Tag: share market news

  • Jk Lakshmi Cement Share Price Target: अच्छे नतीजे पर रॉकेट बन सकता है शेयर, देखें टारगेट प्राइस

    Jk Lakshmi Cement Share Price Target: अच्छे नतीजे पर रॉकेट बन सकता है शेयर, देखें टारगेट प्राइस

    Jk Lakshmi Cement Share price Target: कुछ दिन पहले जेके लक्ष्मी सीमेंट ने रिजल्ट जारी किया गया है। रिजल्ट के बाद ब्रोकरेज हाउस ने स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह दी है। आइए हम इसके टारगेट प्राइस के बारे में जानते हैं।

    Jk Lakshmi Cement news in Hindi

    जेके लक्ष्मी सीमेंट ने पिछले हफ्ते जून तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। नतीजे जारी करने के बाद ब्रोकरेज हाउस एक्सिस डायरेक्टर ने इस सीमेंट स्टॉक में बाय करने की सलाह दी है। मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि जेके सीमेंट में कुछ ही दिनों में शानदार तेजी देखने को मिल सकती है।

    जेके लक्ष्मी सीमेंट का मार्केट कैप 9,984 करोड़ रुपए हैं। कंपनी के फंडामेंटल काफी मजबूत है और डिविडेंड 0.77% है। जेके लक्ष्मी सीमेंट के स्टॉक में मार्केट एक्सपर्ट ने 62% बाय रेटिंग दी है और 15% हॉल्ड रेटिंग दी गई है।

    Jk Lakshmi Cement Share price Target

    ब्रोकरेज हाउस एक्सिस डायरेक्टर ने जेके लक्ष्मी सीमेंट के स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह दी है। मार्केट एक्सपर्ट ने जेके लक्ष्मी सीमेंट के स्टॉक के लिए 950 रुपए का टारगेट प्राइस बताया है। शुक्रवार को यह शेयर 848.50 रुपए पर बंद हुआ है। मौजूदा भाव से शेयर में 12% की तेजी देखने को मिल सकती है। मार्केट एक्सपर्ट में स्टॉक को 12 से 18 महीनों के लिए अपने पोर्टफोलियो में शामिल करने के लिए कहा है।

    BANK OF BARODA share price , BANK OF BARODA RESULTS: 4458 करोड़ का जबरदस्त मुनाफा

    Jk Lakshmi Cement Share Price

    जेके लक्ष्मी सीमेंट का स्टॉक शुक्रवार को 13.15 अंक या 1.3% की गिरावट के साथ 848.25 रुपए पर बंद हुआ है। कंपनी का 52 वीक हाई 999.90 रुपए और 52 वीक लो 626.30 रुपए रहा है।

    जेके लक्ष्मी सीमेंट ने पिछले 1 साल में 32.61%, 3 साल में 24.80% का रिटर्न दिया है और पिछले 5 साल के परफॉर्मेंस देखी जाए तो इसने 160.92 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। वहीं पिछले हफ्ते 2% और पिछले 1 महीने में 3% की गिरावट देखने को मिली है।

    Jk Lakshmi Cement Ltd के बारे में

    जेके लक्ष्मी सीमेंट ने प्रदर्शन को बेहतर बनाने के लिए कई प्रमुख पहलो पर ध्यान केंद्रित करने की योजना बनाई है। जिसमें जिओ मैक्स को अनुकूलित करना, ब्लैंडेड सीमेंट का उत्पादन और बिक्री बढ़ाना, ट्रे सेल्स बिक्री का अनुपात बढ़ाना और प्रीमियम और वैल्यू ऐडेड प्रोडक्ट्स को बढ़ावा देना आदि शामिल है।

    KYA Market Girne Wali Hai, Market Mein Giravat Kab Aati Hai: शेयर बाजार की भविष्यवाणी

    Disclaimer 

    Bharat Times पर दी गई जानकारीकोई भी निवेश सलाह नहीं है शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले।

  • Power Mech Share Price: कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, 5 साल में दिया 554% का रिटर्न

    Power Mech Share Price: कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, 5 साल में दिया 554% का रिटर्न

    Power Mech Share Price: कंस्ट्रक्शन कंपनी Power Mech को एक बड़ा ऑर्डर मिला है। ऑर्डर मिलने के बाद मार्केट एक्सपर्ट ने स्टॉक पर नजर रखने के लिए कहा है।

    Power Mech News In hindi

    सिविल कंस्ट्रक्शन की सबसे बड़ी कंपनी पावर मेक के लिए एक अच्छी खबर है। पावर मेक कंपनी को 142.5 करोड़ रुपए का एक बड़ा ऑर्डर मिला है। कंपनी को यह आर्डर मीनाक्षी एनर्जी लिमिटेड से मिला है जो कि आंध्र प्रदेश की कंपनी है।

    Power Mech Order Details

    पावर मेक कंपनी ने शेयर बाजार को सूचना दी है कि उसे 142.5 करोड़ रुपए का आर्डर मिला है। कंपनी को यह ऑर्डर अगले 8 महीनों के अंदर पूरा करना है। इससे पहले कंपनी को 22 जुलाई को उत्तराखंड में एक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल बनाने का ऑर्डर मिला था। यह ऑर्डर 594 करोड रुपए का था।

    उससे पहले 18 जुलाई 2024 को कंपनी को हिंदुस्तान जिंक ने 209.5 करोड़ रुपए का आर्डर दिया था। हिंदुस्तान जिंक वेदांता ग्रुप की कंपनी है। पावर मेक को लगातार ऑर्डर मिल रहे हैं। 31 मार्च, 2024 के आधार पर कंपनी का ऑर्डर बुक 57053 करोड़ रुपए का है।

    BANK OF BARODA share price , BANK OF BARODA RESULTS: 4458 करोड़ का जबरदस्त मुनाफा

    Power Mech Share Price

    पावर मेक का शेयर शुक्रवार को 81.70 अंक या 1.33% की गिरावट के साथ 6051.15  रुपए पर बंद हुआ है। पावर मेक का 52 वीक हाई 6501 और 52 वीक लो 3364.95 रुपए रहा है। पावर मेक ने पिछले 5 सालों में निवेशकों को 554% का शानदार रिटर्न दिया है। कंपनी के फंडामेंटल्स काफी मजबूत है और डिविडेंड 0.03% है। कंपनी का मार्केट कैप 9562 करोड़ रुपए हैं।

    Power Mech Ltd के बारे में

    Power Mech एक कंस्ट्रक्शन एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी है। जो पावर एंड इन्फ्रा सेक्टर को कवर करती है. कंपनी का बिजनेस भारत के बाहर यूगांडा, सूडान, केन्या, मोरक्को, इराक और कतर जैसे देशों में फैला हुआ है. BHEL, टाटा पावर, अडानी, वेदांता जैसी कंपनियां इसके क्लाइंट हैं. RITES, रेल विकास निगम लिमिटेड जैसी कंपनियों के साथ स्ट्रैटिजिक पार्टनरशिप है.

    Swaraj Engines Share Price: डीजल इंजन बनाने वाली कंपनी देगी शानदार रिटर्न, देखें टारगेट प्राइस

    Disclaimer

    Bharat Times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

  • Kizi Apparels IPO: 30 तारीख को खुलेगा कपड़े बनाने वाली कंपनी का आईपीओ, जाने पूरी डिटेल्स

    Kizi Apparels IPO: 30 तारीख को खुलेगा कपड़े बनाने वाली कंपनी का आईपीओ, जाने पूरी डिटेल्स

    Kizi Apparels IPO: किजी अपैरल्स का आईपीओ 30 जुलाई, 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और  1 अगस्त 2024 को बंद होगा। आज हम इस आर्टिकल में Kizi Apparels IPO GMP, Date, Price, Allotment, Listing आदि के बारे में जानेंगे।

    Kizi Apparels IPO Date

    अगर आप भी किसी आईपीओ में निवेश करने के बारे में सोच रहे थे तो यह आपके काम की खबर है। किजी अपैरल्स का आईपीओ 30 जुलाई, 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और निवेशक इस आईपीओ में 1 अगस्त, 2024 तक निवेश कर सकते हैं। किजी अपैरल्स आईपीओ के जरिए कंपनी 5.58 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। इस आईपीओ के जरिए कंपनी 26.58 लाख नए शेयर जारी करेगी।

    Kizi Apparels IPO Price

    किजी अपैरल्स आईपीओ का प्राइस बैंड ₹21 प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ का लाॅट साइज 6000 शेयर का है। खुदरा निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम 126,000  रुपए का निवेश करना होगा‌ वही गैर संस्थागत निवेशकों के लिए कम से कम लाॅट साइज 2 लाॅट का है। जिसके लिए उन्हें 252,000 रुपए का निवेश करना होगा।

    S A Tech Software IPO में निवेश करने से पहले जाने ये कुछ जरूरी बातें

    Kizi Apparels IPO Allotment

    किजी अपैरल्स आईपीओ में निवेश करने वाले निवेश को शेयर शुक्रवार, 2 अगस्त, 2024 को अलॉट किए जाएंगे। वहीं जो निवेशक इस आईपीओ का हिस्सा नहीं बन पाए उन्हें सोमवार, 5 अगस्त, 2024 को रिफंड दिया जाएगा।

    इंटरएक्टिव फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड किजी अपैरल्स आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि बिग शेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार है। किजी अपैरल्स के लिए मार्केट मेकर बिलाइन ब्रोकिंग है।

    Kizi Apparels IPO Listing

    किजी अपैरल्स आईपीओ की लिस्टिंग बीएसई और एसएमई पर होगी। वहीं इसके लिस्टिंग की तारीख मंगलवार, 6 अगस्त, 2024 तय की गई है।

    कुल ऑफर का 50% हिस्सा खुदरा निवेशकों के लिए और 50% हिस्सा अन्य निवेशकों के लिए आरक्षित किया गया है। अभिषेक नथानी और किरण नथानी कंपनी के प्रमोटर है।

    Kizi Apparels IPO GMP

    इन्वेस्टर गेन की रिपोर्ट के अनुसार Kizi Apparels IPO GMP आज 0 रुपए पर है। इसका मतलब यह है कि आईपीओ की लिस्टिंग ₹21 रुपए पर हो सकती है।

    Kizi Apparels Ltd के बारे में

    किजी अपैरल्स लिमिटेड कंपनी की स्थापना मार्च 2023 में हुई थी। यह कंपनी समय के शोरूम, माॅल और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से रेडीमेन्ट कपड़ों का व्यापार करती है। कंपनी ने एक ई-कॉमर्स प्लेटफार्म लॉन्च किया है, जो कि ANUTARRA और KIZI ब्रांड के नाम से जाना जाता है। कंपनी अपने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से पूरे भारत में अपनी सेवाएं प्रदान करती है।

    Esprit Stones IPO: आज से खुल रहा है ये आईपीओ, जाने प्राइस बेड सहित पूरी डिटेल्स

    किजी अपैरल्स कंपनी आईपीओ से जुटाए गए फंड का उपयोग असुरक्षित ऋण का भुगतान करने, कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करने, सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों को पूरा करने और सार्वजनिक निगम व्यय को पूरा करने के लिए करेगी।

    डिस्क्लेमर

    भारत टाइम्स पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें।

  • Federal Bank Share Price Target: ₹230 के लेवल को टच करेगा फेडरल बैंक, होगा तगड़ा मुनाफा

    Federal Bank Share Price Target: ₹230 के लेवल को टच करेगा फेडरल बैंक, होगा तगड़ा मुनाफा

    Federal Bank Share Price Target: मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि फेडरल बैंक के पहली तिमाही के नतीजे अच्छे रहे हैं। जिस कारण फेडरल बैंक के शेयर में शानदार तेजी देखने को मिल सकती है। पिछले 1 साल में फेडरल बैंक ने लगभग 50% का रिटर्न दिया है।

    Federal Bank News In Hindi

    फेडरल बैंक के पहली तिमाही के नतीजे अच्छे रहे हैं। अच्छे नतीजे को देखते हुए मार्केट एक्सपर्ट ने फेडरल बैंक के स्टॉक को लॉन्ग टर्म के लिए चुना है। ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई डायरेक्टर ने फेडरल बैंक को 12 महीने के नजरिए से अपने पोर्टफोलियो में शामिल करने के लिए कहा है।

    फेडरल बैंक के फंडामेंटल्स काफी मजबूत है। मार्केट एक्सपर्ट में फेडरल बैंक के स्टॉक के लिए 82% बाय रेटिंग दी है। फेडरल बैंक का मार्केट कैप 47,239 करोड रुपए है।

    PSU STOCK: पावर पीएसयू स्टॉक बनने वाला है मल्टीबैगर,नतीजों में मुनाफा, डिविडेंड रिकॉर्ड डेट 2024

    Federal Bank Share Price Target    

    ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने फेडरल बैंक के स्टॉक को बाय करने की सलाह दी है। मार्केट एक्सपर्ट ने कहा है कि यह स्टॉक आने वाले समय में 16-17% का शानदार रिटर्न दे सकता है। मार्केट एक्सपर्ट ने फेडरल बैंक के लिए ₹230 का टारगेट प्राइस बताया है।

    Q1FY25 में बैंकों की परफॉर्मेंस मजबूत रही है। एडवांस ग्रोथ 20.3 प्रतिशत, डिपॉजिट ग्रोथ 19.6% रही है। वही नेट प्रॉफिट ग्रोथ 18% रही।Federal Bank Share Price

    फेडरल बैंक का शेयर शुक्रवार को 3.26% के गिरावट के साथ 198 रुपए पर बंद हुआ है। फेडरल बैंक का 52 वीक हाई 205 रुपए और 52 वीक लो ₹130 रहा है।

    coal India Dividend 2024 Record Date: कोल इंडिया निवेशकों को देने जा रही है डिविडेंड का तोहफा, जाने रिकॉर्ड डेट

    Federal Bank Share Price History

    फेडरल बैंक के स्टॉक ने पिछले हफ्ते 3 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. वहीं पिछले एक महीने में 11%, 1 साल में 47% और 5 साल में 106% का शानदार रिटर्न दिया है।

    Disclaimer

    Bharat Times पर दी गाई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है। शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूरी है।

  • Ideaforge Share Price Target: देश की सबसे बड़ी ड्रोन बनाने वाली कंपनी देगी शानदार रिटर्न, देखें टारगेट

    Ideaforge Share Price Target: देश की सबसे बड़ी ड्रोन बनाने वाली कंपनी देगी शानदार रिटर्न, देखें टारगेट

    Ideaforge Share Price Target: ड्रोन बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी के स्टॉक में मार्केट एक्सपर्ट ने बाय करने की सलाह दी है। मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि यह शेयर शॉर्ट टर्म में निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दे सकता है। आइए हम इसके शेयर प्राइस टारगेट के बारे में जानते हैं।

    Ideaforge News in Hindi

    लगातार पांच दिनों की गिरावट के बाद कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। निफ्टी 429 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ और इंट्राडे में नया और टाइम हाई बनाया तो ऐसे में मार्केट एक्सपर्ट ने शॉर्ट टर्म के लिए एक स्टॉक चुना है, जिसका नाम है Ideaforge Technology.

    Ideaforge Technology स्टॉक का मार्केट कैप 3,493 करोड़ रुपए हैं। कंपनी के फंडामेंटल ठीक-ठाक है। आइडियाफोर्स टेक्नोलॉजी के स्टॉक में रिटेल इन्वेस्टर्स की हिस्सेदारी 64.34% है। इसके अलावा 29.33 प्रतिशत प्रमोटर्स की और 2.93% विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी है।

    Ideaforge Share Price Target

    मार्केट एक्सपर्ट ने Ideaforge Technology के स्टॉक में बाय करने की सलाह दी है। मार्केट एक्सपर्ट ने Ideaforge Technology के स्टॉक के लिए 850 रुपए का टारगेट प्राइस बताया है। आइडिया फोर्स टेक्नोलॉजी के मार्च तिमाही के नतीजे शानदार थे। जिस कारण स्टॉक में तेजी देखने को मिल रही है। इसके फंडामेंटल्स भी काफी अच्छे बताई जा रहे हैं और रिटर्न रेशों भी अच्छा है।

    Ideaforge Share Price

    Ideaforge Technology का शेयर शुक्रवार को 34.75 अंक या 4.38% की बढ़त के साथ 828.55 रुपए पर बंद हुआ था। आइडिया फोर्स टेक्नोलॉजी का 52 वीक हाई 1188 रुपए और 52 वीक लो 618 रुपए रहा है।

    S A Tech Software IPO में निवेश करने से पहले जाने ये कुछ जरूरी बातें

    Ideaforge Share Price History

    Ideaforge Technology के स्टॉक ने पिछले हफ्ते 5% का रिटर्न दिया है। वही आइडिया फोर्स टेक्नोलॉजी ने पिछले एक महीने में 3% का रिटर्न दिया है। कंपनी के स्टॉक में पिछले 1 साल में 29%, 3 साल में 36% और 5 साल में 36% की गिरावट देखने को मिली है।

    Ideaforge Technology के बारे में

    Ideaforge Technology लिमिटेड देश के सबसे बड़ी ड्रोन बनाने वाली कंपनियों में से एक है। यह कंपनी सिक्योरिटीज और सिविल दोनों तरह के इस्तेमाल के लिए ड्रोन बनती है। आइडिया फोर्स ड्रोन का इस्तेमाल रेलवे के बुनियादी ढांचे का निरीक्षण करने, परियोजना की प्रगति की निगरानी करने और जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए किया जाता है। कंपनी के पास आर्मी डीआरडीओ और राज्य की पुलिस विभाग के लिए ड्रोन बनाने के आर्डर है।

    Stock Market: कल शेयर बाजार की भविष्यवाणी (29 July ko Market Kaisa Rahega)

    डिस्क्लेमर

    bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें।

  • Share Market News Kya Hai Today: आज की शेयर मार्केट न्यूज़ हिन्दी

    Share Market News Kya Hai Today: आज की शेयर मार्केट न्यूज़ हिन्दी

    Share Market News Kya Hai Today: शेयर मार्केट से प्रॉफिट कमाने के लिए हर एक इन्वेस्टर को शेयर मार्केट न्यूज़ पर ध्यान देना बहुत जरूरी होता है, शेयर मार्केट न्यूज से हमें पता चलता है कि शेयर मार्केट किस साइड जा सकती है कौन से‌ शेयर की कीमत कम हो सकती है और कौन से शेयर की कीमत बढ़ सकती है।

    Share Market News Kya Hai Today

    आज की शेयर मार्केट न्यूज़ यह है की मार्केट अभी अपने ऑल टाइम हाई पर चल रही है और बहुत ही कंपनियों का शेयर अपने उच्चतम कीमत के आसपास ट्रेड कर रहे हैं और बजट सत्र के दौरान शेयर मार्केट में अभी और तेजी आने की उम्मीद है. लेकिन, बजट सत्र पूरा होने के बाद मुनाफा वसूली हो सकती है और ज्यादा बिकवाली भी मार्केट में भारी गिरावट का कारण बन सकती है.

    IT Stock or Fmcg stock

    बजट के बाद अगर मार्केट में मुनाफा वसूली होती है तो एफएमसीजी सेक्टर और आईटी सेक्टर के शेयर पर कोई ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ने वाला। इस के अलावा मार्केट के बाकी सभी सेक्टर में गिरावट के अनुमान लगाए जा रहे हैं. बजट सत्र के दौरान सबसे ज्यादा उतार-चढ़ाव जिसमें पी एस यू स्टॉक (PSU Stock) मे एनर्जी सेक्टर, रेलवे सेक्टर और डिफेंस सेक्टर आते हैं।

    10 Best Share To Buy Today: ये 10 शेयर देंगे शानदार मुनाफा

    Share Market News Today

    शेयर मार्केट में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं. राजनीतिक उथल-पुथल हो ,देश और दुनिया में कहीं भी कोई अप्रत्याशित घटना हो, चुनाव रिजल्ट हो ,बजट सत्र हो या फिर ग्लोबल मार्केट भी भारतीय शेयर मार्केट पर प्रभाव डाल सकती है। हर रोज शेयर मार्केट की ताजा न्यूज़ के लिए आप हमारी साइट के नोटिफिकेशन आन करें व्हाट्सएप या टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करें।

    share market news kya hoti hai

    शेयर मार्केट न्यूज़ से हमें पता लगता है की शेयर मार्केट ऊपर जाने वाली है या नीचे गिरने वाली है कौन सी कंपनी का शेयर बढ़ सकते हैं और कौन सी कंपनी के शेयर गिर सकते हैं।

    जिस कंपनी को कोई नया ऑर्डर मिला हो उसने अपने नतीजों में प्रॉफिट जारी किया हो तो ऐसी कंपनी का शेयर प्राइस बढ़ने के चांस बनते हैं। और जिस कंपनी पर सरकार ने कोई जुर्माना लगा दिया हो, कंपनी अपने नतीजों में मुनाफा ना कमा पाई हो या घाटे में चली गई हो ऐसी कंपनी के शेयरों में गिरावट आना लाजमी है।

    market kyon gir raha hai शेयर मार्केट गिरने के क्या कारण है?

    शेयर मार्केट टूटने का कारण क्या है?

    मार्केट जब लगातार अपने हाई पर ट्रेड करती है तो शेयर प्राइस की कीमत काफी ऊपर होती है ऐसे में इन्वेस्टर विदेशी इन्वेस्टर या म्यूचुअल फंड उन्हें लगता है कि अभी  मुनाफा निकाल लेना चाहिए तो ऐसे में जब कभी ऐसी स्थिति बनती है की सभी इन्वेस्टर एक साथ प्रॉफिट बुक करते हैं तो बाजार में शेयर बेचने की होड़ सी लग जाती है प्रॉफिट बुकिंग के चलते मार्केट में भारी गिरावट आ जाती है।

    या कोई ऐसा अंदेशा या अफवाह बाजार में फैल जाए की आने वाले दिनों में मार्केट में गिरावट आने वाली है तो इन्वेस्टर उससे पहले ही अपने शेयर बेचना शुरू कर देते हैं इसी वजह से भी मार्केट में गिरावट आ जाती है. 

    शेयर मार्केट कैसे बढता है?

    जब शेयर मार्केट में शेयरों की बिकवाली होती है तो मार्केट में गिरावट आती है गिरावट आने के बाद फिर से जब दोबारा खरीदारी शुरू होती है तो मार्केट में वापस उछाल आता है और मार्केट ऊपर चढ़ने लग जाती है। या इन्वेस्टर को लगता है की आने वाले दिनों में मार्केट काफी ऊपर जाने वाली है तो प्रॉफिट कमाने के लिए वह जमकर खरीदारी करते हैं इसकी वजह से मार्केट में तेजी आती है। मार्केट की इसी तेजी के बीच आप इन Best stock for long term में निवेश कर सकते हैं.

    शेयर मार्केट में नुकसान कैसे होता है ? | शेयर मार्केट में नुकसान से बचने के टिप्स

    शेयर मार्केट मैं मुनाफा कमाने के चांस बनते हैं तो नुकसान होने के चांस भी बन जाते हैं. अगर हम बिना सोचे समझे जल्दबाजी में कोई शेयर खरीद लेते हैं तो हमें नुकसान उठाना पड़ सकता है। शेयर मार्केट में नुकसान से बचने के लिए हमें अच्छी तरह कंपनी के बारे में जानकारी लेकर ही उनके शेयर खरीदने चाहिए।

  • S A Tech Software IPO में निवेश करने से पहले जाने ये कुछ जरूरी बातें

    S A Tech Software IPO में निवेश करने से पहले जाने ये कुछ जरूरी बातें

    S A Tech Software IPO: एसए टेक सॉफ्टवेयर इंडिया आईपीओ 26 जुलाई, 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और निवेशक इस आईपीओ में 30 जुलाई, 2024 तक निवेश कर सकते हैं। एसए टेक सॉफ्टवेयर इंडिया कंपनी 23.01 करोड़ रुपए के 39 लाख नए शेयर जारी करेगी।

    S A Tech Software IPO

    एसए टेक सॉफ्टवेयर इंडिया का आईपीओ 26 जुलाई, 2024 को सदस्यता के लिए खुलेगा और मंगलवार, 30 जुलाई, 2024 को बंद होगा। एसए टेक सॉफ्टवेयर इंडिया कंपनी इस आईपीओ के जरिए 23.01 करोड रुपए जुटाना चाहती है और कंपनी आईपीओ के जरिए 39 लाख नए शेयर जारी करेगी।

    S A Tech Software IPO Price

    एसए टेक सॉफ्टवेयर आईपीओ का प्राइस बैंड 56 रुपए से 59 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ का लाॅट साइज 2000 शेयर का है। रिटेल निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम 118000 का निवेश करना होगा। वहीं गैर संस्थागत निवेशकों के लिए कम से कम लाॅट साइज 2 लाॅट का है, जिसके लिए उन्हें 236,000 का निवेश करना है।

    S A Tech Software IPO Allotment

    एसए टेक सॉफ्टवेयर आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों को शेयर बुधवार, 31 जुलाई, 2024 को अलॉट किए जाएंगे। GYR कैपिटल एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड एसए टेक सॉफ्टवेयर इंडिया आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है। जबकि बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इश्यू का रजिस्ट्रार है। एसए टेक सॉफ्टवेयर इंडिया आईपीओ के लिए मार्केट मेकर गिरिराज स्टॉक ब्रोकिंग है।

    S A Tech Software IPO Listing

    एसए टेक सॉफ्टवेयर इंडिया आईपीओ की लिस्टिंग शुक्रवार 2 अगस्त, 2024 को होगी और यह आईपीओ एनएसई और एसएमई पर लिस्ट होगा।

    एसए टेक सॉफ्टवेयर इंडिया आईपीओ ने आज 25 जुलाई को एंकर निवेशकों से 6.38 करोड़ रुपए जुटाए हैं। एसए टेक्नोलॉजीज इंक, यूएसए , श्री मनोज जोशी और श्रीमती प्रियंका जोशी कंपनी के प्रमोटर है।

    S A Tech Software IPO GMP

    इन्वेस्टर गेन की रिपोर्ट के अनुसार एसए टेक सॉफ्टवेयर इंडिया आईपीओ जीएमपी आज ₹59 पर है। यानी कि निवेशकों को पहले ही दिन 100% का मुनाफा हो सकता है। इस हिसाब से आईपीओ की लिस्टिंग 118 रुपए पर हो सकती है।

    Aprameya Engineering IPO: आ गया है 29 करोड़ रुपए का आईपीओ, जानें पूरी डिटेल्स!

    S A Tech Software Ltd के बारे में

    एसए टेक सॉफ्टवेयर इंडिया लिमिटेड कंपनी की स्थापना 2012 में हुई थी। यह कंपनी एप्लीकेशन डेवलपमेंट, मोबाइल एप डेवलपमेंट, क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर, सॉफ्टवेयर क्वालिटी एश्योरेंस, जेनरेटिव एआई, मशीन लर्निंग, डेटा साइंस और एनालिटिक्स सुविधाएं प्रदान करती है।

    डिस्क्लेमर

    bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें।

  • Esprit Stones IPO: आज से खुल रहा है ये आईपीओ, जाने प्राइस बेड सहित पूरी डिटेल्स

    Esprit Stones IPO: आज से खुल रहा है ये आईपीओ, जाने प्राइस बेड सहित पूरी डिटेल्स

    Esprit Stones IPO: एस्प्रिट स्टोन्स आईपीओ 26 जुलाई, 2024 को सदस्यता के लिए खुलेगा और 30 जुलाई 2024 को बंद होगा। एस्प्रिट स्टोन्स आईपीओ का प्राइस बैंड भी तय कर दिया गया है। आज हम इस आर्टिकल में Esprit Stones IPO GMP, Date, Price Allotment, Listing आदि के बारे में जानेंगे।

    Esprit Stones IPO

    उतार-चढ़ाव भरे बाजार में यह कमाई करने का अच्छा मौका है। एस्प्रिट स्टोन्स का आईपीओ 26 जुलाई, 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और निवेशक इस आईपीओ में 30 जुलाई, 2024 तक निवेश कर सकते हैं। एस्प्रिट स्टोन्स आईपीओ के जरिए कंपनी 50.42 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है और कंपनी इस आईपीओ में 57.95 लाख नए शेयर जारी करेगी.

    Esprit Stones IPO Price

    एस्प्रिट स्टोन्स आईपीओ का प्राइस बैंड 82 रुपए से ₹87 प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ का लाॅट साइज 1600 शेयर का है। खुदरा निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम 149200 रुपए का निवेश करना होगा। वहीं गैर संस्थागत निवेशकों के लिए कम से कम लाॅट साइज 2 लाॅट का है। जिसके लिए उन्हें 278400 रुपए का निवेश करना होगा।

    Esprit Stones IPO Allotment

    एस्प्रिट स्टोन्स आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों को  शेयर बुधवार, 31 जुलाई, 2024 को अलॉट किए जाएंगे। चॉइस कैपिटल एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड और सृजन अल्फा कैपिटल एडवाइजर्स एलएलपी एस्प्रिट स्टोन्स आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर है। जबकि लिंक इन टाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड इश्यू के रजिस्ट्रार है। एस्प्रिट स्टोन्स आईपीओ के लिए मार्केट मेकर चॉइस इक्विटी ब्रोकिंग है।

    Clinitech Laboratory IPO: आज से खुला है हेल्थ टेस्टिंग करने वाली कंपनी का आईपीओ, जानें क्या है GMP ?

    Esprit Stones IPO Listing

    एस्प्रिट स्टोन्स आईपीओ की लिस्टिंग एनएसई और एसएमई पर होगी‌। वहीं इसके लिस्टिंग की तारीख शुक्रवार, 2 अगस्त, 2024 तय की गई है।

    कुल ऑफर का 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशंस बार्यस के लिए, 35% हिस्सा रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए और 15% हिस्सा गैर संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित किया गया है।

    सुनील कुमार लुणावथ, नितिन गट्टानी, प्रदीप कुमार लुणावथ, संगीता गट्टानी, अनुश्री लुणावथ और सिद्धांत लुणावथ कंपनी के प्रमोटर है।

    Esprit Stones IPO GMP

    इन्वेस्टर गेन की रिपोर्ट के अनुसार एस्प्रिट स्टोन्स आईपीओ जीएमपी आज ₹38 पर है। यानी कि निवेशकों को पहले ही दिन 43% का मुनाफा हो सकता है। इस हिसाब से आईपीओ की लिस्टिंग 125 रुपए पर हो सकती है।

    Esprit Stones Ltd के बारे में

    एस्प्रिट स्टोन्स लिमिटेड कंपनी की स्थापना 2016 में हुई थी। यह कंपनी इंजीनियर क्वार्टर्स और संगमरमर सतह का निर्माण करती है। मार्च 2024 तक मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी एक, तीन प्रेसिंग लाइनों और दो पॉलिशिंग लाइनों से सुसज्जित है, जिसकी उत्पादन क्षमता लगभग 72 लाख वर्ग फीट प्रति वर्ष है. मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी दो पर क्वार्ट्ज ग्रिट और क्वार्ट्ज पाउडर का निर्माण होता है इंजीनियर्ड क्वार्ट्ज के निर्माण के लिए प्राइमरी रॉ मटेरियल है. मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी तीन पर कंपनी unsaturated polyester resin बनाती है. 

    Trom Industries IPO: पहले ही दिन होगा 100% मुनाफा, देखें कितने रुपए पर होगी लिस्टिंग

    डिस्क्लेमर

    bharat times पर दी गई जानकारी कोई भी निवेश सलाह नहीं है. शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें और अपनी जिम्मेदारी पर ही निवेश करें।