Tag: share market

  • Swaraj Engines Share Price: डीजल इंजन बनाने वाली कंपनी देगी शानदार रिटर्न, देखें टारगेट प्राइस

    Swaraj Engines Share Price: डीजल इंजन बनाने वाली कंपनी देगी शानदार रिटर्न, देखें टारगेट प्राइस

    Swaraj Engines Share Price: स्वराज इंजन का शेयर आने वाले समय में निवेशकों को शानदार रिटर्न दे सकता है। मार्केट एक्सपर्ट ने जानकारी दी है कि पैसे लगाने से पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। आइए हम जानते हैं।

    Swaraj Engines News In hindi

    करोबारी हफ्ते में सेंसेक्स और निफ्टी में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। दोनों ही इंडेक्स तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। ऐसे में पैसा लगाना है तो मार्केट एक्सपर्ट की राय में निवेश कर सकते हैं। मार्केट एक्सपर्ट ने स्वराज इंजन के स्टॉक में बाय करने की सलाह दी है। यह स्टॉक आने वाले समय में शानदार रिटर्न दे सकता है।

    स्वराज इंजन के फंडामेंटल काफी मजबूत है। डिविडेंड यील्ड 3.25% है । कंपनी की सेल्स के ग्रोथ 13-14% है। और प्रॉफिट ग्रोथ भी अच्छी खासी है। कंपनी ने 140 करोड़ रुपए का पेश किया था। कंपनी की मार्केट कैप 3600 करोड रुपए है।

    Utssav Cz Gold Jewels IPO: गोल्ड ज्वेलरी बनाने वाली कंपनी का आ गया है आईपीओ, जानें क्या है प्राइस ?

    Swaraj Engines Share Price Target

    मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन के स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह दी है। मार्केट एक्सपर्ट ने कहा है कि मौजूदा समय में ऑटो इंजीनियरिंग स्टॉक में दमदार एक्शन है। कंपनी के फंडामेंटल काफी शानदार है। मार्केट एक्सपर्ट ने स्वराज इंजन के स्टॉक के लिए 3450 का पहला और 3490 रुपए का दूसरा टारगेट प्राइस बताया है।

    Swaraj Engines Share Price

    स्वराज इंजन का स्टॉक कल 1% की बढ़त के साथ 3147.60 रुपए पर बंद हुआ है। स्वराज इंजन का 52 वीक हाई ₹3100 और 52 वीक लो 1918 रुपए रहा है।

    Swaraj Engines Share Price History

    स्वराज इंजन के शेयर ने निवेशकों को पिछले एक हफ्ते में 5% का रिटर्न दिया है। वहीं पिछले एक महीने में 11% और 1 साल में 55% का रिटर्न दिया है। अगर इसके पिछले 5 साल के परफॉर्मेंस देखी जाए तो स्वराज इंजन ने 194% का रिटर्न दिया है।

    Swaraj Engines Ltd के बारे में

    स्वराज इंजन लिमिटेड की स्थापना 1985 में हुई थी। यह कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के स्वराज डिवीजन को इंजन की आपूर्ति करने की व्यवसाय में लगी हुई है। यह कंपनी स्वराज ट्रैक्टर में डीजल इंजन फिट करने का कार्य करती है‌।

    Suprajit Engineering Share Price Target: थोड़े ही दिनों में मिलेगा तगड़ा मुनाफा

    Disclaimer

    Bharat Times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले।

  • Utssav Cz Gold Jewels IPO: गोल्ड ज्वेलरी बनाने वाली कंपनी का आ गया है आईपीओ, जानें क्या है प्राइस ?

    Utssav Cz Gold Jewels IPO: गोल्ड ज्वेलरी बनाने वाली कंपनी का आ गया है आईपीओ, जानें क्या है प्राइस ?

    Utssav Cz Gold Jewels IPO: उत्सव सीजेड गोल्ड ज्वेल्स आईपीओ आज से सदस्यता के लिए खुला है। और निवेशक इस आईपीओ में 2 अगस्त, 2024 तक निवेश कर सकते हैं। आज हम इस आर्टिकल में Utssav Cz Gold Jewels IPO GMP, Date, Price, Allotment, Listing आदि के बारे में जानेंगे।

    Ut Cz Gold Jewels IPO Review

    अगर आप भी किसी आईपीओ में निवेश करने के बारे में सोच रहे थे तो यह आपके काम की खबर है। गोल्ड ज्वेलरी बनाने वाली कंपनी उत्सव सीजेड गोल्ड ज्वेल्स का आईपीओ आज से सब्सक्रिप्शन के लिए खुला है और निवेशक इस आईपीओ में 2 अगस्त, 2024 तक निवेश कर सकते हैं। उत्सव सीजेड गोल्ड ज्वेल्स कंपनी इस आईपीओ के जरिए 69.50 करोड़ रुपए जुटाना चाहते हैं और इस आईपीओ के जरिए कंपनी 63.18 लाख नए शेयर जारी करेगी।

    Utssav Cz Gold Jewels IPO Price

    उत्सव सीजेड गोल्ड ज्वेल्स आईपीओ का प्राइस बैंड 104 रुपए से 110 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ का लाॅट साइज 1200 शेयर का है। रिटेल निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम 132,000 रुपए का निवेश करना होगा। वहीं गैर संस्थागत निवेशकों के लिए कम से कम लाॅट साइज 2 लाॅट का है, जिसके लिए उन्हें 264,000 रुपए का निवेश करना होगा।

    IDFC First Bank Share Price Target: कुछ ही दिनों में दमदार रिटर्न देगा ये स्टॉक, देखें टारगेट प्राइस

    Utssav Cz Gold Jewels IPO Allotment

    उत्सव सीजेड गोल्ड ज्वेलर्स आईपीओ में निवेश करने वाले निवेश को शेयर सोमवार, 5 अगस्त, 2024 को अलॉट किए जाएंगे। वहीं मंगलवार, 6 अगस्त, 2024 को रिफंड दिया जाएगा।

    Utssav Cz Gold Jewels IPO Listing

    उत्सव सीजेड गोल्ड ज्वेल्स आईपीओ की लिस्टिंग एनएसई और एसएमई पर होगी और इसके लिस्टिंग की तारीख बुधवार, 7 अगस्त, 2024 तय की गई है।

    कंपनी के प्रमोटर

    श्री पंकज कुमार एंच जगावत, श्री शशांक भंवरलाल जगावत और श्री राकेश शांतिलाल जगावत कंपनी के प्रमोटर है।

    च्वाइस कैपिटल एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड उत्सव सीजेड गोल्ड ज्वेलर्स आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि बिग शेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इश्यू का रजिस्ट्रार है।

    ईपीओ का उद्देश्य

    उत्सव सीजेड गोल्ड ज्वेलर्स लिमिटेड कंपनी आईपीओ से जुटाए गए फंड का उपयोग कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करने और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों को पूरा करने के लिए करेगी।

    उत्सव सीजेड गोल्ड ज्वेलर्स आईपीओ ने 30 जुलाई, 2024 को एंकर निवेशकों से 19.80 करोड रुपए जुटाए है।

    Suzlon Energy News: सुजलॉन एनर्जी को मिली चेतावनी, रखें स्टॉक पर नजर

    Utssav Cz Gold Jewels IPO GMP

    इन्वेस्टर गेन की रिपोर्ट के अनुसार उत्सव सीजेड गोल्ड ज्वेलर्स आईपीओ जीएमपी आज 55 रुपए है। यानी कि निवेशकों को पहले ही दिन 50% का मुनाफा हो सकता है। इस हिसाब से आईपीओ की लिस्टिंग 165 रुपए पर हो सकती है।

    Utssav Cz Gold Jewels Ltd के बारे में

    उत्सव सीजेड गोल्ड ज्वेल्स लिमिटेड कंपनी की स्थापना 2007 में हुई थी। यह कंपनी 18 कैरेट, 20 कैरेट और 22 कैरेट सीजेड गोल्ड ज्वेलरी का डिजाइन, निर्माण, बिक्री और निर्यात करता है। कंपनी अंगूठियां, झुमके, पेंटेड, कंगन, हार, घड़ियां और ब्रोच जैसे प्रोडक्ट्स बनती है।

    Disclaimer

    भारत टाइम्स पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

  • IDFC First Bank Share Price Target: कुछ ही दिनों में दमदार रिटर्न देगा ये स्टॉक, देखें टारगेट प्राइस

    IDFC First Bank Share Price Target: कुछ ही दिनों में दमदार रिटर्न देगा ये स्टॉक, देखें टारगेट प्राइस

    IDFC First Bank Share Price Target: प्राइवेट सेक्टर के बैंक आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के शेयर में आज अच्छी तेजी देखने को मिली। आईडीएफसी फर्स्ट बैंक का शेयर आज 1.62% की बढ़त के साथ ₹76 पर बंद हुआ है। मार्केट एक्सपोर्ट ने इस स्टॉक में खरीदारी की सलाह दी है। आइए इसके टारगेट प्राइस के बारे में जानते हैं।

    IDFC First Bank News In hindi

    आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के जून तिमाही के नतीजे कुछ अच्छे नहीं रहे हैं। जुन तिमाही के सुस्त नतीजे के बावजूद भी मार्केट एक्सपोर्ट का मानना है कि यह शेयर रिकॉर्ड हाई पर जा सकता है। आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के फंडामेंटल्स अच्छे हैं। आईडीएफसी फर्स्ट बैंक का मार्केट कैप 54935 करोड़ रुपए हैं।

    आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के स्टॉक में 35% हिस्सेदारी प्रमोटर की है। इसके अलावा 31% रिटेल निवेशकों की, तीन प्रतिशत म्युचुअल फंड्स की और 19% विदेशी निवेशकों के हिस्सेदारी है।

    Suzlon Energy News: सुजलॉन एनर्जी को मिली चेतावनी, रखें स्टॉक पर नजर

    IDFC First Bank Share Price Target

    मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि यह स्टॉक आने वाले कुछ दिनों में तगड़ा रिटर्न दे सकता है। आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के जून तिमाही के नतीजे उम्मीद से कम आए हैं फिर भी मार्केट एक्सपर्ट ने स्टॉक में खरीदारी की सलाह दी है। ब्रोकरेज फर्म ने आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के स्टॉक के लिए ₹83 का टारगेट प्राइस बताया है। वहीं दूसरी और ब्रोकरेज फर्म एक्सिस सिक्योरिटीज ने आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के लिए 90 रुपए का टारगेट प्राइस बताया है।

    आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के जून तिमाही के नतीजे में शुद्ध मुनाफा 11% घटकर 6.8 अब रुपए रह गया है। डिपॉजिट ग्रोथ सालाना आधार पर 36% बढ़ा है।

    IDFC First Bank Share Price

    आईडीएफसी बैंक का शेयर आज बीएसई पर 1.40% की बढ़त के साथ 75.90 रुपए पर बंद हुआ है। इंट्राडे में यह 1.84 प्रतिशत उछलकर 19 रुपए पर पहुंच गया है और एनएसई पर यह है 1.65% की बढ़त के साथ ₹76 पर बंद हुआ है।

    आईडीएफसी फर्स्ट बैंक का 52 वीक हाई 100 रुपए और 52 वीक लो ₹70 रहा है।

    Suzlon Energy News: सुजलॉन एनर्जी को मिली चेतावनी, रखें स्टॉक पर नजर

    IDFC First Bank Share Price History

    आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के शेयर पिछले साल 5 सितंबर 2023 को 100.74 रुपए के रिकॉर्ड हाई पर थे। इस रिकॉर्ड हाई से 9 महीने में यह लगभग 30% टूट कर 4 जून, 2024 को 70 रुपए आ गया है, जो इस शेयर का 52 वीक लो है। आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के शेयर ने पिछले 5 सालों में 82% का रिटर्न दिया है।

    Disclaimer

    Bharat Times पर गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले।

  • Suzlon Energy News: सुजलॉन एनर्जी को मिली चेतावनी, रखें स्टॉक पर नजर

    Suzlon Energy News: सुजलॉन एनर्जी को मिली चेतावनी, रखें स्टॉक पर नजर

    Suzlon Energy News: नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ़ इंडिया लिमिटेड ने नियमों का पालन न करने के कारण सुजलॉन एनर्जी को चेतावनी दी है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

    Suzlon Energy News In hindi

    सुजलॉन एनर्जी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। सुजलॉन एनर्जी कंपनी को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की ओर से एक चेतावनी या वार्निंग लेटर मिला है। जिसमें कंपनी ने एनालिस्ट बैठक की जानकारी देने में देरी की है। एक्सचेंज का कहना है कि कम से कम 2 दिन पहले एनालिस्ट बैठक की जानकारी देना जरूरी है। लेकिन 6 नवंबर, 2023 की बेठक की जानकारी कंपनी ने उसी दिन दी है। NSE ने 29 जुलाई के पत्र में कहा गया है कि यह खुलासा सेबी के LODR (सूचीबद्धता दायित्व और खुलासा अनिवार्यता) नियम के तहत देर से किया गया.

    Suzlon Energy को दी चेतावनी

    NSE ने कहा कि उपरोक्त गैर-अनुपालन को गंभीरता से लिया गया है और भविष्य में सावधान रहने और दोबारा ऐसी चूक से बचने के लिए कदम उठाने की चेतावनी दी जाती है। आगे एक्सचेंज ने वार्निंग लेटर में साफ-साफ कहा है कि अगर आगे ऐसा हुआ तो कंपनी के खिलाफ सख्त कार्यवाही होगी, और इस पर तुरंत कदम उठाने की जरूरत है.

    Suprajit Engineering Share Price Target: थोड़े ही दिनों में मिलेगा तगड़ा मुनाफा

    Suzlon Energy Share Price

    सुजलॉन एनर्जी के शेयर में आज मंगलवार को अपर सर्किट लगा है। कंपनी शेयर आज 3.24 रुपए या 5% की बढ़त के साथ 68.22 रुपए पर बंद हुआ है। सुजलॉन एनर्जी का 52 वीक हाई 68.22 रुपए और 52 वीक लो 17.70 रुपए रहा है।

    Suzlon Energy Share Price  History

    सुजलॉन एनर्जी के स्टॉक में पिछले हफ्ते 19%, पिछले 1 महीने में 28% का रिटर्न दिया है। वहीं पिछले 1 साल में 274 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। अगर सुजलॉन एनर्जी के  पिछले 5 सालों के परफॉर्मेंस देखी जाए तो इसने निवेशकों को 1447 % का शानदार रिटर्न दिया है।

    Akums Drugs and Pharmaceuticals IPO: पहले ही दिन भर इतना, जानें निवेश करें या नहीं?

    Disclaimer

    Bharat Times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

  • Suprajit Engineering Share Price Target: थोड़े ही दिनों में मिलेगा तगड़ा मुनाफा

    Suprajit Engineering Share Price Target: थोड़े ही दिनों में मिलेगा तगड़ा मुनाफा

    Suprajit Engineering Share price target: मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन के मुताबिक  Suprajit Engineering Share थोड़े ही दिनों में अपना नया हाई बना सकता है। एक्सपर्ट के मुताबिक यह शेयर 570 के लेवल को टच कर सकता है।

    Suprajit Engineering Share Price 

    Suprajit Engineering Share ने पिछले 1 साल में 25% का शानदार रिटर्न दिया है। 29 जुलाई को शेयर ने 556 का नया हाई बनाया उसके बाद प्रॉफिट बुकिंग के कारण इस में थोड़ी गिरावट आई है, पर अब एक्सपर्ट इसे खरीदने की सलाह दे रहे हैं।

    Suprajit Engineering Share के बारे में

    सुप्रजीत इंजीनियरिंग कंपनी मुख्य रूप से केबल बनाने का कारोबार करती है। कम्पनी का पिछले सालों का परफॉर्मेंस बहुत अच्छा रहा है। साल दर साल रेवेन्यू, प्रॉफिट और नेटवर्थ में लगातार बढ़ोतरी हुई है। कंपनी के शेयर में होल्डिंग पेटर्न देखें तो प्रमोटर्स की होल्डिंग लगभग 44%, म्युचुअल फंड की होल्डिंग 16%, रिटेल  इन्वेस्टर्स की होल्डिंग 32% और विदेशी इन्वेस्टमेंट लगभग 5% के करीब है। म्युचुअल फंड की होल्डिंग्स देखते हुए इसे एक क्वालिटी स्टॉक माना जा सकता है।

    Bulkcorp International IPO: GMP के है अच्छे संकेत, निवेशकों को पहले ही दिन मिल सकता है तगड़ा रिटर्न

    राहुल गांधी की भी है 16 लाख की इन्वेस्टमेंट

    Suprajit Engineering Share में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की इन्वेस्टमेंट 16 लाख रुपए के करीब है जो कि उन्होंने चुनावों के वक्त अपनी संपत्ति का ब्यौरा देते हुए बताया था।

    Suprajit Engineering Share dividend 

    कंपनी ने 2024 में 26 फरवरी को डिविडेंड की एक्सपायर डेट घोषित की थी। उसके बाद अभी कोई डिविडेंड की घोषणा नहीं की गई है। उस समय कंपनी ने ₹1.40  प्रति शेयर पर डिविडेंड का भुगतान किया था।

    Suprajit Engineering to buy for long term | क्या सुप्रजीत इंजीनियरिंग एक अच्छी खरीद है

    Suprajit Engineering Share पर मार्केट एक्सपर्ट, ब्रोकरेज हाउस द्वारा मजबूत खरीद रेटिंग दी गई है और ग्रो ऐप पर 86% Buy रेटिंग दी गई है। कंपनी की पिछले सालों की परफॉर्मेंस, मजबूत फंडामेंटल, P/E ratio, इंडस्ट्री P/E ,ROE, होल्डिंग पेटर्न इन तमाम चीजों को देखते हुए एक्सपर्ट ने Suprajit Engineering Share को लॉन्ग टर्म के लिए अच्छी खरीद माना है।

    Ashapura Logistics IPO: क्या निवेशकों का पैसा होगा डबल? देखें GMP सहित पूरी डिटेल्स!

    Suprajit Engineering Share price target

    मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन के मुताबिक Suprajit Engineering Share आने वाले थोड़े ही दिनों में 570 का लेवल टच करेगा।

    Disclaimer

    Bharat Times पर गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले।

  • Akums Drugs and Pharmaceuticals IPO: पहले ही दिन भर इतना, जानें निवेश करें या नहीं?

    Akums Drugs and Pharmaceuticals IPO: पहले ही दिन भर इतना, जानें निवेश करें या नहीं?

    Akums Drugs and Pharmaceuticals IPO: ठेके पर दवा बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी एकम्स ड्रग्स एंड फार्मास्यूटिकल्स का आईपीओ आज से खुला है और आज खुलते ही आईपीओ 0.3 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हो गया है। आइए हम जानते हैं कि क्या हमें इस आईपीओ में निवेश करना चाहिए या नहीं?

    Akums Drugs and Pharmaceuticals IPO Review

    एकम्स ड्रग्स एंड फार्मास्यूटिकल्स कंपनी देश के सबसे बड़ी ठेके पर दवा बनाने वाली कंपनियों में से एक है। इस कंपनी का आईपीओ आज से सब्सक्रिप्शन के लिए खुला है और निवेशक इस आईपीओ में 1 अगस्त, 2024 तक निवेश कर सकते हैं। एकम्स ड्रग्स एंड फार्मास्यूटिकल्स कंपनी आईपीओ के जरिए 1875 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है और कंपनी 680 करोड़ नए शेयर जारी करेगी। आईपीओ में 680 करोड रुपए के ताजा शेयर और 1117 करोड़ रुपए मूल्य के 1.73 करोड़ शेयर को ऑफर फॉर सेल के तहत जारी किया गया है।

    Akums Drugs and Pharmaceuticals IPO Price

    एकम्स ड्रग्स एंड फार्मास्यूटिकल्स आईपीओ का प्राइस बैंड 646 से 679 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ का लाॅट साइज 22 शेयर का है। खुदरा निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम 14938 रुपए का निवेश करना होगा।

    Bulkcorp International IPO: GMP के है अच्छे संकेत, निवेशकों को पहले ही दिन मिल सकता है तगड़ा रिटर्न

    Akums Drugs and Pharmaceuticals IPO Allotment

    एकम्स ड्रग्स एंड फार्मास्यूटिकल्स आईपीओ में दांव लगाने वाले निवेशकों को शेयर शुक्रवार, 2 अगस्त, 2024 को अलॉट किए जाएंगे और सोमवार, 5 अगस्त, 2024 को रिफंड दिया जाएगा।

    Akums Drugs and Pharmaceuticals IPO Listing

    एकम्स ड्रग्स एंड फार्मास्यूटिकल्स आईपीओ की लिस्टिंग बीएसई ओर एनएसई पर होगी और इसके लिस्टिंग की तारीख मंगलवार, 6 अगस्त, 2024 तय की गई है।

    Akums Drugs and Pharmaceuticals IPO GMP

    इन्वेस्टर गेन की रिपोर्ट के अनुसार एकम्स ड्रग्स एंड फार्मास्यूटिकल आईपीओ जीएमपी आज 191 रुपए पर है। इसका मतलब यह है कि यह आईपीओ 870 रुपए पर लिस्ट हो सकता है।

    कंपनी के प्रमोटर

    संजीव जैन, संदीप जैन और अकम्स मास्टर ट्रस्ट कंपनी के प्रमोटर है।

    आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज लिमिटेड, एक्सिस बैंक लिमिटेड, सिटी ग्रुप ग्लोबल मार्केटस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और एंबिट प्राइवेट लिमिटेड ,एकम्स ड्रग्स एंड फार्मास्यूटिकल्स आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर है। जबकि लिंक इन टाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड इश्यू के रजिस्ट्रार है।

    Ashapura Logistics IPO: क्या निवेशकों का पैसा होगा डबल? देखें GMP सहित पूरी डिटेल्स!

    आईपीओ में निवेश करें या नहीं?

    जी बिजनेस की रिपोर्ट के अनुसार, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा है कि इस आईपीओ में ठीक-ठाक लिस्टिंग गेन और लंबी अवधि के लिए पैसे लगा सकते हैं। इसके पॉजिटिव और नेगेटिव दोनों बातें बताते हुए कहा है कि यह देश की सबसे बड़ी CDMO फार्मा कंपनी है। कंपनी का भविष्य में ग्रोथ के लिए मजबूत रिसर्च एंड डेवलपमेंट पर फोकस है। वही नेगेटिव बात यह है कि इसका इन्वेंटरी लेवल ज्यादा है, बिजनेस का मार्जिन भी कम है।

    Akums Drugs and Pharmaceuticals Ltd के बारे में

    एकम्स ड्रग्स एंड फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड कंपनी की स्थापना 2004 में हुई थी। इसके क्लाइंट्स में देश और दुनिया की बहुत सी जाने-माने दवा कंपनियां शामिल है। यह कंपनी भारत और विदेशों में फार्मास्यूटिकल्स प्रोडक्ट और सर्विसेज के एक बड़ी सीरीज ऑफर करती है। कंपनी कई तरह के फॉर्मूलेशन की मैन्युफैक्चरिंग करती है।

    कॉन्ट्रैक्ट डेवलपमेंट एंड मैन्युफैक्चरिंग ऑर्गेनाइजेशन (CDMO) के रूप में कंपनी कई तरह के डोज तैयार करती है। जिसमें टेबलेट, कैप्सूल, लिक्विड, ओरल, शीशियां , एम्पौल, आई ड्रॉप, ड्राई पाउडर और इंजेक्शन शामिल है।

    कंपनी आईपीओ से जुटाए गए फंड का उपयोग अपने सब्सिडियरी के कर्ज को चुकाने के लिए, वर्किंग कैपिटल जरूरत को पूरा करने के लिए और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों को पूरा करने के लिए करेगी।

    Disclaimer

    Bharat Times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

  • Bulkcorp International IPO: GMP के है अच्छे संकेत, निवेशकों को पहले ही दिन मिल सकता है तगड़ा रिटर्न

    Bulkcorp International IPO: GMP के है अच्छे संकेत, निवेशकों को पहले ही दिन मिल सकता है तगड़ा रिटर्न

    Bulkcorp International IPO: बल्ककॉर्प आईपीओ आज 30 जुलाई को सदस्यता के लिए खुला है और 1 अगस्त तक खुला रहेगा। इसका मतलब यह है कि निवेशक 1 अगस्त, 2024 तक इस आईपीओ में निवेश कर सकते हैं। आइए अब हम इसके प्राइस बैंड, जीएमपी सहित सब कुछ जान लेते हैं।

    Bulkcorp International IPO

    अगर आप भी किसी आईपीओ में निवेश करने के बारे में सोच रहे थे तो यह खबर आपके लिए है, क्योंकि बल्ककॉर्प इंटरनेशनल का आईपीओ आज से खुल रहा है। बल्ककॉर्प इंटरनेशनल का आईपीओ मंगलवार, 30 जुलाई, 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला है और गुरुवार, 1 अगस्त, 2024 को बंद होगा।

    Bulkcorp International IPO Price

    बल्ककॉर्प आईपीओ का प्राइस बैंड ₹100 से 105 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ का लाॅट साइज 1200 शेयर का है। रिटेल निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम 126,000 रुपए का निवेश करना होगा। वहीं गैस संस्थागत निवेशकों के लिए कम से कम लाॅट साइज दो लाॅट का है जिसके लिए उन्हें 255,000 रुपए का निवेश करना होगा।

    Rajputana Industries IPO: आज से खुल रहा है 23 करोड़ रुपए का आईपीओ, जानें कितने रुपए पर होगी लिस्टिंग

    Bulkcorp International IPO Allotment

    बल्ककॉर्प आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों को शेयर शुक्रवार, 2 अगस्त, 2024 को अलॉट किए जाएंगे। वही सोमवार, 5 अगस्त, 2024 को रिफंड दिया जाएगा।

    Bulkcorp International IPO Listing

    बल्ककॉर्प इंटरनेशनल आईपीओ की लिस्टिंग मंगलवार, 6 अगस्त, 2024 को होगी।

    कंपनी के प्रमोटर

    श्री पुनीत महेंद्र गोपालका, श्री अनूप महेंद्र गोपालका और श्री संजय पांडुरंग सदावर्ते कंपनी के प्रमोटर हैं।

    स्वस्तिका इन्वेस्ट मार्ट लिमिटेड बल्ककॉर्प आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि केफिन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार है। बल्ककॉर्प आईपीओ के लिए मार्केट मेकर सनफ्लावर ब्रोकिंग है।

    Bulkcorp International IPO उद्देश्य

    बल्ककॉर्प इंटरनेशनल कंपनी आईपीओ से जुटाए गए फंड का उपयोग पूंजीगत व्यय को पूरा करने के लिए, कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों को पूरा करने के लिए करेगी।

    Sathlokhar Synergys E and C Global IPO: कंस्ट्रक्शन कंपनी का आ गया है आईपीओ, जानें क्या है प्राइस बैंड?

    Bulkcorp International IPO GMP

    इन्वेस्टर गेन की रिपोर्ट के अनुसार बल्ककॉर्प इंटरनेशनल आईपीओ जीएमपी आज 85 रुपए पर है। यानी कि निवेशकों को पहले ही दिन 80% का मुनाफा हो सकता है। इस हिसाब से आईपीओ की लिस्टिंग 190 रुपए पर हो सकती है।

    Bulkcorp International Ltd के बारे में

    बल्ककॉर्प इंटरनेशनल लिमिटेड की स्थापना 2009 में हुई थी। यह कंपनी खाद्य ग्रेड लचीले इंटरमीडिएट बल्क कंटेनर बैग का उत्पादन और वितरण करता है। कंपनी विभिन्न प्रकार के पैकेजिंग समाधान भी उपलब्ध करवाती है।

    Disclaimer 

    Bharat Times पर दी गई जानकारीकोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले।

  • Rajputana Industries IPO: आज से खुल रहा है 23 करोड़ रुपए का आईपीओ, जानें कितने रुपए पर होगी लिस्टिंग

    Rajputana Industries IPO: आज से खुल रहा है 23 करोड़ रुपए का आईपीओ, जानें कितने रुपए पर होगी लिस्टिंग

    Rajputana Industries IPO: राजपूताना इंडस्ट्रीज आईपीटी 30 जुलाई, 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और निवेशक इस आईपीओ में 1 अगस्त, 2024 तक निवेश कर सकते हैं। आज हम इस आर्टिकल में Rajputana Industries IPO GMP, Date, Price, Allotment, Listing आदि के बारे में जानेंगे।

    Rajputana Industries IPO 

    राजपूताना इंडस्ट्रीज आईपीओ के जरिए कंपनी 23.88 करोड रुपए जुटाना चाहते हैं। इस आईपीओ में 62.85 लाख नए शेयर जारी किए जाएंगे। राजपूताना इंडस्ट्रीज आईपीओ मंगलवार, 30 जुलाई, 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और गुरुवार, 1 अगस्त, 2024 को बंद होगा।

    राजपूताना इंडस्ट्रीज आईपीओ में ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत कोई पेशकश नहीं होगी। राजपूताना इंडस्ट्रीज के शेयरों की फेस वैल्यू ₹10 प्रति शेयर तय की गई है।

    Rajputana Industries IPO Price

    राजपूताना इंडस्ट्रीज आईपीओ का प्राइस बैंड ₹36 से ₹38 प्रति शेयर तय किया गया है। Rajputana Industries IPO एक SME आईपीओ है।

    राजपूताना इंडस्ट्रीज आईपीओ ने 29 जुलाई, 2024 को एंकर निवेश को से 6.12 करोड़ रुपए जुटाए है।

    Rajputana Industries IPO Lot Size

    राजपूताना इंडस्ट्रीज आईपीओ का लाॅट साइज 3000 शेयर का है। रिटेल निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम 114000 का निवेश करना होगा। वहीं गैर संस्थागत निवेशकों के लिए कम से कम लाॅट साइज 2 लाॅट का है , जिसके लिए उन्हें 228,000 रुपए का निवेश करना होगा।

    Sathlokhar Synergys E and C Global IPO: कंस्ट्रक्शन कंपनी का आ गया है आईपीओ, जानें क्या है प्राइस बैंड?

    Rajputana Industries IPO Allotment

    राजपूताना इंडस्ट्रीज आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों को शेयर शुक्रवार, 2 अगस्त, 2024 को आलाॅट किए जाएंगे और सोमवार, 5 अगस्त, 2024 को रिफंड दिया जाएगा।

    होलानी कंसल्टेंट्स प्राइवेट लिमिटेड राजपूताना इंडस्ट्रीज आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है। जबकि बिग शेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार है। राजपूताना इंडस्ट्रीज आईपीओ के लिए मार्केट मेकर होलानी कंसल्टेंट्स है।

    Rajputana Industries IPO Listing

    राजपूताना इंडस्ट्रीज आईपीओ एनएसई और एसएमई पर लिस्ट होगा। वहीं इसके लिस्टिंग की तारीख मंगलवार, 6 अगस्त, 2024 तय की गई है।

    कुल ऑफर का 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशंस बार्यस के लिए, 35% हिस्सा खुदरा निवेशकों के लिए और 15% हिस्सा गैर संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित किया गया है।

    Rajputana Industries IPO GMP

    इन्वेस्टर गेन की रिपोर्ट के अनुसार राजपूताना इंडस्ट्रीज आईपीओ जीएमपी आज ₹43 पर है, यानी कि निवेशकों को पहले ही दिन 113% का मुनाफा हो सकता है। इस हिसाब से आईपीओ की लिस्टिंग 81 रुपए पर हो सकती है।

    Rajputana Industries Ltd के बारे में

    राजपूताना इंडस्ट्रीज लिमिटेड की स्थापना 2011 में हुई थी। यह कंपनी स्क्रैप धातु से तांबा, अल्युमिनियम, पीतल और विभिन्न मिश्र धातुओं में अलौह धातु उत्पादों की एक विस्तृत श्रृंखला बनती है। कंपनी खुले बाजारों से खरीदे गए स्क्रैप मेटल से अल्युमिनियम, कॉपर या पीतल आदि धातु के मिश्रण बनाती है।

    Ashapura Logistics IPO: क्या निवेशकों का पैसा होगा डबल? देखें GMP सहित पूरी डिटेल्स!

    Disclaimer

    Bharat Times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट के सलाह जरूर ले।

  • Sathlokhar Synergys E and C Global IPO: कंस्ट्रक्शन कंपनी का आ गया है आईपीओ, जानें क्या है प्राइस बैंड?

    Sathlokhar Synergys E and C Global IPO: कंस्ट्रक्शन कंपनी का आ गया है आईपीओ, जानें क्या है प्राइस बैंड?

    Sathlokhar Synergys E and C Global IPO: सथलोखर सिनर्जीस ई एंड सी ग्लोबल लिमिटेड आईपीओ 30 जुलाई, 2024 को सदस्यता के लिए खुलेगा और 1 अगस्त 2024 को बंद होगा। आज हम इस आर्टिकल में Sathlokhar Synergys IPO GMP, Sathlokhar Synergys IPO Date, Sathlokhar Synergys IPO price, Sathlokhar Synergys IPO Allotment, Sathlokhar Synergys IPO Listing आदि के बारे में जानेंगे।

    Sathlokhar Synergys E and C Global IPO

    सथलोखर सिनर्जीस ई एंड सी ग्लोबल आईपीओ 30 जुलाई 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और निवेशक इस आईपीओ में 1 अगस्त, 2024 तक निवेश कर सकते हैं। कंपनी इस आईपीओ के जरिए 92.93 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है और इस आईपीओ के तहत 66.38 लाख नए शेयर जारी किए जाएंगे। Sathlokhar Synergys E and C Global IPO में ऑफर फॉर सेल के तहत कोई पेशकश नहीं होगी।

    Sathlokhar Synergys E and C Global IPO Price

    सथलोखर सिनर्जीस ई एंड सी ग्लोबल आईपीओ का प्राइस बैंड 133 से 140 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ का लाॅट साइज 1000 शेयर का है। जिसमें रिटेल इन्वेस्टर्स को कम से कम 140000 रुपए का निवेश करना होगा।

    जी थियागु, संगीता थियागु और दिनेश शंकरण कंपनी के प्रमोटर है।

    Sathlokhar Synergys E and C Global IPO Allotment

    सथलोखर सिनर्जीस ई एंड सी ग्लोबल आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों को शेयर 2 अगस्त 2024 को अलॉट किए जाएंगे और 5 अगस्त 2024 को रिफंड दिया जाएगा।

    Kizi Apparels IPO: 30 तारीख को खुलेगा कपड़े बनाने वाली कंपनी का आईपीओ, जाने पूरी डिटेल्स

    कुल ऑफर का 50% हिस्सा योग्य संस्थागत निवेशकों के लिए, 35% हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए और 15% हिस्सा गैर संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित किया गया है।

    Sathlokhar Synergys E and C Global IPO Listing

    सथलोखर सिनर्जीस ई एंड सी ग्लोबल आईपीओ की लिस्टिंग 6 अगस्त, 2024 एनएसई और एसएमई पर होगी।

    GYR कैपिटल एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड सथलोखर सिनर्जीस ई एंड सी ग्लोबल आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि पूर्व शेयर रजिस्ट्री इंडिया प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार है।

    Sathlokhar Synergys IPO GMP

    इन्वेस्टर गेन की रिपोर्ट के अनुसार, सथलोखर सिनर्जीस ई एंड सी ग्लोबल आईपीओ जीएमपी आज 102 पर रुपए पर है। यानी कि निवेशकों को पहले ही दिन 72% का मुनाफा हो सकता है। इस हिसाब से आईपीओ की लिस्टिंग 242 रुपए पर हो सकती है।

    Sathlokhar Synergys E and C Global Ltd के बारे में

    Sathlokhar Synergys E and C Global Ltd की स्थापना 2013 में हुई थी। इस कंपनी को पहले लोटस वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम से जाना जाता था। यह बिल्डिंग और इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए स्पेशलाइज्ड, इंजीनियरिंग, खरीद और कंस्ट्रक्शन सेवाएं प्रदान करती है। Sathlokhar Synergys इंडस्ट्रियल गोदाम कमर्शियल इंस्टीट्यूशंस और फार्मास्युटिकल प्रोजेक्ट्स, सोलर प्रोजेक्ट्स, हॉस्पिटल, रिसोर्ट, होटल आदि के लिए कंस्ट्रक्शन सर्विसेज प्रदान करता है। कंपनी कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट्स में मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और प्लंबिंग नेटवर्क इंस्टॉलेशन भी प्रदान करती हैं।

    Ashapura Logistics IPO: क्या निवेशकों का पैसा होगा डबल? देखें GMP सहित पूरी डिटेल्स!

    कंपनी आईपीओ से जुटाए गए फंड का उपयोग कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करने और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों को पूरा करने के लिए करेगी।

    Disclaimer

    Bharat Times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

  • Ashapura Logistics IPO: क्या निवेशकों का पैसा होगा डबल? देखें GMP सहित पूरी डिटेल्स!

    Ashapura Logistics IPO: क्या निवेशकों का पैसा होगा डबल? देखें GMP सहित पूरी डिटेल्स!

    Ashapura Logistics IPO: आशापुर लॉजिस्टिक आईपीओ 30 जुलाई, 2024 को सदस्यता के लिए खुलेगा और 1 अगस्त, 2024 को बंद होगा। आशापुर लॉजिस्टिक कंपनी इस आईपीओ के जरिए 56.66 करोड़ रुपए जुटाना चाहते हैं। आज हम इस आर्टिकल में Ashapura Logistics IPO GMP , Date, Price, Allotment, Listing आदि के बारे में जानेंगे।

    Ashapura Logistics IPO Date

    आपके पास कमाई करने का सुनहरा मौका है। 30 जुलाई को बहुत से कंपनियां शेयर मार्केट में लिस्टेड होने जा रही है। उन्ही में से एक कंपनी के बारे में आज हम इस आर्टिकल में बात करेंगे। आशापुर लॉजिस्टिक आईपीओ 30 जुलाई 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और निवेशक इस आईपीओ में 1 अगस्त, 2024 तक निवेश कर सकते हैं। आशापुर लॉजिस्टिक्स लिमिटेड कंपनी इस आईपीओ के जरिए 52.56 करोड़ रुपए जुटाना चाहते हैं और कंपनी इस आईपीओ के तहत 36.57 लाख नए शेयर जारी करेगी।

    Ashapura Logistics IPO Price

    आशापुर लॉजिस्टिक्स आईपीओ का प्राइस बैंड 136 रुपए से 144 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ का लाॅट साइज 1000 शेयर का है। खुदरा निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम 144,000 रुपए का निवेश करना होगा। वहीं गैर संस्थागत निवेशकों के लिए कम से कम लाॅट सहित दो लाॅट का है, जिसके लिए उन्हें 288,000 रुपए का निवेश करना होगा।

    Kizi Apparels IPO: 30 तारीख को खुलेगा कपड़े बनाने वाली कंपनी का आईपीओ, जाने पूरी डिटेल्स

    Ashapura Logistics IPO Allotment

    आशापुर लॉजिस्टिक आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों को शेयर शुक्रवार, 2 अगस्त, 2024 को अलॉट किए जाएंगे।

    बीलाइन कैपिटल एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड आशापुर लॉजिस्टिक्स आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि केफिन टेक्नोलॉजी लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार है। आशापुर लॉजिस्टिक्स आईपीओ के लिए मार्केट मेकर स्प्रेड एक्स सिक्योरिटीज है।

    Ashapura Logistics IPO Listing

    आशापुर लॉजिस्टिक्स आईपीओ की लिस्टिंग मंगलवार, 6 अगस्त, 2024 को एनएसई और एसएमई पर होगी। आशापुर लॉजिस्टिक्स आईपीओ एक एसएमई आईपीओ है। कुल ऑफर का 50% हिस्सा क्वालीफाई इंस्टीट्यूशंस बार्यस के लिए, 35% हिस्सा खुदरा निवेशकों के लिए और 15% हिस्सा गैर संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित किया गया है।

    Ashapura Logistics IPO GMP

    इन्वेस्टर गेन की रिपोर्ट के अनुसार, आशापुर लॉजिस्टिक्स आईपीओ जीएमपी आज 55 पर रुपए पर है। यानी कि निवेशकों को को पहले ही दिन 38% का मुनाफा हो सकता है। इस हिसाब से आईपीओ की लिस्टिंग 199 रुपए पर हो सकती है।

    PSU STOCKS LIST,TOP PSU STOCK: पीएसयू स्टॉक क्या है

    Ashapura Logistics Ltd के बारे में

    आशापुर लॉजिस्टिक लिमिटेड एक लॉजिस्टिक कंपनी है जो कार्गो हैंडलिंग और फ्लैट फॉरवर्डिंग ट्रांसपोर्टेशन, वेयरहाउसिंग और डिस्ट्रीब्यूशन तथा कोस्टल मूवमेंट में विशेषज्ञ रखती है। कंपनी राष्ट्रीय व्यक्ति उपस्थित, व्यापक सेवा पेशकश, टेक्नोलॉजी के साथ सर्विसेज और वाहनों के जबरदस्त नेटवर्क के जरिए अव्दित्य लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशन समाधान प्रदान करती है।

    Disclaimer

    Bharat Times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

  • Bharat Forge share Price: अगले 2 महीने में डिफेंस सेक्टर की ये दिग्गज कंपनी देगी तगड़ा रिटर्न

    Bharat Forge share Price: अगले 2 महीने में डिफेंस सेक्टर की ये दिग्गज कंपनी देगी तगड़ा रिटर्न

    Bharat Forge share Price: मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि डिफेंस और रेलवे सेक्टर की ये सबसे बड़ी कंपनी अगले 2 महीने में निवेशकों को शानदार रिटर्न दे सकती है। आइए इसके टारगेट प्राइस के बारे में जानते हैं।

    Bharat Forge News In hindi

    मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि यह कमाई करने का अच्छा मौका है। भारत फोर्स के स्टॉक को मार्केट एक्सपर्ट ने शॉर्ट टर्म के लिए चुना है। ब्रोकरेज फर्म एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने स्टॉक का टारगेट प्राइस बताया है जिसके बारे में आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे।

    भारत फोर्स के फंडामेंटल्स काफी मजबूत है। भारत फोर्स का मार्केट कैप 75670 करोड़ रुपए हैं और डिविडेंड यील्ड 0.55% है। भारत फोर्स के स्टॉक में 45% प्रमोटर्स की हिस्सेदारी है जो इसकी मजबूती को और बढ़ता है।

    Bharat Forge Share Price Target 

    मार्केट एक्सपर्ट ने भारत फोर्स के स्टॉक को 1655 से 1589 रुपए की रेंज में खरीदने की सलाह दी है और इसके लिए 1804 का पहला और 1903 रुपए का दूसरा टारगेट प्राइस बताया है। गिरावट आने पर 539 रुपए पर स्टॉपलॉस रखना है। यह टारगेट अगले दो महीनों के लिए बताया गया है। 21 जून को शेयर 1804 का 52 वीक हाई बनाया था जो इसका ऑल टाइम हाई भी है।

    SIS Share Price Target: 12-18 महीनों में तगड़ा रिटर्न देगा ये स्टॉक

    Bharat Forge Share Price

    भारत फोर्स का शेयर शुक्रवार को 92.50 अंक या लगभग 6% की बढ़त के साथ 1684.90 रुपए पर बंद हुआ था। भारत फोर्स का 52 वीक हाई 1804 रुपए और 52 वीक लो 867 रुपए रहा है।

    ब्रोकरेज ने कहा है कि पिछले 5 हफ्तों से स्टॉक में करेक्शन चल रहा है। विकली चार्ट पर स्टॉक ने कंसोलिडेशन ब्रेक किया है. ट्रेंड में रिवर्सल देखा जा रहा है. वॉल्यूम के कारण यह अपट्रेंड बने रहने की उम्मीद है. ऐसे में पोजिशनल ट्रेडर्स के लिए यहां मौका बनता दिखाई दे रहा है.

    Bharat Forge Share Price History

    भारत फोर्स के स्टॉक ने पिछले एक हफ्ते में 7% का रिटर्न दिया है। वहीं पिछले एक साल में लगभग 83% और 5 साल में 288% का शानदार रिटर्न दिया है।

    Bharat Forge के बारे में

    Bharat Forge कल्याणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी है जो इनोवेटिव क्रिटिकल कंपोनेंट बनाती है. यह कंपनी ऑटोमोबाइल, रेलवे, डिफेंस, कंस्ट्रक्शन, माइनिंग और एयरोस्पेस सहित कई सेक्टर में काम करती है. यह एक ग्लोबल मैन्युफैक्चरर है जिसका प्रजेंस भारत के अलावा अमेरिका, जर्मनी, स्वीडन, फ्रांस समेत कई देशों में है.

    PSU STOCKS LIST,TOP PSU STOCK: पीएसयू स्टॉक क्या है

    Disclaimer

    Bharat Times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले।