Tag: Share Market News Hindi

  • L&T Share Price: हैवीवेट कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, इन्वेस्टर्स रखें नजर

    L&T Share Price: हैवीवेट कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, इन्वेस्टर्स रखें नजर

    L&T Share Price: सिविल कंस्ट्रक्शन कंपनी L&T को एक बड़ा ऑर्डर मिला है. आर्डर मिलते ही कंपनी के शेयर में बढ़त देखने को मिली।

    Aaj konsi company ko order mila hai: L&T 

    शेयर बाजार में तेजी के बीच कंस्ट्रक्शन सेक्टर के दिग्गज कंपनी लार्सन ऐंड टुब्रो (Larsen & Toubro) ने एक बड़ी जानकारी दी है. एक्सचेंज फीलिंग के अनुसार, सिविल कंस्ट्रक्शन कंपनी L&T को एक बड़ा ऑर्डर मिला है. यह आर्डर कंपनी को 1000 से 2500  करोड रुपए की रेंज में मिला है. ऑर्डर मिलने की खबर आते हैं ही स्टॉक में बढ़त देखने को मिली।

    L&T Construction Order Details

    स्टॉक एक्सचेंज की सूचना के अनुसार, कंस्ट्रक्शन कंपनी ने कहा है कि उसे शहर के गाचीबोवली में  एक सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के निर्माण के लिए हैदराबाद स्थित एशियन इंस्टीट्यूट आफ गैस्ट्रोएंटरोलॉजी से आर्डर मिला है. इसके दायरे में सिविल स्ट्रक्चर, फिनिश फेकेड, इंटीरियर, एमईपी सेवाएं, पैरामेडिकल और लैंडस्कैपिंग सहित एक्सटर्नल डेवलपमेंट वर्क शामिल है. कुल निर्मित क्षेत्रफल 1.1 मिलियन वर्क फुट है.

    Godawari Power Share Buyback: ₹1100 वाला शेयर कंपनी ₹1400 में कर रही है बायबैक,होगा जबरदस्त मुनाफा

    इसके अलावा एक प्रतिष्ठित ग्राहक से मुंबई में लगभग 13 लाख वर्ग फीट क्षेत्रफल वाले ऑफिस स्पेस के निर्माण का आर्डर मिला है. इसके दायरे में 2B+G+6P+18 ऑफिस फ्लोर के लिए सिविल और कंपोजिट स्टील स्ट्रक्चर शामिल है. यह प्रोजेक्ट 20 महीनो के अंदर पूरा करना है.

    L&T Share Price

    लार्सन ऐंड टुब्रो (Larsen & Toubro) का शेयर आज 18 जून को 3696 पर कारोबार कर रहा है. इसका 52 वीक लो 2349 रुपए रहा है, जबकि 52 वीक हाई 3919 रुपए रहा है.

    हैवीवेट कंस्ट्रक्शन स्टॉक ने 1 साल में 56% से ज्यादा रिटर्न दिया है. दो हफ्ते में स्टॉक ने 9%, साल 2024 में 5%, 6 महीना में 6% और 2 साल में 148% तक का रिटर्न दिया है.

    L&T Share Price को रोजाना अपडेट किया जाएगा।

  • Conart Engineers Share Price: कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, मंगलवार को रखे नजर

    Conart Engineers Share Price: कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, मंगलवार को रखे नजर

    Conart Engineers Share Price: आज छुट्टी वाले दिन सिविल कंस्ट्रक्शन कंपनी को एक बड़ा ऑर्डर मिला है. कंपनी ने एक साल में 235 प्रतिशत तक रिटर्न दिया है. मार्केट एक्सपर्ट की सलाह है कि मंगलवार को बाजार खुलने पर इस स्टॉक पर नजर रखी जाए.

    Conart Engineers Ltd News

    आज सोमवार 17 जून को शेयर मार्केट बकरीद के मौके पर बंद है. इसी बीच छुट्टी के दिन सिविल कंस्ट्रक्शन कंपनी Conart Engineers को एक बड़ा ऑर्डर मिला है. एक्सचेंज फीलिंग के अनुसार, कंस्ट्रक्शन कंपनी को फार्मा कंपनी Amneal Pharmaceuticals से न्यू इंडस्ट्रियल वेयरहाउस बनाने का आर्डर मिला है.

    इस ऑर्डर को 3 महीने के अंदर अंदर पूरा करना है. कंस्ट्रक्शन कंपनी के शेयर ने निवेशको को मल्टीबैगेर रिटर्न दिया है. अगर इसके पिछले 6 महीनो का रिटर्न देखा जाए तो निवेशको को 108 प्रतिशत तक रिटर्न मिला है. आपकी जानकारी के लिए बता दे की पंप बनाने वाली कंपनी रोटो पंप्स को भी एक बड़ा ऑर्डर मिला है.

    Conart Engineers Order Details

    स्टॉक एक्सचेंज बीएसई को दी जानकारी के मुताबिक, कंस्ट्रक्शन कंपनी Conart Engineers को Amneal Pharmaceuticals कंपनी से वेयरहाउस बनाने का आर्डर मिला है. इसके अंदर कंपनी को नए औद्योगिक गोदाम और सॉफ्टी मिस्ट प्लांट का निर्माण करना है। यह आर्डर 3.10 करोड रुपए का है और कंस्ट्रक्शन कंपनी को इस काम को 3 महीनो के अंदर पूरा करना है.

    Best Returnable Share: मोतीलाल ओसवाल ने बताए 5 शेयर, जो 1 साल में दे सकते हैं 24% तक रिटर्न

    Conart Engineers Share Price

    कंस्ट्रक्शन कंपनी का शेयर 1.10 अंक या 0.70% की गिरावट के साथ 142.20 रुपए पर बंद हुआ था. स्टॉक का 52 वीक हाई 157 रुपए और 52 वीक लो ₹34 रहा है. कंपनी का मार्केट कैप 44.65 करोड रुपए है.

    स्टॉक की परफॉर्मेंस देखी जाये तो एक महीने में शेयर ने 22%, 3 महीने में 53% और 6 महीने में 108% तक का रिटर्न दिया है, साल 2024 में स्टॉक का रिटर्न 112% और 1 साल में 235 प्रतिशत जबकि 2 साल में 300% रहा है.

    Conart Engineers Share Price को रोजाना अपडेट किया जाएगा।

    डिस्क्लेमर

    भारत टाइम्स पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है. यह मार्केट एक्सपर्ट के अपने निजी विचार है.  शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले. और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें।

  • Top 10 Penny Stocks: मार्केट खुलने पर इन पेनी स्टॉक्स पर रखे नजर, होगी तगड़ी कमाई

    Top 10 Penny Stocks: मार्केट खुलने पर इन पेनी स्टॉक्स पर रखे नजर, होगी तगड़ी कमाई

    Top 10 Penny Stocks: अगर आप भी टॉप10 पेनी स्टॉक्स में इन्वेस्ट करना चाहते हैं, तो आज आपको हम उन 10 पेनी स्टॉक्स के बारे में बताएंगे जिनमें शुक्रवार को 40% तक का अपर सर्किट लगा था.

    Top 10 Penny Stocks

    सोमवार 17 जून को शेयर मार्केट बकरीद के मौके पर बंद रहेगा. तो इस दौरान मार्केट लगातार तीन दिन बंद रहने के बाद मंगलवार को खुलेगा. तो ऐसे में हम जानते हैं कि मंगलवार को ऐसे कौन से शेयर खरीदे जिसमें हमें मुनाफा हो सकता है.

    आज हम आपको उन 10 पेनी स्टॉक्स के बारे में बता रहे हैं जिनमें शुक्रवार को 40% तक का अपर सर्किट लगा था. शुक्रवार को बाजार के में जेके पेपर, वेदांता लिमिटेड, एसबीआई लाइफ, अशोक लीलैंड, एचडीएफसी बैंक, अशोका  बिल्डकॉन, एशियन पेंट्स और टाटा स्टील टॉप गैनर्स रहे हैं. जबकि आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस ,ओएनजीसी, कोटक महिंद्रा बैंक, विप्रो, टीसीएस, जैसी कंपनियों के शेयर टॉप लूजर्स रहे हैं.

    मार्केट खुलने पर इन स्टॉक पर रखे नजर

    Integra Essentia Ltd

    Integra Essentia Ltd का शेयर शुक्रवार को 1.19 रुपए के लेवल पर पहुंच गया. जबकि इसमें 40% की तेजी देखने को मिली थी.

    Shree Hanuman Sugar 

    श्री हनुमान शुगर एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड का शेयर शुक्रवार को 9.5 रुपए के लेवल पर पहुंच गया था, जबकि इसमें 19.95% की तेजी देखने को मिली.

    Best Stock To Buy: मंगलवार को इन स्टॉक्स में होगी कमाई, मार्केट एक्सपर्ट ने दी राय

    Tranway Technologies Ltd

    Tranway Technologies Ltd का शेयर शुक्रवार को 7.83 रुपए के लेवल पर बंद हुआ है, जबकि इसमें 9.97% की तेजी दर्ज की गई है. मार्केट एक्सपर्ट ने मंगलवार को बाजार खुलने पर इस स्टॉक पर नजर रखने के लिए कहा है.

    Silver Pearl Hospitality & Lxry Spcs Ltd 

    शुक्रवार को इस कंपनी का शेयर 9.74 पर बंद हुआ है और इसमें 9.93% की तेजी दर्ज की गई है. इकोनॉमिक्स टाइम्स के अनुसार मंगलवार को मार्केट खुलने पर स्टॉक पर नजर रखें।

    Diligent Media Corporation Ltd 

    शुक्रवार को इस कंपनी का शेयर 5.04 पर बंद हुआ है. और इस स्टॉक में 9.8% की तेजी देखने को मिली है.

    Stock Market:18 जून को कैसी रह सकती है बाजार की चाल (18 june ko kaisa rahega market)

    Ifl Enterprises Ltd 

    Ifl Enterprises कंपनी का शेयर शुक्रवार को 0.14 रुपए पर बंद हुआ है और इस स्टॉक में 7.69% की तेजी दर्ज की गई है.

    Krishna Filament Industries ltd

    Krishna Filament Industries कंपनी का शेयर शुक्रवार को 2.94 रुपए पर बंद हुआ है, जबकि इसमें 5% की तेजी देखने को मिली है. और मार्केट एक्सपर्ट ने इन सभी स्टॉक पर नजर रखने को कहा है.

    Vas Infrastructure Ltd

    Vas Infrastructure कंपनी का शेयर शुक्रवार को 3.97 रुपए पर बंद हुआ था और इस स्टॉक में 5% की तेजी दर्ज की गई है.

    paras Petrofils Ltd

    paras Petrofils कंपनी का शेयर शुक्रवार को 4.41 रुपए पर बंद हुआ था और इसमें 5% की तेजी देखने को मिली है.

    Virgo Global Ltd

    Virgo Global कंपनी का शेयर शुक्रवार को 7.4 रुपए पर बंद हुआ था और इसमें 5% की तेजी देखने को मिली.

    Virgo Global share price को रोजाना अपडेट किया जाएगा.

    डिस्क्लेमर

    भारत टाइम्स पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है. यह मार्केट एक्सपर्ट के अपने निजी विचार हैं. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले अच्छी तरह से जांच पड़ताल कर ले और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें। यह जोखिम भरा हो सकता है.

  • Roto Pumps Share Price: पंप बनाने वाली कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, बाजार खुलने पर रखें नजर

    Roto Pumps Share Price: पंप बनाने वाली कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, बाजार खुलने पर रखें नजर

    Roto Pumps Share Price: पंप बनाने वाली कंपनी को एक बड़ा ऑर्डर मिला है. रोटो पंप्स कंपनी को यह आर्डर 14.40 करोड रुपए का मिला है. 1 साल में इस कंपनी ने अपने निवेशकों को लगभग 32% तक का रिटर्न दिया है.

    Roto Pumps Share

    रोटो पंप्स कंपनी कंप्रेशर्स, पंप और डीजल इंजन बनाने का काम करती है’ कंपनी की शुरुआत सन 1968 में हुई थी’ कंपनी पंप बनाने का काम करती है और यह कंपनी माइनिंग, मरीन्स, रिन्यूएबल एनर्जी, डिफेंस और वेस्ट वाटर सेगमेंट के लिए भी पंप बनती है.

    Roto Pumps कंपनी 50 से ज्यादा देशों में अपने प्रोडक्ट्स एक्सपोर्ट करती है. इस कंपनी के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है. एक्सचेंज फीलिंग के मुताबिक, पंप बनाने वाली कंपनी को एक बड़ा ऑर्डर मिला है. इस कंपनी ने पिछले 1 साल में निवेशकों को 32% तक का रिटर्न दिया है.

    Roto Pumps Order Details

    स्टॉक एक्सचेंज के अनुसार दी गई सूचना के मुताबिक, Roto Pumps ने बताया है कि उसे जीपीएस रिन्यूएबल प्राइवेट लिमिटेड से बायोगैस प्लांट के लिए प्रोग्रेसिव कैविटी pumps के सप्लाई का ऑर्डर हासिल हुआ है. पंप की सप्लाई चालू वित्त वर्ष में सुचारु रूप से पूरी की जाएगी। पंपों की आपूर्ति के लिए 12 आर्डर है. जिनमें कुल कीमत 14.40 करोड रुपए है.

    17 June Market Holiday: 17 जून को बंद रहेगा शेयर बाजार, जाने क्यों?

    Roto Pumps कंपनी का शेयर शुक्रवार को 3.17% गिरकर 464.70 के लेवल पर बंद हुआ है. स्टॉक का 52 वीक हाई 488 रुपए और 52 वीक लो 300.45 रुपए रहा है. कंपनी का मार्केट कैप 1459.51 करोड रुपए है. रोटो पंप्स स्टॉक एक हफ्ते में 7% , 2 हफ्ते में 10% और 1 महीने में 17% और 3 महीना में 30% से ज्यादा बढ़ा। पिछले 1 साल में शेयर ने 32% , 2 साल में 100% और 3 साल में 364% रिटर्न दिया है.

    Roto Pumps Share Price

    रोटो पंप्स कंपनी का शेयर शुक्रवार को 13.95 अंक या 2.91% की गिरावट के साथ 464.95 रुपए पर बंद हुआ है. Roto Pumps Share Price को रोज अपडेट किया जाएगा।

    Disclaimer

    भारत टाइम्स पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। यह जोखिम भरा हो सकता है. कृपया अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें।

  • 17 June Market Holiday: 17 जून को बंद रहेगा शेयर बाजार, जाने क्यों?

    17 June Market Holiday: 17 जून को बंद रहेगा शेयर बाजार, जाने क्यों?

    17 June Market Holiday: शेयर बाजार लगातार तीन दिन से बंद रहने वाला है। जी हां दोस्तों 17 जून को शेयर बाजार बंद रहेगा।

    17 June Market Holiday

    शुक्रवार को मार्केट बंद होने के बाद बहुत से लोगों के मन में यह प्रश्न है कि 17 June ko Market khulega ya nahi. तो आपको हम बता दें कि 17 जून को बकरीद के अवसर पर शेयर बाजार बंद रहेगा। 17 जून को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज दोनों में ही ट्रेडिंग नहीं होगी और इक्विटी, डेरिवेटिव कमोडिटी और डेट सेगमेंट में भी कामकाज नहीं होगा।

    हालांकि कमोडिटी मार्केट में सोमवार को शाम 5:00 बजे से 11:00 बजे के सेशन में ट्रेडिंग होगी।

    लगातार तीन दिन बंद रहेगा शेयर बाजार

    शुक्रवार को मार्केट बंद होने के बाद शेयर बाजार लगातार तीन दिन बंद रहने वाला है। 15 जून शनिवार, 16 जून रविवार और 17 जून सोमवार को शेयर बाजार बंद रहेंगा। 17 जून को बकरीद के दिन शेयर बाजार बंद रहेगा। सोमवार को NSE और BSE दोनों में आप ट्रेंडिंग नहीं कर पाएंगे।

    Share Market लगातार तीन दिन बंद रहने के बाद 18 जून को बाजार की चाल कैसी रहेगी। जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

    Stock Market:18 जून को कैसी रह सकती है बाजार की चाल (18 june ko kaisa rahega market)

    Share Market Holiday

    दिनांक छुट्टियां
    17 जुलाई मुहर्रम
    15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस और फारसी न्यू ईयर
    2 अक्टूबर महात्मा गांधी जयंती
    1 नवंबर दिवाली (मुहूर्त ट्रेडिंग शाम को)
    15 नवंबर गुरुनानक जयंती
    25 दिसंबर क्रिसमस

    क्या 17 जून को शेयर बाजार बंद है?

    जी हां दोस्तों, 17 जून को बकरीद के अवसर पर शेयर बाजार बंद रहेगा।

  • Share Market गिरने का क्या कारण है,आज मार्केट क्यों गिर रहा है?

    Share Market गिरने का क्या कारण है,आज मार्केट क्यों गिर रहा है?

    share market girne ka reason: अगर आप शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करते हैं और प्रॉफिट कमाना चाहते हैं तो मार्केट के बारे में अच्छी तरह से जानकारी लेनी चाहिए क्योंकि जब मार्केट गिरता है तो बहुत से लोगों का पैसा डूब जाता है। सवाल यह उठता है मार्केट कब और क्यों गिरता है?

    मार्केट गिरने के क्या कारण है? share market girne ka reason

    मार्केट गिरने का सबसे बड़ा कारण यह होता है जब इन्वेस्टरों को या जिन्होंने शेयर खरीद रखे हैं उन्हें लगता है कि आने वाले समय में मार्केट गिर सकता है या शेयर की कीमत कम हो सकती है, इसलिए हमें जल्दी से जल्दी शेयर बेच देना चाहिए. इस डर के कारण म्युचुअल फंड, रीटेल इन्वेस्टर या विदेशी इन्वेस्टर एक साथ बहुत सारे लोग अपने शेयर बेचने लग जाते हैं. वह एक साथ शेयर बेचते हैं तो शेयर का प्राइस निचे आता है, इसी कारण मार्केट एकदम से क्रेश हो जाता है और नीचे गिर जाता है।

    मार्केट नीचे क्यों गिर रहा है?

    मार्केट कई दिनों से जब लगातार बढ़ता जाता है, शेयर की कीमत लगातार बढ़ती जाती है, तो म्युचुअल फंड वाले रिटेल  इन्वेस्टर या विदेशी इन्वेस्टर उन्हें लगता है कि अब हमें प्रॉफिट निकाल लेना चाहिए. जब म्युचुअल फंड विदेशी इन्वेस्टर एक साथ प्रॉफिट बुकिंग करते हैं और अपने शेयर्स बेच देते हैं लाखों करोड़ों की संख्या के सेल ऑर्डर लगते हैं तो मार्केट एकदम से नीचे गिरता है और जब तक सैल आर्डर लगाते रहते हैं तब तक मार्केट गिरता ही रहता है।

    जब इन्वेस्टर को लगता है कि शेयर की कीमत काफी नीचे आ गई है, अब हमें शेयर बेचने ने की बजाय खरीदने चाहिए तो एक साथ लाखों की संख्या में बाय ऑर्डर लगते हैं तो वही शेयर वापस ऊपर उठने लग जाता है। मार्केट ऊपर उठने का और नीचे गिरने का यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण कारण होता है।

    Nestle India Dividend: नेस्ले इंडिया निवेशकों को देने जा रही है डिविडेंड का तोहफा

    Market kyu gir rha hai today

    इसका ताजा उदाहरण कुछ ही दिन पहले 3 जून और 4 जून 2024 को शेयर मार्केट में देखने को मिला है।

    2 जून को लोकसभा चुनाव 2024 के एग्जिट पोल आए थे जिनमें मोदी सरकार को 350 से लेकर 400 सीटें दिखाई जा रही थी. इसमें सभी इन्वेस्टर को लगा कि मोदी सरकार पूरी मजबूती के साथ पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने जा रही है तो शेयर मार्केट बहुत ज्यादा ग्रोथ करने वाला है, इसलिए एक साथ शेयर खरीदने के लाखों-करोड़ों ऑर्डर लगे इतने खरीददार एक साथ आए तो शेयर मार्केट बहुत तेजी के साथ अपने ऑल टाइम हाई पहुंच गया। कई शेयर के प्राइस 10 से लेकर 30 परसेंट तक चढ़ गए।

    आज मार्केट इतना क्यों गिरा ?

    इसके अगले ही दिन 4 जून को मार्केट एकदम क्रेश हो गया जितना एक दिन पहले हाई पहुंचा था उससे कहीं ज्यादा नीचे गिर गया. इसका साफ और स्पष्ट  कारण यह है की मार्केट अपने ऑल टाइम हाई पर था सभी शेयर्स के प्राइस बहुत ज्यादा थे बहुत से इन्वेस्टर प्राफिट में थे और उन्हें लगा की अभी प्रॉफिट बुक कर लेना चाहिए.

    आज मार्केट इतना क्यों गिरा ?

    दूसरा मुख्य कारण यह था कि जिस तरह से एग्जिट पोल में नतीजे दिखा रहे थे रियल में चुनाव के नतीजे वैसे आते नहीं दिख रहे थे और इन्वेस्टर के मन में डर बैठ गया कि आने वाली सरकार की नीतियां कैसी हो, शेयर के प्राइस पता नहीं कितने नीचे तक जा सकते हैं इसलिए हमें आज ही है बेच देना चाहिए. इसी कारण करोड़ों की संख्या में शेयर के सैल ऑर्डर लग गए एक साथ इतने सैल आर्डर लगने की वजह से मार्केट एकदम क्रेश हो गया और बहुत ज्यादा नीचे गिर गया।

    धीरे-धीरे चुनाव के नतीजों की तस्वीर साफ होती गई, बीजेपी को पूर्ण बहुमत तो नहीं मिला लेकिन बीजेपी गठबंधन को बहुमत मिल गया और अगले दिन ही यह बात साफ हो गई की मोदी जी के नेतृत्व में बीजेपी सरकार बनाने जा रही है. इसी वजह से शेयर मार्केट में खरीदारी दोबारा चालू हो गई और मार्केट दोबारा रिकवर करने लग गयी अगले दो-तीन दिनों में शेयर  प्राइस वापिस उपर आ गये ।

    सरल शब्दों में शेयर बाजार क्या है? Share Market kya hota hai

    शेयर के प्राइस गिरने के क्या कारण है?

    जब कोई कंपनी अचानक घाटे में चली जाए या सरकार उस पर कोई ऐसा नियम  लागू कर दे जिससे कंपनी की कमाई कम हो जाए , या कोई जुर्माना लगा दे, कंपनी को कोई मिला हुआ आर्डर कैंसिल हो जाए, तो कम्पनी का मार्केट कैप कम हो जाता है। इन्वेस्टर इस कंपनी के शेयर बेचने लग जाते हैं। इसकी वजह से शेयर की कीमत गिरने लगी जाती है।

    Disclaimer

    भारत टाइम्स पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें.

  • Long term investment Share: लंबे समय के लिए खरीदे यह शेयर, मिलेगा बंपर रिटर्न

    Long term investment Share: लंबे समय के लिए खरीदे यह शेयर, मिलेगा बंपर रिटर्न

    Long term investment Share: ब्रोकरेज हाउस शेरखान ने इन टॉप स्टॉक्स को buy करने की सलाह दी है। मार्केट एक्सपर्ट के अनुसार इन शेयरों को बाय करने पर आपको एक साल में बंपर रिटर्न मिल सकता है।

    Long term investment Share

    लोकसभा चुनाव के नतीजें के बाद बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। इसी बीच मार्केट एक्सपर्ट ने राय दी है कि वह इन टॉप स्टॉक्स को खरीद कर लंबे समय में बंपर रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं।

    ब्रोकरेज हाउस शेरखान ने दमदार फंडामेंटल्स वाले 10 स्टॉक को बाय करने की सलाह दी है। ये शेयर है –

    NTPC, HUL, Indian Hotel, Coal India, Bank of Baroda, V Guard, Landmark Cars, HDFC Bank, Affle India, Jk Lakshmi Cement. यह स्टॉक्स अगले 1 साल में निवेशकों को 22% तक का बंपर रिटर्न दे सकते है।

    NTPC

    मार्केट एक्सपर्ट शेरखान ने NTPC के शेयर को बाय करने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 425 रुपए प्रति शेयर बताया गया है। इस भाव से यह शेयर आगे 22% तक का रिटर्न दे सकता है।

    ntpc share price

    Hul

    शेर खान ने Hul पर buy करने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 2910 रुपए प्रति शेयर बताया गया है। आज यह शेयर 2577 रुपए पर कारोबार कर रहा है। लंबे समय में यह स्टॉक 14% तक का रिटर्न दे सकता है।

    Indian Hotel

    इंडियन होटल के शेयर पर शेयरखान ने खरीदारी करने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 679 रुपए प्रति शेयर बताया गया है। आज यह शेयर 587 रुपए पर कारोबार कर रहा है। इस भाव से 1 साल में यह शेयर 16% तक का रिटर्न दे सकता है।

    Coal India

    शेरखान ने कॉल इंडिया के शेयर को Buy करने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 550 रुपए प्रति शेयर बताया गया है। आज यह शेयर 474 रुपए पर कारोबार कर रहा है। इस शेयर में लंबे समय तक इन्वेस्ट करने पर यह 17% तक का रिटर्न दे सकता है।

    Aaj Konsa Share Kharide: जाने क्या है एक्सपर्ट की राय, किस भाव पर करें Buy-Sell

     

    Bank of Baroda

    ब्रोकरेज हाउस शेरखान ने बैंक ऑफ़ बड़ौदा के शेयर को बाय करने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस ₹310 रुपए प्रति शेयर बताया गया है। आज यह शेयर ₹270 पर कारोबार कर रहा है।  यह स्टाॅक आगे आने वाले समय में 16% तक का रिटर्न दे सकता है।

    V Guard

    शेयरखान  ने V Guard पर बाय करने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 440 रुपए प्रति शेयर बताया गया है। आज यह शेयर 391 पर कारोबार कर रहा है। इस भाव से यह शेयर आगे 16% तक का रिटर्न दे सकता है।

    Landmark Cars

    Sharekhan ने landmark cars के शेयर को बाय करने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 939 रुपए प्रति शेयर बताया गया है। 7 जून को यह शेयर 698 पर कारोबार कर रहा है। आगे आने वाले समय में यह शेयर 38% तक का रिटर्न दे सकता है।

    HDFC Bank

    ब्रोकरेज हाउस शेयरखान ने एचडीएफसी बैंक के शेयर को बाय करने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 1900 रुपए प्रति शेयर बताया गया है। 7 जून को यह शेयर 1574 रुपए पर कारोबार कर रहा है। इस भाव से आगे यह 23% तक का रिटर्न दे सकता है।

    Affle india

    Affle India  का शेयर आज 1152 रुपए पर कारोबार कर रहा है और शेयरखान ने इस शेयर को बाय करने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 1535 रुपए प्रति शेयर बताया गया है। यह शेयर आने वाले समय में 40% का रिटर्न दे सकता है।

    Nestle India Dividend: नेस्ले इंडिया निवेशकों को देने जा रही है डिविडेंड का तोहफा

    Jk Lakshmi Cement

    जी बिजनेस पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार Jk Lakshmi Cement पर शेयरखान ने बाय करने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 1100 रुपए प्रति शेयर बताया गया है। 7 जून को यह शेयर 794 पर कारोबार कर रहा है और आगे आने वाले समय में इस भाव से यह 40% तक का रिटर्न दे सकता है।

    Disclaimer

    यहां पर स्टॉक में निवेश करने की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है। यह हमारे निजी विचार नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।