स्टॉक 14% तक का रिटर्न दे सकता है।

    Indian Hotel

    इंडियन होटल के शेयर पर शेयरखान ने खरीदारी करने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 679 रुपए प्रति शेयर बताया गया है। आज यह शेयर 587 रुपए पर कारोबार कर रहा है। इस भाव से 1 साल में यह शेयर 16% तक का रिटर्न दे सकता है।

    Coal India

    शेरखान ने कॉल इंडिया के शेयर को Buy करने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 550 रुपए प्रति शेयर बताया गया है। आज यह शेयर 474 रुपए पर कारोबार कर रहा है। इस शेयर में लंबे समय तक इन्वेस्ट करने पर यह 17% तक का रिटर्न दे सकता है।

    Aaj Konsa Share Kharide: जाने क्या है एक्सपर्ट की राय, किस भाव पर करें Buy-Sell

     

    Bank of Baroda

    ब्रोकरेज हाउस शेरखान ने बैंक ऑफ़ बड़ौदा के शेयर को बाय करने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस ₹310 रुपए प्रति शेयर बताया गया है। आज यह शेयर ₹270 पर कारोबार कर रहा है।  यह स्टाॅक आगे आने वाले समय में 16% तक का रिटर्न दे सकता है।

    V Guard

    शेयरखान  ने V Guard पर बाय करने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 440 रुपए प्रति शेयर बताया गया है। आज यह शेयर 391 पर कारोबार कर रहा है। इस भाव से यह शेयर आगे 16% तक का रिटर्न दे सकता है।

    Landmark Cars

    Sharekhan ने landmark cars के शेयर को बाय करने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 939 रुपए प्रति शेयर बताया गया है। 7 जून को यह शेयर 698 पर कारोबार कर रहा है। आगे आने वाले समय में यह शेयर 38% तक का रिटर्न दे सकता है।

    HDFC Bank

    ब्रोकरेज हाउस शेयरखान ने एचडीएफसी बैंक के शेयर को बाय करने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 1900 रुपए प्रति शेयर बताया गया है। 7 जून को यह शेयर 1574 रुपए पर कारोबार कर रहा है। इस भाव से आगे यह 23% तक का रिटर्न दे सकता है।

    Affle india

    Affle India  का शेयर आज 1152 रुपए पर कारोबार कर रहा है और शेयरखान ने इस शेयर को बाय करने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 1535 रुपए प्रति शेयर बताया गया है। यह शेयर आने वाले समय में 40% का रिटर्न दे सकता है।

    Nestle India Dividend: नेस्ले इंडिया निवेशकों को देने जा रही है डिविडेंड का तोहफा

    Jk Lakshmi Cement

    जी बिजनेस पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार Jk Lakshmi Cement पर शेयरखान ने बाय करने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 1100 रुपए प्रति शेयर बताया गया है। 7 जून को यह शेयर 794 पर कारोबार कर रहा है और आगे आने वाले समय में इस भाव से यह 40% तक का रिटर्न दे सकता है।

    Disclaimer

    यहां पर स्टॉक में निवेश करने की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है। यह हमारे निजी विचार नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

  • Aaj Konsa Share Kharide: जाने क्या है एक्सपर्ट की राय, किस भाव पर करें Buy-Sell

    Aaj Konsa Share Kharide: जाने क्या है एक्सपर्ट की राय, किस भाव पर करें Buy-Sell

    Aaj Konsa Share Kharide: लोकसभा चुनाव के  वोटिंग के रिजल्ट के बीच बाजार को देखते हुए ट्रेडर्स और निवेशकों को बाजार में पैसा बनाने का मौका मिल सकता है। मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि इनमें कुछ ऐसे शेयर है जिनमें आप इंट्राडे ट्रेडिंग कर पैसा कमा सकते हैं। तो आइए ऐसे में हम जानते हैं कि आज कौन सा शेयर खरीदे ?

    Aaj Konsa Share Kharide

    मार्केट एक्सपर्ट ने इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए कुछ शेयरों को चुना है, इसी के साथ इसमें आप लॉन्ग टर्म के लिए भी इन्वेस्ट कर सकते हैं। इनमें टारगेट, स्टॉपलॉस, सहित अन्य डिटेल बताई गई है।

    TVS Motor

    मार्केट एक्सपर्ट कुणाल सरावगी ने TVS Motor को Buy करने की सलाह दी है। TVS Motor का टारगेट प्राइस 2400 से 2450 रुपए बताया गया है और इसके लिए स्टॉपलॉस 2315 रुपए पर बताया गया है।

    tvs motor share price

    Torrent Pharma

    विकास सेठी ने Torrent Pharma को बाय करने की सलाह दी है। इसके लिए टारगेट प्राइस 2830 रुपए बताया गया है और स्टॉपलॉस 2760 रुपए बताया गया है।

    HDFC Bank

    मार्केट एक्सपर्ट राकेश बंसल ने एचडीएफसी बैंक के शेयर को बाय करने की सलाह दी है। इसके लिए टारगेट प्राइस 1595 रुपए और स्टॉप लॉस 1521 रुपए बताया गया है।

    Birlasoft Tech

    मार्केट एक्सपर्ट ने Birlasoft को बाय करने की सलाह दी है। इसके लिए टारगेट प्राइस 685 और स्टॉपलॉस 598 बताया गया है।

    Nestle India Dividend: नेस्ले इंडिया निवेशकों को देने जा रही है डिविडेंड का तोहफा

    Balrampur Chini

    जी बिजनेस पर उपलब्ध जानकारी के आधार पर मार्केट एक्सपर्ट ने Balrampur Chini के शेयर को बाय करने की सलाह दी है। इसके लिए टारगेट प्राइस 418 रुपए बताया गया है और स्टॉपलॉस 380 रुपए बताया गया है।

    Indian Oil Corporation

    मार्केट एक्सपर्ट आशीष के अनुसार इंडियन ऑयल कार्पोरेशन के शेयर को बाय करने की सलाह दी है। इसका टारगेट 195 रुपए बताया गया है और यह लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट के लिए बहुत अच्छा शेयर है।

    BSE Ltd

    जी बिजनेस पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार मार्केट एक्सपर्ट ने BSE Ltd को खरीदने की सलाह दी है। इसके लिए टारगेट प्राइस ₹2800 बताया गया है और स्टॉपलॉस ₹2600 बताया गया है।

    Godrej Consumer Products

    मार्केट एक्सपर्ट कुशल जी ने गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के शेयर को खरीदने की सलाह दी है। यह लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट के लिए अच्छा शेयर है। इसका टारगेट प्राइस 1710 रुपए बताया गया है।

    Magenta Lifecare IPO: गद्दे और तकिए बनाने वाले कंपनी का आ गया है आईपीओ, जाने पूरी डिटेल्स!

    Disclaimer

    भारत टाइम्स पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। किसी भी स्टॉक में इन्वेस्ट करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर ले और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें।