Tag: Share Market News Hindi

  • Share Market News Kya Hai Today: आज की शेयर मार्केट न्यूज़ हिन्दी

    Share Market News Kya Hai Today: आज की शेयर मार्केट न्यूज़ हिन्दी

    Share Market News Kya Hai Today: शेयर मार्केट से प्रॉफिट कमाने के लिए हर एक इन्वेस्टर को शेयर मार्केट न्यूज़ पर ध्यान देना बहुत जरूरी होता है, शेयर मार्केट न्यूज से हमें पता चलता है कि शेयर मार्केट किस साइड जा सकती है कौन से‌ शेयर की कीमत कम हो सकती है और कौन से शेयर की कीमत बढ़ सकती है।

    Share Market News Kya Hai Today

    आज की शेयर मार्केट न्यूज़ यह है की मार्केट अभी अपने ऑल टाइम हाई पर चल रही है और बहुत ही कंपनियों का शेयर अपने उच्चतम कीमत के आसपास ट्रेड कर रहे हैं और बजट सत्र के दौरान शेयर मार्केट में अभी और तेजी आने की उम्मीद है. लेकिन, बजट सत्र पूरा होने के बाद मुनाफा वसूली हो सकती है और ज्यादा बिकवाली भी मार्केट में भारी गिरावट का कारण बन सकती है.

    IT Stock or Fmcg stock

    बजट के बाद अगर मार्केट में मुनाफा वसूली होती है तो एफएमसीजी सेक्टर और आईटी सेक्टर के शेयर पर कोई ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ने वाला। इस के अलावा मार्केट के बाकी सभी सेक्टर में गिरावट के अनुमान लगाए जा रहे हैं. बजट सत्र के दौरान सबसे ज्यादा उतार-चढ़ाव जिसमें पी एस यू स्टॉक (PSU Stock) मे एनर्जी सेक्टर, रेलवे सेक्टर और डिफेंस सेक्टर आते हैं।

    10 Best Share To Buy Today: ये 10 शेयर देंगे शानदार मुनाफा

    Share Market News Today

    शेयर मार्केट में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं. राजनीतिक उथल-पुथल हो ,देश और दुनिया में कहीं भी कोई अप्रत्याशित घटना हो, चुनाव रिजल्ट हो ,बजट सत्र हो या फिर ग्लोबल मार्केट भी भारतीय शेयर मार्केट पर प्रभाव डाल सकती है। हर रोज शेयर मार्केट की ताजा न्यूज़ के लिए आप हमारी साइट के नोटिफिकेशन आन करें व्हाट्सएप या टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करें।

    share market news kya hoti hai

    शेयर मार्केट न्यूज़ से हमें पता लगता है की शेयर मार्केट ऊपर जाने वाली है या नीचे गिरने वाली है कौन सी कंपनी का शेयर बढ़ सकते हैं और कौन सी कंपनी के शेयर गिर सकते हैं।

    जिस कंपनी को कोई नया ऑर्डर मिला हो उसने अपने नतीजों में प्रॉफिट जारी किया हो तो ऐसी कंपनी का शेयर प्राइस बढ़ने के चांस बनते हैं। और जिस कंपनी पर सरकार ने कोई जुर्माना लगा दिया हो, कंपनी अपने नतीजों में मुनाफा ना कमा पाई हो या घाटे में चली गई हो ऐसी कंपनी के शेयरों में गिरावट आना लाजमी है।

    market kyon gir raha hai शेयर मार्केट गिरने के क्या कारण है?

    शेयर मार्केट टूटने का कारण क्या है?

    मार्केट जब लगातार अपने हाई पर ट्रेड करती है तो शेयर प्राइस की कीमत काफी ऊपर होती है ऐसे में इन्वेस्टर विदेशी इन्वेस्टर या म्यूचुअल फंड उन्हें लगता है कि अभी  मुनाफा निकाल लेना चाहिए तो ऐसे में जब कभी ऐसी स्थिति बनती है की सभी इन्वेस्टर एक साथ प्रॉफिट बुक करते हैं तो बाजार में शेयर बेचने की होड़ सी लग जाती है प्रॉफिट बुकिंग के चलते मार्केट में भारी गिरावट आ जाती है।

    या कोई ऐसा अंदेशा या अफवाह बाजार में फैल जाए की आने वाले दिनों में मार्केट में गिरावट आने वाली है तो इन्वेस्टर उससे पहले ही अपने शेयर बेचना शुरू कर देते हैं इसी वजह से भी मार्केट में गिरावट आ जाती है. 

    शेयर मार्केट कैसे बढता है?

    जब शेयर मार्केट में शेयरों की बिकवाली होती है तो मार्केट में गिरावट आती है गिरावट आने के बाद फिर से जब दोबारा खरीदारी शुरू होती है तो मार्केट में वापस उछाल आता है और मार्केट ऊपर चढ़ने लग जाती है। या इन्वेस्टर को लगता है की आने वाले दिनों में मार्केट काफी ऊपर जाने वाली है तो प्रॉफिट कमाने के लिए वह जमकर खरीदारी करते हैं इसकी वजह से मार्केट में तेजी आती है। मार्केट की इसी तेजी के बीच आप इन Best stock for long term में निवेश कर सकते हैं.

    शेयर मार्केट में नुकसान कैसे होता है ? | शेयर मार्केट में नुकसान से बचने के टिप्स

    शेयर मार्केट मैं मुनाफा कमाने के चांस बनते हैं तो नुकसान होने के चांस भी बन जाते हैं. अगर हम बिना सोचे समझे जल्दबाजी में कोई शेयर खरीद लेते हैं तो हमें नुकसान उठाना पड़ सकता है। शेयर मार्केट में नुकसान से बचने के लिए हमें अच्छी तरह कंपनी के बारे में जानकारी लेकर ही उनके शेयर खरीदने चाहिए।

  • S A Tech Software IPO में निवेश करने से पहले जाने ये कुछ जरूरी बातें

    S A Tech Software IPO में निवेश करने से पहले जाने ये कुछ जरूरी बातें

    S A Tech Software IPO: एसए टेक सॉफ्टवेयर इंडिया आईपीओ 26 जुलाई, 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और निवेशक इस आईपीओ में 30 जुलाई, 2024 तक निवेश कर सकते हैं। एसए टेक सॉफ्टवेयर इंडिया कंपनी 23.01 करोड़ रुपए के 39 लाख नए शेयर जारी करेगी।

    S A Tech Software IPO

    एसए टेक सॉफ्टवेयर इंडिया का आईपीओ 26 जुलाई, 2024 को सदस्यता के लिए खुलेगा और मंगलवार, 30 जुलाई, 2024 को बंद होगा। एसए टेक सॉफ्टवेयर इंडिया कंपनी इस आईपीओ के जरिए 23.01 करोड रुपए जुटाना चाहती है और कंपनी आईपीओ के जरिए 39 लाख नए शेयर जारी करेगी।

    S A Tech Software IPO Price

    एसए टेक सॉफ्टवेयर आईपीओ का प्राइस बैंड 56 रुपए से 59 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ का लाॅट साइज 2000 शेयर का है। रिटेल निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम 118000 का निवेश करना होगा। वहीं गैर संस्थागत निवेशकों के लिए कम से कम लाॅट साइज 2 लाॅट का है, जिसके लिए उन्हें 236,000 का निवेश करना है।

    S A Tech Software IPO Allotment

    एसए टेक सॉफ्टवेयर आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों को शेयर बुधवार, 31 जुलाई, 2024 को अलॉट किए जाएंगे। GYR कैपिटल एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड एसए टेक सॉफ्टवेयर इंडिया आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है। जबकि बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इश्यू का रजिस्ट्रार है। एसए टेक सॉफ्टवेयर इंडिया आईपीओ के लिए मार्केट मेकर गिरिराज स्टॉक ब्रोकिंग है।

    S A Tech Software IPO Listing

    एसए टेक सॉफ्टवेयर इंडिया आईपीओ की लिस्टिंग शुक्रवार 2 अगस्त, 2024 को होगी और यह आईपीओ एनएसई और एसएमई पर लिस्ट होगा।

    एसए टेक सॉफ्टवेयर इंडिया आईपीओ ने आज 25 जुलाई को एंकर निवेशकों से 6.38 करोड़ रुपए जुटाए हैं। एसए टेक्नोलॉजीज इंक, यूएसए , श्री मनोज जोशी और श्रीमती प्रियंका जोशी कंपनी के प्रमोटर है।

    S A Tech Software IPO GMP

    इन्वेस्टर गेन की रिपोर्ट के अनुसार एसए टेक सॉफ्टवेयर इंडिया आईपीओ जीएमपी आज ₹59 पर है। यानी कि निवेशकों को पहले ही दिन 100% का मुनाफा हो सकता है। इस हिसाब से आईपीओ की लिस्टिंग 118 रुपए पर हो सकती है।

    Aprameya Engineering IPO: आ गया है 29 करोड़ रुपए का आईपीओ, जानें पूरी डिटेल्स!

    S A Tech Software Ltd के बारे में

    एसए टेक सॉफ्टवेयर इंडिया लिमिटेड कंपनी की स्थापना 2012 में हुई थी। यह कंपनी एप्लीकेशन डेवलपमेंट, मोबाइल एप डेवलपमेंट, क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर, सॉफ्टवेयर क्वालिटी एश्योरेंस, जेनरेटिव एआई, मशीन लर्निंग, डेटा साइंस और एनालिटिक्स सुविधाएं प्रदान करती है।

    डिस्क्लेमर

    bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें।

  • Esprit Stones IPO: आज से खुल रहा है ये आईपीओ, जाने प्राइस बेड सहित पूरी डिटेल्स

    Esprit Stones IPO: आज से खुल रहा है ये आईपीओ, जाने प्राइस बेड सहित पूरी डिटेल्स

    Esprit Stones IPO: एस्प्रिट स्टोन्स आईपीओ 26 जुलाई, 2024 को सदस्यता के लिए खुलेगा और 30 जुलाई 2024 को बंद होगा। एस्प्रिट स्टोन्स आईपीओ का प्राइस बैंड भी तय कर दिया गया है। आज हम इस आर्टिकल में Esprit Stones IPO GMP, Date, Price Allotment, Listing आदि के बारे में जानेंगे।

    Esprit Stones IPO

    उतार-चढ़ाव भरे बाजार में यह कमाई करने का अच्छा मौका है। एस्प्रिट स्टोन्स का आईपीओ 26 जुलाई, 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और निवेशक इस आईपीओ में 30 जुलाई, 2024 तक निवेश कर सकते हैं। एस्प्रिट स्टोन्स आईपीओ के जरिए कंपनी 50.42 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है और कंपनी इस आईपीओ में 57.95 लाख नए शेयर जारी करेगी.

    Esprit Stones IPO Price

    एस्प्रिट स्टोन्स आईपीओ का प्राइस बैंड 82 रुपए से ₹87 प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ का लाॅट साइज 1600 शेयर का है। खुदरा निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम 149200 रुपए का निवेश करना होगा। वहीं गैर संस्थागत निवेशकों के लिए कम से कम लाॅट साइज 2 लाॅट का है। जिसके लिए उन्हें 278400 रुपए का निवेश करना होगा।

    Esprit Stones IPO Allotment

    एस्प्रिट स्टोन्स आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों को  शेयर बुधवार, 31 जुलाई, 2024 को अलॉट किए जाएंगे। चॉइस कैपिटल एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड और सृजन अल्फा कैपिटल एडवाइजर्स एलएलपी एस्प्रिट स्टोन्स आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर है। जबकि लिंक इन टाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड इश्यू के रजिस्ट्रार है। एस्प्रिट स्टोन्स आईपीओ के लिए मार्केट मेकर चॉइस इक्विटी ब्रोकिंग है।

    Clinitech Laboratory IPO: आज से खुला है हेल्थ टेस्टिंग करने वाली कंपनी का आईपीओ, जानें क्या है GMP ?

    Esprit Stones IPO Listing

    एस्प्रिट स्टोन्स आईपीओ की लिस्टिंग एनएसई और एसएमई पर होगी‌। वहीं इसके लिस्टिंग की तारीख शुक्रवार, 2 अगस्त, 2024 तय की गई है।

    कुल ऑफर का 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशंस बार्यस के लिए, 35% हिस्सा रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए और 15% हिस्सा गैर संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित किया गया है।

    सुनील कुमार लुणावथ, नितिन गट्टानी, प्रदीप कुमार लुणावथ, संगीता गट्टानी, अनुश्री लुणावथ और सिद्धांत लुणावथ कंपनी के प्रमोटर है।

    Esprit Stones IPO GMP

    इन्वेस्टर गेन की रिपोर्ट के अनुसार एस्प्रिट स्टोन्स आईपीओ जीएमपी आज ₹38 पर है। यानी कि निवेशकों को पहले ही दिन 43% का मुनाफा हो सकता है। इस हिसाब से आईपीओ की लिस्टिंग 125 रुपए पर हो सकती है।

    Esprit Stones Ltd के बारे में

    एस्प्रिट स्टोन्स लिमिटेड कंपनी की स्थापना 2016 में हुई थी। यह कंपनी इंजीनियर क्वार्टर्स और संगमरमर सतह का निर्माण करती है। मार्च 2024 तक मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी एक, तीन प्रेसिंग लाइनों और दो पॉलिशिंग लाइनों से सुसज्जित है, जिसकी उत्पादन क्षमता लगभग 72 लाख वर्ग फीट प्रति वर्ष है. मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी दो पर क्वार्ट्ज ग्रिट और क्वार्ट्ज पाउडर का निर्माण होता है इंजीनियर्ड क्वार्ट्ज के निर्माण के लिए प्राइमरी रॉ मटेरियल है. मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी तीन पर कंपनी unsaturated polyester resin बनाती है. 

    Trom Industries IPO: पहले ही दिन होगा 100% मुनाफा, देखें कितने रुपए पर होगी लिस्टिंग

    डिस्क्लेमर

    bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें।

  • SBI Life Insurance share price Target: एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस पर आया बड़ा अपडेट

    SBI Life Insurance share price Target: एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस पर आया बड़ा अपडेट

    SBI Life Insurance share price target: एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी पर सात ब्रोकरेज फर्मों से बहुत बड़ा अपडेट निकल कर आ रहा है. इसका प्राइस टारगेट आने वाले दिनों में 1750 रुपए से लेकर ₹2000 तक रखा गया है और मजबूत खरीद रेटिंग दी गई है.

    SBI Life Insurance share price

    SBI Life Insurance share price पर ब्रोकरेज फर्म और एक्सपर्ट द्वारा टारगेट दिए जाने के पीछे खास वजह है कि एसबीआई लाइफ का चौथी तिमाही का मुनाफा अनुमान से कहीं ज्यादा शानदार रहा है 720 करोड़ रुपए मुनाफे का अनुमान था जबकि 811 करोड़ रुपए मुनाफा दर्ज किया गया है।

    इसलिए सात ब्रोकरेज फर्मो द्वारा एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस प्राइस पर नया अपडेट निकल कर आ रहा है और सभी ने प्राइस टारगेट के साथ मजबूत बाय रेटिंग दी है.

    SBI Life Insurance share price Target

    मार्केट एक्सपर्ट ने एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के लिए पहला 1750 रुपए और दूसरा ₹2000 का टारगेट प्राइस बताया है. इसके अलावा और भी बहुत से मार्केट एक्सपर्ट ने टारगेट प्राइस बताया है जिनके बारे में नीचे जानकारी दी गई है.

    KPIT Technologies Share Price Target: जानें KPIT शेयर का भविष्य क्या है? देख टारगेट प्राइस!

    • Jefferies price target 1740
    • CLSA     price target 1780
    • NOMURA price target 1750
    • HSBC price target  1790
    • CITI  price target 1950
    • Gold man sechs price target 1700
    • Morgan Stanley long term  target 2000

    Is SBI Life Insurance a good share to buy ?

    क्या एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस शेयर खरीदने के लिए अच्छा है?

    एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस शेयर ने पिछले लंबे समय से अच्छा परफॉर्मेंस किया है और इस बार चौथी तिमाही के नतीजे भी अनुमान से बेहतर रहे हैं इस शेयर ने 1 महीने में 16 % एक वीक में 4% और 1 साल में 28% का शानदार रिटर्न दिया है, सभी ब्रोकरेज फॉर्म एक्सपर्ट ने मजबूत खरीद रेटिंग दी है और ग्रो ऐप पर 97% खरीद रेटिंग दी गई है,

    Share holding pattern

    एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस प्रमोटर्स की 55%, विदेशी इन्वेस्टमेंट 24% और म्युचुअल फंड की लगभग 12% के करीब है शेयर होल्डिंग पेटर्न को देखते हुए भी इस शेयर को मजबूत क्वालिटी स्टॉक माना जा सकता है।

    एसबीआई लाइफ प्राइवेट है या सरकारी

    एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस देश की सबसे बड़ी प्राइवेट सेक्टर की इंश्योरेंस (बीमा) कंपनी है.

    IDBI Bank share price target: लंबी छलांग के लिए तैयार है ये बैंक स्टॉक

    डिस्क्लेमर

    bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें।

  • Trom Industries IPO: पहले ही दिन होगा 100% मुनाफा, देखें कितने रुपए पर होगी लिस्टिंग

    Trom Industries IPO: पहले ही दिन होगा 100% मुनाफा, देखें कितने रुपए पर होगी लिस्टिंग

    Trom Industries IPO: सोलर कंपनी ट्राॅम इंडस्ट्रीज का आईपीओ आज से खुला है और निवेशकों के लिए सोमवार, 29 जुलाई तक खुला रहेगा। ट्राॅम इंडस्ट्रीज आईपीओ के जरिए कंपनी 31.37 करोड़ रुपए जुटाना चाहते हैं। आईए आज हम इस आर्टिकल में Trom Industries IPO GMP, Date, Price Allotment Listing आदि के बारे में जानते हैं।

    Trom Industries IPO

    अगर आप भी किसी आईपीओ में निवेश करना चाहते हैं तो यह आपके काम की खबर है। ट्राॅम इंडस्ट्रीज का आईपीओ आज से यानी की 25 जुलाई को सदस्यता के लिए खुला है। और निवेशक इस आईपीओ में सोमवार को 29 जुलाई 2024 तक निवेश कर सकते हैं। ट्राॅम इंडस्ट्रीज कंपनी इस आईपीओ के जरिए 31.37 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है।  और कंपनी इस आईपीओ में 27.28 लाख नए शेयर जारी करेगी।

    Trom Industries IPO Price

    ट्राॅम इंडस्ट्रीज आईपीओ का प्राइस बैंड 100 रुपए से 115 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ का लाॅट साइज 1200 शेयर का है। खुदरा निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम 138,000 रुपए का निवेश करना होगा। वहीं गैर संस्थागत निवेशकों के लिए कम से कम लाॅट साइज दो लाॅट का है। जिसके लिए उन्होंने 276000 का निवेश करना होगा।

    Clinitech Laboratory IPO: आज से खुला है हेल्थ टेस्टिंग करने वाली कंपनी का आईपीओ, जानें क्या है GMP ?

    Trom Industries IPO Allotment

    ट्राॅम इंडस्ट्रीज आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों को शेयर 30 जुलाई, 2024 को अलॉट किए जाएंगे और जो निवेशक इस आईपीओ का हिस्सा नहीं बन पाए उन्हें बुधवार, 31 जुलाई, 2024 को रिफंड दिया जाएगा।

    एक्सपर्ट ग्लोबल कंसल्टेंट्स प्राइवेट लिमिटेड ट्राॅम इंडस्ट्रीज आईपीओ का बुक रनिंग डिलीट मैनेजर है, जबकि केफिन  टेक्नोलॉजीज लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार है। ट्राॅम इंडस्ट्रीज आईपीओ के लिए मार्केट मेकर्स सनफ्लावर ब्रोकिंग है।

    Trom Industries IPO Listing

    Trom इंडस्ट्रीज आईपीओ की लिस्टिंग एनएसई और एसएमई पर गुरुवार, 1 अगस्त, 2024 को होगी। जिग्नेश पटेल और पंकज पवार कंपनी के प्रमोटर है। ट्राॅम इंडस्ट्रीज लिमिटेड कंपनी ने 24 जुलाई को एंकर निवेशकों से 8.93 करोड़ रुपए जुटाए हैं।

    Trom Industries IPO GMP

    इन्वेस्टर गेन की रिपोर्ट के अनुसार ट्राॅम इंडस्ट्रीज आईपीओ जीएमपी आज ₹115 पर है। यानी कि निवेशकों को पहले ही दिन 100% का मुनाफा हो सकता है। इस हिसाब से आईपीओ की लिस्टिंग 230 रुपए पर हो सकती है।

    Trom Industries Ltd के बारे में

    ट्राॅम इंडस्ट्रीज लिमिटेड की स्थापना सन 2011 में हुई थी। ट्रॉम इंडस्ट्रीज लिमिटेड एक सोलर EPC (इंजीनियरिंग, खरीद और कंस्ट्रक्शन) कंपनी है जो रेसिडेंशियल सोलर रूफटॉप सिस्टम, इंडस्ट्रियल सोलर पावर प्लांट्स, ग्राउंड-माउंटेड सोलर पावर प्लांट्स और सोलर स्ट्रीट लाइट में विशेषज्ञता रखती है. 

    Aprameya Engineering IPO: आ गया है 29 करोड़ रुपए का आईपीओ, जानें पूरी डिटेल्स!

    कंपनी आईपीओ से जुटाए गए फंड का उपयोग सौर ऊर्जा संयंत्र की स्थापना करने, कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करने और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों को पूरा करने के लिए करेगी।

    डिस्क्लेमर

    bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें।

  • Aprameya Engineering IPO: आ गया है 29 करोड़ रुपए का आईपीओ, जानें पूरी डिटेल्स!

    Aprameya Engineering IPO: आ गया है 29 करोड़ रुपए का आईपीओ, जानें पूरी डिटेल्स!

    Aprameya Engineering IPO: अप्रमेय इंजीनियरिंग का आईपीओ आज से यानी की 25 जुलाई, 2024 को सदस्यता के लिए खुला है और 29 जुलाई को बंद होगा। अप्रमेय इंजीनियरिंग आईपीओ का प्राइस बैंड ₹56 से 58 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। आज हम इस आर्टिकल में Aprameya Engineering IPO GMP, Date, Price, Allotment, Listing आदि के बारे में जानेंगे।

    Aprameya Engineering IPO Date

    अप्रमेय इंजीनियरिंग आईपीओ गुरुवार, 25 जुलाई, 2024 को सदस्यता के लिए खुला है और निवेशक इस आईपीओ में सोमवार, 29 जुलाई, 2024 तक निवेश कर सकते हैं।अप्रमेय इंजीनियरिंग लिमिटेड कंपनी इस आईपीओ के जरिए 29.23 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है और आईपीओ के जरिए कंपनी 50.4 लाख नए शेयर जारी करेगी। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि यह एक बुक बिल्ट इश्यू है।

    Aprameya Engineering IPO Price

    अप्रमेय इंजीनियरिंग आईपीओ का प्राइस बैंड ₹56 से 58 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ का लाॅट साइज 2000 शेयर का है। खुदरा निवेश को या रिटेल निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम 116000 रुपए का निवेश करना होगा। वहीं गैर संस्थागत निवेशकों के लिए कम से कम लाॅट साइज दो लाॅट का है। जिसके लिए उन्हें 232 हजार रुपए का निवेश करना होगा।

    Clinitech Laboratory IPO: आज से खुला है हेल्थ टेस्टिंग करने वाली कंपनी का आईपीओ, जानें क्या है GMP ?

    Aprameya Engineering IPO Allotment

    अप्रमेय इंजीनियरिंग आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों को शेयर मंगलवार, 30 जुलाई, 2024 को अलॉट किए जाएंगे। वहीं जो निवेशक इस आईपीओ का हिस्सा नहीं बन सकते उन्हें बुधवार, 31 जुलाई, 2024 को रिफंड दिया जाएगा।

    हेम सिक्योरिटीज लिमिटेड अप्रमेय इंजीनियरिंग आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि लिंक इन टाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड इश्यू का रजिस्ट्रार है। अप्रमेय इंजीनियरिंग आईपीओ के लिए मार्केट मेकर हेम फिनलीज है।

    Aprameya Engineering IPO Listing

    अप्रमेय इंजीनियरिंग आईपीओ की लिस्टिंग गुरुवार, 1 अगस्त, 2024 को एनएसई और एसएमई पर होगी। सौरभ किशोर भाई भट्ट और चेतन मोहन जोशी कंपनी के प्रमोटर हैं।

    अप्रमेय इंजीनियरिंग लिमिटेड कंपनी ने 24 जुलाई, 2024 को एंकर निवेशकों से 8.32 करोड रुपए जुटाए है।

    Aprameya Engineering IPO GMP

    इन्वेस्टर गेन की रिपोर्ट के अनुसार अप्रमेय इंजीनियरिंग आईपीओ जीएमपी आज ₹10 पर है। यानी कि निवेशकों को पहले ही दिन 17% का मुनाफा हो सकता है। इस हिसाब से आईपीओ की लिस्टिंग 68 रुपए पर हो सकती है।

    KPIT Technologies Share Price Target: जानें KPIT शेयर का भविष्य क्या है? देख टारगेट प्राइस!

    Aprameya Engineering Ltd के बारे में

    अप्रमेय इंजीनियरिंग लिमिटेड कंपनी की स्थापना सितंबर 2003 में हुई थी। यह कंपनी अस्पतालों और मेडिकल केयर सेंटर में इंटेंसिव केयर यूनिट (ICU), पीडियाट्रिक इंटेंसिव केयर यूनिट (PICU), ऑपरेशन थिएटर की स्थापना और रखरखाव करती है. और कंपनी निजी अस्पतालों, सरकारी, अस्पतालों और मेडिकल प्रेक्टिशनर्स को हाई वैल्यू हेल्थ केयर और डायग्नोस्टिक इक्विपमेंट भी प्रदान करते हैं।

    डिस्क्लेमर

    bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें।

  • KPIT Technologies Share Price Target: जानें KPIT शेयर का भविष्य क्या है? देख टारगेट प्राइस!

    KPIT Technologies Share Price Target: जानें KPIT शेयर का भविष्य क्या है? देख टारगेट प्राइस!

    KPIT Technologies Share Price Target : KPIT का शेयर आज 4% की गिरावट के साथ 1776 पर कारोबार कर रहा है। मार्केट एक्सपर्ट के द्वारा 50% बाय रेटिंग दी गई है। KPIT स्टॉक ने पिछले 3 सालों में 516% का शानदार रिटर्न दिया है।

    KPIT Technologies News In Hindi

    KPIT टेक्नोलॉजी का मार्केट कैप 49,229 करोड़ रुपए हैं। कंपनी के फंडामेंटल्स ठीक-ठाक है। डिविडेंड यील्ड 0.37% है। मार्केट एक्सपर्ट ने KPIT टेक्नोलॉजी के शेयर के लिए 50% बाय रेटिंग दी है। KPIT टेक्नोलॉजी ने कल क्वार्टरली रिजल्ट जारी किया गया है। जिसके बाद स्टॉक में लगभग 4% की गिरावट देखने को मिली है।

    KPIT टेक्नोलॉजी के स्टॉक में 39.47% प्रमोटर्स की हिस्सेदारी है। इसके अलावा 22.23 प्रतिशत विदेशी निवेशकों की, 21.65% रिटेल निवेशकों की और 9.94% म्युचुअल फंड्स की हिस्सेदारी है।

    IDBI Bank share price target: लंबी छलांग के लिए तैयार है ये बैंक स्टॉक

    KPIT Technologies Share Price Target

    मार्केट एक्सपर्ट ने KPIT Technologies के स्टॉक के लिए 1870 रुपए का टारगेट प्राइस बताया है। मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि यह शेर शॉर्ट टर्म से लॉन्ग टर्म में तगड़ा रिटर्न दे सकता है और इसने लॉन्ग टर्म में निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है।

    KPIT Technologies Share Price

    KPIT Technologies का शेयर आज 70.65 अंक या 4.19% की गिरावट के साथ 1776 रुपए पर कारोबार कर रहा है। KPIT Technologies का 52 वीक हाई 1928 और 52 वीक लो 1038 रहा है।

     

     

    Hindustan Unilever Share Price: बजट के बाद इस स्टॉक में देखने को मिल सकती है शानदार तेजी, देखें टारगेट प्राइस

    KPIT Technologies Ltd के बारे में

    KPIT Technologies लिमिटेड एक भारतीय बहुराष्ट्रीय कंपनी है जो आटोमोटिव कंपनियों को इंजीनियरिंग अनुसंधान और विकास सेवाएं प्रदान करती है। KPIT टेक्नोलॉजी कंपनी एंबेडेड सॉफ्टवेयर, AI और डिजिटल समाधानों में माहिर है।

    डिस्क्लेमर

    bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें।

  • IDBI Bank share price target: लंबी छलांग के लिए तैयार है ये बैंक स्टॉक

    IDBI Bank share price target: लंबी छलांग के लिए तैयार है ये बैंक स्टॉक

    IDBI Bank share price target: आईडीबीआई बैंक का शेयर आज 4 % की बढ़त के साथ 101 रूपये पर कारोबार कर रहा है। मार्केट एक्सपर्ट का कहना है की यह स्टॉक 2-3 दिन में 110 रूपये के लेवल को पर कर सकता है। 

    IDBI Bank शेयर प्राइस क्यों बढ़ रहा है?

    प्राइवेट सेक्टर के  इस बैंक ने अपने साल के पहले क्वार्टरली रिजल्ट  में 1719 करोड़ का जबरदस्त मुनाफा दर्ज किया है. इसी के आधार पर आईडीबीआई बैंक के शेयर में जोरदार उछाल देखने को मिला है.

    आईडीबीआई बैंक के शेयर ने 1 साल में 70%, 1 महीने में 14%, महीने में 11%और 24 जुलाई को एक ही दिन में 12% का तगड़ा रिटर्न दिया है।

    क्या IDBI Bank शेयर लॉन्ग टर्म के लिए अच्छा है?

    IDBI Bank की मार्केट वैल्यू 92000 करोड़ रुपए है और इस बैंक के शेयर ने लगातार अच्छा परफॉर्मेंस किया है.

    रिस्क मैनेजमेंट: आईडीबीआई बैंक के शेयर में सबसे खास बात है कि इसमें प्रमोटर की सबसे ज्यादा 94.71% हिस्सेदारी है। रिटेल निवेशकों की सिर्फ 4.66% और विदेशी इन्वेस्टर 0.47% म्यूचुअल फंड 0.2%की हिस्सेदारी है, वैसे तो जिस कंपनी में प्रमोटर की ज्यादा हिस्सेदारी हो उनके शेयर को मजबूत माना जाता है, लेकिन इन शेयरों पर प्रमोटर्स का पूरा कंट्रोल होता हैं। इसलिए अच्छी तरह सोच समझकर पूरी तरह जानकारी लेकर अपनी जिम्मेदारी पर इन्वेस्ट करें।

    Deepak Fertilisers Share Price Target: 880 रुपए पर जा सकता है स्टॉक, शॉर्ट टर्म में देगा तगड़ा रिटर्न

    screenshot 20240724 2117436624435363074878720

    IDBI Bank Share Price Target

    आईडीबीआई बैंक के फंडामेंटल्स मजबूत है। बैंक के क्वार्टरली रिजल्ट आने के बाद लगातार तेजी देखने को मिल रही है। मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि यह स्टॉक शॉर्ट टर्म से लॉन्ग टर्म के लिए तगड़ा रिटर्न दे सकता है। मार्केट एक्सपर्ट ने दो-तीन दिनों के लिए आईडीबीआई बैंक के लिए ₹110 का टारगेट प्राइस बताया है।

    KEC International Order Book: शेयर में दिखी जबरदस्त तेजी, इस कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर

    IDBI Bank Share Price

    आईडीबीआई बैंक का शेयर आज 4% की बढ़त के साथ 101 रुपए पर कारोबार कर रहा है। आईडीबीआई बैंक का 52 वीक हाई 104 रुपए है, जो कि इसने आज 25 जुलाई को बनाया है और 52 वीक लो 56 रुपए हैं।

    डिस्क्लेमर

    bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें।

  • Budget 2024 Highlights : budget on income tax,future & option, share market,other

    Budget 2024 Highlights : budget on income tax,future & option, share market,other

    [web_stories_embed url=”https://bharattimes1.com/web-stories/budget-2024-highlights/” title=”budget 2024 highlights : budget on income tax,future & option, share market,other” poster=”https://bharattimes1.com/wp-content/uploads/2024/07/cropped-BUDGET-HIGHLIGHTS.jpg” width=”360″ height=”600″ align=”none”]

  • V.L.Infraprojects IPO: पहले ही दिन मिल सकता है तगड़ा रिटर्न, देखें GMP सहित पूरी डिटेल्स!

    V.L.Infraprojects IPO: पहले ही दिन मिल सकता है तगड़ा रिटर्न, देखें GMP सहित पूरी डिटेल्स!

    V.L.Infraprojects IPO: आज बजट वाले दिन वीएल इंफ्रा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड कंपनी अपना आईपीओ लाने जा रही है। यह आईपीओ 25 जुलाई, 2024 तक खुला रहेगा। आज हम इस आर्टिकल में V.L.Infraprojects IPO GMP, Date, Price, Allotment, Listing आदि के बारे में जानेंगे.

    V.L.Infraprojects IPO Date

    आज 23 जुलाई, 2024 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देश का आम बजट पेश करेंगे और इसमें सभी निवेशकों की नज़रे बजट पर टिकी हुई है तो ऐसे में वीएल इंफ्रा प्रोजेक्ट लिमिटेड कंपनी अपना आईपीओ लाने जा रही है। वीएल इंफ्रा प्रोजेक्ट्स आईपीओ मंगलवार, 23 जुलाई, 2024 को सदस्यता के लिए खुलेगा और निवेशक इस आईपीओ में गुरुवार, 25 जुलाई, 2024 तक निवेश कर सकते हैं।

    वीएल इंफ्रा प्रोजेक्ट्स आईपीओ के जरिए कंपनी 18.52 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है और इस आईपीओ के जरिए कंपनी 44.1 लाख नए शेयर जारी करेगी।

    V.L.Infraprojects IPO Price

    वीएल इंफ्रा प्रोजेक्ट्स आईपीओ का प्राइस बैंड 39 रुपए से 42 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ का लाॅट साइज 3000 शेयर का है। रिटेल निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम 126,000 रुपए का निवेश करना होगा। वहीं गैर संस्थागत निवेशकों के लिए कम से कम लाॅट साइज दो लाॅट का है, जिसके लिए उन्हें 252,000 रुपए का निवेश करना होगा।

    V.L.Infraprojects IPO Allotment

    वीएल इंफ्रा प्रोजेक्ट्स आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों को शेयर शुक्रवार, 26 जुलाई, 2024 को अलॉट किए जाएंगे। वहीं सोमवार 29 जुलाई, 2024 को रिफंड दिया जाएगा। वीएल इंफ्रा प्रोजेक्ट्स आईपीओ एक एसएमई आईपीओ है और इसके शेयरों की फेस वैल्यू ₹10 प्रति शेयर तय की गई है।

    SAR Televenture FPO में निवेश करने से पहले जानें ये कुछ जरूरी बातें!

    V.L.Infraprojects IPO Listing

    वीएल इंफ्रा प्रोजेक्ट्स आईपीओ की लिस्टिंग एनएसई और एसएमई पर होगी। इसके लिस्टिंग की तारीख मंगलवार, 30 जुलाई 2024 तय की गई है।

    बिलाइन कैपिटल एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड वीएल इंफ्रा प्रोजेक्ट्स आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है। जबकि स्काईलाइन फाइनेंशियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्टर है। वीएल इंफ्रा प्रोजेक्ट्स आईपीओ के लिए मार्केट मेकर सेपरेट एक्स सिक्योरिटीज है।

    V.L.Infraprojects IPO GMP

    इन्वेस्टर गेन की रिपोर्ट के अनुसार वीएल इंफ्रा प्रोजेक्ट्स आईपीओ जीएमपी आज ₹50 पर है। यानी कि निवेशकों को पहले ही दिन 119% का मुनाफा हो सकता है। इस हिसाब से आईपीओ की लिस्टिंग 92 रुपए पर हो सकती है।

    वीएलइंफ्राप्रोजेक्ट्स आईपीओ का उद्देश्य

    वीएल इंफ्रा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड कंपनी आईपीओ से जुटाए गए फंड का उपयोग कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों को पूरा करने के लिए करेगी।

    कुल ऑफर का 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशंस बार्यस के लिए, 35% हिस्सा रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए और 35% हिस्सा गैर संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित किया गया है। V.L.Infraprojects कंपनी ने 22 जुलाई को एंकर निवेशकों से 5.24 करोड़ रुपए जुटाए हैं।

    RNFI Services IPO : कल से खुल रहा है 70 करोड़ रुपए का आईपीओ, जानें GMP सहित पूरी डिटेल्स!

    V.L.Infraprojects Ltd के बारे में

    वीएल इंफ्रा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड कंपनी की स्थापना 2014 में हुई थी। यह कंपनी विभिन्न सरकारी परियोजनाओं विशेष रूप से जल परियोजना और सिंचाई के क्षेत्र में निर्माण और कमिश्निंग का कार्य करती है। कंपनी मुख्य रूप से पाइप को खरीदना, उन्हें बिछाना, जोड़ना और बैकवर्ड इंटीग्रेशन के साथ चालू करने का कार्य करती है।

    डिस्क्लेमर

    bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें।

  • 10 Best Share To Buy Today: ये 10 शेयर देंगे शानदार मुनाफा

    10 Best Share To Buy Today: ये 10 शेयर देंगे शानदार मुनाफा

    10 Best Share To Buy Today: अगर आप भी शेयर मार्केट से मुनाफा कमाना चाहते हैं तो हम आपको इस आर्टिकल में ऐसे शेयर बता रहे हैं जो शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म दोनों में बढ़िया मुनाफा दे सकते हैं.

    10 Best Share To Buy Today In Hindi

    अगर हम सोच रहे हैं कि आज 10 बेस्ट शेयर कौन से बाय करने चाहिए तो इसके लिए हर रोज नए समीकरण बनते हैं, मतलब 10 बेस्ट शेयर की लिस्ट हर रोज नई हो सकती है, क्योंकि शेयर मार्केट में कोई भी कंपनी का शेयर ऐसा नहीं है जो लगातार बढ़ता ही जाए उसमें टाइम के हिसाब से गिरावट भी आती है. अगर हम कितना भी बढ़िया क्वालिटी का शेयर उसके हाई पर खरीद लेते हैं या कोई ऐसे टाइम खरीद लेते हैं जब उसके गिरने के चांस हो, तो हमें उसमें नुकसान हो सकता है, और उस नुकसान को कवर करने में हमें उस शेयर को काफी लंबे टाइम तक रखना पड़ सकता है.

    भारत के शेयर मार्केट में बहुत सी कंपनी के शेयर हैं जो लंबे टाइम में बढ़िया रिटर्न दे सकते हैं, लेकिन उन्हें भी खरीदने से पहले हमें थोड़ी जानकारी जरूर लेनी चाहिए.

    जिस कंपनी के शेयर हम खरीद रहे हैं, वह शेयर अपने हाई पर ट्रेड ना कर रहे हो, उनका  P/E रेशों industry P/E से कम होना चाहिए और ROE 15% के कम ना हो , कंपनी पर कोई ऐसी न्यूज़ ना आई हुई हो जो उसके शेयर  में गिरावट का कारण बने.

    10 Best Share To Buy for long Term

    जिस कंपनी के शेयर हम खरीदने जा रहे हैं उस कंपनी को कोई नया ऑर्डर मिला हो या कंपनी के द्वारा जारी किए गए नतीजों में मुनाफा कमाया हो। यह सब बातें हैं शेयर प्राइस को ऊपर ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है.

    10 Best Share To Buy for long Term

    जब किसी कंपनी का शेयर अपने ऑल टाइम हाइ पर ट्रेड कर रहा हो मतलब अपनी उच्चतम कीमत पर चल रहा हो , कंपनी को कोई नया ऑर्डर ना मिला हो या कंपनी ने अपने नतीजे में बढ़िया मुनाफा दर्ज न किया हो तो ऐसे टाइम में जितना मर्जी बढ़िया क्वालिटी का स्टॉक हो उसे नहीं खरीदना चाहिए, ऐसी स्थिति में  शेयर के नीचे गिरने का चांसेस ज्यादा होते हैं कंपनी की मार्केट वैल्यू ज्यादा हो तो शेयर की कीमत वापस ऊपर तो आ जाती है लेकिन उस शेयर से मुनाफा कमाने के लिए  हमें लंबे टाइम तक इंतजार करना पड़ सकता है.

    HAL Share Price Target: 6000 के पार जाएगा यह स्टॉक, देखें टारगेट प्राइस

    10 Best Shares To Buy Today in India

    10 Best Share for long term

    ये शेयर लॉन्ग टर्म में बढ़िया मुनाफा दे सकते हैं लेकिन इन्हें भी तब खरीदना चाहिए जब इनके फेवर में कोई बढ़िया न्यूज़ आई हुई हो, यह अपने हाई पर ट्रेड ना कर रहे हो, इनको कोई नया ऑर्डर मिला हो या कंपनी ने अपने नतीजों में बढ़िया मुनाफा दर्ज किया हो, अगर इन कम्पनी में सही टाइमिंग पर इन्वेस्ट करते हैं तो मुनाफा निकालने में जल्दी कामयाब हो जाते हैं,

    1.  Reliance industries

    2. HDFC BANK

    3. TCS

    4. Infosys

    5. SBI

    6. ITC

    7. Hindustan Unilever

    8. ICICI Bank

    9. Bajaj finance

    10. HAL

    किसी भी शेयर को खरीदते  वक्त हमें उसकी कीमत नहीं देखनी चाहिए कि वह सस्ता है या महंगा हमें कंपनी की मार्केट वैल्यू और उसके पिछले सालों की परफॉर्मेंस देखनी चाहिए उसी के आधार पर हमें शेयर खरीदना चाहिए.

    GAIL Share Price: 2-3 दिन में होगा तगड़ा मुनाफा,मोतीलाल ओसवाल ने बताया टारगेट प्राइस

    10 Best Share To Buy Today In India

    1. GAIL
    2. BHARTI AIRTEL
    3. Axis Bank limited
    4. Wipro Ltd
    5. Eicher motors
    6. Titan company
    7. Maruti Suzuki
    8. L&T
    9. Tata motors
    10. Tata power

    इन कंपनी के शेयर शोर्ट टर्म ओर लोंग टर्म में मुनाफा दे सकते हैं, लेकिन हमें कोई भी शेयर खरीदने से पहले उस कंपनी की अच्छी तरह से जानकारी लेना जरूरी है और कुछ बातें जो की ऊपर आर्टिकल में बताई गई है अगर हम सही टाइमिंग में इनवेस्ट करेंगे जल्दी मुनाफा कमा सकते हैं. अगर बिना सोचे समझे इन्वेस्ट किया तो नुकसान का कारण बन सकता है और लंबे टाइम तक शेयर रखने के बाद भी अच्छा मुनाफा नहीं कमा सकते हैं.

    शेयर मार्केट में मुनाफा कमाने का सबसे बड़ा हुनर यही है कि हमें शेयर खरीदने की ओर बेचने की टाइमिंग बिल्कुल सटीक होनी चाहिए कि हमें कब खरीदना है और कब बेचना है.

    ONGC Share Price Target: आपके बजट में सस्ता शेयर, अगले बजट तक देगा तगड़ा रिटर्न

    Best stock to buy today for long term

    Best stock to buy today for short term

    1. NTPC
    2. Zomato
    3. RVNL
    4. Nhpc
    5. IRFC
    6. Canara Bank
    7. IDBi bank
    8. Jk Tyres
    9. Apollo Tyres
    10. CEAT LIMITED 

    किसी भी शेयर को खरीदने से पहले कंपनी की अच्छी तरह से जानकारी लें, सोच समझ कर अपनी जिम्मेदारी पर सही लेवल पर सही टाइमिंग पर इन्वेस्ट करें।