Tag: aaj konsa share buy kare

  • Power Mech Projects में ऑर्डर मिलते ही दिखी जबरदस्त तेजी, 3 साल में दिया 626% का तगड़ा रिटर्न

    Power Mech Projects में ऑर्डर मिलते ही दिखी जबरदस्त तेजी, 3 साल में दिया 626% का तगड़ा रिटर्न

    सिविल कंस्ट्रक्शन की दिग्गज कंपनी Power Mech Projects को गुजरात मिनरल्स से एक बड़ा ऑर्डर मिला है। आर्डर मिलते ही इस स्टॉक में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। पावर मेक प्रोजेक्ट ने पिछले 10 सालों में लिस्टिंग के बाद 10 गुना रिटर्न दिया है।

    Power Mech Projects News

    वीरवार को शेयर बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली। बाजार के सभी प्रमुख इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए थे। निफ्टी 0.81% की बढ़त के साथ बंद हुआ है। वहीं सेंसेक्स 0.78% के बढ़त के साथ बंद हुआ है। इसी बीच बाजार बंद होने से पहले कंस्ट्रक्शन कंपनी को एक बड़ा ऑर्डर मिला है। ऑर्डर मिलने की खबर आते ही इस स्टॉक में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। तो आईए जानते हैं कि क्या यह स्टॉक कल भी ऑर्डर के दम पर दौड़ेगा या नहीं?

    Power Mech Projects Order Book

    सिविल कंस्ट्रक्शन की स्मॉल कैप कंपनी पावर मेक प्रोजेक्ट ने शेयर बाजार को ऑर्डर मिलने की जानकारी दी है। पावर मेक प्रोजेक्ट को गुजरात मिनिरल से यह वर्क आर्डर MW के पावर प्लांट के रिपेयर एंड मेंटेनेंस का मिला है। यह आर्डर 226.66 करोड़ रुपए का है। कंपनी को यह ऑर्डर अगले 3 साल के अंदर पूरा करना है।

    इससे पहले कंपनी को 19 सितंबर को 865 करोड़ रुपए का आर्डर मिला था। यह आर्डर कंपनी को वेदांता लिमिटेड की सब्सिडियरी से मिला था। 30 जून 2024 के आधार पर कंपनी का ऑर्डर बुक 57085 करोड़ रुपए का था।

    Holding Stocks: होल्डिंग में रखें शेयरों से कैसे करें एक्स्ट्रा कमाई?

    Power Mech Projects Share Price

    पावर मेक प्रोजेक्ट का शेयर वीरवार को ₹10 या 0.16% के बढ़त के साथ 6631.35 पर बंद हुआ है। पावर मेक प्रोजेक्ट का 52 वीक हाई 7450 और 52 वीक लो 3364.95 रुपए रहा है।

    Power Mech Projects Share price History

    पावर मेक प्रोजेक्ट ने निवेशकों को पिछले 1 साल में 60%, 3 साल में 626% और 5 साल में 763% का शानदार रिटर्न दिया है। साल 2015 में यह कंपनी 640 रुपए के प्राइस पर आईपीओ लाई थी। उस समय इसका ऑर्डर बुक 3524 करोड रुपए था। आज यह शेयर 6635 रुपए पर है। इसका मतलब यह है कि पिछले 10 सालों से अब तक यह स्टॉक 10 गुना रिटर्न दे चुका है।

    Share Market में कभी नहीं होगा नुकसान, बना लें ये नियम और पाएं तगड़ा रिटर्न

    Power Mech Projects Ltd के बारे में

    पावर मेक प्रोजेक्ट्स लिमिटेड कंपनी की स्थापना सन 1999 में हुई थी। यह कंपनी पावर एंड इंफ्रास्ट्रक्चर स्पेस में काम करती है। कंपनी का कारोबार भारत के अलावा प्रेजेंस यूगांडा, सूडान, केन्या, मोरक्को, इराक और कतर जैसे देशों में भी फैला हुआ है। यह एक मल्टीबैगर स्टॉक है। पावर मेक प्रोजेक्ट्स की bhel, टाटा पावर, अदानी, राइट्स, RVNL जैसी कंपनियां क्लाइंट है।

    Disclaimer

    Bharat Times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

  • Suzlon Energy News: सुजलॉन एनर्जी को मिली चेतावनी, रखें स्टॉक पर नजर

    Suzlon Energy News: सुजलॉन एनर्जी को मिली चेतावनी, रखें स्टॉक पर नजर

    Suzlon Energy News: नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ़ इंडिया लिमिटेड ने नियमों का पालन न करने के कारण सुजलॉन एनर्जी को चेतावनी दी है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

    Suzlon Energy News In hindi

    सुजलॉन एनर्जी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। सुजलॉन एनर्जी कंपनी को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की ओर से एक चेतावनी या वार्निंग लेटर मिला है। जिसमें कंपनी ने एनालिस्ट बैठक की जानकारी देने में देरी की है। एक्सचेंज का कहना है कि कम से कम 2 दिन पहले एनालिस्ट बैठक की जानकारी देना जरूरी है। लेकिन 6 नवंबर, 2023 की बेठक की जानकारी कंपनी ने उसी दिन दी है। NSE ने 29 जुलाई के पत्र में कहा गया है कि यह खुलासा सेबी के LODR (सूचीबद्धता दायित्व और खुलासा अनिवार्यता) नियम के तहत देर से किया गया.

    Suzlon Energy को दी चेतावनी

    NSE ने कहा कि उपरोक्त गैर-अनुपालन को गंभीरता से लिया गया है और भविष्य में सावधान रहने और दोबारा ऐसी चूक से बचने के लिए कदम उठाने की चेतावनी दी जाती है। आगे एक्सचेंज ने वार्निंग लेटर में साफ-साफ कहा है कि अगर आगे ऐसा हुआ तो कंपनी के खिलाफ सख्त कार्यवाही होगी, और इस पर तुरंत कदम उठाने की जरूरत है.

    Suprajit Engineering Share Price Target: थोड़े ही दिनों में मिलेगा तगड़ा मुनाफा

    Suzlon Energy Share Price

    सुजलॉन एनर्जी के शेयर में आज मंगलवार को अपर सर्किट लगा है। कंपनी शेयर आज 3.24 रुपए या 5% की बढ़त के साथ 68.22 रुपए पर बंद हुआ है। सुजलॉन एनर्जी का 52 वीक हाई 68.22 रुपए और 52 वीक लो 17.70 रुपए रहा है।

    Suzlon Energy Share Price  History

    सुजलॉन एनर्जी के स्टॉक में पिछले हफ्ते 19%, पिछले 1 महीने में 28% का रिटर्न दिया है। वहीं पिछले 1 साल में 274 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। अगर सुजलॉन एनर्जी के  पिछले 5 सालों के परफॉर्मेंस देखी जाए तो इसने निवेशकों को 1447 % का शानदार रिटर्न दिया है।

    Akums Drugs and Pharmaceuticals IPO: पहले ही दिन भर इतना, जानें निवेश करें या नहीं?

    Disclaimer

    Bharat Times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

  • Tata Power Share Price: 1 साल में दिया 100% का रिटर्न, देखें टारगेट प्राइस

    Tata Power Share Price: 1 साल में दिया 100% का रिटर्न, देखें टारगेट प्राइस

    Tata Power Share Price: टाटा ग्रुप की दिग्गज कंपनी टाटा पावर ने शुक्रवार को निवेशकों को 5% का शानदार रिटर्न दिया है। शुक्रवार को यह स्टॉक 444 रुपए पर बंद हुआ है। इस दमदार मुनाफे को देखते हुए मार्केट एक्सपर्ट में टाटा पावर के स्टॉक को बाय करने की सलाह दी है।

    Tata Power News in Hindi

    टाटा ग्रुप के दिग्गज कंपनी टाटा पावर के शेयर में शुक्रवार को शानदार तेजी देखने को मिली है। यह स्टॉक 5% की बढ़त के साथ 444.70 रुपए पर बंद हुआ है। ऐसे में ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस UBS ने टाटा पावर के स्टॉक को बाय करने की सलाह दी है। मार्केट एक्सपर्ट कहना है कि टाटा मोटर्स का स्टॉक शेयर धारकों के बेल्थ डबल कर चुका है।

    टाटा पावर का मार्केट कैप 1,33,038 करोड़ रुपए है। वहीं इसकी डिविडेंड 0.48 प्रतिशत है। टाटा पावर का फंडामेंटल्स काफी मजबूत है। इसके इंडस्ट्री पीई और पीई रेश्यो एकदम परफेक्ट है। टाटा पावर के स्टॉक में 46.86% प्रमोटर की हिस्सेदारी है जो इसकी मजबूती को बताता है। इसके अलावा 27.82 प्रतिशत रिटेल इन्वेस्टर्स की और 9.51प्रतिशत विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी है।

    Tata Power Share Price Target

    UBS ने टाटा पावर स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह दी है। ब्रोकरेज हाउस ने टाटा पावर के स्टॉक के लिए 510 रुपए का टारगेट प्राइस बताया है। शुक्रवार को यह स्टॉक 444 रुपए पर बंद हुआ है। मौजूदा भाव से स्टॉक में 20% की तेजी देखने को मिल सकती है।

    HAL Share Price Target: 6000 के पार जाएगा यह स्टॉक, देखें टारगेट प्राइस

    Tata Power Share Price

    टाटा पावर का शेयर शुक्रवार को 21.35 अंक या 5% की बढ़त के साथ 444.70 रुपए पर बंद हुआ था। टाटा पावर का 52 वीक हाई 464 रुपए है जो कि इसमें शुक्रवार को बनाया था और 52 वीक लो 219 रुपए रहा है।

    Tata Power Share Price History

    टाटा पावर ने पिछले हफ्ते निवेशकों को 7%, 1 महीने में लगभग 3%, 1 साल में 100% और 3 साल में 262% का रिटर्न दिया है। वहीं अगर टाटा पावर स्टॉक के पिछले पांच साल की परफॉर्मेंस देखी जाए तो इसने निवेश को 613% का शानदार रिटर्न दिया है।

    SBI Life Insurance share price Target: एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस पर आया बड़ा अपडेट

    Tata Power Ltd के बारे में

    टाटा पावर कंपनी लिमिटेड भारतीय बिजली उत्पादन और विद्युत उत्पादन कंपनी है. यह टाटा समूह का एक हिस्सा है. टाटा पावर भारत की सबसे बड़ी एकीकृत बिजली कंपनियों में से एक है. इसकी स्थापित बिजली उत्पादन क्षमता 14707 मेगावाट है, जिसमें से 5847 मेगावाट हरित ऊर्जा स्रोत से है, बाकी बिजली थर्मल से आती है. टाटा पावर कंपनी पारंपरिक और गैनवीकरणीय ऊर्जा बिजली सेवाएं और सौर रूफटॉप, एव चार्जिंग स्टेशन और होम ऑटोमेशन सहित बिजली के हर क्षेत्र में काम करती है.

    डिस्क्लेमर

    bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें।

  • Tata Power Share Price Target: टाटा पावर ने NHPC से मिलाया हाथ, स्टॉक में देखने को मिल सकती है जबरदस्त तेजी

    Tata Power Share Price Target: टाटा पावर ने NHPC से मिलाया हाथ, स्टॉक में देखने को मिल सकती है जबरदस्त तेजी

    Tata Power Share Price Target: टाटा पावर कंपनी ने पीएम सूर्य घर योजना के अंतर्गत केंद्र शासित प्रदेशों की सरकारी इमारत पर रूफटॉप सोलर पैनल लगाने के लिए NHPC से हाथ मिलाया है. तो ऐसे में यह शेयर रॉकेट बन सकता है और निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दे सकता है|

    Tata Power News In Hindi

    टाटा पावर के शेयर ने पिछले 5 सालों में निवेशकों को लगभग 518% का रिटर्न दिया है|टाटा पावर कंपनी का मार्केट कैप 1,39,604 करोड रुपए है| टाटा पावर कंपनी में 40.86% हिस्सेदारी प्रमोटर की है| 27.91% रिटेल निवेशकों की और अन्य निवेशकों की 10.19% हिस्सेदारी है.

    टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा पावर और सरकारी कंपनी एनएचपीसी ने एक बड़ी डील की है. दोनों कंपनियों ने केंद्रीय मंत्रालय और राज्य व केंद्र शासित प्रदेश की सरकारी इमारत पर रूफटॉप सोलर पैनल लगाने के लिए समझौता किया गया है. इससे टाटा पावर और एनएचपीसी के शेयर में तेजी देखने को मिल सकती है. यह पहल पीएम सूर्य घर योजना के अंतर्गत की गई है.

    Vodafone Idea Share Price Target: ₹25 पर जाएगा वोडाफोन आइडिया का शेयर, 1 साल में दिया 127% का रिटर्न

    Tata Power Share Price Target

    मार्केट एक्सपर्ट ने टाटा पावर के स्टॉक के लिए 490 का टारगेट प्राइस बताया है. टाटा पावर और एनएचपीसी के बीच डील होने के कारण दोनों शेयरों में तेजी देखने को मिल सकती है. इसी बीच टाटा पावर के स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह दी गई है. आज टाटा पावर का शेयर 429 रूपये पर बंद हुआ है, यह खरीद का अच्छा मौका है.

    Tata Power Share Price

    टाटा पावर कंपनी का शेयर आज 6.95 अंक या 1.59% की गिरावट के साथ 429.95 रुपए पर बंद हुआ है. टाटा पावर का 52 वीक हाई 464.20 रूपये और 52 वीक लो 216.75 रूपये रहा है.

    Tata Power Share Price History

    टाटा पावर ने एक साल में लगभग 92%, 3 साल में 250% और 5 साल में 518% का शानदार रिटर्न दिया है. वही टाटा पावर के स्टॉक में पिछले हफ्ते लगभग 2%, 1 महीने में 4% की गिरावट देखने को मिली है.

    HAL Share Price Target: 6000 के पार जाएगा यह स्टॉक, देखें टारगेट प्राइस

    Tata Power के बारे में

    टाटा पावर कंपनी लिमिटेड भारतीय बिजली उत्पादन और विद्युत उत्पादन कंपनी है. यह टाटा समूह का एक हिस्सा है. टाटा पावर भारत की सबसे बड़ी एकीकृत बिजली कंपनियों में से एक है. इसकी स्थापित बिजली उत्पादन क्षमता 14707 मेगावाट है, जिसमें से 5847 मेगावाट हरित ऊर्जा स्रोत से है, बाकी बिजली थर्मल से आती है. टाटा पावर कंपनी पारंपरिक और गैनवीकरणीय ऊर्जा बिजली सेवाएं और सौर रूफटॉप, एव चार्जिंग स्टेशन और होम ऑटोमेशन सहित बिजली के हर क्षेत्र में काम करती है.

    डिस्क्लेमर

    bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें।

  • 10 Best Share To Buy Today: ये 10 शेयर देंगे शानदार मुनाफा

    10 Best Share To Buy Today: ये 10 शेयर देंगे शानदार मुनाफा

    10 Best Share To Buy Today: अगर आप भी शेयर मार्केट से मुनाफा कमाना चाहते हैं तो हम आपको इस आर्टिकल में ऐसे शेयर बता रहे हैं जो शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म दोनों में बढ़िया मुनाफा दे सकते हैं.

    10 Best Share To Buy Today In Hindi

    अगर हम सोच रहे हैं कि आज 10 बेस्ट शेयर कौन से बाय करने चाहिए तो इसके लिए हर रोज नए समीकरण बनते हैं, मतलब 10 बेस्ट शेयर की लिस्ट हर रोज नई हो सकती है, क्योंकि शेयर मार्केट में कोई भी कंपनी का शेयर ऐसा नहीं है जो लगातार बढ़ता ही जाए उसमें टाइम के हिसाब से गिरावट भी आती है. अगर हम कितना भी बढ़िया क्वालिटी का शेयर उसके हाई पर खरीद लेते हैं या कोई ऐसे टाइम खरीद लेते हैं जब उसके गिरने के चांस हो, तो हमें उसमें नुकसान हो सकता है, और उस नुकसान को कवर करने में हमें उस शेयर को काफी लंबे टाइम तक रखना पड़ सकता है.

    भारत के शेयर मार्केट में बहुत सी कंपनी के शेयर हैं जो लंबे टाइम में बढ़िया रिटर्न दे सकते हैं, लेकिन उन्हें भी खरीदने से पहले हमें थोड़ी जानकारी जरूर लेनी चाहिए.

    जिस कंपनी के शेयर हम खरीद रहे हैं, वह शेयर अपने हाई पर ट्रेड ना कर रहे हो, उनका  P/E रेशों industry P/E से कम होना चाहिए और ROE 15% के कम ना हो , कंपनी पर कोई ऐसी न्यूज़ ना आई हुई हो जो उसके शेयर  में गिरावट का कारण बने.

    10 Best Share To Buy for long Term

    जिस कंपनी के शेयर हम खरीदने जा रहे हैं उस कंपनी को कोई नया ऑर्डर मिला हो या कंपनी के द्वारा जारी किए गए नतीजों में मुनाफा कमाया हो। यह सब बातें हैं शेयर प्राइस को ऊपर ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है.

    10 Best Share To Buy for long Term

    जब किसी कंपनी का शेयर अपने ऑल टाइम हाइ पर ट्रेड कर रहा हो मतलब अपनी उच्चतम कीमत पर चल रहा हो , कंपनी को कोई नया ऑर्डर ना मिला हो या कंपनी ने अपने नतीजे में बढ़िया मुनाफा दर्ज न किया हो तो ऐसे टाइम में जितना मर्जी बढ़िया क्वालिटी का स्टॉक हो उसे नहीं खरीदना चाहिए, ऐसी स्थिति में  शेयर के नीचे गिरने का चांसेस ज्यादा होते हैं कंपनी की मार्केट वैल्यू ज्यादा हो तो शेयर की कीमत वापस ऊपर तो आ जाती है लेकिन उस शेयर से मुनाफा कमाने के लिए  हमें लंबे टाइम तक इंतजार करना पड़ सकता है.

    HAL Share Price Target: 6000 के पार जाएगा यह स्टॉक, देखें टारगेट प्राइस

    10 Best Shares To Buy Today in India

    10 Best Share for long term

    ये शेयर लॉन्ग टर्म में बढ़िया मुनाफा दे सकते हैं लेकिन इन्हें भी तब खरीदना चाहिए जब इनके फेवर में कोई बढ़िया न्यूज़ आई हुई हो, यह अपने हाई पर ट्रेड ना कर रहे हो, इनको कोई नया ऑर्डर मिला हो या कंपनी ने अपने नतीजों में बढ़िया मुनाफा दर्ज किया हो, अगर इन कम्पनी में सही टाइमिंग पर इन्वेस्ट करते हैं तो मुनाफा निकालने में जल्दी कामयाब हो जाते हैं,

    1.  Reliance industries

    2. HDFC BANK

    3. TCS

    4. Infosys

    5. SBI

    6. ITC

    7. Hindustan Unilever

    8. ICICI Bank

    9. Bajaj finance

    10. HAL

    किसी भी शेयर को खरीदते  वक्त हमें उसकी कीमत नहीं देखनी चाहिए कि वह सस्ता है या महंगा हमें कंपनी की मार्केट वैल्यू और उसके पिछले सालों की परफॉर्मेंस देखनी चाहिए उसी के आधार पर हमें शेयर खरीदना चाहिए.

    GAIL Share Price: 2-3 दिन में होगा तगड़ा मुनाफा,मोतीलाल ओसवाल ने बताया टारगेट प्राइस

    10 Best Share To Buy Today In India

    1. GAIL
    2. BHARTI AIRTEL
    3. Axis Bank limited
    4. Wipro Ltd
    5. Eicher motors
    6. Titan company
    7. Maruti Suzuki
    8. L&T
    9. Tata motors
    10. Tata power

    इन कंपनी के शेयर शोर्ट टर्म ओर लोंग टर्म में मुनाफा दे सकते हैं, लेकिन हमें कोई भी शेयर खरीदने से पहले उस कंपनी की अच्छी तरह से जानकारी लेना जरूरी है और कुछ बातें जो की ऊपर आर्टिकल में बताई गई है अगर हम सही टाइमिंग में इनवेस्ट करेंगे जल्दी मुनाफा कमा सकते हैं. अगर बिना सोचे समझे इन्वेस्ट किया तो नुकसान का कारण बन सकता है और लंबे टाइम तक शेयर रखने के बाद भी अच्छा मुनाफा नहीं कमा सकते हैं.

    शेयर मार्केट में मुनाफा कमाने का सबसे बड़ा हुनर यही है कि हमें शेयर खरीदने की ओर बेचने की टाइमिंग बिल्कुल सटीक होनी चाहिए कि हमें कब खरीदना है और कब बेचना है.

    ONGC Share Price Target: आपके बजट में सस्ता शेयर, अगले बजट तक देगा तगड़ा रिटर्न

    Best stock to buy today for long term

    Best stock to buy today for short term

    1. NTPC
    2. Zomato
    3. RVNL
    4. Nhpc
    5. IRFC
    6. Canara Bank
    7. IDBi bank
    8. Jk Tyres
    9. Apollo Tyres
    10. CEAT LIMITED 

    किसी भी शेयर को खरीदने से पहले कंपनी की अच्छी तरह से जानकारी लें, सोच समझ कर अपनी जिम्मेदारी पर सही लेवल पर सही टाइमिंग पर इन्वेस्ट करें।

  • शेयर मार्केट कैसे सीखे, शेयर मार्केट क्या है हिंदी में, शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाए?(Share Market Se Paise Kaise Kamaye)

    शेयर मार्केट कैसे सीखे, शेयर मार्केट क्या है हिंदी में, शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाए?(Share Market Se Paise Kaise Kamaye)

    Share Market Se Paise Kaise Kamaye, शेयर मार्केट क्या है, शेयर मार्केट कैसे सीखे, शेयर मार्केट कैसे काम करता है इसकी पूरी जानकारी हमारे इस आर्टिकल में दी गई है.

    शेयर मार्केट क्या है हिंदी में?

    शेयर मार्केट एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां पर घर बैठे अपने लैपटॉप, कंप्यूटर या मोबाइल से जो कंपनी में लिस्टेड है उन कंपनियों में पैसे इन्वेस्ट करके व्यापार किया जा सकता है और यहां पर अपनी सूझबूझ और शेयर मार्केट के बारे में अच्छी तरह जानकारी लेकर अगर हम इन्वेस्ट करते हैं तो अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं,

    शेयर मार्केट कैसे काम करता है?

    जब कोई कंपनी अपने बिजनेस को बढ़ावा देना चाहती है तो उसे पैसों की जरूरत होती है तो वह बैंक से लोन लेती है या किसी और से कर्जा लेती है, अगर कंपनी प्रॉफिट कमाती है तो वह ब्याज भी भर देती है और अपना लोन भी चुका देती है, लेकिन अगर कंपनी घाटे में चली जाए उसका बिज़नेस बढ़िया ना चले तो उसके लिए मुश्किल खड़ी हो जाती है.

    कर्ज चुकाना और उसका ब्याज चुकाना बहुत मुश्किल हो जाता है. लेकिन शेयर मार्केट ऐसा प्लेटफार्म है जहां पर वो खुद को रजिस्टर करके बिना ब्याज के पैसों का इंतजाम कर सकती है, कंपनी अपने बिजनेस को बढ़ावा देती है तो वह अपना एक आईपीओ जारी करती है. मतलब अपने शेयर जारी करती है जिसमें लोग पैसा इन्वेस्ट करते हैं  तो उसके बाद कंपनी उन पैसों को अपने बिजनेस में लगाती है.

    इसके बाद अगर कंपनी बढ़िया बिजनेस करती है बढ़िया प्रॉफिट कमाती है तो शेयर के प्राइस भी बढ़ते जाते हैं और जिन लोगों ने पैसा लगाया है वह अपने शेयर बेचकर मुनाफा कमा सकते हैं. कंपनी के शेयर की प्राइस हमेशा घटती बढ़ती रहती है. लेकिन जो कंपनी लगातार प्रॉफिट कमाती जाती है उन कंपनी के शेयर लगातार धीरे-धीरे बढ़ते रहते हैं. अगर कोई कंपनी का बिजनेस घाटे में चला जाए या उसका प्रॉफिट कम हो जाए तो उनके शेयर की कीमत कम हो जाती है और जिनका पैसा लगा होता है उनके पैसों की वैल्यू भी कम हो जाती है.

    share market se roj paise kaise kamaye

    शेयर मार्केट में पैसे इन्वेस्ट करने का मतलब किसी भी कंपनी में हिस्सेदारी करना होता है. कंपनी अगर बैंक से लोन लेकर या कहीं और से कर्जा लेकर बिजनेस करती है और घाटे में चली जाती है तो वह पूरा घाटा कंपनी को उठाना पड़ता है लेकिन अगर वह share market से पैसे लेकर बिजनेस करती है तो अपने घाटे और मुनाफे की हिस्सेदारी बराबर निवेशकों को देती है।

    इसलिए निवेशकों चाहिए कि किसी भी कंपनी का शेयर खरीदने से पहले उसके बारे में पुखता जानकारी लेनी जरूरी होती है. अगर वह कंपनी प्रॉफिट कमाती है तो निवेशक को भी प्रॉफिट होगा, शेयर की कीमत बढ़ेगी. अगर कंपनी घाटे में चली जाए या उसका बिजनेस प्रॉफिट कम हो जाए तो उसके शेयर की कीमत भी गिर जाती है और निवेशकों को नुकसान उठाना पड़ता है.

    शेयर मार्केट कैसे सीखें Book in Hindi

    शेयर मार्केट कैसे सीखें Book का नाम है शुन्य से सीखें शेयर बाजार, यह बुक आपको अमाजॉन पर ऑनलाइन मिल जाएगी जिसकी कीमत 179 रुपए है, यह पुस्तक बहुत ही ज्ञानवर्धक है और इसमें शेयर मार्केट के बारे में पूरी जानकारी दी गई है,

    शेयर मार्केट कैसे सीखें Pdf in Hindi

    शेयर मार्केट Book Pdf इन हिंदी और इंग्लिश में बहुत सारी किताबें हैं जिनमें से कुछ ज्यादा मशहूर है उनके नाम, शेयर मार्केट में मुनाफे के मंत्र , इंटेलिजेंस इन्वेस्टर, शेयर बाजार में सफल कैसे बने, रिच डैड गाइड टु इन्वेस्टर, इन किताबों की पीडीएफ फाइल आप ऑनलाइन सर्च करके डाउनलोड कर सकते हैं

    शेयर मार्केट कैसे सीखे?

    Share Market Se Paise Kaise Kamaye: हम आज यहां आपको इस लेख में शेयर मार्केट के बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे हैं जो भी किसी भी नये इन्वेस्टर के लिए बहुत जरूरी है, शेयर मार्केट से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले ऐप डाउनलोड करनी होगी इस समय भारत में कई बहुत सारी ट्रेडिंग ऐप चल रही है लेकिन जो बहुत अच्छी प्रोग्रेस पर है। GROWW , UP STOCK, ANGEL ONE,ZARODHA,और भी कई ट्रेडिंग ऐप है जो आपको प्ले स्टोर पर मिल जाएंगे, लेकिन आज के टाइम सबसे ज्यादा लोग ग्रो ऐप पर विश्वास करते हैं। यह ऐप चलाने में नए कस्टमर के लिए बहुत ही आसान है.

    Groww एप डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक से ऐप डाउनलोड करके इस पर अपना अकाउंट बना सकते हैं।

    https://app.groww.in/v3cO/x2ov03kc

    ऐप डाउनलोड करने के बाद यहां पर आपको अपना मोबाइल नंबर, ईमेल ,फोटो, आधार कार्ड, पैन कार्ड , बैंक अकाउंट और भी कई सारी डिटेल्स लगाकर अपना अकाउंट बनाना है, ध्यान रहे जो भी डिटेल्स आप इस अकाउंट में लगा रहे हैं वह आपकी अपनी खुद की होनी चाहिए एक भी आईडी अगर किसी दूसरे व्यक्ति की लगाते हैं तो आपका अकाउंट एक्टिवेट नहीं होगा, यह अकाउंट वेरीफाई होने में 3 से 4 दिन लग जाते हैं. जब आपका अकाउंट एक्टिवेट हो जाए उसके बाद आप शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करना शुरू कर सकते हैं।

    शेयर मार्केट कैसे सीखे course

    शेयर मार्केट में अकाउंट बनाने के बाद अब हमें पता होना चाहिए की पहली बार शेयर कैसे खरीदें, शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाएं ,शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाए,(Share Market Se Paise Kaise Kamaye)

    शेयर मार्केट में पैसे कैसे लगाएं? (Share Market Se Paise Kaise Kamaye)

    stock market में पैसे लगाने के कई ऑप्शन होते हैं. जिनमें हम अच्छी तरह जानकारी लेकर सोच समझकर सही तरीके से इन्वेस्ट करें तो मुनाफा कमा सकते हैं. जैसे डिलीवरी में शेयर खरीदना , इंट्रा-डे ट्रेडिंग, F&O ऑप्शन ट्रेडिंग ,म्युचुअल फंड, आईपीओ.

    डिलीवरी शेयर

    डिलीवरी के शेयर वो होते हैं जिन्हें हम अपनी मर्जी के अनुसार लंबे समय तक होल्ड करके रख सकते हैं और जब भी मुनाफा हो या जब भी हम बेचना चाहें उन्हें बेच सकते हैं. डिलीवरी के शेयर बेचने के लिए होल्डिंग वेरीफाई करनी पड़ती है. जब हम वेरीफाई होल्डिंग करते हैं तो मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर एक T पिन आता है T पिन लगाने के बाद एक ओटीपी हमारे ईमेल और मोबाइल नंबर पर आता है ओटीपी लगाने के बाद होल्डिंग वेरीफाई हो जाती है. उसके बाद हम होल्डिंग में रखे शेयर को सैल कर सकते हैं.

    शेयर मार्केट का गणित: Share market में कभी नहीं होगा नुकसान, बना लें ये नियम

    इंट्राडे शेयर

    इंट्राडे ट्रेडिंग के बारे में जानकारी लेने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

    शेयर मार्केट से रोजाना कमाई कैसे करें (share market se roj paise kaise kamaye)

    म्युचुअल फंड

    share market में इन्वेस्ट करने वाले म्युचुअल फंड में सबसे सुरक्षित निवेश मानते हैं क्योंकि म्युचुअल फंड एक्सपर्ट की ऐक टीम होती है जो आम लोगों से पैसा इकट्ठा करके वह खुद शेयर मार्केट में शेयर खरीदते हैं और बेचते हैं. बहुत सोच समझकर अच्छी तरह जानकारी लेकर शेयर बाय सैल करते हैं और उससे मुनाफा कमाते हैं.

    जब हम म्युचुअल फंड में पैसा लगाते हैं तो उस मुनाफे का कुछ परसेंट रखकर बाकी मुनाफा कस्टमर को देते हैं. इसमें कस्टमर एक मुश्त में पैसा लगा सकते हैं और इसकी महीने पर किस्त भी होती है, अगर किसी वजह से शेयर की कीमत घट जाती है तो हमारा म्युचुअल फंड में लगाया गया पैसा भी कम हो जाता है,

    F&O ऑप्शन ट्रेडिंग

    कॉल और पुट यानी ऑप्शन ट्रेडिंग की संपूर्ण जानकारी के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें.

    ऑप्शन ट्रेडिंग क्या है पूरी जानकारी- what is the Option Trading in hindi

    पहली बार शेयर कैसे खरीदें ,

    अकाउंट एक्टिवेट होने के बाद जब ऐप को ओपन करते हैं तो वहां पर हमें सबसे ऊपर निफ्टी 50 , बैंक निफ़्टी या कुछ इंडेक्स होते हैं. जिनके बारे में जानकारी हमारी साइट पर कुछ पोस्टों में दी गई है. वहां से आप ले सकते हैं. उनके नीचे कुछ शेयर की लिस्ट आती है जो कि उसे ऐप पर सबसे ज्यादा खरीदे या बेचे जा रहे हो, वह सबसे टॉप पर दिखाए जाते हैं.

    ऊपर एक सर्च बार होता है, जहां पर आप अपनी मर्जी से जिस भी कंपनी का नाम लिखेंगे उस कंपनी से रिलेटेड शेयर्स की लिस्ट आ जाती है, जब हम उन पर क्लिक करते हैं तो उस शेयर का चार्ट सामने आ जाता है जहां पर एक तरफ बाय और एक तरफ सेल लिखा होता है. जब हमें कोई शेयर खरीदना है तो पहले बाय पर क्लिक करते हैं वहां पर दो ऑप्शन होते हैं इंट्राडे और डिलीवरी।  

    share market

    डिलीवरी के शेयर वह होते हैं जिन्हें हम अपनी मर्जी के अनुसार जब तक चाहे होल्ड पर अपने पास रख सकते हैं और जब चाहे बेच सकते हैं,  नीचे बाय और सेल के ऑप्शन होते हैं अगर हमें शेयर खरीदना है तो बाय पर क्लिक करें उसके ऊपर ऑप्शन आता है जितने शेयर हमने खरीदने हैं उतनी क्वांटिटी लगायें।

    उसके बाद नीचे फिर दो ऑप्शन होते हैं , मार्केट रेट ओर प्राइस लिमिट, मार्केट रेट का मतलब होता है जिस कीमत पर वह शेयर चल रहा है उसी कीमत पर हमारे अकाउंट में आ जाएगा , और अगर प्राइस लिमिट लगा देते हैं तो जब शेयर का प्राइस हमारे लगाए हुए प्राइस लिमिट पर आएगा तो वह हमारे अकाउंट में अपने आप ऐड हो जाएगा। इस तरह हम शेयर को बाय यानी खरीद सकते हैं। बाद में हम उन शेयर्स की डिटेल होल्डिंग्स ऑप्शन में देख सकते हैं।

    शेयर मार्केट सीखने के लिए क्या करना पड़ता है

    stock market सीखने के लिए हमारी साइट पर कई लेख दिए गए हैं मौजूदा पोस्ट के साथ आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके समझ सकते हैं कि सरल शब्दों में शेयर बाजार क्या है?

    सरल शब्दों में शेयर बाजार क्या है? Share Market kya hota hai

    शेयर बाजार में कितने पैसों से शुरुआत करनी चाहिए

    अगर आप stock market में पहली बार निवेश करने जा रहे हैं तो शेयर मार्केट के बारे में आपको अच्छी तरह जानकारी ले लेनी चाहिए। इसके बाद आप ₹100 से लेकर रू 1000 की इन्वेस्ट करें, जब आप सीख जाएं तो अपनी मर्जी के अनुसार कितना भी पैसा इन्वेस्ट कर सकते हैं, लेकिन शुरुआत कम पैसों से करें, कुछ सीखें उसके बाद इन्वेस्टमेंट बढ़ाएं।

    शेयर मार्केट का फायदा और नुकसान

    share market में इन्वेस्ट करने से पैसे कमाने के चांस बनते हैं तो यहां पर पैसे गंवाने के चांस भी बहुत ज्यादा बनते हैं, शेयर मार्केट के जानकारों के अनुसार शेयर मार्केट से पैसा कमाना आसान नहीं है.

    शेयर मार्केट में जो लोग समझदारी से सभी तरह की जानकारी लेकर सब्र और धैर्य के साथ इन्वेस्ट करते हैं, जो धीरे-धीरे प्रॉफिट कमाना चाहते हैं वही शेयर मार्केट से पैसे कमा सकते हैं. जल्दबाजी और ना समझी में किया हुआ इन्वेस्ट नुकसान का कारण बन जाता है और बहुत से लोग अपने पैसे गंवा बैठते हैं.

    कौन से शेयर खरीदे?

    share market में इन्वेस्ट करने के लिए हमें हमेशा न्यूज़ पर फोकस रहना होगा. कब. कौन सी कंपनी को क्या आर्डर मिला है, वह कितना प्रॉफिट कमा रही है, उस पर कितना कर्ज है, सरकार के किसी का नियम का उल्लंघन तो नहीं कर रही है ऐसी जानकारी हमें रखनी होगी.

    कौन से शेयर देंगे बढ़िया रिटर्न

    किसी भी शेयर खरीदने से पहले उसका चार्ट देखें, डीटेल्स देखें वहां पर चेक करें कि उसका P/E ratio, Industry P/E से कम होना चाहिए और ROE 15% से ऊपर होना चाहिए share holding pettern चेक करें प्रमोटर्स की होल्डिंग्स 50% से ऊपर होनी चाहिए विदेशी इन्वेस्टमेंट(foreign institutional) और म्युचुअल फंड की इन्वेस्टमेंट भी होनी चाहिए ऐसे शेयर प्रॉफिट देने के ज्यादा चांस रखते हैं,

    शेयर खरीदते वक्त शेयर की कीमत मत देखे कि वह कम है या ज्यादा बल्कि उस कंपनी के जानकारी अच्छी तरह से लें,

    शेयर मार्केट में नुकसान कैसे होता है?

    जब कोई कंपनी अचानक घाटे में चली जाए या उस पर किसी नियम का उल्लंघन करने पर सरकार कोई पाबंदी लगा दे तो उस कंपनी का शेयर बहुत नीचे आ जाते हैं और निवेश करने वालों को जबरदस्त नुकसान उठाना पड़ता है.

    PAYTM के शेयर में हुआ जबरदस्त नुकसान

    पेटीएम कंपनी का एक ताजा उदाहरण अभी कुछ ही महीनों पहले का है, जिसमें सरकार ने पेटीएम को कई गाइडलाइंस जारी की थी, लेकिन साल भर तक पेटीएम ने उसे पर कोई गौर नहीं किया तो आखिरकार सरकार ने पेटीएम बैंक पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी और पेटीएम कंपनी को एक ही दिन में करोड़ों रुपए का नुकसान हो गया,

    पेटिएम के शेयर कुछ ही दिनों में ₹1100 से ₹400 तक आ गए जिन इन्वेस्टर मेका इसमें पैसा लगा  था उनके पैसे आधे से भी रह गए इस तरह निवेशकों को जबरदस्त नुकसान उठाना पड़ा।

    सबसे सस्ता शेयर कौन सा है?

    stock market में एक पैसे से लेकर भी शेयर शुरू होते हैं जिन्हें पेनि स्टॉक बोलते हैं, बहुत से नए लोग इन सस्ते शेयर में पैसा लगा देते हैं जब वह शेयर बढते हैं तो बहुत प्रॉफिट देते हैं लेकिन जब गिरने लग जाए तो पूरा पैसा खत्म हो जाता है. पेनि स्टॉक बहुत रिस्की होते हैं इसलिए शेयर की कीमत मत देखें कंपनी की डिटेल्स देख कर ही शेयर खरीदे।

    सबसे सुरक्षित शेयर कौन से हैं?

    सबसे सुरक्षित शेयर उन्हें माना जाता है जिनका मार्केट कैप यानी उन कंपनी की कुल वैल्यू कई लाख करोड़ में हो और वह साल दर साल प्रॉफिट कमा रही हो , म्युचुअल फंड और विदेशी इन्वेस्टमेंट के साथ-साथ सरकार की हिस्सेदारी और खुद कंपनी की मतलब प्रमोटर्स की हिस्सेदारी उसमें हो तो वह शेयर सबसे सुरक्षित माने जाते हैं, बाजार के उतार चढ़ाव में इन शेयर्स में भी गिरावट आ जाती है लेकिन लंबे समय के हिसाब से देखा जाए तो ऐसी कंपनियों के शेयर्स में नुकसान होने के चांस बहुत कम होते हैं.

    टॉप 10 शेयर्स

    1. इंफोसिस
    2. टीसीएस
    3. एचडीएफसी बैंक
    4. आईसीआईसीआई बैंक
    5. एक्सिस बैंक
    6. HAL 
    7. आईटीसी
    8. टाटा मोटर्स
    9. एमआरएफ
    10. अदानी शेयर्स

  • Best Returnable Share: मोतीलाल ओसवाल ने बताए 5 शेयर, जो 1 साल में दे सकते हैं 24% तक रिटर्न

    Best Returnable Share: मोतीलाल ओसवाल ने बताए 5 शेयर, जो 1 साल में दे सकते हैं 24% तक रिटर्न

    Best Returnable Share: ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने 5 शेयर बताए हैं जो की आने वाले 1 साल में 24% तक का रिटर्न दे सकते हैं। इन स्टॉक्स के नाम है- HDFC Bank, ONGC, Dalmia Bharat, ITC, L&T.

    Best Returnable Share

    शेयर बाजार में तेजी के बीच लंबे समय के लिए निवेश करने का अच्छा मौका है। ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने ऐसे पांच स्टॉक्स के बारे में बताया है जो की आने वाले 1 साल में 24% तक का रिटर्न दे सकते हैं।

    HDFC Bank

    HDFC Bank के स्टॉक को ब्रोकरेज हाउस ने buy करने की सलाह दी है। इसके लिए टारगेट प्राइस 1950 रुपए दिया गया है। शुक्रवार, 14 जून, 2024 को एचडीएफसी बैंक का शेयर 16.15 अंक या 1.02% की बढ़त के साथ 1596.90 रुपए पर बंद हुआ था। मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि आने वाले 1 साल में एचडीएफसी बैंक मौजूदा भाव से  22% तक और उछल सकता है।

    hdfc bank share price: शुक्रवार, 14 जून, 2024 को एचडीएफसी बैंक का शेयर 16.15 अंक या 1.02% की बढ़त के साथ 1596.90 रुपए पर बंद हुआ था।

    ONGC

    ONGC ब्रोकरेज ने 1 साल से ज्यादा के लिए फंडामेंटल पिक बनाया है। इसके लिए टारगेट प्राइस 340 रुपए दिया गया है। शुक्रवार 14 जून को ओएनजीसी का शेयर 1.15 अंक या 0.42% की गिरावट के साथ 275.40 रुपए पर बंद हुआ था। ओएनजीसी का शेयर मौजूदा भाव से 24% तक और उछल सकता है।

    Top 10 Penny Stocks: मार्केट खुलने पर इन पेनी स्टॉक्स पर रखे नजर, होगी तगड़ी कमाई

    Dalmia Bharat

    Dalmia Bharat का स्टॉक शुक्रवार 14 जून को 19.45 अंक या 1.02% की गिरावट के साथ 1882.35 पर बंद हुआ था। मार्केट एक्सपर्ट ने इसके लिए टारगेट प्राइस 2300 रुपए बताया है, और कहां है कि मौजूदा भाव में यह शेयर आने वाले 1 साल में 22% तक और उछल सकता है।

    ITC

    ITC को ब्रोकरेज हाउस ने 1 साल से ज्यादा के लिए फंडामेंटल पिक बनाया है। इसके लिए टारगेट प्राइस 515 बताया गया है। शुक्रवार 14 जून को यह स्टॉक 0.85 अंक या 0.20% की बढ़त के साथ 431.15 रुपए पर बंद हुआ था। मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि मौजूदा भाव से यह शेयर आने वाले 1 साल में 19% तक और उछल सकता है।

    Best Stock To Buy: मंगलवार को इन स्टॉक्स में होगी कमाई, मार्केट एक्सपर्ट ने दी राय

    L&T

    L&T का शेयर शुक्रवार, 14 जून को 6 अंक या 3.41% के बढ़त के साथ 181.81 रुपए पर बंद हुआ था। इसके लिए टारगेट प्राइस 4400 बताया गया है। और मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि आने वाले 1 साल में यह है 20% तक और उछल सकता है।

    लॉन्ग टर्म के लिए बेस्ट शेयर कौन सा है?

    ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने लंबे समय के लिए ऐसे 5 स्टॉक्स के बारे में बताया है जो की 24% तक का रिटर्न दे सकते हैं। जिनके नाम है- HDFC Bank, ONGC, Dalmia Bharat, ITC, L&T.

    डिस्क्लेमर

    यहां पर शेयर में दी गई खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने दी है। यह भारत टाइम्स के विचार नहीं है। निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें। यह जोखिम भरा हो सकता है और अपने जिम्मेदारी पर ही निवेश करें।

  • Best Stock To Buy: मंगलवार को इन स्टॉक्स में होगी कमाई, मार्केट एक्सपर्ट ने दी राय

    Best Stock To Buy: मंगलवार को इन स्टॉक्स में होगी कमाई, मार्केट एक्सपर्ट ने दी राय

    Best Stock To Buy: लगातार तीन दिन मार्केट बंद रहने के बाद अब निवेशकों के मन में यह प्रश्न है कि मंगलवार को कौन सा शेयर खरीदे तो आइये हम जानते हैं कि मंगलवार को खरीदने के लिए बेस्ट स्टॉक कौन से हैं.

    Best Stock To Buy

    कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार को बाजार में तूफानी तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स, निफ्टी की रिकॉर्ड क्लोजिंग हुई. मिडकैप इंडेक्स लगातार चौथे दिन रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए. मिडकैप इंडेक्स में लगातार 8 दिनों की तेजी देखने को मिली।

    शुक्रवार को ऑटो, PSE, रियल्टी इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए. इसके अलावा मेटल और फार्मा शेयर में भी खरीदारी देखने को मिली। मनीकॉन्ट्रोल के अनुसार, मार्केट एक्सपर्ट ने ऐसे स्टॉक में खरीदारी की सलाह दी जिनमे मंगलवार को कमाई हो सकती है.

    Best Stock To Buy: Bharat Forge

     

    manasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने भारत फोर्स के स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह दी है. मानस जायसवाल ने इस स्टॉक को 1729 रुपए पर खरीदने को कहा है. उनके अनुसार इसमें 1785 रुपए तक का टारगेट प्राइस बताया गया है और स्टॉपलॉस 1694 बताया गया है.

    Indian Hotels

    rajeshsatpute.com के राजेश सातपुते ने इंडियन होटल के स्टॉक में निवेश करने की सलाह दी है. उनका कहना है कि इसमें 609 रुपए के स्तर पर खरीदारी करना अच्छा होगा. इसमें ₹600 पर स्टॉपलॉस बताया गया है और उन्होंने कहा है कि Indian Hotels के स्टॉक में 625 से 630 रुपए के स्तर देखने को मिल सकता है.

    Cumins

    मार्केट एक्सपर्ट प्रकाश गाबा ने Cumins के स्टॉक में ₹3828 रुपए के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी है. उनके अनुसार इस स्टॉक में 3900 का लेवल देखने को मिल सकता है और उन्होंने Cumins स्टॉक के लिए 3780 रूपये के लेवल पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह दी है.

    Balkrishna Industries

    जेएम फाइनेंशियल सर्विसेज के सोनी पटनायक ने बालकृष्ण इंडस्ट्रीज में निवेश करने की सलाह दी है. उन्होंने कहा है कि इस स्टॉक में निवेशक 3248 के लेवल पर खरीदारी कर सकते हैं. इसमें 3128 रुपए पर स्टॉपलॉस बताया गया है. और उनका कहना है कि बालकृष्ण इंडस्ट्रीज के स्टॉक में 3300 से 3320 रूपये का लेवल देखने को मिल सकता है.

    Balkrishna Industries Share Price

    Exide

    एंजेल वन की स्नेहा सेठ ने एक्साइड के स्टॉक में 556 रुपए के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी है. उनके अनुसार इसमें 570 रुपए का लेवल देखने को मिल सकता है और इस स्टॉक में 529 के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की भी सलाह दी गई है.

    Stock Market:18 जून को कैसी रह सकती है बाजार की चाल (18 june ko kaisa rahega market)

    Aadhar Housing Finance 

    मार्केट एक्सपर्ट धर्मेश कांत ने आधार हाउसिंग फाइनेंस में निवेश करने की सलाह दी है. उनका कहना है कि इस स्टॉक में 420 के स्तर पर खरीददारी करना अच्छा होगा और उनका कहना है कि इसमें 460 रुपए का लेवल देखने को मिल सकता है.

    डिस्क्लेमर

    भारत टाइम्स पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है. यह मार्केट एक्सपर्ट के अपने निजी विचार हैं. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले अच्छी तरह से जांच पड़ताल कर ले और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें। यह जोखिम भरा हो सकता है.

  • Aaj Konsa Share Kharide: जाने क्या है एक्सपर्ट की राय, किस भाव पर करें Buy-Sell

    Aaj Konsa Share Kharide: जाने क्या है एक्सपर्ट की राय, किस भाव पर करें Buy-Sell

    Aaj Konsa Share Kharide: लोकसभा चुनाव के  वोटिंग के रिजल्ट के बीच बाजार को देखते हुए ट्रेडर्स और निवेशकों को बाजार में पैसा बनाने का मौका मिल सकता है। मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि इनमें कुछ ऐसे शेयर है जिनमें आप इंट्राडे ट्रेडिंग कर पैसा कमा सकते हैं। तो आइए ऐसे में हम जानते हैं कि आज कौन सा शेयर खरीदे ?

    Aaj Konsa Share Kharide

    मार्केट एक्सपर्ट ने इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए कुछ शेयरों को चुना है, इसी के साथ इसमें आप लॉन्ग टर्म के लिए भी इन्वेस्ट कर सकते हैं। इनमें टारगेट, स्टॉपलॉस, सहित अन्य डिटेल बताई गई है।

    TVS Motor

    मार्केट एक्सपर्ट कुणाल सरावगी ने TVS Motor को Buy करने की सलाह दी है। TVS Motor का टारगेट प्राइस 2400 से 2450 रुपए बताया गया है और इसके लिए स्टॉपलॉस 2315 रुपए पर बताया गया है।

    tvs motor share price

    Torrent Pharma

    विकास सेठी ने Torrent Pharma को बाय करने की सलाह दी है। इसके लिए टारगेट प्राइस 2830 रुपए बताया गया है और स्टॉपलॉस 2760 रुपए बताया गया है।

    HDFC Bank

    मार्केट एक्सपर्ट राकेश बंसल ने एचडीएफसी बैंक के शेयर को बाय करने की सलाह दी है। इसके लिए टारगेट प्राइस 1595 रुपए और स्टॉप लॉस 1521 रुपए बताया गया है।

    Birlasoft Tech

    मार्केट एक्सपर्ट ने Birlasoft को बाय करने की सलाह दी है। इसके लिए टारगेट प्राइस 685 और स्टॉपलॉस 598 बताया गया है।

    Nestle India Dividend: नेस्ले इंडिया निवेशकों को देने जा रही है डिविडेंड का तोहफा

    Balrampur Chini

    जी बिजनेस पर उपलब्ध जानकारी के आधार पर मार्केट एक्सपर्ट ने Balrampur Chini के शेयर को बाय करने की सलाह दी है। इसके लिए टारगेट प्राइस 418 रुपए बताया गया है और स्टॉपलॉस 380 रुपए बताया गया है।

    Indian Oil Corporation

    मार्केट एक्सपर्ट आशीष के अनुसार इंडियन ऑयल कार्पोरेशन के शेयर को बाय करने की सलाह दी है। इसका टारगेट 195 रुपए बताया गया है और यह लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट के लिए बहुत अच्छा शेयर है।

    BSE Ltd

    जी बिजनेस पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार मार्केट एक्सपर्ट ने BSE Ltd को खरीदने की सलाह दी है। इसके लिए टारगेट प्राइस ₹2800 बताया गया है और स्टॉपलॉस ₹2600 बताया गया है।

    Godrej Consumer Products

    मार्केट एक्सपर्ट कुशल जी ने गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के शेयर को खरीदने की सलाह दी है। यह लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट के लिए अच्छा शेयर है। इसका टारगेट प्राइस 1710 रुपए बताया गया है।

    Magenta Lifecare IPO: गद्दे और तकिए बनाने वाले कंपनी का आ गया है आईपीओ, जाने पूरी डिटेल्स!

    Disclaimer

    भारत टाइम्स पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। किसी भी स्टॉक में इन्वेस्ट करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर ले और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें।