Stock Market: शेयर बाजार में आज बुधवार को मुनाफा वसूली देखने को मिली और बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुआ. आज बाजार के सभी प्रमुख इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए तो ऐसे में kl Market kaisa rahega. आइए जानते हैं कि 11 July ko Market kaisa rahega.
.
Stock Market
शेयर बाजार ने आज पिछले कारोबारी स्तरों की सारी बढ़त को गवा दिया और भारी गिरावट के साथ बंद हुआ तो ऐसे में Kl Share Market kaisarahega. आज लगभग एक 1116 शेयरों में तेजी देखने को मिली। 2311 शेयरों में गिरावट आई और 59 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 426.87 अंक या 0.53% की गिरावट के साथ 79,924.77 पर बंद हुआ है. निफ़्टी 108.70 अंक या 0.44% की गिरावट के साथ 24,324.50 पर बंद हुआ है. वहीं बैंक निफ्टी 0.72% की गिरावट के साथ 52,189.30 पर बंद हुआ है.
निफ्टी में आज IRFC,एशियन पेंट्स, गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन, डिवीस लैब, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, एनटीपीसी, अपोलो हॉस्पिटल, हिंदुस्तान युनिलीवर, श्री सीमेंट और सिप्ला टॉप गैनर्स रहे हैं. महिंद्रा ऐंड महिंद्रा, टाटा स्टील, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, हीरो मोटोकॉर्प, एचसीएल टेक्नोलॉजी, टाटा मोटर्स और विप्रो टॉप लूजर्स रहे हैं.
सेक्टोरल इंडेक्सो की बात की जाए तो आज ऑटो, बैंक, कैपिटल गुड्स, आईटी , टेलीकॉम, मीडिया और मेटल में 0.4-2% की गिरावट देखने को मिली। जबकि एफएमसीजी, हेल्थकेयर, पावर और ऑयल ऐंड गैस में बढ़त देखने को मिली। बीएसई मिडकैप में 0.2% की गिरावट आई. जबकि स्मॉल कैप इंडेक्स में 0.2% की गिरावट देखने को मिली।
11 जुलाई को कैसी रह सकती है बाजार की चाल (11 July ko Market kaisa rahega)
एलकेपी सिक्योरिटीज के रूपक डे ने कहा है कि कई दिनों में पहली बार इंडेक्स में 100 अंकों से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है. डेली चार्ट पर एक बेयरिश इंगफ़्लिंग पैटर्न बना है. इसके अलावा वीकली एक्सपायरी से पहले भारी कॉल राइटिंग, अच्छी फुट एंड अनवोईडिंग के साथ मिलकर करेक्शन की संभावना के संकेत दे रही है.
निफ्टी के लिए 24,270 पर सपोर्ट है. 24270 से नीचे जाने पर यह 24,100 से 24,000 तक गिर सकता है. ऊपर की तरफ 24,350-24,400 के जोन में रजिस्टेंस है. 24400 से ऊपर जाने पर शॉर्ट कवरिंग का एक और दौर देखने को मिल सकता है.
एलपी सिक्योरिटी के कुणाल शाह ने कहा है कि बैंक निफ़्टी इंडेक्स में ऊपरी स्तरों में बिकवाली का दबाव जारी रहा. और यह 52,500 के लेवल को पार करने में कामयाब नहीं हुआ. इस लेवल पर कॉल राइटिंग है. इंडेक्स 52000 से 51800 के अहम सपोर्ट जॉन के पास कारोबार कर रहा है. अगर यह स्तर को बनाए रखता है तो इसमें 53000 का स्तर देखने को मिल सकता है. लेकिन अगर यह 51800 के सपोर्ट को बनाए रखने में कामयाब नहीं हुआ तो इसमें 51300-51000 के जॉन की ओर गिरावट आ सकती है.
प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर ने कहा है कि डेली चार्ट पर निफ्टी ने रिकॉर्ड स्तरों पर बेयरिश इंगफ़्लिंग कैंडलेस्टिक पेटर्न बनाया है जो बाजार के रुझान में संभावित बदलाव का संकेत है. मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि 24,200 से नीचे जाने पर इसमें गिरावट देखने को मिल सकती है. लेकिन जब तक ऐसा नहीं होता तब तक अपट्रेंड बरकरार रहेगा। वहीं ऊपर की और निफ्टी के लिए 24460 पर तत्काल रेजिस्टेंस है.
डिस्क्लेमर
bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें
Stock Market: कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन शेयर बाजार रिकॉर्ड हाई पर बंद हुआ. सेंसेक्स और निफ़्टी दोनों ही नई ऊंचाई पर बंद होने में कामयाब हुए तो ऐसे में kl Market kaisa rahega. आइए जानते हैं कि 10 July ko Market kaisa rahega.
Stock Market
घरेलू शेयर बाजार आज मंगलवार को रिकॉर्ड हाई पर बंद होने में कामयाब हुए. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने ही नई ऊंचाइयों को छुआ तो ऐसे में Kl Share Market kaisarahega. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 391.26 अंक या 0.49% की बढ़त के साथ 80,351.64 पर बंद हुआ है. निफ़्टी 112.65 अंक या 0.46% की बढ़त के साथ 24,433.20 पर बंद हुआ है. वहीं बैंक निफ्टी 0.27% की बढ़त के साथ 52,568.80 पर बंद हुआ है.
निफ्टी में आज मारुति सुजुकी, अदानी पावर, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा, श्री सीमेंट, आईटीसी, टाइटन कंपनी, सिप्ला, टीवीएस मोटर, हीरो मोटोकॉर्प, टाटा मोटर्स, नेस्ले इंडिया और कोल इंडिया टॉप गैनर्स रहे हैं. जबकि IRFC, गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज फाइनेंस, टाटा स्टील और इन्फोसिस टॉप लूजर्स रहे हैं.
आईटी और एनर्जी को छोड़कर सभी सेक्टोरल इंडेक्स आज हरे निशान में बंद हुए हैं. जिसमें ऑटो, एफएमसीजी, हेल्थ केयर और रियल्टी में1-2 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली. बीएसई मिडकैप और स्मॉल कैप सूचकांक तेजी के साथ बंद हुए हैं.
10 जुलाई को कैसी रह सकती है बाजार की चाल (10 July ko Market kaisa rahega)
मार्केट एक्सपर्ट विष्णु कांत उपाध्याय ने कहा है कि सेंसेक्स-निफ्टी में तेजी बने रहने की उम्मीद है. निफ्टी के लिए 24,050 और 23,850 के आसपास स्पोर्ट दिखाई दे रहा है. वहीं सेंसेक्स के लिए 79,100 पर तत्काल सपोर्ट है. इस लेवल से नीचे जाने पर गिरावट आ सकती है और सेंसेक्स 78,500 तक गिर सकता है. ऊपर की और निफ्टी के लिए 24,650 और 24,800 पर रेजिस्टेंस बताया गया है. जबकि सेंसेक्स को 81,000 और उसके बाद 81,800 पर रेजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है.
निफ्टी और सेंसेक्स अपने शॉर्ट टर्म मूविंग एवरेज, विशेष रूप से 10-डे और 21-डे एक्स्पोनेंशियल मूविंग एवरेज के ऊपर कारोबार कर रहे हैं. इसके अलावा एमएसीडी इंडिकेटर भी सकारात्मक संकेत दे रहे हैं. मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि बजट से पहले बाजार में वोलैटिलिटी बढ़ेगी। बाजार का ओवरऑल ट्रेंड तेजी का है. इससे यह संकेत मिलता है कि निचले स्तरों पर खरीदारी फायदेमंद हो सकती है.
प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर का कहना है कि निफ्टी के लिए 24,520 से 24,600 पर रेजिस्टेंस है और 24,340 के स्तर पर मजबूत सपोर्ट है.
शेयरखान के जतिन गेडिया का कहना है कि निफ्टी आज पॉजिटिव रुझान के साथ खुला और हरे निशान में बंद हुआ है. डेली चार्ट पर निफ्टी 24,400 से ऊपर बंद हुआ है जो दर्शाता है कि अगले कुछ कारोबारी स्तरों में इसमें और तेजी आने की संभावना है. निफ्टी के लिए ऊपर की ओर 24,610 पर रेजिस्टेंस है.
बैंक निफ्टी में आज कंसोलिडेशन देखने को मिला या 52000 से 53500 के आसपास कारोबार कर रहा है. ऐसे में इस बात की संभावना है कि बैंक निफ़्टी शॉर्ट टर्म में 53000 की ओर बढ़ सकता है.
डिस्क्लेमर
bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें.
Stock Market: उतार-चढ़ाव भरे कारोबारी स्तर में आज 4 जुलाई को भारतीय शेयर बाजार मामूली बढ़त के साथ बंद हुए. आज बाजार के सभी प्रमुख इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए तो ऐसे में kl Market kaisa rahega. आइए जानते हैं कि 5 July ko Market kaisa rahega.
Stock Market
उतार-चढ़ाव भरे कारोबारी स्तर में आज 4 जुलाई को भारतीय शेयर बाजार मामूली बढ़त के साथ बंद हुए. और बाजार के सभी प्रमुख इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए तो ऐसे में Kl Share Market kaisarahega. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 62.87 अंक या 0.08 प्रतिशत बढ़कर 80,049.67पर बंद हुआ है. निफ्टी 15.70 अंक या 0.06% की वृद्धि के साथ 24,302.20 पर बंद हुआ है। वहीं बैंक निफ्टी 14.45 अंक की बढ़त के साथ 53,103.70 पर बंद हुआ है।
निफ़्टी में आज एचसीएल टेक्नोलॉजीज. icici बैंक, सन फार्मा, इंफोसिस, टाटा मोटर्स, टीवीएस मोटर्स, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स और इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन टॉप गैनर्स रहे हैं. जबकि एचडीएफसी बैंक, बजाज फाइनेंस, विप्रो, टेक महिंद्रा और अडानी इंटरप्राइजेज निफ्टी के टॉप लूजर्स रहे है.
आज लगभग 1901 शेयरों में तेजी देखने को मिली। 1550 शेयरों में गिरावट आई और 62 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ. सेक्टोरल इंडेक्सो की बात की जाए तो आईटी और हेल्थ केयर इंडेक्स में एक-एक प्रतिशत की तेजी देखने को मिली। जबकि ऑटो रियल्टी में 0.5-0.5% की तेजी आई. हालांकि, मीडिया इंडेक्स में 0.4% की गिरावट आई और BSE मिडकैप और स्मॉल कैप इंडेक्स में 0.6-0.6% की तेजी देखने को मिली।
5 जुलाई को कैसी रह सकती है बाजार की चाल (5 July ko Market kaisa rahega)
प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर ने कहा है कि शुरुआती कारोबारी स्तर से ही इंडेक्स में अपने बढ़त गवा दी और कारोबार के अंत में 15.65 अंक की हल्की-बढ़त के साथ बंद हुआ। फार्मा सेक्टर में आज तेजी लौटती दिखाई दी. यह इंडेक्स 1% से ज्यादा की बढ़त के साथ आईटी के बाद सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाला सेक्टर बना. दूसरी तरफ मीडिया और एफएमसीजी शेयरों पर दबाव देखने को मिला।
आज शेयर बाजार में छोटे-मोटे शेयरों में ज्यादा रुचि देखने को मिली। इसके चलते मिड कैप और स्मॉल कैप इंडेक्स में 0.45 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी आई. ऐसा लग रहा है कि पिछले कुछ दिनों से इंडेक्स को ऊपर स्तर पर रहने में मुश्किल हो रही है. निफ्टी के लिए 24,150 का सपोर्ट है जबकि ऊपर की और 24,400 पर रजिस्टेंस है.
रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजित मिश्रा ने कहा है कि बाजार ने आज एक सीमित दायरे में कारोबार किया। बुधवार की बढ़त के बाद बाजार आज ठहरता नजर आया. निफ्टी 24,500 के अपने तत्कालीन लक्ष्य के करीब पहुंच गया है और थोड़ा ओवर एक्सटेंडेड दिखाई दे रहा है. ऐसे में इंडेक्स लॉन्ग पोजीशन बनाने के पहले कुछ मुनाफा जेब में रखने और संभावित गिरावट के इंतजार करने में ही समझदारी है. इस समय की गिरावट या कंसोलिडेशन में क्वालिटी छोटे-मोटे शेयरों में दांव लगाने की सलाह होगी।
bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें
Stock Market: घरेलू शेयर बाजार में आज बुधवार को शानदार कारोबार देखने को मिला. बाजार खुलते ही सेंसेक्स और निफ्टी में रिकॉर्ड हाई बनाया और नए हाई के करीब बंद हुए. आज बाजार के सभी प्रमुख इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए तो ऐसे में kl Market kaisa rahega. आइए जानते हैं कि 4 July ko Market kaisa rahega.
Stock Market
भारतीय शेयर बाजार में आज 3 जुलाई को नया इतिहास बना. सेंसेक्स पहली बार 80,000 के पर चला गया और बाजार के सभी प्रमुख इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए तो ऐसे में Kl Share Market kaisarahega. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 545.35 अंक या 0.69 प्रतिशत बढ़कर 79,986.80 पर बंद हुआ है. निफ्टी 162.65 अंक या 0.67% की वृद्धि के साथ 24,286.50 पर बंद हुआ है। वहीं बैंक निफ्टी 921.15 अंक की बढ़त के साथ 53,089.25 पर बंद हुआ है।
निफ्टी में आज टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, इंडियन रेलवे फाइनेंस, कोटक महिंद्रा बैंक, एचडीएफसी बैंक, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, कोल इंडिया, टाटा स्टील और हिंदुस्तान युनिलीवर टॉप गैनर्स रहे हैं. जबकि ग्रासिम इंडस्ट्रीज, एशियन पेंट्स, जोमैटो, सिप्ला, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, टाटा मोटर्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज और टाइटन कंपनी टॉप लूजर्स रहे हैं.
4 जुलाई को कैसी रह सकती है बाजार की चाल (4 July ko Market kaisa rahega)
3 जुलाई को शेयर बाजार में जबरदस्त एक्शन देखने को मिला. निफ्टी के 50 में से 38 शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। बैंक निफ्टी के 12 में से 11 शेयरों में खरीददारी रही और सेंसेक्स के 30 में से 25 शेयरों में खरीदारी देखने को मिली।
डिस्क्लेमर
bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें.
Stock Market: कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन आज शेयर बाजार लाल निशान में बंद हुआ तो ऐसे में kl Market kaisa rahega. आइए जानते हैं कि 3 July ko Market kaisa rahega.
Stock Market
उतार-चढ़ाव के बीच आज सेंसेक्स निफ्टी की सपाट क्लोजिंग हुई. आज 2 जुलाई को बाजार के सभी प्रमुख इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए तो ऐसे में Kl Share Market kaisa rahega. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 34.74 अंक या 0.04 प्रतिशत की गिरावट के साथ 79,441.45 पर बंद हुआ है. निफ्टी 18.10 अंक या 0.07% की गिरावट के साथ 24,123.85 पर बंद हुआ है। वहीं बैंक निफ्टी 406.65 अंक की गिरावट के साथ 52168.10 पर बंद हुआ है।
निफ्टी में आज L&T, विप्रो, इंफोसिस, एचडीएफसी बैंक, टीसीएस, कोल इंडिया, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज और सिप्ला टॉप गैनर्स रहे हैं. जबकि श्रीराम फाइनेंस. भारतीय एयरटेल. कोटक महिंद्रा बैंक. टाटा मोटर्स और इंडसइंड बैंक निफ्टी के टॉप लूजर्स रहे हैं.
आज के कारोबार स्तर में ऑटो और बैंक शेयर में दबाव देखने को मिला। वहीं आईटी शेयरों में तेजी देखने को मिली। आज लगभग 1740 शेयरों में तेजी देखने को मिली। 1686 शेयरों में गिरावट आई और 72 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.
सेक्टोरल इंडेक्सो की बात की जाए तो कैपिटल, गुड्स ,आईटी, रियल्टी व तेल और गैंस में 0.3-1 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली. जबकि बैंक, ऑटो, एफएमसीजी और पावर में 0.3-0.9% की गिरावट आई. बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 0.5% की गिरावट आई जबकि स्मॉल कैप इंडेक्स सपाट बंद हुआ है.
3 जुलाई को कैसी रह सकती है बाजार की चाल (3 July ko Market kaisa rahega)
प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर का कहना है कि बाजार ने कारोबारी स्तर की शुरुआत 24230 के एक और रिकॉर्ड हाइ पर की, लेकिन मिडकैप और स्मॉल कैप सेगमेंट में गिरावट के कारण इंडेक्स दिनभर एक सीमित दायरे में ही घूमता रहा.
आज निफ्टी 18.10 अंक के गिरावट के साथ बंद हुआ है. आईटी सेक्टर में सबसे ज्यादा बढ़ देखने को मिली है. दूसरी तरफ पीएसयू बैंक और एफएमसीजी सबसे ज्यादा गिरे हैं. आदित्य का कहना है कि बाजार में कुछ भी नहीं बदला है. मजबूत अपट्रेंड बरकरार है. ऐसे में गिरावट पर खरीदारी की राय होगी। 24,000 के मनोवैज्ञानिक लेवल पर निफ्टी के लिए सपोर्ट है. जबकि 24230 के स्तर पर रेजिस्टेंस बताया गया है.
मेहता इक्विटीज के प्रशांत तापसे का कहना है कि शुरूआती कारोबार में बाजार में नई उम्मीद के चलते नया हाई हीट किया। लेकिन यह ऊपरी स्तरों पर टिकने में कामयाब नहीं रहा. उसके बाद इंडेक्स नेगेटिव जोन में चले गए और बाजार लाल निशान में बंद हुआ.
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के नागराज शेट्टी ने कहा है कि सोमवार को निचले स्तरों से ऊपर की ओर उछाल दिखाने के बाद, निफ्टी मंगलवार को इंट्राडे में नया हाय लगता दिखाई दिया। लेकिन यह तेजी कायम नहीं रही और निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुआ.
डेली चार्ट पर नई ऊंचाई पर एक छोटी नेगेटिव कैंडल बनी है. यह बाजार में सुस्ती का संकेत है. हालांकि निफ्टी का ओवर ऑल ट्रेड पॉजिटिव बना हुआ है. हायर टॉप और बॉटम जैसे तेजी वाले पैटर्न को देखते हुए यहां से आने वाला कोई भी कंसोलिडेशन या मामूली गिरावट खरीदारी का मौका हो सकता है. लॉन्ग टर्म के मुताबिक निफ्टी में मजबूती कायम है और कंसोलिडेशन के पूरे होने के तुरंत बाद फिर से तेजी शुरू होने की उम्मीद की जा सकती है. निफ्टी के लिए 23,980 पर सपोर्ट है. वहीं इसके लिए अगला रेजिस्टेंस 24,400 के आसपास बताया गया है.
Disclaimer
Bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Stock Market: कारोबारी सत्र के पहले दिन शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ है। निफ्टी बढ़कर अपने ऑल टाइम हाई के करीब पहुंच गया है। हफ्ते के पहले दिन बाजार ने अच्छी तेजी दिखाई और बाजार के सभी प्रमुख इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए तो ऐसे में kl Market kaisa rahega. आइए जानते हैं कि 2 July ko Market kaisa rahega.
Stock Market
भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स ने पिछले कारोबारी सत्र के नुकसान को आज मिटा दिया है। महीने के पहले दिन सोमवार को बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ तो ऐसे में Kl Share Market kaisarahega. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 443.46 अंक या 0.56 प्रतिशत बढ़कर 79476.19 पर बंद हुआ है. निफ्टी 131.35 अंक या 0.55% की वृद्धि के साथ 24,141.95 पर बंद हुआ है। वहीं बैंक निफ्टी 232.50 अंक की बढ़त के साथ 52574.75 पर बंद हुआ है।
निफ्टी में आज पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन, टेक महिंद्रा, विप्रो, बजाज फाइनेंस, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, इंफोसिस टाटा मोटर्स, अल्ट्राटेक सीमेंट टॉप गैनर्स रहे हैं। जबकि एनटीपीसी आयशर मोटर्स, डॉ रेड्डीस लैब्स, एसबीआई और अपोलो हॉस्पिटल टॉप लूजर्स रहे हैं।
सोमवार को आईटी, ऑटो और एफएमसीजी शेयर में उच्चतम स्तर देखने को मिला। सेक्टोरल इंडेक्स में पावर, पीएसयू बैंक और रियलिटी को छोड़कर अन्य सभी इंडेक्स आज हरे निशान में बंद हुए। आईटी इंडेक्स लगभग 2% बढ़ा। बीएसई मिडकैप और स्मॉल कैप इंडेक्स में एक प्रतिशत से अधिक की बढ़त देखने को मिली।
2 जुलाई को कैसी रह सकती है बाजार की चाल (2 July ko Market kaisa rahega)
नागराज शेट्टी ने कहा है कि शुक्रवार को 24174 के उच्च स्तर से बिकवाली का दबाव देखने के बाद निफ्टी ने सोमवार को एक रेंजबाउंड एक्शन के बीच तेजी दिखाइए। आज निफ़्टी 131 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ है। पॉजिटिव ट्रेंड के साथ खुलने के बाद बाजार ने सत्र के अधिकांश भाग में सीमित दायरे में बढ़त जारी रखी।
डेली चार्ट पर एक पॉजिटिव कैंडल बनाया। यह एक पॉजिटिव संकेत है और यह सुझाव दे रहा है कि शुक्रवार को देखे हल्के नेगेटिव सेंटीमेंट को शॉर्ट टर्म में समाप्त किया जा सकता है। निफ़्टी का रुझान सकारात्मक बना हुआ है। निफ्टी के लिए 24400 पर ऊपरी स्तर बताया है और 23980 पर सपोर्ट बताया गया है।
प्रोग्रेसिव शेयर्स के आदित्य गग्गर का कहना है कि निफ्टी ने जुलाई महीने की शुरूआत मामूली गिरावट के साथ की। लेकिन आईटी काउंटर में तेज उछाल के कारण इंडेक्स 131 अंक की बढ़त के साथ रिकॉर्ड क्लोजिंग के लेवल को पार कर गया। जहां तक सेक्टोरल इंडेक्स का सवाल है मीडिया में सबसे ज्यादा बढ़त रही। जबकि पीएसयू बैंक इंडेक्स में 0.76% की गिरावट देखने को मिली।
मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि डेली चार्ट पर बुलिश और एनगल्फिंग पैटर्न एक मजबूत मोमेंट जारी रहने का संकेत दे रहा है। इंडेक्स 24,250 से 24,400 के जॉन की ओर बढ़ रहा है, जबकि इसके लिए सपोर्ट 23940 पर बताई गई है।
Disclaimer
Bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Stock market: आज लगातार तीसरे दिन शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स, निफ्टी और बैंक निफ़्टी तीनों रिकॉर्ड हाई पर बंद हुए तो ऐसे में kl Market kaisa rahega.
Stock Market
शेयर बाजार में आज 27 जून को भी तेजी देखने को मिली और बाजार हरे निशान में बंद हुआ तो ऐसे में Kl Share Market kaisa rahega. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 568.93 अंक या 0.72 प्रतिशत बढ़कर 79243.18 पर बंद हुआ है वहीं निफ्टी 175.70 अंक की बढ़त के साथ 24044.50 पर बंद हुआ है।
आज आईटी शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली। आज लगभग 1128 शेयरों में तेजी देखने को मिली। 2240 शेयरों में गिरावट आई और 93 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
निफ्टी में आज अल्ट्राटेक सीमेंट, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, एलटीआईमांईडट्री, विप्रो, एनटीपीसी, टॉप गेनर्स रहे हैं । जबकि श्री राम फाइनेंस, एलएंडटी, आयशर मोटर, बजाज ऑटो, निफ्टी के टॉप लूजर रहे हैं।
28 जून को कैसी रह सकती है बाजार की चाल (28 June ko Market kaisa rahega)
प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर ने कहा है कि भारतीय इक्विटी मार्केट में आज मंथली एक्सपायरी वाले दिन की शुरुआत मजबूती के साथ हुई और इसने अपनी तेजी को कायम रखा। बैंकिंग काउंटर लगातार तेजी में रहे लेकिन मिडकैप और स्मॉलकैप सेगमेंट में अचानक गिरावट ने इंडेक्स को फिर से नीचे खींच लिया। हालांकि आईटी काउंटर बचाव में सामने आए और निफ्टी को 24000 की बाधा को पार करने में मदद की। 175 अंकों की बढ़त के साथ निफ्टी आज 24044.50 पर बंद हुआ है। आज एक बार फिर मिडकैप और स्मॉलकैप ने अपने फ्रंटलाइन इंडेक्स में कमजोर प्रदर्शन किया। निफ्टी के लिए 24,240 पर रेजिस्टेंस बताया गया है और 23800 पर मजबूत सपोर्ट बताई गई है।
एलकेपी सिक्योरिटीज के कुणाल शाह का कहना है कि बैंक निफ़्टी इंडेक्स में आज उतार चढ़ाव देखने को मिला यह है। 52700 पर सपोर्ट और 53100 पर रेजिस्टेंस के साथ एक बड़े दायरे में कारोबार करता दिखाई दिया। बैंक निफ़्टी ओवर बोर्ड जोन में ट्रेड कर रहा है। ऐसे में अगर यह 53000 से ऊपर जाने में विफल रहता है तो फिर इसमें 52500 से 52000 के स्तर की और गिरावट देखने को मिल सकती है।
Disclaimer
Bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
ITD Cementation Share Price: आज 26 जून को बाजार बंद होने के बाद इस कंस्ट्रक्शन कंपनी को एक बड़ा ऑर्डर मिला है और आज यह स्टॉक 4% की बढ़त के साथ 517 रुपए पर बंद हुआ है. मार्केट एक्सपर्ट ने गुरुवार को मार्केट खुलने पर स्टॉक पर नजर रखने के लिए कहा है.
ITD Cementation India Ltd News
बुधवार 26 जून को बाजार बंद होने के बाद ITD Cementation के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. कंस्ट्रक्शन कंपनी ITD Cementation को 1082 करोड रुपए का आर्डर मिला है और गुरुवार को मार्केट एक्सपर्ट ने इस स्टॉक पर नजर रखने के लिए कहा है. आपको बता दें कि आज एक नहीं बल्कि दो कंपनियों को आर्डर मिले हैं उनमें से एक कंपनी का नाम है kec international Ltd.
ITD Cementation Order Details
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, ITD Cementation को 1082 करोड़ रुपए का आर्डर मिला है. कंपनी को यह आर्डर मरीन कॉन्ट्रैक्ट मिला है. गुजरात के दहेज LNG टर्मिनल पर जेटी का निर्माण करना है. 31 मार्च 2024 के आधार पर कंपनी का ऑर्डर बुक 20000 करोड़ रुपए का है. FY25 में कंपनी को 8000-10000 करोड़ के ऑर्डर मिलने की उम्मीद है.
ITD Cementation का स्टॉक आज 22.15 अंक या 4.47% की बढ़त के साथ 517.50 rs पर बंद हुआ है. इस साल अब तक कंपनी ने 80% रिटर्न दिया है. ITD Cementation Share price को यहां रोजाना अपडेट किया जाएगा.
ITD Cementation ने पिछले 1 महीने में 30.82%, 1 साल में 224.39 प्रतिशत और पिछले 3 साल में 522.75% का रिटर्न दिया है.
ITD Cementation India Ltd के बारे में
ITD Cementation देश की लीडिंग इंजीनियरिंग एंड कंस्ट्रक्शन कंपनी है. यह कंपनी हैवी सिविल इंफ्रास्ट्रक्चर और ईपीसी बिजनेस करती है. यह कंपनी मैरिटाइम स्ट्रक्चर, मास रैपिड ट्रांजिट सिस्टम, एयरपोर्ट, हाइड्रो इलेक्ट्रिक पावर, टनल, डैम एंड इरीगेशन, हाइवे, ब्रिज, फ्लाईओवर बनाने का काम करती है. इसी के साथ यह कंपनी समुद्री संरचनाओं, परिवहन प्रणालियों, हवाई अड्डे, सुरंगो, बांधों और सिंचाई, राजमार्गों, पुलों और फ्लायओवरो और विशेष इंजीनियरिंग में लगी हुई है.
डिस्क्लेमर
bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें.
KEC International Share Price: KEC इंटरनेशनल का शेयर आज ₹6 की बढ़त के साथ 863 रुपए पर बंद हुआ है. बाजार बंद होने के बाद सिविल कंस्ट्रक्शन की दिग्गज कंपनी को एक बड़ा ऑर्डर मिला है. मार्केट एक्सपर्ट ने गुरुवार को स्टॉक पर नजर रखने के लिए कहा है.
KEC International News
सिविल कंस्ट्रक्शन कंपनी KEC International के लिए एक अच्छी खबर आई है। बाजार बंद होने के बाद इस कंपनी को 1025 करोड रुपए का बड़ा ऑर्डर मिला है. 26 बुधवार को यह स्टॉक 863 रुपए पर बंद हुआ है और इस साल अब तक स्टॉक ने 40% से ज्यादा रिटर्न दिया है. मार्केट एक्सपर्ट ने गुरुवार को बाजार खुलने पर स्टॉक पर नजर रखने के लिए कहा है.
KEC International Order Details
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, KEC International को 1025 करोड रुपए का बड़ा ऑर्डर मिला है. यह आर्डर कंपनी को ट्रांसमिशन एंड डिसटीब्यूशन बिजनेस के लिए मिला है. इस साल अब तक कंपनी को 4000 करोड रुपए के आर्डर मिल चुके हैं. सालाना आधार पर यह 70% ज्यादा है।
KEC International का शेयर आज 6.5 अंक या 0.72% की बढ़त के साथ 863.40 रुपए पर बंद हुआ है. KEC International का 52 वीक लो 548.05 रुपए रहा है, जबकि 52 वीक हाई 947.80 रुपए रहा है. KEC International Share Price को यहां रोजाना अपडेट किया जाएगा।
KEC International कंपनी ने पिछले 1 महीने में 10.58% का रिटर्न दिया है और पिछले 1 साल में 55.67% का रिटर्न दिया है और इस साल अब तक कंपनी ने 40% रिटर्न दिया है.
KEC International Ltd के बारे में
KEC इंटरनेशनल लिमिटेड की शुरुआत 18 मार्च 2005 में हुई थी. यह कंपनी दुनिया की सबसे बड़ी पावर ट्रांसमिशन कंपनी है. KEC इंटरनेशनल कंपनी मुख्य रूप से इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण व्यवसाय में लगी हुई है. जो बुनियादी ढांचे के साथ-साथ उत्पादों, परियोजनाओं और बिजली के लिए सिस्टम से संबंधित है. यह कंपनी पावर ट्रांसमिशन, डिस्ट्रीब्यूशन, रेलवे, सिविल, अर्बन इंफ्रा, सोलर सेक्टर में EPC प्रोजेक्ट्स करती है. इसके अलावा केबल बिजनेस में भी है.
डिस्क्लेमर
bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें.
Stock Market: शेयर बाजार में आज जबरदस्त तेजी देखने को मिली. बाजार नहीं ऊंचाई को छूते हुए हरे निशान में बंद हुआ. निफ्टी, सेंसेक्स और बैंक निफ़्टी तीनों ने ही आज लाइफ हाई बनाया है तो ऐसे में Kl Market kaisa rahega. आइए जानते हैं कि 26 June ko Market kaisa rahega.
Stock Market
घरेलू शेयर बाजार में मंगलवार 25 जून को मजबूत शुरुआत हुई और कारोबार के अंत में सभी प्रमुख इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए तो ऐसे में kl share market kaisa rahega. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 712.44 अंक या 0.92% की बढ़त के साथ 78,053.52 पर बंद हुआ है. और निफ्टी 183.45 अंक या 0.78% की बढ़त के साथ 23721.30 पर बंद हुआ है. वही आज बैंक निफ्टी 902.05 अंक या 1.74% की बढ़त के साथ 52606.00 पर बंद हुआ है.
आज निफ्टी में टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज, एचसीएल टेक्नोलॉजी, एलटीआईमाइंडट्री ,ग्रासिम इंडस्ट्रीज, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, अपोलो हॉस्पिटल्स एंटरप्राइजेज, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंफोसिस, विप्रो, और टेक महिंद्रा टॉप गैनर्स रहे हैं. जबकि भारत पैट्रोलियम कॉरपोरेशन, अदानी टोटल गेस, अदानी पावर ग्रिड कॉरपोरेशन और टाटा स्टील निफ्टी के टॉप लूजर्स रहे हैं.
बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 16 शेयरों में बढ़त देखने को मिली और 14 शेयरों में गिरावट आई.
26 जून को कैसी रह सकती है बाजार की चाल (26 June ko Market kaisa rahega
जिओ जीत फाइनेंशियल सर्विसेज के विनोद नायर ने कहा है कि आज घरेलू बाजार में फाइनेंशियल सेक्टर की लीडरशिप में तेजी देखने को मिली। इस रैली में मुख्य भागीदारी निजी बैंकों की रही. इसके चलते निफ़्टी बैंक एक नए हाई पर बंद हुआ और सेंसेक्स 78000 को पार कर गया. हालांकि रियल्टी, पावर, मेटल और मिड कैप सेक्टर में मुनाफा वसूली देखने को मिली, मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि बजट से जुड़ी उम्मीदों के कारण बाजार ऊपर की ओर बढ़ रहा है.
कोटक सिक्योरिटीज के हेड इक्विटी रिसर्च श्रीकांत चौहान ने कहा कि आज बेंचमार्क इंडेक्सन ने नया ऑल टाइम हाई बनाया है. निफ्टी 183 अंक ऊपर बंद हुआ है. जबकि सेंसेक्स 712 अंक ऊपर बंद हुआ. डेली चार्ट पर बुलिश कैंडल और इंट्राडे चार्ट पर हायर बॉटम फॉर्मेशन निकट भविष्य में तेजी जारी रहने का संकेत है.
ट्रेंड फॉलो करने वाले ट्रेडर्स के लिए 23600 से 77500 का लेवल डिसाइड लेवल के रूप में काम करेगा। जब तक इंडेक्स इसके ऊपर कारोबार कर रहा है तब तक तेजी देखने को मिल सकती है. निफ्टी के लिए ऊपर की तरफ 23835-23900 का रेजिस्टेंस बताया गया है और सेंसेक्स के लिए 78500 से 78700 पर रेजिस्टेंस बताया गया है. हालांकि निफ्टी के लिए नीचे की तरफ 23600 और सेंसेक्स के लिए नीचे की ओर 77500 पर सपोर्ट बताया है. इसके नीचे जाने पर बाजार में गिरावट देखने को मिल सकती है.
एलकेपी सिक्योरिटीज के कुणाल चौहान ने कहा है कि बैंक निफ़्टी इंडेक्स आज 52000 को पार कर गया. जहां कॉल साइट पर सबसे ज्यादा ओपन इंटरेस्ट बना हुआ था. बैंक निफ़्टी डेली चार्ट पर हायर हाय और हायर लो के साथ एक मजबूत अपट्रेंड में कारोबार कर रहा है. इसके लिए अब 52000 पर सपोर्ट है. किसी इंट्राडे टिप्स को 53000 से 53500 के लेवल के लिए खरीदारी के मौके के रूप में इस्तेमाल किया जाना चाहिए।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज केनागराज शेट्टी ने कहा है कि आज डेली चार्ट पर एक लॉन्ग बुक कैंडल बना है, जो 23600 से 23700 के स्तर पर बाजार के दायरे से बाहर निकलकर तेजी पकड़ने की संभावना के संकेत दे रहा है. ऐसे में शॉर्ट टर्म में तेजी बनने की उम्मीद की जा सकती है.
डिस्क्लेमर
bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें.
Remedium Lifecare Share Price: एक्सचेंज फीलिंग के मुताबिक, कंपनी को ब्रिटेन के एक फार्मास्यूटिकल डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी से 175 करोड़ रुपए का आर्डर मिला है। ऑर्डर मिलते ही कंपनी के शेयर में काफी तेजी देखने को मिली है और मार्केट एक्सपर्ट ने स्टॉक पर नजर रखने के लिए कहा है।
Remedium Lifecare News
शेयर बाजार में 25 जून मंगलवार को तेजी बनी हुई है। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों बढत के साथ कारोबार कर रहे हैं। बैंक निफ्टी ने पहली बार 52000 के लेवल को पार किया है। बाजार में उछाल के बीच रेमेडियम लाइफ केयर को एक बड़ा ऑर्डर मिला है। एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, रिमेडियम लाइफ केयर कंपनी को ब्रिटेन की एक फार्मास्यूटिकल डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी से 175 करोड़ रुपए का आर्डर मिला है।
स्टॉक एक्सचेंज बीएसई की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, Remedium Lifecare को ब्रिटेन की कंपनी Aster Biotech Ltd से एक बड़ा ऑर्डर मिला है। यह आर्डर कई वर्षों के लिए है। यह ऑर्डर जुलाई 2024 से जून 2027 तक मिला है।
इसके तहत कंपनी को एक्टिव फार्मास्यूटिकल इंटीग्रेडेंट्स (APIs) इंटर मीडियम एंड स्पेशलिटी केमिकल्स सप्लाई करने हैं। जुलाई 2024 और जून 2025 के बीच सप्लाई की वैल्यू 175 करोड़ रुपए है।
रिमेडियम लाइफ केयर कंपनी को आर्डर मिलते ही एक बार तो कंपनी के शेयर में बढ़त देखने को मिली ,परंतु कारोबार के आखिरी घंटे में रिमेडियम लाइफ केयर के शेयर में 1 प्रतिशत की गिरावट (Remedium Lifecare Share Price Today) देखने को मिली।
Remedium Lifecare के शेयर की परफॉर्मेंस देखी जाए तो 2024 में शेयर का खराब प्रदर्शन रहा है। साल 2024 में स्टॉक ने 30%, 3 महीनों में 35% और 1 साल में 50% की गिरावट दर्ज की है। हालांकि 2 साल में इसने शेयर धारकों को 1323% का मल्टीमीटर रिटर्न दिया है।
रिमेडियम लाइफ केयर लिमिटेड एक फार्मास्यूटिकल कंपनी है जो उत्पाद और सेवाओं दोनों क्षेत्रों में काम करती है। रिमेडियम लाइफ केयर लिमिटेड की शुरुआत 1988 में हुई थी। यह कंपनी ड्रग मैन्युफैक्चरिंग के लिए मिडिलमैन का काम करती है। कंपनी एपीआई और खरीदने बेचने का काम करती है। यह कोर केमिकल है जो दवा बनाने में काम आता है।
डिस्क्लेमर
bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें.
Stock Market: सोमवार 24 जून को शेयर बाजार में शुरुआत में गिरावट देखने को मिली, हालांकि दिन में बाजार ने रिकवरी दिखाई, कारोबार के आखिरी घंटे में बाजार एक रेंज में कारोबार करता रहा और बाजार के सभी प्रमुख इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए तो ऐसे में Kl Market kaisa rahega. आइए जानते हैं कि 25 June ko Market kaisa rahega.
Stock Market
आज बाजार की शुरुआती दौर में गिरावट देखने को मिली, लेकिन कारोबार के अंत में बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ तो ऐसे में kl share market kaisa rahega. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 131.18 अंक या 0.17% की बढ़त के साथ 77,341.08 पर बंद हुआ है. और निफ्टी 36.75 अंक या 0.16% की बढ़त के साथ 23537.85 पर बंद हुआ है. वही आज बैंक निफ्टी 42.50 अंक या 0.08% की बढ़त के साथ 51,703.95 पर बंद हुआ है.
निफ्टी में आज ग्रासिम इंडस्ट्रीज, सन फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्रीज, अदानी ग्रीन एनर्जी, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा, जोमैटो, बजाज ऑटो, हीरो मोटोकॉर्प, आईटीसी, एनटीपीसी और अदानी पावर टॉप गैनर्स रहे हैं. जबकि सिप्ला, इंडसइंड बैंक, कोल इंडिया, टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस और एक्सिस बैंक टॉप लूजर रहे हैं.
आज लगभग 1800 शेयरों में बढ़त देखने को मिली, 1696 शेयरों में गिरावट आई और 126 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ. बीएसई मिडकैप और स्मॉल कैप इंडेक्स में 0.3 से 0.3% की बढ़त देखने को मिली।
सेक्टरोल इंडेक्सो पर नजर डाली जाए तो कैपिटल गुड्स, ऑटो, एफएमसीजी, टेलीकॉम और पावर इंडेक्स में 0.5 से 1% की तेजी देखने को मिली। जबकि मेटल तेल और गैस, पीएसयू बैंक और मीडिया में 0.5 से 1% की गिरावट देखने को मिली।
25 जून को कैसी रह सकती है बाजार की चाल (25 June ko Market kaisa rahega)
एलकेपी सिक्योरिटीज के रूपक डे ने कहा है कि निफ्टी आज शुरुआती कारोबार में नीचे की ओर फिसला लेकिन ओवरली चार्ट पर तेजडिया 55 ई एम ए के आसपास अपना बचाव करने में सक्षम रहे. जब तक निफ्टी 23,300 से ऊपर टिका रहेगा। तब तक शॉर्ट टर्म रुझान पॉजिटिव बना रहेगा। इस समय ट्रेडर्स को गिरावट पर खरीदारी की सलाह होगी। ऊपर की तरफ निफ्टी के लिए 23600 पर रेजिस्टेंस बताया गया है.
प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर ने कहा है कि निफ्टी आज कंसोलिडेशन रेंज के निचले स्तर से वापस आया और कारोबार के अंत में हरी कैंडल बनाकर बंद हुआ. निफ्टी के लिए नीचे की तरफ 23400 पर स्पोर्ट है, जबकि ऊपर की तरफ 23660 पर रेजिस्टेंस है. इस रेंज से किसी भी दिशा में जाने पर बाजार की दिशा साफ हो सकती है.
एलकेपी सिक्योरिटीज के कुणाल शाह ने कहा है कि बैंक निफ़्टी इंडेक्स लगातार मजबूत बना रहा और 51200 से 51,000 के सपोर्ट जॉन को छूने के बाद तेजी से वापस उछला, अब इसके लिए 52000 पर रेजिस्टेंस बताया गया है. इस लेवल पर कॉल साइड में सबसे ज्यादा ओपन इंटरेस्ट बना हुआ है. इस रेजिस्टेंस के पार हो जाने पर बैंक निफ्टी में 52400 से 52800 का स्तर देखने को मिल सकता है.
डिस्क्लेमर
bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें.
RVNL Share Price: नवरत्न कंपनी RVNL को साउथ ईस्टर्न रेलवे के एक प्रोजेक्ट के लिए L1 बिडर चुना गया है। इस कंपनी को बहुत बड़ा ऑर्डर मिला है। जिससे सोमवार को इसके शेयर पर प्रभाव देखने को मिल सकता है। पिछले 2 साल में RVNL ने 1260% रिटर्न दिया था।
RVNL Stock
मिनिस्ट्री ऑफ़ रेलवे के तहत आने वाली कंपनी रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) को साउथ ईस्टर्न रेलवे के एक प्रोजेक्ट के लिए L1 बिडर चुना गया है। साल 2003 में रेल अटल बिहारी बाजपेयी की सरकार ने रेल विकास निगम लिमिटेड कंपनी की स्थापना की थी। यह इंडिया रेलवे के लिए अलग-अलग तरह के इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करती है। यह एक मल्टीबैगर स्टॉक है, जो इस हफ्ते 410 रुपए के आसपास बंद हुआ है।
RVNL Order Book
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) को साउथ ईस्टर्न रेलवे के एक प्रोजेक्ट के लिए L1 बिडर चुना गया है। यह प्रोजेक्ट 191.53 करोड रुपए का है। साउथ ईस्टर्न रेलवे के चक्रधरपुर डिवीजन के लिए यह प्रोजेक्ट है। कंपनी का ऑर्डर बुक 85000 करोड़ रुपए का है। जी बिजनेस की रिपोर्ट के अनुसार, मार्केट खुलने पर इस स्टॉक पर नजर रखने के लिए कहा गया है।
RVNL को नवरत्न कंपनी का मिला पद
RVNL को Navratna Company का पद मिला हुआ है। यह रेलवे के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट पूरा करती है। यह न्यू रेलवे ट्रैक, ट्रैक डबलिंग, गाॅग कंवर्जन, इलेक्ट्रिफिकेशन जैसे प्रोडक्ट को पूरा करती है। फाइनेंशियल ईयर 2024 के लिए कंपनी का रेवेन्यू 21732 करोड़ रुपए है। प्रॉफिट बिफोर टैक्स 1939 करोड़ रुपए और नेट प्रॉफिट 1463 करोड रुपए है। नेटवर्क 7867 करोड़ रुपए रहा।
RVNL का शेयर और शुक्रवार को 22.45 अंक या 5.80% की बढ़त के साथ 409.75 पर बंद हुआ है। 3 जून को स्टॉक ने ₹425 का ऑल टाइम हाई बनाया था। इस हफ्ते शेयर में 5%, दो हफ्ते में 9.5%, 1 महीने में 20% और 3 महीने में 67 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। इस साल अब तक 125%, 6 महीने में 31%, 1 साल में 230% और 2 साल में 1260 प्रतिशत का देखने को मिला है।
Stock Market: शेयर बाजार में शुक्रवार 21 जून को हफ्ते के आखिरी दिन बाजार में भारी मुनाफावसूली देखने को मिली। बाजार के सभी प्रमुख इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए तो ऐसे में Kl Market kaisa rahega. आइए जानते हैं कि 24 June ko Market kaisa rahega.
Stock Market
21 जून को हफ्ते के आखिरी दिन भारी उतार-चढ़ाव भरे कारोबारी स्तर में भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स में गिरावट देखने को मिली। सभी प्रमुख इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए तो ऐसे में kl Share Market kaisa rahega.
कारोबारी स्तर के अंत में सेंसेक्स 269.03 अंक या 0.35% की गिरावट के साथ 77,209.90 पर बंद हुआ है और निफ्टी 65.90 अंक या 0.28 प्रतिशत की गिरावट के साथ 23501.10 पर बंद हुआ है। शुक्रवार को लगभग 1611 शेयरों में तेजी देखने को मिली। 1750 शेयरों में गिरावट आई और 85 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
निफ्टी में आज भारतीय एयरटेल, एलटीआईमांईडट्री, अदानी पोर्ट्स, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज और इन्फोसिस टॉप गैनर्स रहे हैं। जबकि अदानी एंटरप्राइजेज, अल्ट्राटेक सीमेंट, बीपीसीएल, टाटा मोटर्स, और टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स निफ्टी के टॉप लूजर रहे हैं।
सेक्टरोल इंडेक्सो की बात की जाए तो आईटी, मेटल, मीडिया और टेलीकॉम इंडेक्स में 0.5 से 1% की तेजी देखने को मिली। जबकि ऑटो, एफएमसीजी, पीएसयू बैंक और रियल्टी में 0.5-1 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली। आज बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 0.3% की गिरावट आई। जबकि स्मॉल कैप इंडेक्स में कोई बदलाव नहीं हुआ।
24 जून को कैसी रह सकती है बाजार की चाल (24 June ko Market kaisa rahega)
जिओजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के विनोद नायर का कहना है कि मानसून की धीमी प्रकृति को लेकर बनी चिताओं के बीच बाजार में मुनाफा वसूली देखने को मिली। इसके चलते एफएमसीजी सेक्टर का भी खराब प्रदर्शन रहा। उत्तर भारत में गर्मी की लहर कंज्यूमर ड्यूरेबल शेयरों को ईंधन दे रही है। अब बाजार का फोकस आगामी जीएसटी मीटिंग के नतीजे पर है।
एलकेपी सिक्योरिटीज के कुणाल शाह का कहना है कि आज बैंक निफ़्टी इंडेक्स में भारी उतार चढ़ाव देखने को मिला। लेकिन यह सपाट नोट पर बंद हुआ है। बैंक निफ्टी के लिए 52000 पर रेजिस्टेंस बताया गया है। इस लेवल पर कॉल साइड पर सबसे ज्यादा ओपन इंटरेस्ट बना हुआ है।
बैंक निफ्टी को अपनी तेजी जारी रखने के लिए इस बाधा को पार करना होगा। वहीं नीचे की ओर इसके लिए 51,000 पर सपोर्ट है। जहां पुट साइड पर सबसे ज्यादा ओपन इंटरेस्ट बना हुआ है। अगर बैंक निफ्टी इस स्पोर्ट स्तर की ओर गिरता है तो इसे खरीदारी के रूप में देखा जा सकता है।
मेहता इक्विटी के प्रशांत तपासे ने कहा है की कमजोरी ग्लोबल संकेतों के कारण 6 कारोबारी स्तरो की तेजी के बाद निवेशकों ने आज मुनाफा वसूली की। जुलाई का केंद्रीय बजट बाजार के लिए सबसे बड़ा ट्रिगर होगा। निवेशकों को उम्मीद है कि बजट बाजार के अनुकूल रहेगा। इसमें आर्थिक गतिविधि को बढ़ावा देने और निवेश चक्र को प्रोत्साहन देने के उपायों का रोड मैप होगा।
डिस्क्लेमर
bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें.
Share Market Se Paise Kaise Kamaye, शेयर मार्केट क्या है, शेयर मार्केट कैसे सीखे, शेयर मार्केट कैसे काम करता है इसकी पूरी जानकारी हमारे इस आर्टिकल में दी गई है.
शेयर मार्केट क्या है हिंदी में?
शेयर मार्केट एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां पर घर बैठे अपने लैपटॉप, कंप्यूटर या मोबाइल से जो कंपनी में लिस्टेड है उन कंपनियों में पैसे इन्वेस्ट करके व्यापार किया जा सकता है और यहां पर अपनी सूझबूझ और शेयर मार्केट के बारे में अच्छी तरह जानकारी लेकर अगर हम इन्वेस्ट करते हैं तो अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं,
शेयर मार्केट कैसे काम करता है?
जब कोई कंपनी अपने बिजनेस को बढ़ावा देना चाहती है तो उसे पैसों की जरूरत होती है तो वह बैंक से लोन लेती है या किसी और से कर्जा लेती है, अगर कंपनी प्रॉफिट कमाती है तो वह ब्याज भी भर देती है और अपना लोन भी चुका देती है, लेकिन अगर कंपनी घाटे में चली जाए उसका बिज़नेस बढ़िया ना चले तो उसके लिए मुश्किल खड़ी हो जाती है.
कर्ज चुकाना और उसका ब्याज चुकाना बहुत मुश्किल हो जाता है. लेकिन शेयर मार्केट ऐसा प्लेटफार्म है जहां पर वो खुद को रजिस्टर करके बिना ब्याज के पैसों का इंतजाम कर सकती है, कंपनी अपने बिजनेस को बढ़ावा देती है तो वह अपना एक आईपीओ जारी करती है. मतलब अपने शेयर जारी करती है जिसमें लोग पैसा इन्वेस्ट करते हैं तो उसके बाद कंपनी उन पैसों को अपने बिजनेस में लगाती है.
इसके बाद अगर कंपनी बढ़िया बिजनेस करती है बढ़िया प्रॉफिट कमाती है तो शेयर के प्राइस भी बढ़ते जाते हैं और जिन लोगों ने पैसा लगाया है वह अपने शेयर बेचकर मुनाफा कमा सकते हैं. कंपनी के शेयर की प्राइस हमेशा घटती बढ़ती रहती है. लेकिन जो कंपनी लगातार प्रॉफिट कमाती जाती है उन कंपनी के शेयर लगातार धीरे-धीरे बढ़ते रहते हैं. अगर कोई कंपनी का बिजनेस घाटे में चला जाए या उसका प्रॉफिट कम हो जाए तो उनके शेयर की कीमत कम हो जाती है और जिनका पैसा लगा होता है उनके पैसों की वैल्यू भी कम हो जाती है.
शेयर मार्केट में पैसे इन्वेस्ट करने का मतलब किसी भी कंपनी में हिस्सेदारी करना होता है. कंपनी अगर बैंक से लोन लेकर या कहीं और से कर्जा लेकर बिजनेस करती है और घाटे में चली जाती है तो वह पूरा घाटा कंपनी को उठाना पड़ता है लेकिन अगर वह share market से पैसे लेकर बिजनेस करती है तो अपने घाटे और मुनाफे की हिस्सेदारी बराबर निवेशकों को देती है।
इसलिए निवेशकों चाहिए कि किसी भी कंपनी का शेयर खरीदने से पहले उसके बारे में पुखता जानकारी लेनी जरूरी होती है. अगर वह कंपनी प्रॉफिट कमाती है तो निवेशक को भी प्रॉफिट होगा, शेयर की कीमत बढ़ेगी. अगर कंपनी घाटे में चली जाए या उसका बिजनेस प्रॉफिट कम हो जाए तो उसके शेयर की कीमत भी गिर जाती है और निवेशकों को नुकसान उठाना पड़ता है.
शेयर मार्केट कैसे सीखें Book in Hindi
शेयर मार्केट कैसे सीखें Book का नाम है शुन्य से सीखें शेयर बाजार, यह बुक आपको अमाजॉन पर ऑनलाइन मिल जाएगी जिसकी कीमत 179 रुपए है, यह पुस्तक बहुत ही ज्ञानवर्धक है और इसमें शेयर मार्केट के बारे में पूरी जानकारी दी गई है,
शेयर मार्केट कैसे सीखें Pdf in Hindi
शेयर मार्केट Book Pdf इन हिंदी और इंग्लिश में बहुत सारी किताबें हैं जिनमें से कुछ ज्यादा मशहूर है उनके नाम, शेयर मार्केट में मुनाफे के मंत्र , इंटेलिजेंस इन्वेस्टर, शेयर बाजार में सफल कैसे बने, रिच डैड गाइड टु इन्वेस्टर, इन किताबों की पीडीएफ फाइल आप ऑनलाइन सर्च करके डाउनलोड कर सकते हैं
शेयर मार्केट कैसे सीखे?
Share Market Se Paise Kaise Kamaye: हम आज यहां आपको इस लेख में शेयर मार्केट के बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे हैं जो भी किसी भी नये इन्वेस्टर के लिए बहुत जरूरी है, शेयर मार्केट से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले ऐप डाउनलोड करनी होगी इस समय भारत में कई बहुत सारी ट्रेडिंग ऐप चल रही है लेकिन जो बहुत अच्छी प्रोग्रेस पर है। GROWW , UP STOCK, ANGEL ONE,ZARODHA,और भी कई ट्रेडिंग ऐप है जो आपको प्ले स्टोर पर मिल जाएंगे, लेकिन आज के टाइम सबसे ज्यादा लोग ग्रो ऐप पर विश्वास करते हैं। यह ऐप चलाने में नए कस्टमर के लिए बहुत ही आसान है.
Groww एप डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक से ऐप डाउनलोड करके इस पर अपना अकाउंट बना सकते हैं।
ऐप डाउनलोड करने के बाद यहां पर आपको अपना मोबाइल नंबर, ईमेल ,फोटो, आधार कार्ड, पैन कार्ड , बैंक अकाउंट और भी कई सारी डिटेल्स लगाकर अपना अकाउंट बनाना है, ध्यान रहे जो भी डिटेल्स आप इस अकाउंट में लगा रहे हैं वह आपकी अपनी खुद की होनी चाहिए एक भी आईडी अगर किसी दूसरे व्यक्ति की लगाते हैं तो आपका अकाउंट एक्टिवेट नहीं होगा, यह अकाउंट वेरीफाई होने में 3 से 4 दिन लग जाते हैं. जब आपका अकाउंट एक्टिवेट हो जाए उसके बाद आप शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करना शुरू कर सकते हैं।
शेयर मार्केट कैसे सीखे course
शेयर मार्केट में अकाउंट बनाने के बाद अब हमें पता होना चाहिए की पहली बार शेयर कैसे खरीदें, शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाएं ,शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाए,(Share Market Se Paise Kaise Kamaye)
शेयर मार्केट में पैसे कैसे लगाएं? (Share Market Se Paise Kaise Kamaye)
stock market में पैसे लगाने के कई ऑप्शन होते हैं. जिनमें हम अच्छी तरह जानकारी लेकर सोच समझकर सही तरीके से इन्वेस्ट करें तो मुनाफा कमा सकते हैं. जैसे डिलीवरी में शेयर खरीदना , इंट्रा-डे ट्रेडिंग, F&O ऑप्शन ट्रेडिंग ,म्युचुअल फंड, आईपीओ.
डिलीवरी शेयर
डिलीवरी के शेयर वो होते हैं जिन्हें हम अपनी मर्जी के अनुसार लंबे समय तक होल्ड करके रख सकते हैं और जब भी मुनाफा हो या जब भी हम बेचना चाहें उन्हें बेच सकते हैं. डिलीवरी के शेयर बेचने के लिए होल्डिंग वेरीफाई करनी पड़ती है. जब हम वेरीफाई होल्डिंग करते हैं तो मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर एक T पिन आता है T पिन लगाने के बाद एक ओटीपी हमारे ईमेल और मोबाइल नंबर पर आता है ओटीपी लगाने के बाद होल्डिंग वेरीफाई हो जाती है. उसके बाद हम होल्डिंग में रखे शेयर को सैल कर सकते हैं.
share market में इन्वेस्ट करने वाले म्युचुअल फंड में सबसे सुरक्षित निवेश मानते हैं क्योंकि म्युचुअल फंड एक्सपर्ट की ऐक टीम होती है जो आम लोगों से पैसा इकट्ठा करके वह खुद शेयर मार्केट में शेयर खरीदते हैं और बेचते हैं. बहुत सोच समझकर अच्छी तरह जानकारी लेकर शेयर बाय सैल करते हैं और उससे मुनाफा कमाते हैं.
जब हम म्युचुअल फंड में पैसा लगाते हैं तो उस मुनाफे का कुछ परसेंट रखकर बाकी मुनाफा कस्टमर को देते हैं. इसमें कस्टमर एक मुश्त में पैसा लगा सकते हैं और इसकी महीने पर किस्त भी होती है, अगर किसी वजह से शेयर की कीमत घट जाती है तो हमारा म्युचुअल फंड में लगाया गया पैसा भी कम हो जाता है,
F&O ऑप्शन ट्रेडिंग
कॉल और पुट यानी ऑप्शन ट्रेडिंग की संपूर्ण जानकारी के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
अकाउंट एक्टिवेट होने के बाद जब ऐप को ओपन करते हैं तो वहां पर हमें सबसे ऊपर निफ्टी 50 , बैंक निफ़्टी या कुछ इंडेक्स होते हैं. जिनके बारे में जानकारी हमारी साइट पर कुछ पोस्टों में दी गई है. वहां से आप ले सकते हैं. उनके नीचे कुछ शेयर की लिस्ट आती है जो कि उसे ऐप पर सबसे ज्यादा खरीदे या बेचे जा रहे हो, वह सबसे टॉप पर दिखाए जाते हैं.
ऊपर एक सर्च बार होता है, जहां पर आप अपनी मर्जी से जिस भी कंपनी का नाम लिखेंगे उस कंपनी से रिलेटेड शेयर्स की लिस्ट आ जाती है, जब हम उन पर क्लिक करते हैं तो उस शेयर का चार्ट सामने आ जाता है जहां पर एक तरफ बाय और एक तरफ सेल लिखा होता है. जब हमें कोई शेयर खरीदना है तो पहले बाय पर क्लिक करते हैं वहां पर दो ऑप्शन होते हैं इंट्राडे और डिलीवरी।
डिलीवरी के शेयर वह होते हैं जिन्हें हम अपनी मर्जी के अनुसार जब तक चाहे होल्ड पर अपने पास रख सकते हैं और जब चाहे बेच सकते हैं, नीचे बाय और सेल के ऑप्शन होते हैं अगर हमें शेयर खरीदना है तो बाय पर क्लिक करें उसके ऊपर ऑप्शन आता है जितने शेयर हमने खरीदने हैं उतनी क्वांटिटी लगायें।
उसके बाद नीचे फिर दो ऑप्शन होते हैं , मार्केट रेट ओर प्राइस लिमिट, मार्केट रेट का मतलब होता है जिस कीमत पर वह शेयर चल रहा है उसी कीमत पर हमारे अकाउंट में आ जाएगा , और अगर प्राइस लिमिट लगा देते हैं तो जब शेयर का प्राइस हमारे लगाए हुए प्राइस लिमिट पर आएगा तो वह हमारे अकाउंट में अपने आप ऐड हो जाएगा। इस तरह हम शेयर को बाय यानी खरीद सकते हैं। बाद में हम उन शेयर्स की डिटेल होल्डिंग्स ऑप्शन में देख सकते हैं।
शेयर मार्केट सीखने के लिए क्या करना पड़ता है
stock market सीखने के लिए हमारी साइट पर कई लेख दिए गए हैं मौजूदा पोस्ट के साथ आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके समझ सकते हैं कि सरल शब्दों में शेयर बाजार क्या है?
अगर आप stock market में पहली बार निवेश करने जा रहे हैं तो शेयर मार्केट के बारे में आपको अच्छी तरह जानकारी ले लेनी चाहिए। इसके बाद आप ₹100 से लेकर रू 1000 की इन्वेस्ट करें, जब आप सीख जाएं तो अपनी मर्जी के अनुसार कितना भी पैसा इन्वेस्ट कर सकते हैं, लेकिन शुरुआत कम पैसों से करें, कुछ सीखें उसके बाद इन्वेस्टमेंट बढ़ाएं।
शेयर मार्केट का फायदा और नुकसान
share market में इन्वेस्ट करने से पैसे कमाने के चांस बनते हैं तो यहां पर पैसे गंवाने के चांस भी बहुत ज्यादा बनते हैं, शेयर मार्केट के जानकारों के अनुसार शेयर मार्केट से पैसा कमाना आसान नहीं है.
शेयर मार्केट में जो लोग समझदारी से सभी तरह की जानकारी लेकर सब्र और धैर्य के साथ इन्वेस्ट करते हैं, जो धीरे-धीरे प्रॉफिट कमाना चाहते हैं वही शेयर मार्केट से पैसे कमा सकते हैं. जल्दबाजी और ना समझी में किया हुआ इन्वेस्ट नुकसान का कारण बन जाता है और बहुत से लोग अपने पैसे गंवा बैठते हैं.
कौन से शेयर खरीदे?
share market में इन्वेस्ट करने के लिए हमें हमेशा न्यूज़ पर फोकस रहना होगा. कब. कौन सी कंपनी को क्या आर्डर मिला है, वह कितना प्रॉफिट कमा रही है, उस पर कितना कर्ज है, सरकार के किसी का नियम का उल्लंघन तो नहीं कर रही है ऐसी जानकारी हमें रखनी होगी.
कौन से शेयर देंगे बढ़िया रिटर्न
किसी भी शेयर खरीदने से पहले उसका चार्ट देखें, डीटेल्स देखें वहां पर चेक करें कि उसका P/E ratio, Industry P/E से कम होना चाहिए और ROE 15% से ऊपर होना चाहिए share holding pettern चेक करें प्रमोटर्स की होल्डिंग्स 50% से ऊपर होनी चाहिए विदेशी इन्वेस्टमेंट(foreign institutional) और म्युचुअल फंड की इन्वेस्टमेंट भी होनी चाहिए ऐसे शेयर प्रॉफिट देने के ज्यादा चांस रखते हैं,
शेयर खरीदते वक्त शेयर की कीमत मत देखे कि वह कम है या ज्यादा बल्कि उस कंपनी के जानकारी अच्छी तरह से लें,
शेयर मार्केट में नुकसान कैसे होता है?
जब कोई कंपनी अचानक घाटे में चली जाए या उस पर किसी नियम का उल्लंघन करने पर सरकार कोई पाबंदी लगा दे तो उस कंपनी का शेयर बहुत नीचे आ जाते हैं और निवेश करने वालों को जबरदस्त नुकसान उठाना पड़ता है.
PAYTM के शेयर में हुआ जबरदस्त नुकसान
पेटीएम कंपनी का एक ताजा उदाहरण अभी कुछ ही महीनों पहले का है, जिसमें सरकार ने पेटीएम को कई गाइडलाइंस जारी की थी, लेकिन साल भर तक पेटीएम ने उसे पर कोई गौर नहीं किया तो आखिरकार सरकार ने पेटीएम बैंक पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी और पेटीएम कंपनी को एक ही दिन में करोड़ों रुपए का नुकसान हो गया,
पेटिएम के शेयर कुछ ही दिनों में ₹1100 से ₹400 तक आ गए जिन इन्वेस्टर मेका इसमें पैसा लगा था उनके पैसे आधे से भी रह गए इस तरह निवेशकों को जबरदस्त नुकसान उठाना पड़ा।
सबसे सस्ता शेयर कौन सा है?
stock market में एक पैसे से लेकर भी शेयर शुरू होते हैं जिन्हें पेनि स्टॉक बोलते हैं, बहुत से नए लोग इन सस्ते शेयर में पैसा लगा देते हैं जब वह शेयर बढते हैं तो बहुत प्रॉफिट देते हैं लेकिन जब गिरने लग जाए तो पूरा पैसा खत्म हो जाता है. पेनि स्टॉक बहुत रिस्की होते हैं इसलिए शेयर की कीमत मत देखें कंपनी की डिटेल्स देख कर ही शेयर खरीदे।
सबसे सुरक्षित शेयर कौन से हैं?
सबसे सुरक्षित शेयर उन्हें माना जाता है जिनका मार्केट कैप यानी उन कंपनी की कुल वैल्यू कई लाख करोड़ में हो और वह साल दर साल प्रॉफिट कमा रही हो , म्युचुअल फंड और विदेशी इन्वेस्टमेंट के साथ-साथ सरकार की हिस्सेदारी और खुद कंपनी की मतलब प्रमोटर्स की हिस्सेदारी उसमें हो तो वह शेयर सबसे सुरक्षित माने जाते हैं, बाजार के उतार चढ़ाव में इन शेयर्स में भी गिरावट आ जाती है लेकिन लंबे समय के हिसाब से देखा जाए तो ऐसी कंपनियों के शेयर्स में नुकसान होने के चांस बहुत कम होते हैं.