Tag: share market news in hindi

  • HG Infra Share Price: कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिला 709 करोड़ रुपए का ऑर्डर, बाजार खुलने पर रखे नजर

    HG Infra Share Price: कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिला 709 करोड़ रुपए का ऑर्डर, बाजार खुलने पर रखे नजर

    HG Infra Share price: एचजी इंफ्रा इंजीनियरिंग कंपनी को 709 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है। कंपनी ने 1 साल में निवेशकों को 100% का रिटर्न दिया है। मार्केट एक्सपर्ट ने बाजार खुलने पर इस स्टॉक पर नजर रखने के लिए कहा है।

    HG Infra News In Hindi

    एचजी इंफ्रा इंजीनियरिंग कंपनी ने रविवार को शेयर बाजार को एक बड़ी जानकारी दी है। शेयर बाजार को दी जानकारी के अनुसार, एचडी इंफ्रा को बिहार में 709 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट के लिए पूर्व मध्य रेलवे से पत्र मिला है। मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि ऑर्डर मिलने के बाद एचजी इंफ्रा इंजीनियरिंग के शेयर में तेजी देखने को मिल सकती है।

    HG Infra Order Book 2024

    शेयर मार्केट को दी जानकारी के अनुसार, एचजी इंफ्रा इंजीनियरिंग को प्रोजेक्ट के लिए अप्वाइंटमेंट डेट के संबंध में पूर्व रेलवे मध्य से एक पत्र मिला है। जिसके लिए अप्वाइंटमेंट डेट 22 जुलाई, 2024 रखी गई है। यह प्रोजेक्ट 709.11 करोऊड रुपए का है और कंपनी को इसे 36 महीने के अंदर पूरा करना है।

    Lic Share Price Target: जाने एलआईसी शेयर प्राइस का टारगेट क्या है? | what is the target of LIC share price

    HG Infra Share Price

    एचजी इंफ्रा इंजीनियरिंग के शेयर में शुक्रवार को 2.85 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली और यह 1691.85 रुपए पर बंद हुआ। एचजी इंफ्रा इंजीनियरिंग का 52 वीक हाई 1879 और 52 वीक लो 805 रुपए रहा है। मार्केट एक्सपर्ट ने एचजी इंफ्रा इंजीनियरिंग के स्टॉक में 85% बाय रेटिंग दी है और 15% हॉल्ड रेटिंग दी गई है। कंपनी का मार्केट के 11,049 करोड़ रुपए है।

    एचजी इंफ्रा के स्टॉक ने पिछले हफ्ते लगभग एक प्रतिशत का रिटर्न दिया है। पिछले 1 साल में 85%, पिछले 3 साल में 253 प्रतिशत और 5 साल में 563% का शानदार रिटर्न दिया है।

    HG Infra Engineering Ltd के बारे में

    एचजी इंफ्रा इंजीनियरिंग एक कंस्ट्रक्शन कंपनी है जो की सड़क, पुल, फ्लाईओवर और अन्य इंफ्रास्ट्रक्चर के कॉन्ट्रैक्ट कार्यों के साथ इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण का कारोबार करती है। इसके तहत कंपनी बिहार में पूर्व मध्य रेलवे के डीडीयू डिवीजन में गया सोन नगर खंड में इलेक्ट्रिक टीआरडी सहित 32.5 की एक्सल लोड के लिए मिट्टी का काम, छोटे पुल, बड़े पुल, इलेक्ट्रिफिकेशन वर्क और अन्य विविध कार्य करती है।

    NTPC Share Price Target: देखें एनटीपीसी के शेयर का भविष्य क्या है? क्या दे सकता है तगड़ा रिटर्न?

    डिस्क्लेमर

    bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें।

  • DB Corp Share Price Target: शॉर्ट टर्म में कमाई करने का अच्छा मौका, देखे टारगेट प्राइस

    DB Corp Share Price Target: शॉर्ट टर्म में कमाई करने का अच्छा मौका, देखे टारगेट प्राइस

    DB Corp Share Price Target: इस स्मॉल कैप शेयर ने साल भर में लगभग 100% का रिटर्न दिया है| मार्केट एक्सपर्ट ने DB Corp Share में खरीदारी करने की सलाह दी है और मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि यह शॉर्ट टर्म में शानदार रिटर्न दे सकता है|

    DB Corp News in hindi

    आज 18 जुलाई को शेयर बाजार कमजोरी के साथ खुला, परंतु बाद में बाजार में बढत देखने को मिली| अगर आप भी बाजार में खरीदारी कर अच्छा मुनाफा कमाना चाहते हैं तो यह स्टॉक आपके लिए बेस्ट है|मार्केट एक्सपर्ट ने DB Corp में खरीदारी करने की सलाह दी है और शॉर्ट टर्म से लॉन्ग टर्म के लिहाज से अपने पोर्टफोलियो में शामिल करने के लिए कहा है| यह शेयर आज 1.49% के गिरावट के साथ 362 रुपए पर बंद हुआ है, यानी की खरीदारी का अच्छा मौका है.

    DB Corp Share Price Target 

    मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने DB Corp के स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह दी है| मार्केट एक्सपर्ट ने DB Corp शेयर के लिए 410 रुपये से 430 रुपये का टारगेट प्राइस बताया है| मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि स्टॉक के फंडामेंटल्स काफी मजबूत है| कंपनी की क्रेडिट रेटिंग भी अच्छी है| कंपनी का मैनेजमेंट भी शानदार है| स्टॉक का पी मल्टीपल 14% है और डिविडेंड यील्ड 3.5 प्रतिशत है|

    कंपनी में प्रमोटर्स के हिस्सेदारी 72 प्रतिशत है जो की काफी मजबूत है. कंपनी में फॉरेन इंस्टीट्यूशंस की 13.34% और रिटेल निवेशकों की 9.99% हिस्सेदारी है|

    Reliance Power Share Price Target: कमाई करने का अच्छा मौका, 5 साल में दिया 621% का रिटर्न

    DB Corp Share Price

    DB Corp का शेयर आज 5.50 अंक या 1.49 प्रतिशत की गिरावट के साथ 362 रुपए पर बंद हुआ है. DB Corp का 52 वीक हाई 403 रुपए और 52 वीक लो 183 रुपए रहा है| कंपनी के पीई रेटियो और इंडस्ट्री पीई एकदम परफेक्ट है| और कंपनी का मार्केट कैप 6538 करोड़ रुपए हैं|

    DB Corp Share Price History

    DB Corp कंपनी ने पिछले महीने 13%, 1 साल में लगभग 90%, 3 साल में 226.71% और 5 साल में लगभग 111% का रिटर्न दिया है|वहीं पिछले हफ्ते स्टॉक में 5% की गिरावट देखी गई है|

    DB Corp Ltd के बारे में

    DB Corp लिमिटेड भारत की एकमात्र प्रिंट मीडिया कंपनी है| यह कंपनी प्रिंटिंग, प्रकाशन, रेडियो और डिजिटल का काम करती है| यह कंपनी गुजराती, मराठी, हिंदी में दैनिक समाचार पत्र प्रकाशित करती है|

    NHPC Share Price Target: देखें आपके बजट में सस्ता शेयर, शॉर्ट टर्म में देगा तगड़ा रिटर्न

    डिस्क्लेमर

    bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें।

  • Tata Power Share Price Target: टाटा पावर ने NHPC से मिलाया हाथ, स्टॉक में देखने को मिल सकती है जबरदस्त तेजी

    Tata Power Share Price Target: टाटा पावर ने NHPC से मिलाया हाथ, स्टॉक में देखने को मिल सकती है जबरदस्त तेजी

    Tata Power Share Price Target: टाटा पावर कंपनी ने पीएम सूर्य घर योजना के अंतर्गत केंद्र शासित प्रदेशों की सरकारी इमारत पर रूफटॉप सोलर पैनल लगाने के लिए NHPC से हाथ मिलाया है. तो ऐसे में यह शेयर रॉकेट बन सकता है और निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दे सकता है|

    Tata Power News In Hindi

    टाटा पावर के शेयर ने पिछले 5 सालों में निवेशकों को लगभग 518% का रिटर्न दिया है|टाटा पावर कंपनी का मार्केट कैप 1,39,604 करोड रुपए है| टाटा पावर कंपनी में 40.86% हिस्सेदारी प्रमोटर की है| 27.91% रिटेल निवेशकों की और अन्य निवेशकों की 10.19% हिस्सेदारी है.

    टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा पावर और सरकारी कंपनी एनएचपीसी ने एक बड़ी डील की है. दोनों कंपनियों ने केंद्रीय मंत्रालय और राज्य व केंद्र शासित प्रदेश की सरकारी इमारत पर रूफटॉप सोलर पैनल लगाने के लिए समझौता किया गया है. इससे टाटा पावर और एनएचपीसी के शेयर में तेजी देखने को मिल सकती है. यह पहल पीएम सूर्य घर योजना के अंतर्गत की गई है.

    Vodafone Idea Share Price Target: ₹25 पर जाएगा वोडाफोन आइडिया का शेयर, 1 साल में दिया 127% का रिटर्न

    Tata Power Share Price Target

    मार्केट एक्सपर्ट ने टाटा पावर के स्टॉक के लिए 490 का टारगेट प्राइस बताया है. टाटा पावर और एनएचपीसी के बीच डील होने के कारण दोनों शेयरों में तेजी देखने को मिल सकती है. इसी बीच टाटा पावर के स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह दी गई है. आज टाटा पावर का शेयर 429 रूपये पर बंद हुआ है, यह खरीद का अच्छा मौका है.

    Tata Power Share Price

    टाटा पावर कंपनी का शेयर आज 6.95 अंक या 1.59% की गिरावट के साथ 429.95 रुपए पर बंद हुआ है. टाटा पावर का 52 वीक हाई 464.20 रूपये और 52 वीक लो 216.75 रूपये रहा है.

    Tata Power Share Price History

    टाटा पावर ने एक साल में लगभग 92%, 3 साल में 250% और 5 साल में 518% का शानदार रिटर्न दिया है. वही टाटा पावर के स्टॉक में पिछले हफ्ते लगभग 2%, 1 महीने में 4% की गिरावट देखने को मिली है.

    HAL Share Price Target: 6000 के पार जाएगा यह स्टॉक, देखें टारगेट प्राइस

    Tata Power के बारे में

    टाटा पावर कंपनी लिमिटेड भारतीय बिजली उत्पादन और विद्युत उत्पादन कंपनी है. यह टाटा समूह का एक हिस्सा है. टाटा पावर भारत की सबसे बड़ी एकीकृत बिजली कंपनियों में से एक है. इसकी स्थापित बिजली उत्पादन क्षमता 14707 मेगावाट है, जिसमें से 5847 मेगावाट हरित ऊर्जा स्रोत से है, बाकी बिजली थर्मल से आती है. टाटा पावर कंपनी पारंपरिक और गैनवीकरणीय ऊर्जा बिजली सेवाएं और सौर रूफटॉप, एव चार्जिंग स्टेशन और होम ऑटोमेशन सहित बिजली के हर क्षेत्र में काम करती है.

    डिस्क्लेमर

    bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें।

  • Sanstar IPO: निवेशकों को पहले ही दिन हो सकता है 41% का मुनाफा, जाने प्राइस बैंड

    Sanstar IPO: निवेशकों को पहले ही दिन हो सकता है 41% का मुनाफा, जाने प्राइस बैंड

    Sanstar IPO: प्लांट बेस्ड स्पेशलिटी प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी सैनस्टार लिमिटेड का आईपीओ 19 जुलाई, 2024 को सदस्यता के लिए खुलेगा और 23 जुलाई, 2024 को बंद होगा| कंपनी आईपीओ के जरिए 510.15 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है. आज हम इस आर्टिकल में Sanstar ipo  GMP, Date, Price, Allotment, Listing आदि के बारे में जानेंगे.

    Sanstar IPO Review

    अगर आप भी किसी आईपीओ में निवेश करने के बारे में सोच रहे थे तो आपको बता दे की प्लांट बेस्ड स्पेशलिटी प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी अपना आईपीओ लेकर आ रही है. सैनस्टार आईपीओ 19 जुलाई, 2024 को सदस्यता के लिए खुलेगा और निवेशक इस आईपीओ में 23 जुलाई 2024 तक निवेश कर सकते हैं.

    सैनस्टार कंपनी इस आईपीओ के जरिए 510.15 करोड रुपए जुटाना चाहती है. जिसमें से कंपनी 397.10 करोड रुपए के 4.18 करोड नए शेयर जारी करेगी और 113.05 करोड रुपए के 1.2 करोड़ शेयरों को ऑफर फॉर सेल के तहत जारी किया जाएगा.

    Sanstar IPO Price Band

    सैनस्टार आईपीओ का प्राइस बैंड ₹90 से 95 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है| आईपीओ का लोट साइज 150 शेयर का है| खुदरा निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम 14,250 रुपये का निवेश करना होगा|

    Macobs Technologies IPO: जानें Date, Price, Allotment, Listing और GMP सहित पूरी डिटेल्स

    Sanstar IPO Allotment

    सैनस्टार आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों को शेयर बुधवार, 24 जुलाई, 2024 को अलॉट किए जाएंगे| वहीं जो निवेशक इस आईपीओ का हिस्सा नहीं बन पाए उन्हें गुरुवार, 25 जुलाई, 2024 को रिफंड दिया जाएगा| सैनस्टार आईपीओ ने एकंर निवेशकों से 18 जुलाई, 2024 को 153.05 करोड़ रुपए जुटाए है|

    Sanstar IPO Listing

    सैनस्टार आईपीओ की लिस्टिंग बीएसई और एनएसई पर होगी| वहीं इसके लिस्टिंग के तारीख शुक्रवार, 26 जुलाई 2024 तय की गई है| गौतमचंद सोहनलाल चौधरी, संभव गौतम चौधरी और श्रेयांस गौतम चौधरी कंपनी के प्रमोटर हैं।

    कुल ऑफर का 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशंस बायर्स के लिए, 35% हिस्सा खुदरा निवेशकों के लिए और 15% हिस्सा गैर संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित किया गया है|

    Sanstar IPO GMP

    इन्वेस्टर गेन के रिपोर्ट के अनुसार Sanstar IPO GMP आज 39 रुपए पर है। यानी कि निवेशकों को पहले ही दिन 41% का मुनाफा हो सकता है. इस हिसाब से आईपीओ की लिस्टिंग 134 रुपए पर हो सकती है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि किसी भी कंपनी की जीएमपी लिस्टिंग तक घट या बढ़ सकती है.

    Sanstar Ltd के बारे में

    सैनस्टार लिमिटेड कंपनी की स्थापना 1982 में हुई थी. यह कंपनी भारत में फूड, एनिमल न्यूट्रिशियन और अन्य इंडस्ट्रियल एप्लिकेशन के लिए प्लांट बेस्ड स्पेशल प्रोडक्ट्स और इनग्रेडिएंट सॉल्यूशन का एक प्रमुख निर्माता है. इसके उत्पादों में लिक्विड ग्लूकोज, सूखे ग्लूकोज सॉलिड, माल्टोडेक्सट्रिन पाउडर, डेक्सट्रोज मोनोहाइड्रेट, देशी मक्का स्टार्च, मॉडिफाइड मक्का स्टार्च और सह-उत्पाद जैसे जर्म्स, ग्लूटेन, फाइबर और समृद्ध प्रोटीन शामिल हैं.

    PNC Share Price Target: यह शेयर 3 महीने में देगा बंपर रिटर्न, देखें टारगेट प्राइस

    कंपनी आईपीओ से जुटाए गए फंड में से 100 करोड रुपए का उपयोग ग्रहण चुकाने के लिए करेगी जो इस वर्ष 24 में तक 164.23 करोड रुपए था. शेष राशि का उपयोग सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों को पूरा करने के लिए किया जाएगा.

    डिस्क्लेमर

    bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें.

  • 10 Best Share To Buy Today: ये 10 शेयर देंगे शानदार मुनाफा

    10 Best Share To Buy Today: ये 10 शेयर देंगे शानदार मुनाफा

    10 Best Share To Buy Today: अगर आप भी शेयर मार्केट से मुनाफा कमाना चाहते हैं तो हम आपको इस आर्टिकल में ऐसे शेयर बता रहे हैं जो शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म दोनों में बढ़िया मुनाफा दे सकते हैं.

    10 Best Share To Buy Today In Hindi

    अगर हम सोच रहे हैं कि आज 10 बेस्ट शेयर कौन से बाय करने चाहिए तो इसके लिए हर रोज नए समीकरण बनते हैं, मतलब 10 बेस्ट शेयर की लिस्ट हर रोज नई हो सकती है, क्योंकि शेयर मार्केट में कोई भी कंपनी का शेयर ऐसा नहीं है जो लगातार बढ़ता ही जाए उसमें टाइम के हिसाब से गिरावट भी आती है. अगर हम कितना भी बढ़िया क्वालिटी का शेयर उसके हाई पर खरीद लेते हैं या कोई ऐसे टाइम खरीद लेते हैं जब उसके गिरने के चांस हो, तो हमें उसमें नुकसान हो सकता है, और उस नुकसान को कवर करने में हमें उस शेयर को काफी लंबे टाइम तक रखना पड़ सकता है.

    भारत के शेयर मार्केट में बहुत सी कंपनी के शेयर हैं जो लंबे टाइम में बढ़िया रिटर्न दे सकते हैं, लेकिन उन्हें भी खरीदने से पहले हमें थोड़ी जानकारी जरूर लेनी चाहिए.

    जिस कंपनी के शेयर हम खरीद रहे हैं, वह शेयर अपने हाई पर ट्रेड ना कर रहे हो, उनका  P/E रेशों industry P/E से कम होना चाहिए और ROE 15% के कम ना हो , कंपनी पर कोई ऐसी न्यूज़ ना आई हुई हो जो उसके शेयर  में गिरावट का कारण बने.

    10 Best Share To Buy for long Term

    जिस कंपनी के शेयर हम खरीदने जा रहे हैं उस कंपनी को कोई नया ऑर्डर मिला हो या कंपनी के द्वारा जारी किए गए नतीजों में मुनाफा कमाया हो। यह सब बातें हैं शेयर प्राइस को ऊपर ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है.

    10 Best Share To Buy for long Term

    जब किसी कंपनी का शेयर अपने ऑल टाइम हाइ पर ट्रेड कर रहा हो मतलब अपनी उच्चतम कीमत पर चल रहा हो , कंपनी को कोई नया ऑर्डर ना मिला हो या कंपनी ने अपने नतीजे में बढ़िया मुनाफा दर्ज न किया हो तो ऐसे टाइम में जितना मर्जी बढ़िया क्वालिटी का स्टॉक हो उसे नहीं खरीदना चाहिए, ऐसी स्थिति में  शेयर के नीचे गिरने का चांसेस ज्यादा होते हैं कंपनी की मार्केट वैल्यू ज्यादा हो तो शेयर की कीमत वापस ऊपर तो आ जाती है लेकिन उस शेयर से मुनाफा कमाने के लिए  हमें लंबे टाइम तक इंतजार करना पड़ सकता है.

    HAL Share Price Target: 6000 के पार जाएगा यह स्टॉक, देखें टारगेट प्राइस

    10 Best Shares To Buy Today in India

    10 Best Share for long term

    ये शेयर लॉन्ग टर्म में बढ़िया मुनाफा दे सकते हैं लेकिन इन्हें भी तब खरीदना चाहिए जब इनके फेवर में कोई बढ़िया न्यूज़ आई हुई हो, यह अपने हाई पर ट्रेड ना कर रहे हो, इनको कोई नया ऑर्डर मिला हो या कंपनी ने अपने नतीजों में बढ़िया मुनाफा दर्ज किया हो, अगर इन कम्पनी में सही टाइमिंग पर इन्वेस्ट करते हैं तो मुनाफा निकालने में जल्दी कामयाब हो जाते हैं,

    1.  Reliance industries

    2. HDFC BANK

    3. TCS

    4. Infosys

    5. SBI

    6. ITC

    7. Hindustan Unilever

    8. ICICI Bank

    9. Bajaj finance

    10. HAL

    किसी भी शेयर को खरीदते  वक्त हमें उसकी कीमत नहीं देखनी चाहिए कि वह सस्ता है या महंगा हमें कंपनी की मार्केट वैल्यू और उसके पिछले सालों की परफॉर्मेंस देखनी चाहिए उसी के आधार पर हमें शेयर खरीदना चाहिए.

    GAIL Share Price: 2-3 दिन में होगा तगड़ा मुनाफा,मोतीलाल ओसवाल ने बताया टारगेट प्राइस

    10 Best Share To Buy Today In India

    1. GAIL
    2. BHARTI AIRTEL
    3. Axis Bank limited
    4. Wipro Ltd
    5. Eicher motors
    6. Titan company
    7. Maruti Suzuki
    8. L&T
    9. Tata motors
    10. Tata power

    इन कंपनी के शेयर शोर्ट टर्म ओर लोंग टर्म में मुनाफा दे सकते हैं, लेकिन हमें कोई भी शेयर खरीदने से पहले उस कंपनी की अच्छी तरह से जानकारी लेना जरूरी है और कुछ बातें जो की ऊपर आर्टिकल में बताई गई है अगर हम सही टाइमिंग में इनवेस्ट करेंगे जल्दी मुनाफा कमा सकते हैं. अगर बिना सोचे समझे इन्वेस्ट किया तो नुकसान का कारण बन सकता है और लंबे टाइम तक शेयर रखने के बाद भी अच्छा मुनाफा नहीं कमा सकते हैं.

    शेयर मार्केट में मुनाफा कमाने का सबसे बड़ा हुनर यही है कि हमें शेयर खरीदने की ओर बेचने की टाइमिंग बिल्कुल सटीक होनी चाहिए कि हमें कब खरीदना है और कब बेचना है.

    ONGC Share Price Target: आपके बजट में सस्ता शेयर, अगले बजट तक देगा तगड़ा रिटर्न

    Best stock to buy today for long term

    Best stock to buy today for short term

    1. NTPC
    2. Zomato
    3. RVNL
    4. Nhpc
    5. IRFC
    6. Canara Bank
    7. IDBi bank
    8. Jk Tyres
    9. Apollo Tyres
    10. CEAT LIMITED 

    किसी भी शेयर को खरीदने से पहले कंपनी की अच्छी तरह से जानकारी लें, सोच समझ कर अपनी जिम्मेदारी पर सही लेवल पर सही टाइमिंग पर इन्वेस्ट करें।