Tag: Aaj Konsa Share Kharide

  • 10 Best Share To Buy Today: ये 10 शेयर देंगे शानदार मुनाफा

    10 Best Share To Buy Today: ये 10 शेयर देंगे शानदार मुनाफा

    10 Best Share To Buy Today: अगर आप भी शेयर मार्केट से मुनाफा कमाना चाहते हैं तो हम आपको इस आर्टिकल में ऐसे शेयर बता रहे हैं जो शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म दोनों में बढ़िया मुनाफा दे सकते हैं.

    10 Best Share To Buy Today In Hindi

    अगर हम सोच रहे हैं कि आज 10 बेस्ट शेयर कौन से बाय करने चाहिए तो इसके लिए हर रोज नए समीकरण बनते हैं, मतलब 10 बेस्ट शेयर की लिस्ट हर रोज नई हो सकती है, क्योंकि शेयर मार्केट में कोई भी कंपनी का शेयर ऐसा नहीं है जो लगातार बढ़ता ही जाए उसमें टाइम के हिसाब से गिरावट भी आती है. अगर हम कितना भी बढ़िया क्वालिटी का शेयर उसके हाई पर खरीद लेते हैं या कोई ऐसे टाइम खरीद लेते हैं जब उसके गिरने के चांस हो, तो हमें उसमें नुकसान हो सकता है, और उस नुकसान को कवर करने में हमें उस शेयर को काफी लंबे टाइम तक रखना पड़ सकता है.

    भारत के शेयर मार्केट में बहुत सी कंपनी के शेयर हैं जो लंबे टाइम में बढ़िया रिटर्न दे सकते हैं, लेकिन उन्हें भी खरीदने से पहले हमें थोड़ी जानकारी जरूर लेनी चाहिए.

    जिस कंपनी के शेयर हम खरीद रहे हैं, वह शेयर अपने हाई पर ट्रेड ना कर रहे हो, उनका  P/E रेशों industry P/E से कम होना चाहिए और ROE 15% के कम ना हो , कंपनी पर कोई ऐसी न्यूज़ ना आई हुई हो जो उसके शेयर  में गिरावट का कारण बने.

    10 Best Share To Buy for long Term

    जिस कंपनी के शेयर हम खरीदने जा रहे हैं उस कंपनी को कोई नया ऑर्डर मिला हो या कंपनी के द्वारा जारी किए गए नतीजों में मुनाफा कमाया हो। यह सब बातें हैं शेयर प्राइस को ऊपर ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है.

    10 Best Share To Buy for long Term

    जब किसी कंपनी का शेयर अपने ऑल टाइम हाइ पर ट्रेड कर रहा हो मतलब अपनी उच्चतम कीमत पर चल रहा हो , कंपनी को कोई नया ऑर्डर ना मिला हो या कंपनी ने अपने नतीजे में बढ़िया मुनाफा दर्ज न किया हो तो ऐसे टाइम में जितना मर्जी बढ़िया क्वालिटी का स्टॉक हो उसे नहीं खरीदना चाहिए, ऐसी स्थिति में  शेयर के नीचे गिरने का चांसेस ज्यादा होते हैं कंपनी की मार्केट वैल्यू ज्यादा हो तो शेयर की कीमत वापस ऊपर तो आ जाती है लेकिन उस शेयर से मुनाफा कमाने के लिए  हमें लंबे टाइम तक इंतजार करना पड़ सकता है.

    HAL Share Price Target: 6000 के पार जाएगा यह स्टॉक, देखें टारगेट प्राइस

    10 Best Shares To Buy Today in India

    10 Best Share for long term

    ये शेयर लॉन्ग टर्म में बढ़िया मुनाफा दे सकते हैं लेकिन इन्हें भी तब खरीदना चाहिए जब इनके फेवर में कोई बढ़िया न्यूज़ आई हुई हो, यह अपने हाई पर ट्रेड ना कर रहे हो, इनको कोई नया ऑर्डर मिला हो या कंपनी ने अपने नतीजों में बढ़िया मुनाफा दर्ज किया हो, अगर इन कम्पनी में सही टाइमिंग पर इन्वेस्ट करते हैं तो मुनाफा निकालने में जल्दी कामयाब हो जाते हैं,

    1.  Reliance industries

    2. HDFC BANK

    3. TCS

    4. Infosys

    5. SBI

    6. ITC

    7. Hindustan Unilever

    8. ICICI Bank

    9. Bajaj finance

    10. HAL

    किसी भी शेयर को खरीदते  वक्त हमें उसकी कीमत नहीं देखनी चाहिए कि वह सस्ता है या महंगा हमें कंपनी की मार्केट वैल्यू और उसके पिछले सालों की परफॉर्मेंस देखनी चाहिए उसी के आधार पर हमें शेयर खरीदना चाहिए.

    GAIL Share Price: 2-3 दिन में होगा तगड़ा मुनाफा,मोतीलाल ओसवाल ने बताया टारगेट प्राइस

    10 Best Share To Buy Today In India

    1. GAIL
    2. BHARTI AIRTEL
    3. Axis Bank limited
    4. Wipro Ltd
    5. Eicher motors
    6. Titan company
    7. Maruti Suzuki
    8. L&T
    9. Tata motors
    10. Tata power

    इन कंपनी के शेयर शोर्ट टर्म ओर लोंग टर्म में मुनाफा दे सकते हैं, लेकिन हमें कोई भी शेयर खरीदने से पहले उस कंपनी की अच्छी तरह से जानकारी लेना जरूरी है और कुछ बातें जो की ऊपर आर्टिकल में बताई गई है अगर हम सही टाइमिंग में इनवेस्ट करेंगे जल्दी मुनाफा कमा सकते हैं. अगर बिना सोचे समझे इन्वेस्ट किया तो नुकसान का कारण बन सकता है और लंबे टाइम तक शेयर रखने के बाद भी अच्छा मुनाफा नहीं कमा सकते हैं.

    शेयर मार्केट में मुनाफा कमाने का सबसे बड़ा हुनर यही है कि हमें शेयर खरीदने की ओर बेचने की टाइमिंग बिल्कुल सटीक होनी चाहिए कि हमें कब खरीदना है और कब बेचना है.

    ONGC Share Price Target: आपके बजट में सस्ता शेयर, अगले बजट तक देगा तगड़ा रिटर्न

    Best stock to buy today for long term

    Best stock to buy today for short term

    1. NTPC
    2. Zomato
    3. RVNL
    4. Nhpc
    5. IRFC
    6. Canara Bank
    7. IDBi bank
    8. Jk Tyres
    9. Apollo Tyres
    10. CEAT LIMITED 

    किसी भी शेयर को खरीदने से पहले कंपनी की अच्छी तरह से जानकारी लें, सोच समझ कर अपनी जिम्मेदारी पर सही लेवल पर सही टाइमिंग पर इन्वेस्ट करें।

  • HDFC Life Share Price: कंपनी को हुआ तगड़ा प्रॉफिट, रॉकेट बन सकता है शेयर, देख टारगेट प्राइस

    HDFC Life Share Price: कंपनी को हुआ तगड़ा प्रॉफिट, रॉकेट बन सकता है शेयर, देख टारगेट प्राइस

    HDFC Life Share Price: एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी ने सोमवार को पहली तिमाही के नतीजे जारी किए हैं, जिसमें कंपनी का मुनाफा 15.18% बढ़कर 478 करोड रुपए हो गया है. मंगलवार को एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस का शेयर लगभग 2% की बढ़त के साथ बंद हुआ था.

    HDFC Life News In Hindi 

    एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी का शेयर मंगलवार को हरे निशान में बंद हुआ. नतीजे आने के बाद स्टॉक में तेजी देखने को मिली और लगभग दो प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ. लाइफ इंश्योरेंस कंपनी ने सोमवार को पहली तिमाही के नतीजे जारी किए हैं. कंपनी का मुनाफा 15.18% बढ़कर 478 करोड रुपए हो गया है. कंपनी की नेट प्रीमियम आय बढ़कर 12,510 करोड रुपए हो गई है. नतीजे आने के बाद मार्केट एक्सपर्ट ने HDFC Life के शेयर को बाय करने की सलाह दी है.

    HDFC Life Share Price Target 

    मॉर्गन स्टैरली ने HDFC Life के शेयर को बाय करने की सलाह दी है. मार्केट एक्सपर्ट ने एचडीएफसी लाइफ के स्टॉक के लिए 745 रुपए और 790 रुपए का टारगेट प्राइस बताया है और कहा है कि इस स्टॉक के फाइनेंशियल ईयर 2025 में मजबूत ग्रोथ की उम्मीद है.

    Goldman Sachs ने भी एचडीएफसी लाइफ के शेयर पर खरीदारी की सलाह दी है. टारगेट 730 से बढ़ाकर 765 किया है. ब्रोकरेज का कहना है कि पहली तिमाही के नतीजे (Q1FY25) अनुमान के मुताबिक रहे हैं.

    NTPC Share Price Target: देखें एनटीपीसी के शेयर का भविष्य क्या है? क्या दे सकता है तगड़ा रिटर्न?

    HDFC Life Share Price

    एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस का शेर मंगलवार को 8.70 अंक या 1.36% के बढ़त के साथ 646 मिनट 75 रुपए पर बंद हुआ था एचडीएफसी लाइफ का 52 वीक हाई 710 रुपए और 52 वीक लो 511 रुपए रहा है. एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस में पिछले हफ्ते 3%, पिछले महीने 8%, और 5 साल में 31% का रिटर्न दिया है. वहीं पिछले 1 साल में 3% के गिरावट देखने को मिली है.

    HDFC Life Q1 Results 2024

    HDFC Life का चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही का मुनाफा 15.18% बढ़कर 478 करोड़ रुपये हो गया. एक वर्ष पहले समान तिमाही में मुनाफा 415 करोड़ रुपये था. सालाना आधार पर FY25 की जून तिमाही में कंपनी की नेट प्रीमियम आय ₹11,480 करोड़ से बढ़कर ₹12,510 करोड़ हो गई.बोर्ड ने NCD के जरिए 2,000 करोड़ रुपये जुटाने को मंजूरी दी.

    HAL Share Price Target: 6000 के पार जाएगा यह स्टॉक, देखें टारगेट प्राइस

    डिस्क्लेमर

    bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें।

  • Conart Engineers Share Price: कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, मंगलवार को रखे नजर

    Conart Engineers Share Price: कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, मंगलवार को रखे नजर

    Conart Engineers Share Price: आज छुट्टी वाले दिन सिविल कंस्ट्रक्शन कंपनी को एक बड़ा ऑर्डर मिला है. कंपनी ने एक साल में 235 प्रतिशत तक रिटर्न दिया है. मार्केट एक्सपर्ट की सलाह है कि मंगलवार को बाजार खुलने पर इस स्टॉक पर नजर रखी जाए.

    Conart Engineers Ltd News

    आज सोमवार 17 जून को शेयर मार्केट बकरीद के मौके पर बंद है. इसी बीच छुट्टी के दिन सिविल कंस्ट्रक्शन कंपनी Conart Engineers को एक बड़ा ऑर्डर मिला है. एक्सचेंज फीलिंग के अनुसार, कंस्ट्रक्शन कंपनी को फार्मा कंपनी Amneal Pharmaceuticals से न्यू इंडस्ट्रियल वेयरहाउस बनाने का आर्डर मिला है.

    इस ऑर्डर को 3 महीने के अंदर अंदर पूरा करना है. कंस्ट्रक्शन कंपनी के शेयर ने निवेशको को मल्टीबैगेर रिटर्न दिया है. अगर इसके पिछले 6 महीनो का रिटर्न देखा जाए तो निवेशको को 108 प्रतिशत तक रिटर्न मिला है. आपकी जानकारी के लिए बता दे की पंप बनाने वाली कंपनी रोटो पंप्स को भी एक बड़ा ऑर्डर मिला है.

    Conart Engineers Order Details

    स्टॉक एक्सचेंज बीएसई को दी जानकारी के मुताबिक, कंस्ट्रक्शन कंपनी Conart Engineers को Amneal Pharmaceuticals कंपनी से वेयरहाउस बनाने का आर्डर मिला है. इसके अंदर कंपनी को नए औद्योगिक गोदाम और सॉफ्टी मिस्ट प्लांट का निर्माण करना है। यह आर्डर 3.10 करोड रुपए का है और कंस्ट्रक्शन कंपनी को इस काम को 3 महीनो के अंदर पूरा करना है.

    Best Returnable Share: मोतीलाल ओसवाल ने बताए 5 शेयर, जो 1 साल में दे सकते हैं 24% तक रिटर्न

    Conart Engineers Share Price

    कंस्ट्रक्शन कंपनी का शेयर 1.10 अंक या 0.70% की गिरावट के साथ 142.20 रुपए पर बंद हुआ था. स्टॉक का 52 वीक हाई 157 रुपए और 52 वीक लो ₹34 रहा है. कंपनी का मार्केट कैप 44.65 करोड रुपए है.

    स्टॉक की परफॉर्मेंस देखी जाये तो एक महीने में शेयर ने 22%, 3 महीने में 53% और 6 महीने में 108% तक का रिटर्न दिया है, साल 2024 में स्टॉक का रिटर्न 112% और 1 साल में 235 प्रतिशत जबकि 2 साल में 300% रहा है.

    Conart Engineers Share Price को रोजाना अपडेट किया जाएगा।

    डिस्क्लेमर

    भारत टाइम्स पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है. यह मार्केट एक्सपर्ट के अपने निजी विचार है.  शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले. और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें।

  • Best Stock To Buy: मंगलवार को इन स्टॉक्स में होगी कमाई, मार्केट एक्सपर्ट ने दी राय

    Best Stock To Buy: मंगलवार को इन स्टॉक्स में होगी कमाई, मार्केट एक्सपर्ट ने दी राय

    Best Stock To Buy: लगातार तीन दिन मार्केट बंद रहने के बाद अब निवेशकों के मन में यह प्रश्न है कि मंगलवार को कौन सा शेयर खरीदे तो आइये हम जानते हैं कि मंगलवार को खरीदने के लिए बेस्ट स्टॉक कौन से हैं.

    Best Stock To Buy

    कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार को बाजार में तूफानी तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स, निफ्टी की रिकॉर्ड क्लोजिंग हुई. मिडकैप इंडेक्स लगातार चौथे दिन रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए. मिडकैप इंडेक्स में लगातार 8 दिनों की तेजी देखने को मिली।

    शुक्रवार को ऑटो, PSE, रियल्टी इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए. इसके अलावा मेटल और फार्मा शेयर में भी खरीदारी देखने को मिली। मनीकॉन्ट्रोल के अनुसार, मार्केट एक्सपर्ट ने ऐसे स्टॉक में खरीदारी की सलाह दी जिनमे मंगलवार को कमाई हो सकती है.

    Best Stock To Buy: Bharat Forge

     

    manasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने भारत फोर्स के स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह दी है. मानस जायसवाल ने इस स्टॉक को 1729 रुपए पर खरीदने को कहा है. उनके अनुसार इसमें 1785 रुपए तक का टारगेट प्राइस बताया गया है और स्टॉपलॉस 1694 बताया गया है.

    Indian Hotels

    rajeshsatpute.com के राजेश सातपुते ने इंडियन होटल के स्टॉक में निवेश करने की सलाह दी है. उनका कहना है कि इसमें 609 रुपए के स्तर पर खरीदारी करना अच्छा होगा. इसमें ₹600 पर स्टॉपलॉस बताया गया है और उन्होंने कहा है कि Indian Hotels के स्टॉक में 625 से 630 रुपए के स्तर देखने को मिल सकता है.

    Cumins

    मार्केट एक्सपर्ट प्रकाश गाबा ने Cumins के स्टॉक में ₹3828 रुपए के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी है. उनके अनुसार इस स्टॉक में 3900 का लेवल देखने को मिल सकता है और उन्होंने Cumins स्टॉक के लिए 3780 रूपये के लेवल पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह दी है.

    Balkrishna Industries

    जेएम फाइनेंशियल सर्विसेज के सोनी पटनायक ने बालकृष्ण इंडस्ट्रीज में निवेश करने की सलाह दी है. उन्होंने कहा है कि इस स्टॉक में निवेशक 3248 के लेवल पर खरीदारी कर सकते हैं. इसमें 3128 रुपए पर स्टॉपलॉस बताया गया है. और उनका कहना है कि बालकृष्ण इंडस्ट्रीज के स्टॉक में 3300 से 3320 रूपये का लेवल देखने को मिल सकता है.

    Balkrishna Industries Share Price

    Exide

    एंजेल वन की स्नेहा सेठ ने एक्साइड के स्टॉक में 556 रुपए के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी है. उनके अनुसार इसमें 570 रुपए का लेवल देखने को मिल सकता है और इस स्टॉक में 529 के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की भी सलाह दी गई है.

    Stock Market:18 जून को कैसी रह सकती है बाजार की चाल (18 june ko kaisa rahega market)

    Aadhar Housing Finance 

    मार्केट एक्सपर्ट धर्मेश कांत ने आधार हाउसिंग फाइनेंस में निवेश करने की सलाह दी है. उनका कहना है कि इस स्टॉक में 420 के स्तर पर खरीददारी करना अच्छा होगा और उनका कहना है कि इसमें 460 रुपए का लेवल देखने को मिल सकता है.

    डिस्क्लेमर

    भारत टाइम्स पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है. यह मार्केट एक्सपर्ट के अपने निजी विचार हैं. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले अच्छी तरह से जांच पड़ताल कर ले और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें। यह जोखिम भरा हो सकता है.

  • Aaj Konsa Share Kharide: जाने क्या है एक्सपर्ट की राय, किस भाव पर करें Buy-Sell

    Aaj Konsa Share Kharide: जाने क्या है एक्सपर्ट की राय, किस भाव पर करें Buy-Sell

    Aaj Konsa Share Kharide: लोकसभा चुनाव के  वोटिंग के रिजल्ट के बीच बाजार को देखते हुए ट्रेडर्स और निवेशकों को बाजार में पैसा बनाने का मौका मिल सकता है। मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि इनमें कुछ ऐसे शेयर है जिनमें आप इंट्राडे ट्रेडिंग कर पैसा कमा सकते हैं। तो आइए ऐसे में हम जानते हैं कि आज कौन सा शेयर खरीदे ?

    Aaj Konsa Share Kharide

    मार्केट एक्सपर्ट ने इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए कुछ शेयरों को चुना है, इसी के साथ इसमें आप लॉन्ग टर्म के लिए भी इन्वेस्ट कर सकते हैं। इनमें टारगेट, स्टॉपलॉस, सहित अन्य डिटेल बताई गई है।

    TVS Motor

    मार्केट एक्सपर्ट कुणाल सरावगी ने TVS Motor को Buy करने की सलाह दी है। TVS Motor का टारगेट प्राइस 2400 से 2450 रुपए बताया गया है और इसके लिए स्टॉपलॉस 2315 रुपए पर बताया गया है।

    tvs motor share price

    Torrent Pharma

    विकास सेठी ने Torrent Pharma को बाय करने की सलाह दी है। इसके लिए टारगेट प्राइस 2830 रुपए बताया गया है और स्टॉपलॉस 2760 रुपए बताया गया है।

    HDFC Bank

    मार्केट एक्सपर्ट राकेश बंसल ने एचडीएफसी बैंक के शेयर को बाय करने की सलाह दी है। इसके लिए टारगेट प्राइस 1595 रुपए और स्टॉप लॉस 1521 रुपए बताया गया है।

    Birlasoft Tech

    मार्केट एक्सपर्ट ने Birlasoft को बाय करने की सलाह दी है। इसके लिए टारगेट प्राइस 685 और स्टॉपलॉस 598 बताया गया है।

    Nestle India Dividend: नेस्ले इंडिया निवेशकों को देने जा रही है डिविडेंड का तोहफा

    Balrampur Chini

    जी बिजनेस पर उपलब्ध जानकारी के आधार पर मार्केट एक्सपर्ट ने Balrampur Chini के शेयर को बाय करने की सलाह दी है। इसके लिए टारगेट प्राइस 418 रुपए बताया गया है और स्टॉपलॉस 380 रुपए बताया गया है।

    Indian Oil Corporation

    मार्केट एक्सपर्ट आशीष के अनुसार इंडियन ऑयल कार्पोरेशन के शेयर को बाय करने की सलाह दी है। इसका टारगेट 195 रुपए बताया गया है और यह लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट के लिए बहुत अच्छा शेयर है।

    BSE Ltd

    जी बिजनेस पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार मार्केट एक्सपर्ट ने BSE Ltd को खरीदने की सलाह दी है। इसके लिए टारगेट प्राइस ₹2800 बताया गया है और स्टॉपलॉस ₹2600 बताया गया है।

    Godrej Consumer Products

    मार्केट एक्सपर्ट कुशल जी ने गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के शेयर को खरीदने की सलाह दी है। यह लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट के लिए अच्छा शेयर है। इसका टारगेट प्राइस 1710 रुपए बताया गया है।

    Magenta Lifecare IPO: गद्दे और तकिए बनाने वाले कंपनी का आ गया है आईपीओ, जाने पूरी डिटेल्स!

    Disclaimer

    भारत टाइम्स पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। किसी भी स्टॉक में इन्वेस्ट करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर ले और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें।