Tag: share market news in hindi

  • Sathlokhar Synergys E and C Global IPO: कंस्ट्रक्शन कंपनी का आ गया है आईपीओ, जानें क्या है प्राइस बैंड?

    Sathlokhar Synergys E and C Global IPO: कंस्ट्रक्शन कंपनी का आ गया है आईपीओ, जानें क्या है प्राइस बैंड?

    Sathlokhar Synergys E and C Global IPO: सथलोखर सिनर्जीस ई एंड सी ग्लोबल लिमिटेड आईपीओ 30 जुलाई, 2024 को सदस्यता के लिए खुलेगा और 1 अगस्त 2024 को बंद होगा। आज हम इस आर्टिकल में Sathlokhar Synergys IPO GMP, Sathlokhar Synergys IPO Date, Sathlokhar Synergys IPO price, Sathlokhar Synergys IPO Allotment, Sathlokhar Synergys IPO Listing आदि के बारे में जानेंगे।

    Sathlokhar Synergys E and C Global IPO

    सथलोखर सिनर्जीस ई एंड सी ग्लोबल आईपीओ 30 जुलाई 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और निवेशक इस आईपीओ में 1 अगस्त, 2024 तक निवेश कर सकते हैं। कंपनी इस आईपीओ के जरिए 92.93 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है और इस आईपीओ के तहत 66.38 लाख नए शेयर जारी किए जाएंगे। Sathlokhar Synergys E and C Global IPO में ऑफर फॉर सेल के तहत कोई पेशकश नहीं होगी।

    Sathlokhar Synergys E and C Global IPO Price

    सथलोखर सिनर्जीस ई एंड सी ग्लोबल आईपीओ का प्राइस बैंड 133 से 140 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ का लाॅट साइज 1000 शेयर का है। जिसमें रिटेल इन्वेस्टर्स को कम से कम 140000 रुपए का निवेश करना होगा।

    जी थियागु, संगीता थियागु और दिनेश शंकरण कंपनी के प्रमोटर है।

    Sathlokhar Synergys E and C Global IPO Allotment

    सथलोखर सिनर्जीस ई एंड सी ग्लोबल आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों को शेयर 2 अगस्त 2024 को अलॉट किए जाएंगे और 5 अगस्त 2024 को रिफंड दिया जाएगा।

    Kizi Apparels IPO: 30 तारीख को खुलेगा कपड़े बनाने वाली कंपनी का आईपीओ, जाने पूरी डिटेल्स

    कुल ऑफर का 50% हिस्सा योग्य संस्थागत निवेशकों के लिए, 35% हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए और 15% हिस्सा गैर संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित किया गया है।

    Sathlokhar Synergys E and C Global IPO Listing

    सथलोखर सिनर्जीस ई एंड सी ग्लोबल आईपीओ की लिस्टिंग 6 अगस्त, 2024 एनएसई और एसएमई पर होगी।

    GYR कैपिटल एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड सथलोखर सिनर्जीस ई एंड सी ग्लोबल आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि पूर्व शेयर रजिस्ट्री इंडिया प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार है।

    Sathlokhar Synergys IPO GMP

    इन्वेस्टर गेन की रिपोर्ट के अनुसार, सथलोखर सिनर्जीस ई एंड सी ग्लोबल आईपीओ जीएमपी आज 102 पर रुपए पर है। यानी कि निवेशकों को पहले ही दिन 72% का मुनाफा हो सकता है। इस हिसाब से आईपीओ की लिस्टिंग 242 रुपए पर हो सकती है।

    Sathlokhar Synergys E and C Global Ltd के बारे में

    Sathlokhar Synergys E and C Global Ltd की स्थापना 2013 में हुई थी। इस कंपनी को पहले लोटस वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम से जाना जाता था। यह बिल्डिंग और इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए स्पेशलाइज्ड, इंजीनियरिंग, खरीद और कंस्ट्रक्शन सेवाएं प्रदान करती है। Sathlokhar Synergys इंडस्ट्रियल गोदाम कमर्शियल इंस्टीट्यूशंस और फार्मास्युटिकल प्रोजेक्ट्स, सोलर प्रोजेक्ट्स, हॉस्पिटल, रिसोर्ट, होटल आदि के लिए कंस्ट्रक्शन सर्विसेज प्रदान करता है। कंपनी कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट्स में मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और प्लंबिंग नेटवर्क इंस्टॉलेशन भी प्रदान करती हैं।

    Ashapura Logistics IPO: क्या निवेशकों का पैसा होगा डबल? देखें GMP सहित पूरी डिटेल्स!

    कंपनी आईपीओ से जुटाए गए फंड का उपयोग कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करने और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों को पूरा करने के लिए करेगी।

    Disclaimer

    Bharat Times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

  • Ashapura Logistics IPO: क्या निवेशकों का पैसा होगा डबल? देखें GMP सहित पूरी डिटेल्स!

    Ashapura Logistics IPO: क्या निवेशकों का पैसा होगा डबल? देखें GMP सहित पूरी डिटेल्स!

    Ashapura Logistics IPO: आशापुर लॉजिस्टिक आईपीओ 30 जुलाई, 2024 को सदस्यता के लिए खुलेगा और 1 अगस्त, 2024 को बंद होगा। आशापुर लॉजिस्टिक कंपनी इस आईपीओ के जरिए 56.66 करोड़ रुपए जुटाना चाहते हैं। आज हम इस आर्टिकल में Ashapura Logistics IPO GMP , Date, Price, Allotment, Listing आदि के बारे में जानेंगे।

    Ashapura Logistics IPO Date

    आपके पास कमाई करने का सुनहरा मौका है। 30 जुलाई को बहुत से कंपनियां शेयर मार्केट में लिस्टेड होने जा रही है। उन्ही में से एक कंपनी के बारे में आज हम इस आर्टिकल में बात करेंगे। आशापुर लॉजिस्टिक आईपीओ 30 जुलाई 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और निवेशक इस आईपीओ में 1 अगस्त, 2024 तक निवेश कर सकते हैं। आशापुर लॉजिस्टिक्स लिमिटेड कंपनी इस आईपीओ के जरिए 52.56 करोड़ रुपए जुटाना चाहते हैं और कंपनी इस आईपीओ के तहत 36.57 लाख नए शेयर जारी करेगी।

    Ashapura Logistics IPO Price

    आशापुर लॉजिस्टिक्स आईपीओ का प्राइस बैंड 136 रुपए से 144 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ का लाॅट साइज 1000 शेयर का है। खुदरा निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम 144,000 रुपए का निवेश करना होगा। वहीं गैर संस्थागत निवेशकों के लिए कम से कम लाॅट सहित दो लाॅट का है, जिसके लिए उन्हें 288,000 रुपए का निवेश करना होगा।

    Kizi Apparels IPO: 30 तारीख को खुलेगा कपड़े बनाने वाली कंपनी का आईपीओ, जाने पूरी डिटेल्स

    Ashapura Logistics IPO Allotment

    आशापुर लॉजिस्टिक आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों को शेयर शुक्रवार, 2 अगस्त, 2024 को अलॉट किए जाएंगे।

    बीलाइन कैपिटल एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड आशापुर लॉजिस्टिक्स आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि केफिन टेक्नोलॉजी लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार है। आशापुर लॉजिस्टिक्स आईपीओ के लिए मार्केट मेकर स्प्रेड एक्स सिक्योरिटीज है।

    Ashapura Logistics IPO Listing

    आशापुर लॉजिस्टिक्स आईपीओ की लिस्टिंग मंगलवार, 6 अगस्त, 2024 को एनएसई और एसएमई पर होगी। आशापुर लॉजिस्टिक्स आईपीओ एक एसएमई आईपीओ है। कुल ऑफर का 50% हिस्सा क्वालीफाई इंस्टीट्यूशंस बार्यस के लिए, 35% हिस्सा खुदरा निवेशकों के लिए और 15% हिस्सा गैर संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित किया गया है।

    Ashapura Logistics IPO GMP

    इन्वेस्टर गेन की रिपोर्ट के अनुसार, आशापुर लॉजिस्टिक्स आईपीओ जीएमपी आज 55 पर रुपए पर है। यानी कि निवेशकों को को पहले ही दिन 38% का मुनाफा हो सकता है। इस हिसाब से आईपीओ की लिस्टिंग 199 रुपए पर हो सकती है।

    PSU STOCKS LIST,TOP PSU STOCK: पीएसयू स्टॉक क्या है

    Ashapura Logistics Ltd के बारे में

    आशापुर लॉजिस्टिक लिमिटेड एक लॉजिस्टिक कंपनी है जो कार्गो हैंडलिंग और फ्लैट फॉरवर्डिंग ट्रांसपोर्टेशन, वेयरहाउसिंग और डिस्ट्रीब्यूशन तथा कोस्टल मूवमेंट में विशेषज्ञ रखती है। कंपनी राष्ट्रीय व्यक्ति उपस्थित, व्यापक सेवा पेशकश, टेक्नोलॉजी के साथ सर्विसेज और वाहनों के जबरदस्त नेटवर्क के जरिए अव्दित्य लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशन समाधान प्रदान करती है।

    Disclaimer

    Bharat Times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

  • Bharat Forge share Price: अगले 2 महीने में डिफेंस सेक्टर की ये दिग्गज कंपनी देगी तगड़ा रिटर्न

    Bharat Forge share Price: अगले 2 महीने में डिफेंस सेक्टर की ये दिग्गज कंपनी देगी तगड़ा रिटर्न

    Bharat Forge share Price: मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि डिफेंस और रेलवे सेक्टर की ये सबसे बड़ी कंपनी अगले 2 महीने में निवेशकों को शानदार रिटर्न दे सकती है। आइए इसके टारगेट प्राइस के बारे में जानते हैं।

    Bharat Forge News In hindi

    मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि यह कमाई करने का अच्छा मौका है। भारत फोर्स के स्टॉक को मार्केट एक्सपर्ट ने शॉर्ट टर्म के लिए चुना है। ब्रोकरेज फर्म एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने स्टॉक का टारगेट प्राइस बताया है जिसके बारे में आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे।

    भारत फोर्स के फंडामेंटल्स काफी मजबूत है। भारत फोर्स का मार्केट कैप 75670 करोड़ रुपए हैं और डिविडेंड यील्ड 0.55% है। भारत फोर्स के स्टॉक में 45% प्रमोटर्स की हिस्सेदारी है जो इसकी मजबूती को और बढ़ता है।

    Bharat Forge Share Price Target 

    मार्केट एक्सपर्ट ने भारत फोर्स के स्टॉक को 1655 से 1589 रुपए की रेंज में खरीदने की सलाह दी है और इसके लिए 1804 का पहला और 1903 रुपए का दूसरा टारगेट प्राइस बताया है। गिरावट आने पर 539 रुपए पर स्टॉपलॉस रखना है। यह टारगेट अगले दो महीनों के लिए बताया गया है। 21 जून को शेयर 1804 का 52 वीक हाई बनाया था जो इसका ऑल टाइम हाई भी है।

    SIS Share Price Target: 12-18 महीनों में तगड़ा रिटर्न देगा ये स्टॉक

    Bharat Forge Share Price

    भारत फोर्स का शेयर शुक्रवार को 92.50 अंक या लगभग 6% की बढ़त के साथ 1684.90 रुपए पर बंद हुआ था। भारत फोर्स का 52 वीक हाई 1804 रुपए और 52 वीक लो 867 रुपए रहा है।

    ब्रोकरेज ने कहा है कि पिछले 5 हफ्तों से स्टॉक में करेक्शन चल रहा है। विकली चार्ट पर स्टॉक ने कंसोलिडेशन ब्रेक किया है. ट्रेंड में रिवर्सल देखा जा रहा है. वॉल्यूम के कारण यह अपट्रेंड बने रहने की उम्मीद है. ऐसे में पोजिशनल ट्रेडर्स के लिए यहां मौका बनता दिखाई दे रहा है.

    Bharat Forge Share Price History

    भारत फोर्स के स्टॉक ने पिछले एक हफ्ते में 7% का रिटर्न दिया है। वहीं पिछले एक साल में लगभग 83% और 5 साल में 288% का शानदार रिटर्न दिया है।

    Bharat Forge के बारे में

    Bharat Forge कल्याणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी है जो इनोवेटिव क्रिटिकल कंपोनेंट बनाती है. यह कंपनी ऑटोमोबाइल, रेलवे, डिफेंस, कंस्ट्रक्शन, माइनिंग और एयरोस्पेस सहित कई सेक्टर में काम करती है. यह एक ग्लोबल मैन्युफैक्चरर है जिसका प्रजेंस भारत के अलावा अमेरिका, जर्मनी, स्वीडन, फ्रांस समेत कई देशों में है.

    PSU STOCKS LIST,TOP PSU STOCK: पीएसयू स्टॉक क्या है

    Disclaimer

    Bharat Times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले।

  • SIS Share Price Target: 12-18 महीनों में तगड़ा रिटर्न देगा ये स्टॉक

    SIS Share Price Target: 12-18 महीनों में तगड़ा रिटर्न देगा ये स्टॉक

    SIS Share Price Target: ब्रोकरेज फर्म एक्सिस डायरेक्टर ने SIS के स्टॉक को बाय करने की सलाह दी है। मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि यह स्टॉक मौजूदा भाव से 30% तक का रिटर्न दे सकता है।

    SIS News In hindi

    SIS के तिमाही नतीजे अच्छे आने के बाद मार्केट एक्सपर्ट ने स्टॉक को लॉन्ग टर्म के लिए चुना है। मार्केट एक्सपर्ट ब्रोकरेज फर्म एक्सिस डायरेक्टर ने SIS को 12 से 18 महीनों के लिए अपने पोर्टफोलियो में शामिल करने के लिए कहा है। ब्रोकरेज का कहना है कि मैनेजमेंट को भरोसा है कि मीडिया टर्म में मांग बढ़ेगी,  और तिमाही में मिले ऑर्डर से सपोर्ट मिलेगा, इससे आगे मार्जिन में और सुधार की भी उम्मीद है।

    SIS का फंडामेंटल्स काफी मजबूत है और इसका मार्केट कैप 6,209 करोड़ रुपए हैं।

    SIS Share Price Target (Is SIS Ltd a good Buy)

    ब्रोकरेज हाउस एक्सिस डायरेक्ट ने नतीजे के बाद SIS के स्टॉक को बाय करने की सलाह दी है। मार्केट एक्सपर्ट ने SIS के स्टॉक की के लिए 540 रुपए का टारगेट प्राइस बताया है। 26 जुलाई को यह शेयर 1.75% की गिरावट के साथ 419.45 रुपए पर बंद हुआ है जिससे मौजूदा भाव से स्टॉक में 30% की तेजी देखने को मिल सकती है।

    SIS Share Price

    SIS का स्टॉक शुक्रवार को 6 अंक या 1.47% की गिरावट के साथ 419.75 पर बंद हुआ था। SIS का 52 वीक हाई 564 और 52 वीक लो‌ 393 रहा है।

    Kizi Apparels IPO: 30 तारीख को खुलेगा कपड़े बनाने वाली कंपनी का आईपीओ, जाने पूरी डिटेल्स

    ब्रोकरेज रिपोर्ट के अनुसार वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में SIS ने 3130 करोड़ रुपए का रेवेन्यू दर्ज किया है। जिसमें तिमाही-दर-तिमाही कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है, बल्कि साल दर साल 5% की गिरावट आई है। तिमाही के लिए कंपनी का कंसोलिडेटेड EBITA तिमाही-दर-तिमाही 8% काटकर 137 करोड रुपए रहा है तिमाही के लिए नेट इनकम 64 करोड़ रुपए रही, जो मजबूत रिकवरी दर्शाता है।भारत में सिक्योरिटी सर्विसेज तिमाही-दर-तिमाही आधार पर 2.1 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की।

    SIS Share Price History

    SIS के स्टॉक में पिछले हफ्ते 2%, पिछले 1 महीने में 6%, 1 साल में 3% और पिछले 5 सालों में 2% की गिरावट देखने को मिली है।

    What is the full Form Of SIS Share?

    Security And Intelligent Services (SIS India)

    Federal Bank Share Price Target: ₹230 के लेवल को टच करेगा फेडरल बैंक, होगा तगड़ा मुनाफा

    Disclaimer

    भारत टाइम्स पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले।

  • Kizi Apparels IPO: 30 तारीख को खुलेगा कपड़े बनाने वाली कंपनी का आईपीओ, जाने पूरी डिटेल्स

    Kizi Apparels IPO: 30 तारीख को खुलेगा कपड़े बनाने वाली कंपनी का आईपीओ, जाने पूरी डिटेल्स

    Kizi Apparels IPO: किजी अपैरल्स का आईपीओ 30 जुलाई, 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और  1 अगस्त 2024 को बंद होगा। आज हम इस आर्टिकल में Kizi Apparels IPO GMP, Date, Price, Allotment, Listing आदि के बारे में जानेंगे।

    Kizi Apparels IPO Date

    अगर आप भी किसी आईपीओ में निवेश करने के बारे में सोच रहे थे तो यह आपके काम की खबर है। किजी अपैरल्स का आईपीओ 30 जुलाई, 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और निवेशक इस आईपीओ में 1 अगस्त, 2024 तक निवेश कर सकते हैं। किजी अपैरल्स आईपीओ के जरिए कंपनी 5.58 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। इस आईपीओ के जरिए कंपनी 26.58 लाख नए शेयर जारी करेगी।

    Kizi Apparels IPO Price

    किजी अपैरल्स आईपीओ का प्राइस बैंड ₹21 प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ का लाॅट साइज 6000 शेयर का है। खुदरा निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम 126,000  रुपए का निवेश करना होगा‌ वही गैर संस्थागत निवेशकों के लिए कम से कम लाॅट साइज 2 लाॅट का है। जिसके लिए उन्हें 252,000 रुपए का निवेश करना होगा।

    S A Tech Software IPO में निवेश करने से पहले जाने ये कुछ जरूरी बातें

    Kizi Apparels IPO Allotment

    किजी अपैरल्स आईपीओ में निवेश करने वाले निवेश को शेयर शुक्रवार, 2 अगस्त, 2024 को अलॉट किए जाएंगे। वहीं जो निवेशक इस आईपीओ का हिस्सा नहीं बन पाए उन्हें सोमवार, 5 अगस्त, 2024 को रिफंड दिया जाएगा।

    इंटरएक्टिव फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड किजी अपैरल्स आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि बिग शेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार है। किजी अपैरल्स के लिए मार्केट मेकर बिलाइन ब्रोकिंग है।

    Kizi Apparels IPO Listing

    किजी अपैरल्स आईपीओ की लिस्टिंग बीएसई और एसएमई पर होगी। वहीं इसके लिस्टिंग की तारीख मंगलवार, 6 अगस्त, 2024 तय की गई है।

    कुल ऑफर का 50% हिस्सा खुदरा निवेशकों के लिए और 50% हिस्सा अन्य निवेशकों के लिए आरक्षित किया गया है। अभिषेक नथानी और किरण नथानी कंपनी के प्रमोटर है।

    Kizi Apparels IPO GMP

    इन्वेस्टर गेन की रिपोर्ट के अनुसार Kizi Apparels IPO GMP आज 0 रुपए पर है। इसका मतलब यह है कि आईपीओ की लिस्टिंग ₹21 रुपए पर हो सकती है।

    Kizi Apparels Ltd के बारे में

    किजी अपैरल्स लिमिटेड कंपनी की स्थापना मार्च 2023 में हुई थी। यह कंपनी समय के शोरूम, माॅल और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से रेडीमेन्ट कपड़ों का व्यापार करती है। कंपनी ने एक ई-कॉमर्स प्लेटफार्म लॉन्च किया है, जो कि ANUTARRA और KIZI ब्रांड के नाम से जाना जाता है। कंपनी अपने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से पूरे भारत में अपनी सेवाएं प्रदान करती है।

    Esprit Stones IPO: आज से खुल रहा है ये आईपीओ, जाने प्राइस बेड सहित पूरी डिटेल्स

    किजी अपैरल्स कंपनी आईपीओ से जुटाए गए फंड का उपयोग असुरक्षित ऋण का भुगतान करने, कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करने, सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों को पूरा करने और सार्वजनिक निगम व्यय को पूरा करने के लिए करेगी।

    डिस्क्लेमर

    भारत टाइम्स पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें।

  • Federal Bank Share Price Target: ₹230 के लेवल को टच करेगा फेडरल बैंक, होगा तगड़ा मुनाफा

    Federal Bank Share Price Target: ₹230 के लेवल को टच करेगा फेडरल बैंक, होगा तगड़ा मुनाफा

    Federal Bank Share Price Target: मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि फेडरल बैंक के पहली तिमाही के नतीजे अच्छे रहे हैं। जिस कारण फेडरल बैंक के शेयर में शानदार तेजी देखने को मिल सकती है। पिछले 1 साल में फेडरल बैंक ने लगभग 50% का रिटर्न दिया है।

    Federal Bank News In Hindi

    फेडरल बैंक के पहली तिमाही के नतीजे अच्छे रहे हैं। अच्छे नतीजे को देखते हुए मार्केट एक्सपर्ट ने फेडरल बैंक के स्टॉक को लॉन्ग टर्म के लिए चुना है। ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई डायरेक्टर ने फेडरल बैंक को 12 महीने के नजरिए से अपने पोर्टफोलियो में शामिल करने के लिए कहा है।

    फेडरल बैंक के फंडामेंटल्स काफी मजबूत है। मार्केट एक्सपर्ट में फेडरल बैंक के स्टॉक के लिए 82% बाय रेटिंग दी है। फेडरल बैंक का मार्केट कैप 47,239 करोड रुपए है।

    PSU STOCK: पावर पीएसयू स्टॉक बनने वाला है मल्टीबैगर,नतीजों में मुनाफा, डिविडेंड रिकॉर्ड डेट 2024

    Federal Bank Share Price Target    

    ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने फेडरल बैंक के स्टॉक को बाय करने की सलाह दी है। मार्केट एक्सपर्ट ने कहा है कि यह स्टॉक आने वाले समय में 16-17% का शानदार रिटर्न दे सकता है। मार्केट एक्सपर्ट ने फेडरल बैंक के लिए ₹230 का टारगेट प्राइस बताया है।

    Q1FY25 में बैंकों की परफॉर्मेंस मजबूत रही है। एडवांस ग्रोथ 20.3 प्रतिशत, डिपॉजिट ग्रोथ 19.6% रही है। वही नेट प्रॉफिट ग्रोथ 18% रही।Federal Bank Share Price

    फेडरल बैंक का शेयर शुक्रवार को 3.26% के गिरावट के साथ 198 रुपए पर बंद हुआ है। फेडरल बैंक का 52 वीक हाई 205 रुपए और 52 वीक लो ₹130 रहा है।

    coal India Dividend 2024 Record Date: कोल इंडिया निवेशकों को देने जा रही है डिविडेंड का तोहफा, जाने रिकॉर्ड डेट

    Federal Bank Share Price History

    फेडरल बैंक के स्टॉक ने पिछले हफ्ते 3 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. वहीं पिछले एक महीने में 11%, 1 साल में 47% और 5 साल में 106% का शानदार रिटर्न दिया है।

    Disclaimer

    Bharat Times पर दी गाई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूरी है।

  • Tata Power Share Price: 1 साल में दिया 100% का रिटर्न, देखें टारगेट प्राइस

    Tata Power Share Price: 1 साल में दिया 100% का रिटर्न, देखें टारगेट प्राइस

    Tata Power Share Price: टाटा ग्रुप की दिग्गज कंपनी टाटा पावर ने शुक्रवार को निवेशकों को 5% का शानदार रिटर्न दिया है। शुक्रवार को यह स्टॉक 444 रुपए पर बंद हुआ है। इस दमदार मुनाफे को देखते हुए मार्केट एक्सपर्ट में टाटा पावर के स्टॉक को बाय करने की सलाह दी है।

    Tata Power News in Hindi

    टाटा ग्रुप के दिग्गज कंपनी टाटा पावर के शेयर में शुक्रवार को शानदार तेजी देखने को मिली है। यह स्टॉक 5% की बढ़त के साथ 444.70 रुपए पर बंद हुआ है। ऐसे में ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस UBS ने टाटा पावर के स्टॉक को बाय करने की सलाह दी है। मार्केट एक्सपर्ट कहना है कि टाटा मोटर्स का स्टॉक शेयर धारकों के बेल्थ डबल कर चुका है।

    टाटा पावर का मार्केट कैप 1,33,038 करोड़ रुपए है। वहीं इसकी डिविडेंड 0.48 प्रतिशत है। टाटा पावर का फंडामेंटल्स काफी मजबूत है। इसके इंडस्ट्री पीई और पीई रेश्यो एकदम परफेक्ट है। टाटा पावर के स्टॉक में 46.86% प्रमोटर की हिस्सेदारी है जो इसकी मजबूती को बताता है। इसके अलावा 27.82 प्रतिशत रिटेल इन्वेस्टर्स की और 9.51प्रतिशत विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी है।

    Tata Power Share Price Target

    UBS ने टाटा पावर स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह दी है। ब्रोकरेज हाउस ने टाटा पावर के स्टॉक के लिए 510 रुपए का टारगेट प्राइस बताया है। शुक्रवार को यह स्टॉक 444 रुपए पर बंद हुआ है। मौजूदा भाव से स्टॉक में 20% की तेजी देखने को मिल सकती है।

    HAL Share Price Target: 6000 के पार जाएगा यह स्टॉक, देखें टारगेट प्राइस

    Tata Power Share Price

    टाटा पावर का शेयर शुक्रवार को 21.35 अंक या 5% की बढ़त के साथ 444.70 रुपए पर बंद हुआ था। टाटा पावर का 52 वीक हाई 464 रुपए है जो कि इसमें शुक्रवार को बनाया था और 52 वीक लो 219 रुपए रहा है।

    Tata Power Share Price History

    टाटा पावर ने पिछले हफ्ते निवेशकों को 7%, 1 महीने में लगभग 3%, 1 साल में 100% और 3 साल में 262% का रिटर्न दिया है। वहीं अगर टाटा पावर स्टॉक के पिछले पांच साल की परफॉर्मेंस देखी जाए तो इसने निवेश को 613% का शानदार रिटर्न दिया है।

    SBI Life Insurance share price Target: एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस पर आया बड़ा अपडेट

    Tata Power Ltd के बारे में

    टाटा पावर कंपनी लिमिटेड भारतीय बिजली उत्पादन और विद्युत उत्पादन कंपनी है. यह टाटा समूह का एक हिस्सा है. टाटा पावर भारत की सबसे बड़ी एकीकृत बिजली कंपनियों में से एक है. इसकी स्थापित बिजली उत्पादन क्षमता 14707 मेगावाट है, जिसमें से 5847 मेगावाट हरित ऊर्जा स्रोत से है, बाकी बिजली थर्मल से आती है. टाटा पावर कंपनी पारंपरिक और गैनवीकरणीय ऊर्जा बिजली सेवाएं और सौर रूफटॉप, एव चार्जिंग स्टेशन और होम ऑटोमेशन सहित बिजली के हर क्षेत्र में काम करती है.

    डिस्क्लेमर

    bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें।

  • Share Market News Kya Hai Today: आज की शेयर मार्केट न्यूज़ हिन्दी

    Share Market News Kya Hai Today: आज की शेयर मार्केट न्यूज़ हिन्दी

    Share Market News Kya Hai Today: शेयर मार्केट से प्रॉफिट कमाने के लिए हर एक इन्वेस्टर को शेयर मार्केट न्यूज़ पर ध्यान देना बहुत जरूरी होता है, शेयर मार्केट न्यूज से हमें पता चलता है कि शेयर मार्केट किस साइड जा सकती है कौन से‌ शेयर की कीमत कम हो सकती है और कौन से शेयर की कीमत बढ़ सकती है।

    Share Market News Kya Hai Today

    आज की शेयर मार्केट न्यूज़ यह है की मार्केट अभी अपने ऑल टाइम हाई पर चल रही है और बहुत ही कंपनियों का शेयर अपने उच्चतम कीमत के आसपास ट्रेड कर रहे हैं और बजट सत्र के दौरान शेयर मार्केट में अभी और तेजी आने की उम्मीद है. लेकिन, बजट सत्र पूरा होने के बाद मुनाफा वसूली हो सकती है और ज्यादा बिकवाली भी मार्केट में भारी गिरावट का कारण बन सकती है.

    IT Stock or Fmcg stock

    बजट के बाद अगर मार्केट में मुनाफा वसूली होती है तो एफएमसीजी सेक्टर और आईटी सेक्टर के शेयर पर कोई ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ने वाला। इस के अलावा मार्केट के बाकी सभी सेक्टर में गिरावट के अनुमान लगाए जा रहे हैं. बजट सत्र के दौरान सबसे ज्यादा उतार-चढ़ाव जिसमें पी एस यू स्टॉक (PSU Stock) मे एनर्जी सेक्टर, रेलवे सेक्टर और डिफेंस सेक्टर आते हैं।

    10 Best Share To Buy Today: ये 10 शेयर देंगे शानदार मुनाफा

    Share Market News Today

    शेयर मार्केट में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं. राजनीतिक उथल-पुथल हो ,देश और दुनिया में कहीं भी कोई अप्रत्याशित घटना हो, चुनाव रिजल्ट हो ,बजट सत्र हो या फिर ग्लोबल मार्केट भी भारतीय शेयर मार्केट पर प्रभाव डाल सकती है। हर रोज शेयर मार्केट की ताजा न्यूज़ के लिए आप हमारी साइट के नोटिफिकेशन आन करें व्हाट्सएप या टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करें।

    share market news kya hoti hai

    शेयर मार्केट न्यूज़ से हमें पता लगता है की शेयर मार्केट ऊपर जाने वाली है या नीचे गिरने वाली है कौन सी कंपनी का शेयर बढ़ सकते हैं और कौन सी कंपनी के शेयर गिर सकते हैं।

    जिस कंपनी को कोई नया ऑर्डर मिला हो उसने अपने नतीजों में प्रॉफिट जारी किया हो तो ऐसी कंपनी का शेयर प्राइस बढ़ने के चांस बनते हैं। और जिस कंपनी पर सरकार ने कोई जुर्माना लगा दिया हो, कंपनी अपने नतीजों में मुनाफा ना कमा पाई हो या घाटे में चली गई हो ऐसी कंपनी के शेयरों में गिरावट आना लाजमी है।

    market kyon gir raha hai शेयर मार्केट गिरने के क्या कारण है?

    शेयर मार्केट टूटने का कारण क्या है?

    मार्केट जब लगातार अपने हाई पर ट्रेड करती है तो शेयर प्राइस की कीमत काफी ऊपर होती है ऐसे में इन्वेस्टर विदेशी इन्वेस्टर या म्यूचुअल फंड उन्हें लगता है कि अभी  मुनाफा निकाल लेना चाहिए तो ऐसे में जब कभी ऐसी स्थिति बनती है की सभी इन्वेस्टर एक साथ प्रॉफिट बुक करते हैं तो बाजार में शेयर बेचने की होड़ सी लग जाती है प्रॉफिट बुकिंग के चलते मार्केट में भारी गिरावट आ जाती है।

    या कोई ऐसा अंदेशा या अफवाह बाजार में फैल जाए की आने वाले दिनों में मार्केट में गिरावट आने वाली है तो इन्वेस्टर उससे पहले ही अपने शेयर बेचना शुरू कर देते हैं इसी वजह से भी मार्केट में गिरावट आ जाती है. 

    शेयर मार्केट कैसे बढता है?

    जब शेयर मार्केट में शेयरों की बिकवाली होती है तो मार्केट में गिरावट आती है गिरावट आने के बाद फिर से जब दोबारा खरीदारी शुरू होती है तो मार्केट में वापस उछाल आता है और मार्केट ऊपर चढ़ने लग जाती है। या इन्वेस्टर को लगता है की आने वाले दिनों में मार्केट काफी ऊपर जाने वाली है तो प्रॉफिट कमाने के लिए वह जमकर खरीदारी करते हैं इसकी वजह से मार्केट में तेजी आती है। मार्केट की इसी तेजी के बीच आप इन Best stock for long term में निवेश कर सकते हैं.

    शेयर मार्केट में नुकसान कैसे होता है ? | शेयर मार्केट में नुकसान से बचने के टिप्स

    शेयर मार्केट मैं मुनाफा कमाने के चांस बनते हैं तो नुकसान होने के चांस भी बन जाते हैं. अगर हम बिना सोचे समझे जल्दबाजी में कोई शेयर खरीद लेते हैं तो हमें नुकसान उठाना पड़ सकता है। शेयर मार्केट में नुकसान से बचने के लिए हमें अच्छी तरह कंपनी के बारे में जानकारी लेकर ही उनके शेयर खरीदने चाहिए।

  • S A Tech Software IPO में निवेश करने से पहले जाने ये कुछ जरूरी बातें

    S A Tech Software IPO में निवेश करने से पहले जाने ये कुछ जरूरी बातें

    S A Tech Software IPO: एसए टेक सॉफ्टवेयर इंडिया आईपीओ 26 जुलाई, 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और निवेशक इस आईपीओ में 30 जुलाई, 2024 तक निवेश कर सकते हैं। एसए टेक सॉफ्टवेयर इंडिया कंपनी 23.01 करोड़ रुपए के 39 लाख नए शेयर जारी करेगी।

    S A Tech Software IPO

    एसए टेक सॉफ्टवेयर इंडिया का आईपीओ 26 जुलाई, 2024 को सदस्यता के लिए खुलेगा और मंगलवार, 30 जुलाई, 2024 को बंद होगा। एसए टेक सॉफ्टवेयर इंडिया कंपनी इस आईपीओ के जरिए 23.01 करोड रुपए जुटाना चाहती है और कंपनी आईपीओ के जरिए 39 लाख नए शेयर जारी करेगी।

    S A Tech Software IPO Price

    एसए टेक सॉफ्टवेयर आईपीओ का प्राइस बैंड 56 रुपए से 59 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ का लाॅट साइज 2000 शेयर का है। रिटेल निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम 118000 का निवेश करना होगा। वहीं गैर संस्थागत निवेशकों के लिए कम से कम लाॅट साइज 2 लाॅट का है, जिसके लिए उन्हें 236,000 का निवेश करना है।

    S A Tech Software IPO Allotment

    एसए टेक सॉफ्टवेयर आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों को शेयर बुधवार, 31 जुलाई, 2024 को अलॉट किए जाएंगे। GYR कैपिटल एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड एसए टेक सॉफ्टवेयर इंडिया आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है। जबकि बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इश्यू का रजिस्ट्रार है। एसए टेक सॉफ्टवेयर इंडिया आईपीओ के लिए मार्केट मेकर गिरिराज स्टॉक ब्रोकिंग है।

    S A Tech Software IPO Listing

    एसए टेक सॉफ्टवेयर इंडिया आईपीओ की लिस्टिंग शुक्रवार 2 अगस्त, 2024 को होगी और यह आईपीओ एनएसई और एसएमई पर लिस्ट होगा।

    एसए टेक सॉफ्टवेयर इंडिया आईपीओ ने आज 25 जुलाई को एंकर निवेशकों से 6.38 करोड़ रुपए जुटाए हैं। एसए टेक्नोलॉजीज इंक, यूएसए , श्री मनोज जोशी और श्रीमती प्रियंका जोशी कंपनी के प्रमोटर है।

    S A Tech Software IPO GMP

    इन्वेस्टर गेन की रिपोर्ट के अनुसार एसए टेक सॉफ्टवेयर इंडिया आईपीओ जीएमपी आज ₹59 पर है। यानी कि निवेशकों को पहले ही दिन 100% का मुनाफा हो सकता है। इस हिसाब से आईपीओ की लिस्टिंग 118 रुपए पर हो सकती है।

    Aprameya Engineering IPO: आ गया है 29 करोड़ रुपए का आईपीओ, जानें पूरी डिटेल्स!

    S A Tech Software Ltd के बारे में

    एसए टेक सॉफ्टवेयर इंडिया लिमिटेड कंपनी की स्थापना 2012 में हुई थी। यह कंपनी एप्लीकेशन डेवलपमेंट, मोबाइल एप डेवलपमेंट, क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर, सॉफ्टवेयर क्वालिटी एश्योरेंस, जेनरेटिव एआई, मशीन लर्निंग, डेटा साइंस और एनालिटिक्स सुविधाएं प्रदान करती है।

    डिस्क्लेमर

    bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें।

  • Esprit Stones IPO: आज से खुल रहा है ये आईपीओ, जाने प्राइस बेड सहित पूरी डिटेल्स

    Esprit Stones IPO: आज से खुल रहा है ये आईपीओ, जाने प्राइस बेड सहित पूरी डिटेल्स

    Esprit Stones IPO: एस्प्रिट स्टोन्स आईपीओ 26 जुलाई, 2024 को सदस्यता के लिए खुलेगा और 30 जुलाई 2024 को बंद होगा। एस्प्रिट स्टोन्स आईपीओ का प्राइस बैंड भी तय कर दिया गया है। आज हम इस आर्टिकल में Esprit Stones IPO GMP, Date, Price Allotment, Listing आदि के बारे में जानेंगे।

    Esprit Stones IPO

    उतार-चढ़ाव भरे बाजार में यह कमाई करने का अच्छा मौका है। एस्प्रिट स्टोन्स का आईपीओ 26 जुलाई, 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और निवेशक इस आईपीओ में 30 जुलाई, 2024 तक निवेश कर सकते हैं। एस्प्रिट स्टोन्स आईपीओ के जरिए कंपनी 50.42 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है और कंपनी इस आईपीओ में 57.95 लाख नए शेयर जारी करेगी.

    Esprit Stones IPO Price

    एस्प्रिट स्टोन्स आईपीओ का प्राइस बैंड 82 रुपए से ₹87 प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ का लाॅट साइज 1600 शेयर का है। खुदरा निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम 149200 रुपए का निवेश करना होगा। वहीं गैर संस्थागत निवेशकों के लिए कम से कम लाॅट साइज 2 लाॅट का है। जिसके लिए उन्हें 278400 रुपए का निवेश करना होगा।

    Esprit Stones IPO Allotment

    एस्प्रिट स्टोन्स आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों को  शेयर बुधवार, 31 जुलाई, 2024 को अलॉट किए जाएंगे। चॉइस कैपिटल एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड और सृजन अल्फा कैपिटल एडवाइजर्स एलएलपी एस्प्रिट स्टोन्स आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर है। जबकि लिंक इन टाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड इश्यू के रजिस्ट्रार है। एस्प्रिट स्टोन्स आईपीओ के लिए मार्केट मेकर चॉइस इक्विटी ब्रोकिंग है।

    Clinitech Laboratory IPO: आज से खुला है हेल्थ टेस्टिंग करने वाली कंपनी का आईपीओ, जानें क्या है GMP ?

    Esprit Stones IPO Listing

    एस्प्रिट स्टोन्स आईपीओ की लिस्टिंग एनएसई और एसएमई पर होगी‌। वहीं इसके लिस्टिंग की तारीख शुक्रवार, 2 अगस्त, 2024 तय की गई है।

    कुल ऑफर का 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशंस बार्यस के लिए, 35% हिस्सा रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए और 15% हिस्सा गैर संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित किया गया है।

    सुनील कुमार लुणावथ, नितिन गट्टानी, प्रदीप कुमार लुणावथ, संगीता गट्टानी, अनुश्री लुणावथ और सिद्धांत लुणावथ कंपनी के प्रमोटर है।

    Esprit Stones IPO GMP

    इन्वेस्टर गेन की रिपोर्ट के अनुसार एस्प्रिट स्टोन्स आईपीओ जीएमपी आज ₹38 पर है। यानी कि निवेशकों को पहले ही दिन 43% का मुनाफा हो सकता है। इस हिसाब से आईपीओ की लिस्टिंग 125 रुपए पर हो सकती है।

    Esprit Stones Ltd के बारे में

    एस्प्रिट स्टोन्स लिमिटेड कंपनी की स्थापना 2016 में हुई थी। यह कंपनी इंजीनियर क्वार्टर्स और संगमरमर सतह का निर्माण करती है। मार्च 2024 तक मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी एक, तीन प्रेसिंग लाइनों और दो पॉलिशिंग लाइनों से सुसज्जित है, जिसकी उत्पादन क्षमता लगभग 72 लाख वर्ग फीट प्रति वर्ष है. मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी दो पर क्वार्ट्ज ग्रिट और क्वार्ट्ज पाउडर का निर्माण होता है इंजीनियर्ड क्वार्ट्ज के निर्माण के लिए प्राइमरी रॉ मटेरियल है. मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी तीन पर कंपनी unsaturated polyester resin बनाती है. 

    Trom Industries IPO: पहले ही दिन होगा 100% मुनाफा, देखें कितने रुपए पर होगी लिस्टिंग

    डिस्क्लेमर

    bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें।

  • SBI Life Insurance share price Target: एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस पर आया बड़ा अपडेट

    SBI Life Insurance share price Target: एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस पर आया बड़ा अपडेट

    SBI Life Insurance share price target: एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी पर सात ब्रोकरेज फर्मों से बहुत बड़ा अपडेट निकल कर आ रहा है. इसका प्राइस टारगेट आने वाले दिनों में 1750 रुपए से लेकर ₹2000 तक रखा गया है और मजबूत खरीद रेटिंग दी गई है.

    SBI Life Insurance share price

    SBI Life Insurance share price पर ब्रोकरेज फर्म और एक्सपर्ट द्वारा टारगेट दिए जाने के पीछे खास वजह है कि एसबीआई लाइफ का चौथी तिमाही का मुनाफा अनुमान से कहीं ज्यादा शानदार रहा है 720 करोड़ रुपए मुनाफे का अनुमान था जबकि 811 करोड़ रुपए मुनाफा दर्ज किया गया है।

    इसलिए सात ब्रोकरेज फर्मो द्वारा एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस प्राइस पर नया अपडेट निकल कर आ रहा है और सभी ने प्राइस टारगेट के साथ मजबूत बाय रेटिंग दी है.

    SBI Life Insurance share price Target

    मार्केट एक्सपर्ट ने एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के लिए पहला 1750 रुपए और दूसरा ₹2000 का टारगेट प्राइस बताया है. इसके अलावा और भी बहुत से मार्केट एक्सपर्ट ने टारगेट प्राइस बताया है जिनके बारे में नीचे जानकारी दी गई है.

    KPIT Technologies Share Price Target: जानें KPIT शेयर का भविष्य क्या है? देख टारगेट प्राइस!

    • Jefferies price target 1740
    • CLSA     price target 1780
    • NOMURA price target 1750
    • HSBC price target  1790
    • CITI  price target 1950
    • Gold man sechs price target 1700
    • Morgan Stanley long term  target 2000

    Is SBI Life Insurance a good share to buy ?

    क्या एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस शेयर खरीदने के लिए अच्छा है?

    एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस शेयर ने पिछले लंबे समय से अच्छा परफॉर्मेंस किया है और इस बार चौथी तिमाही के नतीजे भी अनुमान से बेहतर रहे हैं इस शेयर ने 1 महीने में 16 % एक वीक में 4% और 1 साल में 28% का शानदार रिटर्न दिया है, सभी ब्रोकरेज फॉर्म एक्सपर्ट ने मजबूत खरीद रेटिंग दी है और ग्रो ऐप पर 97% खरीद रेटिंग दी गई है,

    Share holding pattern

    एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस प्रमोटर्स की 55%, विदेशी इन्वेस्टमेंट 24% और म्युचुअल फंड की लगभग 12% के करीब है शेयर होल्डिंग पेटर्न को देखते हुए भी इस शेयर को मजबूत क्वालिटी स्टॉक माना जा सकता है।

    एसबीआई लाइफ प्राइवेट है या सरकारी

    एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस देश की सबसे बड़ी प्राइवेट सेक्टर की इंश्योरेंस (बीमा) कंपनी है.

    IDBI Bank share price target: लंबी छलांग के लिए तैयार है ये बैंक स्टॉक

    डिस्क्लेमर

    bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें।

  • Trom Industries IPO: पहले ही दिन होगा 100% मुनाफा, देखें कितने रुपए पर होगी लिस्टिंग

    Trom Industries IPO: पहले ही दिन होगा 100% मुनाफा, देखें कितने रुपए पर होगी लिस्टिंग

    Trom Industries IPO: सोलर कंपनी ट्राॅम इंडस्ट्रीज का आईपीओ आज से खुला है और निवेशकों के लिए सोमवार, 29 जुलाई तक खुला रहेगा। ट्राॅम इंडस्ट्रीज आईपीओ के जरिए कंपनी 31.37 करोड़ रुपए जुटाना चाहते हैं। आईए आज हम इस आर्टिकल में Trom Industries IPO GMP, Date, Price Allotment Listing आदि के बारे में जानते हैं।

    Trom Industries IPO

    अगर आप भी किसी आईपीओ में निवेश करना चाहते हैं तो यह आपके काम की खबर है। ट्राॅम इंडस्ट्रीज का आईपीओ आज से यानी की 25 जुलाई को सदस्यता के लिए खुला है। और निवेशक इस आईपीओ में सोमवार को 29 जुलाई 2024 तक निवेश कर सकते हैं। ट्राॅम इंडस्ट्रीज कंपनी इस आईपीओ के जरिए 31.37 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है।  और कंपनी इस आईपीओ में 27.28 लाख नए शेयर जारी करेगी।

    Trom Industries IPO Price

    ट्राॅम इंडस्ट्रीज आईपीओ का प्राइस बैंड 100 रुपए से 115 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ का लाॅट साइज 1200 शेयर का है। खुदरा निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम 138,000 रुपए का निवेश करना होगा। वहीं गैर संस्थागत निवेशकों के लिए कम से कम लाॅट साइज दो लाॅट का है। जिसके लिए उन्होंने 276000 का निवेश करना होगा।

    Clinitech Laboratory IPO: आज से खुला है हेल्थ टेस्टिंग करने वाली कंपनी का आईपीओ, जानें क्या है GMP ?

    Trom Industries IPO Allotment

    ट्राॅम इंडस्ट्रीज आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों को शेयर 30 जुलाई, 2024 को अलॉट किए जाएंगे और जो निवेशक इस आईपीओ का हिस्सा नहीं बन पाए उन्हें बुधवार, 31 जुलाई, 2024 को रिफंड दिया जाएगा।

    एक्सपर्ट ग्लोबल कंसल्टेंट्स प्राइवेट लिमिटेड ट्राॅम इंडस्ट्रीज आईपीओ का बुक रनिंग डिलीट मैनेजर है, जबकि केफिन  टेक्नोलॉजीज लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार है। ट्राॅम इंडस्ट्रीज आईपीओ के लिए मार्केट मेकर्स सनफ्लावर ब्रोकिंग है।

    Trom Industries IPO Listing

    Trom इंडस्ट्रीज आईपीओ की लिस्टिंग एनएसई और एसएमई पर गुरुवार, 1 अगस्त, 2024 को होगी। जिग्नेश पटेल और पंकज पवार कंपनी के प्रमोटर है। ट्राॅम इंडस्ट्रीज लिमिटेड कंपनी ने 24 जुलाई को एंकर निवेशकों से 8.93 करोड़ रुपए जुटाए हैं।

    Trom Industries IPO GMP

    इन्वेस्टर गेन की रिपोर्ट के अनुसार ट्राॅम इंडस्ट्रीज आईपीओ जीएमपी आज ₹115 पर है। यानी कि निवेशकों को पहले ही दिन 100% का मुनाफा हो सकता है। इस हिसाब से आईपीओ की लिस्टिंग 230 रुपए पर हो सकती है।

    Trom Industries Ltd के बारे में

    ट्राॅम इंडस्ट्रीज लिमिटेड की स्थापना सन 2011 में हुई थी। ट्रॉम इंडस्ट्रीज लिमिटेड एक सोलर EPC (इंजीनियरिंग, खरीद और कंस्ट्रक्शन) कंपनी है जो रेसिडेंशियल सोलर रूफटॉप सिस्टम, इंडस्ट्रियल सोलर पावर प्लांट्स, ग्राउंड-माउंटेड सोलर पावर प्लांट्स और सोलर स्ट्रीट लाइट में विशेषज्ञता रखती है. 

    Aprameya Engineering IPO: आ गया है 29 करोड़ रुपए का आईपीओ, जानें पूरी डिटेल्स!

    कंपनी आईपीओ से जुटाए गए फंड का उपयोग सौर ऊर्जा संयंत्र की स्थापना करने, कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करने और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों को पूरा करने के लिए करेगी।

    डिस्क्लेमर

    bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें।

  • KPIT Technologies Share Price Target: जानें KPIT शेयर का भविष्य क्या है? देख टारगेट प्राइस!

    KPIT Technologies Share Price Target: जानें KPIT शेयर का भविष्य क्या है? देख टारगेट प्राइस!

    KPIT Technologies Share Price Target : KPIT का शेयर आज 4% की गिरावट के साथ 1776 पर कारोबार कर रहा है। मार्केट एक्सपर्ट के द्वारा 50% बाय रेटिंग दी गई है। KPIT स्टॉक ने पिछले 3 सालों में 516% का शानदार रिटर्न दिया है।

    KPIT Technologies News In Hindi

    KPIT टेक्नोलॉजी का मार्केट कैप 49,229 करोड़ रुपए हैं। कंपनी के फंडामेंटल्स ठीक-ठाक है। डिविडेंड यील्ड 0.37% है। मार्केट एक्सपर्ट ने KPIT टेक्नोलॉजी के शेयर के लिए 50% बाय रेटिंग दी है। KPIT टेक्नोलॉजी ने कल क्वार्टरली रिजल्ट जारी किया गया है। जिसके बाद स्टॉक में लगभग 4% की गिरावट देखने को मिली है।

    KPIT टेक्नोलॉजी के स्टॉक में 39.47% प्रमोटर्स की हिस्सेदारी है। इसके अलावा 22.23 प्रतिशत विदेशी निवेशकों की, 21.65% रिटेल निवेशकों की और 9.94% म्युचुअल फंड्स की हिस्सेदारी है।

    IDBI Bank share price target: लंबी छलांग के लिए तैयार है ये बैंक स्टॉक

    KPIT Technologies Share Price Target

    मार्केट एक्सपर्ट ने KPIT Technologies के स्टॉक के लिए 1870 रुपए का टारगेट प्राइस बताया है। मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि यह शेर शॉर्ट टर्म से लॉन्ग टर्म में तगड़ा रिटर्न दे सकता है और इसने लॉन्ग टर्म में निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है।

    KPIT Technologies Share Price

    KPIT Technologies का शेयर आज 70.65 अंक या 4.19% की गिरावट के साथ 1776 रुपए पर कारोबार कर रहा है। KPIT Technologies का 52 वीक हाई 1928 और 52 वीक लो 1038 रहा है।

     

     

    Hindustan Unilever Share Price: बजट के बाद इस स्टॉक में देखने को मिल सकती है शानदार तेजी, देखें टारगेट प्राइस

    KPIT Technologies Ltd के बारे में

    KPIT Technologies लिमिटेड एक भारतीय बहुराष्ट्रीय कंपनी है जो आटोमोटिव कंपनियों को इंजीनियरिंग अनुसंधान और विकास सेवाएं प्रदान करती है। KPIT टेक्नोलॉजी कंपनी एंबेडेड सॉफ्टवेयर, AI और डिजिटल समाधानों में माहिर है।

    डिस्क्लेमर

    bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें।

  • Budget 2024 Highlights : budget on income tax,future & option, share market,other

    Budget 2024 Highlights : budget on income tax,future & option, share market,other

    [web_stories_embed url=”https://bharattimes1.com/web-stories/budget-2024-highlights/” title=”budget 2024 highlights : budget on income tax,future & option, share market,other” poster=”https://bharattimes1.com/wp-content/uploads/2024/07/cropped-BUDGET-HIGHLIGHTS.jpg” width=”360″ height=”600″ align=”none”]