Stock Market: 12 जुलाई को कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शानदार तेजी देखी गई. सेंसेक्स और निफ्टी रिकॉर्ड हाई पर बंद हुए. TCS के नतीजे अच्छे रहने के कारण आईटी शेयरों की अगुवाई में बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली तो ऐसे में kl Market kaisa rahega. आइए जानते हैं कि 15 July ko Market kaisa rahega.
Stock Market
घरेलू शेयर बाजार आज 12 जुलाई को नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने में सफल हुए. सेंसेक्स और निफ्टी की रिकॉर्ड हाई क्लोजिंग हुई और बाजार के सभी प्रमुख इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए तो ऐसे में Kl Share Market kaisa rahega. कमजोर ग्लोबल संकेतों के बावजूद भारतीय बेंच मार्क उच्च स्तर पर खुला। जैसे-जैसे दिन आगे बढ़ता गया निफ्टी में बढ़ती गई और निफ्टी पहली बार 24500 के पार गया. निफ़्टी इंट्राडे में 24600 के आसपास पहुंच गया.
कारोबार के अंत में निफ्टी 186.20 अंक या 0.77% की बढ़त के साथ 24,502.15 पर बंद हुआ है. सेंसेक्स 622 अंक या 0.78 प्रतिशत प्रतिशत की बढ़त के साथ 80,519.34 पर बंद हुआ है और बैंक निफ्टी 8.25 अंक या 0.02% के बढ़त के साथ 52,278.90 पर बंद हुआ है.
निफ्टी में टीसीएस, विप्रो, एलटी आईमैंडेटरी, इंफोसिस, IRFC , सन फार्मा, हीरो मोटोकॉर्प, टाटा मोटर्स, एनटीपीसी और एचसीएल टेक्नोलॉजीज टॉप गैनर्स रहे हैं. जबकि मारुति सुजुकी, डेविस लैब, बीपीसीएल, कोल इंडिया और एशियन पेंट्स टॉप लूजर्स रहे हैं.
Federal Bank Share Price: 30% का शानदार रिटर्न देगा ये Bank Stock, देखें टारगेट प्राइस
सेक्टोरल इंडेक्स की बात की जाए तो आईटी इंडेक्स 4.5% बढ़ा और मीडिया इंडेक्स में दो प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली। दूसरी और रियल्टी इंडेक्स 1.5% पावर इंडेक्स 1% कैपिटल गुड्स और ऑटो इंडेक्स 0.5% की गिरावट के साथ बंद हुए.
15 जुलाई को कैसी रह सकती है बाजार की चाल (15 July ko Market kaisa rahega)
सिद्धार्थ खेमका का कहना है कि पिछले कुछ दिनों में निफ्टी में कंसोलिडेशन देखने को मिला। इसके बाद निफ्टी में आईटी हैवीवेट ने 24,500 के स्तर से ऊपर बंद होने में सफलता दिखाई। इंडेक्स 196 अंक के शानदार बढ़त के साथ 24,512 के लेवल पर बंद हुआ है. आईटी तेल और गैस और बैंकिंग सेक्टर में खरीदारी के साथ आज बहुत से सेक्टर हरे इंसान में बंद हुए हैं.
हफ्ते के दौरान मुनाफा वसूली देखने के बाद निफ्टी में आईटी कंपनी टीसीएस की पहली तिमाही के नतीजे के सकारात्मक शुरुआत के कारण बाजार में तेजी देखने को मिली।
Ngl Fine Chem Share Price: फार्मा सेक्टर के इस स्टॉक को करें Buy, देगा जबरदस्त रिटर्न
सिद्धार्थ खेमका ने कहा कि अगले हफ्ते भी आईटी सेक्टर पर फोकस रहेगा, क्योंकि आईटी की अन्य प्रमुख कंपनियां नतीजे जारी करेगी। सोमवार को बाजार में महंगाई आंकड़ों पर प्रतिक्रिया देगा। हालांकि यह आंकड़े बाजार के बाद जारी किया जाएंगे। अगले हफ्ते मुख्य रूप से जियो फाइनेंशियल, एचडीएफसी लाइफ, एशियन पेंट्स, एलटी मैंडेटरी, इंफोसिस, हैवेल्स, विप्रो, जेएसडब्ल्यू स्टील, पेटीएम आदि के नतीजे आएंगे।
डिस्क्लेमर
bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें।