Tag: Share Market News Hindi

  • Aaj market girne ka karan: आज मार्केट गिरने का कारण क्या है?

    Aaj market girne ka karan: आज मार्केट गिरने का कारण क्या है?

    Aaj Market Girne ka Karan

    aaj market kyu gir rha hai: शेयर मार्केट जब भी कभी बड़े गेप से गिरता है तो इसके पीछे कोई ना कोई खास वजह होती है, ऐसा नहीं है की मार्केट आज पहली बार गिरा है ऐसे मौके बार-बार आते रहते हैं मार्केट गिरने का सबसे बड़ा कारण मार्केट में मुनाफा वसूली यानी शेयरों की बिकवाली माना जाता है.

    और ऐसा तब होता है जब इन्वेस्टर को लगता है की मार्केट आगे डाउन जा सकती है या जो शेयर हमने खरीदे हैं उनकी कीमत कम हो सकती है आज ही हमें अपने शेयर बेच कर जो प्रॉफिट है उसे निकाल लेना चाहिए।

    ऐसी स्थिति में म्युचुअल फंड, फॉरेन इन्वेस्टर या रिटेल इन्वेस्टर एक साथ लाखों करोड़ों की संख्या में शेयर्स के सेल ऑर्डर लगाते हैं सेल आर्डर लगाने से सभी शेयरों की प्राइस नीचे गिरने शुरू हो जाती है, इसी वजह से मार्केट एकदम नीचे गिर जाती है

    आज शेयर मार्केट गिरने का कारण क्या है?

    आने वाले थोड़े ही दिनों में केंद्र सरकार द्वारा बजट पेश किया जाएगा। बजट में किन -किन सेक्टर पर सरकार का ज्यादा फोकस रहेगा यही चर्चा चलती रहती है। जिन में खास तौर पर रेलवे सेक्टर, एनर्जी सेक्टर, डिफेंस सेक्टर, बैंकिंग सेक्टर आते हैं और बजट से पहले इन्वेस्टर को लगता है कि शायद बजट के बाद इन सेक्टर के शेयर्स में काफी उछाल आ सकता है इसलिए इन शेयरों में जमकर खरीदारी होती है, इसलिए बजट से पहले ही इन शेयरों की कीमत काफी ऊपर चली जाती है।

    लेकिन अगर इनमें से किसी सेक्टर पर सरकार ज्यादा बजट न रखें तो इनकी कीमत वापस नीचे भी गिर जाती है इसी डर के कारण इन्वेस्टर को लगता है कि अभी शेयर की प्राइस काफी ऊपर है तो अपना मुनाफा बजट से पहले ही निकाल लेना चाहिए इसी आशंका में बजट से थोड़े ही समय पहले मुनाफा वसूली होती है। और जब एक साथ बहुत सारे इन्वेस्टर  अपने शेयर बेचना शुरू करते हैं तो मार्केट में अचानक गिरावट आना लाजमी है।

    शेयर मार्केट से रोजाना कमाई कैसे करें? (share market se roj paise kaise kamaye)

    Aaj market girne ka Karan

    साल 2024 में मार्केट के एकदम से ऊपर उठने का और एकदम से नीचे गिरने का रिकॉर्ड 3 जून और 4 जून को बना। इसकी वजह लोकसभा चुनाव 2024 के एग्जिट पोल और चुनाव परिणाम थे। चुनाव के एग्जिट पोल 2 जून को आए थे जिन में मोदी सरकार को पूर्ण बहुमत से शानदार जीत का अनुमान लगाया जा रहा था इससे इन्वेस्टर को उम्मीद थी की 10 सालों से चली आ रही नीतियां ही कायम रहेंगी और शेयर मार्केट में जो कंपनियां है उनका बिजनेस और ज्यादा ग्रोथ करेगा, जिससे सभी शेयरों के प्राइस काफी ऊपर जा सकते हैं

    इसी उम्मीद में 3 जून को शेयर मार्केट में जमकर खरीददारी हुई सभी इन्वेस्टर ने बाय ऑर्डर लगाये और खरीदारी की वजह से मार्केट एकदम से अपने नए शिखर पर पहुंच गया लगभग सभी शेयरों  के प्राइस 5 से लेकर 20 परसेंट तक बढ गए

    आज मार्केट गिरने का क्या कारण है?

    4 जून 2024 को वह दिन था जिस दिन लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम आने थे और सभी को उम्मीद थी कि मोदी सरकार तीसरी बार शानदार जीत हासिल करने जा रही है। लेकिन जैसे-जैसे गणना शुरू हुई परिणाम सामने आए हैं तो उससे लगा कि भाजपा सरकार शायद सरकार नहीं बना पाएगी और जो भी कोई अगली सरकार आएगी बिजनेस के मामले में शायद उसकी नीतियां कैसी हो क्या-क्या नए नियम लागू किए जाएं तो हो सकता है शेयर्स के प्राइस गिर जाए या शेयर मार्केट गिर जाए ।

    share market girne ka reason
    share market girne ka reason

    इसी आशंका में रिटेल इन्वेस्टर , म्युचुअल फंड, और फौरेन इन्वेस्टर ने अपना जो भी प्रॉफिट था बुक करना शुरू कर दिया,या जो भी शेयर होल्डिंग में थे वह कहीं नुकसान में ना चले जाएं इसलिए उन्हें बेचने शुरू कर दिए.उस दिन शेयर मार्केट में बहुत जबरदस्त बिकवाली हुई और एक दिन पहले मार्केट जितना ऊपर गया था उससे कहीं ज्यादा नीचे गिर गया।

    Share Market में कभी नहीं होगा नुकसान, बना लें ये नियम और पाएं तगड़ा रिटर्न

    शाम होते होते मत गणना पूरी हुई तो तस्वीर साफ हो गई कि मोदी सरकार को पूर्ण बहुमत तो नहीं मिला, लेकिन बीजेपी गठबंधन के साथ  तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है. इसी उम्मीद के साथ मार्केट में दोबारा खरीददारी शुरू हुई और अगले दो-तीन दिनों में मार्केट वापस अपने लेवल पर आना शुरू हो गई।

    शेयर मार्केट गिरने का कारण क्या है?| आज शेयर बाजार इतना क्यों गिरा?

    शेयर मार्केट में हमेशा तेजी नहीं रहती है जब कई दिन लगातार खरीददारी होती है तो शेयर मार्केट ऊपर जाती है सभी शेयरों के प्राइस बढ़ते हैं एक समय आता है जब इन्वेस्टर को लगता है अभी प्रॉफिट में चल रहे हैं तो हमें अपने शेयर बेच कर प्रॉफिट निकाल लेना चाहिए उस समय जब भी कोई म्युचुअल फंड या रिटेल इन्वेस्टर्स एक साथ अपने शेयर बेचते हैं तो शेयर मार्केट में गिरावट आ जाती है.

    आज शेयर मार्केट गिरने का कारण (Market girne ka Karan)

    जब ग्लोबल मार्केट यानी विदेशी बाजारों में किसी वजह से गिरावट आती है तो भी भारत की शेयर मार्केट गिरने के चांस बन जाते हैं.

    मार्केट गिरने के कारण (Aaj market girne ka Karan)

    • विदेशी बाजारों के शेयर मार्केट में गिरावट.
    • भारत की बड़ी मार्केट कैप वाली कंपनियों के कमजोर नतीजे आना, या उनके मुनाफे में कमी आना.
    • शेयर मार्केट जब अपने ऑल टाइम हाई पर चल रही हो तो इन्वेस्टर्स द्वारा मुनाफा वसूली या बिकवाली  करना.
    • आने वाले दिनों में मार्केट के नीचे गिरने की अफवाह या किसी भी तरह की आशंका बाजार में फैलना.
    • सरकार द्वारा किसी खास सेक्टर में टैक्स में बदलाव या टैक्स बढ़ोतरी या कोई ऐसा नियम जो कंपनी के बिजनेस प्रॉफिट को नुकसान पहुंचा सके.
    • बड़ी मार्केट वैल्यू वाले बैंकों पर किसी तरह का टैक्स या जुर्माना या उनके मुनाफे में कमी आना.
    • ऐसी कोई भी वजह जिससे इन्वेस्टर को लगे कि शायद यहां से शेयर्स के प्राइस नीचे जा सकते हैं या मार्केट नीचे गिर सकती है इसी अफवाह और इसी आशंका के कारण बिकवाली.

    market girne ka Karan today

    शेयर मार्केट गिरने के कारण यही होते हैं जिनकी वजह से मार्केट एकदम से गिर जाता है। जब मार्केट में खरीदारी और बिकवाली लगभग एक जेसी होती है तो मार्केट थोड़ा ऊपर थोड़ा नीचे जिस साइड वे भी कहा जाता है.

  • Share Market में कभी नहीं होगा नुकसान, बना लें ये नियम और पाएं तगड़ा रिटर्न

    Share Market में कभी नहीं होगा नुकसान, बना लें ये नियम और पाएं तगड़ा रिटर्न

    Share Market का गणित (शेयर मार्केट का गणित)

    share market एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां पर हम सोच समझकर इन्वेस्ट करें तो इसमें काफी मुनाफा कमा सकते हैं, लेकिन अगर जल्दबाजी और अज्ञानता बस इसमें इनवेस्ट करेंगे तो हमारा नुकसान भी हो सकता है. बहुत से लोग शेयर मार्केट को एक जुआ मानते हैं। और जो इसमें जुए की तरह पैसा लगाते हैl वही लोग ज्यादा प्रॉफिट के लालच में नुकसान कर बैठते है। लेकिन सही मायने में शेयर मार्केट जुआ नहीं है यह एक बिजनेस है .

    शेयर मार्केट क्या है ? share market kya hota hai

    शेयर मार्केट विभिन्न बड़ी-बड़ी कंपनियों का एक समूह है, जिसमें कंपनी अपना बिजनेस बढ़ाने के लिए आम लोगों से पैसा इकट्ठा करती है और इसमें हम उस कंपनी के भागीदार बन जाते हैं.

    मतलब अगर किसी कंपनी का पूरा प्रोजेक्ट ₹100000 का है और हम उसमें 1000 इन्वेस्ट कर देते हैं तो हम उस कंपनी के 1% के हिस्सेदार बन जाते हैं. इसके बाद अगर कंपनी कमाई करती है और उस कंपनी की वैल्यू जैसे-जैसे बढ़ती है कंपनी के शेयरों की कीमत भी बढ़ती जाती है, और अगर कंपनी मुनाफा कमाने में कामयाब नहीं होती है उसे नुकसान होने लगता है तो उनके शेयरों की कीमत भी कम होने लग जाती है।

    किसी भी शेयर की कीमत का बढ़ने या घटने का मुख्य कारण यही होता है। शेयर मार्केट में मुनाफा कमाने के लिए हम पैसा ऐसी कंपनी में लगाएंगे जिसके प्रोडक्ट की डिमांड बाजार में काफी हो या भविष्य में जिसकी कीमते बढ़ सकती हो।

    सरल शब्दों में शेयर बाजार क्या है? Share Market kya hota hai

    क्या शेयर बाजार में पैसा लगाना ठीक है?

    share market अगर मुनाफा कमाने का जरिया है तो यहां पर नुकसान होने का चांस भी बराबर बना रहता है. यह बात हमेशा हमें ध्यान में रखनी होगी। इसलिए आप जो भी पैसे शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करें किसी से भी कर्जा या लोन लेकर ना करें। आपके पास जो एक्स्ट्रा पैसा हो वही इन्वेस्ट करें।

    शेयर मार्केट का गणित: कहने का मतलब एक टाइम अगर आपको शेयर मार्केट में नुकसान भी हो जाए तो भी आपकी आर्थिक स्थिति पर कोई भी असर न पड़े। कई मामलों में ऐसा देखा गया है कि शेयर मार्केट में एक बार प्रॉफिट हो जाए तो फिर इन्वेस्टर अपना सारा पैसा या किसी से लोन उठाकर शेयर मार्केट में इन्वेस्ट कर देते हैं और ऐसे में कभी नुकसान हो जाए तो उन्हें बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ जाता है। इसलिए शेयर मार्केट में मुनाफे के साथ-साथ नुकसान होने के पॉइंट पर भी बराबर ध्यान देना है।

    क्या शेयर बाजार में पैसा लगाना ठीक है

    क्या शेयर मार्केट से पैसा कमा सकते हैं?

    जी हां दोस्तों Share market से हम पैसा कमा सकते हैं, लेकिन इसके लिए हमें इस पोस्ट पर दिए गए सभी बातों का ध्यान रखना होगा, धैर्य रखना होगा और बहुत ही सोच समझ कर अच्छी तरह से पुख्ता जानकारी लेकर ही इन्वेस्ट करना होगा ,तो हम शेयर मार्केट से जरूर पैसा कमा सकते हैं।

    ऑप्शन ट्रेडिंग क्या है पूरी जानकारी- what is the Option Trading in hindi

    किस कंपनी का शेयर कब बढ़ता है?

    शेयर मार्केट का गणित: किसी कंपनी का शेयर कब खरीदे यही सवाल सभी इन्वेस्टर के मन में रहता है. कौन से शेयर की कीमत बढ़ेगी, इस का अंदाजा लगाने के लिए हमें शेयर मार्केट न्यूज़ पर ध्यान रखना होगा। न्यूज़ से हमें पता लगता है कि कंपनी मुनाफे में चल रही है या घाटे में चल रही है। अगर कंपनी पिछले कई सालों से मुनाफे में चल रही है, पिछले 3 साल या 5 साल का रिकॉर्ड अच्छा है, शेयर की कीमत लगातार बढ़ी है और हाल ही के नतीजो में उसने प्रॉफिट दर्ज किया है या उसे कोई नया बड़ा ऑर्डर मिला है तो उस कंपनी के शेयर की कीमत बढ़ने के बहुत ज्यादा चांस हो जाते हैं।

    क्या शेयर बाजार में पैसा लगाना ठीक है

    किसी कंपनी का शेयर कब गिरता है?

    कंपनी के शेयरों में लगभग उतार-चढ़ाव रहता है. लेकिन कंपनी का शेयर जब अचानक गिरने लग जाए तो उसकी कोई न कोई खास वजह होती है- जैसे कंपनी लगातार अपने नतीजे में घाटा बुक कर रही है या उसका मुनाफा घटता जा रहा है या कंपनी पर किसी तरह की बेईमानी भ्रष्टाचारी का आरोप लग जाता है या किसी तरह का कोई केस हो जाता है या उसे किसी मिले हुए बड़े आर्डर कैंसिल हो जाते हैं तो उसकी डिमांड बाजार में कम हो जाती है और उसके शेयरों में जबरदस्त गिरावट आ जाती है।

    कई बार किसी झूठी अफवाह के कारण भी शेयरों की कीमत में तेजी भी आ सकती है और गिरावट भी आ सकती है. जैसे की 4 जून। इसलिए हमें कई जगह पर अच्छी तरह पूरी जानकारी लेकर ही किसी नतीजे पर पहुंचना चाहिए। 

    शेयर मार्केट से कमाई कैसे करें | share market se paise kaise kamaye

    शेयर मार्केट से कमाई करने के कई तरीके हैं। लेकिन इनमें जितना हम सुरक्षित तरीके से इन्वेस्ट करेंगे उतना ही नुकसान होने के चांस कम होंगे। मुनाफा होने के चांस ज्यादा मिलते हैं। बहुत से लोग म्युचुअल फंड में इन्वेस्ट करते हैं. बड़ी-बड़ी कंपनियों के म्युचुअल फंड है जो लोगों से पैसा इकट्ठा करके शेयर खरीदते हैं।

    म्युचुअल फंड की टीम शेयर मार्केट की कंपनियों की हर तरह की जानकारी रखते हुए उनके शेयर खरीदते हैं। जब उनकी कीमत बढ़ जाती है तो बेच देते हैं। कीमत घटती है तो खरीद लेते हैं। इस तरह जो कमाई उन्हें होती है उनमें से कुछ अपना परसेंटेज काटकर बाकी जिन लोगों का इन्वेस्ट किया होता है उनके अकाउंट में जोड़ देते हैं।

    शेयर मार्केट से रोजाना कमाई कैसे करें? (share market se roj paise kaise kamaye)

    जो टॉप म्युचुअल फंड है उनमें लॉन्ग टाइम के लिए इन्वेस्ट किया जाता है। एक बार इन्वेस्ट करने के बाद उन्हें बार-बार संभालने की जरूरत नहीं होती है म्युचुअल फंड सुरक्षित तरीके का इन्वेस्ट माना जाता है। 

    Share market में दूसरे नंबर पर आता है किसी भी शेयर को होल्डिंग में खरीदना।  होल्डिंग का मतलब है किसी भी कंपनी का हम शेयर खरीद कर अपने पास रख सकते हैं। उसे एक दिन 10 दिन 1 साल, 5 साल, 10 साल जितना भी लंबा समय हम चाहते हैं उसे रख सकते हैं और जब भी उसकी कीमत बढ़ेगी हम उसे बेच सकते हैं. म्युचुअल फंड के बाद यह भी एक सुरक्षित निवेश होता है।

    होल्डिंग में रखने के लिए पहले हमें देखना पड़ता है की कंपनी के पिछले 5 सालों का क्या रिकॉर्ड है? कंपनी मुनाफे में चल रही है, लगातार मुनाफा कमा रही है, नए आर्डर मिल रहे हैं उसे और उसके शेयरों की कीमत लगातार थोड़े-थोड़ा टाइम बाद बढ़ रही है तो हम उस कंपनी के शेयर खरीद कर होल्डिंग में रख सकते हैं. 

    धीरे-धीरे टाइम के साथ उनकी कीमत बढ़ेगी जब भी हमें ठीक लगे हम उन्हें बेचकर अपना मुनाफा निकाल सकते हैं। अगर किसी वक्त उनकी कीमत नीचे भी आ जाए और हमें नुकसान भी हो जाए तो भी हमें घबराने की जरूरत नहीं होती है क्योंकि कंपनी बढ़िया है तो धीरे-धीरे ग्रोथ करेगी वापस इस लेवल पर आएगी तो जरूर शेयर की कीमत बढ़ेगी।

    Disclaimer

    Bharat Times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

  • क्या 15 अगस्त को मार्केट बंद है? 15 August ko Market khulega ya nahi

    क्या 15 अगस्त को मार्केट बंद है? 15 August ko Market khulega ya nahi

    15 August Market Holiday: शेयर बाजार अक्सर सभी बड़े-बड़े त्योहार पर बंद रहता है। उन्हें में से एक सबसे बड़ा त्योहार 15 अगस्त को हमारे देश में स्वतंत्रता दिवस के रूप में बनाया जाता है। तो ऐसे में निवेशक यह जानना चाहते हैं कि 15 August ko Market khulega ya nahi. क्या 15 अगस्त को मार्केट बंद है? आईए जानते हैं.

    15 August Stock Market Open or Close

    शेयर बाजार आज 14 अगस्त को हरे निशान के साथ बंद हुए हैं। हमारे देश में सभी बड़े त्योहारों पर शेयर बाजार बंद रहता है। तो ऐसे में निवेशक यह जानना चाहते हैं कि 15 अगस्त को मार्केट खुलेगा या नहीं? गुरुवार, 15 अगस्त को पूरे भारतवर्ष में स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा और इस स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर भारतीय शेयर बाजार बंद रहेंगे।

    15 August ko Market khulega ya nahi

    15 अगस्त को भारतीय शेयर बाजार बंद रहेंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दे की गुरुवार, 15 अगस्त 2024 को 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा। और इस दिन बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में कोई कारोबार नहीं होगा। और सभी निवेशक शुक्रवार, 16 अगस्त को फिर से ट्रेडिंग कर सकते हैं।

    इस हफ्ते शेयर मार्केट में तीन छुट्टियां रहने वाली है। 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर और शनिवार और रविवार को।

    Concor Share Price: अगले 1 साल में बंपर रिटर्न देगा ये PSU Stock

    क्या 15 अगस्त को बाजार बंद है?

    जी हां, गुरुवार, 15 अगस्त, 2024 को स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर भारतीय शेयर बाजार बंद रहेंगे और बीएसई और एनएसई में कोई कारोबार नहीं होगा।

    Disclaimer

    Bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

    Apollo Micro Systems Share Price Target: शॉर्ट टर्म में बारिश की तरह बरसेगा पैसा, देखे टारगेट प्राइस!

  • Concor Share Price: अगले 1 साल में बंपर रिटर्न देगा ये PSU Stock

    Concor Share Price: अगले 1 साल में बंपर रिटर्न देगा ये PSU Stock

    Concor Share Price: मार्केट एक्सपर्ट ने लॉन्ग टर्म के लिए एक पीएसयू स्टॉक चुना है जो कि निवेशकों को तगड़ा रिटर्न देगा। यह स्टॉक अपने मौजूदा भाव से 25% का रिटर्न देगा। आइए इसके टारगेट प्राइस के बारे में जानते हैं।

    Concor News in hindi

    उतार-चढ़ाव भरे बाजार में निवेश करने का अच्छा मौका है। चुनाव और बजट के बाद सरकारी शेयरों में अब फिर से तेजी देखने को मिली है। वहीं कुछ स्टॉक  में अभी नर्मी छाई हुई है। लेकिन, अगली तिमाहियों के लिए बढ़िया आउटलुक दिखाई दे रहा है। अगर आप भी लॉन्ग टर्म के लिए किसी स्टॉक की तलाश में थे तो यह आपके काम की खबर है। मार्केट एक्सपर्ट ने एक ऐसे पीएसयू स्टॉक के बारे में जानकारी दी है जो की लॉन्ग टर्म में अच्छा रिटर्न देगा। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

    कंटेनर कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया के फंडामेंटल काफी शानदार है। कंपनी का मार्केट कैप 59,760 करोड़ रुपए है और डिविडेंड यील्ड 0.25% है। कंटेनर कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया के स्टॉक में 55% हिस्सेदारी प्रमोटर्स की है। 16% विदेशी निवेशकों की और 14% म्युचुअल फंड्स की हिस्सेदारी है।

    Concor Share Price Target

    ब्रोकरेज फर्म फिलिप कैपिटल ने कंटेनर कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया के स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह दी है। अभी कुछ हि समय पहले कंपनी ने पहली तिमाही के नतीजे जारी किए हैं, जो की अनुमान से थोड़े कम है। मार्केट एक्सपर्ट ने इस स्टाॅक को 1 साल के लिए अपने पोर्टफोलियो में शामिल करने के लिए कहा है। ब्रोकरेज फर्म ने Concor के लिए 1195 का टारगेट प्राइस बताया है और कहां है कि यह मौजूदा भाव से 25% का रिटर्न दे सकता है।

    Transport Corp Share Price: गिरावट वाले बाजार में कमाई करने का अच्छा मौका, जाने टारगेट प्राइस!

    Concor Share Price

    कंटेनर कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया का शेयर आज 23.35 अंक या 2.38 प्रतिशत की गिरावट के साथ 956.75 पर बंद हुआ है। इस पीएसयू स्टॉक का 52 वीक हाई 1180 रुपए और 52 वीक लो 645 रुपए रहा है।

    कंटेनर कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया ने निवेशकों को पिछले 1 साल में 43%, 3 साल में 42% और 5 साल में 55% का रिटर्न दिया है।

    concor q1 results 2024

    काॅनकोर कंपनी ने हाल ही में अपनी पहली तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। जिसमें 9.3% सालाना बढ़ोतरी के साथ 20.9 अरब रुपए का रेवेन्यू हासिल किया है। हालांकि यह तिमाही आधार पर 9.5% कम रही। कुल मिलाकर कंपनी का शुद्ध लाभ 4.6% बढ़कर 2.55 अरब रुपए हो गया है।

    मैनेजमेंट ने भविष्य में 18% के वृद्धि का अनुमान लगाया है। जिसमें एक्सिम में 15% और घरेलू बाजार में 25% की वृद्धि शामिल है। वित्त वर्ष 2024 में काॅनकोर का कैपेक्स 7.5 बिलियन रुपए था और वित्त वर्ष 2025 में 6.1 बिलियन रुपए को पार करने की उम्मीद है। कंटेनर कॉरपोरेशन कंपनी शिपिंग कंटेनर की हैंडलिंग का काम करती है। कंपनी हर महीने 700 से 800 कंटेनर जोड़ रही है और 500 थोक सीमेंट टैंक कंटेनर का आर्डर दिया है, जो की तीसरी तिमाही से शुरू होगा।

    Aaj market girne ka karan: आज मार्केट गिरने का कारण क्या है?

    Disclaimer

    Bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

  • Gujarat Gas Share Price Target: कमाई करने का अच्छा मौका, जानें मार्केट एक्सपर्ट की पसंद

    Gujarat Gas Share Price Target: कमाई करने का अच्छा मौका, जानें मार्केट एक्सपर्ट की पसंद

    Gujarat Gas Share Price Target: पीएसयू स्टॉक गुजरात गैस के स्टॉक में मार्केट एक्सपर्ट ने लाॅन्ग टर्म के लिए निवेश करने के लिए कहा है। आज यह स्टॉक लगभग दो प्रतिशत के गिरावट के साथ बंद हुआ है तो यह खरीदारी करने का अच्छा मौका है।

    Gujarat Gas News in Hindi

    शुक्रवार को लगातार चार दिनों की गिरावट के बाद बाजार में बढ़त देखने को मिली है और बाजार हरे निशान में बंद हुआ है। गुजरात गैस के नतीजे आने के बाद मार्केट एक्सपर्ट ने लंबे समय के लिए स्टॉक में निवेश की सलाह दी है। ब्रोकरेज हाउस नुवामा ने इस पीएसयू स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह दी है। मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि अगले 1 साल में यह स्टॉक निवेशकों को मालामाल कर देगा।

    गुजरात गैस स्टाॅक के फंडामेंटल्स अच्छे हैं। इस पीएसयू स्टॉक का मार्केट कैप 42,790 करोड़ रुपए है और डिविडेंड यील्ड 0.91% है। गुजरात गैस कंपनी में 60.90% प्रमोटर्स की हिस्सेदारी है। 20.04% रिटेल निवेशकों की और 7.47% म्युचुअल फंड्स की हिस्सेदारी है।

    Gujarat Gas Share Price Target

    ब्रोकरेज फर्म नुवामा ने गुजरात गैस के स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह दी है। मार्केट एक्सपर्ट ने इस पीएसयू स्टॉक के लिए 745 का टारगेट प्राइस बताया है। आज शुक्रवार को यह स्टॉक 610 रुपए पर बंद हुआ है। मौजूदा भाव से स्टॉक में 30% की तेजी देखने को मिल सकती है।

    ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने भी गुजरात गैस पर 715 रुपए का टारगेट प्राइस बताया है।

    HPCL Share Price Target: अगले 1 महीने में दमदार रिटर्न देगा, ये Oil PSU Stock

    Gujarat Gas Share Price

    गुजरात गैस का शेयर आज शुक्रवार को 10.95 अंक या 1.76% की गिरावट के साथ 610.70 रुपए पर बंद हुआ है। गुजरात गैस का 52 वीक हाई 687.30 रुपए और 52 वीक लो 397 रहा है।

    Gujarat Gas Share Price History

    गुजरात गैस के स्टॉक ने पिछले 1 साल में 30% का रिटर्न दिया है। अगर इसके पिछले 5 सालों के परफॉर्मेंस देखी जाए तो इसने 226% का रिटर्न दिया है और इस साल अब तक शेयर ने 26% का रिटर्न दिया है।

    Gujarat Gas Ltd के बारे में

    गुजरात गैस लिमिटेड भारत की सबसे बड़ी सिटी गैस वितरण कंपनी है। यह संपीडित प्राकृतिक गैस (सीएनजी) और पीएनजी की आपूर्ति करती है। गुजरात गैस गुजरात के 23 जिलों में अपना कारोबार कर रही है।

    20 Microns Share Price Target: निवेश करने के लिए हो जाइए तैयार, मिलेगा तगड़ा रिटर्न

    Disclaimer

    Bharat Times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.

  • 20 Microns Share Price Target: निवेश करने के लिए हो जाइए तैयार, मिलेगा तगड़ा रिटर्न

    20 Microns Share Price Target: निवेश करने के लिए हो जाइए तैयार, मिलेगा तगड़ा रिटर्न

    20 Microns Share Price Target: मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने शॉर्ट टर्म से लॉन्ग टर्म के लिए एक स्टॉक चुना है जो आने वाले समय में निवेशकों को बंपर रिटर्न देगा। आइए इस स्टॉक के बारे में विस्तार से जानते हैं।

    20 Microns News in Hindi

    कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार में तेजी देखने को मिल रही है। इस तेजी के बीच मार्केट एक्सपर्ट ने निवेशकों के लिए एक शानदार स्टॉक चुना है। मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने कहा है कि 20 Microns स्टॉक शॉर्ट टर्म से लॉन्ग टर्म में निवेशकों को बंपर रिटर्न देगा।

    20 Microns का फंडामेंटल्स शानदार है। कंपनी का मार्केट कैप 1,064 करोड़ रुपए हैं और डिविडेंड यील्ड 0.41% है। कंपनी के पिछले तीन साल में प्रॉफिट की ग्रोथ 40% के आसपास है। जून 2023 में कंपनी ने 15 करोड़ रुपए का मुनाफा पेश किया था और जून 2022 में कंपनी ने 20 करोड़ रुपए का मुनाफा दर्ज किया था।

    20 Microns के स्टॉक में 54.21% रिटेल निवेशकों और अन्य निवेशकों की हिस्सेदारी है। इसके अलावा 44.95% प्रमोटर्स की हिस्सेदारी है।

    HG Infra Share Price Target: 1 महीने में मिलेगा दमदार रिटर्न

    20 Microns Share Price Target

    मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने 20 Microns के स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह दी है. मार्केट एक्सपर्ट में 20 Microns के स्टॉक के लिए 360 रुपए का टारगेट प्राइस बताया है और कहा है कि आगे आने वाले समय में यह स्टॉक निवेशकों को शानदार रिटर्न देगा।

    20 Microns Share Price

    20 Microns का शेयर आज 21.25 रुपए या 7.06% की बढ़त के साथ 322.35 रुपए पर कारोबार कर रहा है। 20 Microns का 52 वीक हाई 327 रुपए और 52 वीक लो 110 रुपए रहा है।

    20 Microns Share Price History

    20 Microns के स्टॉक में पिछले हफ्ते निवेश को को 22.90% का शानदार रिटर्न दिया है। वहीं पिछले एक महीने में 40%, 1 साल में 186.65 प्रतिशत, 3 साल में 378% और 5 साल में 804% का रिटर्न दिया है।

    Lupine Share Price Target: ₹2400 के पार जाएगा ये फार्मा स्टॉक, होगा जबरदस्त मुनाफा

    20 Microns Ltd के बारे में

    20 Microns Ltd कंपनी की स्थापना वर्ष 1987 में हुई थी। यह कंपनी खनिज और रसायन बनती है। इनका इस्तेमाल सैकड़ो तरह के उत्पाद बनाने में किया जाता है। यह कंपनी स्पेशलिटी केमिकल्स पर भी फोकस करती हैं। कंपनी के पास जो प्लांट्स है और कंपनी के प्लांट्स गुजरात, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तराखंड जैसे राज्य में है। कंपनी ने 10 नए प्रॉडक्ट्स पेश किए हैं।

    क्या 20 माइक्रोन एक अच्छी खरीद है?

    20 माइक्रोन के फंडामेंटल काफी शानदार है और इसने निवेशकों को लॉन्ग टर्म में बहुत अच्छा रिटर्न दिया है। मार्केट एक्सपर्ट के राय के अनुसार, यह एक अच्छा स्टॉक है।

    Disclaimer

    Bharat Times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

  • Dabur Share Price Target: लॉन्ग टर्म में बंपर रिटर्न देगा ये स्टॉक, जाने टारगेट प्राइस

    Dabur Share Price Target: लॉन्ग टर्म में बंपर रिटर्न देगा ये स्टॉक, जाने टारगेट प्राइस

    Dabur Share Price Target: डाबर भारत के जाने-माने आयुर्वेदिक कंपनियों में से एक है। डाबर के फंडामेंटल्स काफी मजबूत है। मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि यह स्टॉक लॉन्ग टर्म में दमदार रिटर्न दे सकता है। आइए इसके टारगेट प्राइस के बारे में जानते हैं।

    Dabur India Ltd के बारे में

    डाबर इंडिया भारत के प्रमुख आयुर्वेदिक कंपनियां में से एक है। डाबर इंडिया लिमिटेड की स्थापना 1884 में हुई थी। यह एक आयुर्वेदिक कंपनी है जो स्वास्थ्य सेवा, बाल सेवा, बाल सेवा, त्वचा सेवा, गृह सेवा, स्वच्छता और खाद्य एवं पेय पदार्थ जैसे प्रोडक्ट्स बनती है। डाबर कंपनी के 7.7  मिलियन दुकाने हैं। डाबर के एफएमसीजी पोर्टफोलियो में आज भारत में 8 विशिष्ट पावर प्लांट शामिल है।

    Dabur News in Hindi

    एफएमसीजी स्टॉक डाबर ने गुरुवार को पहली तिमाही के नतीजे जारी किए गए हैं, जिसमें कंपनी को 8% का शुद्ध मुनाफा हुआ है। डाबर इंडिया लिमिटेड कंपनी ने पहली तिमाही में 500 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ दर्ज किया है, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह 463 करोड़ रुपए था।

    डाबर इंडिया के अच्छे नतीजे आने पर मार्केट एक्सपर्ट ने स्टॉक को बाय करने की सलाह दी है। डाबर इंडिया के फंडामेंटल्स काफी मजबूत है और मार्केट एक्सपर्ट ने 64% बाय रेटिंग दी है और 31% हॉल्ड रेटिंग दी है। डाबर इंडिया का मार्केट कैप 1,11,170 करोड़ रुपए है और डिविडेंड यील्ड 0.88% है।

    Jk Lakshmi Cement Share Price Target: अच्छे नतीजे पर रॉकेट बन सकता है शेयर, देखें टारगेट प्राइस

    डाबर इंडिया के स्टॉक में 66.24% हिस्सेदारी प्रमोटर्स की है जो इसके मजबूत स्थिति को बताता है। इसके अलावा 14.18 प्रतिशत विदेशी निवेशकों की, 6.25 प्रतिशत म्युचुअल फंड्स की और 7% अन्य निवेशकों की हिस्सेदारी है।

    Dabur share Price Target

    अच्छे तिमाही नतीजे आने पर मार्केट एक्सपर्ट ने डाबर इंडिया के स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह दी है। जी बिजनेस की रिपोर्ट के अनुसार, मार्केट एक्सपोर्ट कुशल ने डाबर के स्टॉक के लिए 720 रुपए का टारगेट प्राइस बताया है और 1 साल के लिए अपने पोर्टफोलियो में शामिल करने के लिए कहा है।

    Dabur Share Price

    डाबर का शेयर शुक्रवार को 15.95 या 2.48% की गिरावट के साथ 627.55 में रुपए पर बंद हुआ है। डाबर इंडिया का 52 वीक हाई 662.35 और  52 वीक लो 489.20 रुपए रहा है।

    Dabur Share Price History

    डाबर इंडिया के स्टॉक ने निवेशकों को पिछले महीने 3.81 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। वहीं पिछले 1 साल में 11% और 5 सालों में लगभग 48% का रिटर्न दिया है।

    KYA Market Girne Wali Hai, Market Mein Giravat Kab Aati Hai: शेयर बाजार की भविष्यवाणी

    Disclaimer

    Bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

  • Jk Lakshmi Cement Share Price Target: अच्छे नतीजे पर रॉकेट बन सकता है शेयर, देखें टारगेट प्राइस

    Jk Lakshmi Cement Share Price Target: अच्छे नतीजे पर रॉकेट बन सकता है शेयर, देखें टारगेट प्राइस

    Jk Lakshmi Cement Share price Target: कुछ दिन पहले जेके लक्ष्मी सीमेंट ने रिजल्ट जारी किया गया है। रिजल्ट के बाद ब्रोकरेज हाउस ने स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह दी है। आइए हम इसके टारगेट प्राइस के बारे में जानते हैं।

    Jk Lakshmi Cement news in Hindi

    जेके लक्ष्मी सीमेंट ने पिछले हफ्ते जून तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। नतीजे जारी करने के बाद ब्रोकरेज हाउस एक्सिस डायरेक्टर ने इस सीमेंट स्टॉक में बाय करने की सलाह दी है। मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि जेके सीमेंट में कुछ ही दिनों में शानदार तेजी देखने को मिल सकती है।

    जेके लक्ष्मी सीमेंट का मार्केट कैप 9,984 करोड़ रुपए हैं। कंपनी के फंडामेंटल काफी मजबूत है और डिविडेंड 0.77% है। जेके लक्ष्मी सीमेंट के स्टॉक में मार्केट एक्सपर्ट ने 62% बाय रेटिंग दी है और 15% हॉल्ड रेटिंग दी गई है।

    Jk Lakshmi Cement Share price Target

    ब्रोकरेज हाउस एक्सिस डायरेक्टर ने जेके लक्ष्मी सीमेंट के स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह दी है। मार्केट एक्सपर्ट ने जेके लक्ष्मी सीमेंट के स्टॉक के लिए 950 रुपए का टारगेट प्राइस बताया है। शुक्रवार को यह शेयर 848.50 रुपए पर बंद हुआ है। मौजूदा भाव से शेयर में 12% की तेजी देखने को मिल सकती है। मार्केट एक्सपर्ट में स्टॉक को 12 से 18 महीनों के लिए अपने पोर्टफोलियो में शामिल करने के लिए कहा है।

    BANK OF BARODA share price , BANK OF BARODA RESULTS: 4458 करोड़ का जबरदस्त मुनाफा

    Jk Lakshmi Cement Share Price

    जेके लक्ष्मी सीमेंट का स्टॉक शुक्रवार को 13.15 अंक या 1.3% की गिरावट के साथ 848.25 रुपए पर बंद हुआ है। कंपनी का 52 वीक हाई 999.90 रुपए और 52 वीक लो 626.30 रुपए रहा है।

    जेके लक्ष्मी सीमेंट ने पिछले 1 साल में 32.61%, 3 साल में 24.80% का रिटर्न दिया है और पिछले 5 साल के परफॉर्मेंस देखी जाए तो इसने 160.92 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। वहीं पिछले हफ्ते 2% और पिछले 1 महीने में 3% की गिरावट देखने को मिली है।

    Jk Lakshmi Cement Ltd के बारे में

    जेके लक्ष्मी सीमेंट ने प्रदर्शन को बेहतर बनाने के लिए कई प्रमुख पहलो पर ध्यान केंद्रित करने की योजना बनाई है। जिसमें जिओ मैक्स को अनुकूलित करना, ब्लैंडेड सीमेंट का उत्पादन और बिक्री बढ़ाना, ट्रे सेल्स बिक्री का अनुपात बढ़ाना और प्रीमियम और वैल्यू ऐडेड प्रोडक्ट्स को बढ़ावा देना आदि शामिल है।

    KYA Market Girne Wali Hai, Market Mein Giravat Kab Aati Hai: शेयर बाजार की भविष्यवाणी

    Disclaimer 

    Bharat Times पर दी गई जानकारीकोई भी निवेश सलाह नहीं है शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले।

  • Coal India Share Price Target: कुछ ही दिनों में 15% का रिटर्न दे सकता है ये स्टाॅक, देखें टारगेट प्राइस

    Coal India Share Price Target: कुछ ही दिनों में 15% का रिटर्न दे सकता है ये स्टाॅक, देखें टारगेट प्राइस

    Coal India Share Price Target: PSU Stock कोल इंडिया ने बुधवार को पहली तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। नतीजे आने के बाद मार्केट एक्सपोर्ट ने स्टॉक को बाय करने की सलाह दी है और मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि आने वाले समय में यह शानदार रिटर्न दे सकता है।

    Coal India News In hindi

    कोल इंडिया ने बुधवार को पहली तिमाही के नतीजे जारी किए हैं और गुरुवार को कॉल इंडिया के स्टॉक में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। मार्केट एक्सपर्ट ने नतीजे अच्छे आने के बाद कॉल इंडिया के स्टॉक में बाय करने की सलाह दी है।

    कोल इंडिया के फंडामेंटल्स बहुत मजबूत है। और डिविडेंड यील्ड 4.88% है। मार्केट एक्सपर्ट ने कोल इंडिया के स्टॉक के लिए 73% बाय रेटिंग दी है। कोल इंडिया का मार्केट कैप 3,21787 करोड़ रुपए हैं।

    Coal India Share Price Target

    ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने कोल इंडिया के स्टॉक को बाय करने की सलाह दी है। मार्केट एक्सपर्ट ने कॉल इंडिया के स्टॉक के लिए ₹600 का टारगेट प्राइस बताया है। यह स्टाॅक मौजूदा भाव से 15% का रिटर्न दे सकता है।

    ITC Result date 2024: दिग्गज FMCG कम्पनी ने जारी किया 4917 करोड़ का मुनाफा

    Coal India Share Price

    Coal India का शेयर कल 18.20 रुपए या 3% के बढ़त के साथ 540 रुपए पर बंद हुआ है। कोल इंडिया का 52 वीक हाई 542.25 रुपए है जो कि इसने 1 अगस्त को बनाया है। 52 वीक लो 226.85 रुपए रहा है।

    Coal India Q1 Result

    कोल इंडिया का पहली तिमाही (Q1FY25) में कंसोलिडेटेड ऑपरेशनल रेवेन्यू 1% बढ़कर 36,464 करोड़ रुपये हो गया. नेट प्रॉफिट 4 फीसदी बढ़कर 10,944 करोड़ रुपये हो गया. कोल प्रोडक्शन में 8 फीसदी और ऑफटेक में 6% (YoY) ग्रोथ रही. 

    कोल इंडिया ने शेयर बाजार को बताया कि कंपनी का कामकाजी मुनाफा (EBITDA) 5.6% उछाल के साथ 14338 करोड़ रुपये रहा. एबिटा मार्जिन 37.7% से बढ़कर 39.3% रहा. बुक वैल्यु पर शेयर 13% उछाल के साथ 152.11 रुपये रहा. इस तिमाही में कंपनी ने 3331 करोड़ रुपये का कैपेक्स किया है. 

    Swaraj Engines Share Price: डीजल इंजन बनाने वाली कंपनी देगी शानदार रिटर्न, देखें टारगेट प्राइस

    Coal India Ltd के बारे में

    कोल इंडिया लिमिटेड कंपनी की स्थापना सन 1975 में हुई थी। यह कंपनी दुनिया की सबसे बड़ी कोयला उत्पादक कंपनियों में से एक है।

    Disclaimer

    Bharat Times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने से पहले मार्केट एक्सपोर्ट की सलाह जरूर ले।

  • Swaraj Engines Share Price: डीजल इंजन बनाने वाली कंपनी देगी शानदार रिटर्न, देखें टारगेट प्राइस

    Swaraj Engines Share Price: डीजल इंजन बनाने वाली कंपनी देगी शानदार रिटर्न, देखें टारगेट प्राइस

    Swaraj Engines Share Price: स्वराज इंजन का शेयर आने वाले समय में निवेशकों को शानदार रिटर्न दे सकता है। मार्केट एक्सपर्ट ने जानकारी दी है कि पैसे लगाने से पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। आइए हम जानते हैं।

    Swaraj Engines News In hindi

    करोबारी हफ्ते में सेंसेक्स और निफ्टी में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। दोनों ही इंडेक्स तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। ऐसे में पैसा लगाना है तो मार्केट एक्सपर्ट की राय में निवेश कर सकते हैं। मार्केट एक्सपर्ट ने स्वराज इंजन के स्टॉक में बाय करने की सलाह दी है। यह स्टॉक आने वाले समय में शानदार रिटर्न दे सकता है।

    स्वराज इंजन के फंडामेंटल काफी मजबूत है। डिविडेंड यील्ड 3.25% है । कंपनी की सेल्स के ग्रोथ 13-14% है। और प्रॉफिट ग्रोथ भी अच्छी खासी है। कंपनी ने 140 करोड़ रुपए का पेश किया था। कंपनी की मार्केट कैप 3600 करोड रुपए है।

    Utssav Cz Gold Jewels IPO: गोल्ड ज्वेलरी बनाने वाली कंपनी का आ गया है आईपीओ, जानें क्या है प्राइस ?

    Swaraj Engines Share Price Target

    मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन के स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह दी है। मार्केट एक्सपर्ट ने कहा है कि मौजूदा समय में ऑटो इंजीनियरिंग स्टॉक में दमदार एक्शन है। कंपनी के फंडामेंटल काफी शानदार है। मार्केट एक्सपर्ट ने स्वराज इंजन के स्टॉक के लिए 3450 का पहला और 3490 रुपए का दूसरा टारगेट प्राइस बताया है।

    Swaraj Engines Share Price

    स्वराज इंजन का स्टॉक कल 1% की बढ़त के साथ 3147.60 रुपए पर बंद हुआ है। स्वराज इंजन का 52 वीक हाई ₹3100 और 52 वीक लो 1918 रुपए रहा है।

    Swaraj Engines Share Price History

    स्वराज इंजन के शेयर ने निवेशकों को पिछले एक हफ्ते में 5% का रिटर्न दिया है। वहीं पिछले एक महीने में 11% और 1 साल में 55% का रिटर्न दिया है। अगर इसके पिछले 5 साल के परफॉर्मेंस देखी जाए तो स्वराज इंजन ने 194% का रिटर्न दिया है।

    Swaraj Engines Ltd के बारे में

    स्वराज इंजन लिमिटेड की स्थापना 1985 में हुई थी। यह कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के स्वराज डिवीजन को इंजन की आपूर्ति करने की व्यवसाय में लगी हुई है। यह कंपनी स्वराज ट्रैक्टर में डीजल इंजन फिट करने का कार्य करती है‌।

    Suprajit Engineering Share Price Target: थोड़े ही दिनों में मिलेगा तगड़ा मुनाफा

    Disclaimer

    Bharat Times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले।

  • Coal India Dividend 2024 Record Date: कोल इंडिया निवेशकों को देने जा रही है डिविडेंड का तोहफा, जाने रिकॉर्ड डेट

    Coal India Dividend 2024 Record Date: कोल इंडिया निवेशकों को देने जा रही है डिविडेंड का तोहफा, जाने रिकॉर्ड डेट

    Coal India Dividend 2024 Record Date: कोल इंडिया ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 5 रुपए प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड देने की घोषणा की है। कंपनी ने इसके लिए रिकॉर्ड डेट भी तय कर दी है जिसके बारे में आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे।

    Coal India Dividend News in Hindi

    कोल इंडिया कंपनी की 31 जुलाई 2024 को बोर्ड मीटिंग होगी जिसमें कंपनी अपने क्वार्टरली रिजल्ट के बारे में जानकारी देगी। इससे पहले 2 मई 2024 को कंपनी के बोर्ड मीटिंग हुई थी जिसमें कंपनी ने निवेशकों को फाइनल डिविडेंड देने का ऐलान किया है। और 31 जुलाई को होने वाली मीटिंग में डिविडेंड को मंजूरी मिलने वाली है।

    मार्च 2024 में समाप्त तिमाही में कंपनी को 26% बढ़कर 8682 करोड रुपए का मुनाफा हुआ। नतीजे के साथ ही कोल इंडिया ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए ₹5 प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड देने की घोषणा की है।

    Coal India Dividend 2024 Record Date

    अच्छे तिमाही नतीजे आने के बाद कंपनी अपने शेयरधारकों को इनाम के रूप में डिविडेंड देती है। कोल इंडिया ने 2 मई 2024 की तिमाही के नतीजे की घोषणा के साथ डिविडेंड की घोषणा की थी और जिसमें कंपनी ने निवेशकों को ₹5 प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड देने की घोषणा की है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट शुक्रवार, 16 अगस्त, 2024 तय की गई है। इसका मतलब यह है कि अगर आप इस डिविडेंड का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको 16 अगस्त से पहले कोल इंडिया के स्टॉक को बाय करना होगा।

    Tata Power Share Price: 1 साल में दिया 100% का रिटर्न, देखें टारगेट प्राइस

    Coal India Dividend History

    कोल इंडिया कंपनी का यह साल 2024 का दूसरा डिविडेंड है। इससे पहले कंपनी ने 20 फरवरी, 2024 को 5.25 रुपए प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड दिया था। कोल इंडिया ने साल 2023 में तीन बार डिविडेंड दिया था और साल 2022 में भी तीन बार डिविडेंड दे चुकी है। कंपनी ने सबसे ज्यादा  15 नवंबर 2022 को ₹15 प्रति शेयर का डिविडेंड दिया था।

    Coal India Share Price

    कोल इंडिया का शेयर शुक्रवार को 3% की बढ़त के साथ 5009 रुपए पर बंद हुआ है। कॉल इंडिया का 52 वीक हाई 527 और 52 वीक लो 226 रुपए रहा है। कोल इंडिया के स्टॉक ने पिछले हफ्ते 4 प्रतिशत, पिछले एक महीने में 8% और 1 साल में 120% का रिटर्न दिया है। वहीं अगर इसके पिछले 5 सालों की परफॉर्मेंस देखी जाए तो इसने 142 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।

    डिस्क्लेमर

    bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें।

  • Ideaforge Share Price Target: देश की सबसे बड़ी ड्रोन बनाने वाली कंपनी देगी शानदार रिटर्न, देखें टारगेट

    Ideaforge Share Price Target: देश की सबसे बड़ी ड्रोन बनाने वाली कंपनी देगी शानदार रिटर्न, देखें टारगेट

    Ideaforge Share Price Target: ड्रोन बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी के स्टॉक में मार्केट एक्सपर्ट ने बाय करने की सलाह दी है। मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि यह शेयर शॉर्ट टर्म में निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दे सकता है। आइए हम इसके शेयर प्राइस टारगेट के बारे में जानते हैं।

    Ideaforge News in Hindi

    लगातार पांच दिनों की गिरावट के बाद कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। निफ्टी 429 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ और इंट्राडे में नया और टाइम हाई बनाया तो ऐसे में मार्केट एक्सपर्ट ने शॉर्ट टर्म के लिए एक स्टॉक चुना है, जिसका नाम है Ideaforge Technology.

    Ideaforge Technology स्टॉक का मार्केट कैप 3,493 करोड़ रुपए हैं। कंपनी के फंडामेंटल ठीक-ठाक है। आइडियाफोर्स टेक्नोलॉजी के स्टॉक में रिटेल इन्वेस्टर्स की हिस्सेदारी 64.34% है। इसके अलावा 29.33 प्रतिशत प्रमोटर्स की और 2.93% विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी है।

    Ideaforge Share Price Target

    मार्केट एक्सपर्ट ने Ideaforge Technology के स्टॉक में बाय करने की सलाह दी है। मार्केट एक्सपर्ट ने Ideaforge Technology के स्टॉक के लिए 850 रुपए का टारगेट प्राइस बताया है। आइडिया फोर्स टेक्नोलॉजी के मार्च तिमाही के नतीजे शानदार थे। जिस कारण स्टॉक में तेजी देखने को मिल रही है। इसके फंडामेंटल्स भी काफी अच्छे बताई जा रहे हैं और रिटर्न रेशों भी अच्छा है।

    Ideaforge Share Price

    Ideaforge Technology का शेयर शुक्रवार को 34.75 अंक या 4.38% की बढ़त के साथ 828.55 रुपए पर बंद हुआ था। आइडिया फोर्स टेक्नोलॉजी का 52 वीक हाई 1188 रुपए और 52 वीक लो 618 रुपए रहा है।

    S A Tech Software IPO में निवेश करने से पहले जाने ये कुछ जरूरी बातें

    Ideaforge Share Price History

    Ideaforge Technology के स्टॉक ने पिछले हफ्ते 5% का रिटर्न दिया है। वही आइडिया फोर्स टेक्नोलॉजी ने पिछले एक महीने में 3% का रिटर्न दिया है। कंपनी के स्टॉक में पिछले 1 साल में 29%, 3 साल में 36% और 5 साल में 36% की गिरावट देखने को मिली है।

    Ideaforge Technology के बारे में

    Ideaforge Technology लिमिटेड देश के सबसे बड़ी ड्रोन बनाने वाली कंपनियों में से एक है। यह कंपनी सिक्योरिटीज और सिविल दोनों तरह के इस्तेमाल के लिए ड्रोन बनती है। आइडिया फोर्स ड्रोन का इस्तेमाल रेलवे के बुनियादी ढांचे का निरीक्षण करने, परियोजना की प्रगति की निगरानी करने और जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए किया जाता है। कंपनी के पास आर्मी डीआरडीओ और राज्य की पुलिस विभाग के लिए ड्रोन बनाने के आर्डर है।

    Stock Market: कल शेयर बाजार की भविष्यवाणी (29 July ko Market Kaisa Rahega)

    डिस्क्लेमर

    bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें।