Tag: share market

  • SIS Share Price Target: 12-18 महीनों में तगड़ा रिटर्न देगा ये स्टॉक

    SIS Share Price Target: 12-18 महीनों में तगड़ा रिटर्न देगा ये स्टॉक

    SIS Share Price Target: ब्रोकरेज फर्म एक्सिस डायरेक्टर ने SIS के स्टॉक को बाय करने की सलाह दी है। मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि यह स्टॉक मौजूदा भाव से 30% तक का रिटर्न दे सकता है।

    SIS News In hindi

    SIS के तिमाही नतीजे अच्छे आने के बाद मार्केट एक्सपर्ट ने स्टॉक को लॉन्ग टर्म के लिए चुना है। मार्केट एक्सपर्ट ब्रोकरेज फर्म एक्सिस डायरेक्टर ने SIS को 12 से 18 महीनों के लिए अपने पोर्टफोलियो में शामिल करने के लिए कहा है। ब्रोकरेज का कहना है कि मैनेजमेंट को भरोसा है कि मीडिया टर्म में मांग बढ़ेगी,  और तिमाही में मिले ऑर्डर से सपोर्ट मिलेगा, इससे आगे मार्जिन में और सुधार की भी उम्मीद है।

    SIS का फंडामेंटल्स काफी मजबूत है और इसका मार्केट कैप 6,209 करोड़ रुपए हैं।

    SIS Share Price Target (Is SIS Ltd a good Buy)

    ब्रोकरेज हाउस एक्सिस डायरेक्ट ने नतीजे के बाद SIS के स्टॉक को बाय करने की सलाह दी है। मार्केट एक्सपर्ट ने SIS के स्टॉक की के लिए 540 रुपए का टारगेट प्राइस बताया है। 26 जुलाई को यह शेयर 1.75% की गिरावट के साथ 419.45 रुपए पर बंद हुआ है जिससे मौजूदा भाव से स्टॉक में 30% की तेजी देखने को मिल सकती है।

    SIS Share Price

    SIS का स्टॉक शुक्रवार को 6 अंक या 1.47% की गिरावट के साथ 419.75 पर बंद हुआ था। SIS का 52 वीक हाई 564 और 52 वीक लो‌ 393 रहा है।

    Kizi Apparels IPO: 30 तारीख को खुलेगा कपड़े बनाने वाली कंपनी का आईपीओ, जाने पूरी डिटेल्स

    ब्रोकरेज रिपोर्ट के अनुसार वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में SIS ने 3130 करोड़ रुपए का रेवेन्यू दर्ज किया है। जिसमें तिमाही-दर-तिमाही कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है, बल्कि साल दर साल 5% की गिरावट आई है। तिमाही के लिए कंपनी का कंसोलिडेटेड EBITA तिमाही-दर-तिमाही 8% काटकर 137 करोड रुपए रहा है तिमाही के लिए नेट इनकम 64 करोड़ रुपए रही, जो मजबूत रिकवरी दर्शाता है।भारत में सिक्योरिटी सर्विसेज तिमाही-दर-तिमाही आधार पर 2.1 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की।

    SIS Share Price History

    SIS के स्टॉक में पिछले हफ्ते 2%, पिछले 1 महीने में 6%, 1 साल में 3% और पिछले 5 सालों में 2% की गिरावट देखने को मिली है।

    What is the full Form Of SIS Share?

    Security And Intelligent Services (SIS India)

    Federal Bank Share Price Target: ₹230 के लेवल को टच करेगा फेडरल बैंक, होगा तगड़ा मुनाफा

    Disclaimer

    भारत टाइम्स पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले।

  • Kizi Apparels IPO: 30 तारीख को खुलेगा कपड़े बनाने वाली कंपनी का आईपीओ, जाने पूरी डिटेल्स

    Kizi Apparels IPO: 30 तारीख को खुलेगा कपड़े बनाने वाली कंपनी का आईपीओ, जाने पूरी डिटेल्स

    Kizi Apparels IPO: किजी अपैरल्स का आईपीओ 30 जुलाई, 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और  1 अगस्त 2024 को बंद होगा। आज हम इस आर्टिकल में Kizi Apparels IPO GMP, Date, Price, Allotment, Listing आदि के बारे में जानेंगे।

    Kizi Apparels IPO Date

    अगर आप भी किसी आईपीओ में निवेश करने के बारे में सोच रहे थे तो यह आपके काम की खबर है। किजी अपैरल्स का आईपीओ 30 जुलाई, 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और निवेशक इस आईपीओ में 1 अगस्त, 2024 तक निवेश कर सकते हैं। किजी अपैरल्स आईपीओ के जरिए कंपनी 5.58 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। इस आईपीओ के जरिए कंपनी 26.58 लाख नए शेयर जारी करेगी।

    Kizi Apparels IPO Price

    किजी अपैरल्स आईपीओ का प्राइस बैंड ₹21 प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ का लाॅट साइज 6000 शेयर का है। खुदरा निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम 126,000  रुपए का निवेश करना होगा‌ वही गैर संस्थागत निवेशकों के लिए कम से कम लाॅट साइज 2 लाॅट का है। जिसके लिए उन्हें 252,000 रुपए का निवेश करना होगा।

    S A Tech Software IPO में निवेश करने से पहले जाने ये कुछ जरूरी बातें

    Kizi Apparels IPO Allotment

    किजी अपैरल्स आईपीओ में निवेश करने वाले निवेश को शेयर शुक्रवार, 2 अगस्त, 2024 को अलॉट किए जाएंगे। वहीं जो निवेशक इस आईपीओ का हिस्सा नहीं बन पाए उन्हें सोमवार, 5 अगस्त, 2024 को रिफंड दिया जाएगा।

    इंटरएक्टिव फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड किजी अपैरल्स आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि बिग शेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार है। किजी अपैरल्स के लिए मार्केट मेकर बिलाइन ब्रोकिंग है।

    Kizi Apparels IPO Listing

    किजी अपैरल्स आईपीओ की लिस्टिंग बीएसई और एसएमई पर होगी। वहीं इसके लिस्टिंग की तारीख मंगलवार, 6 अगस्त, 2024 तय की गई है।

    कुल ऑफर का 50% हिस्सा खुदरा निवेशकों के लिए और 50% हिस्सा अन्य निवेशकों के लिए आरक्षित किया गया है। अभिषेक नथानी और किरण नथानी कंपनी के प्रमोटर है।

    Kizi Apparels IPO GMP

    इन्वेस्टर गेन की रिपोर्ट के अनुसार Kizi Apparels IPO GMP आज 0 रुपए पर है। इसका मतलब यह है कि आईपीओ की लिस्टिंग ₹21 रुपए पर हो सकती है।

    Kizi Apparels Ltd के बारे में

    किजी अपैरल्स लिमिटेड कंपनी की स्थापना मार्च 2023 में हुई थी। यह कंपनी समय के शोरूम, माॅल और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से रेडीमेन्ट कपड़ों का व्यापार करती है। कंपनी ने एक ई-कॉमर्स प्लेटफार्म लॉन्च किया है, जो कि ANUTARRA और KIZI ब्रांड के नाम से जाना जाता है। कंपनी अपने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से पूरे भारत में अपनी सेवाएं प्रदान करती है।

    Esprit Stones IPO: आज से खुल रहा है ये आईपीओ, जाने प्राइस बेड सहित पूरी डिटेल्स

    किजी अपैरल्स कंपनी आईपीओ से जुटाए गए फंड का उपयोग असुरक्षित ऋण का भुगतान करने, कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करने, सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों को पूरा करने और सार्वजनिक निगम व्यय को पूरा करने के लिए करेगी।

    डिस्क्लेमर

    भारत टाइम्स पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें।

  • Federal Bank Share Price Target: ₹230 के लेवल को टच करेगा फेडरल बैंक, होगा तगड़ा मुनाफा

    Federal Bank Share Price Target: ₹230 के लेवल को टच करेगा फेडरल बैंक, होगा तगड़ा मुनाफा

    Federal Bank Share Price Target: मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि फेडरल बैंक के पहली तिमाही के नतीजे अच्छे रहे हैं। जिस कारण फेडरल बैंक के शेयर में शानदार तेजी देखने को मिल सकती है। पिछले 1 साल में फेडरल बैंक ने लगभग 50% का रिटर्न दिया है।

    Federal Bank News In Hindi

    फेडरल बैंक के पहली तिमाही के नतीजे अच्छे रहे हैं। अच्छे नतीजे को देखते हुए मार्केट एक्सपर्ट ने फेडरल बैंक के स्टॉक को लॉन्ग टर्म के लिए चुना है। ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई डायरेक्टर ने फेडरल बैंक को 12 महीने के नजरिए से अपने पोर्टफोलियो में शामिल करने के लिए कहा है।

    फेडरल बैंक के फंडामेंटल्स काफी मजबूत है। मार्केट एक्सपर्ट में फेडरल बैंक के स्टॉक के लिए 82% बाय रेटिंग दी है। फेडरल बैंक का मार्केट कैप 47,239 करोड रुपए है।

    PSU STOCK: पावर पीएसयू स्टॉक बनने वाला है मल्टीबैगर,नतीजों में मुनाफा, डिविडेंड रिकॉर्ड डेट 2024

    Federal Bank Share Price Target    

    ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने फेडरल बैंक के स्टॉक को बाय करने की सलाह दी है। मार्केट एक्सपर्ट ने कहा है कि यह स्टॉक आने वाले समय में 16-17% का शानदार रिटर्न दे सकता है। मार्केट एक्सपर्ट ने फेडरल बैंक के लिए ₹230 का टारगेट प्राइस बताया है।

    Q1FY25 में बैंकों की परफॉर्मेंस मजबूत रही है। एडवांस ग्रोथ 20.3 प्रतिशत, डिपॉजिट ग्रोथ 19.6% रही है। वही नेट प्रॉफिट ग्रोथ 18% रही।Federal Bank Share Price

    फेडरल बैंक का शेयर शुक्रवार को 3.26% के गिरावट के साथ 198 रुपए पर बंद हुआ है। फेडरल बैंक का 52 वीक हाई 205 रुपए और 52 वीक लो ₹130 रहा है।

    coal India Dividend 2024 Record Date: कोल इंडिया निवेशकों को देने जा रही है डिविडेंड का तोहफा, जाने रिकॉर्ड डेट

    Federal Bank Share Price History

    फेडरल बैंक के स्टॉक ने पिछले हफ्ते 3 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. वहीं पिछले एक महीने में 11%, 1 साल में 47% और 5 साल में 106% का शानदार रिटर्न दिया है।

    Disclaimer

    Bharat Times पर दी गाई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूरी है।

  • Ideaforge Share Price Target: देश की सबसे बड़ी ड्रोन बनाने वाली कंपनी देगी शानदार रिटर्न, देखें टारगेट

    Ideaforge Share Price Target: देश की सबसे बड़ी ड्रोन बनाने वाली कंपनी देगी शानदार रिटर्न, देखें टारगेट

    Ideaforge Share Price Target: ड्रोन बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी के स्टॉक में मार्केट एक्सपर्ट ने बाय करने की सलाह दी है। मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि यह शेयर शॉर्ट टर्म में निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दे सकता है। आइए हम इसके शेयर प्राइस टारगेट के बारे में जानते हैं।

    Ideaforge News in Hindi

    लगातार पांच दिनों की गिरावट के बाद कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। निफ्टी 429 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ और इंट्राडे में नया और टाइम हाई बनाया तो ऐसे में मार्केट एक्सपर्ट ने शॉर्ट टर्म के लिए एक स्टॉक चुना है, जिसका नाम है Ideaforge Technology.

    Ideaforge Technology स्टॉक का मार्केट कैप 3,493 करोड़ रुपए हैं। कंपनी के फंडामेंटल ठीक-ठाक है। आइडियाफोर्स टेक्नोलॉजी के स्टॉक में रिटेल इन्वेस्टर्स की हिस्सेदारी 64.34% है। इसके अलावा 29.33 प्रतिशत प्रमोटर्स की और 2.93% विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी है।

    Ideaforge Share Price Target

    मार्केट एक्सपर्ट ने Ideaforge Technology के स्टॉक में बाय करने की सलाह दी है। मार्केट एक्सपर्ट ने Ideaforge Technology के स्टॉक के लिए 850 रुपए का टारगेट प्राइस बताया है। आइडिया फोर्स टेक्नोलॉजी के मार्च तिमाही के नतीजे शानदार थे। जिस कारण स्टॉक में तेजी देखने को मिल रही है। इसके फंडामेंटल्स भी काफी अच्छे बताई जा रहे हैं और रिटर्न रेशों भी अच्छा है।

    Ideaforge Share Price

    Ideaforge Technology का शेयर शुक्रवार को 34.75 अंक या 4.38% की बढ़त के साथ 828.55 रुपए पर बंद हुआ था। आइडिया फोर्स टेक्नोलॉजी का 52 वीक हाई 1188 रुपए और 52 वीक लो 618 रुपए रहा है।

    S A Tech Software IPO में निवेश करने से पहले जाने ये कुछ जरूरी बातें

    Ideaforge Share Price History

    Ideaforge Technology के स्टॉक ने पिछले हफ्ते 5% का रिटर्न दिया है। वही आइडिया फोर्स टेक्नोलॉजी ने पिछले एक महीने में 3% का रिटर्न दिया है। कंपनी के स्टॉक में पिछले 1 साल में 29%, 3 साल में 36% और 5 साल में 36% की गिरावट देखने को मिली है।

    Ideaforge Technology के बारे में

    Ideaforge Technology लिमिटेड देश के सबसे बड़ी ड्रोन बनाने वाली कंपनियों में से एक है। यह कंपनी सिक्योरिटीज और सिविल दोनों तरह के इस्तेमाल के लिए ड्रोन बनती है। आइडिया फोर्स ड्रोन का इस्तेमाल रेलवे के बुनियादी ढांचे का निरीक्षण करने, परियोजना की प्रगति की निगरानी करने और जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए किया जाता है। कंपनी के पास आर्मी डीआरडीओ और राज्य की पुलिस विभाग के लिए ड्रोन बनाने के आर्डर है।

    Stock Market: कल शेयर बाजार की भविष्यवाणी (29 July ko Market Kaisa Rahega)

    डिस्क्लेमर

    bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें।

  • S A Tech Software IPO में निवेश करने से पहले जाने ये कुछ जरूरी बातें

    S A Tech Software IPO में निवेश करने से पहले जाने ये कुछ जरूरी बातें

    S A Tech Software IPO: एसए टेक सॉफ्टवेयर इंडिया आईपीओ 26 जुलाई, 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और निवेशक इस आईपीओ में 30 जुलाई, 2024 तक निवेश कर सकते हैं। एसए टेक सॉफ्टवेयर इंडिया कंपनी 23.01 करोड़ रुपए के 39 लाख नए शेयर जारी करेगी।

    S A Tech Software IPO

    एसए टेक सॉफ्टवेयर इंडिया का आईपीओ 26 जुलाई, 2024 को सदस्यता के लिए खुलेगा और मंगलवार, 30 जुलाई, 2024 को बंद होगा। एसए टेक सॉफ्टवेयर इंडिया कंपनी इस आईपीओ के जरिए 23.01 करोड रुपए जुटाना चाहती है और कंपनी आईपीओ के जरिए 39 लाख नए शेयर जारी करेगी।

    S A Tech Software IPO Price

    एसए टेक सॉफ्टवेयर आईपीओ का प्राइस बैंड 56 रुपए से 59 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ का लाॅट साइज 2000 शेयर का है। रिटेल निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम 118000 का निवेश करना होगा। वहीं गैर संस्थागत निवेशकों के लिए कम से कम लाॅट साइज 2 लाॅट का है, जिसके लिए उन्हें 236,000 का निवेश करना है।

    S A Tech Software IPO Allotment

    एसए टेक सॉफ्टवेयर आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों को शेयर बुधवार, 31 जुलाई, 2024 को अलॉट किए जाएंगे। GYR कैपिटल एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड एसए टेक सॉफ्टवेयर इंडिया आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है। जबकि बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इश्यू का रजिस्ट्रार है। एसए टेक सॉफ्टवेयर इंडिया आईपीओ के लिए मार्केट मेकर गिरिराज स्टॉक ब्रोकिंग है।

    S A Tech Software IPO Listing

    एसए टेक सॉफ्टवेयर इंडिया आईपीओ की लिस्टिंग शुक्रवार 2 अगस्त, 2024 को होगी और यह आईपीओ एनएसई और एसएमई पर लिस्ट होगा।

    एसए टेक सॉफ्टवेयर इंडिया आईपीओ ने आज 25 जुलाई को एंकर निवेशकों से 6.38 करोड़ रुपए जुटाए हैं। एसए टेक्नोलॉजीज इंक, यूएसए , श्री मनोज जोशी और श्रीमती प्रियंका जोशी कंपनी के प्रमोटर है।

    S A Tech Software IPO GMP

    इन्वेस्टर गेन की रिपोर्ट के अनुसार एसए टेक सॉफ्टवेयर इंडिया आईपीओ जीएमपी आज ₹59 पर है। यानी कि निवेशकों को पहले ही दिन 100% का मुनाफा हो सकता है। इस हिसाब से आईपीओ की लिस्टिंग 118 रुपए पर हो सकती है।

    Aprameya Engineering IPO: आ गया है 29 करोड़ रुपए का आईपीओ, जानें पूरी डिटेल्स!

    S A Tech Software Ltd के बारे में

    एसए टेक सॉफ्टवेयर इंडिया लिमिटेड कंपनी की स्थापना 2012 में हुई थी। यह कंपनी एप्लीकेशन डेवलपमेंट, मोबाइल एप डेवलपमेंट, क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर, सॉफ्टवेयर क्वालिटी एश्योरेंस, जेनरेटिव एआई, मशीन लर्निंग, डेटा साइंस और एनालिटिक्स सुविधाएं प्रदान करती है।

    डिस्क्लेमर

    bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें।

  • Esprit Stones IPO: आज से खुल रहा है ये आईपीओ, जाने प्राइस बेड सहित पूरी डिटेल्स

    Esprit Stones IPO: आज से खुल रहा है ये आईपीओ, जाने प्राइस बेड सहित पूरी डिटेल्स

    Esprit Stones IPO: एस्प्रिट स्टोन्स आईपीओ 26 जुलाई, 2024 को सदस्यता के लिए खुलेगा और 30 जुलाई 2024 को बंद होगा। एस्प्रिट स्टोन्स आईपीओ का प्राइस बैंड भी तय कर दिया गया है। आज हम इस आर्टिकल में Esprit Stones IPO GMP, Date, Price Allotment, Listing आदि के बारे में जानेंगे।

    Esprit Stones IPO

    उतार-चढ़ाव भरे बाजार में यह कमाई करने का अच्छा मौका है। एस्प्रिट स्टोन्स का आईपीओ 26 जुलाई, 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और निवेशक इस आईपीओ में 30 जुलाई, 2024 तक निवेश कर सकते हैं। एस्प्रिट स्टोन्स आईपीओ के जरिए कंपनी 50.42 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है और कंपनी इस आईपीओ में 57.95 लाख नए शेयर जारी करेगी.

    Esprit Stones IPO Price

    एस्प्रिट स्टोन्स आईपीओ का प्राइस बैंड 82 रुपए से ₹87 प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ का लाॅट साइज 1600 शेयर का है। खुदरा निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम 149200 रुपए का निवेश करना होगा। वहीं गैर संस्थागत निवेशकों के लिए कम से कम लाॅट साइज 2 लाॅट का है। जिसके लिए उन्हें 278400 रुपए का निवेश करना होगा।

    Esprit Stones IPO Allotment

    एस्प्रिट स्टोन्स आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों को  शेयर बुधवार, 31 जुलाई, 2024 को अलॉट किए जाएंगे। चॉइस कैपिटल एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड और सृजन अल्फा कैपिटल एडवाइजर्स एलएलपी एस्प्रिट स्टोन्स आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर है। जबकि लिंक इन टाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड इश्यू के रजिस्ट्रार है। एस्प्रिट स्टोन्स आईपीओ के लिए मार्केट मेकर चॉइस इक्विटी ब्रोकिंग है।

    Clinitech Laboratory IPO: आज से खुला है हेल्थ टेस्टिंग करने वाली कंपनी का आईपीओ, जानें क्या है GMP ?

    Esprit Stones IPO Listing

    एस्प्रिट स्टोन्स आईपीओ की लिस्टिंग एनएसई और एसएमई पर होगी‌। वहीं इसके लिस्टिंग की तारीख शुक्रवार, 2 अगस्त, 2024 तय की गई है।

    कुल ऑफर का 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशंस बार्यस के लिए, 35% हिस्सा रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए और 15% हिस्सा गैर संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित किया गया है।

    सुनील कुमार लुणावथ, नितिन गट्टानी, प्रदीप कुमार लुणावथ, संगीता गट्टानी, अनुश्री लुणावथ और सिद्धांत लुणावथ कंपनी के प्रमोटर है।

    Esprit Stones IPO GMP

    इन्वेस्टर गेन की रिपोर्ट के अनुसार एस्प्रिट स्टोन्स आईपीओ जीएमपी आज ₹38 पर है। यानी कि निवेशकों को पहले ही दिन 43% का मुनाफा हो सकता है। इस हिसाब से आईपीओ की लिस्टिंग 125 रुपए पर हो सकती है।

    Esprit Stones Ltd के बारे में

    एस्प्रिट स्टोन्स लिमिटेड कंपनी की स्थापना 2016 में हुई थी। यह कंपनी इंजीनियर क्वार्टर्स और संगमरमर सतह का निर्माण करती है। मार्च 2024 तक मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी एक, तीन प्रेसिंग लाइनों और दो पॉलिशिंग लाइनों से सुसज्जित है, जिसकी उत्पादन क्षमता लगभग 72 लाख वर्ग फीट प्रति वर्ष है. मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी दो पर क्वार्ट्ज ग्रिट और क्वार्ट्ज पाउडर का निर्माण होता है इंजीनियर्ड क्वार्ट्ज के निर्माण के लिए प्राइमरी रॉ मटेरियल है. मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी तीन पर कंपनी unsaturated polyester resin बनाती है. 

    Trom Industries IPO: पहले ही दिन होगा 100% मुनाफा, देखें कितने रुपए पर होगी लिस्टिंग

    डिस्क्लेमर

    bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें।

  • SBI Life Insurance share price Target: एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस पर आया बड़ा अपडेट

    SBI Life Insurance share price Target: एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस पर आया बड़ा अपडेट

    SBI Life Insurance share price target: एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी पर सात ब्रोकरेज फर्मों से बहुत बड़ा अपडेट निकल कर आ रहा है. इसका प्राइस टारगेट आने वाले दिनों में 1750 रुपए से लेकर ₹2000 तक रखा गया है और मजबूत खरीद रेटिंग दी गई है.

    SBI Life Insurance share price

    SBI Life Insurance share price पर ब्रोकरेज फर्म और एक्सपर्ट द्वारा टारगेट दिए जाने के पीछे खास वजह है कि एसबीआई लाइफ का चौथी तिमाही का मुनाफा अनुमान से कहीं ज्यादा शानदार रहा है 720 करोड़ रुपए मुनाफे का अनुमान था जबकि 811 करोड़ रुपए मुनाफा दर्ज किया गया है।

    इसलिए सात ब्रोकरेज फर्मो द्वारा एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस प्राइस पर नया अपडेट निकल कर आ रहा है और सभी ने प्राइस टारगेट के साथ मजबूत बाय रेटिंग दी है.

    SBI Life Insurance share price Target

    मार्केट एक्सपर्ट ने एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के लिए पहला 1750 रुपए और दूसरा ₹2000 का टारगेट प्राइस बताया है. इसके अलावा और भी बहुत से मार्केट एक्सपर्ट ने टारगेट प्राइस बताया है जिनके बारे में नीचे जानकारी दी गई है.

    KPIT Technologies Share Price Target: जानें KPIT शेयर का भविष्य क्या है? देख टारगेट प्राइस!

    • Jefferies price target 1740
    • CLSA     price target 1780
    • NOMURA price target 1750
    • HSBC price target  1790
    • CITI  price target 1950
    • Gold man sechs price target 1700
    • Morgan Stanley long term  target 2000

    Is SBI Life Insurance a good share to buy ?

    क्या एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस शेयर खरीदने के लिए अच्छा है?

    एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस शेयर ने पिछले लंबे समय से अच्छा परफॉर्मेंस किया है और इस बार चौथी तिमाही के नतीजे भी अनुमान से बेहतर रहे हैं इस शेयर ने 1 महीने में 16 % एक वीक में 4% और 1 साल में 28% का शानदार रिटर्न दिया है, सभी ब्रोकरेज फॉर्म एक्सपर्ट ने मजबूत खरीद रेटिंग दी है और ग्रो ऐप पर 97% खरीद रेटिंग दी गई है,

    Share holding pattern

    एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस प्रमोटर्स की 55%, विदेशी इन्वेस्टमेंट 24% और म्युचुअल फंड की लगभग 12% के करीब है शेयर होल्डिंग पेटर्न को देखते हुए भी इस शेयर को मजबूत क्वालिटी स्टॉक माना जा सकता है।

    एसबीआई लाइफ प्राइवेट है या सरकारी

    एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस देश की सबसे बड़ी प्राइवेट सेक्टर की इंश्योरेंस (बीमा) कंपनी है.

    IDBI Bank share price target: लंबी छलांग के लिए तैयार है ये बैंक स्टॉक

    डिस्क्लेमर

    bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें।

  • Trom Industries IPO: पहले ही दिन होगा 100% मुनाफा, देखें कितने रुपए पर होगी लिस्टिंग

    Trom Industries IPO: पहले ही दिन होगा 100% मुनाफा, देखें कितने रुपए पर होगी लिस्टिंग

    Trom Industries IPO: सोलर कंपनी ट्राॅम इंडस्ट्रीज का आईपीओ आज से खुला है और निवेशकों के लिए सोमवार, 29 जुलाई तक खुला रहेगा। ट्राॅम इंडस्ट्रीज आईपीओ के जरिए कंपनी 31.37 करोड़ रुपए जुटाना चाहते हैं। आईए आज हम इस आर्टिकल में Trom Industries IPO GMP, Date, Price Allotment Listing आदि के बारे में जानते हैं।

    Trom Industries IPO

    अगर आप भी किसी आईपीओ में निवेश करना चाहते हैं तो यह आपके काम की खबर है। ट्राॅम इंडस्ट्रीज का आईपीओ आज से यानी की 25 जुलाई को सदस्यता के लिए खुला है। और निवेशक इस आईपीओ में सोमवार को 29 जुलाई 2024 तक निवेश कर सकते हैं। ट्राॅम इंडस्ट्रीज कंपनी इस आईपीओ के जरिए 31.37 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है।  और कंपनी इस आईपीओ में 27.28 लाख नए शेयर जारी करेगी।

    Trom Industries IPO Price

    ट्राॅम इंडस्ट्रीज आईपीओ का प्राइस बैंड 100 रुपए से 115 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ का लाॅट साइज 1200 शेयर का है। खुदरा निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम 138,000 रुपए का निवेश करना होगा। वहीं गैर संस्थागत निवेशकों के लिए कम से कम लाॅट साइज दो लाॅट का है। जिसके लिए उन्होंने 276000 का निवेश करना होगा।

    Clinitech Laboratory IPO: आज से खुला है हेल्थ टेस्टिंग करने वाली कंपनी का आईपीओ, जानें क्या है GMP ?

    Trom Industries IPO Allotment

    ट्राॅम इंडस्ट्रीज आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों को शेयर 30 जुलाई, 2024 को अलॉट किए जाएंगे और जो निवेशक इस आईपीओ का हिस्सा नहीं बन पाए उन्हें बुधवार, 31 जुलाई, 2024 को रिफंड दिया जाएगा।

    एक्सपर्ट ग्लोबल कंसल्टेंट्स प्राइवेट लिमिटेड ट्राॅम इंडस्ट्रीज आईपीओ का बुक रनिंग डिलीट मैनेजर है, जबकि केफिन  टेक्नोलॉजीज लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार है। ट्राॅम इंडस्ट्रीज आईपीओ के लिए मार्केट मेकर्स सनफ्लावर ब्रोकिंग है।

    Trom Industries IPO Listing

    Trom इंडस्ट्रीज आईपीओ की लिस्टिंग एनएसई और एसएमई पर गुरुवार, 1 अगस्त, 2024 को होगी। जिग्नेश पटेल और पंकज पवार कंपनी के प्रमोटर है। ट्राॅम इंडस्ट्रीज लिमिटेड कंपनी ने 24 जुलाई को एंकर निवेशकों से 8.93 करोड़ रुपए जुटाए हैं।

    Trom Industries IPO GMP

    इन्वेस्टर गेन की रिपोर्ट के अनुसार ट्राॅम इंडस्ट्रीज आईपीओ जीएमपी आज ₹115 पर है। यानी कि निवेशकों को पहले ही दिन 100% का मुनाफा हो सकता है। इस हिसाब से आईपीओ की लिस्टिंग 230 रुपए पर हो सकती है।

    Trom Industries Ltd के बारे में

    ट्राॅम इंडस्ट्रीज लिमिटेड की स्थापना सन 2011 में हुई थी। ट्रॉम इंडस्ट्रीज लिमिटेड एक सोलर EPC (इंजीनियरिंग, खरीद और कंस्ट्रक्शन) कंपनी है जो रेसिडेंशियल सोलर रूफटॉप सिस्टम, इंडस्ट्रियल सोलर पावर प्लांट्स, ग्राउंड-माउंटेड सोलर पावर प्लांट्स और सोलर स्ट्रीट लाइट में विशेषज्ञता रखती है. 

    Aprameya Engineering IPO: आ गया है 29 करोड़ रुपए का आईपीओ, जानें पूरी डिटेल्स!

    कंपनी आईपीओ से जुटाए गए फंड का उपयोग सौर ऊर्जा संयंत्र की स्थापना करने, कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करने और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों को पूरा करने के लिए करेगी।

    डिस्क्लेमर

    bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें।

  • Aprameya Engineering IPO: आ गया है 29 करोड़ रुपए का आईपीओ, जानें पूरी डिटेल्स!

    Aprameya Engineering IPO: आ गया है 29 करोड़ रुपए का आईपीओ, जानें पूरी डिटेल्स!

    Aprameya Engineering IPO: अप्रमेय इंजीनियरिंग का आईपीओ आज से यानी की 25 जुलाई, 2024 को सदस्यता के लिए खुला है और 29 जुलाई को बंद होगा। अप्रमेय इंजीनियरिंग आईपीओ का प्राइस बैंड ₹56 से 58 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। आज हम इस आर्टिकल में Aprameya Engineering IPO GMP, Date, Price, Allotment, Listing आदि के बारे में जानेंगे।

    Aprameya Engineering IPO Date

    अप्रमेय इंजीनियरिंग आईपीओ गुरुवार, 25 जुलाई, 2024 को सदस्यता के लिए खुला है और निवेशक इस आईपीओ में सोमवार, 29 जुलाई, 2024 तक निवेश कर सकते हैं।अप्रमेय इंजीनियरिंग लिमिटेड कंपनी इस आईपीओ के जरिए 29.23 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है और आईपीओ के जरिए कंपनी 50.4 लाख नए शेयर जारी करेगी। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि यह एक बुक बिल्ट इश्यू है।

    Aprameya Engineering IPO Price

    अप्रमेय इंजीनियरिंग आईपीओ का प्राइस बैंड ₹56 से 58 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ का लाॅट साइज 2000 शेयर का है। खुदरा निवेश को या रिटेल निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम 116000 रुपए का निवेश करना होगा। वहीं गैर संस्थागत निवेशकों के लिए कम से कम लाॅट साइज दो लाॅट का है। जिसके लिए उन्हें 232 हजार रुपए का निवेश करना होगा।

    Clinitech Laboratory IPO: आज से खुला है हेल्थ टेस्टिंग करने वाली कंपनी का आईपीओ, जानें क्या है GMP ?

    Aprameya Engineering IPO Allotment

    अप्रमेय इंजीनियरिंग आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों को शेयर मंगलवार, 30 जुलाई, 2024 को अलॉट किए जाएंगे। वहीं जो निवेशक इस आईपीओ का हिस्सा नहीं बन सकते उन्हें बुधवार, 31 जुलाई, 2024 को रिफंड दिया जाएगा।

    हेम सिक्योरिटीज लिमिटेड अप्रमेय इंजीनियरिंग आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि लिंक इन टाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड इश्यू का रजिस्ट्रार है। अप्रमेय इंजीनियरिंग आईपीओ के लिए मार्केट मेकर हेम फिनलीज है।

    Aprameya Engineering IPO Listing

    अप्रमेय इंजीनियरिंग आईपीओ की लिस्टिंग गुरुवार, 1 अगस्त, 2024 को एनएसई और एसएमई पर होगी। सौरभ किशोर भाई भट्ट और चेतन मोहन जोशी कंपनी के प्रमोटर हैं।

    अप्रमेय इंजीनियरिंग लिमिटेड कंपनी ने 24 जुलाई, 2024 को एंकर निवेशकों से 8.32 करोड रुपए जुटाए है।

    Aprameya Engineering IPO GMP

    इन्वेस्टर गेन की रिपोर्ट के अनुसार अप्रमेय इंजीनियरिंग आईपीओ जीएमपी आज ₹10 पर है। यानी कि निवेशकों को पहले ही दिन 17% का मुनाफा हो सकता है। इस हिसाब से आईपीओ की लिस्टिंग 68 रुपए पर हो सकती है।

    KPIT Technologies Share Price Target: जानें KPIT शेयर का भविष्य क्या है? देख टारगेट प्राइस!

    Aprameya Engineering Ltd के बारे में

    अप्रमेय इंजीनियरिंग लिमिटेड कंपनी की स्थापना सितंबर 2003 में हुई थी। यह कंपनी अस्पतालों और मेडिकल केयर सेंटर में इंटेंसिव केयर यूनिट (ICU), पीडियाट्रिक इंटेंसिव केयर यूनिट (PICU), ऑपरेशन थिएटर की स्थापना और रखरखाव करती है. और कंपनी निजी अस्पतालों, सरकारी, अस्पतालों और मेडिकल प्रेक्टिशनर्स को हाई वैल्यू हेल्थ केयर और डायग्नोस्टिक इक्विपमेंट भी प्रदान करते हैं।

    डिस्क्लेमर

    bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें।

  • IDBI Bank share price target: लंबी छलांग के लिए तैयार है ये बैंक स्टॉक

    IDBI Bank share price target: लंबी छलांग के लिए तैयार है ये बैंक स्टॉक

    IDBI Bank share price target: आईडीबीआई बैंक का शेयर आज 4 % की बढ़त के साथ 101 रूपये पर कारोबार कर रहा है। मार्केट एक्सपर्ट का कहना है की यह स्टॉक 2-3 दिन में 110 रूपये के लेवल को पर कर सकता है। 

    IDBI Bank शेयर प्राइस क्यों बढ़ रहा है?

    प्राइवेट सेक्टर के  इस बैंक ने अपने साल के पहले क्वार्टरली रिजल्ट  में 1719 करोड़ का जबरदस्त मुनाफा दर्ज किया है. इसी के आधार पर आईडीबीआई बैंक के शेयर में जोरदार उछाल देखने को मिला है.

    आईडीबीआई बैंक के शेयर ने 1 साल में 70%, 1 महीने में 14%, महीने में 11%और 24 जुलाई को एक ही दिन में 12% का तगड़ा रिटर्न दिया है।

    क्या IDBI Bank शेयर लॉन्ग टर्म के लिए अच्छा है?

    IDBI Bank की मार्केट वैल्यू 92000 करोड़ रुपए है और इस बैंक के शेयर ने लगातार अच्छा परफॉर्मेंस किया है.

    रिस्क मैनेजमेंट: आईडीबीआई बैंक के शेयर में सबसे खास बात है कि इसमें प्रमोटर की सबसे ज्यादा 94.71% हिस्सेदारी है। रिटेल निवेशकों की सिर्फ 4.66% और विदेशी इन्वेस्टर 0.47% म्यूचुअल फंड 0.2%की हिस्सेदारी है, वैसे तो जिस कंपनी में प्रमोटर की ज्यादा हिस्सेदारी हो उनके शेयर को मजबूत माना जाता है, लेकिन इन शेयरों पर प्रमोटर्स का पूरा कंट्रोल होता हैं। इसलिए अच्छी तरह सोच समझकर पूरी तरह जानकारी लेकर अपनी जिम्मेदारी पर इन्वेस्ट करें।

    Deepak Fertilisers Share Price Target: 880 रुपए पर जा सकता है स्टॉक, शॉर्ट टर्म में देगा तगड़ा रिटर्न

    screenshot 20240724 2117436624435363074878720

    IDBI Bank Share Price Target

    आईडीबीआई बैंक के फंडामेंटल्स मजबूत है। बैंक के क्वार्टरली रिजल्ट आने के बाद लगातार तेजी देखने को मिल रही है। मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि यह स्टॉक शॉर्ट टर्म से लॉन्ग टर्म के लिए तगड़ा रिटर्न दे सकता है। मार्केट एक्सपर्ट ने दो-तीन दिनों के लिए आईडीबीआई बैंक के लिए ₹110 का टारगेट प्राइस बताया है।

    KEC International Order Book: शेयर में दिखी जबरदस्त तेजी, इस कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर

    IDBI Bank Share Price

    आईडीबीआई बैंक का शेयर आज 4% की बढ़त के साथ 101 रुपए पर कारोबार कर रहा है। आईडीबीआई बैंक का 52 वीक हाई 104 रुपए है, जो कि इसने आज 25 जुलाई को बनाया है और 52 वीक लो 56 रुपए हैं।

    डिस्क्लेमर

    bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें।

  • VVIP Infratech IPO: आ गया है इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी का आईपीओ, प्राइस बैंड 91-93 रुपए प्रति शेयर

    VVIP Infratech IPO: आ गया है इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी का आईपीओ, प्राइस बैंड 91-93 रुपए प्रति शेयर

    VVIP Infratech IPO: VVIP इंफ्राटेक आईपीओ जीएमपी आज ₹50 पर है। आईपीओ का प्राइस बैंड ₹91 से 93 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। VVIP इंफ्राटेक आईपीओ एक एसएमई आईपीओ है। आज हम इस आर्टिकल में VVIP Infratech IPO GMP, Date, Price, Allotment, Listing आदि के बारे में जानेंगे।

    VVIP Infratech IPO Review

    आज बजट वाले दिन एक नहीं बल्कि दो आईपीओ आ रहे हैं। उसमें से एक आईपीओ के बारे में आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे। VVIP Infratech का आईपीओ मंगलवार, 23 जुलाई, 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और गुरुवार, 25 जुलाई, 2024 को बंद होगा। वीवीआईपी इंफ्राटेक कंपनी इस आईपीओ के जरिए 61.21 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है और कंपनी 65.82 लाख नए शेयर जारी करेगी।

    VVIP Infratech IPO Price

    VVIP इंफ्राटेक आईपीओ का प्राइस बैंड 91 रुपए से 93 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ का लाॅट साइज 1200 शेयर का है। रिटेल निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम 111,600 रुपए का निवेश करना होगा। वहीं गैर संस्थागत निवेशकों के लिए न्यूनतम लाॅट साइज निवेश दो लाॅट है, जिसके लिए उन्हें 223,200 रुपए का निवेश करना होगा।

    VVIP Infratech IPO Allotment

    VVIP इंफ्राटेक आईपीओ में निवेश करने वाले निवेश को को शेयर शुक्रवार, 26 जुलाई, 2024 को अलॉट किए जाएंगे। शेयर इंडिया कैपिटल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड VVIP इंफ्राटेक आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है। जबकि मांशीतला सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार है। VVIP इंफ्राटेक आईपीओ के लिए मार्केट मेकर शेयर इंडिया सिक्योरिटीज है।

    ITC Share Price Target: 2-3 दिन में ₹500 तक जा सकता है ये FMCG Stock

    VVIP Infratech IPO Listing

    VVIP इंफ्राटेक आईपीओ की लिस्टिंग बीएसई और एसएमई पर मंगलवार, 30 जुलाई, 2024 को होगी। श्री प्रवीण त्यागी, श्री वैभव त्यागी और श्री विभोर त्यागी कंपनी के प्रमोटर है।

    VVIP इंफ्राटेक आईपीओ ने 22 जुलाई 2024 को एंकर निवेशकों से 17.41 करोड रुपए जुटाए है।

    VVIP Infratech IPO GMP

    इन्वेस्टर गेन की रिपोर्ट के अनुसार VVIP इंफ्राटेक आईपीओ जीएमपी आज ₹50 पर है। यानी कि निवेशकों को पहले ही दिन 53% का मुनाफा हो सकता है। इस हिसाब से आईपीओ की लिस्टिंग 143 रुपए पर हो सकती है।

    Indian Bank Share Price Target: कमाई करने का शानदार मौका, ₹700 तक जा सकता है ये PSU Bank Stock

    VVIP Infratech Ltd के बारे में

    VVIP इंफ्राटेक लिमिटेड कंपनी की शुरुआत 2001 में हुई थी। वीवीआईपी इंफ्राटेक लिमिटेड मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, एनसीआर दिल्ली और भारत के अन्य उत्तरी हिस्सों में प्रोजेक्ट्स पर काम करती है. यह एक क्लास ‘ए’ सिविल और इलेक्ट्रिकल कांट्रेक्टर है, जिसके पास सीवरेज, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, पानी की टंकियाँ, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, सेक्टर डेवलपमेंट वर्क्स, पावर डिस्ट्रीब्यूशन और 33 केवीए तक के सब स्टेशन, जल जीवन मिशन आदि जैसे इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स के निष्पादन (execution) और निर्माण (construction) में दो दशकों से अधिक का अनुभव है.

    डिस्क्लेमर

    bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें।

  • ऑप्शन ट्रेडिंग क्या है पूरी जानकारी- what is the Option Trading in hindi

    ऑप्शन ट्रेडिंग क्या है पूरी जानकारी- what is the Option Trading in hindi

    Option Trading: शेयर मार्किट में ऑप्शन ट्रेडिंग पैसे डबल करने वाली स्ट्रेटेजी है। इसमें लॉस और प्रॉफिट बहुत तेजी से होता है ,एक ही दिन में ये शेयर 200% तक ऊपर या निचे आ सकते है इसे ऑप्शन ट्रेडिंग कहते है। 

    ऑप्शन ट्रेडिंग सीखने के लिए पहले हमे इसके बारे में अच्छी तरह से जान लेना बहुत जरुरी है। हमारा मकसद इस लेख के जरिये आपको ऑप्शन ट्रेडिंग के बारे में समझाना है। 

    इसमें चार तरह के विकल्प होते है।

    1.कॉल खरीदना 

    2. पुट खरीदना 

    3. कॉल बेचना 

    4. पुट  बेचना 

    कॉल खरीदना :

    कॉल हम तब खरीदते है जब मार्किट के ऊपर जाने के चांस होते है क्योकि जब मार्किट ऊपर जाती है तो कॉल के रेट बढ़ते है तो हमे फायदा होता है। 

    पुट खरीदना :

    पुट के रेट तब बढ़ते है जब मार्किट निचे जाती है और हमे फायदा होता है। 

    कॉल बेचना :

    इसे SHORT SELLING भी कहते है, जिसमे हम कुछ खरीदने से पहले यह शेयर बेच सकते है। जब मार्किट निचे आती है तो कॉल के प्राइस टूट जाते है। प्राइस टूटने के बाद हम इन्हे कम रेट में खरीद लेते है। मतलब हमने महंगे रेट में बेचा था और कम रेट में खरीद रहे है तो हमे फायदा होता है। 

    पुट बेचना :  

    इसमें हम पुट ऑप्शन पहले बेचते है ,जब मार्किट ऊपर जाती है तो पुट की कीमत टूट जाती है। प्राइस कम होने पर हम इन्हे खरीद लेते है। मतलब हमने पुट ऑप्शन महंगे रेट में बेचा और सस्ते रेट में खरीद लिया इससे हमे फायदा होता है।

    स्ट्राइक प्राइस और एक्सपायरी डेट  

    स्ट्राइक प्राइस और एक्सपायरी डेट -इनमे एक अहम् चीज होती है। ज्यादातर कम्पनी की एक्सपायरी डेट हर महीने के आखिरी गुरुवार को होती है। निफ़्टी ,बैंक निफ्टी ,इनकी ऑप्शन एक्सपायरी हर गुरुवार को होती है और फिन निफ़्टी की एक्सपायरी हर मंगलवार को होती है इनमे अगर अवकाश का दिन हो तो एक्सपायरी उससे पहले दिन हो जाती है। 

    अब हम समझेंगे की स्ट्राइक प्राइस और एक्सपायरी अहम् क्यों है ? क्यों की कॉल और पुट के शेयर इन्ही के आधार पर ट्रेड करते है। 

    Read More

    PM Modi Latest news: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने काशी की महिला को दिया चुनाव लड़ने का ऑफर,2 करोड़ महिलाओं को लखपति बनाने का है सपना
    Upcoming IPO: ग्रे मार्केट में धूम मचाने आ रहे हैं इन 13 कंपनियों के IPO, निवेशकों के पास कमाई करने का अच्छा मौका

    स्ट्राइक प्राइस :

    स्ट्राइक प्राइस उसे कहते है जिस प्राइस पर निफ़्टी या किसी भी कम्पनी का शेयर ट्रेडिंग कर रहा है ,या जिस लेवल पर मार्किट या शेयर चल रहा है। स्ट्राइक प्राइस के नजदीक के कॉल और पुट  के शेयर बहुत ही जल्दी ऊपर या निचे होते है। 

    ये शेयर जितने स्ट्राइक प्राइस से दूर होते जायेंगे इनकी कीमत कम या ज्यादा होने की स्पीड धीरे होती जाएगी मतलब ये शेयर स्ट्राइक प्राइस के नजदीक के शेयर के मुकाबले बहुत धीरे -धीरे ऊपर या निचे होंगे। 

    एक्सपायरी:

    एक्सपायरी वो दिन होता है जिसमे अगर सही ऑप्शन लिए जाये तो प्रॉफिट 0 से HERO बन जाता है ,इसमें भी दो विकल्प होते है ,पहला होता है जो ऑप्शन स्ट्राइक प्राइस के अंदर आ जाये उसे INTHE MONEY कहते है ,और जो ऑप्शन स्ट्राइक प्राइस से बाहर रह जाये वो OUT OF MONEY मतलब 0 हो जाता है। 

    उदाहरण के तौर पर एक स्टॉक 500 रूपये के प्राइस पर ट्रेड कर रहा है,और हम उसका कॉल ऑप्शन 505 की स्ट्राइक प्राइस पर BUY करते है अगर वह स्टॉक 505 रुपये या उससे ऊपर जाता है तो हमारा कॉल ऑप्शन IN THE MONEY होगा मतलब उसकी कीमत 0 नहीं होती ,और वो स्टॉक 505 रुपये से जितना ऊपर जाता जायेगा हमारे कॉल ऑप्शन की कीमत उतनी ही बढ़ती जाएगी और अगर वह स्टॉक एक्सपायरी डे एन्ड पर 504 रूपये पर भी रुक गया तो हमारा वही कॉल ऑप्शन 0 हो जायेगा भले ही हमने वो ऑप्शन कितना भी महंगा क्यों न खरीदा हो। 

    अगर हम पुट ऑप्शन खरीदते है तो मान लो स्टॉक 500 रूपये के प्राइस पर ट्रैड कर रहा है और हम 495 के स्ट्राइक प्राइस पर पुट ऑप्शन खरीदते है अगर डे एन्ड तक स्टॉक की कीमत 495 या उससे निचे रुकती है तो हमारा पुट ऑप्शन 0 नहीं होगा मतलब IN THE MONEY होगा ,और वह स्टॉक 495 से जितना ज्यादा निचे जायेगा हमारे पुट ऑप्शन की कीमत उतनी ही बढ़ती जाएगी, लेकिन अगर वह स्टॉक एक्सपायरी डे एन्ड पर 495 से एक रुपया भी ऊपर रुक गया तो हमारा ऑप्शन 0 हो जायेगा। निफ़्टी 50 ,बैंक निफ़्टी और फिन निफ़्टी इन सब मे भी यही फार्मूला होता है ,जिस पॉइंट पर यह ट्रैड कर रहे होते है उसे स्ट्राइक प्राइस कहते है।  

    ऑप्शन के प्राइज घटने के क्या -क्या कारण होते है 

     Option Trading kya hai

    ऑप्शन ट्रेडिंग में ऑप्शन की कीमत बढ़ने के जितने कारण होते है ,उससे कई गुना ज्यादा घटने के कारण होते है। 

    1. अगर इंडेक्स (निफ्टी 50 ,बैंक निफ्टी ,फिन निफ्टी ) या वो स्टॉक जिसमे हम ऑप्शन ट्रेडिंग कर  रहे है ,हमारे अंदाजे से विपरीत चला जाये मतलब हमने पुट  BUY किया है और निफ़्टी ऊपर चली जाये तो पुट ऑप्शन की कीमत गिर जाएगी इसी तरह अगर हमने कॉल ऑप्शन लिया है और निफ्टी निचे आने लग जाये तो कॉल ऑप्शन की कीमत गिर जाएगी 
    2. अगर इंडेक्स या स्टॉक हमारे अंदाजे से विपरीत चला जाये और कुछ देर बाद वापस उसी लेवल पर आये तो भी ऑप्शन की कीमत जितनी निचे गिरती है उतनी वापस ऊपर नहीं आती है। सरल भाषा में समझा जाये मान लो निफ्टी 17000 पर ट्रेड कर रही है और हम कॉल ऑप्शन 100 रूपये प्रति शेयर का LOT BUY करते है, उसी समय निफ्टी डाउन आनी शुरू हो जाती है। 
     
    कॉल ऑप्शन की कीमत भी गिरने लग जाती है। निफ्टी 16900 पर ब्रेक करती है मन लो कॉल ऑप्शन की कीमत 60 रूपये पर ब्रेक करती है अब यहां से निफ्टी मूव MOVE करती है वापिस 17000 पर आती है तो कॉल ऑप्शन की कीमत वापिस 100 रूपये नहीं होती है।स्ट्राइक प्राइस के दूर या नजदीक के ऑप्शन पर अलग अलग असर होता है। 
    यह भी जाने  
     
     यह इस बात पर निर्भर करता है की निफ्टी डाउन जाकर वापिस उसी लेवल में आने में कितना समय लेती है ,जितना ज्यादा समय उसे अपने लेवल में आने में लगेगा ऑप्शन की कीमत उतनी ही ज्यादा गिरेगी। इसमें सबसे बड़ा फेक्टर है TIME DECAY  मतलब एक्सपायरी का नजदीक आना।  
    3. जब मार्किट SIDEWAY होती है तो भी ऑप्शन की कीमत निचे गिरती है ,SIDEWAY का मतलब होता है निफ़्टी या कोई भी स्टॉक थोड़ा सा ऊपर फिर थोड़ा सा निचे ,बैंक निफ़्टी में 10 से 20 पॉइंट कभी ऊपर कभी निचे ,हम सोचते है मार्किट लगभग एक लेवल में ट्रेड  कर रही है न ऊपर गई  है न निचे आयी है, फिर ऑप्शन की कीमत क्यों गिर रही है इसमें भी वही फेक्टर है TIME DECAY मतलब एक्सपायरी का नजदीक आना। 
     
    4.अगर मार्किट हमारे ऑप्शन के अनुसार पॉज़िटिव चल रही है तो भी ऑप्शन की कीमत गिरने के चांस रहते है ,उदाहरण के तौर पर मार्किट इंडेक्स निफ़्टी 50 इस समय 17000 से   मूव यानि ऊपर जा रही है लेकिन उसकी स्पीड बहुत स्लो है,और हम कॉल ऑप्शन 17100 का लेते है अगर दूर की एक्सपायरी है तो कॉल ऑप्शन स्लो स्पीड में ऊपर जायेंगे ,जैसे -जैसे एक्सपायरी नजदीक आती जाएगी कॉल ऑप्शन की ऊपर जाने की स्पीड काम होती जाएगी और फिर मार्किट तो ऊपर जा रही होगी लेकिन ऑप्शन की कीमत एक ही लेवल पर रुक जाएगी क्यों की मार्किट कॉल ऑप्शन को जितना ऊपर ले जाएगी ,एक्सपायरी डेट कॉल ऑप्शन की  कीमत उतनी ही कम  करती जाएगी। 
     
    इस तरह अगर हमारा कॉल ऑप्शन स्ट्राइक प्राइस से थोड़ा सा भी दूर होता है और एक्सपायरी का दिन है तो कॉल ऑप्शन की कीमत गिरनी शुरू हो जाएगी ,तो हमें लगता है की मार्किट तो मूव कर रही है लेकिन फिर भी कॉल ऑप्शन की कीमत कम क्यों हो रही है ,इसका कारण  ये है की जब एक्सपायरी डेट दूर थी तब ऐसा लगता था की मार्किट की स्पीड बढ़ सकती है और स्ट्राइक प्राइस कॉल ऑप्शन 17100 को क्रॉस कर सकती है। 
    लेकिन मार्किट की स्पीड इतनी स्लो है और एक्सपायरी का टाइम बहुत कम  रह गया है,इतने कम टाइम में 17100 को क्रॉस करना बहुत मुश्किल है,अगर इंडेक्स 17099 पर भी एक्सपायरी का डे एन्ड हो जाता है तो वह कॉल ऑप्शन out of money  हो जायेगा मतलब  इंडेक्स 99 पॉइंट मूव करने बाद भी हमारा कॉल ऑप्शन 0 हो जाता है। same यही समीकरण पुट ऑप्शन में बन जाता  है जब इंडेक्स slow mode में निचे गिरती है।   

    ऑप्शन के प्राइज बढ़ने के क्या -क्या कारण होते है 

    ऑप्शन ट्रेडिंग में जिस तरह प्रॉफिट तेजी से होता है ,उसी तरह लॉस भी बहुत तेजी से हो जाता है। इसलिए हमे यह जानना बहुत जरूरी है की ऑप्शन के प्राइज बढ़ने करे क्या -क्या कारण होते है। 
     
    उदाहरण के तौर पर निफ़्टी ,बैंक निफ़्टी ,फिन निफ़्टी  या कोई स्टॉक जिसमे हम ऑप्शन ट्रेडिंग कर रहे है ,वह स्टॉक तेजी से ऊपर जाता है ,और वो कॉल ऑप्शन जो स्ट्राइक प्राइस के नजदीक होते है उनके प्राइस भी तेजी से बढ़ते है ,जैसे -जैसे  कॉल ऑप्शन स्ट्राइक प्राइस से दूर होते जाते है तो उनकी कीमत भी धीरे -धीरे बढ़ती है। और जो कॉल ऑप्शन स्ट्राइक प्राइस से काफी दूर होते है उनकी कीमत पर भी कुछ खास असर नहीं पड़ता है। बल्कि अगर एक्सपायरी नजदीक आ रही हो तो INDEX या स्टॉक ऊपर जाने के बावजूद भी OUT  OF MONEY  CALL कॉल ऑप्शन के प्राइज गिरने लग जाते है। 
     
    इसी तरह निफ़्टी ,बैंक निफ़्टी ,फिन निफ़्टी INDEX या स्टॉक एक दम तेजी से निचे आते है तो यही समीकरण पुट ऑप्शन में बन जाता है। ऑप्शन की कीमत बढ़ने के मुख्य दो ही कारण होते है अगर एक्सपायरी दूर की है तो INDEX या STOCK धीरे -धीरे  मूव करते है तो ही कॉल ऑप्शन की कीमत बढ़ती है। 
     
    लेकिन अगर एक्सपायरी नजदीक है तो STOCK तेजी से MOVE करता है तो ही कॉल ऑप्शन की कीमत बढ़ती है। एक बात ध्यान रखने योग्य है की अगर एक्सपायरी दूर की है तो स्ट्राइक प्राइस से दूर के OUT -OF -MONEY  कॉल ऑप्शन है ,उन पर भी पॉजिटिव प्रभाव पड़ता है। जैसे -जैसे एक्सपायरी नजदीक आती है स्ट्राइक प्राइज के दूर के ऑप्शन स्थिर हो जाते है और एक्सपायरी वाले दिन दूर के out -of -money option पर नेगेटिव प्रभाव पड़ने लगता है। 
     
    मतलब चाहे मार्किट UP  जा रही हो चाहे DOWN जा रही हो ,स्ट्राइक प्राइस से दूर आउट ऑफ़ मनी के कॉल और पुट दोनों ऑप्शन की कीमत गिरने लग जाती है। सिर्फ स्ट्राइक प्राइज के नजदीक के ऑप्शन पर ही UP या DOWN का पॉजिटिव असर होता है।  

     

    Option Trading में ऑप्शन buy करने के profit और Loss 

    ऑप्शन को Buy करने में सबसे खास बात यह होती है की इसमें 0 से hero बनने के चांस होते है। एक्सपायरी वाले दिन या उससे एक दिन पहले हम 1000 रूपये से भी कम रूपये में हम ट्रेडिंग कर सकते है। इसमें अगर हमारा loss होता है तो जितने रूपये हम लगाते है ,उतने ही पैसो का हमे loss  होता है। और अगर प्रॉफिट होता है तो कई गुना हो जाता है। इसलिए ज्यादातर लोग ऑप्शन buy करने में दिलचश्पी रखते है। लेकिन प्रॉफिट वही लोग निकलते है,जो ऑप्शन ट्रेडिंग के सभी नियम ध्यान में रखकर ट्रेड लेते है। 
     
    हम आपको कुछ बाते ऐसी यहां पर बता रहे है जिनको अगर आप ध्यान में रखकर ट्रेड करते है तो आप प्रॉफिट भी प्रॉफिट निकाल सकते है। 

     

    Blue%20Modern%20Cryptocurrency%20Instagram%20Post

     

     
    1. हमारी इस साईट पर दिए गए ऑप्शन ट्रेडिंग लेख को पूरी तरह ध्यान से पढ़े समझे ,और हर रोज हर रोज सभी न्यूज़ को अच्छी तरह से पढ़े ,क्योंकि जिस कम्पनी के फेवर में न्यूज़ आएगी उस कम्पनी के शेयरों की कीमत बढ़ने के चांस हो जाते है। निफ्टी 50 ,बैंक निफ़्टी ,फिन निफ़्टी इनमे जो कम्पनी हैऔर उनके फ़ेवर में जो न्यूज़ आती है उनसे इनके शेयर प्राइज बढ़ सकते है। जब इनके शेयर बढ़ते है तो इंडेक्स के point भी बढ़ते है ,और इसी के आधार पर कॉल ऑप्शन के प्राइज भी बढ़ते है। 
     
    2. जब किसी कम्पनी के परफॉर्मेंस में गिरावट दर्ज की जाती है ,या सरकार कोई ऐसा नियम लागु कर  दे।  जिससे उन कम्पनी का अपने business में प्रॉफिट कमाना मुश्किल हो जाये ,या कोई टेक्स लागु कर दे, तो इन कम्पनी के शेयरों की कीमत निचे गिरने के चांस हो जाते है। और ऑप्शन ट्रेडिंग में पुट  ऑप्शन की कीमत बढ़ने के चांस बढ़ जाते है।     
     
    3. अगर हम ऑप्शन को Buy करते है तो ध्यान रखे जितना हो सके स्ट्राइक प्राइज के नजदीक के ऑप्शन को ही Buy करना चाहिए।  क्योंकि ऑप्शन इंडेक्स या स्टॉक की कीमत के साथ -साथ बहुत ही जल्दी ऊपर निचे होते है ,इन ऑप्शन की कीमत तो ज्यादा होती है ,लेकिन इनमे प्रॉफिट होने के चांस भी ज्यादा होते है। कोई भी जल्दबाजी न करे 
     
    4.मार्केट के माहौल का ध्यान रखते हुए ही कॉल या पुट का चयन करे ,अगर मार्केट sideway हो तो थोड़ा ऊपर व थोड़ा निचे ट्रेड ना ले। क्योंकि इसमें  loss होने के चांस ज्यादा होते है। कॉल और पुट दोनों के प्राइज कम होते रहते है। 
    5. हम कोई भी ऑप्शन लेते है तो उसमे stop loss जरूर लगाए। वहां पर एक ऑप्शन होता है जिसे sell triger कहते है ,जिसमे हमारे ऑप्शन की कीमत अगर एक दम से गिरने लग जाये तो जो कीमत हम stop loss में सेट करेंगे वहां पर आते ही हमारे ऑप्शन अपने आप बिक जायेंगे और हम ज्यादा loss में नहीं जायेंगे।   
     
    6. stop loss लगाने का एक और फायदा है की मन लो हम 50 रूपये के प्राइज पर पुट Buy करते है ,और 45 रूपये पर stop loss लगते है ,अब अगर ऑप्शन की कीमत बढ़ती है तो हम stop loss  को भी साथ के साथ बढ़ाते जायेंगे। मतलब ऑप्शन की कीमत से हम अपनी इच्छा के अनुसार मार्किट के ट्रेड को देखते हुए 5-10 रूपये इससे पीछे चलेंगे।
     
    इसका फायदा ये होगा की जब तक ऑप्शन की कीमत ऊपर जाएगी हमारा प्रॉफिट बढ़ता जायेगा ,और जब भी मार्किट ब्रेक करेगी ऑप्शन की कीमत निचे आएगी। हमारा stop loss हिट (hit )हो जायेगा और हम प्रॉफिट निकल कर ट्रेड से बाहर हो जायेगे। 

     

    7. अपना माइंडसेट मजबूत रखे ,ज्यादा प्रॉफिट के लालच में loss हो जाता है प्रॉफिट का टारगेट रखे ,loss का टारगेट रखे ,एक ही दिन में ज्यादा ट्रेड न ले। एक ट्रेड Buy और Sell करने में लगभग 50 रूपये ब्रोकरेज लगती है। बाकि हमारे लगाए गए रुपयों के हिसाब से छोटे बड़े टेक्स और भी लगते है। इसलिए जब भी ट्रेडिंग करे ,सोच समझकर करे और अपनी जिम्मेदारी पर करे। 
     

    Short Selling ऑप्शन को पहले SELL करने के LOSS और PROFIT 

    ऑप्शन को पहले SELL करने में यह खास बात होती है की इसमें सही ट्रेड लिए जाये तो प्रॉफिट होने के चांस ज्यादा होते है। लेकिन प्रॉफिट लिमिट में होता है। और Loss होने का चांस कम होते है।  

    लेकिन जब Loss होता है तो अनलिमिटेड हो सकता है। Short Selling में इन्वेस्ट के लिए लगभग 50,000 रूपये से शुरू करे तो ही प्रॉफिट के चांस बनते है इसलिए बहुत कम लोग Short Selling में ट्रेड करते है। लेकिन जो भी इसमें ट्रेड करते है लगभग फिट में ही जाते है। 

    उदाहरण के तौर पर अगर हम बैंक निफ़्टी का 25 ऑप्शन का एक lot 20 रूपये के प्राइज पर sell करते है। जब ऑप्शन की कीमत 0 हो जाती है,तो हम उसे Buy कर लेते है। मतलब 20 x 25 =500 में Sell किया और 0 में Buy किया और हमे 500 रूपये प्रॉफिट हुआ। 

    हम जितने प्राइज पर ऑप्शन sell करते है ,हमे उससे ज्यादा प्रॉफिट नहीं हो सकता है। और अगर ऑप्शन की कीमत 20 रूपये से ऊपर जाएगी तो हमे loss होगा। एक्सपायरी day end पर सभी ऑप्शन अपने आप sell और buy हो जाते है, चाहे वो किसी भी कीमत पर हो। 

    20  रूपये के ऑप्शन की कीमत जितनी ऊपर जाएगी हमे उतना ही loss होगा ,इसलिए हमे 500 रूपये के प्रॉफिट के लिए इन ऑप्शन के लगभग 50,000 + लगाने पड़ते है अगर प्रॉफिट होता है तो हमारा fund हमे प्रॉफिट के साथ मिल जाता है। अगर loss होता है तो हमारे फंड में से loss  कटकर वापिस मिल जाता है।

    इसमें कुछ नियम follow करते है तो 99%  प्रॉफिट के चांस बन सकते है। 

    1. स्ट्राइक प्राइज से दूर का ऑप्शन sell करे जंहा तक मार्किट के क्रॉस करने का चांस ही न हो वो ऑप्शन 100%  out of money हो जायेगा।  
    2. मार्किट के मूड का अंदाजा रखें एक्सपायरी के एक या दो दिन पहले मन लो इंडेक्स 500 point से ज्यादा निचे नहीं गिरेगी या 500 पॉइंट से ज्यादा ऊपर नहीं जाएगी तो हम उससे आगे की स्ट्राइक प्राइज का ऑप्शन sell करते है।  
    3. मार्किट side way है तो call और put दोनों की कीमत निचे गिरेगी और हमे प्रॉफिट होगा। 
    4. अगर हम कम पैसा लगाना चाहते है तो दूर की एक्सपायरी के ऑप्शन sell कर  सकते है।
    5. दूर की एक्सपायरी पर ट्रेड लेते है तो स्ट्राइक प्राइज से भी दूर के ऑप्शन ही sell  करें ,क्योंकि लम्बे टाइम में मार्किट कहीं भी जा सकती है।
    6. facebook ,whatsapp ,telegram ,पर ऑप्शन Buy में प्रॉफिट कर पाने वाले बहुत है ,ट्रेड पूछने वाले भी बहुत है लेकिन जो पहले ही समझदारी से सेल करते है उन्हें कंही जाने की जरूरत नहीं पड़ती। 
    7. हमारी साइट पर ऑप्शन ट्रेडिंग की सभी पोस्ट ध्यान  से पड़े ,अपनी जिम्मेदारी पर ट्रेड करे ,हमारा लेख अगर आपको पसंद आये तो आप हमारी साइट का link जरूर शेयर करे।  

    Read More

    Great Leader President Of Russia: राष्ट्रपति पुतिन ने मांगी अपनी जनता से माफ
    Azad Engineering IPO: कमाई करने का अच्छा मौका,20 दिसंबर को आ रहा है 740 करोड़ का IPO